साइक्लिंग विश्व चैम्पियनशिप अब इटली के इमोला में
एजल। स्विट्जरलैंड के एजल-मार्टिग्नी ने इस महीने होने वाली रोड साइक्लिंग विश्व चैम्पियनशिप की मेजबानी से इनकार कर दिया जिससे अब इसे इटली के इमोला में कराने का फैसला किया गया। स्विस सरकार ने कोरोना वायरस के कारण लोगों के एकत्रित होने को सीमित कर दिया है जिससे उसने मेजबानी से हटने का फैसला किया।
संशोधित कार्यक्रम के अनुसार 24 से 27 सितंबर तक होने वाली चैम्पियनशिप में अब केवल एलीट पुरूष और महिला वर्ग की स्पर्धाएं ही आयोजित होंगी और जूनियर व अंडर-23 रेस का आयोजन नहीं किया जायेगा। अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग संघ ने एक बयान में यह जानकारी दी।
Leave A Comment