- Home
- छत्तीसगढ़
- - शत-प्रतिशत बच्चों को अपार आईडी और जाति प्रमाण पत्र जारी करने के दिए निर्देशदुर्ग, / कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में आज कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर ने बच्चों के आधार आईडी और जाति प्रमाण पत्र निर्माण की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की।कलेक्टर ने निर्देश दिए कि कक्षा पहली से बारहवीं तक के सभी विद्यार्थियों का अपार (Apar ID) एवं जाति प्रमाण पत्र शत-प्रतिशत जारी किया जाए। उन्होंने कहा कि दस्तावेजों की कमी के कारण वापस हुए आवेदनों को शीघ्र पूर्ण कर लिया जाए, तथा जहां ग्राम सभा प्रस्ताव आवश्यक है, वहां उसकी प्रक्रिया तत्काल पूरी की जाए।बैठक में कलेक्टर ने बताया कि वर्तमान में लगभग 30 हजार विद्यार्थियों का यू-डाइस डेटा आधार से मैच नहीं हुआ है, जिसे शीघ्र सुधारकर पूर्ण किया जाए। इसी प्रकार 27 हजार विद्यार्थियों के आधार वेरिफाइड हैं, किंतु उनका अपार आईडी निर्माण शेष है — इस पर भी विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए।उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जाति प्रमाण पत्र के लिए अप्राप्त दस्तावेज के तहसीलदारों से समन्वय किया जा सकता है। ताकि सभी स्कूलों में बच्चों के जाति प्रमाण पत्र बन सकें। सभी विद्यालयों में चेकलिस्ट तैयार करें, ताकि संस्था प्रमुख दस्तावेजों की पूर्ति समय पर कर सकें।कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि विद्यार्थियों का अपार आईडी कार्ड डीजी लॉकर से जुड़ा होता है, जिससे विद्यार्थियों के सभी आवश्यक दस्तावेज सुरक्षित रूप से डिजिटल रूप में संरक्षित रहते हैं। उन्होंने अधिकारियों से इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। इस अवसर पर शिक्षा अधिकारी श्री अरविन्द मिश्रा, सहायक शिक्षा अधिकारी श्रीमती सीमा नायक, विकासखंड शिक्षा अधिकारी सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
- -सांसद भोजराज होंगे कार्यक्रम के मुख्य अतिथिबालोद। जिला प्रशासन बालोद एवं ख्ेाल एवं युवा कल्याण विभाग माय भारत बालोद के संयुक्त तत्वाधान में जिले में 10 नवंबर 2025 को सुबह 07 बजे से यूनिटी मार्च 2025 का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में कांकेर लोकसभा क्षेत्र के सासंद श्री भोजराज नाग मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इसी तरह विशिष्ट अतिथि के रूप में डौण्डीलोहारा विधानसभा क्षेत्र की विधायक श्रीमती अनिला भेड़िया, गुण्डरदेही विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री कंुवर सिंह निषाद, संजारी बालोद विधानसभा क्षेत्र की विधायक श्रीमती संगीता सिन्हा, छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ के उपाध्यक्ष श्री यज्ञदत्त शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती तारणी पुष्पेन्द्र चंद्राकर, राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के पूर्व सदस्य श्री यशवंत जैन, नगर पालिका परिषद बालोद की अध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा चैधरी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री तोमन साहू, जनपद पंचायत बालोद की अध्यक्ष श्रीमती सरस्वती टेमरिया, नगर पालिका परिषद बालोद के पूर्व अध्यक्ष श्री राकेश यादव एवं राज्य एथलेटिक्स संघ के उपाध्यक्ष श्री सौरभ लुनिया शामिल होंगे।उल्लेखीनय है कि जिले में यूनिटी मार्च माँ गंगा मैय्या मंदिर प्रांगण झलमला से शुरू होकर झलमला बस स्टैण्ड, झलमला हायर सेकण्ड्री स्कूल से सिवनी ग्राम होते हुए मुख्य मार्ग से बालोद की ओर गंजपारा स्थित दुर्गा मंदिर से दांया सदर बाजार, सब्जी मार्केट से मधु चैक, कचहरी चैक से नया बस स्टैण्ड बालोद पहुंचकर यूनिटी मार्च पदयात्रा का समापन होगा।
- - बालोद जिले के ग्राम संबलपुर में छत्तीसगढ़ कोसरिया मरार समाज द्वारा आयोजित युवा युवती परिचय सम्मेलन एवं शाकंभरी महोत्सव में शामिल हुए मुख्यमंत्री- मरार समाज को मेहनतकश समाज बताते हुए समाज के कार्यों कि भूरी भूरी सराहना की-कोसरिया मरार समाज के प्रदेश स्तरीय कार्यालय भवन हेतु जमीन उपलब्ध कराने तथा राज्य शाकंभरी बोर्ड के अध्यक्ष पद पर शीघ्र नियुक्ति करने का दिया आश्वासनबालोद। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने कहा कि शिक्षा किसी भी समाज एवं राष्ट्र के उन्नति का मुख्य आधार है। इसलिए हम सभी को हमारी आने वाली पीढ़ी को उच्च शिक्षित एवं ज्ञान वान बनाने का संकल्प लेना चाहिए। मुख्यमंत्री श्री साय आज जिले के डौंडीलोहारा विकासखंड के ग्राम संबलपुर में छत्तीसगढ़ कोसरिया मरार समाज द्वारा आयोजित युवा युवती परिचय सम्मेलन एवं शाकंभरी महोत्सव कार्यक्रम के अवसर पर अपना उद्गार व्यक्त कर रहे थे। श्री साय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इस अवसर पर श्री साय ने कोसरिया मरार समाज को धरती माता की सेवा करने वाले मेहनतकश समाज बताते हुए कोसरिया मरार समाज के कार्यों की भूरी भूरी सराहना की। समारोह में मुख्यमंत्री श्री साय ने कोसरिया मरार समाज के मांग पर कोसरिया मरार समाज के प्रदेश स्तरीय कार्यालय भवन निर्माण हेतु जमीन उपलब्ध कराने तथा राज्य शाकंभरी बोर्ड के अध्यक्ष पद पर शीघ्र नियुक्ति करने के अलावा आज समाज के द्वारा प्रस्तुत किए गए सभी मांगो पर सहानुभूतिपूर्वक का आश्वासन भी दिया। कार्यक्रम स्थल में पहुंचने के पश्चात मुख्यमंत्री श्री साय सर्वप्रथम शाकंभरी माता भगवान श्री रामचंद्र एवं सीता मैया और महान समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फुले एवं श्रीमती सावित्रीबाई फुले के तैलचित्र पर माल्यार्पण भी किया। समारोह संजारी बालोद विधानसभा क्षेत्र की विधायक श्रीमती संगीता सिन्हा, छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ के उपाध्यक्ष श्री यज्ञदत्त शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती तारणी पुष्पेंद्र चंद्राकर, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री तोमन साहू, राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के पूर्व सदस्य श्री यशवंत जैन, नगर पंचायत डौंडीलोहारा के अध्यक्ष श्री लाल निवेंद्र सिंह टेकाम, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री देवलाल ठाकुर, नगर पालिका परिषद बालोद के पूर्व अध्यक्ष श्री राकेश यादव, छत्तीसगढ़ कोसरिया मरार समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्री सुनील पटेल, कार्यकारी अध्यक्ष श्री तेजराम पटेल तथा अन्य जनप्रतिनिधियों एवं समाज प्रमुखों के अलावा दुर्ग रेंज के आईजी श्री राम गोपाल गर्ग, कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सुनील चंद्रवंशी, अपर कलेक्टर श्री अजय किशोर लकड़ा एवं एडिशनल एसपी श्रीमती मोनिका ठाकुर सहित बड़ी संख्या में मरार समाज के प्रतिनिधि एवं समाज के लोगों के अलावा आम नागरिक गण उपस्थित थे।
- -सुरक्षा कैम्पों से बढ़ा विश्वास, विकास की रफ्तार में आई तेजी – उपमुख्यमंत्रीबीजापुर, / छत्तीसगढ़ शासन के उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री श्री विजय शर्मा ने अपने बीजापुर जिले के दो दिवसीय प्रवास के दौरान आज इन्द्रावती सभाकक्ष में नक्सल उन्मूलन एवं अंदरूनी क्षेत्रों में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक ली। इस बैठक में उन्होंने नक्सल उन्मूलन की गतिविधियों, नवस्थापित सुरक्षा कैम्पों की स्थिति, उनके संचालन से आए सकारात्मक सामाजिक बदलावों तथा उन क्षेत्रों में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति की जानकारी ली।सुरक्षा कैम्पों से बदली स्थितिबैठक में पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेन्द्र यादव ने पिछले दो वर्षों में नक्सली गतिविधियों में आई कमी, पुनर्वासन करने वाले युवाओं की संख्या, गिरफ्तारियाँ, आईईडी बरामदगी, तथा हथियारों की जब्ती से संबंधित विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सुरक्षा कैम्पों की स्थापना के बाद दूरस्थ इलाकों में प्रशासनिक पहुंच बढ़ी है और आम जनता में सुरक्षा के प्रति विश्वास मजबूत हुआ है।विकास योजनाओं की समीक्षाउपमुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य, शिक्षा, आंगनबाड़ी, सड़क, बिजली, पेयजल और संचार सुविधाओं से जुड़े विकास कार्यों की भी समीक्षा की।कलेक्टर श्री संबित मिश्रा ने बताया कि सुरक्षा कैम्पों की स्थापना के बाद 166 गांव अब “नियद नेल्ला नार योजना” में शामिल किए गए हैं, जिसके तहत सभी बुनियादी सुविधाएं और शासन की योजनाएं पहुंचाने का कार्य योजनाबद्ध तरीके से किया जा रहा है।स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार पर बलश्री शर्मा ने भैरमगढ़ ब्लॉक के नदी पार सात गांवों में आयोजित मेगा हेल्थ कैंप की सराहना की और कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं को और व्यापक स्तर पर पहुंचाने की दिशा में नई योजनाएं तैयार की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि इन्द्रावती नदी किनारे बसे पंचायतों में आवागमन को सुगम बनाने के लिए मोटर बोट की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही, प्रत्येक गांव में आशा एवं मितानिन कार्यकर्ता की नियुक्ति शीघ्र करने के निर्देश दिए।वनाधिकार एवं योजनाओं के क्रियान्वयन पर विशेष जोरउपमुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि नियद नेल्ला नार योजना के अंतर्गत चिन्हांकित सभी गांवों में शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि वनाधिकार पत्र प्रत्येक पात्र हितग्राही को जल्द प्रदान किए जाएं। इसके लिए पूर्व में स्थापित सुरक्षा कैम्पों वाले सभी गांवों में नोडल अधिकारी की नियुक्ति कर वितरण सुनिश्चित करने को कहा।महिला समूहों को आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में पहलश्री शर्मा ने कहा कि महिला स्व-सहायता समूहों को आर्थिक रूप से सशक्त करने के लिए लघु वनोपज के संग्रहण, प्रसंस्करण एवं वैल्यू एडिशन पर ठोस कार्ययोजना बनाई जाए। उन्होंने महुआ, टोरा, इमली, चिरौंजी जैसी स्थानीय वनोपजों का वैज्ञानिक संग्रहण एवं प्रसंस्करण कर वैल्यू एडिशन आधारित आयवृद्धि मॉडल लागू करने के निर्देश दिए।इस बैठक में बस्तर संभाग आयुक्त श्री डोमन सिंह, आईजी श्री सुंदरराज पी., कलेक्टर श्री संबित मिश्रा, पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेन्द्र यादव, डीएफओ श्री रंगानाथन रामाकृष्णन वाय., सीईओ जिला पंचायत श्रीमती नम्रता चौबे, उपनिदेशक इन्द्रावती टाइगर रिजर्व श्री संदीप बलगा सहित जिले के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
- -बुनियादी सुविधाओं की ली जानकारी, शासन की योजनाओं से जोड़ने दिए आवश्यक निर्देशरायपुर, / छत्तीसगढ़ शासन के उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री श्री विजय शर्मा ने अपने बीजापुर जिले के दो दिवसीय प्रवास के दौरान आज पुनर्वास केंद्र पहुंचकर पुनर्वासित युवाओं से आत्मीय भेंट की। उन्होंने उनके दैनिक जीवन, भोजन-पानी, कपड़ों, स्वास्थ्य, मनोरंजन और अन्य बुनियादी सुविधाओं की विस्तृत जानकारी ली।वर्तमान में पुनर्वास केंद्र में कुल 92 पुनर्वासित युवा रह रहे हैं। उपमुख्यमंत्री ने सभी से बातचीत कर उनकी दिनचर्या, नाश्ता, भोजन, खेलकूद एवं सांस्कृतिक गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि शासन का उद्देश्य इन युवाओं को मुख्यधारा में जोड़कर समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाना है।घर-परिवार और जीवकोपार्जन से जुड़ी चर्चाश्री शर्मा ने पुनर्वासित युवाओं से उनके वैवाहिक जीवन, घर-परिवार, कृषि भूमि, वनाधिकार पत्र, सिंचाई सुविधा और अन्य आजीविका साधनों के बारे में भी जानकारी ली। सभी युवाओं ने बताया कि उनके पास कृषि भूमि है तथा भूमि का पट्टा भी उपलब्ध है। इस पर उपमुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी पात्र व्यक्तियों को शासन की सिंचाई योजनाओं, बोर उत्खनन, क्रेडा के माध्यम से सोलर पंप तथा प्राथमिकता के आधार पर गांवों में ग्रिड बिजली आपूर्ति की सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाएं।परिवार से नियमित मुलाकात की व्यवस्थाश्री शर्मा ने कहा कि प्रत्येक रविवार पुनर्वासित युवाओं से उनके परिजन मिलने आ सकें, इसके लिए नियमित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि आज रविवार होने के कारण कई परिजनों ने पुनर्वास केंद्र पहुंचकर अपने परिवारजनों से भेंट की। उपमुख्यमंत्री ने स्वयं भी कई पुनर्वासित युवाओं के परिजनों से भी मुलाकात की और सभी ने अपने परिवार के सदस्यों के हिंसा छोड़ मुख्यधारा में शामिल होने पर हर्ष व्यक्त किया।साक्षरता, कौशल विकास और दस्तावेज सुविधा पर बलउपमुख्यमंत्री ने कहा कि सभी पुनर्वास करने वाले युवाओं को शासन की योजनाओं से जोड़ना सरकार की पहली प्राथमिकता है। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रत्येक व्यक्ति को आधार कार्ड, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, वनाधिकार पत्र सहित सभी आवश्यक दस्तावेज आसानी से उपलब्ध कराए जाएं। उन्होंने सभी के लिए साक्षर भारत मिशन उल्लास कार्यक्रम के तहत अक्षर ज्ञान और नियमित साक्षरता परीक्षा में सम्मिलित कराने को कहा। उन्होंने सभी युवाओं उनकी रुचि के अनुसार कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ करने को कहा। वहीं महिलाओं ने बताया कि वे कपड़ों की सिलाई में रुचि रखते हैं, जिस पर उपमुख्यमंत्री ने सभी के लिए सिलाई का प्रशिक्षण प्रारम्भ निर्देश दिए।इस अवसर पर सभी प्रशिक्षु युवाओं ने एक्सपोजर विजिट की मांग रखी, जिस पर श्री शर्मा ने सहमति देते हुए कहा कि उन्हें रायपुर ले जाकर शासन की विभिन्न विकास गतिविधियों एवं पुनर्वास योजनाओं का प्रत्यक्ष अनुभव कराया जाएगा।इस अवसर पर बस्तर संभाग आयुक्त श्री डोमन सिंह, आईजी श्री सुंदरराज पी., कलेक्टर श्री संबित मिश्रा, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती नम्रता चौबे, डीएफओ श्री रंगानाथन रामाकृष्णन वाय., तथा उपनिदेशक इन्द्रावती टाइगर रिजर्व श्री संदीप बलगा सहित जिले के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
- -स्थानीय ग्रामीणों ने नक्सल भय से मुक्ति पर जताया आभाररायपुर / उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा आज अपने बस्तर संभाग के दौरे के दौरान गीदम पहुंचे, जहां उन्होंने स्थानीय साप्ताहिक बाजार का दौरा किया। अपने सहज और मिलनसार स्वभाव के लिए प्रसिद्ध श्री शर्मा ने बाजार में घूमते हुए ग्रामीणों और व्यापारियों से आत्मीय बातचीत की तथा उनके हाल-चाल पूछे।बाजार में मौजूद स्थानीय व्यापारियों ने उपमुख्यमंत्री से चर्चा करते हुए बताया कि शासन की नीतियों से अब व्यापार में सुगमता आई है। उन्होंने कहा कि जीएसटी दरों में कमी से सामान सस्ते हुए हैं, जिससे उपभोक्ताओं और व्यापारियों दोनों को राहत मिली है। व्यापारियों ने यह भी कहा कि अब नक्सल भय समाप्त होने से वे निडर होकर बाजारों में अपना व्यापार कर पा रहे हैं, और ग्रामीणों तक सही कीमत पर आवश्यक वस्तुएं पहुंच रही हैं।ग्रामीणों ने भी उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा के समक्ष शासन द्वारा नक्सल समस्या के समाधान के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अब शांति और विकास की नई सुबह दिखाई दे रही है। नक्सली विचारधारा से भटके युवा अब मुख्यधारा में लौट रहे हैं, जिससे बस्तर में स्थायी शांति की नींव मजबूत हो रही है।श्री शर्मा ने बाजार भ्रमण के दौरान स्थानीय फलों का स्वाद लिया और जनसाधारण से आत्मीयता से बातचीत की। उन्होंने कहा कि बस्तर के विकास के लिए स्थायी शांति सबसे आवश्यक है, और सरकार इस दिशा में निरंतर प्रयासरत है। इस अवसर पर बस्तर संभाग आयुक्त श्री डोमेन सिंह एवं पुलिस महानिरीक्षक श्री सुंदरराज पी भी उपस्थित रहे।
- -बस्तर संभाग के संवेदनशील ग्रामों में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के संबंध में उप मुख्यमंत्री, विधायक ने की चिकित्सकों से चर्चा*रायपुर, / छत्तीसगढ़ शासन के उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा अपने संक्षिप्त एक दिवसीय प्रवास के दौरान स्व बलिराम स्मृति मेडिकल कॉलेज के चरक सभागार में मेडिकल कॉलेज के अध्ययनरत चिकित्सकों से संवाद करते हुए कहा कि सुरक्षा कैंपों के समीप संवेदनशील ग्रामों में मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों द्वारा आयोजित स्वास्थ्य शिविर एक नई पहल है, जो चिकित्सकों को बस्तर क्षेत्र की जनता से जुड़ने के साथ एक अनोखा अनुभव प्राप्त करने का अवसर है। हमारे सुझाव को स्वीकार कर कालेज के डीन और उनकी टीम के द्वारा संवेदनशील ग्रामों में एक-दो दिवसीय स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया इसके लिए बधाई। इन क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवा देने में जो खुशी-आनंद की अनुभूति होगी,ओ पैसा से नहीं खरीदी जा सकती है। यहां चिकित्सकों के अलावा रायपुर के बड़े बड़े चिकित्सकों ने बस्तर संभाग के जिलों में आकर स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए। कालेज में तैयार हो रहे नए चिकित्सक भी ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए अपना मनोभाव जरूर बनाएं। कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री श्री शर्मा ने स्वास्थ्य शिविर में शामिल हुए 18 सदस्यों से परिचय प्राप्त कर उनके कार्य की सराहना की। साथ ही कालेज में अध्ययनरत बस्तर संभाग के चिकित्सकों से भी उनके जिले की जानकारी के साथ परिचय प्राप्त किया।इस अवसर पर जगदलपुर विधायक श्री किरण सिंह देव ने कहा कि सरकार द्वारा बस्तर में शांति बहाली के लिए सराहनीय कार्य किया जा रहा है। इसके अलावा जनता के बीच बेहतर स्वास्थ्य सेवा देने की संवेदनशील ग्रामों में मेडिकल शिविर आयोजित करना भी एक नई पहल का स्वागत है। बस्तर मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों का दल जिन्होंने स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया उन्हें बहुत बहुत बधाई। बस्तर जैसे प्राकृतिक सुंदरता वाले इलाके में कला, संस्कृति को जानने-समझने के साथ चिकित्सा सेवा देना एक बेहतरीन अवसर मिला। इस प्रकार के कार्यक्रम में सभी चिकित्सकों को जाना चाहिए, इसका बहुत अच्छा प्रभाव क्षेत्र की जनता को मिलेगा। कार्यक्रम में आई जी श्री सुन्दरराज पी. ने भी चिकित्सकों को बधाई देते हुए आगे की कार्ययोजना पर स्वास्थ्य टीम, मेडिकल कालेज की टीम से चर्चा कर संवेदनशील क्षेत्रों में स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने की बात कही।कार्यक्रम में विधायक चित्रकोट श्री विनायक गोयल, कमिश्नर श्री डोमन सिंह, कलेक्टर हरिस एस, पुलिस अधीक्षक श्री शलभ सिंहा, डीन डॉ प्रदीप बेक, अस्पताल अधीक्षक डॉ अनुरूप साहू सहित अध्ययनरत चिकित्सक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
- -सीबीडीए द्वारा बायोफ्यूल एक्सपो तथा सेमीनार का आयोजनरायपुर, /छत्तीसगढ़ बायोफ्यूल विकास प्राधिकरण द्वारा राजधानी रायपुर में बायोफ्यूल एण्ड बायो एनर्जी एक्सपो का आयोजन 7 से 9 नवंबर तक स्थानीय श्रीराम बिजेनस पार्क में किया गया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ बायोफ्यूल रोडमैप विजन 2024-29 पर आयोजित सेमीनार में बायोफ्यूल तकनीक पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया। छत्तीसगढ़ बायोफ्यूल विकास प्राधिकरण के सीईओ श्री सुमित सरकार ने छत्तीसगढ़ की जैव ईंधन रोडमैप की चर्चा करते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में राज्य को बायोफ्यूल के क्षेत्र में अग्रणी राज्य बनाने की पहल की जा रही है।सीईओ श्री सुमित सरकार ने बताया कि छत्तीसगढ़ में निजी कंपनियों ने छत्तीसगढ़ औद्योगिक नीति 2024-2030 के अनुरूप, लगभग 3,500 करोड़ रुपये का निवेश किया जा रहा है। गेल और बीपीसीएल जैसी ओजीएमसी ने विभिन्न यूएलबी में 8 एमएसडब्ल्यू/बायोमास आधारित संपीड़ित बायोगैस संयंत्र स्थापित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। ओएनजीसी ग्रीन और एचपीसीएल ग्रीन वर्तमान में सीबीजी उत्पादन इकाइयाँ स्थापित करने के लिए विभिन्न स्थानों का सर्वेक्षण कर रही हैं।राज्य में चावल, मक्का और चने के अवशेषों का उपयोग करके बायोएथेनॉल और कम्प्रेस्ड बायोगैस बनाने के लिए फीडस्टॉक-आधारित परीक्षण किया जा रहा हैं। इसके साथ ही कृषि अपशिष्ट को सब्सट्रेट के रूप में उपयोग करके एंजाइम उत्पादन परीक्षण और नए माइक्रोबियल स्ट्रेन का संवर्धन हो रहा है। उन्होंने बताया कि बायो-विमानन ईंधन के क्षेत्र में सीबीडीए अब बायोमास-आधारित हाइड्रोजन के उत्पादन की तैयारी कर रहा है, जिसका उपयोग बाद में हाइड्रोप्रोसेस्ड एस्टर और फैटी एसिड तकनीक के माध्यम से एसएएफ उत्पादन के लिए किया जाएगा।छत्तीसगढ़ में अधिशेष चावल को प्राथमिक फीडस्टॉक के रूप में उपयोग करके बायोएथेनॉल उत्पादन के लिए पहले ही एक मानक संचालन प्रक्रिया विकसित कर ली है। हाल ही में, राष्ट्रीय शर्करा संस्थान (एनएसआई), कानपुर के सहयोग से, सीबीडीए बायोफ्यूल कॉम्प्लेक्स स्थल, ग्राम गोढ़ी, जिला दुर्ग में एक वैकल्पिक फीडस्टॉक स्थापित करने के लिए चुकंदर की खेती पर परीक्षण शुरू किया है। अगला कदम इथेनॉल उत्पादन के लिए इसकी क्षमता का परीक्षण करना है, जिससे भारत के 20 प्रतिशत मिश्रण लक्ष्य और उससे आगे की उपलब्धि में सहायता मिलेगी, जिससे इस पहल की निरंतर सफलता सुनिश्चित होगी।इस सेमीनार में गैल के सीजीएम श्री मोहम्मद नजीब कुरैशी और डीजीएम जितेन्द्र पाण्डेय ने छत्तीसगढ़ में सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन के पाइप लाईन नेटवर्क के बारे में जानकारी दी। बीपीसीएल के डीजीएम श्री संजय ठाकुर ने छत्तीसगढ़ में कम्प्रेस बायोगैस की संभावनाओं के बारे में प्रस्तुतीकरण दिया। इसी प्रकार रिलायंस इंडस्ट्रीज के डीजीएम श्री सुशील वर्मा ने धान से कम्प्रेस बायोगैस उत्पादन के बारे में जानकारी दी।इसी प्रकार आरईवीवाय के इन्वारमेंटल साल्यूशन प्रा.लि. के फाउंडर डायरेक्टर डॉ. वनिता प्रसाद ने बायोगेस प्लांट के संचालन, एट्रीएम इनोवेशन प्रा.लि. पुणे के डायरेक्टर श्री राजेश दाते ने एनोरोबिक काम्पोस्टिंग सिस्टम, इंग्रोटेक एक्वा इंजीनियर्स प्रा.लि. संबलपुर के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री सुकांत कुमार मेहेर ने एसटीपी प्लांट से कम्प्रेस बायोगैस की उत्पादन की संभावनाओं और एईसी एग्रीटेक प्रा.लि. के सीईओ श्री जितेन्द्र नारायण ने कम्प्रेस बायोगैस पॉलिसी, प्रोक्योरमेंट और प्राइसिंग के बारे में जानकारी दी।
- - सुप्रसिद्ध चर्चित नाटक ‘युगप्रवर्तक डॉ. हेडगेवार’ के लेखक ने कहा कि गोवा में नाटक को अभूतपूर्व प्रतिसाद, छत्तीसगढ़ में हो चुके चार मंचन, चार अभी बाकीरायपुर। ‘युगप्रवर्तक डॉ. हेडगेवार’ नाटक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (संघ) के संस्थापक डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार के क्रांतिकारी से युगप्रवर्तक बनने की कहानी है, जो उनके जीवन के अति महत्वपूर्ण प्रसंगों पर आधारित है। इस आशय की बात जानकारी नादब्रह्मा प्रस्तुत नाटक ‘युगप्रवर्तक डॉ. हेडगेवार’ के रचियता डॉ. अजय प्रधान ने दी।डॉ. प्रधान ने कहा कि तीन मराठी नाटक लिखने के बाद उन्होंने अपने लंबे अध्ययन और रिसर्च के बाद इस नाटक के लेखन का विचार आया, तो उन्होंने यह भी तय किया कि इसे हिंदी में लिखा जाना बेहतर होगा क्योंकि युगप्रवर्तक डॉ. हेडगेवार को किसी एक भाषा या राज्य तक सीमित नहीं रखा जा सकता। इतने व्यापक व्यक्तित्व वाले डॉ. साहब का नाटक लिखने में उन्हें 25 दिनों लगे। लेखन के समय डॉ. हेडगेवार के प्रसंगों को पढ़ने के लिए उन्होंने अपने बेटे को दिया, तो वह पढ़ते-पढ़ते ही रोने लगा। यही स्थिति अन्य सदस्यों की भी रही। डॉ. हेडगेवार का जीवन इतना प्ररेक व संघर्षपूर्ण रहा है कि उसे मात्र सवा दो घंटे के नाटक में समेटना आसान नहीं रहा।डॉ. अजय प्रधान ने बताया कि ‘युगप्रवर्तक डॉ. हेडगेवार’ लेखन के बाद उन्होंने अनुमति के लिए तीन बार संघ मुख्यालय भेजा गया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री राकेश सिन्हा के पिता को भी यह नाटक पढ़ने के लिए दिया। कुछ लोगों को इसमें हिंदू-मुस्लिम प्रसंग के संवाद अधिक आक्रामक लगे, तो किसी को कुछ और आपत्तिजनक। डॉ. अजय कहते हैं कि उन्होंने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि जो कुछ भी लिखा गया है, वह हेडगेवार से संबंधित लिखित साहित्य व तथ्यात्मक व प्रमाणिक सूचना के आधार पर ही है। कहीं पर भी उनके निजी विचार नहीं है। रेशमबाग के उच्च पदाधिकारियों की अनुमति और मार्गदर्शन के बाद ही इसे नाट्य स्वरूप में प्रस्तुत करने का निर्णय लिया गया।डॉ. अजय प्रधान के अनुसार शुरुआती सुझावात्मक नेपथ्य में नाट्य मंचन के बाद हमने यह महसूस किया कि नाटक की असरदार प्रस्तुति के लिए नेपथ्य को प्रभावी बनाना जरूरी है। इसके लिए हमारी टीम ने डिजिटल स्क्रीन वाला नेपथ्य फाइनल करने का निर्णय लिया। निश्चित ही इससे नाटक अधिक आकर्षक और कथानक के अनुरूप हो गया है। फिर भी हम एक कदम आगे बढ़कर अब नेपथ्य में थ्रीडी इफेक्ट लाना चाहते हैं और जल्दी ही हम ऐसा करेंगे।लेखक डॉ. अजय ने कहा कि गोवा में इस नाटक के छह मंचन हुए और वहां इसे अपेक्षा से अधिक प्रतिसाद मिला। इसी तरह महाराष्ट्र में अब तक इसके 25 मंचन हो चुके हैं। छत्तीसगढ़ में अब तक इसके चार मंचन कवर्धा, रायपुर, भिलाई और रायगढ़ में हो चुके हैं और चार शहरों में इस नाटक की प्रस्तुति होनी शेष है। इसके बाद ‘युगप्रवर्तक डॉ. हेडगेवार’ नाटक का मंचन मध्यप्रदेश, ओडिशा और उत्तरप्रदेश में होना है। डॉ. प्रधान ने कहा कि इस नाटक के बाद उनकी योजना संघ के द्वितीय सरसंघ चालक माधवराव सदाशिव गोलविलकर ‘गुरुजी’ के जीवन पर आधारित नाटक लिखना चाहते हैं।
- -महाराष्ट्र मंडल में आयोजित स्वास्थ्य चिंतन शिविर में वरिष्ठजनों की शंकाओं का समाधान किया दंत रोग विशेषज्ञ नेरायपुर। उम्र के एक पड़ाव के बाद लोग अपने शरीर की नियमित जांच कराते हैं, लेकिन दांतों की जांच कोई नहीं कराता। दांतों की सही देखभाल नहीं करने का नतीजा यह होता है कि समय के साथ दांतों में दर्द, झंझनाहट, मसूड़ों में दर्द, पस आना जैसी शिकायतें आती हैं। इसके बाद ही लोग डाक्टरों की पास पहुंचते हैं। उक्ताशय के विचार वरिष्ठ दंत चिकित्सक सीता मेमोरियल डेंटल क्लिनिक के दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. जितेंद्र सराफ ने व्यक्त किए। वे महाराष्ट्र मंडल और वरिष्ठ नागरिक मंच ‘सहयोग’ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित ‘स्वास्थ्य चिंतन शिविर’ में वरिष्ठ नागरिकों के समक्ष पीपीटी स्लाड्स के माध्यम से अपनी बात रख रहे थे।डॉ. सराफ ने कहा कि कई बार लोग मेडिकल स्टोर्स से दवाई लेकर खुद ही खा लेते हैं। कुछ लोगों को ऐसी लापरवाही भारी भी पड़ती है। उन्होंने वरिष्ठ नागरिक मंच ‘सहयोग’ के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें हमेशा अल्ट्रा साफ्ट ब्रश का इस्तेमाल करना चाहिए। वहीं कुछ भी खाने के बाद नियमित रूप से पानी जरूर पीना चाहिए, ताकि किसी भी खाद्य पदार्थ का कोई कण हमारे दांतों में न फंसा रहे। छह महीने में एक बार माउथवाश से कुल्ला जरूर करें। आमतौर पर लोगों को दांतों में सड़न, मसूड़ों से बदबू आना, मुंह सूखने की समस्या होती हैं। हड्डियां कमजोर होने के कारण हमारे दांतों में गेप आ जाता है। दांतों में गेप आने या दांत के टूट जाने के बाद उच्चारण में हमें समस्या होती है। लोग हमारी बातें अच्छे से समझ नहीं पाते हैं। इसलिए दांतों में दर्द होने पर डाक्टरों की सलाह जरूर लें।डॉ. सराफ के अनुसार कुछ लोगों को यह मिथ्या होती है कि जिसका दांत ज्यादा सफेद है, उनके दांत ज्यादा स्वस्थ्य है। लेकिन ऐसा नहीं है। जिस तरह लोगों के रंग गोरे, सांवले होते हैं उसकी तरह दांतों का रंग भी कुदरती होते हैं। सभी के दांत पूरी तरह सफेद हो, ऐसा नहीं है। कुछ लोग ब्रश को रगड़कर या जोर लगाकर दांत साफ करते हैं, ऐसा भी नहीं चाहिए। दांतों की सफाई ऊपर से नीचे की ओर स्मूथली करना चाहिए। ब्रश करने के बाद मसूड़ों की मसाज उंगलियों से जरूर करें।
- -भगवान पशुपति नाथ की पूजा अर्चना कर छत्तीसगढ़ वासियों की सुख समृद्धि की कामना कीरायपुर। भाजपा के वरिष्ठ सदस्य और छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक के अध्यक्ष के अध्यक्ष केदारनाथ गुप्ता ने अपने नेपाल प्रवास के दौरान काठमांडू स्थित भगवान पशुपति नाथ जी के दर्शन किए। उन्होंने भगवान पशुपति नाथ की पूजा अर्चना कर छत्तीसगढ़ वासियों की सुख समृद्धि की कामना की।श्री गुप्ता ने बताया कि काठमांडू में भगवान श्री विष्णु जी का शेषनाग में लेटे हुए बहुत ही प्राचीन मंदिर है, जहां पूर्णिमा के दिन बड़ा मेला लगता है। पूर्णिमा के दिन ही भगवान के दर्शन हुए। वहीं भगवान गणेश जी की छोटी सी बहुत ही सुंदर मूर्ति है, जो मंदिर में विराजमान है। उनके भी दर्शन हुए। काठमांडू में ही बहुत बड़ा और सुंदर बौद्ध स्तूप है उनके भी दर्शन प्राप्त हुए।श्री गुुप्ता ने बताया कि पूरे बिहार चुनाव में प्रचार के दौरान राजीव पांडेय भी उनके साथ रहे। उन्होंने कहा कि यह बताते हुए उन्हें अत्यंत हर्ष हो रहा है कि नेपाल में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का बड़ा सा कार्यालय है। जब वे काठमांडू पहुंचे को वहां संभागीय प्रचारक श्री कपिल उन्हें लेने एयरपोर्ट तक आए और मंदिर दर्शन एवं पूजन की व्यवस्था की। वे दूसरे दिन भी उनके साथ रहे और संघ के स्वयं सेवक उन्हें छोडऩे एयरपोर्ट तक पहुंचे।श्री गुप्ता ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ भारत ही नहीं बल्कि नेपाल ने भी राष्ट्र सेवा के लिए तत्पर है। श्री गुप्ता ने संघ के कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया।
- भिलाईनगर। केन्द्र सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना मोर मकान-मोर आस एवं मोर मकान-मोर चिन्हारी घटक के विभिन्न परियोजना स्थलों में निर्मित/निर्माणाधीन आवासों का आबंटन नगर निगम भिलाई मुख्य कार्यालय सभागार में दिनांक 12.11.2025 को समय 12 बजे लाटरी आयोजित किया गया है। हितग्राहियो द्वारा जमा किए गए आवेदन पत्रों का सक्षम स्वीकृति प्राप्त कर अंशदान राशि का 10 प्रतिशत राशि तथा बेदखली व्यवस्थापन हेतु हितग्राही अंशदान राशि 75000 निगम कोष में जमा कराया जा रहा है। नियमानुसार लाटरी पद्वति से वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांगजनों को भूतल के आवासों का लाटरी निकालकर आवास आबंटन किया जाएगा एवम अन्य हितग्राही को भी भूतल के आवासों में लॉटरी के माध्यम से आबंटन किया जावेगा कार्यालयीन अवधि में लॉटरी के पूर्व योजना शाखा में उपस्थित होकर मकान का नियमानुसार 10% अंशदान राशि जमा कर लाटरी में शामिल हो सकते है। नगर पालिक निगम भिलाई अपील करती है कि पीएम आवास के लिए नगर निगम मुख्यालय के योजना शाखा या प्रधानमंत्री आवास योजना कार्यालय जोन 3 में संपर्क करें । हितग्राही निर्धारित तिथि व समय पर उपस्थित होकर लाटरी का लाभ उठावें।
- दुर्ग / भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन नामावलियों का विशेष गहन पुनरीक्षण अहर्ता तिथि 01 जनवरी 2026 हेतु पूर्व में नियुक्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के अतिरिक्त नए सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 62 पाटन हेतु अतिरिक्त तहसीलदार/ नायब तहसीलदार - 2 पाटन एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी अमलेश्वर, 63 दुर्ग ग्रामीण हेतु कार्यपालन अभियंता नगर निगम रिसाली, 64 दुर्ग शहर हेतु सयुक्त कलेक्टर - 1/ डिप्टी कलेक्टर - 1 दुर्ग, उपायुक्त नगर पालिका निगम दुर्ग एवं कार्यपालन अभियंता - 2 नगर पालिका निगम दुर्ग, 65 भिलाई नगर हेतु सयुक्त कलेक्टर - 2/डिप्टी कलेक्टर -2 दुर्ग, ज़ोन आयुक्त ज़ोन -5/कार्यपालन अभियंता - 1 नगर निगम भिलाई, नायब तहसीलदार -3 दुर्ग एवं उपायुक्त नगर पालिका निगम भिलाई, 66 वैशाली नगर हेतु अतिरिक्त तहसीलदार -2/ नायब तहसीलदार- 4 दुर्ग, ज़ोन आयुक्त -3/ कार्यपालन अभियंता -2 नगर निगम भिलाई एवं नायब तहसीलदार -5 दुर्ग तथा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 67 अहिवारा हेतु तहसीलदार भिलाई -3, नायब तहसीलदार -1 अहिवारा एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद जामुल को सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 68 साजा (आंशिक) हेतु तहसीलदार/नायब तहसीलदार- 1 धमधा तथा 69 बेमेतरा (आंशिक ) हेतु नायब तहसीलदार -2 धमधा एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पंचायत धमधा को सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है।
- दुर्ग / भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अहर्ता तिथि 01 जनवरी 2026 के आधार पर मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य हेतु नगर निगम क्षेत्र में सहभागिता सुनिश्चित करने समस्त नगर निगम आयुक्तों को संबंधित निगम क्षेत्र के लिए अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया है। आयोग के आदेशानुसार जिले के नगर निगम आयुक्त दुर्ग अधिकार क्षेत्र दुर्ग नगर निगम, नगर निगम आयुक्त भिलाई -3 चरौदा अधिकार क्षेत्र भिलाई-3 चरौदा नगर निगम, नगर निगम आयुक्त भिलाई अधिकार क्षेत्र भिलाई नगर निगम तथा नगर निगम आयुक्त रिसाली अधिकार क्षेत्र रिसाली नगर निगम के लिये अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किये गए है। यह नियुक्ति लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की धारा 13 सी के अंतर्गत भारत निर्वाचन आयोग में प्रतिनियुक्ति समझे जाएंगे और ऐसे अधिकारी इस अवधि के दौरान निर्वाचन आयोग के नियंत्रण, अधीक्षण एवं अनुशासन के अध्यधीन होंगे। यह नियुक्ति विशेष गहन पुनरीक्षण 2025-26 की समाप्ति पश्चात प्रभावी नही रहेगी।
- -इंडिया ग्रैंड मेक एक्सपो 2025 में विद्यार्थियों ने जानी आधुनिक तकनीकें और नवाचार के अवसररायपुर । इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित कॉलेज ऑफ़ फ़ूड टेक्नोलॉजी, रायपुर के छात्र-छात्राओं ने 7-8 नवम्बर 2025 को आयोजित India Grand Mech Expo 2025 में भाग लेकर खाद्य प्रसंस्करण, धान प्रसंस्करण तकनीक तथा कृषि अपशिष्ट से जैव ईंधन (बायोफ्यूल) उत्पादन की अत्याधुनिक तकनीकों का अवलोकन किया। यह प्रदर्शनी श्री राम बिज़नेस पार्क, विधानसभा रोड, रायपुर में आयोजित की गई थी, जिसमें देशभर से अनेक प्रतिष्ठित कंपनियों, तकनीकी संस्थानों और नवाचार स्टार्टअप्स ने भाग लिया।इस प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य किसानों, वैज्ञानिकों और विद्यार्थियों को कृषि-आधारित उद्योगों की नई तकनीकों से परिचित कराना तथा कृषि अपशिष्ट के उपयोग से स्वच्छ ऊर्जा उत्पादन जैसे विषयों पर जागरूकता बढ़ाना था। एक्सपो में धान प्रसंस्करण (Paddy Processing Technology), खाद्य गुणवत्ता नियंत्रण, मशीनरी स्वचालन, ऊर्जा दक्षता, और कृषि अपशिष्ट से बायोफ्यूल उत्पादन (Biofuels from Agri Waste) जैसे विषयों पर विशेष प्रदर्शनियां लगाई गईं।खाद्य प्रौद्योगिकी महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने आधुनिक मिलिंग यूनिट्स, पैडी क्लीनिंग एवं पॉलिशिंग मशीनें, ड्रायर सिस्टम, खाद्य अपशिष्ट प्रबंधन तकनीकें तथा बायोफ्यूल निर्माण संयंत्रों का प्रत्यक्ष अवलोकन किया। उन्होंने विशेषज्ञों से इन तकनीकों की कार्यप्रणाली, लागत, ऊर्जा बचत और पर्यावरणीय लाभों के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की।इस अवसर पर विद्यार्थियों ने तकनीकी कंपनियों के प्रतिनिधियों और स्टार्टअप संस्थापकों से संवाद किया तथा कृषि एवं खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में उपलब्ध नए रोजगार एवं उद्यमिता के अवसरों पर चर्चा की। कई विद्यार्थियों ने इस विज़िट को अपने भविष्य के करियर निर्धारण के लिए प्रेरणादायक बताया।पूरे आयोजन में कॉलेज के संकाय सदस्यों ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया और उन्हें विभिन्न तकनीकी प्रदर्शनों की विस्तृत जानकारी दी। प्रथम वर्ष से लेकर अंतिम वर्ष तक के विद्यार्थियों ने इस विज़िट में सक्रिय भागीदारी की और पूरे अनुशासन के साथ कार्यक्रम को सफल बनाया।कार्यक्रम के समापन पर विद्यार्थियों ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि इस तरह के भ्रमण ने उन्हें कृषि एवं खाद्य उद्योग की व्यावहारिक आवश्यकताओं की समझ दी। उन्होंने विशेष रूप से कृषि अवशिष्ट पदार्थों से जैव ईंधन निर्माण जैसी तकनीकों को भविष्य के लिए अत्यंत उपयोगी और पर्यावरण-अनुकूल बताया। यह शैक्षणिक भ्रमण विद्यार्थियों की शैक्षणिक प्रगति और तकनीकी दृष्टिकोण के विस्तार के लिए एक लाभप्रद होगी।
- - खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्धता के साथ कर रही है कार्य - मुख्यमंत्रीरायपुर / “छत्तीसगढ़ मेरी जन्मभूमि और कर्मभूमि है। यहीं की मिट्टी, यहां के लोग, यहां की शिक्षा और संस्कारों ने मुझे यह मुकाम हासिल करने की ताकत दी है।”यह कहना था विश्वकप विजेता भारतीय महिला क्रिकेट टीम की फिजियोथेरेपिस्ट और छत्तीसगढ़ की बेटी आकांक्षा सत्यवंशी का, जिन्होंने आज मुख्यमंत्री निवास में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से सौजन्य मुलाकात कर अपनी खुशियां साझा कीं।मुख्यमंत्री श्री साय ने आकांक्षा को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि “आपकी सफलता पूरे छत्तीसगढ़ की सफलता है। महिला क्रिकेट टीम के वर्ल्ड कप अभियान में छत्तीसगढ़ की बेटी के शामिल होने से प्रदेशवासियों को यह महसूस हुआ कि हम सभी इस जीत में सहभागी हैं।”इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने आकांक्षा को मेडल पहनाकर और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आकांक्षा सत्यवंशी की उपलब्धि की सराहना करते हुए कहा कि “आपने यह सिद्ध कर दिया है कि छत्तीसगढ़ की बेटियां किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। आपकी सफलता आने वाली पीढ़ियों की बेटियों को प्रेरित करेगी।”उन्होंने कहा कि राज्य सरकार खेल, शिक्षा और कौशल विकास के अवसरों को विस्तार देने के लिए प्रतिबद्ध है, ताकि और भी युवा राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ का नाम रोशन कर सकें। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार खेल अलंकरण सम्मान को पुनः प्रारंभ कर रही है। साथ ही, ओलंपिक में शामिल होने वाले और पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को विशेष प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी।मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के सुदूर अंचलों की खेल प्रतिभाओं को मंच देने के लिए ‘बस्तर ओलंपिक’ जैसे आयोजनों को निरंतर प्रोत्साहित किया जा रहा है। सरकार का लक्ष्य अपने खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएं उपलब्ध कराना है, जिसके लिए कई ठोस कदम उठाए जा रहे हैं।फिजियोथेरेपिस्ट आकांक्षा सत्यवंशी ने मुख्यमंत्री के साथ इस ऐतिहासिक जीत की खुशी साझा करते हुए कहा, “वर्ल्ड कप जीतना भारतीय महिला टीम की सफलता के साथ ही छत्तीसगढ़ का भी सम्मान है। मुझे गर्व है कि मैं अपने प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए इस जीत में योगदान दे पाई।” उन्होंने बताया कि यद्यपि वे मैदान में सक्रिय खिलाड़ी के रूप में नहीं थीं, लेकिन खिलाड़ियों के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य, फिटनेस और रिकवरी को बनाए रखने की जिम्मेदारी उनकी रही।“मैं अपनी टीम के साथ हमेशा चट्टान की तरह खड़ी रही। यह मेरे लिए गर्व की बात है कि मैं टीम को जीत तक पहुंचाने की यात्रा में साथ रही।”आकांक्षा ने अनुभव साझा करते हुए कहा कि “यदि लक्ष्य सच्चा हो और मेहनत ईमानदारी से की जाए, तो आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता — बस ज़रूरत है निरंतर प्रयास और आत्मविश्वास की।”इस अवसर पर आकांक्षा ने मुख्यमंत्री को भारतीय महिला टीम की जर्सी भेंट की और वर्ल्ड कप अभियान की कुछ रोचक यादें साझा कीं।नियमित दिनचर्या, संयमित खानपान और योग — फिट रहने का मंत्रफिजियोथेरेपिस्ट आकांक्षा ने मुख्यमंत्री के साथ खिलाड़ियों की फिटनेस पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के साथ महिला क्रिकेट टीम की मुलाकात का उल्लेख करते हुए कहा कि “प्रधानमंत्री हमेशा कहते हैं कि खेल जीवनशैली का हिस्सा होना चाहिए, और यह हम सभी के लिए प्रेरणादायक है। फिटनेस को लेकर उनकी सीख हर किसी को स्वस्थ और ऊर्जावान जीवन जीने के लिए प्रेरित करती है।"आकांक्षा ने मुख्यमंत्री से उनके फिटनेस का रहस्य पूछा, जिस पर मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा —“हम सभी प्रधानमंत्री से प्रेरित हैं। उनकी सक्रियता, ऊर्जा और अनुशासन से हम सीखते हैं। संतुलित आहार, योग और नियमित दिनचर्या ही फिट रहने का मेरा मंत्र है।”उल्लखेनीय है कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम की वर्ल्ड कप जीत में छत्तीसगढ़ की बेटी आकांक्षा सत्यवंशी बतौर फिजियोथेरेपिस्ट और स्पोर्ट्स साइंस विशेषज्ञ टीम के साथ रहीं और खिलाड़ियों की फिटनेस व मानसिक मजबूती को बनाए रखने में अहम योगदान दिया।आकांक्षा सत्यवंशी ने बतौर फिजियोथेरेपिस्ट और स्पोर्ट्स साइंस एक्सपर्ट, भारतीय टीम का हिस्सा बनकर खिलाड़ियों की फिटनेस, रिकवरी और प्रदर्शन को सर्वोच्च स्तर पर बनाए रखने में उल्लेखनीय योगदान दिया है।इस उपलब्धि को देखते हुए मुख्यमंत्री श्री साय ने आकांक्षा को 10 लाख रुपये की सम्मान राशि प्रदान करने की घोषणा की है।दुर्ग में जन्मी आकांक्षा का परिवार रायपुर में निवासरत है, जबकि उनका पैतृक गांव कवर्धा है। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा और फिजियोथेरेपी में बैचलर की पढ़ाई छत्तीसगढ़ में पूरी की, जबकि मास्टर्स डिग्री कटक से प्राप्त की। पढ़ाई के दौरान ही उनका झुकाव खेल और फिजियो साइंस के प्रति स्पष्ट रूप से दिखाई देने लगा था।साल 2019 में आकांक्षा ने छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट टीम (CSCS) के साथ बतौर फिजियोथेरेपिस्ट अपने पेशेवर करियर की शुरुआत की। केवल छह वर्षों के छोटे से सफर में उन्होंने अपने समर्पण, मेहनत और प्रोफेशनलिज़्म के बल पर राष्ट्रीय खेल जगत में विशेष पहचान बनाई। साल 2022 में उन्हें भारतीय अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम के साथ वर्ल्ड कप अभियान में शामिल किया गया।इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों की फिटनेस मैनेजमेंट, रिकवरी सेशन, मानसिक दृढ़ता और ऊर्जा संतुलन पर विशेष ध्यान दिया, जिसके परिणामस्वरूप टीम ने शानदार प्रदर्शन किया।
- -सभी विधानसभा क्षेत्रों में घर-घर जा रहे बीएलओ, गणना प्रपत्र और घोषणा प्रपत्र देने के साथ दस्तावेज कर रहे संकलित-डीईओ, ईआरओ और एईआरओ मतदान केंद्र स्तर पर कर रहे सतत मॉनिटरिंगरायपुर। छत्तीसगढ़ में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) का काम जोरों पर है। विगत 4 नवम्बर को इसकी शुरूआत के बाद से बीएलओ प्रारंभिक पांच दिनों (4 नवम्बर से 8 नवम्बर तक) में करीब 30 लाख मतदाताओं तक पहुंचकर गणना प्रपत्र वितरित कर चुके हैं। राज्य के सभी विधानसभा क्षेत्रों में घर-घर जाकर बीएलओ गणना प्रपत्र और घोषणा प्रपत्र देने के साथ ही आवश्यक दस्तावेज भी संकलित कर रहे हैं। राज्य में पंजीकृत दो करोड़ 12 लाख 30 हजार 737 मतदाताओं में से अब तक 29 लाख 29 हजार 125 मतदाताओं को गणना प्रपत्र वितरित किए जा चुके हैं जो कि लक्ष्य का 14 प्रतिशत है।भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी जिलों में जिला निर्वाचन अधिकारियों, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों तथा सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा मतदान केंद्र स्तर पर एसआईआर के कार्यों की सतत मॉनिटरिंग की जा रही है।एसआईआर के लिए ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में बीएलओ सक्रियता से मतदाताओं तक पहुंच रहे हैं। राज्य शासन के मुख्य सचिव श्री विकास शील के घर भी उनके मतदान केंद्र के बूथ लेवल अधिकारी ने गणना प्रपत्र देकर आवश्यक दस्तावेज संकलित किए। बीएलओ ने नवा रायपुर स्थित उनके शासकीय आवास जाकर प्रारूप-08 और घोषणा प्रपत्र (Annexure 4) प्रदान किया।मुख्य सचिव श्री विकास शील को अधिकारियों ने इस दौरान मतदाता सूची पुनरीक्षण की प्रक्रिया एवं आवश्यक विवरण की जानकारी दी। टीम ने गणना प्रपत्र में आवश्यक जानकारी भरकर उसे पूर्ण रूप से संकलित किया। मुख्य सचिव श्री विकास शील ने सभी पात्र नागरिकों से एसआईआर में सक्रिय भागीदारी और सहयोग करने की अपील की है।एसआईआर के अंतर्गत बीएलओ रायपुर में विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-50 (रायपुर उत्तर) के देवेन्द्र नगर में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री यशवंत कुमार के भी घर पहुंचे और उन्हें गणना प्रपत्र व घोषणा प्रपत्र देकर आवश्यक जानकारी संकलित की।
- कांकेर। कांकेर वनमण्डल के वन परिक्षेत्र कोरर अंतर्गत शनिवार को उप परिक्षेत्र हाटकर्रा के परिसर बनोली में बी.एम.सी. समितियों का औषधीय पौधों की खोज यात्रा कार्यक्रम रखा गया, जिसमें वन मंडलाधिकारी कांकेर श्री रौनक गोयल, उप वनमंडलाधिकारी कोरर जसवीर सिंह मरावी, वन परिक्षेत्र अधिकारी कोरर बी.एस. सूर्यवंशी की उपस्थिति में वैद्यराज व अन्य प्रोफेसर के माध्यम से जड़ी बूटियों की जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान जैव विविधता और उससे जुड़े ज्ञान का संरक्षण, जैविक संसाधनों का संतुलित उपयोग, संसाधनों का प्रबंधन, सर्वेक्षण और दस्तावेजीकरण से संबंधित मामलों पर चर्चा की गई।
- -जिला पंचायत सीईओ ने ली समीक्षा बैठककांकेर। बस्तर ओलंपिक का जिला स्तरीय प्रतियोगिता 12 से 14 नवम्बर तक कांकेर स्थित पीएमश्री शासकीय नरहरदेव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में आयोजित किया जाएगा। उक्त प्रतियोगिता में तीरंदाजी प्रतियोगिता शासकीय कन्या क्रीड़ा परिसर कांकेर में आयोजित होगी, शेष सभी प्रतियोगिताएं नरहरदेव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में आयोजित किया जाएगा। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हरेश मंडावी ने अधिकारियों की बैठक लेकर जिला स्तरीय बस्तर ओलंपिक की तैयारियों के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उनके द्वारा प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों को जिला मुख्यालय तक लाने के लिए खुली वाहनों का उपयोग नहीं करने के लिए अधिकारियों को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया गया, साथ ही भोजन, पेयजल सहित अन्य सुविधाओं पर भी विशेष रूप से ध्यान देने के निर्देश दिए गए। विभिन्न प्रकार के दायित्वों के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त करने कहा गया, क्रीड़ा स्थल पर चिकित्सा दल की ड्यूटी भी लगाने के निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान बताया गया कि बस्तर ओलंपिक के जिला स्तरीय प्रतियोगिता में एथलेटिक्स-100 मी., 200 मी. और 400 मी., लंबी कूद, ऊंची कूद, शॉटपूट, डिस्कस थ्रो, जैवलिन थ्रो 4ग100 मी. रिले रेस, तीरंदाजी, फुटबॉल, कबड्डी, खो-खो, बैडमिंटन, हॉकी, कराते, व्हॉलीबॉल, वेटलिफ्टिंग तथा महिला सीनियर वर्ग के लिए रस्साकस्सी की प्रतियोगिता होगी। जूनियर वर्ग में बालक-बालिकाओं के लिए आयु सीमा 14 से 17 वर्ष निर्धारित है, वहीं सीनियर वर्ग में महिला-पुरूष दोनों वर्ग के लिए आयुबंधन नहीं है।
- कोंडागांव/विश्रामपुरी~ कोंडागांव जिले के विकासखण्ड बड़ेराजपुर अंतर्गत सभी ग्रामीण क्षेत्रों में धान कटाई जोर शोर के साथ शुरू हो गई है किसान सुबह से ही खेतों में काम करने में व्यस्त रहते हैं इसी तरह हरवेल डिहीपारा तराईबेड़ा,बालेंगा किबड़ा धामनपुरी तितरवंड पिटीसपाल पीढ़ापाल गम्हरी सोनपुर खजरावंड लिहागांव मैं भी धान कटाई करते हुए देखा जा सकता है पातरीपारा में भी एक सुंदर दृश्य रविवार को देखने को मिला जो खेतों में किसान धान कटाई करते हुए देखा गया अंचल में धान कटाई का काम जोर पकड़ने लगा है। अब देर देर से पकने वाली धान की कटाई भी शुरू हो गई है। किसान सुबह से शाम तक खेतों में नजर आने लगे हैं। दिपावली के एक सप्ताह के बाद धान कटाई शुरू हो जाता है।किसान खेतों और खलिहानों में नई फसल तैयार करने में जुटे हैं। कटाई के साथ ही मजदूरों को भी काम मिल गया है। इससे ग्रामीण इलाकों में फिर से रौनक लौट आई है। किसानों का कहना है कि मोटी किस्म की धान लगभग तैयार हो चुकी है और जल्द ही बाजार में दिखने लगेगी। हालांकि, दीपावली के बाद हुई हल्की बारिश से खेतों में नमी बढ़ गई है। इससे कटाई में कुछ दिन की देरी हो सकती है। धान की उपज के लिए किसानों को एक सप्ताह या इससे अधिक इंतजार करना पड़ सकता है। किसान खेतों में कृषि यंत्रों की मदद से पंख लगाकर धान की सफाई में जुटे हैं। अनुमान है कि आने वाले दिनों में बाजारों में नई धान की आमद से फिर रौनक बढ़ेगी।
- *जिले के सभी विधानसभा में आयोजित होंगे विविध कार्यक्रम*बिलासपुर/ लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में जिले में“सरदार@150 यूनिटी मार्च”का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन का उद्देश्य समाज में एकता, अखंडता, स्वच्छता और राष्ट्रप्रेम की भावना को सशक्त बनाना है। जिले के सभी छह विधानसभा क्षेत्रों बिल्हा, बिलासपुर, बेलतरा, कोटा, तखतपुर और मस्तूरी में यह यात्रा दो चरणों में निकाली जाएगी। पहले चरण की यात्रा 11 नवंबर को बिलासपुर, बिल्हा और बेलतरा विधानसभा की 11 बजे माँ काली मंदिर परिसर, तिफरा से शुरू होगी। यह यात्रा राजीव गांधी चौक, नेहरू चौक, देवी चौक, शनिचरी, भारत माता चौक, तारबाहर से होते हुए सरस्वती शिशु कन्या महाविद्यालय बिलासपुर पहुँचेगी। जहां मार्ग में आने विभिन्न स्कूलों के छात्रों द्वारा यात्रा में शामिल लोगों का स्वागत किया जाएगा। काली मंदिर प्रांगण में स्वदेशी भारत आत्मनिर्भर भारत शपथ,नेहरू चौक में स्वच्छता दीदीयों का सम्मान,देवकीनंदन दीक्षित चौक में भारत माता की प्रतिमा में माल्यार्पण, गोल बाजार में बाजार संपर्क, माँ बिलासा दाई की प्रतिमा में माल्यार्पण एवं स्वदेशी बाजार का भ्रमण किया जाएगा। चाटीडीह चौक में भारत माता की प्रतिमा में माल्यार्पण एवं स्वच्छता कर्मीयों का सम्मान व। सबरीमाता नवीन कन्या महाविद्यालय परिसर में युवा आईकॉन का सम्मान सम्मान समारोह तथा स्वच्छता और राष्ट्रएकता विषयक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस चरण में लगभग दो हजार से अधिक प्रतिभागी शामिल होंगे।दूसरे चरण की यात्रा 12 नवम्बर को सुबह 10 बजे माँ महामाया मंदिर रतनपुर से आरंभ होगी। यह यात्रा राम मंदिर कोटा जनपद कार्यालय, महाराणा चौक, जयस्तंभ चौक, सकरी से होकर मस्तूरी हाई स्कूल परिसर में संपन्न होगी। इस दौरान स्वच्छता अभियान, पौधारोपण, नशामुक्ति जागरूकता और महिला सशक्तिकरण से जुड़े कार्यक्रम भी होंगे। कोटा में राममंदिर का दर्शन एवं सभा, अटल जी के प्रतिमा में माल्यार्पण, जयस्तंभ चौक में सुवा नृत्य एवं स्थानीय कलाकारों का सम्मान किया जाएगा। थाना सकरी के पास से पूर्व माध्य. शाला सकरी तक नागरिको एवं स्थानीय व्यापारियों द्वारा पुष्पवर्षा एवं पदयात्रियों का स्वागत अभिनंदन। वेदपरसदा में राधा कृष्ण मंदिर में दर्शन कर पदयात्रा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय प्रागंण में एक पेड़ माँ के नाम वृक्षारोपण, जोधरा चौक में रंगोली तथा स्व.अमरनाथ साव की प्रतिमा में माल्यार्पण एवं हाई स्कूल प्रांगण में सभा आयोजित की जाएगी। इस चरण में लगभग 1800 प्रतिभागी शामिल होंगे।
- कचरा उठवाकर स्वच्छता कायम कीरायपुर/ रायपुर नगर पालिक निगम की महापौर श्रीमती मीनल चौबे, स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष श्रीमती गायत्री सुनील चंद्राकर, आयुक्त श्री विश्वदीप, जोन 8 अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह ठाकुर, माधव राव सप्रे वार्ड क्रमांक 69 पार्षद श्री महेन्द्र औसर, संत रविदास वार्ड क्रमांक 70 के पार्षद श्री अर्जुन यादव के निर्देशानुसार नगर निगम जोन 8 जोन कमिश्नर श्रीमती राजेश्वरी पटेल ने जोन 8 अंतर्गत महादेवघाट क्षेत्र का प्रत्यक्ष निरीक्षण कार्यपालन अभियंता श्री अतुल चोपड़ा, जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री गोपीचंद देवांगन, स्वच्छता निरीक्षक श्री रितेश झा की उपस्थिति में किया और महादेवघाट क्षेत्र में तत्काल विशेष सफाई अभियान चलाकर कचरा उठवाकर महादेवघाट और महादेवघाट जाने वाले मार्ग में स्वच्छता कायम करना सुनिश्चित करवाने निर्देशित किया.जोन 8 जोन कमिश्नर के निर्देश पर नगर निगम जोन 8 स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा जोन अंतर्गत महादेवघाट और महादेवघाट की ओर जाने वाले मुख्य मार्ग की विशेष अभियान चलाकर कचरा तत्काल उठवाकर स्वच्छता कायम की.
- रायपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनीज के डंगनिया स्थित औषधालय में निःशुल्क लिवर जांच शिविर का आयोजन किया गया। पॉवर कंपनी के 86 अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने इसका लाभ उठाया। ट्रांसमिशन, डिस्ट्रीब्यूशन एवं जनरेशन कंपनी के लिए संचालित डंगनिया औषधालय में समय-समय पर विभिन्न शिविरों का आयोजन किया जाता है। इसी तहत पेट एवं लिवर रोग विशेषज्ञ डॉ. संजय अग्रवाल, डॉ. जोगेश विशनदासानी (हृदय रोग विशेषज्ञ), डॉ. तुषार बहादुरे (किडनी रोग विशेषज्ञ) के आतिथ्य में यह शिविर संपन्न हुआ।शिविर में विशेष परीक्षण हेतु निःशुल्क फाइब्रोस्कैन की व्यवस्था की गई, इसके साथ सामान्य परीक्षण जैसे ब्लड प्रेशर, ब्लड चेक-अप, शुगर एवं ईसीजी भी किया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एच.एल पंचारी ने बताया कि औषधालय में निर्धारित परीक्षण एवं परामर्श नियमित रूप से किया जाता है। स्वास्थ्य संबंधी शिविर हमारे औषधालय की नियमित प्रक्रिया है। इस शिविर का उद्देश्य विद्युत कर्मियों को समय पर स्वास्थ्य की जांच करवाने, उचित परामर्श और मार्गदर्शन देना है। इस अवसर पर वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डॉ. इंदु साहू, चिकित्साधिकारी डॉ. श्वेता जैन एवं औषधालय की टीम उपस्थित थी।
- रायपुर /मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय से छत्तीसगढ़ प्रवास पर आए जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल श्री मनोज सिन्हा ने राजधानी रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में सौजन्य भेंट की। उप राज्यपाल श्री सिन्हा ने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय को माता वैष्णो देवी का पवित्र प्रसाद भेंट किया। मुख्यमंत्री श्री साय ने उपराज्यपाल श्री सिन्हा का छत्तीसगढ़ में स्वागत करते हुए उन्हें बस्तर आर्ट का प्रतीक चिन्ह भेंट किया।
- रायपुर /मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय से राजधानी रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय, खैरागढ़ की कुलपति डॉ. लवली शर्मा ने सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री श्री साय को डॉ. शर्मा ने इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा बनाई पेंटिंग भेंट की और विश्वविद्यालय में संचालित शैक्षणिक गतिविधियों के विषय में चर्चा की।














.jpg)




.jpg)







.jpg)