- Home
- छत्तीसगढ़
-
रायपुर । गंगरेल के कमांड क्षेत्र में बीते लगभग 10 दिनों से मानसून ब्रेक की स्थिति व खंडवृष्टि के चलते खेतों में खड़ी धान की फसल को सिंचाई पानी की आवश्यकता महसूस होने के साथ - साथ गंगरेल से सिंचाई पानी छोड़ने की मांग भी शुरू हो चला है । दो - तीन दिनों के भीतर व्यापक बरसात न होने व खंडवृष्टि से वंचित कमांड क्षेत्र के ग्रामों में सिंचाई पानी की दरकार के मद्देनजर बंगोली सिंचाई उपसंभाग के अंतर्गत आने वाले सिंचाई पंचायतों के पूर्व अध्यक्षों ने बीते कल शुक्रवार को आहूत बैठक में गंगरेल से सिंचाई पानी छोड़ने की मांग का निर्णय ले रायपुर जिला जल उपभोक्ता संस्था संघ के अध्यक्ष रहे भूपेंद्र शर्मा को ज्ञापन सौंपने अधिकृत किया था जिन्होंने जल संसाधन मंत्री केदार कश्यप को मेल से ज्ञापन भेजने के साथ ही संबंधित विभागीय अधिकारियों को मांग से अवगत करा दिया है ।
ज्ञातव्य हो कि बीते 8- 10 दिनों से मानसून ब्रेक की स्थिति बनी हुयी है । स्थानीय प्रभाव के चलते खंडवृष्टि के हालात है पर खंडवृष्टि से भी अछूता रहने वाले इलाकों के किसान खेती के लिये सिंचाई पानी की आवश्यकता महसूस करने लगे हैं । बरसात न होने की वजह से अब उनकी निगाहें गंगरेल बांध पर टिकी हैं । किसानों का कहना है कि दो - तीन दिनों के अंदर व्यापक अच्छी बारिश नहीं हुयी तो फिर सिंचाई हेतु बांध के पानी का ही सहारा बच रह जावेगा । इसी के मद्देनजर किसानों द्वारा ध्यानाकर्षण कराये जाने पर सिंचाई पंचायतों के पूर्व अध्यक्षों की एक बैठक आहूत की गयी । बैठक में चिंता राम वर्मा , थानसिंह साहू , हिरेश चंद्राकर , मनमोहन गुप्ता , गोविंद चंद्राकर , भूपेंद्र शर्मा , प्रहलाद चंद्राकर , तुलाराम चंद्राकर , धनीराम साहू , भारतेन्दु साहू व योगेश चंद्राकर मौजूद रहे । बैठक में समग्र परिस्थितियों पर विचार कर व गंगरेल में जल भराव की स्थिति को देखते हुये सिंचाई पानी छोड़ने की मांग विभागीय मंत्री सहित संबंधित अधिकारियों से करने का निर्णय लिया गया । श्री शर्मा ने जानकारी दी है कि तिल्दा जल प्रबंध संभाग के अंतर्गत आने वाले उपसंभागों द्वारा भी गंगरेल से पानी देने की किसानों की मांग से संबंधित वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है । इधर कुरूद टैंक के लबालब होने के बाद अतिरिक्त पानी का नाले में जाने की ओर किसानों द्वारा ध्यानाकर्षण कराये जाने पर श्री शर्मा ने संबंधित कार्यपालन अभियंता सतीश धवन से किसानों की मांग पर पानी नहर में छुड़वाने का आग्रह किया था । कमांड एरिया में आने वाले ग्रामों के किसानों की मांग पर आज कुरुद टैंक से नहर में सिंचाई पानी छोड़ना शुरू कर दिया गया है । - भिलाईनगर। राष्ट्रीय समाजिक सहायता कार्यक्रम अंतर्गत संचालित पेंशन योजनाओं के हितग्राहियों का वार्षिक सत्यापन अब मोबाईल एप के माध्यम से आंनलाईन होगा।केन्द्र पोषित पेंशन योजनाएं इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्वा पेंशन, राष्ट्रीय विधवा पेंशन, राष्ट्रीय दिव्यांग पेंशन योजना के हितग्राहियों का प्रतिवर्ष सत्यापन किया जाता है। अभी तक यह सत्यापन प्रत्यक्ष रूप से मैन्युवली होता रहा है। शासन के निर्देशानुसार जिलाधीश दुर्ग द्वारा जारी आदेश के परिपालन में आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय के निर्देश पर निगम सभागार में समाज कल्याण विभाग के पेंशन कार्य में लगे अधिकारी/कर्मचारियों को मोबाईल एप से हितग्राहियों के सत्यापन किए जाने की प्रक्रिया का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण में विभाग के प्रभारी अधिकारी शरद दुबे, कर्मचारी सुखराम यादव, त्रिलोक ताम्रकार, मनहरण टंडन, संतोष हरमुख, बोधन साहू, रेखराम भारती, जितेन्द्र तिवारी, सागर दुबे, हेमंत मांझी, अतुल यादव, नंदकुमार नारंग, धनेश्वर साहू, अनुप सिन्हा, उपस्थित रहे, जिन्हे अंजु साहू ने प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रक्रिया समझाया।
- - महाराष्ट्र मंडल की सहयोगी संस्था के आयोजन में धूमधाम से मनाया गया नौ सदस्यों का जन्मदिनरायपुर। महाराष्ट्र मंडल से संलग्न जेष्ठ नागरिक मंच 'सहयोग' की मासिक बैठक में सावन उत्सव का जोश नजर आया। एक से बढ़कर एक खेलों के साथ रिमझिम सावन के गीतों ने कार्यक्रम को बेहद मनोरंजक और संगीतमय बना दिया।दीपक पात्रीकर ने बताया कि चौबे कॉलोनी स्थित भगिनी मंडल में शुरू हुई बैठक में सावन के थीम पर सभी कार्यक्रमों का संयोजन किया गया। बैठक में सबसे पहले नौ सदस्यों का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। इसके बाद मनोरंजक कार्यक्रमों की शुरुआत 'चूड़ी नहीं मेरा दिल' के बहुत ही रोचक गेम से हुई। सभी महिला व पुरुष सदस्यों ने उत्साह के साथ इस गेम में भाग लेकर खूब एंजाय किया। इसमें विजेता श्रवण चोरनेले, उपविजेता शुभांगी आप्टे रहीं।श्याम सुंदर खंगन के मुताबिक एक अन्य मजेदार गेम में सावन के त्यौहारों राखी, तीज, हरेली, कृष्ण जन्माष्टमी इत्यादी पर आधारित शब्दों से संबंधित था। इसमें प्रत्येक सदस्य को अनिवार्य रूप से भाग लेना था। इस रोचक मनोरंजन गेम की विजेता शुभदा गिजरे, उपविजेता रेखा उरकुरकर रहीं। इसी प्रकार एक नई डिजाइन की हुई संगीतमय कुर्सी दौड़ स्पर्धा वरिष्ठ नागरिकों की फूर्ति देखने लायक रही। इसमें ज्योत्सना भाटे विजेता, अर्चना कुलकर्णी उप विजेता रहीं। सभी खेल सहयोग की अध्यक्ष अपर्णा कालेले और दिव्या पात्रीकर ने संचालित किए।इन खेलों के बाद भी सदस्यों में हाउजी खेलने का जुनून बाकी था। सभी ने इसमें भी खूब मन लगाकर जीतने का प्रयास किया। इन सब के बीच में सावन के रिमझिम गीतों का सदस्यों का भरपूर लुत्फ उठाया। स्वरुचि भोज के साथ बैठक व कार्यक्रमों का समापन हुआ।
- रायपुर/रायपुर नगर पालिक निगम के आयुक्त श्री विश्वदीप के निर्देश पर नगर निगम जोन 3 जोन कमिश्नर श्री रमेश जायसवाल के नेतृत्व और कार्यपालन अभियंता श्री सुशील मोडेस्टस, सहायक अभियंता श्री नरेश साहू, उप अभियंता श्री अक्षय भारद्वाज की उपस्थिति में जोन 3 नगर निवेश विभाग की टीम द्वारा जोन क्षेत्र अंतर्गत पंडरी मुख्य मार्ग में स्थित ज़ुडिओ स्टोर में पार्किंग की अव्यवस्था पाए जाने पर सम्बंधित संचालक पर तत्काल 20 हजार रूपये का जुर्माना किया गया है और संचालक को रेड मार्किंग कर पार्किंग को व्यवस्थित करने हेतु नोटिस जोन 3 नगर निवेश विभाग द्वारा जोन 3 जोन कमिश्नर के निर्देश पर जारी की गयी है.
- रायपुर/नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त श्री विश्वदीप के निर्देश पर नगर निगम जोन 7 जोन कमिश्नर श्री राकेश शर्मा के मार्गनिर्देशन में जोन 7 नगर निवेश विभाग की ओर से रामनगर क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग के दो भिन्न प्रकरणों में अवैध प्लाटिंगकर्ताओं के विरुद्ध नियमानुसार प्रक्रिया के अंतर्गत कानूनी कार्यवाही किये जाने सम्बंधित गुढ़ियारी पुलिस थाना में नामजद एफआईआर दर्ज करवाई है.नगर निगम जोन 7 नगर निवेश विभाग द्वारा नगर निगम रायपुर से बिना कॉलोनी विकास अनुज्ञा और बिना कॉलोनी विकास अनुमति लिए अवैध प्लाटिंग कर प्लाट विक्रय किये जाने पर अतिरिक्त तहसीलदार और पटवारी के प्रतिवेदन पर सम्बंधित भूमि स्वामी प्लाटिंगकर्ता संतोषी बाई, शिव कुमार, महेन्द्र साहू, शिव बाई, भावा बाई पर और रामनगर में एक अन्य प्रकरण में भूमिस्वामी, प्लाटिंगकर्ता नरेन्द्र, जयप्रकाश, अजय, रमा, ललिता, अनिता, सविता, महेश कुमार, रविप्रकाश, भीमा, रामदुलारे, ईश्वर कुमार द्वारा भुखण्ड को छोटे - छोटे टुकड़ों में विभाजित कर प्लाट विक्रय किये जाने नगर निगम रायपुर से बिना कॉलोनी विकास अनुमति लिए अवैध प्लाटिंग करने और दोनों प्रकरणों में छत्तीसगढ़ नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 के अंतर्गत 292 (ग ) के प्रावधान अनुसार अवैधानिक कृत्य और दण्डनीय अपराध करने पर नियमानुसार प्रक्रिया के अंतर्गत कानूनी कार्यवाही करने थाना गुढ़ियारी ग्राम चिरहुलडीह क्षेत्र रामनगर के प्रकरण में नामजद एफआईआर दर्ज करवाई है.
- रायपुर:/ पर्यावरण संरक्षण की दिशा में जिले के ग्राम पंचायतों में एक नई जागरूकता की लहर दौड़ रही है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आह्वान और मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देशन में पर्यावरण जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए "एक पेड़ मां के नाम" अभियान के अंतर्गत वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।जनपद पंचायत आरंग के अंतर्गत ग्राम पंचायत रीवा और ग्राम पंचायत कुकरा में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रमों ने न केवल पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा दिया है, बल्कि स्थानीय महिलाओं को रोजगार और आत्मनिर्भरता की दिशा में भी नई राह दिखाई है।ग्राम पंचायत रीवा में जागृति स्व-सहायता समूह की महिलाओं ने ग्राम कुकरा आरंग क्षेत्र में 500 पौधे रोपे। इन पौधों में नींबू, सीताफल, आवंला, अमरूद, कटहल, बादाम जैसे फलदार वृक्षों के साथ नीम जैसे वानिकी पौधे भी शामिल हैं। इस प्रयास से आने वाले तीन वर्षों तक महिलाओं को महात्मा गांधी नरेगा योजना के अंतर्गत रोजगार मिलेगा, साथ ही भविष्य में इन फलों की बिक्री से आय में भी वृद्धि होगी।वहीं ग्राम पंचायत कुकरा में जय अम्बे स्व-सहायता समूह की महिलाओं द्वारा डेढ़ एकड़ भूमि में 900 पौधे लगाए गए, जिनमें 450 फलदार और 450 वानिकी पौधे शामिल हैं। फलदार पौधों में अमरूद, जामुन, आम, कटहल, शहतूत, सीताफल आदि प्रमुख हैं, जबकि वानिकी पौधों में कचनार, नीम, दसमत, करंज और बहेरा के पौधे शामिल हैं।इस वृक्षारोपण अभियान की सबसे विशेष बात यह है कि इसे CLF के माध्यम से क्रियान्वित किया गया है, जिससे स्थानीय स्व-सहायता समूहों की महिलाओं को रोजगार मिलेगा। साथ ही, इन पौधों से भविष्य में प्राप्त होने वाले फलों के विक्रय से उनकी आमदनी भी बढ़ेगी, जिससे ग्रामीण महिलाएं आर्थिक रूप से और भी सशक्त बनेंगी।कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह और जिला पंचायत सीईओ श्री कुमार बिश्वरंजन के मार्गदर्शन में चल रहे इस अभियान ने ग्रामीण क्षेत्रों में पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ महिला सशक्तिकरण को भी सशक्त रूप से आगे बढ़ाया है।
- हस्तलिखित निबंधों के लिए 31 अगस्त तक प्रविष्टियाँ आमंत्रित। विजेताओं को नकद पुरस्कार व प्रशस्ति पत्ररायपुर| नालंदा परिसर प्रबंधन सोसायटी, रायपुर (छत्तीसगढ़) द्वारा "मैं और मेरा छत्तीसगढ़ @ 2047" विषय पर कलेक्टर डॉ गौरव सिंह के निर्देशानुसार निबंध प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। इस रचनात्मक प्रतियोगिता में नालंदा परिसर, सेन्ट्रल लाइब्रेरी एवं तक्षशिला लाइब्रेरी के वर्तमान एवं पूर्व सदस्य भाग ले सकते हैं।प्रतियोगिता का उद्देश्य छत्तीसगढ़ राज्य के भविष्य की कल्पना, विकास की दिशा, और व्यक्तिगत योगदान को रचनात्मक अभिव्यक्ति देना है। निबंध अधिकतम 750 शब्दों में हिन्दी, छत्तीसगढ़ी अथवा अंग्रेज़ी में लिखे जा सकते हैं। केवल हस्तलिखित निबंध ही मान्य होंगे; टाइप किए गए निबंधों को शामिल नहीं किया जाएगा।निबंध जमा करने की अंतिम तिथि – 31 अगस्त 2025, सायं 5:30 बजे तकप्रतिभागी अपना निबंध बंद लिफाफे में नालंदा परिसर / सेन्ट्रल लाइब्रेरी / तक्षशिला लाइब्रेरी में संबंधित लाइब्रेरियन के पास जमा कर सकते हैं। निबंध के अंत में प्रतिभागी का नाम, लाइब्रेरी आईडी क्रमांक एवं मोबाइल नंबर अनिवार्य रूप से अंकित होना चाहिए।पुरस्कार विवरण:प्रथम पुरस्कार: ₹3100द्वितीय पुरस्कार: ₹2100तृतीय पुरस्कार: ₹1100सांत्वना पुरस्कार (चतुर्थ, पंचम एवं षष्टम स्थान): ₹501-₹501सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। नालंदा परिसर प्रबंधन सोसायटी द्वारा प्रतियोगिता के नियमों एवं निर्णयों को अंतिम एवं सर्वमान्य माना जाएगा।नालंदा परिसर प्रबंधन सोसायटी के नोडल अधिकारी श्री केदार पटेल ने बताया कि यह प्रतियोगिता प्रदेश के युवाओं को अपनी माटी, संस्कृति, और भविष्य की कल्पना से जोड़ने का एक रचनात्मक प्रयास है। उन्होंने अधिक से अधिक सदस्यों से इस अवसर का लाभ उठाने की अपील की है।
- दुर्ग/ राज्य शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा राज्य के नगरीय निकायों में जैव अपशिष्ट सह कृषि अपशिष्ट के प्रसंस्करण हेतु बायो सीएनजी संयंत्र स्थापित किए जाएंगे। इसी अनुक्रम में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में भूमि आबंटन के संबंध में अधिकारियों के साथ राय शुमारी की गई। जिले के नगर पालिक निगम भिलाई जोन-2 वैशाली नगर क्षेत्रांतर्गत वार्ड-क्र. 22 कुरूद बस्ती अंतर्गत शासकीय भूमि में सीबीजी परियोजना अंतर्गत बायोगैस संयंत्र स्थापित किया जाएगा। इस संबंध में वन, राजस्व, कृषि, पर्यावरण एवं उद्योग विभाग के अधिकारियों से विभागीय अभिमत आमंत्रित की गई। कलेक्टर श्री सिंह ने आयुक्त नगर निगम भिलाई को नियमानुसार आवश्यक प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण करने साथ ही अधिकारियों को शीर्घ अभिमत प्रस्तुत करने निदेर्शित किया। बैठक में वन मंडलाधिकारी श्री दिपेश कपिल, एडीएम श्री वीरेन्द्र सिंह, नगर निगम भिलाई के आयुक्त श्री राजीव पाण्डेय, एसडीएम भिलाई-3 श्री महेश राजपूत सहित कृषि, पर्यावरण संरक्षण मंडल और उद्योग विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
- - आयोजन पंडालों पर रखें पैनी नजर, सूचना तंत्र हो मजबूत - एस.एस.पी.- आगामी तीज-त्यौहरों/पर्वों को ध्यान में रखते हुए जिला एवं पुलिस प्रशासन की संयुक्त बैठक संपन्न- आयोजकों को निर्धारित फार्मेट में देनी होगी संपूर्ण जानकारीदुर्ग/ आगामी तीज-त्यौहरों/पर्वों पर जिले में होने वाले आयोजनों को ध्यान में रखते हुए आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारियों की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह कि अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री विजय अग्रवाल भी सम्मिलित हुए। बैठक में एजेंडावार धार्मिक पर्वों के पंडाल की सुरक्षा व्यवस्था, आगजनी से सुरक्षा, आपातकालीन सुविधा, विसर्जन, साफ-सफाई तथा जिला स्तरीय शांति समिति के गठन के संबंध में चर्चा की गई। आयोजकों को निर्धारित फार्मेेट में देनी होगी संपूर्ण जानकारी।कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह ने कहा कि जिले में पर्वों का आयोजन परम्परागत सुव्यविस्थत ढंग से हो, सुनिश्चित किया जाए। गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिला प्रशासन द्वारा आयोजकों के लिए गाइड लाइन निर्धारित की जाएगी। आयोजकों को निर्धारित फार्मेट में अपनी संपूर्ण जानकारी देनी होगी। उन्होंने कहा कि धार्मिक पर्वों के पंडालों की सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए। प्रशासन की पूर्व अनुमति से हो आयोजन। पंडाल में मुख्य प्रवेश द्वार और निकास द्वार अलग-अलग हो। निगरानी हेतु हाई रिजोल्युशन कैमरे लगाई जाए। पंडाल में कंट्रोल रूम बनाया जाए ताकि यहां से लाईफ देखा जाए। सुरक्षा व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण, पार्किंग, विशेष परिस्थिति की सूचना से आम जनता को सूचित करने हेतु पर्याप्त मात्रा में माईक एवं साउण्ड बाक्स की व्यवस्था हो। भीड़ प्रबंधन हेतु आयोजकों द्वारा स्वयंसेवकों की टीम बनायी जाए। उन्होंने कहा कि पंडाल या झांकी स्थल पर पर्याप्त मात्रा में अग्निशमन यंत्र और रेत की बाल्टियां रखी जाए। बिजली की वायरिंग आईएसआई मार्क वाले केबल से हो। जनरेटर व विद्युत उपकरणों पर निगरानी रखी जाए। फाल्ट आने पर तुरन्त बिजली सप्लाई काटने की व्यवस्था हो। प्राथमिक चिकित्सा हेतु पंडाल में अलग से समुचित व्यवस्था किया जाए। आपातकालीन संपर्क नंबरों को प्रमुख स्थानों पर चस्पा किया जाए। भीड़ को नियंत्रित करने रस्सी या बेरिकेट की सुव्यवस्थित रूप से किया जाए। स्वयंसेवकों की जिम्मेदारी तय किया जाए। पार्किंग से किसी भी आम जनता को या रहवासियों को असुविधा न हो तथा सड़क बाधिक न हो। प्रवेश, निकास, मंच व पार्किंग आदि में स्वयंसेवक तैनात किया जाए।कलेक्टर ने कहा कि प्रशासन द्वारा निर्धारित स्थान पर विसर्जन प्रक्रिया संपन्न करायी जाए। इस दौरान डी.जे. पर प्रतिबंध हो। साथ ही मादक पदार्थों पर भी प्रतिबंध लगायी जाए। आयोजन के दौरान आयोजकों द्वारा साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए। सिंगल यूज प्लास्टिक के स्थान पर बायो प्लास्टिक का उपयोग हो। आयोजन के दौरान समाप्ति तक सफाई का दायित्व आयोजन समिति का होना चाहिए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अग्रवाल ने कहा कि आयोजन स्थल पर रोड मार्कर का अक्षरशः पालन हो। पंडाल से मेन रोड या संपर्क रोड अवरोध न हो। झांकियॉं किसी प्रकार की विवादित न हो। पंडाल में विद्युत अवरोध की स्थिति में जनरेटर की पर्याप्त व्यवस्था हो। आयोजकों के पास पर्याप्त स्वयंसेवक हो। पंडाल के प्रवेश द्वार व निकासी द्वार पर हाई रिजोल्शुन कैमरा से निरागनी रखी जाए। एस.एस.पी. ने कहा कि आयोजन से संबंधित क्षेत्र के थाना प्रभारी डी.जे. पर विशेष ध्यान देें। इसके लिए समय निर्धारित की जाए और विसर्जन के दौरान पूर्णतः प्रतिबंधित किया जाए। इस संबंध में आयोजकों से शपथ पत्र भरवाये। थाना प्रभारी अपने पेट्रोलिंग दल को अलर्ट रखें। झांकी में ट्रेलर का उपयोग प्रतिबंधित किया जाए। प्रत्येक पंडाल पर पैनी नजर रखी जाए और सूचना तंत्र को मजबूत रखें। एस.एस.पी. ने जिला स्तरीय शांति समिति गठन पर जोर देते हुए सभी थाना क्षेत्रों में भी आयोजन पूर्व शांति समिति की बैठक आयोजित करने के निर्देश दिये। बैठक में आयोजन के दौरान विगत वर्ष घटित घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने तथा जिले के नागरिकों को बेहतर व्यवस्था उपलब्ध कराने आयोजन समितियों और सामाजिक संगठनों की बैठकें आयोजित कर उनसे भी सुझाव आमंत्रित करने पर जोर दिया गया।बैठक में सहायक कलेक्टर श्री अभिजीत बबन पठारे, एडीएम श्री बिरेन्द्र सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुखनंदन राठौर, नगर निगम दुर्ग के आयुक्त श्री सुमीत अग्रवाल, एसडीएम दुर्ग श्री हरवंश सिंह मिरी, एसडीएम पाटन श्री लवकेश ध्रुव, एसडीएम भिलाई-3 श्री महेश राजपूत, एसडीएम छावनी श्री हितेश पिस्दा, तहसीलदार दुर्ग श्री प्रफुल्ल विश्वकर्मा सहित नगर पालिका/नगर पंचायत के सीएमओ और अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी व सभी पुलिस थाना के थाना प्रभारी उपस्थित थे।
- दुर्ग/ मुख्यमंत्री समग्र ग्रामीण विकास योजनांतर्गत वर्ष 2025-26 में शासन द्वारा अनुमोदित निर्धारित लागत दर अनुसार विख पाटन अंतर्गत 21 अधोसंरचना निर्माण कार्याें के लिए 66.78 लाख रूपए की अनुशंसा प्राप्त हुई है। अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा उपसंभाग पाटन द्वारा प्रेषित तकनीकी स्वीकृति के आधार पर अनुशंसित कार्य को संपादित कराए जाने हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पाटन को प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। कार्याे का संपादन कार्यकारी एजेंसी संबंधित ग्राम पंचायत होगी।जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री बीके दुबे से प्राप्त जानकारी अनुसार विकासखण्ड पाटन के ग्राम खम्हरिया कु. और ग्राम रेंगाकठेरा में मुक्तिधाम एवं प्रतिक्षालय शेड निर्माण के लिए 4.79-4.79 लाख रूपए, ग्राम बटरेल में समरसता भवन के पास, ग्राम परसाही में वार्ड क्र. 01 सोमेश्वर घर से राम भरोसा घर की ओर एवं ग्राम सिकोला के वार्ड क्र. 01 और वार्ड क्र. 02 में 03-03 सीसी रोड निर्माण के लिए प्रत्येक ग्राम हेतु 7.80 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। इसी प्रकार देमार वार्ड क्र. 07 में और ग्राम छाटा में 02-02 सीसी रोड निर्माण के लिए प्रत्येक ग्राम हेतु 5.20 लाख रूपए, ग्राम मर्रा वार्ड क्र. 14 सतनामी पारा में एवं ग्राम बेल्हारी में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 6.5-6.5 लाख रूपए तथा ग्राम दरबार मोखली में 04 सीसी रोड निर्माण हेतु 10.40 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
- दुर्ग/ दाऊ श्री वासुदेव चंद्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय अंजोरा दुर्ग एवं केन्द्रीय जेल दुर्ग (छ.ग) के संयुक्त तत्वाधान में विगत दिनों दण्डित बंदियों हेतु गौपालन एवं गौशाला प्रबंधन पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण केन्द्रीय जेल, दुर्ग में आयोजित किया गया। जिसमें उन्हें गौपालन एवं गौशाला प्रबंधन, वर्मी कम्पोस्ट एवं केंचुआ का महत्व, जीवामृत बनाने की विधि, जैविक कीट नियंत्रक बनाने की विधि, दुग्ध प्रसंस्करण तथा पनीर एवं मस्तू पेय पदार्थ बनाने की विधि का प्रायोगिक एवं सैद्धांतिक प्रशिक्षण दिया गया। केन्द्रीय जेल कार्यालय के जेल अधीक्षक से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षण के समन्वयक डॉ. अमित कुमार गुप्ता, डॉ धीरेन्द्र भोसले, डॉ यशवंत अझैया, डॉ उमेश कुमार पटेल, श्री रामसुख साहू तथा जेल प्रशासन में जेल अधीक्षक, श्री मनीष सम्भाकर, उपनिरीक्षक उद्योग श्री अशोक कनौजिया तथा अन्य सहयोगी स्टाफ उपस्थित रहे। प्रशिक्षण के माध्यम से बंदियों को स्वरोजगार की ओर प्रेरित किया गया।
- भिलाईनगर। शासन द्वारा 15 अगस्त 2025 तक स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हर घर तिरंगा हर घर स्वच्छता अभियान चलाने के निर्देश प्राप्त हुआ है। नगर निगम भिलाई आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय के मार्ग दर्शन अनुसार इस अभियान की शुरूवात की गई है। जोन 03 मदर टेरेसा नगर वार्ड क्रं. 33 संतोषी पारा एवं जोन 04 शिवाजी नगर वार्ड क्रं. 42 गौतम नगर स्थित एस.एल.आर.एम. सेंटर में कार्यरत स्वच्छता दीदीयों द्वारा रंगोली बनाकर लोगो में जन जागरूकता लाने हर घर तिरंगा लगाने एवं घरो में स्वच्छता बनाये रखने प्रेरित किया जा रहा है। इस दौरान अलग-अलग खेल का आयोजन कर विजेताओं को पुरस्कार वितरण कर सम्मानित करते हुए उनका उत्साह बढ़ाया जा रहा है। जोन 1 अंतर्गत हर घर तिरंगा हर घर स्वच्छता" के अंतर्गत एस एल आर एम सेंटर की दीदियों द्वारा कबाड़ से जुगाड तहत उपयोगी वस्तुएं बनाया गया, दीदियों द्वारा खेल कार्यक्रम जैसे, खोखो, फुगड़ी,कबड्डी, कुर्सी दौड़ आदि किए गए एवं रंगोली हर घर तिरंगा की थीम पर बनाया गया।कार्यक्रम के दौरान पार्षद शैलजा राजू, कार्यपालन अभियंता रवि सिन्हा, जोन स्वास्थ्य अधिकारी अंकित सक्सेना, बीरेन्द्र बंजारे, हेमंत मांझी, स्वच्छता निरीक्षक चूड़ामणि यादव, अतुल यादव, पीआईयू युक्ति देवांगन सहित सुपरवाइजर उपस्थित रहे।
- 0रायपुर को राष्ट्रीय स्वच्छ सर्वेक्षण में और अधिक श्रेष्ठ रैंकिंग दिलवाने स्वच्छ शहर बनाने हेतु सहभागिता दर्ज करवाने की अपील0रायपुर /नगर पालिक निगम रायपुर की महापौर श्रीमती मीनल चौबे और सभापति श्री सूर्यकान्त राठौड और संस्कृति विभाग अध्यक्ष श्री अमर गिदवानी ने समस्त नगरवासियों को रक्षाबंधन पर्व दिनांक 9 अगस्त 2025 के अवसर पर अग्रिम हार्दिक शुभकामनायें देते हुए समस्त नगरवासियों के जीवन में सुख, समृद्धि, स्वास्थ्य, शान्ति प्रदान करने हेतु और रायपुर को राष्ट्रीय स्वच्छ सर्वेक्षण में और अधिक श्रेष्ठ रैंकिंग दिलवाने सबकी सहभागिता सुनिश्चित करने सकारात्मक ऊर्जा शक्ति प्रदान करने हेतु परमपिता परमेश्वर के दिव्य श्रीचरणों में विनम्र प्रार्थना की है।नगर निगम रायपुर की महापौर श्रीमती मीनल चौबे और सभापति श्री सूर्यकान्त राठौड और संस्कृति विभाग अध्यक्ष श्री अमर गिदवानी ने समस्त नगरवासियों से राजधानी शहर रायपुर को राष्ट्रीय स्वच्छ सर्वेक्षण में और अधिक श्रेष्ठ रैंकिंग दिलवाने अपनी सक्रिय सहभागिता रायपुर शहर को स्वच्छ बनाने दर्ज करवाने की विनम्र अपील की है. यहां उल्लेखनीय है कि वर्तमान में राष्ट्रीय स्वच्छ सर्वेक्षण 2024=25 में रायपुर शहर को देश में चौथी रैंकिंग और छत्तीसगढ़ राज्य के रायपुर शहर को गार्बेज फ्री सिटी श्रेणी में छत्तीसगढ़ राज्य का प्रथम 7 स्टार रैंक प्राप्त शहर है ।
-
बालोद/ आबकारी आयुक्त रायपुर के निर्देशानुसार कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा ने आदेश जारी कर जिले में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को शुष्क दिवस घोषित किया है। जारी आदेश में जिले में देशी, विदेशी मदिरा की फुटकर दुकानों का आबकारी नीति के अंतर्गत व्यवस्थापन नियम एवं अन्य बिन्दुओं पर शासन निर्देश के बिन्दु क्रमांक 22 (22.1) के अनुसार स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त 2025 को शुष्क दिवस घोषित किया गया है। शुष्क दिवस में जिले में संचालित समस्त देशी कम्पोजिट मदिरा दुकान एवं विदेशी कम्पोजिट मदिरा दुकान तथा समस्त मदिरा दुकानों से संलग्न अहाता को 15 अगस्त 2025 को पूर्णतः बंद रखने आदेशित किया गया है। उक्त अवधि में मदिरा का संव्यवहार पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
-
बालोद/भारत सरकार द्वारा प्रतिवर्ष विभिन्न क्षेत्रों में पद्म पुरस्कार प्रदान किया जाता है। जिसके अंतर्गत पद्म पुरस्कारों के लिए नामांकन करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2025 से बढ़ाकर 15 अगस्त 2025 कर दी गई है। डिप्टी कलेक्टर एवं सहायक जिला खेल अधिकारी श्रीमती प्राची ठाकुर ने बताया कि पद्म पुरस्कारों के लिए नामांकन, सिफारिशें केवल राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल https://awards.gov.in/ पर ऑनलाइन नामांकन की जा सकती है। उल्लेखनीय है कि पद्म पुरस्कार अर्थात् पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्म श्री, देश के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कारों में से हैं। सन् 1954 में स्थापित इन पुरस्कारों की घोषणा हर साल गणतंत्र दिवस के अवसर पर की जाती है। यह पुरस्कार कला, साहित्य और शिक्षा, खेल, चिकित्सा, सामाजिक कार्य, विज्ञान और इंजीनियरिंग, लोक मामले, सिविल सेवा, व्यापार और उद्योग आदि सभी क्षेत्रों, विषयों में विशिष्ट और असाधारण उपलब्धियों, सेवाओं के लिए दिया जाता है।
-
बालोद/राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, जिला बालोद अंतर्गत विभिन्न रिक्त पदों की प्रतिपूर्ति हेतु आयोजित समस्त परीक्षा को अपरिहार्य कारणो से निरस्त कर दी गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन बालोद अन्तर्गत विभिन्न रिक्त पदों की प्रतिपूर्ति हेतु आयोजित समस्त परीक्षा को अपरिहार्य कारणो से निरस्त की गई है। आगामी परीक्षा तिथि निर्धारित होने पर जिले के वेबसाईट बालोद डाॅट जीओवी डाॅट इन पर सूचित की जाएगी। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी समय-समय पर जिले के वेबसाईट का अवलोकन करते रहें।
-
बालोद/जनपद पंचायत गुरूर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि इस वर्ष ’हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता, स्वतंत्रता का उत्सव, स्वतंत्रता के संग’ थीम पर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत आज जिले के जनपद पंचायत गुरूर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान ’हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता, स्वतंत्रता का उत्सव, स्वतंत्रता के संग’ थीम पर आयोजित स्वच्छता कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों और अधिकारी-कर्मचारियों ने स्वच्छता अभियान चलाकर अपनी सक्रिय सहभागिता निभाते हुए राष्ट्र ध्वज के प्रति सम्मान और स्वच्छता का संदेश दिया।
-
*मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के सुशासन में स्वास्थ्य नवाचार के तहत चल रहा है ‘प्रोजेक्ट धड़कन’*
रायपुर/ मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार जिला प्रशासन रायपुर ने स्वास्थ्य क्षेत्र में एक अभिनव पहल "प्रोजेक्ट धड़कन" की शुरुआत की है। इस परियोजना का उद्देश्य जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों और शासकीय विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों में जन्मजात हृदय रोग की प्रारंभिक पहचान कर, उनका निःशुल्क इलाज सुनिश्चित करना है।प्रोजेक्ट धड़कन के अंतर्गत 28 जुलाई 2025 से विशेष स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इन शिविरों में तेज धड़कन, वजन न बढ़ना, बार-बार सर्दी-खांसी, सांस लेने में तकलीफ, स्तनपान के समय अत्यधिक पसीना आना जैसे संभावित लक्षणों की जांच की जाती है। इन बच्चों को आगे की विशेष जांच एवं उपचार हेतु श्री सत्य साईं हॉस्पिटल, नया रायपुर भेजा गया है, ताकि उन्हें समय पर उचित चिकित्सकीय देखभाल प्रदान की जा सके।आज इस प्रोजेक्ट धड़कन के अंतर्गत शासकीय आडवाणी आर्लीकन स्कूल में विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य शिविर में हृदय रोग संबंधित जांच किया गया | स्कूल में 326 लोगों की जांच की गई। जिसमें 117 छात्र एवं 209 छात्राएं शामिल रही। जिसमें कोई भी बच्चा सस्पेक्टेड नहीं मिला।यह पहल न केवल समय रहते गंभीर बीमारी की पहचान करने में मदद कर रही है, बल्कि बच्चों के स्वस्थ भविष्य की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो रही है। - *पौष्टिक आहार और मुस्कान के साथ बांट रहे खुशियाँ**कलेक्टर ने कर्मचारियों को दी जन्मदिन की बधाई*रायपुर/ मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना तथा न्योता भोज के तहत जिला प्रसाशन की अभिनव पहल "प्रोजेक्ट आओ बांटे खुशियाँ" की शुरुआत की जिसके तहत जिला रायपुर में विभिन्न विभाग में कार्यरत शासकीय अधिकरियों एवं कर्मचारियों को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी जा रही है एवं जन्मदिन आंगनबाड़ी या स्कूल में मनाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।इसी कड़ी में आज अभनपुर तहसीलदार श्री नारायण लाल साहू, उप अभियंता श्री अजय श्रीवास्तव, चिकित्सा अधिकारी डॉ रजत सोनकर ,असिस्टेंट ग्रेड 2 श्री नाजिम बख्श, ड्रेसर ग्रेड 1 श्री भोला राम देवांगन ने बच्चों के साथ केक काटकर और बिस्किट बांटकर मनाया।प्रोजेक्ट के तहत आज कलेक्टर डॉ सिंह ने 16 कर्मचारियों को एसएमएस से ई-कार्ड के माध्यम से जन्मदिन के पूर्व संध्या बधाई संदेश भेजा गया एवं नजदीकी आंगनबाड़ी अथवा स्कूल की जानकारी दी गई।
- -रक्षाबंधन पर प्रधानमंत्री का बहनों को उपहार – उज्ज्वला योजना के तहत ₹300 प्रति सिलेंडर की सब्सिडी वित्त वर्ष 2025-26 तक जारी रहेगीरायपुर,। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत प्रति LPG सिलेंडर पर ₹300 की सब्सिडी को वित्त वर्ष 2025-26 तक जारी रखने के केंद्रीय मंत्रिमंडल के निर्णय का स्वागत करते हुए इस महत्वपूर्ण निर्णय के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद दिया है।मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि रक्षाबंधन के इस पावन पर्व पर देश की करोड़ों बहनों के लिए यह एक सच्चे मायनों में मंगलकारी उपहार है। प्रधानमंत्री श्री मोदी जी ने माताओं-बहनों की रसोई की चिंता समझते हुए, उनके स्वास्थ्य और सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। यह निर्णय मातृशक्ति के सम्मान की भावना का जीवंत उदाहरण है।मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा ₹12,000 करोड़ की लागत की इस पहल से 10.33 करोड़ उज्ज्वला लाभार्थी परिवारों को सीधे राहत देगा।मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि हमारी माताएँ और बहनें परिवार की रीढ़ हैं। उनके श्रम को सम्मान देना, उनकी चिंता को समझना और उन्हें सुविधा देना सरकार की नैतिक जिम्मेदारी है। मुख्यमंत्री श्री साय ने केंद्र सरकार के इस फैसले को गरीबों, महिलाओं और ग्रामीण परिवारों के सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण जनकल्याणकारी कदम बताया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की भी लाखों बहनें इस निर्णय से लाभान्वित होंगी जिससे उनके रसोई के खर्च का बोझ कम होगा, और धुएँ से मुक्त, सुरक्षित व स्वास्थ्यप्रद जीवन प्राप्त होगा।
-
*जिले में नए शिशु के जन्म पर माताओं को भेंट किए जा रहे 5 फलदार पौधे*
रायपुर/ मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की मंशा के अनुरूप, जिला प्रशासन रायपुर ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल "ग्रीन पालना अभियान" की शुरुआत की है। इस अनूठी पहल के अंतर्गत, सरकारी अस्पतालों में प्रसव उपरांत माताओं को 5 फलदार पौधों :- आम, अमरूद, जामुन, पपीता और मुनगा की सौगात दी जा रही है।आज इस अभियान के तहत धरसींवा ब्लॉक 01, तिल्दा ब्लॉक 03, आरंग ब्लॉक 03, अभनपुर ब्लॉक 03, बिरगांव रायपुर 03 और शहरी रायपुर 05, कुल 18 प्रसूताओं को 90 पौधे भेंट किए गए। यह पहल न केवल नवजात शिशु के जीवन की नई शुरुआत का प्रतीक है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए हरियाली और स्वच्छ पर्यावरण का संदेश भी देती है। -
-पद्मश्री डॉ. दुबे ने देश-विदेश में बढ़ाया छत्तीसगढ़ का मान – विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह
--पद्मश्री डॉ. सुरेन्द्र दुबे की अंतिम कृति "मैं छत्तीसगढ़ बोलता हूँ" का हुआ विमोचनरायपुर / मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय आज शाम स्वर्गीय पद्मश्री डॉ. सुरेन्द्र दुबे की जयंती के अवसर पर उनकी अंतिम काव्य कृति "मैं छत्तीसगढ़ बोलता हूँ" के विमोचन कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। यह आयोजन राजधानी स्थित मैक कॉलेज ऑडिटोरियम में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने की।मुख्यमंत्री श्री साय ने पद्मश्री डॉ. सुरेन्द्र दुबे को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उन्होंने छत्तीसगढ़ी भाषा के संवर्धन में अमूल्य योगदान दिया। वे एक ऐसे हास्य कवि थे, जिन्होंने देश-विदेश में छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया और राज्य को गौरवान्वित किया।मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि आज हम डॉ. सुरेंद्र दुबे जी की अंतिम कृति का विमोचन कर रहे हैं। वे आज भौतिक रूप से हमारे बीच नहीं हैं, और उनकी अनुपस्थिति हम सभी को गहराई से खल रही है। यह छत्तीसगढ़ और साहित्य जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है, जिसकी भरपाई संभव नहीं है।मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा – "डॉ. दुबे जी एक महान कवि थे, जिन्होंने छत्तीसगढ़ी भाषा को अपनी कविताओं के माध्यम से देश और दुनिया में जन-जन तक पहुँचाया। वे जहाँ भी गए, छत्तीसगढ़ की संस्कृति, भाषा और पहचान को साथ लेकर गए। उनकी कविताएँ केवल हँसी नहीं बिखेरती थीं, बल्कि गहरे सामाजिक संदेश भी देती थीं।"मुख्यमंत्री ने कहा कि “मुझे अनेक मंचों पर उनकी कविताएँ सुनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। वे हास्य कवि होने के साथ ही एक अत्यंत सौम्य, सरल और संवेदनशील व्यक्तित्व के धनी भी थे। उनके मन में देश, प्रदेश और समाज के लिए गहरी करुणा और जागरूकता थी। आज उनकी जयंती पर हम उन्हें सादर नमन करते हैं। वे अपने शब्दों और विचारों के माध्यम से हमारे बीच सदैव जीवित रहेंगे।”कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि डॉ. सुरेन्द्र दुबे छत्तीसगढ़ी भाषा, साहित्य और लोकसंस्कृति के ऐसे प्रखर प्रतिनिधि थे, जिन्होंने अपने लेखन, नाट्यकर्म और जनसंवाद के माध्यम से प्रदेश को सामाजिक चेतना और सांस्कृतिक स्वाभिमान की नई दिशा दी।कार्यक्रम में धरसीवां विधायक पद्मश्री श्री अनुज शर्मा ने आलेख का पाठन किया। कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन स्वर्गीय डॉ. सुरेन्द्र दुबे की धर्मपत्नी श्रीमती शशि दुबे द्वारा किया गया। कार्यक्रम का आयोजन श्री सुरेन्द्र दुबे फाउंडेशन द्वारा किया गया।इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री लखन लाल देवांगन, दुर्ग सांसद श्री विजय बघेल सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधिगण एवं साहित्यकार उपस्थित थे। - -कोलकाता में 11 अगस्त को प्रदर्शित करेंगी अपना स्मार्ट पार्किंग प्रोजेक्टरायपुर। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ शिक्षा के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। इसी का एक उदाहरण है वर्ल्ड रोबोटिक्स ओलंपियाड के रीजनल राउंड के लिए रायपुर के पीएमश्री आर.डी. तिवारी अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय की तीन छात्राओं का चयन।वर्ल्ड रोबोटिक्स ओलंपियाड में देशभर से आए सैकड़ों प्रोजेक्ट्स में से 400 प्रोजेक्ट्स को चुना गया है, जिनमें रायपुर के पीएमश्री आर.डी. तिवारी अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय की कक्षा आठवीं की छात्रा पारूल सिरमौर, पूर्वा साकार, रिचल एक्का का ‘स्मार्ट पार्किंग’ प्रोजेक्ट भी शामिल है। यह प्रोजेक्ट सतत विकास लक्ष्य पर आधारित है। यह उपलब्धि न केवल प्रदेश के लिए गौरव की बात है, बल्कि शिक्षा के क्षेत्र में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय सरकार की नीतियों और उनके प्रभावी क्रियान्वयन का परिणाम भी है।गौरतलब है कि विद्यालय में रोबोटिक्स लैब की स्थापना वोडाफोन आइडिया फाउंडेशन और एरिक्सन इंडिया ने सीएसआर फंड के तहत की है। लैब में स्ट्रॉबीज, आर्डुइनो, 3डी प्रिंटर, वेक्स आईक्यू, वीआर हेडसेट जैसे कई आधुनिक किट्स उपलब्ध हैं। यही नहीं, इन कंपनियों की ओर से एक रोबोटिक्स मेंटर भी उपलब्ध करवाया गया है।वर्ल्ड रोबोटिक्स ओलंपियाड एक विश्वस्तरीय प्रतियोगिता है, जिसमें चार राउंड होते हैं। पहले वर्चुअल राउंड में छात्राओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन के चलते उनका चयन अगले चरण के लिए हुआ है। अब वे 11 अगस्त को कोलकाता में होने वाले रीजनल राउंड में अपना प्रोजेक्ट प्रदर्शित करेंगी। अगर यहां भी चयन होता है, तो वे हैदराबाद में आयोजित राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगी।विद्यालय के प्राचार्य श्री राकेश गुप्ता एवं रोबोटिक मेंटर श्री सौरव वर्मा ने कहा कि वर्ल्ड रोबोटिक्स ओलंपियाड के रीजनल राउंड में पीएमश्री आर.डी. तिवारी अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय की छात्राओं का चयन होना न केवल स्कूल, बल्कि पूरे प्रदेश के लिए गौरव की बात है।
- रायपुर, । उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने शुक्रवार को सुबह मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल डिमरापाल पहुंचकर आईडी ब्लास्ट में घायल ग्रामीण तथा भालू के हमले में घायल जवान से रूबरू भेंटकर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली और इन दोनों का बेहतर उपचार सुनिश्चित किए जाने के निर्देश अधिकारियों एवं चिकित्सकों को दिए। साथ ही उप मुख्यमंत्री श्री शर्मा ने ग्रामीण श्री प्रमोद ककेम तथा जवान श्री बामन पोड़ियाम के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। ज्ञात हो कि बीते 5 अगस्त को बीजापुर जिले के इलमिड़ी निवासी ग्रामीण श्री प्रमोद ककेम नक्सलियों के द्वारा लगाए गए आईडी की चपेट में आने के कारण घायल हो गया, जिसे बेहतर उपचार के लिए बीजापुर जिला अस्पताल से मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल रिफर किया गया है। वहीं बीजापुर जिले के बासागुड़ा ईलाके में गश्त के दौरान गत 29 जुलाई को अचानक भालू के हमले में घायल जवान श्री बामन पोड़ियाम को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है। मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल पहुंचे उप मुख्यमंत्री श्री शर्मा के साथ विधायक चित्रकोट श्री विनायक गोयल, महापौर श्री संजय पाण्डे एवं अन्य जनप्रतिनिधियों सहित कमिश्नर बस्तर श्री डोमन सिंह, आईजी बस्तर रेंज श्री सुंदरराज पी, पुलिस अधीक्षक श्री शलभ सिन्हा और जिला प्रशासन के अधिकारी एवं मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के चिकित्सक मौजूद थे।
- - आत्मसमर्पित नक्सली महिलाएं और 'दंतेश्वरी फाइटर्स' की कमांडो बाँधेंगी राखीरायपुर ।राज्य के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शांति और पुनर्वास की दिशा में एक महत्वपूर्ण संदेश देने वाला आयोजन इस रक्षाबंधन के दिन 9 अगस्त को आयोजित किया जाएगा। उपमुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री श्री विजय शर्मा इस दिन दंतेवाड़ा और सुकमा जिलों के दौरे पर रहेंगे, जहां आत्मसमर्पण कर चुकी नक्सली महिलाएं और दंतेश्वरी फाइटर्स की महिला कमांडो उन्हें राखी बांधेंगी।दंतेवाड़ा जिले में आयोजित कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा उन आत्मसमर्पित नक्सली महिलाओं से मुलाकात करेंगे, जो अब समाज की मुख्यधारा से जुड़कर कार्य कर रही हैं। दंतेश्वरी फाइटर्स की महिला कमांडो सुरक्षा और शांति व्यवस्था को बनाए रखने में सहयोग दे रही हैं। रक्षाबंधन के अवसर पर इन बहनों द्वारा उपमुख्यमंत्री को राखी बांधने का कार्यक्रम निर्धारित है।इसके पश्चात श्री शर्मा सुकमा जिले के पुनर्वास केंद्र का भ्रमण करेंगे जहां आत्मसमर्पित नक्सली महिलाएं राखी बांधेंगी। यह आयोजन राज्य सरकार की पुनर्वास नीति की दिशा में एक संवेदनशील पहल है, जिसके माध्यम से नक्सलवाद छोड़ चुकी महिलाओं को समाज में पुनः सम्मानजनक जीवन की ओर अग्रसर किया जा रहा है।सरकार द्वारा नक्सल प्रभावित जिलों में पुनर्वास नीति के अंतर्गत आत्मसमर्पण करने वाले व्यक्तियों को न केवल सुरक्षा प्रदान की जा रही है, बल्कि उन्हें शिक्षा, स्वरोजगार, कौशल प्रशिक्षण और सामाजिक पुनःस्थापना का अवसर भी दिया जा रहा है। रक्षाबंधन पर यह आयोजन इसी प्रक्रिया की एक अभिव्यक्ति है।उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने कहा है कि शासन की मंशा है कि जो लोग हिंसा का मार्ग छोड़कर समाज में लौटना चाहते हैं, उन्हें हरसंभव सहायता और मार्गदर्शन दिया जाए। रक्षाबंधन जैसे सामाजिक पर्वों के माध्यम से यह संदेश भी देना आवश्यक है कि शासन और प्रशासन ऐसे लोगों को स्वीकार करता है और उन्हें आगे बढ़ने का अवसर देता है।उन्होंने कहा राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं कि लोग विकास की मुख्यधारा से जुड़ें, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाएं इन क्षेत्रों तक पहुंचे और युवाओं को रोजगार के अवसर मिलें। रक्षाबंधन का यह आयोजन केवल एक परंपरा नहीं, बल्कि शासन और जनता के बीच विश्वास के सेतु को और मजबूत करने की दिशा में एक सकारात्मक कदम है।














.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpg)
.jpg)

.jpg)






