- Home
- छत्तीसगढ़
- रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह ने भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में स्मृति मंदिर में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी सहित भाजपा के पितृ पुरुष कुशाभाऊ ठाकरे, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पं. दीनदयाल उपाध्याय जी एवं राजमाता विजयाराजे सिंधिया को पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस दौरान भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह ने कहा कि अटलजी ने अपना संपूर्ण जीवन सुशासन और राष्ट्र निर्माण को समर्पित कर दिया और उनका व्यक्तित्व, कृतित्व व नेतृत्व देश के चहुंमुखी विकास के लिए सदैव पथ-प्रदर्शक बना रहेगा। उन्होंने कहा कि अटलजी का संपूर्ण जीवन सुशासन और राष्ट्र निर्माण को समर्पित रहा। वे प्रखर वक्ता होने के साथ-साथ ओजस्वी कवि के रूप में भी सदैव स्मरणीय रहेंगे।राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह ने किया अटल जी के जीवन पर केंद्रित प्रदर्शनी का अवलोकनभाजपा राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह ने भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी के जीवन पर केंद्रित प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव, प्रदेश महामंत्री यशवंत जैन, डॉ. नवीन मार्कंडेय, प्रदेश उपाध्यक्ष जगन्नाथ पाणिग्रही, प्रदेश कोषाध्यक्ष राम गर्ग, प्रदेश कार्यालय मंत्री अशोक बजाज, रायपुर ग्रामीण जिला प्रभारी सुरेंद्र पाटनी, भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष राहुल योगराज टिकरिहा, सहित भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
- राष्ट्रीय बाक्सिंग प्रतियोगिता में चयनित होने के लिए दी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएंबालोद/कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा ने नोएडा उत्तर प्रदेश में आयोजित राष्ट्रीय बाक्सिंग प्रतियोगिता के लिए चयनित जिले के होनहार खिलाड़ी कुमारी दिपाली से संयुक्त जिला कार्यालय स्थित अपने कक्ष में मुलाकात की। इस मौके पर शहीद वीर नारायण सिंह स्पोर्ट अकादमी बालोद के अन्य बाक्सिंग खिलाड़ी उपस्थित थे। कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने राष्ट्रीय बाॅक्सिंग प्रतियोगिता में शामिल होने वाली कुमारी दिपाली की उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस मौके पर शहीद वीर नारायण सिंह स्पोर्ट अकादमी बालोद के अध्यक्ष श्री किशोरनाथ योगी, संरक्षक श्री नंदकिशोर साहू भी उपस्थित थे।
- बालोद/विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य के अंतर्गत आज जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र मुख्यालय के एसडीएम एवं निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के द्वारा मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलोें के प्रतिनिधियों की बैठक ली गई। इस दौरान एसडीएम एवं निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के द्वारा मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलोें के प्रतिनिधियों को विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य के अंतर्गत भारत निर्वाचन आयोग के महत्वपूर्ण दिशा-निर्देशों के संबंध में जानकारी दी गई। इसके अंतर्गत निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बालोद, गुण्डरदेही एवं डौण्डीलोहारा द्वारा अपने-अपने कार्यालयों में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक ली। इस मौके पर तीनों विधानसभा क्षेत्रों के सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी उपस्थित थे।बैठक में निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के जारी संशोधित कार्यक्रम के अनुसार निर्वाचक नामावलियों का विशेष गहन पुनरीक्षण अर्हता तिथि 01.01.2026 के संदर्भ में सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलो की बैठक प्रारंभिक प्रकाशन उपरांत बैठक ली गई। जिसमें उन्हें विगत एक सप्ताह दिनाँक 23 दिसंबर से 29 दिसंबर 2025 तक प्राप्त हुए आवेदनों के संदर्भ में फार्म-6 की सूची प्रारूप 9, फार्म 7 की सूची प्रारूप-10, फार्म-8 की सूची प्रारूप 11, 11ए, 11बी के संदर्भ में जानकारी दी गई। जानकारी के साथ उन्हे फार्म-6, 7, 8 के प्रारूपों की एक-एक प्रति उपलब्ध कराई गई। बैठक में बताया गया कि विगत सप्ताह में प्राप्त हुए आवेदनों में फार्म-6 कुल-130 प्राप्त हुए एवं 130 फार्म ऑनलाइन किया गया, फार्म-7 के 01 आवेदन प्राप्त हुआ जिसे ऑनलाइन किया गया है। फार्म-8 के कुल 28 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें 26 ऑनलाइन कर लिया गया है। फार्म-6 ए के एक भी आवेदन प्राप्त नहीं हुए हैं। फार्म-6,7,8 के प्रारूपों की सूचियों का 09, 10, 11, 11ए, 11बी की सॉफ्टकॉपी एवं हार्डकॉपी उपलब्ध कराई गई।
- मोबाईल एप्प से मिला टोकन और उपार्जन केन्द्रसनौद में आसानी से किया धान का विक्रयबालोद/बालोद जिले में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का कार्य सुगमता और पारदर्शिता के साथ जारी है। जिले के ग्राम सनौद के किसान श्री श्रवण कुमार निषाद ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बताया कि शासन-प्रशासन की व्यवस्था बहुत अच्छी है, इसका परिणाम है कि उनका धान आसानी से विक्रय हो पाया है। उन्होंने बताया कि मोबाईल में तुंहर टोकन एप्प के माध्यम से अपने धान के विक्रय हेतु टोकन लिया। पहले सोसायटी में टोकन के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती थी, लेकिन अब मोबाईल के माध्यम से ही घर बैठे ऑनलाईन टोकन प्राप्त करने की सुविधा मिली है, जो कि किसानों के लिए काफी सुविधाजनक साबित हुआ है। किसान श्री श्रवण कुमार ने बताया कि धान खरीदी केन्द्र में सभी सुविधाएं उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि धान खरीदी केन्द्र में आने के पश्चात् समय पर ही उनके धान की आर्द्रता माप कर, पर्याप्त मात्रा में बारदाना उपलब्ध कराया गया। बारदाना में धान भरने, तौलाई, सिलाई तथा स्टेक में रखने हेतु खरीदी केन्द्र में पर्याप्त मात्रा में कर्मचारी उपलब्ध हैं, जिनके माध्यम से समय पर ही उनका धान विक्रय हुआ है। उन्होंने बताया कि शासन प्रशासन की इस व्यवस्था से ही उनके धान का विक्रय आसानी से समय पर सुनिश्चित हुआ है, जिससे वे बहुत ही संतुष्ट हैं। उन्होंने कहा कि धान खरीदी केन्द्र में पहुॅचने वाले किसानों के लिए बैठक, पेयजल, शौचालय आदि की भी व्यवस्था है, जो उन्हें धान खरीदी के कार्य में काफी सुविधाजनक लगा। उन्होंने किसान हितैषी योजनाओं एवं निर्णयों की सराहना करते हुए कहा कि 3100 रूपये प्रति क्विंटल में धान की खरीदी तथा प्रति एकड़ 21 क्विंटल की खरीदी से सभी किसानों के लिए खेती का कार्य काफी लाभदायक बन चुका है। उन्होंने किसान हितैषी योजनाओं के बेहतर संचालन के लिए शासन प्रशासन का प्रसन्नतापूर्वक आभार जताया है।
- बालोद/ कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा ने आज संयुक्त जिला कार्यालय स्थित अपने कक्ष में विद्युत दुर्घटना में मृत पशु मालिकों को मुआवजा राशि का चेक वितरण किया। छत्तीसगढ़ स्टेट पावर वितरण कंपनी लिमिटेड बालोद के कार्यपालन अभियंता ने बताया कि 18 मई 2025 को जिले के बालोद विकासखण्ड के ग्राम लाटाबोड में विचरण के दौरान 02 गाय एवं 01 भैंस सहित 03 पशुओं की मृत्यु हो गई थी। जिसके अंतर्गत छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी व राज्य शासन द्वारा पशु मालिकों को मुआवजा राशि प्रदान किया गया है। जिसमें पशु मालिक श्री धरम सिंह साहू, श्री कुमार साहू एवं श्री रिनेश कुमार साहू को आर्थिक सहायता राशि के रूप में 32 हजार 800 रूपये की राशि का चेक प्रत्येक को वितरण किया गया।
- -महिलाओं ने मखाना खेती में देखी आर्थिक आत्मनिर्भरता की नई राह-40 महिला किसान समूह ने मखाना प्रोसेसिंग एवं आधुनिक खेती तकनीक का व्यावहारिक प्रशिक्षण लियारायपुर / कृषि विविधीकरण और महिला सशक्तिकरण की दिशा में धमतरी जिले ने एक और ठोस कदम बढ़ाया है। विकासखंड नगरी के ग्राम सांकरा से 40 इच्छुक महिला किसान समूह का एक दल रायपुर जिले के विकासखंड आरंग अंतर्गत ग्राम लिंगाडीह पहुंचा, जहाँ उन्होंने मखाना प्रोसेसिंग एवं आधुनिक खेती तकनीक का व्यावहारिक प्रशिक्षण प्राप्त किया। इस अध्ययन भ्रमण एवं प्रशिक्षण की संपूर्ण व्यवस्था जिला उद्यानिकी विभाग, धमतरी द्वारा की गई। ख़ास कर कलेक्टर धमतरी ने मखाना खेती को बढ़ावा देने और किसानों को प्रशिक्षण और तकनीकी जानकारी को लेकर रुचि ले रहे हैं ।अब जल्द ही धान से आगे सोच से मखाना खेती से धमतरी की ग्रामीण महिलाओं की आर्थिक तस्वीर बदलेगी । छोटी छोटी डबरी से समृद्धि तक धमतरी की महिलाओं को मखाना खेती में आर्थिक आत्मनिर्भरता की नई राह दिखायी दे रही है । शासकीय प्रयासों का प्रतिफल है कि मखाना खेती से धमतरी में आर्थिक सशक्तिकरण होगा ।कलेक्टर के सतत प्रयासों से धमतरी जिले के ग्राम राखी, पीपरछेड़ी, दंडेसरा, राँकाडोह एवं सांकरा में लगभग 90 एकड़ क्षेत्र में डबरी चिन्हांकन कर मखाना खेती की शुरुआत हो चुकी है। महिला किसानों ने स्थानीय ओजस फार्म का भ्रमण करते हुए मखाना की खेती, कटाई, प्रसंस्करण और विपणन से जुड़ी संपूर्ण श्रृंखला को नजदीक से समझा। फार्म प्रबंधक श्री संजय नामदेव ने किसानों को बताया कि मखाना की खेती के लिए जलभराव वाली डबरी, तालाब या जल संरचनाएं उपयुक्त होती हैं। उन्होंने तकनीकी पहलुओं, बीज चयन, उत्पादन लागत और बाजार संभावनाओं पर विस्तार से जानकारी दी तथा यह भी बताया कि उचित प्रशिक्षण एवं सरकारी सहयोग से यह फसल किसानों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध हो सकती है।इस अवसर पर श्री शिव साहू ने मखाना खेती के व्यावसायिक पक्ष पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह फसल कम जोखिम वाली है और इससे स्थायी आय का मजबूत स्रोत विकसित किया जा सकता है। महिला किसानों ने भी अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि मखाना खेती से उन्हें आत्मनिर्भर बनने का नया अवसर दिखाई दे रहा है।बिहार के दरभंगा निवासी मखाना प्रोसेसिंग विशेषज्ञ श्री रोहित साहनी फोड़ी ने प्रसंस्करण की बारीकियां समझाते हुए बताया कि 1 किलो मखाना बीज से लगभग 200 से 250 ग्राम पॉप तैयार होता है, जिसकी बाजार कीमत 700 रुपये से 1000 रुपए प्रति किलो तक होती है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि किसान स्वयं उत्पादन के साथ प्रसंस्करण एवं पैकेजिंग करें, तो प्रति एकड़ लाभ में उल्लेखनीय वृद्धि संभव है।इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के प्रमुख वैज्ञानिक ने वैज्ञानिक दृष्टिकोण से जानकारी देते हुए बताया कि प्रति एकड़ लगभग 20 किलो बीज की आवश्यकता होती है और औसत उत्पादन 10 क्विंटल तक प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने यह भी बताया कि छह माह की अवधि वाली इस फसल में कीट-व्याधि का प्रकोप नगण्य होता है तथा चोरी जैसी समस्याएं भी नहीं होतीं, जिससे यह किसानों के लिए सुरक्षित विकल्प बनती है।उप संचालक उद्यानिकी, धमतरी डॉ.पूजा कश्यप साहू के मार्गदर्शन में ग्रामीण उद्यानिकी अधिकारी श्री चंद्रप्रकाश साहू एवं बीटीएम श्री पीताम्बर भुआर्य के साथ आए किसानों ने मखाना बोर्ड एवं राज्य शासन की योजनाओं की जानकारी प्राप्त की। डॉ.पूजा ने बताया कि मखाना की खेती को प्रोत्साहन देने हेतु प्रशिक्षण, तकनीकी सहायता एवं सब्सिडी जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ में सर्वप्रथम व्यावसायिक मखाना उत्पादन आरंग विकासखंड के ग्राम लिंगाडीह में स्वर्गीय श्री कृष्ण कुमार चंद्राकर द्वारा प्रारंभ किया गया था, जहाँ राज्य का पहला मखाना प्रसंस्करण केंद्र भी स्थापित हुआ। आज मखाना उत्पादन छत्तीसगढ़ की नई कृषि पहचान बन रहा है। धमतरी की महिला किसानों का यह प्रयास न केवल कृषि नवाचार का उदाहरण है, बल्कि यह दर्शाता है कि सही मार्गदर्शन,प्रशिक्षण और प्रशासनिक संकल्प से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नई दिशा दी जा सकती है।
- रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की पारदर्शी व्यवस्था किसानों को उनकी मेहनत और उपज का वाजिब मूल्य मिल रहा है, जिसके कारण किसानों के लिए खेती लाभदायक हो गई है। इससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिल रही है। कोरबा विकासखंड के ग्राम गोंढ़ी निवासी किसान श्री रंजीत डहरिया ने शासन की इस किसान-हितैषी व्यवस्था का लाभ उठाते हुए धान बेचकर अपनी मेहनत का पूरा मूल्य हासिल किया है। श्री डहरिया लगभग 6 एकड़ कृषि भूमि पर धान की खेती करते हैं। खरीफ विपणन वर्ष के दौरान उन्होंने सहकारी समिति नकटीखार में 102 क्विंटल धान का विक्रय किया। धान विक्रय के समय समिति में तौल, पंजीयन एवं भुगतान की समस्त प्रक्रिया सरल, पारदर्शी एवं समयबद्ध रही, जिससे उन्हें किसी प्रकार की असुविधा नहीं हुई।शासन द्वारा घोषित मूल्य पर धान विक्रय तथा राशि का समय पर सीधे बैंक खाते में भुगतान होने से श्री डहरिया की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ हुई है। उन्होंने बताया कि गत वर्ष धान विक्रय से प्राप्त राशि का उपयोग उन्होंने अपनी बहन के विवाह में किया, जिससे परिवार की एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी बिना किसी ऋण के पूरी हो सकी। श्री रंजीत डहरिया के अनुसार छत्तीसगढ़ सरकार की पारदर्शी एवं त्वरित धान खरीदी नीति किसानों को न केवल उनकी फसल का उचित मूल्य दिला रही है, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर बनाकर सम्मानजनक एवं खुशहाल जीवन की ओर अग्रसर भी कर रही है।
- रायपुर। धमतरी जिले के नगरी विकासखंड में बहुप्रतीक्षित फुटहामुड़ा नहर निर्माण परियोजना अब तेज़ी से मूर्त रूप ले रही है। यह महत्वाकांक्षी योजना क्षेत्र की सिंचाई व्यवस्था को मजबूत करने के साथ-साथ किसानों के जीवन में स्थायी सकारात्मक परिवर्तन लाने की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल मानी जा रही है।गंगरेल जलाशय के सैंडल डैम, ग्राम फुटहामुड़ा से प्रारंभ होकर लगभग 19.74 किलोमीटर लंबी यह नहर परियोजना नगरी विकासखंड के 22 ग्रामों के लगभग 1940 हेक्टेयर कृषि क्षेत्र को सुनिश्चित सिंचाई सुविधा प्रदान करेगी। परियोजना के पूर्ण होने से खरीफ के साथ-साथ रबी फसलों का रकबा बढ़ेगा, जिससे किसानों की उत्पादन क्षमता और आमदनी में उल्लेखनीय वृद्धि होने की संभावना है।परियोजना के सुचारु क्रियान्वयन हेतु प्रशासनिक स्तर पर भी सभी आवश्यक प्रक्रियाएं पूर्ण कर ली गई हैं। मुख्य नहर से प्रभावित 10 ग्रामों में 14.33 हेक्टेयर भूमि का भू-अर्जन पूरा हो चुका है, वहीं वन प्रकरण से प्रभावित 24.42 हेक्टेयर भूमि की अंतिम स्वीकृति भी प्राप्त हो गई है। इन स्वीकृतियों के बाद निर्माण कार्य में आने वाली सभी प्रमुख बाधाएं समाप्त हो गई हैं और कार्य अब निर्बाध गति से आगे बढ़ रहा है।जिला प्रशासन और जल संसाधन विभाग के अनुसार, यह परियोजना केवल सिंचाई तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि इससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नई मजबूती मिलेगी। सिंचाई सुविधा सुनिश्चित होने से कृषि आधारित रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, किसानों की आय में वृद्धि होगी और क्षेत्र से होने वाले पलायन पर भी प्रभावी रोक लगेगी।ज्ञात हो कि फुटहामुड़ा नहर परियोजना नगरी विकासखंड के किसानों को दीर्घकालीन लाभ देने वाली योजना है। प्रशासन की प्राथमिकता है कि निर्माण कार्य उच्च गुणवत्ता के साथ निर्धारित समयसीमा में पूर्ण हो, ताकि यह परियोजना कृषि समृद्धि के साथ-साथ क्षेत्र के समग्र विकास को नई दिशा दे सके। उल्लेखनीय है कि हाल ही में उच्च स्तरीय अधिकारियों द्वारा परियोजना स्थल का निरीक्षण कर निर्माण की प्रगति, तकनीकी पहलुओं और आवश्यक संसाधनों की समीक्षा की गई थी। अधिकारियों के मार्गदर्शन में अब कार्य को और अधिक प्रभावी ढंग से आगे बढ़ाया जा रहा है। फुटहामुड़ा नहर परियोजना को नगरी अंचल में हरित क्रांति की नई शुरुआत के रूप में देखा जा रहा है।
- -राशन कार्डों का 85 प्रतिशत सदस्यों का ई-केवायसी पूर्ण-राज्य के सभी उचित मूल्य दुकानों में ई-केवायसी की सुविधा उपलब्ध-‘‘मेरा ई-केवायसी’’ एप्प के माध्यम से घर बैठे कर सकते हैं केवायसीरायपुर /छत्तीसगढ़ में वर्तमान में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत 82.18 लाख राशन कार्ड प्रचलित है। इन राशन कार्डों में पंजीकृत सदसस्यों की संख्या 2.73 करोड़ है। केन्द्र सरकार के निर्देश पर राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के वास्तविक हितग्राहियों को योजना का लाभ दिलाने के उददेश्य से ई-केवायसी का कार्य निरंतर जारी है। अब तक कुल पंजीकृत सदस्यों का 2.3 करोड़ याने 85 प्रतिशत सदस्यों का ई-केवायसी का काम पूर्ण हो चुका है। वास्तविक रूप से लगभग 30.32 लाख सदस्यों का ई-केवायसी हेतु शेष है।खाद्य विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि राज्य के सभी शासकीय उचित मूल्य के दुकानों में संचालित ई-पास मशीन में ई-केवायसी की सुविधा उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त भारत सरकार द्वारा जारी ‘‘मेरा ई-केवायसी’’ एप्प के माध्यम से भी ई-केवायसी किए जा सकते हैं। एप्प के माध्यम से ई-केवायसी करने हेतु एंड्रायड मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर से एप्प डाउनलोड कर हितग्राही अपना आधार नंबर डालकर आधार ओटीपी के माध्यम से फेस ई-केवायसी कर सकते हैं।अधिकारियों ने बताया कि वर्तमान में 14,040 शासकीय उचित मूल्य की दुकानें संचालित हो रही हैं और पंजीकृत राशन कार्डधारियों द्वारा अपनी पसंद के उचित मूल्य की दुकानों से राशन प्राप्त कर रहे हैं। वर्ष 2025 की अनुमानित जनसंख्या के अनुसार 89 प्रतिशत जनसंख्या का कव्हरेज हो रहा है। राशन वितरण को पारदर्शी बनाने के लिए आधार सिडिंग का कार्य भी किया जा रहा है। जिसके तहत् 99.7 प्रतिशत सदस्यों का आधार सीडिंग हो चुका है और 85 प्रतिशत ई-केवाईसी भी पूर्ण कर लिया गया है।अधिकारियों ने बताया कि लगभग 2.73 करोड़ खाद्यान्न सुरक्षा के दायरे में आ चुके हैं, इन्हें नियमित रूप से खाद्यान्न सामग्री उचित मूल्य दुकानों के माध्यम से वितरित की जा रही है। इनमें प्राथमिकता में शामिल 73 लाख से अधिक परिवारों को निःशुल्क तथा साढ़े आठ लाख गरीबी रेखा से ऊपर जीवन यापन करने वाले परिवारों को रियायती दर पर चावल उपलब्ध कराया जा रहा है। प्राथमिकता वाले परिवारांे को आयरन फोलिक एसिड तथा विटामिन बी-12 युक्त फोर्टिफाइड चावल वितरित किए जा रहे हैं। राज्य सरकार की महत्वकांक्षी नियद नेल्लानार योजना के तहत् बस्तर संभाग के 5 जिले बीजापुर, सुकमा, दंतेवाड़ा, नारायणपुर एवं कांकेर के चयनित दूरस्त 402 ग्रामों के कुल 42,220 राशन कार्डधारियों को खाद्यान्न, चना, शक्कर, नमक व गुड़ का निःशुल्क वितरण किया जा रहा है। file photo
- रायपुर ।उपमुख्यमंत्री एवं कवर्धा विधायक विजय शर्मा की संवेदनशील पहल से एक बार फिर दिव्यांगजन को आत्मनिर्भरता की राह मिली है। विकासखंड बोड़ला के ग्राम सरेखा निवासी एक पैर से दिव्यांग श्री नेमीसिंह साहू को मंगलवार को विधायक कार्यालय कवर्धा में पेट्रोल चलित स्कूटी प्रदान की गई।एक कृषक परिवार से आने वाले श्री नेमीसिंह साहू ने लगभग बारह वर्ष पूर्व एक सड़क दुर्घटना में अपना एक पैर खो दिया था। दिव्यांगता के कारण उन्हें दैनिक आवागमन और जीवनयापन में गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। अपने प्रतिदिन के कार्यों के लिए आना-जाना उनके लिए अत्यंत मुश्किल हो गया था।अपनी समस्या को लेकर श्री साहू ने उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा को आवेदन दिया था। उनकी आवश्यकता और सामाजिक - आर्थिक परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने तुरंत सहायता दिलाने के निर्देश दिए थे। जिसके तहत आज उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने खुद उन्हें उनके वाहन की चाभी भेंट की। स्कूटी पाकर उनकी खुशी का ठिकाना नहीं था। नेमीसिंह ने वर्षों से कोई वाहन नहीं चलाया था तो जैसे ही उन्होंने स्कूटी चालू की और स्कूटी डगमगाई उपमुख्यमंत्री ने उन्हें थाम लिया और अपने सामने उनसे स्कूटी चालन की प्रैक्टिस भी कराई।स्कूटी पाकर भावुक नेमी सिंह साहू ने कहा कि अब उन्हें रोजमर्रा के कामों के लिए अब दूसरों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। यह स्कूटी उनके लिए केवल एक साधन नहीं, बल्कि आत्मसम्मान और आत्मनिर्भरता का प्रतीक है। उन्होंने इस सहयोग के लिए उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सहायता उनके जीवन में बड़ा बदलाव लाएगी। उल्लेखनीय है कि उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा के प्रयासों से कवर्धा विधानसभा क्षेत्र में 100 से अधिक दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण उपलब्ध कराए जा चुके हैं।
- -कांवड़ियों को उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा की बड़ी सौगातरायपुर। पवित्र सावन माह में अमरकंटक से मां नर्मदा का पवित्र जल लेकर दुर्गम एवं कठिन रास्तों से पदयात्रा करते हुए कवर्धा स्थित भगवान बूढ़ा महादेव में जलाभिषेक करने आने वाले हजारों श्रद्धालु कांवड़ियों के लिए मंगलवार को एक ऐतिहासिक सौगात मिली। उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने कांवड़ियों की सुविधा और विश्राम के लिए 1 करोड़ 54 लाख 72 हजार रूपए की लागत से बनने वाले श्री पंचमुखी बूढ़ा महादेव मंदिर कांवड़िया विश्राम गृह (डोम) के निर्माण कार्य का विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर भूमिपूजन किया। भूमिपूजन कार्यक्रम से पूर्व उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने भगवान बूढ़ा महादेव मंदिर पहुंचकर जलाभिषेक किया एवं पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की।इस अवसर पर सांसद श्री संतोष पाण्डेय, पूर्व संसदीय सचिव डाॅ. सियाराम साहू, पूर्व विधायक श्री योगेश्वर राज सिंह, श्री अशोक साहू, जिला पंचायत सभापति डाॅ. बीरेन्द्र साहू, नगर पालिका अध्यक्ष श्री चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी, उपाध्यक्ष श्री पवन जायसवाल, जनपद उपाध्यक्ष श्री गणेश तिवारी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री विदेश राम धुर्वे, श्रीमती विजयलक्ष्मी तिवारी, श्रीमती सतविंदर पाहुजा सहित समस्त पार्षद, जनप्रतिनिधि, श्री पंचमुखी बूढ़ा महादेव सेवा समिति के सदस्य उपस्थित थे।उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि भगवान बूढ़ा महादेव न केवल कवर्धा बल्कि संपूर्ण छत्तीसगढ़ की धार्मिक, सांस्कृतिक एवं आस्था का एक प्रमुख केंद्र है। यह स्थल सदियों से श्रद्धालुओं की आस्था का केन्द्र रहा है। प्रत्येक वर्ष पवित्र सावन माह में बड़ी संख्या में कांवड़िये अमरकंटक से मां नर्मदा का पवित्र जल लेकर कठिन एवं दुर्गम मार्गों से पैदल यात्रा करते हुए भगवान बूढ़ा महादेव में जलाभिषेक के लिए पहुंचते हैं। कांवड़ियों की इस कठिन तपस्या, अटूट आस्था एवं श्रद्धा को दृष्टिगत रखते हुए उनके विश्राम एवं आवश्यक सुविधाओं के लिए श्री पंचमुखी बूढ़ा महादेव मंदिर परिसर में कांवड़िया विश्राम गृह (डोम) का निर्माण किया जा रहा है, जिससे श्रद्धालुओं को सुरक्षित, सुव्यवस्थित एवं आरामदायक रूप से ठहरने की सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश के अमरकंटक क्षेत्र में भी कांवड़ियों एवं श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए शीघ्र ही भूमि भी उपलब्ध कराई जाएगी। इससे छत्तीसगढ़ सहित कवर्धा एवं अन्य जिलों से अमरकंटक जाने वाले कांवड़ियों और श्रद्धालुओं को वहां ठहरने की बेहतर व्यवस्था मिल सकेगी।उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने बताया कि भोरमदेव क्षेत्र के समग्र विकास के लिए 146 करोड़ रुपये की लागत से भोरमदेव कॉरिडोर का निर्माण किया जाएगा। यह कॉरिडोर उज्जैन एवं बनारस की तर्ज पर विकसित किया जाएगा, जिससे भोरमदेव मंदिर परिसर का सौंदर्यीकरण होने के साथ-साथ श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं प्राप्त होंगी। उपमुख्यमंत्री ने बताया कि नववर्ष के अवसर पर केंद्रीय मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत तथा मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की गरिमामयी उपस्थिति में भोरमदेव कॉरिडोर निर्माण कार्य का विधिवत भूमिपूजन किया जाएगा।उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम जिलेवासियों के लिए गर्व का विषय है, जो कवर्धा को धार्मिक एवं पर्यटन मानचित्र पर नई पहचान दिलाएगी। उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने समस्त नगरवासियों एवं श्रद्धालुओं से इस ऐतिहासिक अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने का आग्रह किया।सांसद श्री संतोष पाण्डेय ने अपने संबोधन में कहा कि श्री पंचमुखी बूढ़ा महादेव मंदिर परिसर में कांवड़िया विश्राम गृह (डोम) निर्माण पूरे क्षेत्र के लिए अत्यंत गर्व और आस्था का विषय है। कवर्धा की ख्याति आज पूरे देश में धार्मिक, सांस्कृतिक और आध्यात्मिक दृष्टि से स्थापित हो चुकी है। श्री पंचमुखी बूढ़ा महादेव मंदिर को श्रद्धालुओं द्वारा 'छोटा काशी' के रूप में जाना जाता है। श्री पंचमुखी बूढ़ा महादेव मंदिर परिसर में 24 घंटे चलने वाला राम नाम संकीर्तन भगवान की विशेष कृपा और आशीर्वाद का प्रतीक है, जिससे सम्पूर्ण क्षेत्र में सकारात्मक ऊर्जा और आध्यात्मिक वातावरण बना रहता है।पूर्व विधायक श्री योगेश्वर राज सिंह ने कहा कि आज भगवान बूढ़ा महादेव मंदिर परिसर में कांवड़िया विश्राम गृह (डोम) निर्माण कार्य का शुभारंभ अत्यंत हर्ष का विषय है। अन्य शिवालयों में सामान्यतः एक ही शिवलिंग की पूजा-अर्चना का विधान है, जबकि भगवान पंचमुखी श्री बूढ़ा महादेव मंदिर में एक साथ 25 शिवलिंगों के दर्शन एवं पूजा का पुण्य लाभ प्राप्त होता है।नगर पालिका अध्यक्ष श्री चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी ने कहा कि आज का दिन कवर्धा नगर एवं समस्त श्रद्धालु कांवड़ियों के लिए अत्यंत गौरव और प्रसन्नता का अवसर है। पवित्र सावन माह में मां नर्मदा का जल लेकर भगवान बूढ़ा महादेव में जलाभिषेक करने आने वाले कांवड़ियों के लिए कांवड़िया विश्राम गृह (डोम) एक बड़ी सौगात है। उन्होंने कहा कि यह वह सुविधा है, जिसका कांवड़ियों को वर्षों से इंतजार था।सावन माह में कावंडियों को मिलेगी सुविधानगर पालिका अध्यक्ष श्री चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह भवन सावन माह के दौरान एक माह तक विशेष रूप से कांवड़ियों के लिए आरक्षित रहेगा, जिससे श्रद्धालुओं को सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित ठहरने की सुविधा मिलेगी। शेष 11 माह यह भवन नगरवासियों के लिए विभिन्न सामाजिक, सांस्कृतिक एवं धार्मिक आयोजनों के लिए उपलब्ध रहेगा।
- -उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने बैंक एकाउंट एवं क्यूआर कोड का किया विमोचन-पहले ही दिन दान दाताओं से एकत्र हुई 75 लाख रूपए से अधिक की राशिरायपुर ।श्री पंचमुखी बूढ़ा महादेव मंदिर के समग्र उन्नयन, सौंदर्यीकरण एवं भव्य मंदिर निर्माण के उद्देश्य से प्रारंभ किए गए श्री पंचमुखी बूढ़ा महादेव मंदिर उन्नयन महा अभियान का मंगलवार को उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने मंदिर उन्नयन अभियान के लिए खोले गए बैंक एकाउंट एवं क्यूआर कोड का भी विमोचन किया। इस डिजिटल सुविधा के माध्यम से अब जिलेवासी, श्रद्धालु एवं दानदाता कहीं से भी सहज रूप से ऑनलाइन दान कर मंदिर के विकास एवं उन्नयन कार्यों में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकेंगे।इस अवसर पर सांसद श्री संतोष पाण्डेय, पूर्व संसदीय सचिव डाॅ. सियाराम साहू, पूर्व विधायक श्री योगेश्वर राज सिंह, श्री अशोक साहू, जिला पंचायत सभापति डाॅ. बीरेन्द्र साहू, नगर पालिका अध्यक्ष श्री चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी, उपाध्यक्ष श्री पवन जायसवाल, जनपद उपाध्यक्ष श्री गणेश तिवारी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री विदेशी राम धुर्वे, श्रीमती विजयलक्ष्मी तिवारी, श्रीमती सतविंदर पाहुजा सहित समस्त पार्षद, जनप्रतिनिधि, श्री पंचमुखी बूढ़ा महादेव सेवा समिति के सदस्य उपस्थित थे।उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने कहा कि यह महाअभियान जनसहभागिता, आस्था एवं श्रद्धा का प्रतीक है, जिसमें समाज के प्रत्येक वर्ग की सहभागिता आवश्यक है। उन्होने कहा कि क्यूआर कोड से जिले के नागरिक अधिक से अधिक सहयोग कर इस पुण्य कार्य से जुड़ सकेंगे। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से आह्वान किया कि वे इस महाअभियान में सहभागी बनकर भगवान श्री पंचमुखी बूढ़ा महादेव के भव्य मंदिर निर्माण के संकल्प को साकार करें। आज ही इस महाअभियान के शुभारंभ अवसर पर कवर्धा शहर के नागरिकों ने भी उत्साहपूर्वक बढ़-चढ़कर दान कर अपनी श्रद्धा और सहभागिता का परिचय दिया। सभी नागरिकों ने श्री पंचमुखी बूढ़ा महादेव मंदिर के उन्नयन एवं भव्य निर्माण के लिए हर संभव सहयोग देने का संकल्प लिया।नगर पालिका अध्यक्ष श्री चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी ने कहा कि श्री पंचमुखी बूढ़ा महादेव मंदिर उन्नयन महाअभियान कवर्धा नगर के लिए अत्यंत गौरव का विषय है। क्यूआर कोड एवं बैंक एकाउंट के माध्यम से आम नागरिक भी अब सरलता से इस पुण्य कार्य में सहभागी बन सकेंगे।उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने कहा कि इस महाअभियान में समाज के हर वर्ग को सहभागी बनना चाहिए, ताकि भगवान बूढ़ा महादेव की कृपा से यह कार्य सफलतापूर्वक पूर्ण हो सके। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने श्री पंचमुखी बूढ़ा महादेव सेवा समिति के पदाधिकारियों को 5 लाख रूपए का सहयोग किया तथा इसके अतिरिक्त आगे 5 लाख रुपये और देने की घोषणा भी की।कार्यक्रम में पूर्व विधायक श्री योगेश्वर राज सिंह ने मंच पर ही 1 लाख 11 हजार 1100 रुपये श्री पंचमुखी बूढ़ा महादेव सेवा समिति को भेंट किए। वहीं सांसद श्री संतोष पाण्डेय एवं पूर्व संसदीय सचिव डॉ. सियाराम साहू ने 1 लाख 11 हजार 1100 रूपए, नगर पालिका अध्यक्ष श्री चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी ने 1 लाख रूपए तथा जनपद पंचायत उपाध्यक्ष श्री गणेश तिवारी ने 2 लाख 21 हजार रूपए प्रदान करने की घोषणा की। इसके साथ ही कवर्धा शहर के नागरिकों ने भी बढ़-चढ़कर दान देकर इस महाअभियान को स्वरूप प्रदान किया।कार्यक्रम के दौरान कवर्धा नगर पालिका के 21 पार्षदों ने अपना एक-एक माह का वेतन तथा पार्षद निधि से एक-एक लाख रुपये देने की घोषणा की। पहले ही दिन शहर के दान दाताओं से 75 लाख रूपये से अधिक राशि संग्रहित हुई। उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने सभी जनप्रतिनिधियों, दानदाताओं, सेवा समिति एवं नागरिकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जनसहयोग से ही धार्मिक स्थलों का भव्य स्वरूप साकार होता है। उन्होंने विश्वास जताया कि श्री पंचमुखी बूढ़ा महादेव मंदिर उन्नयन महा अभियान के माध्यम से यह पावन स्थल देश-प्रदेश में एक नई पहचान स्थापित करेगा।
- रायपुर। संचालनालय कोष, लेखा एवं पेंशन के आदेशानुसार आगामी लेखा प्रशिक्षण सत्र मार्च 2026 से जून 2026 के लिये 01 जनवरी 2026 से 31 जनवरी 2026 के मध्य की अवधि में आवेदन पत्र स्वीकार किये जायेंगें।प्राचार्य शासकीय लेखा प्रशिक्षण शाला से मिली जानकारी के अनुसार लेखा प्रशिक्षण सत्र मार्च 2026 से जून 2026 के लिए 3 वर्ष की नियमित सेवा पूरी कर चुके लिपिक वर्गीय कर्मचारी अपने कार्यालय प्रमुख के माध्यम से निर्धारित प्रपत्र में के आवेदन पत्र भेज सकते हैं। यह आवेदन शासकीय लेखा प्रशिक्षण शाला,नगर घड़ी चौक रायपुर को 31 जनवरी 2026 तक कार्यालयीन समय में प्राप्त हो जाना चाहिए।लिपिक वर्गीय कर्मचारी से आशय ऐसे कर्मचारी से है जिनकी पदस्थापना लिपिकीय संवर्ग के पद पर हुई है न कि किसी तकनीकी संवर्गीय पद पर इसी प्रकार केवल सचिवालय,वन विभाग के ऐसे स्टेनो जो केम्प कलर्क के रूप में कार्य करते हो तथा संचालनालय कोष,लेखा एवं पेंशन के स्टेनोग्राफर को छोड़कर अन्य विभागों के स्टेनोग्राफर्स प्रवेश के पात्र नही है।मानक आवेदन पत्र पर ही आवेदन स्वीकार किये जायेंगें। आवेदन जिस सत्र के प्रशिक्षण हेतु किया गया है, उस सत्र के लिये ही मान्य होगा। पूर्व प्रचलित आवदेन पत्र स्वीकार नही किये जायेगें। आवेदन पत्र के साथ अन्य आवश्यक सुसंगत दस्तावेज संलग्न होना चाहिए। आवेदन का निर्धारित प्रारूप एवं निर्देश रायपुर संभाग के समस्त जिला कोषालयों के सूचना पटल पर अवलोकन किये जा सकते हैं। निर्धारित तिथि के पूर्व एवं पश्चात प्राप्त आवेदन-पत्रों पर विचार नही किया जाएगा। निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र ही मान्य होगा।
- रायपुर। राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू के जशपुर आगमन पर आगडीह हवाई पट्टी में राज्यपाल श्री रमेन डेका, झारखंड के राज्यपाल श्री संतोष कुमार गंगवार, मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय सहित अन्य मंत्रियों, जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने उनका आत्मीय स्वागत किया।
-
-प. बंगाल में आयोजित नौवीं नेशनल रिंग फाइट चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों ने जीता आठ गोल्ड और पांच सिल्वर मेडल
रायपुर। पश्चिम बंगाल में 12 दिसंबर से शुरू हुए तीन दिवसीय नौवीं नेशनल रिंग फाइट चैंपियनशिप में जीत का परचम लहराकर लौटी छत्तीसगढ़ रिंग फाइट एसोसिएशन की टीम को सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने सम्मानित किया। बताते चलें कि महाराष्ट्र मंडल के नए ‘सियान गुड़ी’ प्रकल्प के शुभारंभ मौके पर अग्रवाल ने बच्चों को सम्मानित हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए मंडल के सचिव और छत्तीसगढ़ रिंग फाइट एसोसिएशन के अध्यक्ष चेतन दंडवते ने बताया कि पश्चिम बंगाल में आयोजित नौवीं नेशनल रिंग फाइट चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ रिंग फाइट की टीम ने आठ गोल्ड, पांच सिल्वर और तीन ब्रांज मेडल अपने नाम किए। मंगलवार को भव्य समारोह में सभी पदक विजेताओं और अन्य खिलाड़ियों को भी पदक और प्रमाण पत्र देकर सांसद बृजमोहन ने सम्मानित किया।
छत्तीसगढ़ रिंग फाइट टीम से योगेश कुमार यादव, गौरव हिमने, आयुष्मान कालेले, रौनक वर्मा को गोल्ड, विहान कालेले, तुषार वर्मा, वेदांत साहू को सिल्वर, आदित्य नारायण कन्नौजे, अविनाश जायसवाल और पुष्कर साहू को ब्रांज मेडल मिला। इसी तरह तन्वी साहू, वर्तिका क्षीरसागर, यशिका साहू और प्रकृति दंडवते को गोल्ड, प्रणवी ओगले और रेणू जायसवाल को सिल्वर मेडल प्राप्त हुआ। -
- समता कालोनी स्थित दिव्यांग बालिका विकास गृह में हुआ प्रदेश के पहले सियान गुड़ी का भव्य शुभारंभ
- मंडल के भावी सेवा योजना के लिए विधायक राजेश मूणत ने दिए 25 लाख रुपये
रायपुर। दिव्यांग बालिका विकास गृह, सखी निवास, संत ज्ञानेश्वर स्कूल, मेडिकल एक्यूपमेंट योजना, फिजियोथैरेपी सेंटर, अन्नपूर्णा मेस योजना, संस्कार शिविर जैसे श्रेष्ठ सेवाभावी श्रेष्ठ कार्यों के बाद आज महाराष्ट्र मंडल ने सियान गुड़ी के रूप में सर्वश्रेष्ठ समाजसेवा की शुरुआत की है। मुख्य अतिथि सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ के पहले सियान गुड़ी योजना के शुभारंभ मौके पर उक्ताशय के विचार व्यक्त किए। भव्य उद्घाटन समारोह में ही छत्तीसगढ रिंग फाइट एसोसिएशन के पदक विजेता खिलाडियों को भी सम्मानित किया गया।
बताते चलें कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की महत्वाकांक्षी ‘सियान गुड़ी’ योजना का संचालन समाज कल्याण विभाग के सहयोग से महाराष्ट्र मंडल में किया जाएगा। इस अवसर पर बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि आज हम मान लेते हैं कि बुजुर्ग अब किसी काम के नहीं है, लेकिन उनका अनुभव, नेतृत्व और सलाह हमारे जीवन को विभिन्न संकट से बचाता है। साथ ही हमारे जीवन की दिशा बदल देता है। उन्होंने कहा कि जिन घरों में बड़े- बुजुर्ग हैं, उन्हें मंदिर जाने की आवश्यकता नहीं। उन्हें तो बुजुर्ग माता- पिता के साथ समय बीताने पर ही पुण्य मिल जाता है।
कार्यक्रम के विशेष अतिथि रायपुर पश्चिम विधायक राजेश मूणत ने कहा कि महाराष्ट्र मंडल मेरे घर जैसा है। मैं यहां के लिए अतिथि नहीं हूं। 90 साल पहले समाजसेवा का एक पौधा रोपा गया, जो आज विशाल वृक्ष की भांति खड़ा है। उन्होंने मंडल के सेवा भावी विकास कार्यों के लिए विधायक निधि से 25 लाख रुपये देने की घोषणा भी की।
मंडल अध्य़क्ष अजय मधुकर काले सियान गुड़ी योजना की रूपरेखा के बारे में बताया। वहीं महाराष्ट्र मंडल के सेवाभावी कार्यों की जानकारी अतिथियों को दी। कार्यक्रम का संचालन मंडल सचिव चेतन दंडवते और मंडल उपाध्यक्ष गीता श्याम दलाल ने किया। कार्यक्रम में रायपुर कलेक्टर गौरव सिंह, जिला पंचायत सीईओ कुमार विश्वरंजन, समाज कल्याण विभाग के संयुक्त संचालक अरविंद गेडाम, वरिष्ठ सभासद अनिल कालेले, शशि वरवंडकर सहित मंडल की कार्यकारिणी और पदाधिकारीगण विशेष रूप से उपस्थित थे। - निगम जोन 9 क्षेत्र के विभिन्न 10 स्थानों में सीएन्डडी वेस्ट मिलने और बिना ग्रीन नेट लगाए निर्माण करने पर कुल 7600 रूपये का जुर्माना सम्बंधित भवन स्वामियों से वसूलारायपुर/नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त श्री विश्वदीप के आदेशानुसार और नगर निगम जोन 9 जोन कमिश्नर श्री अंशुल शर्मा सीनियर के निर्देशानुसार कार्यपालन अभियंता श्री शरद ध्रुव, सहायक अभियंता श्री सैयद जोहेब,उप अभियंता श्री अतुल बंसल की उपस्थिति में जोन 9 क्षेत्र अंतर्गत विधानसभा मार्ग अंतर्गत यातायात पुलिस बल के साथ मिलकर दो कंडम वाहनों को जप्त करने की कार्यवाही की.वहीं नगर निगम जोन 9 नगर निवेश विभाग की टीम द्वारा जोन 9 क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न 10 स्थानों मैं सी एन्ड डी वेस्ट मिलने पर और ग्रीन नेट लगाए बिना निर्माण किये जाने पर सम्बंधित भवन स्वामियों से कुल 7600 रूपये जुर्माना वसूल करने की कार्यवाही की है।
- --वीआईपी रोड पर प्राकृतिक नाले के बहाव को कतिपय अज्ञात व्यक्तियों द्वारा परिवर्तित करने का प्रयास, जोन 10 ने एसडीएम/तहसीलदार से पत्राचार कर मांगी जानकारी0रायपुर/ नगर पालिक निगम के आयुक्त श्री विश्वदीप के आदेशानुसार और जोन 10 जोन कमिश्नर श्री विवेकानंद दुबे के निर्देशानुसार नगर निगम जोन 10 नगर निवेश विभाग द्वारा विभिन्न 24 से अधिक स्थलों पर सीएंडडी वेस्ट मिलने पर सड़क बाधा शुल्क के रूप में सम्बंधित भवन स्वामियों से कुल 11100 रुपये जुर्माना वसूला गया है.इसी प्रकार आज नगर निगम जोन 10 क्षेत्र अंतर्गत वीआईपी रोड पर रामराजा मार्ग के समीप कतिपय अज्ञात व्यक्तियों द्वारा प्राकृतिक नाले को पाटकर जल बहाव को परिवर्तित करने का प्रयास किया जाने की जानकारी मिलने पर नगर निगम जोन 10 नगर निवेश विभाग द्वारा सम्बंधित स्थल का प्रत्यक्ष निरीक्षण किया गया. नाले के संरक्षण हेतु रायपुर एसडीएम/तजसीलदार कार्यालय से पत्राचार कर नगर पालिक निगम जोन क्रमांक 10 नगर निवेश विभाग द्वारा जानकारी मांगी गयी है और शासन के अधिनियम के अंतर्गत नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही नगर निगम जोन 10 जोन कमिश्नर के निर्देशानुसार की जा रही है.
- रायपुर/ रायपुर नगर पालिक निगम जोन क्रमांक 4 और जल कार्य विभाग को पाईप लाईन लीकेज के चलते पेयजल अपव्यय होने से सम्बंधित प्राप्त जनशिकायत से तत्काल अवगत करवाकर नगर निगम जोन 4 क्षेत्र अंतर्गत पुलिस लाईन गेट के सामने महात्मा गाँधी परिसर में नगर निगम जोन 4 जल विभाग की टीम को भिजवाकर पाईप लाईन लीकेज की समस्या का सम्बंधित स्थल पर जाकर तत्काल आवश्यक सुधार करवाते हुए त्वरित निदान किया गया है और इससे पेयजल का अपव्यय त्वरित रूप से रोका जा सका. उक्त जनशिकायत से सम्बंधित जानकारी मिलते ही सम्बंधित क्षेत्र के वार्ड पार्षद और रायपुर नगर पालिक निगम के संस्कृति विभाग के अध्यक्ष श्री अमर गिदवानी ने नगर निगम जोन 4 जोन कमिश्नर श्री अरुण ध्रुव एवं जोन के सम्बंधित अधिकारियों सहित नगर निगम के कार्यपालन अभियंता जल श्री नर सिंह फरेन्द्र को इस जनशिकायत से तत्काल अवगत करवाया और नगर निगम जोन 4 जल विभाग की टीम सम्बंधित स्पाट पर तत्काल भिजवाकर पाईप लाईन लीकेज को सुधरवाकर पेयजल का अपव्यय रूकवाया. नगर निगम रायपुर द्वारा पाईप लाईन लीकेज से सम्बंधित प्राप्त जन शिकायत का त्वरित निदान किया गया.
- रायपुर/ रायपुर नगर पालिक निगम के संस्कृति विभाग के तत्वावधान में नगर निगम जोन क्रमांक 4 के सहयोग से अविभाजित मध्यप्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री पण्डित रविशंकर शुक्ल की पुण्यतिथि दिनांक 31 दिसम्बर 2025 के पुष्पांजलि कार्यक्रम के पूर्व रायपुर जिलाधीश कार्यालय परिसर के सामने रायपुर नगर पालिक निगम के उद्यान परिसर में स्थित उनके प्रतिमा स्थल की सादर ससम्मान धुलाई और सफाई नगर निगम संस्कृति विभाग के अध्यक्ष श्री अमर गिदवानी और नगर निगम जोन 4 जोन कमिश्नर श्री अरुण ध्रुव के निर्देश पर नगर निगम जोन 4 जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री वीरेन्द्र चंद्राकर की उपस्थिति में जोन 4 के कर्मचारियों की टीम द्वारा की गयी.
- सभी नगरवासियों से राष्ट्रीय स्वच्छ सर्वेक्षण में रायपुर शहर को देश में प्रथम रैंकिंग दिलवाने अधिकाधिक संख्या में स्वच्छता फीडबैक देने की पुनः विनम्र अपीलरायपुर/ राजधानी शहर की प्रथम नागरिक रायपुर नगर पालिक निगम की महापौर श्रीमती मीनल चौबे, नगर निगम सभापति श्री सूर्यकान्त राठौड़, नगर निगम संस्कृति विभाग के अध्यक्ष श्री अमर गिदवानी, एमआईसी सदस्यों, वार्ड पार्षदों ने समस्त नगरवासियों को नववर्ष 2026 की अग्रिम हार्दिक शुभकामनायें देते हुए परमपिता परमेश्वर के दिव्य श्रीचरणों में समस्त नगरवासियों के जीवन में सुख, समृद्धि, स्वास्थ्य और शान्ति प्रदान करने राजधानी रायपुर शहर क्षेत्र सहित सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ राज्य में समृद्धि और खुशहाली लाने कार्य करने सकारात्मक प्रेरणा ऊर्जाशक्ति प्रदान करने की विनम्र सामूहिक प्रार्थना की है।महापौर श्रीमती मीनल चौबे, सभापति श्री सूर्यकान्त राठौड़, संस्कृति विभाग अध्यक्ष श्री अमर गिदवानी, एमआईसी सदस्यों, पार्षदों ने सभी नगरवासियों से स्वच्छ भारत मिशन अभियान के अंतर्गत राष्ट्रीय स्वच्छ सर्वेक्षण में रायपुर शहर को प्रथम रैंकिंग दिलवाने अधिकाधिक संख्या में स्वच्छता फीडबैक देकर सक्रिय सहभागिता दर्ज करवाने की पुनः विनम्र अपील की है।
- --29 वर्षीय युवक के मेडियास्टाइनल जर्म सेल ट्यूमर का सफल उपचाररायपुर/ पं. जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय से संबद्ध डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय, रायपुर के कैंसर सर्जरी विभाग ने चिकित्सा क्षेत्र में एक और उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। कैंसर सर्जरी विभाग की टीम ने छाती के एक दुर्लभ एवं जटिल कैंसर; मेडियास्टाइनल जर्म सेल ट्यूमर का सफल ऑपरेशन कर एक बार फ़िर एक 29 वर्षीय पुरुष मरीज की जान बचाई। मरीज छाती में गांठ, सांस लेने में तकलीफ और लगातार दर्द की शिकायत के साथ अस्पताल पहुंचा था।कैंसर सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ. आशुतोष गुप्ता ने केस की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व में मरीज का उपचार एम्स रायपुर के कैंसर विभाग में चल रहा था, जहां बायोप्सी जांच में मेडियास्टाइनल जर्म सेल ट्यूमर की पुष्टि हुई। प्रारंभिक जांच में छाती के बीच स्थित गांठ का आकार लगभग 13x18x16 सेंटीमीटर पाया गया, जो हृदय के समीप बड़ी रक्त नलियों से चिपकी हुई थी। उच्च जोखिम को देखते हुए एम्स रायपुर के चिकित्सकों ने पहले कीमोथेरेपी देने का निर्णय लिया। जनवरी 2025 से जून 2025 तक मरीज को छह चक्र (cycle) कीमोथेरेपी दी गई, जिससे गांठ का आकार घटकर 4x3x4 सेंटीमीटर रह गया। इसके बाद मरीज को एम्स रायपुर से रेफर कर डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय के कैंसर सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ. आशुतोष गुप्ता के पास भेजा गया।डॉ. गुप्ता ने सभी जांच रिपोर्टों का गहन परीक्षण करने के बाद सर्जरी का निर्णय लिया। गांठ की संवेदनशील स्थिति को देखते हुए हृदय सर्जरी विभागाध्यक्ष से परामर्श लिया गया तथा निश्चेतना विभाग से सर्जरी की फिटनेस प्राप्त की गई। लगभग 3 से 4 घंटे तक चली इस जटिल सर्जरी में गांठ को बाएं फेफड़े के एक हिस्से सहित अत्यंत निपुणता से निकाला गया। सर्जरी पूरी तरह सफल रही और मरीज को कुछ दिनों के उपचार के बाद स्वस्थ अवस्था में अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। उपचार के बाद मरीज समय- समय पर फॉलोअप के लिए चिकित्सालय आ रहा है। इस जटिल ऑपरेशन में डॉ. आशुतोष गुप्ता, डॉ. के. के. साहू, डॉ. किशन सोनी, डॉ. गुंजन अग्रवाल, डॉ. सुश्रुत अग्रवाल, डॉ. समृद्ध, डॉ. लावण्या, डॉ. सोनम एवं डॉ. अनिल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।मेडियास्टाइनल जर्म सेल ट्यूमर छाती के मध्य भाग में जर्म कोशिकाओं से उत्पन्न होने वाला दुर्लभ कैंसर है, जो सामान्यतः 20 से 40 वर्ष आयु वर्ग के पुरुषों में पाया जाता है। इसके प्रमुख लक्षणों में खांसी, सांस लेने में तकलीफ और छाती में दर्द शामिल हैं। इस कैंसर का उपचार कीमोथेरेपी एवं सर्जरी के माध्यम से किया जाता है, जिसमें सर्जिकल ऑन्कोलॉजिस्ट और रेडिएशन ऑन्कोलॉजिस्ट मिलकर कार्य करते हैं। यदि इस कैंसर का समय रहते पता चल जाए और उचित उपचार किया जाए तो पांच वर्षीय सर्वाइवल रेट 90 प्रतिशत से अधिक होता है।-पंडित नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय एवं इससे संबद्ध अस्पताल में कैंसर उपचार हेतु सभी उच्च स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध हैं। मरीज का उपचार कैंसर सर्जरी, हार्ट सर्जरी, निश्चेतना (Anesthesia)विभाग एवं अन्य सहयोगी विभागों के सामूहिक प्रयास से सफल हुआ जो सराहनीय है।_-डॉ. विवेक चौधरी, डीन, पं. नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय---ऑपरेशन के दौरान गाँठ बाएँ फेफड़े, एओर्टिक आर्च और पल्मोनरी ट्रंक से चिपकी हुई थी जिसे हमारे सर्जन्स ने निपुणता के साथ निकाला। मरीज का सफल उपचार मरीज के परिजनों के साथ-साथ हम सबके लिए गर्व का विषय है।_-डॉ. संतोष सोनकर, अधीक्षक, अम्बेडकर अस्पताल
- -मौके से 7 मोटरसाइकिल भी जप्त-कुछ जुआरी भाग निकलने में कामयाब-भानसोज में शराब कोचिये भी हावीरायपुर। सन् 1993-94 के आबकारी सत्र में किये गये सफल शराब भट्टी विरोधी आंदोलन के लिये विख्यात आरंग थाना क्षेत्र के ग्राम भानसोज में बीते साप्ताहिक बाजार रविवार की रात्रि लगभग साढ़े ग्यारह बजे के आसपास आरंग पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबिश दे फरफौद निवासी पूर्व जनपद सदस्य 52 वर्षीय राधेश्याम साहू सहित 10 जुआरियों को काटपत्ती खेलने के आरोप में रंगे हाथ पकड़ा। जुआरियों के पास से 1 लाख 71 हजार 290 रुपये भी जप्त किया गया। इसके साथ ही मौके पर खड़े 7 मोटरसाइकिल भी जप्त किया गया है। प्रथम सूचना पत्र के अनुसार कुछ जुआरी भाग निकलने में सफल रहे। गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3 (2) का अपराध पंजीबद्ध किया गया है। बीते 28-29 दिसंबर के दरम्यानी रात दिये गये दबिश में भानसोज के 37 वर्षीय देवेन्द्र आत्मज नंदलाल वर्मा, 23 वर्षीय वीतीक आत्मज नयनदास गायकवाड़, 36 वर्षीय राहुल आत्मज स्वर्गीय प्रेमलाल गायकवाड़, फरफौद के पूर्व जनपद सदस्य राधेश्याम साहू के अतिरिक्त 36 वर्षीय पुष्कर आत्मज अग्नू साहू , 35 वर्षीय नारायण पिता शिवकुमार चंद्राकर, पिपरहट्टा के 40 वर्षीय दिनेश कुमार पिता रामनारायण वर्मा, 41 वर्षीय राजू आत्मज स्वर्गीय साधूराम साहू, 61 वर्षीय कृष्ण कुमार पिता स्वर्गीय जेठूराम साहू तथा जरौद के 32 वर्षीय दिलेश्वर आत्मज फागूराम साहू को थाना अमला ने काटपत्ती खेलने के आरोप में रंगे हाथ पकड़ा।पुलिस के अनुसार मौके से प्लेटिना मोटरसाइकिल सी जी 04 पी एन 2127, पेशन प्रो मोटरसाइकिल सी जी 04 एच व्ही 0831, पेशन प्रो मोटरसाइकिल सी जी 04 एल सी 8059 , एस पी साइन मोटरसाइकिल सी जी 04 जी क्यू 9194, डिलक्स मोटरसाइकिल सी जी 04 डी पी 4637, ग्लेमर मोटरसाइकिल सी जी 04 पी सी 5320, एस पी साइन मोटरसाइकिल सी जी 04 पी एन 7042 को भी जप्त किया गया। इधर ग्रामीण सूत्रों के अनुसार भानसोज में ग्रामीण व्यवस्था चरमरा जाने से न केवल अन्य असामाजिक गतिविधियों में वरन् सफल शराब भट्टी विरोधी आंदोलन करने वाले इस ग्राम में असामाजिक तत्व हावी हो खुले आम शराब बेच ग्रामीणों को चुनौती दे रहे हैं। इसकी जानकारी आबकारी व थाना अमला को होने व जिलाधीश तथा पुलिस अधीक्षक के ध्यानाकृष्ट कराये जाने के बाद भी इस पर रोक लगाने ठोस कार्यवाही न होने से उनमें आक्रोश है। इस संबंध में सन् 93-94 के आबकारी सत्र में पूरे साल भर तक आसपास के 30-35 ग्रामों के ग्रामीणों के सहयोग से यहां खोले गये 9 वर्ष पुराने शासकीय ठेका प्राप्त भट्टी को बंद कराने में सफल गांधीवादी तरीके के आंदोलन की अगुवाई करने वाले किसान संघर्ष समिति के संयोजक भूपेंद्र शर्मा ने भानसोज में असामाजिक तत्वों के हावी होने की पुष्टि करते हुये कहा कि ग्राम में सर्वमान्य नेतृत्व के अभाव में यह स्थिति बनी है और असामाजिक गतिविधियों से मुक्ति दिलाने की आम ग्रामीणों की इच्छा का सम्मान कर पाने में ग्राम प्रमुख व जनप्रतिनिधि अब तक खरे नहीं उतरे हैं। उन्होंने भानसोज में मुख्य रूप से 4- 5 शराब कोचियों के सक्रिय होने व इनमें से एक के द्वारा तो क्षेत्र के ग्रामों में सप्लाई करने की जानकारी मिलने की बात कहते हुये कहा कि ग्राम के पंचायत प्रतिनिधियों व ग्राम प्रमुखों को मुखर हो असामाजिक गतिविधियों पर रोक लगाने सामने आना चाहिये और जरूरत महसूस होने पर आंदोलन में सहभागी रहे ग्रामों का भी सहयोग लेना चाहिये।
- रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन के उच्च शिक्षा विभाग ने महासमुंद जिला के शासकीय महाविद्यालय लोहराकोट के प्राचार्य और पिथौरा के चार सहायक प्राध्यापकों को सामग्री क्रय से जुड़े गंभीर आर्थिक अनियमितता के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।जारी आदेश के अनुसार प्राचार्य डॉ. एस.एस. तिवारी पर पीएम-उषा मद के अंतर्गत आवंटित राशि में गड़बड़ी तथा वित्तीय नियमों के उल्लंघन का प्रथम दृष्टया दोष पाया गया है।इसी तरह पिथौरा महाविद्यालय में पीएम-उषा मद से प्राप्त राशि के अंतर्गत मिड-डे के दौरान जेम पोर्टल के माध्यम से किए गए क्रय में छत्तीसगढ़ भंडार क्रय नियम, 2002 एवं संशोधित 2025 के प्रावधानों का पालन नहीं किया गया। प्रारंभिक जांच में यह कृत्य छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम, 1965 के उल्लंघन के दायरे में पाया गया है।निलंबित किए गए सहायक प्राध्यापकों में डॉ. सीमा अग्रवाल, डॉ. बृहस्पतु सिंह विशाल, श्री पीठी सिंह ठाकुर एवं डॉ. एस.एस. दीवान सभी शासकीय महाविद्यालय पिथौरा के नाम शामिल हैं। यह कार्रवाई छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम, 1966 के नियम 9(1)(क) के तहत की गई है। निलंबन अवधि के दौरान सभी का मुख्यालय क्षेत्रीय अपर संचालक, उच्च शिक्षा कार्यालय, रायपुर निर्धारित किया गया है। उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। प्रकरण में विभागीय जांच की कार्यवाही पृथक से की जाएगी। यह आदेश उच्च शिक्षा विभाग के अवर सचिव द्वारा छत्तीसगढ़ राज्यपाल के नाम से जारी किया गया है। शासन की इस कार्रवाई को शासकीय संस्थानों में पारदर्शिता, जवाबदेही और वित्तीय अनुशासन सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
- रायपुर। उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने सोमवार कोराजधानी रायपुर से प्रकाशित दैनिक समाचार पत्र ‘प्रतिदिन राजधानी’ के वर्ष 2026 के कैलेंडर का विमोचन किया। ‘प्रतिदिन राजधानी’ ने समाचार पत्र के 25 वर्ष पूरे होने के मौके पर वर्ष 2026 के कैलेंडर को नए रूप और कलेवर में प्रकाशित किया है। नवा रायपुर में छत्तीसगढ़ संवाद परिसर में कैलेंडर के विमोचन के दौरान नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के सचिव डॉ. बसवराजु एस., वरिष्ठ पत्रकार श्री नारायण भोई, श्री रमेश पाण्डेय, श्री प्रहलाद दमाहे, श्री हरीश तिवारी, श्री अमृत सिंह, श्री हरिमोहन तिवारी और ‘प्रतिदिन राजधानी’ के स्थानीय संपादक श्री जतिन नचरानी भी मौजूद थे।



.jpeg)




















.jpg)

.jpg)
