पाकिस्तान के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाएगी भारतीय महिला टीम: गेंदबाजी कोच
कोलंबो. गेंदबाजी कोच आविष्कार साल्वी ने शनिवार को कहा कि भारतीय टीम आईसीसी महिला वनडे विश्व कप में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाएगी। साल्वी ने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ अच्छे रिकॉर्ड के बावजूद भारतीय टीम अपने पड़ोसी देश को हल्के में नहीं ले रही है। भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले हमेशा से चर्चा भरे रहते हैं लेकिन महिला क्रिकेट में अभी तक चिर प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ मुकाबले एकतरफा ही रहे हैं और महिला वनडे में भारत का जीत का रिकॉर्ड 11-0 रहा है। भारतीय महिला टीम के पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले महिला विश्व कप मुकाबले की पूर्व संध्या पर साल्वी ने कहा, ‘‘हमारा ध्यान क्रिकेट पर होगा। हम चाहते हैं कि हमारी लड़कियां मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाएं। हम चाहते हैं कि वे इसे एक अन्य मैच की तरह ही लें क्योंकि विश्व कप लंबा अभियान है। '' उन्होंने कहा, ‘‘हम टीम को अपनी रणनीतियों और योजनाओं पर काम करने के लिए कह रहे हैं कि बतौर ग्रुप या व्यक्तिगत तौर पर जो भी हासिल करना चाहते हो, उसे लेकर स्पष्ट रहें।'' साल्वी ने कहा कि तैयारी कभी कोई मुद्दा नहीं होती। उन्होंने कहा, ‘‘किसी टीम के खेलने के बारे में बहुत सारी जानकारी, फुटेज और पैटर्न उपलब्ध हो जाते हैं। आप इससे योजना बना सकते हैं। हम हर मैच के लिए सर्वश्रेष्ठ मानसिकता के साथ तैयारी करते हैं। '' भारत की गेंदबाजी में भी गहरी गहराई है जिसके कारण टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में मुख्य तेज गेंदबाज रेणुका ठाकुर को आराम दिया गया। साल्वी ने कहा कि कार्यभार प्रबंधन प्राथमिकता बनी रहेगी। उन्होंने कहा, ‘‘टूर्नामेंट से पहले हमारे पास लगभग 10 गेंदबाजी विकल्प थे। यह लंबा टूर्नामेंट है और हमें इनमें से किसी की भी जरूरत पड़ सकती है। इसलिए जब भी खिलाड़ी के आराम या उबरने की जरूरत होगी तो इसी के अनुसार प्रबंधन करेंगे। '' भारत की स्पिन इकाई टीम की सबसे बड़ी मजबूती है जिसमें अनुभवी दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा और श्री चरणी शामिल हैं।

.jpg)
.jpg)

.jpg)




.jpg)
Leave A Comment