ब्रेकिंग न्यूज़

शुभमन गिल होंगे भारत के 37वें टेस्ट कप्तान, इंग्लैंड दौरे के लिए टीम घोषित

 नई दिल्ली।  भारतीय क्रिकेट टीम को नया टेस्ट कप्तान मिल गया है। 25 वर्षीय दाएं हाथ के बल्लेबाज शुभमन गिल को इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के लिए भारत का 37वां टेस्ट कप्तान बनाया गया है। मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने आज शनिवार को 20 जून से शुरू होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए 18 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान किया। गिल को कप्तान बनाए जाने के फैसले पर अजीत अगरकर ने कहा कि इस निर्णय पर पिछले एक साल से चर्चा चल रही थी।

उन्होंने बताया कि गिल युवा हैं, लेकिन उनमें काफी सुधार हुआ है और ड्रेसिंग रूम से उन्हें सकारात्मक प्रतिक्रियाएं मिली हैं। अगरकर ने कहा, “आप किसी को सिर्फ एक-दो सीरीज के लिए कप्तान नहीं बनाते। हमने पिछले कुछ वर्षों में गिल के साथ प्रगति देखी है। इसमें कोई संदेह नहीं कि यह काम चुनौतीपूर्ण होगा, लेकिन वह इसके लिए तैयार हैं।” शुभमन गिल ने अब तक भारत के लिए 32 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 35.1 की औसत से 1893 रन बनाए हैं, जिनमें 5 शतक और 7 अर्धशतक शामिल हैं। वे पहले सलामी बल्लेबाज और तीसरे नंबर पर भी बल्लेबाजी कर चुके हैं। रोहित शर्मा के हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद यह जिम्मेदारी गिल को सौंपी गई है।
गिल के पास नेतृत्व का अनुभव सीमित है। उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में केवल 5 मैचों में कप्तानी की है, जिसमें 1 जीत, 2 हार और 2 ड्रॉ शामिल हैं। हालांकि, उन्होंने पिछले साल जिम्बाब्वे में भारत को टी20 सीरीज में 4-1 से जीत दिलाई थी और व्हाइट-बॉल क्रिकेट में उप-कप्तान भी रह चुके हैं। उनकी कप्तानी में भारत ने दुबई में 2025 चैंपियंस ट्रॉफी भी जीती थी। फिलहाल वह आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटन्स की कप्तानी कर रहे हैं और उनकी टीम अंक तालिका में शीर्ष पर है तथा प्लेऑफ में पहुंच चुकी है। अगरकर ने यह भी बताया कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इंग्लैंड दौरे पर नहीं होंगे क्योंकि वह पूरी तरह फिट नहीं हैं। उन्होंने कहा, “पिछले सप्ताह उन्हें कुछ परेशानी हुई और एमआरआई करवाई गई। डॉक्टरों ने बताया कि वह पांच टेस्ट खेलने के लिए फिट नहीं हैं। ऐसे में हमने उनके बजाय पूरी तरह फिट खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है।”
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर अगरकर ने बताया कि वह इंग्लैंड में सभी पांच टेस्ट नहीं खेलेंगे। उन्होंने कहा, “हमने उनसे बात की है और वह इसके लिए सहमत हैं। उनका कार्यभार सीमित किया जाएगा ताकि वे अपनी भूमिका निभा सकें। चाहे वह तीन टेस्ट हों या चार, वह टीम के लिए एक बड़ी संपत्ति हैं।” साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि केएल राहुल को कप्तानी नहीं दी गई है, हालांकि वह टीम के लिए एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी होंगे। अगरकर ने यह भी कहा कि गिल और मुख्य कोच गौतम गंभीर इंग्लैंड पहुंचने के बाद ओपनिंग कॉम्बिनेशन पर फैसला लेंगे।-

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english