टली और बोस्निया-हर्जेगोविना ने 1-1 से ड्रा खेला
रोम। एडिन जेको के गोल से बोस्निया-हर्जेगोविना ने इटली के साथ यूएफा नेशन्स फुटबॉल लीग में 1-1 से ड्रा खेला। इससे इटली की टीम की लगातार जीत की लय टूट गयी। इससे पहले इटली ने 11 जीत अपने नाम की। जेको ने 57वें मिनट में बोस्नियाई टीम के लिये गोल किया। इसके बाद 11 मिनट बाद स्टेफानो सेन्सी ने गोल कर इटली को बराबरी दिलायी।
Leave A Comment