- Home
- छत्तीसगढ़
-
राज्य स्तरीय रोजगार मेला 2025
दुर्ग/ छत्तीसगढ शासन के निर्देशानुसार 09 एवं 10 अक्टूबर 2025 को राज्य स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन किया जाना है, जिसके लिए नियोक्ता पंजीयन एवं अभ्यर्थियों के आवेदन की प्रकिया ई-रोजगार पोर्टल की साईट www.erojgar.cg.gov.in में की जा रही हैं। इस मेले हेतु उपलब्ध रिक्तियों की जानकारी पोर्टल के मेन्यू के अंतर्गत राज्य स्तरीय रोजगार मेला लिंक पर देखी जा सकती है। रिक्तयों की संख्या में क्रमशः बढ़ोतरी संभावित है। जिले के ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने मेला हेतु आवेदन किया है जिला लॉगइन के डैश बोर्ड पर उन अभ्यर्थियों की सूची कम्प्लीट प्रोफाइल तथा इनकम्प्लीट प्रोफाइल, दो वर्ग में देखी जा सकती है। जिन अभ्यर्थियो का नाम सूची क्रमांक 2 में है वे अपनी जानकारी पूर्ण कर ले एवं जिन अभ्यर्थियों का नाम सूची क्रमांक 1 में है वे रिक्तयों का चयन कर अपनी प्रोफाइल शीघ्र पूर्ण कर ले। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दुर्ग के उप संचालक से मिली जानकारी अनुसार शासन द्वारा राज्य स्तरीय रोजगार मेला में सम्मिलित होने वाले नियोजकों के लिए एवं अभ्यर्थियों के लिए अलग-अलग लिंक जारी की गई है जिसकी जानकारी जिला रोजगार कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है। जिले के ऐसे समस्त नियोजकों को, जिनके प्रतिष्ठान में 50 से अधिक रिक्तयाँ हैं और वे राज्य स्तरीय रोजगार मेला के माध्यम से रिक्तयों की पूर्ति करना चाहते हैं, यथाशीघ्र उक्त लिंक पर, ई-रोजगार पोर्टल पर अपना पंजीयन कराने कहा गया हैं। इच्छुक अभ्यर्थी इस रोजगार मेले में सम्मिलित होने के लिए संबंधित लिंक पर जाकर आवेदन कर सकते है। -
कलेक्टर श्रीमती मिश्रा एवं सीईओ जिला पंचायत ने डाॅली को दूरभाष पर दी बधाई एवं शुभकामनाएं
बालोद/बालोद जिले की छात्रा डॉली साहू ने अपनी नवाचारी प्रतिभा से पूरे देश में जिले का नाम रोशन किया है। डाॅली साहू की इस उपलब्धि पर कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सुनील चंद्रवंशी ने आज उसे दूरभाष से चर्चा कर उनकी उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। इस दौरान कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने डाॅली से उनके इस नवाचार की विस्तृत जानकारी लेते हुए उन्हें भविष्य में इस क्षेत्र में निरंतर उपलब्धि हासिल कर जिले व प्रदेश का नाम रोशन करने हेतु प्रोत्साहित भी किया। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सुनील चंद्रवंशी ने जिले की होनहार छात्रा कुमारी डाॅली साहू की इस उपलब्धि को अत्यंत महत्वपूर्ण एवं असाधारण बताते हुए भूरी-भूरी सराहना की। श्री चंद्रवंशी ने कुमारी डाॅली साहू की इस उपलब्धि को संपूर्ण बालोद जिले के लिए गौरव बताते हुए उन्हें बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी है।उल्लेखनीय है कि स्पेस किड्स मिशन, अटल इनोवेशन मिशन और नीति आयोग के सहयोग से आयोजित यंग साइंटिस्ट इंडिया प्रोग्राम में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय बालोद की छात्रा डॉली साहू ने अपने अनूठे ’लाई-फाई प्रोजेक्ट’ के साथ ग्रैंड फाइनल में स्थान बनाया है। यह प्रतियोगिता 28 और 29 अगस्त को चेन्नई में आयोजित हो रही है, जहाँ देश भर के 160 चुनिंदा प्रोजेक्ट्स में से डॉली का प्रोजेक्ट भी प्रदर्शित हो रहा है।डॉली साहू ने अपने ’लाई-फाई प्रोजेक्ट’ के माध्यम से प्रकाश की किरणों का उपयोग कर डेटा, ऑडियो और टेक्स्ट मैसेज भेजने की नवाचारी तकनीक विकसित की है। यह तकनीक भविष्य की तेज, सुरक्षित और ऊर्जा-कुशल संचार प्रणाली के लिए एक क्रांतिकारी कदम है। इस प्रोजेक्ट ने न केवल तकनीकी नवाचार को बढ़ावा दिया है, बल्कि युवा वैज्ञानिकों को प्रेरित करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग की सराहना करते हुए डॉली ने कहा कि यह उपलब्धि मेरे शिक्षक, परिवार, जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग के मार्गदर्शन व सहयोग के बिना संभव नहीं था। इस प्रकार के अवसर के लिए उसने स्पेस किड्स इंडिया और नीति आयोग को धन्यवाद दिया है।जिले में कार्यक्रम के नोडल श्री पंकज सोनी ने बताया कि यंग साइंटिस्ट इंडिया प्रोग्राम कार्यक्रम का उद्देश्य हाई स्कूल छात्रों में वैज्ञानिक जिज्ञासा को प्रोत्साहित करना और उन्हें नवाचार के क्षेत्र में कैरियर के लिए प्रेरित करना है। इस आयोजन में देश भर से लगभग 05 हजार से अधिक प्रविष्टियों में से 160 प्रोजेक्ट्स को ग्रैंड फाइनल के लिए चुना गया, जिसमें डॉली का लाई-फाई प्रोजेक्ट शामिल है। यह उपलब्धि बालोद जिले के लिए गर्व का क्षण है और युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है। -
बालोद,/जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत स्वीकृत आवासों के निर्माण में बिहान की दीदियां अपनी सक्रिय भूमिका निभा रही है, जिससे आवास निर्माण कार्य में निरंतर ही प्रगति आई है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत जिले में अब तक कुल 53 हजार 621 प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत हुए है जिसमें से 38 हजार 986 पूर्ण हो चुके है। वर्ष 2024-25 में 18 हजार 245 आवास स्वीकृत किया गया 07 हजार 733 पूर्ण है। आवासों के समय-सीमा एवं गुणवत्ता युक्त निर्माण हेतु जिले में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन ’बिहान’ के माध्यम से इन आवासों को अभिसरित किया गया है। उल्लेखनीय है कि बिहान के माध्यम से स्व-सहायता समूहों को बैंक से सुलभ एवं किफायती दर पर ऋण प्राप्त होता है जिले में स्वीकृत आवासों में से 47 हजार 112 परिवार के सदस्य बिहान से जुड़े हैं। आवास निर्माण हेतु शासन द्वारा निर्धारित अनुदान राशि (1.20 लाख 90 दिवस मनरेगा मजदुरी दिवस) प्राप्त होता है। साथ ही हितग्राहियों को आवास के बेहतर, सर्व सुविधायुक्त निर्माण हेतु हितग्राहियों को निरंतर प्रोत्साहित किया जाता है। इसके तहत बिहान द्वारा प्रदत्त सुलम ऋण को आवास हितग्राहियों तक पहुंच सुनिश्चित करने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत अभी तक 03 हजार 572 आवास हितग्राहियों को 8.10 करोड़ ऋण बिहान के माध्यम से प्रदाय कराया गया है। साथ ही जिले के कुछ क्षेत्रों में बडी संख्या में आवास की स्वीकृति प्रदान की गई है उन क्षेत्रो में आवास निर्माण संबंधी मूलभुत आवश्यकताओं यथा सेंट्रिंग प्लेट, मिक्सचर मशीन, ईंट आदि की पूर्ति हेतु बिहान अंतर्गत गठित समुदाय आधारित संगठन एवं सदस्य सामने आई है। जिले के 258 समूह एवं सदस्यों द्वारा सेंटिंग प्लेट तथा मिक्सचर मशीन, क्रय कर आवास हितग्राहियों को रियायती दर पर उपलब्ध कराया गया है जिससे एक और शासन के मंशानुरूप समय-सीमा में गुणवत्तापूर्ण आवास का निर्माण हो रहा है तो दुसरी और महिलाओं को स्वरोजगार का अवसर भी मिल रहा है।
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान अंतर्गत जननी महिला संकुल संगठन दुधली के द्वारा सेन्ट्रींग प्लेट का कार्य किया जा रहा है। संकुल अध्यक्ष श्रीमती फगनी कोमरे ने बताया कि हमारे संकुल द्वारा सेंट्रींग प्लेट रियायती दर में उपलब्ध कराया जा रहा है। जिससे संकुल का आय सृजन हो रही है और समूह से जुडी हमारी दीदीयों को रियायती दर में सामग्री भी उपलब्ध करायी जा रही है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ग्राम सिरपुर, बगईकोन्हा के श्रीमती दुलसिया बाई, संगवारी स्व-सहायता समूह जिनका आवास स्वीकृत हुआ है। जिन्हें आवास निर्माण हेतु शासन की स्वीकृति राशि के अतिरिक्त हमारे संकुल द्वारा 60000 बैंक एवं सीआईएफ राशि ऋण के रूप में उपलब्ध कराया गया। बाजार मूल्य से कम दाम में ईंट एवं ढलाई हेतु रियायती दर में सेंट्रींग सामान उपलब्ध कराया गया, जिससे दीदी की आवास निर्माण में व्यय लागत कम हुआ तथा सुगमता से निर्माण सामग्री की पहुँच से दीदी को कम समय में अपने आवास को पूर्ण करने में आसानी हुई। जननी महिला संकुल संगठन द्वारा अब तक 11 आवास हितग्राही को सेंट्रींग सामान उपलब्ध कराया गया जिससे 72200 रूपये आय अर्जित किया जा चुका है। हमारे संकुल के दीदीयों के द्वारा ईट निर्माण कार्य से अब तक 15 हितग्राहियो को घर एवं शौचालय निर्माण हेतु ईट उपलब्ध कराया जा चुका है और 108000 रूपये आमदानी प्राप्त हुआ है तथा इंट निर्माण कर स्वावलंबी बने है। जिला पंचायत बालोद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सुनील कुमार चन्द्रवंशी ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के आवासों का गुणवत्तापूर्ण तथा समय-सीमा में निर्माण तथा बिहान के दीदीयों को स्व-रोजगार से जोड़ने के अभिसरण मॉडल के अंतर्गत शासन के मंशानुरूप जिले में कार्य कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिले के कुल 258 स्व-सहायता समूह, सामूदायिक संगठन द्वारा सेंटिंग प्लेट तथा मिक्सचर मशीन, ईंट निर्माण आदि कार्यों से 46.50 लाख के आय अर्जन किया गया है। -
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय एवं उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा
प्रदेश की सभी बिहान दीदियों को करेंगे संबोधितबालोद/ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान अंतर्गत 31 अगस्त को ’दीदी के गोठ’ रेडियो कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा। जिसमें मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय एवं उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा द्वारा प्रदेश की सभी बिहान दीदियों को संबोधित करेंगे। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सुनील चंद्रवंशी ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान के अंतर्गत किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यों एवं सफलता की कहानियों को साझा करने के उद्देश्य से ’दीदी के गोठ’ नामक रेडियो कार्यक्रम का शुभारंभ किया जा रहा है। इस श्रृंखला का पहला प्रसारण बालोद जिले के 20 संकुल स्तरीय संगठनों, जनपद कार्यालयों एवं विभिन्न स्तरों पर 31 अगस्त 2025 को दोपहर 12.15 बजे से किया जाना है। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं उप मुख्यमंत्री सह विभागीय मंत्री विजय शर्मा द्वारा प्रदेश की सभी बिहान दीदियों को संबोधित किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान स्व-सहायता समूहों की महिलाएं अपनी सफलता की प्रेरणादायी कहानियां साझा करेंगी जो अन्य समूहों के लिए मार्गदर्शक साबित होगी। ’दीदी के गोठ’ कार्यक्रम के माध्यम से बिहान से जुड़ी दीदियों के कार्यों उनकी उपलब्धियों तथा आजीविका संवर्धन के लिए किए जा रहे नवाचारों की जानकारी प्रदेशभर में प्रसारित होगी। यह पहल न केवल स्व-सहायता समूहों की महिलाओं को प्रोत्साहित करेगी बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर बनने की दिशा में और अधिक प्रेरणा भी प्रदान करेगी। -
रायपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी में छह सेवानिवृत्त कर्मियों को विदाई दी गई। डंगनिया मुख्यालय स्थित विद्युत सेवा भवन में आयोजित विदाई समारोह में उन्हें दीर्घ सेवा के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिकारियों ने सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों की लंबी सेवा को रेखांकित करते हुए उनकी निष्ठा, समर्पण और लगन की प्रशंसा की।
डंगनिया मुख्यालय में आयोजित सेवानिवृत्ति समारोह में सहायक प्रबंधक श्री ईश्वर प्रसाद वर्मा रायपुर, निज सचिव श्री देवेंद्र कुमार बिसेन रायपुर, वरिष्ठ पर्यवेक्षक (परीक्षण) श्री ब्रिजेश कुमार अगस्टिन मोहन्ती भिलाई, श्री प्रीतम लाल बनपेला भिलाई, लाइन सहायक श्रेणी-01 श्री मधुसूदन वैष्णव बिलासपुर एवं वाहन चालक श्री भक्त प्रहलाद देवांगन रायपुर को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यपालक निदेशक श्री एमएस चौहान, श्री संजय पटेल एवं मुख्य अभियंता श्री एएम परियल, श्री केबी पात्रे, अब्राहम वर्गीस एवं अतिरिक्त मुख्य अभियंता श्री मनोज कुमार राय उपस्थित थे। संचालन प्रबंधक(जनसंपर्क) श्री गोविंद पटेल एवं आभार प्रदर्शन प्रबंधक (पी एंड एस) श्री पंकज चौधरी ने किया। -
दुर्ग/ जिले में 1 जून 2025 से 29 अगस्त 2025 तक 712.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। कार्यालय कलेक्टर भू अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार 1 जून से अब तक सर्वाधिक वर्षा 973.4 मिमी पाटन तहसील में तथा न्यूनतम 549.4 मिमी. तहसील धमधा में दर्ज की गई है। इसके अलावा तहसील बोरी में 654.2 मिमी, तहसील अहिवारा में 742.9 मिमी, तहसील भिलाई-3 में 627.6 मिमी और तहसील दुर्ग में 727.5 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। 29 अगस्त 2025 को तहसील दुर्ग में 9.5 मिमी, तहसील धमधा में 12.1 मिमी, तहसील पाटन में 0.0 मिमी, तहसील बोरी में 4.4 मिमी, तहसील भिलाई 3 में 5.2 मिमी और तहसील अहिवारा में 7.6 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।
-
महापौर चौबे के निर्देश पर होटलों में मांस - मटन विक्रय करने पर जप्ती की कार्यवाही कर सम्बंधित व्यक्ति के विरुद्ध यथोचित कार्यवाही भी की जाएगी
रायपुर/रायपुर नगर पालिक निगम की महापौर श्रीमती मीनल चौबे के निर्देश पर नगर पालिक निगम रायपुर के सम्पूर्ण परिक्षेत्र में डोल ग्यारस दिनांक 3 सितम्बर, अनंत चतुर्दशी 6 सितम्बर, पर्युषण पर्व में संवत्सरी व उत्तम क्षमा दिनांक 7 सितम्बर 2025 को मांस - मटन का विक्रय पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।इस सम्बन्ध में छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के आदेश के परिपालन में रायपुर नगर पालिक निगम के स्वास्थ्य विभाग की ओर से नगर पालिक निगम स्वास्थ्य अधिकारी श्री प्रीति सिंह ने डोल ग्यारस दिनांक 3 सितम्बर, अनंत चतुर्दशी 6 सितम्बर, पर्युषण पर्व में संवत्सरी व उत्तम क्षमा 7 सितम्बर 2025 को रायपुर नगर पालिक निगम के सम्पूर्ण परिक्षेत्र में स्थित पशुवध गृह एवं समस्त मांस - मटन विक्रय की दुकानों को बंद रखे जाने का आदेश जारी किया है।डोल ग्यारस दिनांक 3 सितम्बर, अनंत चतुर्दशी दिनांक 6 सितम्बर, पर्युषण पर्व में संवत्सरी व उत्तम क्षमा 7 सितम्बर 2025 को नगर पालिक निगम रायपुर के जोन स्वास्थ्य अधिकारीगण, जोन स्वच्छता निरीक्षकगण मांस- मटन के विक्रय पर प्रतिबन्ध के आदेश का व्यवहारिक पालन सुनिश्चित करवाएंगे और इस हेतु अपने - अपने सम्बंधित जोन क्षेत्रों में मांस - मटन की दुकानों का सतत निरन्तर पर्यवेक्षण करेंगे.रायपुर नगर पालिक निगम की महापौर श्रीमती मीनल चौबे के निर्देश पर प्रतिबंध आदेश का व्यवहारिक पालन करवाने होटलों में उक्त पावन पर्व दिवसों पर मांस- मटन विक्रय करने पर जप्ती की कार्यवाही कर सम्बंधित व्यक्ति के विरूद्ध यथोचित कार्यवाही भी की जाएगी। - -आदि कर्मयोगी अभियान में पंचायत सचिवों की महत्वपूर्ण भूमिका - श्री नंदनवारमहासमुंद / जनजातीय कार्य मंत्रालय, भारत सरकार की महत्वाकांक्षी अभियान आदि कर्मयोगी अभियान अंतर्गत मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री हेमंत नंदनवार की अध्यक्षता में सोमवार को जिला पंचायत के सभाकक्ष में ग्राम सचिवों के लिए जिला स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें अभियान के बारे में सम्पूर्ण जानकारी एवं दिशा निर्देश दिया गया। साथ ही कार्यक्रम में योजना के उद्देश्य, कार्य का तरीका एवं परिणाम के सम्बन्ध में आवश्यक चर्चा भी किया गया। उन्मुखीकरण कार्यक्रम में जिले के पांचों जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं समस्त ग्राम के सचिव मौजूद थे।मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हेमंत नंदनवार ने कहा कि सभी सचिव इस अभियान हेतु अपने ग्राम के नोडल अधिकारी के रूप में काम करेंगे एवं सेवा प्रदायगी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। समस्त विभागों के साथ मिलकर अभिसरण की भावना से ग्रामों का विकास किया जाना अत्यंत आवश्यक है।अभियान के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए आदिवासी विकास विभाग से मास्टर ट्रेनर श्री निलेश खांडे ने बताया कि योजना का मुख्य उद्देश्य ग्राम स्तर पर एक ऐसे लीडरशिप टीम तैयार करना है जो अपने ग्राम के मूलभूत आवश्यकताओं को शासन तक उचित तरीके से रख पाएं। जिससे शासन-प्रशासन उसे सही तरीके से पूरा कर पाए, साथ ही सभी योजनाओं का लाभ अंतिम मील तक संतृप्त हो सके। इस अभियान के लिए महत्वपूर्ण कड़ी में आदि सेवा केंद्र है जो सभी धरती-आबा योजना अंतर्गत चयनित 308 ग्रामो में स्थापित किये जाएंगे। जिसके अंतर्गत एक सिंगल विंडो का संचालन ग्राम सचिव एवं रोजगार सहायक के माध्यम से किया जाएगा, जहाँ ग्रामीणों को अपने समस्या का समाधान मिल सके।
- -इसके ऊर्जीकरण हो जाने से 17 ग्रामों के 7801 उपभोक्ता एवं किसान होंगे लाभान्वितछुईखदान। मुख्यमंत्री विद्युत अधोसंरचना विकास योजना के अन्तर्गत खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के ग्रामीण अंचलों में बिजली उपभोक्ता एवं किसानों को भरपूर वोल्टेज पर निर्बाध बिजली आपूर्ति करने के लिए जिलें में विद्यमान पॉवर सबस्टेषनों में अतिरिक्त पॉवर ट्रांसफार्मर स्थापित कर क्षमता वृद्धि का कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता से किया जा रहा है। इस योजना के तहत 73 लाख रूपये की लागत से ग्राम झुरानदी स्थित 33/11 के0व्ही0 उपकेन्द्र में 3.15 एम0व्ही0ए0 का अतिरिक्त नया पॉवर ट्रांसफॉर्मर को स्थापित कर राजनांदगांव क्षेत्र के कार्यपालक निदेशक श्री शिरीश सेलट के द्वारा ऊर्जीकृत किया गया। छुईखदान उपसंभाग के ग्राम झुरानदी मे विद्यमान उपकेन्द्र की पॉवर क्षमता पहले 05 एम0व्ही0ए था, अतिरिक्त नये 3.15 एम0व्ही0ए0 पॉवर ट्रांसफार्मर के लगाये जाने से इस उपकेन्द्र की पॉवर क्षमता बढ़कर 8.15 ए0व्ही0ए0 हो गया है।छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रब्यूशन कंपनी लिमिटेड, राजनांदगांव क्षेत्र के कार्यपालक निदेशक श्री शिरीष सेलट ने बताया कि यह कार्य मुख्यमंत्री अधोसंरचना विकास योजना के अंतर्गत लगभग 73 लाख रुपए की लागत से पूर्ण किया गया है। उन्होंने बताया कि सबस्टेशन में पहले से मौजूदा दो 3.15 एम0व्ही0ए0 के पॉवर ट्रांसफार्मर ओवरलोड हो जाता था। खासकर धान की फसल के मौसम में लोड शेडिंग एवं लो वोल्टेज की समस्या होती थी, उक्त कार्य से लो वोल्टेज एवं लोड शेडिंग जैसी समस्याओं से राहत मिलेगी। ईडी श्री सेलट ने उक्त कार्य को क्षेत्र में उपभोक्ताओं एवं किसानों के हित में निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए सराहनीय बताते हुए कहा कि 33/11 के.व्ही. सबस्टेशन झुरानदी में अतिरिक्त पॉवर ट्रांसफार्मर के लग जाने से 17 ग्रामों के 7801 उपभोक्ता एवं किसानों को फायदा होगा। उन्होने अधीक्षण अभियंता राजनांदगांव वृत्त श्री शंकेश्वर कंवर, ईई परियोजना श्री मुकेश कुमार साहू, ईई खैरागढ़ संभाग श्री ए.के. द्विवेदी, ईई एसटीएम श्री ए.डी. टण्डन, सहायक अभियंता श्री एस.पी. ठाकुर, सुश्री मदलसा विश्वकर्मा, सुश्री ममता कर्मकार अन्य अधिकारी एवं उनकी पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि पॉवर कंपनी के अधिकारी एवं कर्मचारी उपभोक्ताओं एवं किसानों तक गुणवत्तापूर्ण बिजली पहुंचाने के लिए समर्पित होकर कार्य कर रहें हैं। अतिरिक्त पॉवर ट्रांसफार्मर लगने से किसानों एवं उपभोक्ताओं को बेहतर विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जा सकेगी।
- बिलासपुर, /जिले के मस्तुरी विकासखण्ड अंतर्गत शासकीय उचित मूल्य की दुकान विद्याडीह, केवटाडीह (भूतहा), बेलटुकरी, रलिया एवं गुड़ी के आबंटन के लिए मस्तुरी विकासखण्ड के पात्र समूह, एजेंसी अथवा संस्थाओं से 19 सितम्बर 2025 तक सील बंद लिफाफे में आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है।ग्राम पंचायत एवं स्थानीय नगरीय निकाय, महिला स्व सहायता समूह, प्राथमिक कृषि साख समितियां, अन्य सहकारी समितियां, राज्य शासन द्वारा विनिर्दिष्ट उपक्रम, वृहदाकार आदिम जाति बहुदेशीय सहकारी समिति एवं वन सुरक्षा समितियों के आवेदन ही स्वीकार किये जाएंगे। सहकारी समितियों एवं महिला स्व सहायता समूहों को दुकान आबंटन हेतु आवेदन करने की तारीख से कम से कम 3 माह पूर्व पंजीकृत होना अनिवार्य है। आवेदन करने वाली सहकारी समिति एवं महिला स्व सहायता समूह वर्तमान में कार्यरत हो तथा उसे सामाजिक-आर्थिक क्षेत्र में कार्य करने का अनुभव हो। आवेदन केवल निर्धारित प्रारूप में सील बंद लिफाफे में ही स्वीकार किया जाएगा। बंद लिफाफे के ऊपर शासकीय उचित मूल्य की दुकान विद्याडीह, केवटाडीह, बेलटुकरी, रलिया, गुड़ी के संचालन हेतु आवेदन पत्र अनिवार्य रूप से लिखा होना चाहिए। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 19 सितम्बर शाम 5 बजे तक है। नियत तिथि एवं समय के पश्चात आवेदन स्वीकार नहीं किये जाएंगे।आवेदन करने के लिए समूह, समिति के पंजीयन की सत्यापित एवं स्व प्रमाणित प्रतिलिपि, बैंक खाते की सत्यापित, स्व प्रमाणित प्रतिलिपि एवं पिछले 3 माह का स्टेटमेंट, समूह एवं समिति के सभी सदस्यों का पहचान पत्र या आधार कार्ड की स्व प्रमाणित प्रतिलिपि एवं समूह, समिति एवं एजेंसी का शपथ पत्र आदि होना आवश्यक है।
- रायपुर । छत्तीसगढ़ में 1 जून से अब तक 867.5 मि.मी. औसत वर्षा रिकार्ड की जा चुकी है। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा स्थापित राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश में अब तक बलरामपुर जिले में सर्वाधिक 1256.8 मि.मी. वर्षा रिकार्ड की गई है। बेमेतरा जिले में सबसे कम 429.8 मि.मी. वर्षा दर्ज हुई है।रायपुर संभाग में रायपुर जिले में 734.2 मि.मी., बलौदाबाजार में 612.5 मि.मी., गरियाबंद में 727.2 मि.मी., महासमुंद में 645.4 मि.मी. और धमतरी में 777.1 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज हुई है।बिलासपुर संभाग में बिलासपुर जिले में 831.0 मि.मी., मुंगेली में 814.0 मि.मी., रायगढ़ में 1019.7 मि.मी., सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 700.9 मि.मी., जांजगीर-चांपा में 1014.3 मि.मी., सक्ती में 893.8 मि.मी., कोरबा में 841.9 मि.मी. और गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही 843.5 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज हुई है।दुर्ग संभाग में दुर्ग जिले में 712.5 मि.मी., कबीरधाम में 609.4 मि.मी., राजनांदगांव में 783.3 मि.मी., मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में 1089.1 मि.मी., खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 652.9 मि.मी. और बालोद में 936.6 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज हुई है।सरगुजा संभाग में सरगुजा जिले में 618.4 मि.मी., सूरजपुर में 953.3 मि.मी., जशपुर में 861.3 मि.मी., कोरिया में 981.8 मि.मी. और मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 876.0 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज हुई है। बस्तर संभाग में बस्तर जिले में 1247.3 मि.मी., कोंडागांव में 801.1 मि.मी., कांकेर में 1011.8 मि.मी., नारायणपुर में 1085.7 मि.मी., दंतेवाड़ा में 1185.1 मि.मी., सुकमा में 932.9 मि.मी. और बीजापुर में 1147.3 मि.मी. औसत वर्षा रिकार्ड की जा चुकी है।
- बिलासपुर /बिलासपुर जिले में चालू खरीफ मौसम में अब तक 831 मि.मी. बारिश दर्ज की गई है। जो कि पिछले 10 वर्ष के औसत बारिश 827.8 मि.मी. से 3.2 मि.मी. अधिक है। अधीक्षक भू अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार सबसे अधिक बारिश 1054.1 मि.मी. बेलगहना तहसील में और सबसे कम बारिश 690.8 मि.मी. कोटा में रिकार्ड की गई है। इसी प्रकार बिलासपुर तहसील में 945.5 मि.मी., बिल्हा तहसील में 710.9 मि.मी., मस्तूरी में 723.7 मि.मी.,तखतपुर में 1018.6 मि.मी., सीपत में 781.6 मि.मी., बोदरी में 716 मि.मी., बेलतरा में 795 मि.मी., रतनपुर में 862.3 मि.मी., सकरी में 919 मि.मी. और पचपेड़ी तहसील में 754.6 मि.मी. बारिश रिकार्ड की गई है। जिले की औसत वार्षिक वर्षा 1202.3 मि.मी. है।
- -राष्ट्रीय खेल दिवस पर हुआ “सांसद खेल महोत्सव” का आगाज़-केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने किया सांसद खेल महोत्सव पोर्टल का शुभारंभबिलासपुर /केंद्रीय आवासन एवं शहरी विकास राज्य मंत्री श्री तोखन साहू के मुख्य आतिथ्य में आज स्व. बी.आर. यादव राज्य खेल प्रशिक्षण केंद्र बहतराई में राष्ट्रीय खेल दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बिल्हा विधायक श्री धरमलाल कौशिक, बेलतरा विधायक श्री सुशांत शुक्ला, महापौर श्रीमती पूजा विधानी, पूर्व मस्तुरी विधायक श्री कृष्णमूर्ति बांधी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राजेश सूर्यवंशी एवं भूतपूर्व ओलम्पियन व हॉकी हेड कोच श्री अजीत इमानुएल लकड़ा के द्वारा मेजर ध्यानचंद जी की प्रतिमा में माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। केंद्रीय राज्य मंत्री श्री तोखन साहू के द्वारा खिलाड़ियों को फिट इण्डिया शपथ दिलाई गई। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह, नगर निगम आयुक्त श्री अमित कुमार, जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप अग्रवाल सहित खेल एवं युवा कल्याण विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, श्री दीपक सिंह उपस्थित रहे।कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री श्री तोखन साहू ने कहा कि खेल राष्ट्र निर्माण का आधार है। उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का मानना है कि यदि राष्ट्र को विकसित बनाना है तो युवाओं को स्वस्थ और फिट रहना होगा। युवाओं को स्वस्थ और फिट रहने के लिए उन्हें खेल के मैदान में भी उतरना होगा, जिससे कि खेल के क्षेत्र में भी भारत देश का राष्ट्रीय ध्वज पूरे विश्व में सर्वाेपरि हो। उन्होंने युवाओं को अपने संबोधन में बताया कि, फिटनेस से केवल शारीरिक मजबूती ही नहीं अपितु एक गौरवशाली राष्ट्र का निर्माण होता है। उन्होंने कहा कि गौरवशाली विकसित भारत के सपने को साकार करने के लिए खेल एक माध्यम है। खेलों को बढ़ावा देने के लिए खेलो इंडिया जैसी बहुत सारी योजनाएं चलाई जा रही है, जिसके परिणामस्वरूप भारत के खिलाड़ी एशियाई खेलो, ओलम्पिक खेलो, कॉमनवेल्थ खेलो में एतिहासिक प्रदर्शन कर रहे है।उल्लेखनीय है कि वर्ष 2019 में माननीय प्रधानमंत्री जी के द्वारा “राष्ट्रीय खेल दिवस” के दिन ही फिट इण्डिया मूवमेंट का शुभारंभ किया गया था, इसी तारतम्य में भारत सरकार द्वारा भारत के समृद्ध खेल विरासत का उत्सव मनाने और मेजर ध्यानचंद जी को श्रद्धांजलि अर्पित करने, ओलम्पिक मूल्यों में राष्ट्रीय खेल दिवस समारोह को समाहित करके, पूरे देश को ईमानदारी, महत्वाकांक्षा और सामूहिक भावना के साझा दृष्टिकोण के साथ एकजुट करने और मजेदार और प्रतिस्पर्धात्मक खेलों के माध्यम से शारीरिक सक्रियता, समावेशिता और टीमवर्क को प्रोत्साहित करने हेतु जनसामान्य को खेलों से जोड़ने के उद्देश्य से इस वर्ष 29 से 31 अगस्त 2025 तक राष्ट्रीय खेल दिवस समारोह के राष्ट्रव्यापी आयोजन किया जा रहा है।सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ -राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री तोखन साहू के द्वारा सांसद खेल महोत्सव पोर्टल का शुभारंभ किया गया और सांसद खेल महोत्सव हेतु बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र के लिए पहला पंजीयन भी किया गया। उल्लेखनीय है कि, इस वर्ष भारत सरकार के निर्देशानुसार खेल और फिटनेस के माध्यम से सभी समुदाय को एक साथ लाने, युवाओं में खेल संस्कृति और लीडरशिप को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 21 सितम्बर से 25 दिसम्बर 2025 तक सांसद खेल महोत्सव का आयोजन भी किया जाना है। जिसका पंजीयन 29 अगस्त 2025 से 20 सितम्बर 2025 तक होना है। केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री तोखन साहू के द्वारा “सांसद खेल महोत्सव” के पोर्टल में स्वयं का पंजीयन कर अधिकाधिक संख्या में भाग लेते हुए माननीय प्रधानमंत्री के फिट युवा विकसित भारत के सपने को साकार करने के लिए युवाओं को आह्वान किया गया।राष्ट्रीय खेल दिवस पर आयोजित हुआ हॉकी का खेल -राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर स्व. बी. आर. यादव राज्य खेल प्रशिक्षण केन्द्र स्थित हॉकी मैदान में आवासीय अकादमी बहतराई, छत्तीसगढ़ हॉकी व हॉकी बिलासपुर के खिलाड़ियों को दो दलों अशोक ध्यानचंद 11 एवं धनराज पिल्ले 11 में विभक्त कर सद्भावना मैच का आयोजन किया गया, जिसमें अशोक ध्यानचंद 11 ने धनराज पिल्ले 11 को 5-2 के अंतर से जीत दर्ज की। इस अवसर पर मैच के पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री ने खिलाड़ियों से परिचय लिया और स्वयं भी हॉकी स्टिक लेकर पेनाल्टी शूट आऊट कर खेल में हिस्सा लिया।इस सफल आयोजन में सहायक संचालक खेल विभाग श्री ए. एक्का, खेल अधिकारी श्री सुशील अमलेश, हेड कोच श्री जसविंदर सिंह भाटिया (द्रोणाचार्य आवार्डी), श्री अजीत. ई. लकड़ा (पूर्व ओलम्पियन), वरिष्ठ प्रशिक्षक श्री दिल कुमार राठौर, श्री हरगुलशन सिंह, श्री राकेश टोप्पो, श्री साजिद खान जिला क्रीड़ा अधिकारी, श्री मनीष श्रीवास्तव महासचिव छत्तीसगढ़ हॉकी, श्री अमरनाथ सिंह महासचिव छ.ग. एथलेटिक संघ, श्री प्रदीप यादव महासचिव छ.ग. कबड्डी संघ, श्री अख्तर खान संयुक्त सचिव छ.ग. बेसबॉल संघ, श्री अमित तिवारी व्यायाम अनुदेशक, खेल विभाग व खेलो इंडिया स्टेट सेंटर व अन्य विभागों के समस्त कर्मचारियों के साथ, खेल संघ के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।
- महासमुंद / श्रमायुक्त छत्तीसगढ़ से प्राप्त जानकारी अनुसार कुछ सीएससी (कॉमन सर्विस सेंटर) संचालक श्रम विभाग के अधीन संचालित मंडलों में श्रमिकों के पंजीयन व योजना आवेदन के लिए विभाग द्वारा अनुमोदित शुल्क से अधिक राशि वसूल किया जा रहा हैं। निर्धारित शुल्क के अनुसार श्रमिक पंजीयन हेतु 30 रुपए तथा योजना आवेदन हेतु 20 रुपए निर्धारित है। इसके बावजूद कुछ सीएससी संचालकों द्वारा पंजीयन/आवेदन योजना करने के लिए श्रमिकों से 1000 से 1500 रुपए तक लिया जा रहा है।श्रम पदाधिकारी ने निर्देशानुसार जिले के सभी सीएससी केंद्रों पर शुल्क संबंधी सूचना अनिवार्य रूप से प्रदर्शित करने और श्रमिकों से केवल निर्धारित राशि लिए जाने निर्देश दिए गए हैं। निर्धारित राशि से अधिक वसूली की शिकायत मिलने पर संबंधित संचालक के विरुद्ध यथोचित जांच कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
- रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन जल संसाधन विभाग द्वारा राज्य के जिलों के जल मौसम विज्ञान संभाग के अंतर्गत 4 नदियों महानदी, केलो, ईब और खोरंगा नदी के डिस्चार्ज द्वारा संग्रह हेतु रियल टाईम नॉन कॉन्टेक्ट डिस्चार्ज मॉनिटरिंग सिस्टम स्थापित करने के लिए 4 करोड़ 63 लाख 24 हजार रूपए स्वीकृत किए गए है। जल संसाधन मंत्रालय महानदी भवन से योजना के कार्यों को पूर्ण कराने के लिए मुख्य अभियंता महानदी गोदावरी कछार जल संसाधन विभाग रायपुर को प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है।
- -मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने विभागीय योजनाओं की ली जानकारीरायपुर। मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल की अध्यक्षता में आज महानदी भवन मंत्रालय में पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में प्रमुख सचिव श्री सोनमणि बोरा ने विभागीय मंत्री का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया और विभागीय संरचना की विस्तृत जानकारी दी।बैठक के दौरान मंत्री श्री जायसवाल ने विभागीय अधिकारियों से पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास विभाग के अंतर्गत आने वाले आयोग एवं बोर्ड की जानकारी ली। साथ ही विभाग द्वारा संचालित योजनाओं और छात्रों को मिलने वाली छात्रवृत्ति पर भी विस्तार से चर्चा हुई। इस दौरान सरगुजा, दुर्ग और बस्तर संभागों में एक-एक 500 सीटर छात्रावास निर्माण के प्रस्ताव पर विचार-विमर्श किया गया। इसके अलावा अल्पसंख्यक वर्ग के छात्रों के लिए छात्रावास निर्माण की योजना पर भी चर्चा की गई। मंत्री ने वर्तमान में संचालित छात्रावासों की जानकारी अधिकारियों से ली और आवश्यकता पड़ने पर छात्रावासों की मरम्मत कराने को लेकर भी आवश्यक निर्देश दिए।पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास विभाग मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की अगुवाई में संचालित योजनाएं राज्य में बदलाव का प्रतीक बन रही हैं। इसी क्रम में पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास विभाग से संबंधित योजनाएं भी राज्य के पिछड़े वर्ग और अल्पसंख्यक छात्रों और युवाओं के लिए बेहद लाभकारी हैं। श्री जायसवाल ने अधिकारियों को विभागीय योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए निर्देशित किया। बैठक में विभागीय अपर संचालक, उप संचालक और उपायुक्त स्तर के अधिकारी उपस्थित रहे।
- -ड्रॉपआउट दर घटाने और युवाओं को कौशल से जोड़ने पर रायपुर में नीति आयोग की राष्ट्रीय कार्यशाला आयोजितरायपुर /नीति आयोग ने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में Fostering Mentorship in Education: A Pathway to Equity विषय पर राष्ट्रीय परामर्श कार्यशाला आयोजित की। इस कार्यशाला का उद्देश्य राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 की भावना को मूर्त रूप देते हुए शिक्षा व्यवस्था को अधिक न्यायपूर्ण और समावेशी बनाने में मेंटरशिप की भूमिका पर गहन विचार-विमर्श कर राष्ट्रीय फ्रेमवर्क बनाना है। विशेषज्ञों, नीति निर्माताओं और हितधारकों ने शिक्षा में समानता लाने, ड्रॉपआउट दर घटाने और युवाओं को अवसरों से जोड़ने के लिए अपने अनुभव साझा किए।मेंटॉरशिप युवाओं को सशक्त करने की कुंजी है”: श्री ओ. पी. चौधरीविशेष अतिथि के रूप में वित्त मंत्री श्री ओ. पी. चौधरी ने कहा कि शिक्षा में समानता और सशक्तिकरण की दिशा में मेंटरशिप की भूमिका निर्णायक है। उन्होंने बताया कि यह कार्यशाला स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा और कौशल विकास पर केंद्रित है। यह साझा राष्ट्रीय ढांचा तैयार करने का अवसर है, जो विकसित भारत के सपने को साकार करने में मदद करेगा। उन्होंने छत्तीसगढ़ की जनसांख्यिकीय ताकत पर प्रकाश डालते हुए कहा कि देश की औसत आयु 28 वर्ष है, जबकि छत्तीसगढ़ की औसत आयु मात्र 24 वर्ष है। यह हमारी सबसे बड़ी शक्ति है, हमें युवाओं को अर्थव्यवस्था से जोड़ना होगा, ताकि वे विकसित भारत के निर्माण में सक्रिय योगदान दे सकें।वित्त मंत्री श्री चौधरी ने अपने जीवन अनुभव साझा करते हुए कहा कि मैंने गांव के सरकारी स्कूल में 10वीं और 12वीं तक पढ़ाई की, जहां बुनियादी सुविधाएं भी नहीं थीं। 17 वर्षों की औपचारिक शिक्षा के बाद भी अनेक युवाओं को यह स्पष्ट नहीं होता कि जीवन में आगे क्या करना है। कैरियर गाइडेंस और मेंटरशिप इस कमी को दूर कर सकती है। उन्होंने स्थानीय भाषा और संस्कृति आधारित शिक्षा पर बल देते हुए कहा कि बस्तर जैसे क्षेत्र के बच्चों के जीवन का जुड़ाव जंगलों और झरनों से है। उन्हें इसी के अनुरूप अक्षर ज्ञान देना चाहिए। एनईपी 2020 का स्थानीय बोलियों पर फोकस सही दिशा है।वित्त मंत्री ने सरकारी स्कूलों की चुनौतियों की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि समुदाय की भागीदारी घट रही है, हमें नवोदय विद्यालय जैसे मॉडल अपनाने होंगे। नीति आयोग को देशभर की इनोवेटिव प्रैक्टिस को साझा प्लेटफॉर्म पर लाना चाहिए, ताकि शिक्षा में समानता सुनिश्चित की जा सके।हर बच्चे को मेंटरशिप मिलना उसका अधिकार है: डॉ. वी. के. पॉलनीति आयोग के सदस्य डॉ. वी. के. पॉल ने कहा कि शिक्षा मानव पूंजी निर्माण का आधार है और हर बच्चे को समान अवसर मिलना चाहिए। उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर ड्रॉपआउट दरों को साझा करते हुए बताया कि प्राथमिक स्कूलों में 93 प्रतिशत नामांकन है, लेकिन अपर प्राइमरी में तीन प्रतिशत बच्चे छूट जाते हैं। सेकेंडरी स्तर पर केवल 56 प्रतिशत और 12वीं कक्षा तक मात्र 23 प्रतिशत छात्र ही पहुंचते हैं। 2019 से 2023 तक केंद्रीय विश्वविद्यालयों से 15,000 ओबीसी, एससी, एसटी छात्रों ने पढ़ाई छोड़ी, जबकि आईआईटी और आईआईएम से 4,000 से अधिक छात्र बाहर हुए। यह व्यक्तिगत ही नहीं, बल्कि राष्ट्रीय क्षति भी है।डॉ. पॉल ने कहा कि मेंटरशिप से छात्रों को व्यक्तिगत मार्गदर्शन, आत्मविश्वास और जीवन कौशल मिलते हैं। हमें शिक्षकों का माइंडसेट बदलना होगा, छात्रों को सशक्त बनाना होगा और तकनीक के माध्यम से सीधी पहुँच सुनिश्चित करनी होगी। विषाक्त वातावरण और नशे जैसी समस्याएं ड्रॉपआउट को बढ़ाती हैं। हर बच्चे को ज्ञान और आत्मविश्वास से लैस होकर चुनौतियों का सामना करने का अवसर मिलना चाहिए, यह उसका मानवाधिकार है। उन्होंने कहा कि हमारा देश मानव-केंद्रित दर्शन से समृद्ध है। हमें ऐसा सिस्टम बनाना होगा, जिसमें हर बच्चे को मेंटरशिप मिले, हमें एनईपी 2020 यही रास्ता दिखाती है।कार्यशाला में योजना विभाग के सचिव श्री अंकित आनंद, नीति आयोग के संयुक्त सचिव श्री के. एस. रेजिमोन, नीति आयोग के फेलो डॉ. आई. वी. सुब्बा राव, आईएएस (सेवानिवृत्त), राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद के अध्यक्ष प्रो. पंकज अरोड़ा तथा नीति आयोग के उप सचिव श्री अरविंद कुमार, सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
- रायपुर। ग्राम बड़गांव निवासी सेवानिवृत्त प्रधानपाठक व ग्राम बड़गांव , नगपुरा तथा जुगेसर के ग्राम पुरोहित 83 वर्षीय श्री महेश्वर प्रसाद पाण्डेय का बीती रात आकस्मिक निधन हो गया । वे श्रीमती रत्ना देवी पांडेय ( मायका - खौली ) के पति , विष्णु प्रसाद , जितेन्द्र व युगलकिशोर के पिता थे । अंतिम संस्कार पूर्वाह्न 10. 30 बजे बड़गांव मुक्तिधाम में किया गया ।
- 0- जनसेवा में कॉल सेंटर: नागरिकों को समय पर मिल रहा लाभरायपुर/ मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की पहल पर संचालित जिला कॉल सेंटर, रायपुर नागरिकों की समस्याओं के समाधान में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। कॉल सेंटर के माध्यम से समय पर शिकायतों का निराकरण कर आमजन को त्वरित राहत मिल रही है।इसी क्रम में रायपुर निवासी श्री छोटेलाल बाघ को लंबे समय से निर्वाचन आईडी (EPIC नंबर) प्राप्त करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। निर्वाचन आईडी न मिलने से उनका वोटर आईडी नहीं बन पा रहा था, जिसके कारण उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।श्री बाघ ने बताया कि विभागीय कार्यालयों के चक्कर लगाने के बावजूद उनका कार्य पूरा नहीं हो पा रहा था। इसी दौरान सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें रायपुर जिला कॉल सेंटर की जानकारी मिली। उन्होंने कॉल कर अपनी समस्या बताई। कॉल सेंटर की टीम ने लगातार उनका मार्गदर्शन और सहयोग किया, जिसके परिणामस्वरूप मात्र एक सप्ताह के भीतर उन्हें उनका निर्वाचन आईडी प्राप्त हो गया।अपनी खुशी व्यक्त करते हुए श्री बाघ ने कहा कि "मैं मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जी का आभार व्यक्त करता हूं। जिला कॉल सेंटर टीम ने मुझे निरंतर सहयोग देकर मेरी समस्या का समाधान किया। यह पहल आम नागरिकों के लिए बहुत मददगार सिद्ध हो रही है। आप भी जिला प्रशासन द्वारा कॉल सेंटर में मोबाइल नंबर 9977222564, 9977222574, 9977222584, 9977222594 पर कॉल कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
- 0- जिला प्रशासन ने अब तक 5846 लोगों को दिया जीवन रक्षक प्रशिक्षण0- स्कूली बच्चों व सार्वजनिक स्थलों में आम नागरिकों को सिखाई जा रही सीपीआर तकनीकरायपुर/ मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के निर्देशन एवं कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के मार्गदर्शन में प्रोजेक्ट सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक उपचार एवं सीपीआर (Cardio Pulmonary Resuscitation) का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत रेड क्रॉस सोसाइटी, जिला शाखा रायपुर द्वारा स्कूलों में बच्चों को तथा मल्टी लेवल पार्किंग में विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों एवं आम नागरिकों को प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।रेड क्रॉस सोसाइटी के सहायक प्रबंधक श्री देव प्रकाश कुर्रे एवं श्रीमती निशामनी साहू द्वारा प्रशिक्षण के दौरान प्राथमिक उपचार कीट का उपयोग तथा सीपीआर की विधि विस्तार से समझाई गई। प्रशिक्षकों ने बताया कि आपातकालीन स्थितियों में सीपीआर तकनीक अपनाकर किसी व्यक्ति का जीवन बचाया जा सकता है। प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को सीपीआर का व्यवहारिक प्रदर्शन भी कराया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत प्रतिभागियों को प्रेरित किया गया कि वे इस प्रशिक्षण को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाएं, ताकि आपात स्थितियों में तुरंत और प्रभावी मदद उपलब्ध हो सके। प्रोजेक्ट सुरक्षा की शुरुआत 16 जुलाई 2025 से की गई थी, अब तक इस कार्यक्रम के अंतर्गत 5846 छात्र-छात्राओं, शिक्षकों, पालकों तथा विभागीय अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशिक्षण प्रदान किया जा चुका है।
- बलौदाबाजार/ कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देशानुसार एवं सीईओ जिला पंचायत सुश्री दिव्या अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिले के समस्त ग्राम पंचायतो में आवास चौपाल का आयोजन किया जा रहा है। आवास चौपाल में हितग्राहियो को प्रोत्साहित किया जा रहा है जिससे आवास निर्माण में तेजी आ रही है।बताया गया कि वर्ष 2024-25 में 41422 आवासो की स्वीकृति दी गई है जिसमें से 25710 आवास पूर्ण कर लिया गया है।शेष आवास निर्माण कार्य प्रगति पर है। प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत अपूर्ण एवं अप्रारंभ आवासों के हितग्राहियों तथा सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक, आवास मित्र एवं जनपद स्तर के अधिकारियों द्वारा आवास चौपाल में उपस्थित होकरसभी अपूर्ण एवं अप्रारंभ आवासों को समय-सीमा में पूर्ण कराये जाने आवश्यक कदम उठाये जा रहे है ।गुणवत्तायुक्त आवास निर्माण हेतु कनीकी मार्गदर्शन दिया जा रहा है।सामाग्री आपूर्ति एवं अभिसरण के तहत मिलने वाले लाभों से अवगत कराया जा रहा है।हितग्राहियों को अपने निर्माणाधीन आवासों में रैन वाटर हार्वेस्टिंग का निर्माण करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। इसके साथ ही हितग्राहियों से चर्चा कर आवास निर्माण में होने वाली समस्याओं का समाधान किया जा रहा है।अब तक जनपद पंचायत बलौदाबाजार में 106,भाटापारा में 35, कसडोल में 60, पलारी में 33 एवं सिमगा में 34 ग्राम पंचायतो में आवास चौपाल का आयोजन किया जा चुका है। शेष ग्राम पंचायतो में एक सप्ताह में आवास चौपाल क़ा आयोजन किया जाएगा।
- 0- लाई फाई प्रोजेक्ट से किया जिले का नाम रोशन0- चेन्नई में आयोजित कार्यक्रम में किया अपने नवाचारी माडल का प्रदर्शनबालोद. बालोद जिले की छात्रा डॉली साहू ने अपनी नवाचारी प्रतिभा से पूरे देश में जिले का नाम रोशन किया है। स्पेस किड्स मिशन, अटल इनोवेशन मिशन और नीति आयोग के सहयोग से आयोजित यंग साइंटिस्ट इंडिया प्रोग्राम में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय बालोद की छात्रा डॉली साहू ने अपने अनूठे ’लाई-फाई प्रोजेक्ट’ के साथ ग्रैंड फाइनल में स्थान बनाया है। यह प्रतियोगिता 28 और 29 अगस्त को चेन्नई में आयोजित हो रही है, जहाँ देश भर के 160 चुनिंदा प्रोजेक्ट्स में से डॉली का प्रोजेक्ट भी प्रदर्शित हो रहा है।डॉली साहू ने अपने ’लाई-फाई प्रोजेक्ट’ के माध्यम से प्रकाश की किरणों का उपयोग कर डेटा, ऑडियो और टेक्स्ट मैसेज भेजने की नवाचारी तकनीक विकसित की है। यह तकनीक भविष्य की तेज, सुरक्षित और ऊर्जा-कुशल संचार प्रणाली के लिए एक क्रांतिकारी कदम है। इस प्रोजेक्ट ने न केवल तकनीकी नवाचार को बढ़ावा दिया है, बल्कि युवा वैज्ञानिकों को प्रेरित करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग की सराहना करते हुए डॉली ने कहा कि यह उपलब्धि मेरे शिक्षक, परिवार, जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग के मार्गदर्शन व सहयोग के बिना संभव नहीं था। इस प्रकार के अवसर के लिए उसने स्पेस किड्स इंडिया और नीति आयोग को धन्यवाद दिया है।जिले में कार्यक्रम के नोडल श्री पंकज सोनी ने बताया कि यंग साइंटिस्ट इंडिया प्रोग्राम कार्यक्रम का उद्देश्य हाई स्कूल छात्रों में वैज्ञानिक जिज्ञासा को प्रोत्साहित करना और उन्हें नवाचार के क्षेत्र में कैरियर के लिए प्रेरित करना है। इस आयोजन में देश भर से लगभग 05 हजार से अधिक प्रविष्टियों में से 160 प्रोजेक्ट्स को ग्रैंड फाइनल के लिए चुना गया, जिसमें डॉली का लाई-फाई प्रोजेक्ट शामिल है। यह उपलब्धि बालोद जिले के लिए गर्व का क्षण है और युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है।
- 0- राजमिस्त्री प्रशिक्षण एवं मनरेगा कार्यों का किया अवलोकनबालोद. जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सुनील चंद्रवंशी ने जिले के गुरूर विकास के विभिन्न ग्रामों का औचक निरीक्षण कर मनरेगा एवं राजमिस्त्री प्रशिक्षण कार्यों का जायजा लिया। जिला पंचायत सीईओ चंद्रवंशी ने ग्राम धनेली में मनरेगा एवं भोथली में राजमिस्त्री प्रशिक्षण कार्यों का अवलोकन किया। इस दौरान श्री चंद्रवंशी ने बताया कि गुरूर विकासखण्ड के ग्राम भोथली में ग्रामीणों को आत्मनिर्भर बनाने और स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर सृजित करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन एवं ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में ग्राम पंचायत भोथली के 35 ग्रामीण और मनरेगा श्रमिक राजमिस्त्री का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है। सीईओ श्री चंद्रवंशी ने राजमिस्त्री प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे ग्रामीणों से प्रशिक्षण कार्य की जानकारी भी ली। प्रशिणार्थियों ने बताया कि प्रशिक्षण अधिकारी द्वारा उन्हें नाप-जोख, ईट चिनाई, फ्लोरिंग, प्लास्टरिंग, लेवलिंग एवं भवन निर्माण की तकनीकी जानकारी दिया जा रहा है। जिससे वह तकनीकी और व्यवाहरिक ज्ञान का समन्वय बनाकर कार्य करंेगे।सीईओ चंद्रवंशी ने ग्राम पंचायत धनेली मे मनरेगा कार्य, मिश्रित वृक्षारोपण, तटबंधान कार्य और ग्राम पंचायत भोथली में आवास निमार्ण कार्य का अवलोकन किया। उन्होंने संबंधितों को समय-सीमा पर आवास पूर्ण करने के निर्देश भी दिए। इस अवसर पर जिला आवास समन्वयक, तकनीकी सहायक, मनरेगा अधिकारी सहित ग्राम सरपंच, सचिव एवं रोजगार सहायक उपस्थित थे ।
- 0- जिला प्रशासन तथा खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा 29 से 31 अगस्त तक किया जाएगा आयोजनबालोद. हाकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती के अवसर पर 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस पर जिले के पीएमश्री स्कूल कन्नेवाड़ा खेल मैदान में ’मोर खेल मोर गौरव’ कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। सहायक जिला खेल अधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टर श्रीमती प्राची ठाकुर ने बताया कि 29 अगस्त 2025 को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग एवं जिला हाॅकी संघ के सहयोग से जिले के बालोद विकासखण्ड के पीएमश्री स्कूल कन्नेवाड़ा में 29 से 31 अगस्त 2025 तक ’मोर खेल मोर गौरव’ थीम पर तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
- 0- सभी शासकीय स्वास्थ्य केन्द्रों में बच्चों को पिलाया जाएगा निःशुल्क विटामिन ए का खुराकबालोद. कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा के मार्गदर्शन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जेएल उइके के निर्देशन में राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम अन्तर्गत शिशु संरक्षण माह 29 अगस्त से 30 सितंबर 2025 तक मनाया जाएगा। इस दौरान जिले के सभी शासकीय स्वास्थ्य केन्द्रों में बच्चों को विटामिन-ए की खुराक पिलाई जाएगी। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. जेके सिंह ने बताया कि शिशु संरक्षण माह के दौरान सत्र का आयोजन मंगलवार और शुक्रवार को किया जाएगा। एक माह तक चलने वाले अभियान को लेकर जिला स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी प्रारंभ कर दी है।सभी शासकीय स्वास्थ्य केन्द्रों में सुबह 09 बजे से शाम 04 बजे तक ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में बच्चों को विटामिन ए सिरप, आयरन सिरप, बच्चों का वजन तथा आंगनबाड़ी स्थित सत्रों में संपूरक पोषण आहार की सेवाओं का हितग्राहियों की पात्रता और पोषण तत्वों की आवश्यकता के अनुरूप उपलब्ध कराया जाएगा। इसके साथ ही अति गंभीर कुपोषित बच्चों को चिन्हांकित कर पोषण पुनर्वास केन्द्रों में पोषण आहार की प्रदायगी समेत संक्रमण के उपचार के लिए तत्काल व्यवस्था किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिले में 1994 टीकाकरण सत्रों का आयोजन किया जाएगा। जिसमें जिले में 09 माह से 05 वर्ष के कुल लक्षित 77291 बच्चों को विटामिन ए एवं 06 माह से 05 वर्ष के कुल लक्षित 81 हजार 838 बच्चों को आयरन सिरप की दवा एक एमएल सप्ताह में दो बार दी जाएगी। उन्होेंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग एवं अन्य विभागों के समन्वय से इस अभियान को सफल बनाया जा रहा है।

.jpeg)

.jpeg)
.jpeg)

.jpeg)
.jpeg)



.jpg)
.jpg)














