आइफेल ग्रां प्री के अभ्यास में बोटास ने सबसे तेज समय निकाला
नरबर्ग। वालटेरी बोटास ने शनिवार को आइफेल ग्रां प्री के लिये अभ्यास सत्र में सबसे तेज समय निकाला। शुक्रवार को खराब मौसम के कारण पहला अभ्यास सत्र नहीं हो सका था जिससे नूरबररिंग ट्रैक को समझने के लिये टीमें शनिवार को इकट्ठी हुईं। बोटास ने एक मिनट 26.225 सेकेंड का समय निकाला और वह सबसे आगे रहे। वहीं लुईस हैमिल्टन मर्सिडीज के अपने साथी से .136 सेकेंड पीछे दूसरे स्थान पर रहे। फेरारी के चार्ल्स लेकलर्क तीसरे नंबर पर रहे जो बोटास से .456 सेकेंड पीछे रहे और सेबेस्टियन वेटल पाचवें स्थान पर रहे।
Leave A Comment