आईलीग क्वालीफायर आठ अक्टूबर से कोलकाता में शुरू होंगे
कोलकाता। आई लीग क्वालीफायर आठ अक्टूबर से शुरू होंगे जिससे फुटबॉल सत्र की शुरुआत भी होगी। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने बुधवार को यह घोषणा की। आई लीग में एक स्थान के लिये पांच टीमें कोलकाता के विवेकानंद युवा भारती क्रीडांगन और कल्याणी के नगर निगम स्टेडियम में अपना भाग्य आजमाएंगी। क्वालीफायर में एआरए एफसी, भवानीपुर एफसी, गढ़वाल एफसी, एफसी बेंगलुरू यूनाईटेड और मोहम्मडन स्पोर्टिंग राउंड रोबिन आधार पर एक दूसरे का सामना करेंगे। तालिका में शीर्ष पर रहने वाली टीम को 2020-21 आई लीग में जगह मिलेगी।
Leave A Comment