त्वेसा मलिक ओपन डे फ्रांस में सातवें स्थान पर
बोरदू (फ्रांस)। भारतीय गोल्फर त्वेसा मलिक ने ओपन डे फ्रांस के पहले दौर में एक अंडर 70 का स्कोर करके संयुक्त सातवां स्थान हासिल किया ।
मलिक ने बर्डी के साथ शुरूआत की लेकिन तीसरे और चौथे होल पर बोगी किया । उसने सातवें, आठवें और नौवें होल पर बर्डी लगाकर दो अंडर 34 स्कोर किया । इंग्लैंड की चार्लोट थाम्पसन और गैब्रियला कोले के साथ स्थानीय गोल्फर लूसी एम शीर्ष पर हैं जिन्होंने 68 का स्कोर किया । दीक्षा डागर के लिये पहला दौर बहुत खराब रहा जिसने 18 ओवर 89 का स्कोर किया ।
--
Leave A Comment