ब्रेकिंग न्यूज़

जितेश की आक्रामक अर्धशतकीय पारी से आसीबी ने क्वालीफायर एक का टिकट कटाया

लखनऊ/ कार्यवाहक कप्तान जितेश शर्मा (नाबाद 85) की आक्रामक अर्धशतकीय पारी और मयंक अग्रवाल (नाबाद 41) के साथ पांचवें विकेट के लिए 45 गेंद में 107 रन की अटूट साझेदारी से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टी20 मैच में मंगलवार को यहां लखनऊ सुपर जायंट्स को आठ गेंद शेष रहते छह विकेट से हराकर प्लेऑफ में अपना दूसरा स्थान पक्का किया। इस जीत के साथ ही आरसीबी ने 14 मैचों में 19 अंक के साथ तालिका में दूसरे स्थान के साथ क्वालीफायर एक में अपनी जगह पक्की कर ली। टीम अब बृहस्पतिवार को शीर्ष पर काबिज पंजाब किंग्स का सामना करेगी जबकि इसके अगले दिन एलीमिनेटर एक में गुजरात टाइटंस का सामना मुंबई इंडियंस से होगा।   सुपर जायंट्स ने कप्तान ऋषभ पंत की नाबाद 118 रन की पारी के बूते तीन विकेट पर 227 रन बनाये लेकिन आरसीबी ने 18.4 ओवर में चार विकेट पर 230 रन बना कर इस लीग में सफलतापूर्वक सबसे बड़े लक्ष्य का अपना रिकॉर्ड कायम किया। आरसीबी ने इसके साथ ही दूसरे टीम की घरेलू मैदान में लगातार सात मैच जीतने का रिकॉर्ड भी कायम किया।
प्लेयर ऑफ द मैच जितेश ने 33 गेंद की नाबाद पारी में आठ चौके और छह छक्के लगाकर बेखौफ बल्लेबाजी की। उन्हें मयंक का अच्छा साथ मिला जिन्होंने 23 गेंद की नाबाद पारी में पांच चौके जड़े। विराट कोहली ने 30 गेंद में 10 चौके की मदद से 54 रन बनाने के अलावा फिल सॉल्ट (30) के साथ पहले विकेट के लिए 34 गेंद में 61 रन की साझेदारी के साथ आरसीबी को शानदार शुरुआत दिलायी। सुपर जायंट्स के लिए विलियम ओरुर्के ने दो विकेट लिये लेकिन उन्होंने अपने चार ओवर में 74 रन खर्च किये। दिग्वेश राठी और आकाश सिंह को एक-एक सफलता मिली।   पूरे सत्र में खराब लय के कारण आलोचना झेलने वाले पंत ने 61 गेंद की नाबाद पारी में 11 चौके और आठ छक्के लगाने के साथ दूसरे विकेट के लिए मिचेल मार्श के साथ 78 गेंद में 152 रन की साझेदारी कर के बड़े स्कोर की नींव रखी। मार्श ने 37 गेंद में चार चौके और पांच छक्के की मदद से 67 रन बनाये। आरसीबी के लिए नुवान तुषारा ने चार ओवर में 26 रन देकर एक विकेट लिया। भुवनेश्वर कुमार और रोमारियो शेफर्ड को भी एक-एक सफलता मिली लेकिन दोनों काफी महंगे साबित हुए। लक्ष्य का पीछा करते हुए सॉल्ट ने आकाश और ओरुर्के का स्वागत शुरुआती दो ओवरों में चौके साथ स्वागत किया। कोहली ने न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज के खिलाफ लगातार चार चौके जड़ अपने तेवर दिखाये। आरसीबी ने इस ओवर से 22 रन बटोरे। सॉल्ट ने राठी और शाहबाज अहमद के खिलाफ चौके जड़े जिससे आरसीबी ने चार ओवर में बिना किसी नुकसान के 50 रन पूरे कर लिये। कोहली ने आवेश खान के खिलाफ चौके के साथ आरसीबी के लिए अपने करियर के 9000 रन पूरे किये।
सॉल्ट आकाश की धीमी शॉट पिच गेंद से सामंजस्य नहीं बैठ सके और एक्स्ट्रा कवर में राठी को आसान कैच देकर पवेलियन लौटे। रजत पाटीदार (14) ने कलाई के शानदार इस्तेमाल से ओरुर्के के खिलाफ छक्का जबकि कोहली ने इस गेंदबाज के खिलाफ चौका जड़ दिया। अब तक महंगे रहे ओरुर्के ओवर की आखिरी दो गेंदों पर पाटीदार और लियाम लिविगस्टोन (शून्य) को चलता कर सुपर जायंट्स को बड़ी सफलता दिलाई। कोहली ने आकाश के खिलाफ चौके से 27 गेंद में मौजूदा सत्र का आठवां अर्धशतक पूरा किया तो वहीं मयंक अग्रवाल ने लगातार तीन चौके लगाकर जरूरी रन गति को नियंत्रण में रखा। राठी ने किफायती ओवर डाला जिसका फायदा आवेश खान का कोहली के विकेट के तौर पर मिला।  कोहली कवर क्षेत्र के ऊपर से खेलने की कोशिश में आयुष बडोनी को कैच दे बैठे। इस मैच में टीम की अगुवाई कर रहे जितेश शर्मा ने क्रीज पर आते ही चौका जड़ने के बाद ओरुर्के के खिलाफ लगातार गेंदों पर छक्का और फिर शानदार रिवर्स स्कूप पर चौका लगा कर ओवर से 17 रन बटोरे। इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने शाहबाज अहमद के खिलाफ दो चौके और एक छक्का लगा कर मयंक के साथ 21 गेंद में अर्धशतकीय साझेदारी पूरी की। मयंक ने भी ओवर की आखिरी गेंद पर चौका लगाया जिससे टीम ने 21 रन बटोर कर जरूरत रनगति को 10 के करीब कर दिया। जितेश ने आक्रामक तेवर जारी रखते हुए आवेश के खिलाफ लगातार दो चौके लगाये और फिर राठी की गेंद पर छक्के के साथ 22 गेंद में अपने आईपीएल करियर का पहला अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने इसके बाद ओरुर्के के खिलाफ दो चौके और दो छक्के लगाने के बाद आयुष बड़ोनी के खिलाफ छक्के के साथ टीम को यादगार जीत दिला दी। इससे पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर मार्श ने तुषारा के खिलाफ शुरुआती ओवर में चौका लगाया तो वही सत्र का अपना पहला मैच खेल रहे मैथ्यू ब्रिट्जके (14) ने कृणाल पंड्या की गेंद पर छक्का जड़ दिया। वह हालांकि तुषारा की यॉर्कर गेंद पर बोल्ड हो गये। पूरे सत्र में खराब बल्लेबाजी के कारण आलोचना झेलने वाले पंत ने यश दयाल के खिलाफ छक्का और दो चौके के साथ चौथे ओवर से 18 रन बटोर कर अपने तेवर दिखाये। उन्होंने भुवनेश्वर कुमार के खिलाफ भी डीप मिडविकेट के ऊपर से शानदार छक्का और फिर चौका लगाकर लय में वापसी का संकेत दिया। पंत ने 10वें ओवर में  सुयश शर्मा के खिलाफ छक्का और दो चौके लगाकर 30 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने इससे पहले मौजूदा सत्र का इकलौता अर्धशतक 14 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जड़ा था। पंत ने उस मैच में 63 रन बनाये थे।  इस बीच मार्श ने शेफर्ड की गेंद को लांग ऑन के ऊपर से गेंद को दर्शकों के पास भेज कर मौजूदा सत्र में अपने 600 रन पूरे किये। मार्श ने अगले ओवर में सुयश के खिलाफ छक्के के साथ 31 गेंद में अपना पचासा पूरा किया। इसी ओवर में पंत ने लगातार गेंदों पर चौका और छक्का लगाया। मार्श ने 16वें ओवर में भुवनेश्वर की शुरुआती दो गेंदों पर छक्के जड़े लेकिन अगली गेंद पर विकेट के पीछे लपके गये। पंत ने भुवनेश्वर के अगले ओवर में चौके के साथ 54 गेंद में आईपीएल करियर का अपना दूसरा शतक पूरा करने के साथ टीम के स्कोर को 200 के पार पहुंचा दिया। निकोल्स पूरन (13) बड़े शॉट खेलने में संघर्ष कर रहे थे लेकिन पंत ने शतक पूरा करने के बाद आखिरी दो ओवरों में यश दयाल और शेफर्ड के खिलाफ छक्के लगाकर टीम के स्कोर को 225 रन के पार पहुंचाया। 

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english