खेल मंत्री ने लेह में कई खेल सुविधाओं की आधारशिला रखी
नई दिल्ली। केन्द्रीय युवा कल्याण और खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने लेह में आज 12 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनने वाली विभिन्न खेलों की सुविधाओं की आधारशिला रखी।
केन्द्रीय मंत्री ने लेह में एक ओपन स्डेडियम में फुटबॉल के लिए सिंथेटिक ट्रैक और एसट्रोटर्फ की आधारशिला रखी। इस अवसर पर श्री रिजिजू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार ने देश में खेल संस्कृति को विकसित किया जो लोगों को स्वस्थ और फिट रखती है।
श्री रिजिजू ने केन्द्रशासित प्रदेश लद्दाख में स्थानीय युवाओं के लिए खेल क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए पुरस्कार और नौकरी सृजित करने को कहा और खेल के क्षेत्र में बेहतर करने वाले स्थानीय युवकों को रोजग़ार देने का सुझाव दिया। उन्होंने देशभर के आईस हॉकी एसोसिएशन को नियमों के अंतर्गत खेल में पंजीकृत होने के लिए एकसाथ आने को कहा।
केन्द्रीय मंत्री ने लद्दाख में खेल को बढ़ावा देने के लिए बुनियादी सुविधाओं को बढ़ावा देने और विकास में छूट देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि स्थानीय खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले युवा खेल विधा के अनुसार देश के 23 केन्द्रों पर प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं।
इस अवसर पर लद्दाख के उपराज्यपाल आर.के. माथुर ने लद्दाख में खेल के विकास के लिए और संसाधन उपलब्ध कराने का अनुरोध किया। इसके पहले केन्द्रीय मंत्री ने सांसद जामयांग नामग्याल और स्थानीय साईकिल सवारों के साथ 15 अगस्त से 2 अक्टूबर तक लगभग डेढ़ महीने तक चलने वाली साइक्लोथॉन में भाग लिया।
----
Leave A Comment