विलियम्स टीम ने राबटर्स को कार्यवाहक टीम प्रिंसिपल बनाया
ग्रोव। विलियम्स फार्मूला वन टीम ने साइमन राबटर्स को मंगलवार को कार्यवाहक टीम प्रिंसिपल बनाया जो क्लेयर विलियम्स की जगह लेंगे । क्लेयर ने रविवार को मोंजा में इटालियन ग्रां प्री के बाद पद छोड़ा । इसके साथ ही विलियम्स परिवार का टीम से 40 साल पुराना जुड़ाव भी खत्म हो गया । उनके पिता फ्रेंक विलियम्स 1977 में टीम के सह संस्थापकों में से थे । पिछले महीने अमेरिकी फर्म डोरिल्टन कैपिटल ने टीम को खरीद लिया था ।
Leave A Comment