दो सेट गंवाकर अमेरिकी ओपन खिताब जीतने वाले 71 साल में पहले खिलाड़ी बने थीम
न्यूयॉर्क । आस्ट्रिया के डोमिनिक थीम ने दो सेट गंवाने के बाद पांचवें सेटमें अभूतपूर्व टाइब्रेकर में अलेक्जेंडर ज्वेरेव को हराकर अमेरिकी ओपन पुरूष एकल खिताब जीत लिया और दो सेट गंवाकर वापसी करने वाले वह 71 साल में पहले खिलाड़ी बन गए । दर्शकों के बिना आर्थर एशे स्टेडियम में हार की कगार पर पहुंचे थीम ने 2 . 6, 4 . 6, 6 . 4, 6 . 3, 7 . 6 से जीत दर्ज की । यह उनका पहला ग्रैंडस्लैम खिताब है । जीत के बाद उन्होंने कहा , आज शरीर पर विश्वास जीत गया । मैं बहुत खुश हूं ।
Leave A Comment