इंग्लैंड और बारबेरियन्स के बीच रग्बी मैच के लिए 20,000 दर्शकों को स्टेडियम आने की स्वीकृति
लंदन। इंग्लैंड और बारबेरियन्स के बीच अगले महीने होने वाले रग्बी मैच के लिए स्टेडियम में 20 हजार तक दर्शकों को आने की स्वीकृति होगी। रग्बी फुटबॉल यूनियन (आरएफयू) ने बुधवार को यह जानकारी दी। इस मैच का आयोजन 25 अक्टूबर को किया जाना है। इससे एक हफ्ते पहले इंग्लैंड की टीम रोम में इटली के खिलाफ छह देशों के टूर्नामेंट का फाइनल खेलेगी जिसे कोरोना वायरस महामारी के कारण स्थगित किया गया था। आरएफयू ने कहा कि बारबेरियन्स के खिलाफ इंग्लैंड के मुकाबले से पहले एक परीक्षण प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा। बारबेरियन्स एक आमंत्रण टीम है जिसमें विभिन्न क्लबों और देशों के खिलाड़ियों को शामिल किया जाता है। यह मुकाबले अगले महीने ट्विकेनहैम में खेला जाएगा जहां स्टेडियम की क्षमता 80 हजार दर्शकों की है।
Leave A Comment