निहाल सरीन ने चेस डॉट कॉम की जूनियर स्पीड ऑनलाइन शतरंज चैम्पियनशिप अपने नाम की
चेन्नई । भारत के युवा खिलाड़ी निहाल सरीन ने रूस के एलेक्सी सराना को हराकर चेस डॉट कॉम की 2020 जूनियर स्पीड ऑनलाइन शतरंज चैम्पियनशिप जीत ली है। कल चेन्नई में खेले गए फाइनल में सरीन ने विश्व जूनियर के छठे नंबर के खिलाड़ी सराना को फाइनल में 18 - 7 से पराजित किया।
इस खिताब से 16 वर्षीय सरीन को 8,766 अमरीकी डॉलर की राशि मिली और इसकी बदौलत उन्होंने 2020 स्पीड चेस चैम्पियनशिप फाइनल के लिए क्वालीफाई किया जिसमें दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी खेलेंगे।
---

.jpg)







.jpg)
Leave A Comment