खुशी ने एशियाई युवा खेलों में भारत का पदक खाता खोला
मनामा (बहरीन)/ भारत की 15 वर्षीय खुशी ने रविवार को महिलाओं की 70 किलोग्राम कुराश स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर एशियाई युवा खेलों में देश का पदक खाता खोला। दिलचस्प बात यह है कि प्रतियोगिता में एक भी मुकाबला जीते बिना ही उन्हें पदक मिल गया। छह खिलाड़ियाों के मुकाबलों में उन्हें क्वार्टर फाइनल में बाई मिली और सेमीफाइनल में वह उज्बेकिस्तान की डी. तुर्सुनोवा से हार गईं। युवा खेलों में कांस्य पदक के लिए कोई प्ले-ऑफ नहीं होने के कारण खुशी ने पोडियम स्थान भी हासिल किया।


.jpg)

.jpg)




.jpg)
Leave A Comment