रोहन बोपन्ना तथा डेनिस शापावलोफ की जोड़ी अमरीकी ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंची
न्यूयार्क। अमरीकी ओपन टेनिस प्रतियोगिता में न्यूयार्क में भारत के रोहन बोपन्ना और कनाडा के डेनिस शापोलोव की जोड़ी, जर्मनी के केविन क्रेवेज़ और एंड्रियस माइल्स की जोड़ी को हराकर पुरुषों के डबल्स क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है।
शुक्रवार को टूर्नामेंट में अपने पहले मैच में बोपन्ना और कनाडा के उनके जोड़ीदार ने अमरीका के अर्नेस्टो इस्कोबेडो और नोआह रुबिन की जोड़ी को हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई थी। सुमित नांगल और दिविज़ शरण के बाहर हो जाने के बाद अब इस टूर्नामेंट में बोपन्ना ही अकेले भारतीय हैं। महिला सिंगल्स में सेरेना विलियम्स ने तीसरे दौर में स्लोएन स्टीफन्स को 2-6, 6-2, 6-2 से हराया। चौथे दौर में सेरेना का मुकाबला ग्रीस की मारिया सक्कारी से होगा।
---
Leave A Comment