- Home
- छत्तीसगढ़
-
बहादुर बालक ओम उपाध्याय को मिला गोल्ड और ब्रांज
26 स्वर्ण, 26 रजत और 47 कांस्य पदक जीते
फस्ट डिस्ट्रिक्ट लेवल कराटे चैंपियनशिप में भागीदारी9 कराटे एकेडमी से पहुंचे 175 से ज्यादा खिलाड़ीछत्तीसगढ़ का वीर बालक ओम उपाध्याय ने फिर जीता स्वर्ण पदकभिलाई। फस्ट डिस्ट्रिक्ट लेवल कराटे चैंपियनशिप का आयोजन कृष्णा पब्लिक स्कूल कुटेलाभाटा के सेमिनार हाल में किया गया। इस बार भी कोहका भिलाई के एलीट कराटे एकेडमी के खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए ओवर आल चैंपियन रहा। एलीट कराटे के खिलाड़ियों ने कुल 26 स्वर्ण, 26 रजत और 47 कांस्य पदक जीतकर एकेडमी के साथ जिले को गौरवान्वित किया है।एलीट कराटे एकेडमी के प्रेसिडेंट एनके कुशवाहा ने जानकारी दी कि कृष्णा पब्लिक स्कूल, कुटेलाभाटा भिलाई और एलीट मार्शल आर्ट स्पोर्ट्स एकेडमी के संयुक्त तत्वावधान में फस्ट डिस्ट्रिक्ट लेवल कराटे चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।चैंपियनशिप में दुर्ग जिले के अनेक कराटे एकेडमी से 175 से ज्यादा खिलाड़ियों ने भागीदारी दी। इस चैंपियनशिप मे दुर्ग जिले के 9 कराटे एकेडमी से आए खिलाड़ियों ने अपने क्लब का प्रतिनिधित्व किया। एलीट कराटे एकेडमी के खिलाड़ियों ने ओवर आल चैंपियन ट्रॉफी पर कब्जा किया। ये खिलाड़ी मनसा कॉलेज कैम्पस में कोच एनके कुशवाहा के मार्गदर्शन में कराटे की बारीकियां सीखते हैं।कॉलेज स्टाफ ने कहा खिलाड़ियों पर गर्व हैकराटे खिलाड़ियों की उपलब्धि पर छत्तीसगढ़ कराटे डू एसोसिएशन के सेक्रेटरी अमल तालुकदार, फाऊंडर एलीट मार्शल आर्ट स्पोर्ट्स एकेडमी दीपक गुप्ता, डायरेक्टर मनसा शिक्षा महाविद्यालय संजीव सक्सेना, प्रिंसिपल मनसा शिक्षा महाविद्यालय डॉ. स्मिता सक्सेना ने खुशी जाहिर की है। उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी। खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।एलीट कराटे एकेडमी के इन बच्चों को मिला मैडलप्रतियोगिता में अनुष्का दुबे 2 स्वर्ण, अविशी भट्ट 2 स्वर्ण, काशिका देवांगन 1 स्वर्ण 1 रजत, वेदांता साहू 1 स्वर्ण 1 रजत, निधि साहू 2 कांस्य, आस्था कुशवाह 1 रजत 1 कांस्य, मानवी साहू 2 स्वर्ण, आद्या मिश्रा 2 स्वर्ण, आरिज़ फैसल अहमद 2 रजत, आयुषी अरकरे 2 रजत, आरूश फैसल अहमद 1 रजत 1 कांस्य, त्रिशला टंडन 1 कांस्य, पल्लवी साहू 2 कांस्य, आद्या भट्टाचार्य 1 स्वर्ण 1 रजत, पलक सिंह 1 रजत 1 कांस्य, उर्वी साहू 2 कांस्य, मैथिली साहू 1 रजत, पूर्वी देवांगन 1 रजत 1 कांस्य, चेतना साहू 1 स्वर्ण, जी राजवी 1 स्वर्ण 1 रजत, स्वरा गुप्ता 1 स्वर्ण 1 रजत, कितिशा वर्मा 1 रजत 1 कांस्य, गरिमा नेताम 1 रजत, पलक वर्मा 2 कांस्य, अक्षिता शर्मा 1 स्वर्ण 1 रजत, दुवा खान 1 कांस्य, हिब्बा खान 1 कांस्य, वेद केशरी 2 कांस्य, ओम उपाध्याय 1 स्वर्ण 1 कांस्य, आरव प्रसाद 2 रजत, सोमनाथ तिवारी 2 कांस्य, लक्ष्य यादव 1 कांस्य, आदित्य यादव 1 कांस्य, आशीष शुक्ला 1 स्वर्ण 1 कांस्य, सिद्धांत चौधरी 1 स्वर्ण 1 रजत, अयांश मिश्रा 1 कांस्य, वंश थोर 2 कांस्य, पलाश सिंह 1 स्वर्ण 1 रजत, त्रिशान टंडन 1 स्वर्ण, आराध्या पटले 1 स्वर्ण 1 रजत, अंकन पटले 2 कांस्य, प्रत्यूष शर्मा 2 कांस्य, जयश साहू 1 रजत 1 कांस्य, मेधांश साहू 1 स्वर्ण 1 कांस्य, तन्मय साहू 1 स्वर्ण 1 रजत, नैतिक यादव 1 स्वर्ण 1 कांस्य, मनजोत सिंह 2 कांस्य, लियांशु 1 रजत, तक्ष कुमार सिंह 1 रजत 1 कांस्य, उत्कर्ष देवांगन 1 कांस्य, अंश शुक्ला 1 स्वर्ण 1 कांस्य, रेयांश झा 1 कांस्य, गणेश शर्मा 1 स्वर्ण 1 कांस्य, यतिन साहू 2 कांस्य, हर्ष शर्मा 1 कांस्य शामिल है।बहादुर बालक ओम उपाध्याय को मिला गोल्ड और ब्रांजछत्तीसगढ़ का बहादुर बालक ओम उपाध्याय के साथ एक और उपलब्धि जुड़ गई है। दिव्यांग ओम ने नेशनल स्पर्धा के बाद भिलाई में हुई जिला स्तरीय कराटे में अपनी शानदार खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक के साथ कांस्य पदक हासिल किया है। एलिट कराटे एकेडमी के मार्गदर्शन में उनकी टीम चैंपियन रही। बता दें कि बच्चों की जान बचाने के लिए ओम उपाध्याय को पिछले साल राज्यपाल से राज्य वीरता अवार्ड मिला था। उनका चयन जुलाई में होने वाले इंटरनेशनल कराटे स्पर्धा कोलकाता के लिए हुआ है। - दुर्ग / राज्य शासन के निर्देश पर खाद्य एवं औषधि प्रशासन की औषधि शाखा द्वारा 21 जुलाई को जिले में संचालित अम्बे मेडिकल, रिसाली भिलाई से प्रसाधन सामग्री के 02 नमूने, मेसर्स गुरुकृपा कास्मेटिक्स सुपेला भिलाई से 01 नमूना, मेसर्स जलाराम ब्यूटी वर्ल्ड, मोतीपारा, दुर्ग से 01 नमूना, मेसर्स सिल्की फैशन जोन, मरोदा रिसाली से 01 नमूना। ऐसे कुल प्रसाधन सामग्री के 05 नमूने जांच हेतु लिए गए। उक्त 04 फर्मों के अलावा मेसर्स गुलाब श्रृंगार सदन, उतई, मेसर्स मनोज श्रृंगार सदन, उतई, मेसर्स नूतन श्रृंगार सदन, दुर्ग, मेसर्स वर्ल्ड ऑफ ब्यूटी, स्टेशन रोड, दुर्ग, मेसर्स श्रृंगारिका गिफ्ट एण्ड टॉयज़, सेक्टर-06, ए-मार्केट, भिलाई, मेसर्स दुल्हन श्रृंगार सदन, सेक्टर-06, ए-मार्केट, भिलाई, ऐसे कुल 10 फर्मों का निरीक्षण किया गया। सहायक औषधि नियंत्रक श्री संजय सिंह झड़ेकर के अनुसार जिले में स्थित मेडिकल डिवाईस एवं औषधि के निर्माता फर्म मेसर्स ग्लोबल बायोसाईंस, बोरसी, दुर्ग एवं औषधि एवं प्रसाधन सामग्री के निर्माता फर्म स्वर्णा होमकेयर प्रोडक्ट्स, इंडस्ट्रीयल एरिया भिलाई का निरीक्षण किया गया, लिए गए नमूनों की जांच उपरांत नियमानुसार आगामी कार्यवाही की जाएगी।इसी प्रकार खाद्य शाखा द्वारा जिले में संचालित मेसर्स आदिनाथ एजेंसी दुर्ग से कृष्णा बर्फी, मां दुर्गा डेयरी, पावर हाउस से पनीर, मेसर्स जलाराम स्वीट्स रिसाली से मथूरा पेड़ा, मेसर्स शुभम डेयरी एण्ड स्वीट्स रिसाली से पनीर, मेसर्स न्यू कलकत्ता स्वीट्स, बोरसी से कुंदा, मेसर्स बिकानेर स्वीट्स सुपेला से नमकीन का नमूना जांच हेतु लेते हुए निरीक्षण कार्य किया गया एवं त्यौहारी सीजन को देखते हुए उचित साफ-सफाई हेतु निर्देशित किया गया। नमूनों की जांच उपरांत नियमानुसार आगामी कार्यवाही की जाएगी।
- 0- विधायक और कलेक्टर ने स्थल का किया मुआयनादुर्ग/ जिला मुख्यालय दुर्ग में मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के मंशा के अनुरूप आईटी पार्क की स्थापना जल्द मूर्तरूप लेगा। दुर्ग शहर विधायक श्री गजेन्द्र यादव, कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह और निगम महापौर श्रीमती अल्का बाघमार ने सोमवार को अधिकारियों के साथ आईटी पार्क हेतु केनाल रोड स्थित नवनिर्मित काम-काजी महिला छात्रावास का अवलोकन किया। विधायक श्री यादव ने अधिकारियों को खाली पड़े नवनिर्मित भवन की साफ-सफाई, रंग-रोगन कराने अधिकारियों को निर्देशित किया। कलेक्टर श्री सिंह ने आईटी कंपनियों हेतु सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने प्रस्ताव तैयार करने आईआईटी भिलाई के अधिकारियों को निर्देशित किये। इस अवसर पर आईआईटी भिलाई के संचालक श्री राजीव प्रकाश, दुर्ग निगम कमिश्नर श्री सुमीत अग्रवाल के अलावा निगम एमआईसी सदस्य, पार्षद एवं दुर्ग निगम के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
-
दुर्ग/ जिले में 1 जून 2025 से 22 जुलाई 2025 तक 373.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। कार्यालय कलेक्टर भू अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार 1 जून से अब तक सार्वाधिक वर्षा 474.0 मिमी अहिवारा तहसील में तथा न्यूनतम 307.4 मिमी. तहसील धमधा में दर्ज की गई है। इसके अलावा तहसील बोरी में 311.0 मिमी, तहसील पाटन में 462.5 मिमी, तहसील भिलाई-3 में 310.2 मिमी और तहसील दुर्ग में 374.9 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। 22 जुलाई 2025 को तहसील दुर्ग में 0.0 मिमी, तहसील धमधा में 6.0 मिमी, तहसील पाटन में 18.4 मिमी, तहसील बोरी में 2.0 मिमी, तहसील भिलाई 3 में 2.8 मिमी और तहसील अहिवारा में 0.0 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।
- 0- नौ अगस्त को राखी त्योहार होने के कारण प्रतिभागियों ने किया था विशेष अनुरोधरायपुर। महाराष्ट्र मंडल की ओर से रविवार, 10 अगस्त को आयोजित नगर स्तरीय अंताक्षरी स्पर्धा अब रविवार, 3 अगस्त को आयोजित की जाएगी। मंडल की खेलकूद समिति और कला व संस्कृति समिति की ओर से आयोजित यह प्रतियोगिता इस बार एक दिवसीय होगी। बताते चलें कि नौ अगस्त को राखी पर्व होने के कारण बहुत से प्रतिभागियों व टीमों ने आयोजन में भाग लेने में अपनी असमर्थता जताई थी। साथ ही आग्रह किया था कि अंताक्षरी एक सप्ताह पहले आयोजित किया जाए, तो यह सभी के लिए सुविधाजनक होगा।मंडल की उपाध्यक्ष और खेलकूद समिति की समन्वयक गीता दलाल ने बताया कि एक दिवसीय अंताक्षरी स्पर्धा में 30 टीमें हिस्सा लेंगी। प्रत्येक टीम में चार खिलाड़ी होंगे। अंताक्षरी में दिलचस्पी रखने वाले खिलाड़ियों के पास यदि टीम नहीं है, तो भी वे अपने नाम का पंजीयन करवाकर स्पर्धा में शामिल हो सकेंगे। आयोजन समिति ऐसे अन्य प्रतिभागियों को मिलाकर टीम बनाएगी।आयोजन समिति की सह संयोजिका मालती मिश्रा के मुताबिक 30 टीमों के बीच पांच राउंड के मैच होंगे। सभी राउंड में छह टीमें होंगी। हर राउंड में छह स्लाट के माध्यम से स्पर्धा होगी और उस पर आधारित नंबरिंग होगी। सर्वाधिक नंबर वाली टीम उस राउंड का विजेता होगा। स्पर्धा की मजेदार और मनोरंजक बात यह भी होगी कि प्रत्ये्क राउंड के स्लाट भी अलग- अलग होंगे। किसी भी राउंड का स्लाट अन्य किसी राउंड की स्पर्धा के स्लाट के मेल नहीं खाएगा। अत: सभागृह में उपस्थित भावी राउंड के खिलाड़ी इस बात का अनुमान नहीं लगा पाएंगे कि उनके राउंड में किस तरह के स्लाट होंगे।कला संस्कृति समिति प्रमुख भारती पलसोदकर ने बताया कि अंताक्षरी स्पर्धा की आयोजन समिति पहले से ही लगभग 40 स्लाट की तकनीक और स्क्रिप्ट के साथ तैयारी के साथ प्रतियोगिता का आगाज करेगी। इन स्लाट्स में दम शराज, धुन पहचानो, शब्द पर आधारित, सिचुएशन पर आधारित, अंतरा पहचानो, मुखड़ा पहचानो, खेलो अंताक्षरी जैसी अनेकानेक राउंड हो सकते हैं। स्पर्धा में पांच राउंड के पांच विजेताओं के बीच शाम छह बजे फाइनल मुकाबला होगा। इसमें विजेता, उप विजेता और तीसरे स्थान वाली टीम को नकद पुरस्कार, शील्ड- कप, प्रमाण पत्र के साथ व्यक्तिगत स्मृति चिह्न भी दिए जाएंगे। हालांकि प्रत्येक प्रतिभागी के लिए भी स्मृति चिह्न और प्रमाण पत्र की व्यवस्था की गई है।
-
रायपुर। पवित्र सावन मास के द्वितीय सोमवार को श्री रायपुर पुष्टिकर समाज के सदस्यों द्वारा बूढ़ेश्वर महादेव का एक अप्रतिम श्रृंगार किया गया । नगर वासियों को आज प्रकृति में रमे हुए महादेव और महादेव में समाई हुई समूची प्रकृति की मनोहर झांकी का दर्शन कर अलौकिक आनंद की अनुभूति हुई | इस संध्या श्रृंगार में पुष्टिकर समाज के सदस्यों ने गहन वन और सतत हो रही वर्षा के मध्य समाधिस्थ महादेव का अनूठा चित्रण प्रस्तुत किया ।
- राजनांदगांव । जिला कौशल विकास प्राधिकरण राजनांदगांव द्वारा 23 जुलाई को जिला परियोजना लाइवलीहुड कॉलेज सोसायटी ग्राम सांकरा-सोमनी के एसोशिएट-डेस्कटॉप पब्लिशिंग, कंस्ट्रक्शन, ग्रीन जॉब, हेल्थकेयर, प्लम्बिंग सेक्टर में कौशल तिहार 2025 का आयोजन किया गया है।सहायक संचालक जिला कौशल विकास प्राधिकरण ने बताया कि कौशल तिहार 2025 के आयोजन कौशल प्रतियोगिता के माध्यम से कौशल प्रशिक्षित एवं प्रशिक्षणरत युवाओं को प्रोत्साहित करने एवं उनके कौशल के प्रदर्शन पर केन्द्रित है। कौशल तिहार 2025 का उद्देश्य युवाओं में कौशल के प्रति जागरूक करना तथा विजेताओं को इंडिया स्किल्स 2025 के क्षेत्रीय एवं राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करना है, जो वल्र्ड स्किल्स 2026 में देश का प्रतिनिधित्व कर सके। प्रतियोगिता के लिए प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना एवं मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना अंतर्गत वर्ष 2023-24, 2024-25 एवं 2025-26 के प्रशिक्षित एवं प्रशिक्षणरत हितग्राही, जिनकी आयु 22 वर्ष से 45 वर्ष है, वह प्रतिभागी के रूप में 22 जुलाई 2025 तक वेबसाईट https://cssda.cg.nic.in/Global/KaushalTiharEntryForm.aspx पर ऑनलाईन पंजीयन कर सकते है। प्रतियोगिता में प्रतिभागियों में से विजेता का चयन जिला स्तर पर प्रत्येक ट्रेड व सेक्टर एवं आयु वर्ग से 2 प्रतिभागियों का चयन किया जाएगा, जो राज्य स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
- राजनांदगांव । विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने सोमवार को राजनांदगांव प्रवास के दौरान एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत लालबाग स्थित रोड किनारे गार्डन में बेल का पौधा लगाया। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि सभी नागरिक यह सम्मिलित प्रयास करें कि अगले वर्ष स्वच्छता में राजनांदगांव शहर देश में अव्वल स्थान पर रहे। इस अवसर पर महापौर श्री मधुसूदन यादव, अध्यक्ष जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक श्री सचिन बघेल, श्री कोमल सिंह राजपूत, श्री संतोष अग्रवाल, पार्षद श्री राजा माखीजा, नगर निगम आयुक्त श्री अतुल विश्वकर्मा, एसडीएम श्री खेमलाल वर्मा सहित बड़ी संख्या में पार्षदगण, जनप्रतिनिधि, नगरवासी उपस्थित थे।
- दंतेवाड़ा । नवा दंतेवाड़ा रेडियो स्टेशन (90.4 एफएम) द्वारा युवाओं के सशक्तिकरण और स्थानीय प्रतिभाओं को निखारने के उद्देश्य से आयोजित रेडियो जॉकी प्रशिक्षण कार्यक्रम में सोमवार को जिले के कलेक्टर श्री कुणाल दुदावत ने विशेष रूप से शिरकत की। यह 20 दिवसीय प्रशिक्षण 9 जुलाई से 29 जुलाई तक जिला कार्यालय परिसर स्थित नवा दंतेवाड़ा रेडियो केंद्र में आयोजित किया जा रहा है।कार्यक्रम में पहुँचकर कलेक्टर ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रतिभागियों से आत्मीय संवाद किया। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों के अनुभवों को गंभीरता से सुना, उनकी जिज्ञासाओं का समाधान किया और रेडियो की दुनिया से जुड़ी कई महत्त्वपूर्ण जानकारियाँ साझा कीं। कलेक्टर श्री दुदावत ने बताया कि रेडियो केवल मनोरंजन का माध्यम नहीं, बल्कि यह समाज को जोड़ने, जनजागरूकता फैलाने और सकारात्मक बदलाव लाने का एक सशक्त उपकरण है। उन्होंने कहा कि रेडियो जॉकी का कार्य केवल प्रस्तुतिकरण नहीं, बल्कि समाज की नब्ज को समझकर संवाद स्थापित करना भी है।प्रशिक्षणार्थियों के सवाल और आत्मीय संवादकार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षणार्थियों ने कलेक्टर से अनेक दिलचस्प सवाल पूछे, जिनमें एक सवाल था दृ “आपकी पसंदीदा खाने की चीज क्या है?” इस पर मुस्कुराते हुए श्री दुदावत ने जवाब दिया कि उन्हें ‘फूटू’ (एक लोकप्रिय स्थानीय सब्जी) बेहद पसंद है। इस सरल उत्तर से उपस्थित युवाओं के चेहरे पर मुस्कान खिल उठी और कार्यक्रम का वातावरण आत्मीयता से भर गया।रेडियो के जरिए बदलाव की प्रेरणाइस दौरान कलेक्टर ने युवाओं से आग्रह किया कि वे इस प्रशिक्षण को केवल एक तकनीकी ज्ञान के रूप में न लें, बल्कि इसे एक जिम्मेदारी समझें। उन्होंने कहा कि रेडियो एक ऐसा मंच है, जहाँ से शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, पर्यावरण और सामाजिक बदलाव जैसे विषयों पर प्रभावी संवाद स्थापित किया जा सकता है। उन्होंने बच्चों और युवाओं को मेहनत, अनुशासन और लगन के साथ अपने जीवन के लक्ष्य की ओर बढ़ने की प्रेरणा दी। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट लाइवलीहुड कॉलेज सोसायटी, दंतेवाड़ा के सौजन्य से विकास अनुसंधान संस्थान, दंतेवाड़ा द्वारा आयोजित किया जा रहा है। प्रशिक्षण के दौरान रेडियो जॉकी के तकनीकी पहलुओं, प्रस्तुति कला, साक्षात्कार कौशल, वॉयस मॉड्यूलेशन और प्रोडक्शन तकनीकों पर विशेषज्ञों द्वारा गहन जानकारी दी जा रही है।
- 0- एक केन्द्र में अनियमितता मिलने पर नोटिस जारीमहासमुंद / जिला स्तरीय निरीक्षण दल द्वारा विकासखण्ड महासमुंद अंतर्गत ग्राम खट्टी के दो निजी कृषि विक्रय केन्द्रों सिन्हा कृषि केन्द्र एवं लक्ष्मी कृषि सेवा केन्द्र का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सिन्हा कृषि केन्द्र में उर्वरक का पॉस स्टॉक मिलान किया गया, जिसमें निर्धारित मात्रा में उर्वरकों का भंडारण पाया गया। साथ ही केंद्र में उपलब्ध बिल बुक रजिस्टर, स्टॉक रजिस्टर तथा कृषकों को प्रदाय बिलों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण दल द्वारा सभी आवश्यक दस्तावेजों को समय पर एवं सही स्थिति में पाया गया।वहीं लक्ष्मी कृषि सेवा केन्द्र के निरीक्षण में 6 बोरी डीएपी उर्वरक नमी युक्त पाई गई, जिसे तत्काल निरुद्ध कर दिया गया। डीएपी का सेम्पल लेकर प्रयोगशाला रायपुर भेजने की कार्रवाई की गई है। इसके अतिरिक्त विक्रय केन्द्र द्वारा बोर्ड पर स्टॉक प्रदर्शन नहीं करने, स्टॉक रजिस्टर संधारित नहीं करने तथा ग्राहकों को बिल प्रदाय नहीं करने जैसी अनियमितताएं पाई गईं। इस संबंध में संबंधित विक्रेता को कारण बताओ नोटिस जारी कर 3 दिवस के भीतर जवाब प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है। निरीक्षण के दौरान सहायक संचालक कृषि डॉ. परमजीत सिंह कंवर, अनुविभागीय कृषि अधिकारी श्री बी.आर. घोड़ेसवार, उर्वरक निरीक्षक श्री मनोज पटेल एवं श्री उमेश चन्द्राकर उपस्थित थे। कलेक्टर के निर्देश पर निरीक्षण नियमित रूप से जारी रखते हुए विक्रेताओं को निर्धारित मानकों का पालन करने हेतु सतर्क किया जा रहा है।--
-
- नगर निगम शीघ्र स्वच्छता दीदियों, सफाई मित्रों का सम्मान करेगा- महापौर
-स्वच्छता अभियान कुछ दिन की औपचारिकता ना बनें- महापौर
रायपुर - नगर पालिक निगम रायपुर की महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने सोमवार को निगम मुख्यालय के महापौर कार्यालयीन कक्ष में नगर निगम स्वास्थ्य विभाग के कामकाज की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिये। उन्होने मिलियन प्लस सिटीज की श्रेणी में 11996 अंको सहित रायपुर शहर को देश में चौथी रैंकिंग स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 में मिलने एवं रायपुर शहर के छत्तीसगढ़ राज्य में प्रथम 7 स्टार शहर बनने पर अधिकारियों को निर्देशित किया कि रायपुर शहर को देश में प्रथम द्वितीय रैंकिंग दिलवाने लगातार प्रयास करना है। स्वच्छता अभियान कुछ दिन की औपचारिकता कदापि नहीं बननी चाहिए। वर्ष भर स्वच्छता के कार्य एवं गतिविधियां शहर में आमजनो के मध्य संचालित होनी चाहिए। यह सुनिश्चित कर लिया जाये। सफाई को रायपुर में श्रेष्ट बनाने के कार्य में कोई समझौता नहीं किया जायेगा। सफाई के कार्य में कोई बहानेबाजी नहीं चलेगी।महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने कहा कि रायपुर शहर को राष्ट्रीय स्वच्छ रैंकिंग में पहला, दूसरा स्थान अर्जित करने अतिरिक्त प्रयास निरंतर करना था, किंतु ऐसा नहीं हो पाया। इसकी समीक्षा की जायेगी एवं राष्ट्रीय स्वच्छ सर्वेक्षण में रायपुर के लिए पहले दूसरे स्थान की रैंकिंग दिलवाने लक्ष्य बनाकर कार्य शहर में किया जायेगा।महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने ने रायपुर शहर को राष्ट्रीय स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 में देश में चौथी रैंकिंग मिलने का पहला श्रेय रायपुर नगर पालिक निगम क्षेत्र में कार्यरत स्वच्छता दीदियों और सफाई मित्रों को दिया एवं फील्ड में उनके द्वारा लगातार की गयी मेहनत और प्रयासो को सराहा। महापौर मीनल चौबे ने कहा कि इस हेतु रायपुर नगर निगम स्वच्छता दीदियों और सफाई मित्रों का शीघ्र सम्मान करेगा।महापौर ने कहा कि इस वर्ष 2024-25 में रायपुर को मिली स्वच्छ रैंकिंग की समीक्षा कर रायपुर शहर के लिए आगे और अधिक बेहत्तर और श्रेष्ठ परिणाम लाने हर संभव आवश्यक उपाय प्राथमिकता से किये जायेंगे।महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे मुख्यालय से सभी जोनो में जाकर प्रत्येक 15 दिनो में स्वच्छता संबंधी कार्यों की आवश्यक समीक्षा कर कार्य करवाये। निगम मुख्यालय और जोन स्तर के अधिकारी व कर्मचारीगण शहर में वर्ष भर स्वच्छता की गतिविधियां एवं कार्य नागरिको के मध्य करें इस हेतु उन्हें निर्देश दिये जा रहे है। ताकि स्वच्छता की गतिविधियां कुछ दिनो की सीमित अवधि का अभियान और गतिविधि ना रह जाये। बल्कि स्वच्छता के कार्य करके गतिविधियां वर्ष भर चलाने की नागरिको के मध्य आवश्यकता है ताकि सभी स्वच्छता के प्रति जागरूक हो और रायपुर शहर को राष्ट्रीय स्वच्छ सर्वेक्षण में श्रेष्ठ रैंकिंग प्राप्त हो सके। वे सफाई व्यवस्था सुधारकर लगातार उसे बेहत्तर बनाने के कार्य में कोई बहानेबाजी सहन नहीं करेंगी। स्वच्छता को बेहत्तर बनाने मुख्यालय एवं जोन के अधिकारीगण हर संभव आवश्यक उपाय करें।महापौर श्रीमती मीनल चौबे द्वारा की गई कार्य समीक्षा बैठक के दौरान अपर आयुक्त श्री राजेन्द्र गुप्ता, श्री विनोद पाण्डेय, स्वास्थ्य अधिकारी श्रीमती प्रीति सिंह, जोन 9 जोन कमिश्नर श्री संतोष पाण्डेय, स्वच्छ भारत मिशन नोडल अधिकारी कार्यपालन अभियंता श्री रघुमणी प्रधान, स्वच्छ भारत मिशन सहायक नोडल अधिकारी सहायक अभियंता श्री योगेश कडु, जोन स्वास्थ्य अधिकारियों एवं मुख्यालय स्वच्छ भारत मिशन शाखा के संबंधित कर्मचारियों की उपस्थिति रही। -
रायपुर - नगर पालिक निगम रायपुर की महापौर श्रीमती मीनल चौबे, स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष श्रीमती गायत्री सुनील चंद्राकर, आयुक्त श्री विश्वदीप के निर्देश पर रायपुर नगर पालिक निगम के सभी जोनो की टीमो द्वारा अभियान चलाकर जोन क्षेत्र के विभिन्न मुख्य मार्गो में मॉनिटरिंग करके सड़को पर आवारा पशुओ की धरपकड़ कर उन्हें गौठानो में काउकेचर वाहन से भेजे जाने की कार्यवाही प्रतिदिन निरंतर प्रगति पर है।
नगर निगम जोन 2 द्वारा पुराना बस स्टैण्ड मार्ग में अभियान चलाकर 7 आवारा मवेशियों की धरपकड़ कर काउकेचर में गौठान भेजने की कार्यवाही की।इसी प्रकार जोन 4 की टीम ने कालीबाडी चौक वार्ड क्रमांक 46 में 2 पेंशनबाडा वार्ड कमांक 57 में 2, बूढापारा वार्ड में 45 में 1 आवारा पशु को धरपकड़ कर काउकेचर में गौठान में भेजने की कार्यवाही की। आवारा मवेशियों की धरपकड़ का अभियान निरंतर जारी रहेगा। -
-सडक पर सब्जी व्यवसाय कर रहे व्यवसायियों को बाजार के चबूतरो में व्यवस्थापित करने की तैयारी
रायपुर । रायपुर जिला कलेक्टर डॉक्टर गौरव कुमार सिंह के आदेशानुसार नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त श्री विश्वदीप, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर लाल उम्मेद सिंह के निर्देशानुसार चलाये जा रहे टीम प्रहरी अभियान के अंतर्गत सोमवार को रायपुर नगर पालिक निगम के जोन क्रमांक 3 क्षेत्र के अंतर्गत नगर निगम मुख्यालय की नगर निवेश उड़न दस्ता की टीम द्वारा जोन 3 नगर निवेश विभाग की टीम के साथ मौलीमाता बाजार तेलीबांधा के मार्ग में अभियान चलाकर सडक पर व्यवसाय कर रहे एवं यातायात बाधित कर रहे अवैध ठेलो पर कार्यवाही की गई है।जोन 3 कमिश्नर श्री रमेश जायसवाल, कार्यपालन अभियंता श्री सुशील मोडेस्टस, सहायक अभियंता श्री नरेश साहू, उपअभियता श्री अक्षय भारद्वाज की उपस्थिति में जोन 3 नगर निवेश की टीम ने निगम मुख्यालय उडनदस्ता सहित मौली माता बाजार तेलीबांधा गेट के पास मुख्य मार्ग के कब्जाधारी लगभग 20 ठेलो को सडक से हटाकर खदेडने की कार्यवाही की एवं लगभग 10 अवैध ठेलो को व्यवस्था सुधार हेतु कडाई करते हुए सडक से जप्त कर लिया गया। इससे यातायात बाधा दूर हुई एवं नागरिको को सुगम आवागमन सुव्यवस्थित तरीके से मुख्य बाजार सडक मार्ग पर तेलीबाधा में उपलब्ध हुआ। नगर निगम जोन 3 द्वारा मुख्य बाजार मार्ग मौली माता बाजार तेलीबांधा में सड़क पर बैठकर व्यवसाय कर रहे सब्जी व्यवसायियों को पानी टकी के पास के बाजार में निर्मित चबूतरे में व्यवस्थापित करने की शीघ्र कार्यवाही करने की तैयारी की जा रही है। 10 से अधिक सब्जी व्यवसायियों को सडक से बाजार में व्यवस्थित रूप से चबूतरे पर व्यवस्थापित करने की शीघ्र तैयारी है। जिससे सडक यातायात बाधा दूर होगी एवं व्यवसायियों को बाजार में व्यवस्थित स्थान स्वास्थ्यवर्धक वातावरण में मिलेगा एवं नागरिको को भी बाजार में व्यवस्थित रूप से सब्जी खरीदने का लाभ प्राप्त हो सकेगा। टीम प्रहरी अभियान आगे भी जनहित में जनसुविधा हेतु मुख्य मार्गों एवं बाजार क्षेत्रों को राजधानी शहर रायपुर में सुगम और सुव्यवस्थित बनाने जारी रहेगा। -
रायपुर । रायपुर नगर पालिक निगम की महापौर श्रीगती मीनल चौबे, स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष श्रीमती गायत्री सुनील चद्राकर, आयुक्त श्री विश्वदीप के निर्देश पर नगर पालिक निगम स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाये जा रहे सफाई अपनाओ बीमारी भगाओ अभियान दिनांक 1 जुलाई से 31 जुलाई 2025 के अतर्गत सोमवार को नगर पालिक निगम जोन क्रमांक 8 के स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जोन 8 जोन कमिश्नर श्रीगती राजेश्वरी पटेल के निर्देश पर जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री गोपीचंद देवांगन एवं स्वच्छता निरीक्षक श्री रितेश झा की उपस्थिति में सफाई मित्र कर्मचारियों सहित नगर निगम जोन 8 क्षेत्र के अतर्गत महादेवघाट मुक्तिधाम परिसर की जेसीबी मशीन की सहायता से और सफाई मित्रों द्वारा मेन्युअल विशेष सफाई अभियान चलाकर कचरा एकत्रित कर तत्काल उठवाते हुए जन-जन को स्वच्छ मुक्तिधाम परिसर का सकारात्मक संदेश दिया।
- - तकनीकी ज्ञान और कौशल का हो सृजनात्मक उपयोगदुर्ग, / छत्तीसगढ़ राज्य कौशल विकास प्राधिकरण अंतर्गत युवाओं में कौशल विकास के संबंध में जागरूकता एवं मुख्यमंत्री कौशल योजना एवं प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना अंतर्गत कौशल विकास प्रशिक्षित तथा प्रशिक्षणरत् युवाओं को अपने तकनीकी कौशल का मूल्यांकन एवं प्रदर्शन का अवसर प्रदान करने जिले में अलग-अलग स्थानों पर जिला स्तरीय कौशल प्रतियोगिता 21 से 23 जुलाई तक आयोजित है। कौशल तिहार 2025 के अंतर्गत आयोजित इस प्रतियोगिता का आज एम.एस.एम.ई. प्रौद्योगिकी केन्द्र रसमड़ा दुर्ग में कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया।इस अवसर पर प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि तकनीकी ज्ञान और कौशल का उपयोग सृजनात्मक कार्यों में हो। उन्होंने कहा कि कौशल एक ऐसी ज्ञान है, जो व्यक्ति को एक अलग पहचान दिलाती है। कलेक्टर ने कहा कि मानव पीढ़ी दर पीढ़ी कौशल ज्ञान का उन्नयन करते हुए आज इस मुकाम तक पहुंचा है। अपने ज्ञान और सिद्धांतों के आधार पर अनेकों अविष्कार किये हैं। उन्होंने कहा कि मानव प्रवृत्ति की सोच अविष्कार आधारित है। आकाश में उड़ने की सोच से हेलीकाप्टर और हवाई जहाज तक अविष्कार किया है। दुनिया में टेक्नोलॉजी का निरंतर विस्तार हुआ है। जिसकी वजह से आवागमन, संचार और उर्जा के क्षेत्र में अविष्कार हुए हैं। आज सरकार सोलर टेक्नोलॉजी, सोलर उर्जा को बढ़ावा दे रही है। इसे और विकसित करने प्रतियोगी प्रतिभागियों का भी योगदान होना चाहिए।कलेक्टर ने कहा कि इस प्रतियोगिता के प्रतिभागी अपने कौशल तकनीक से इस केन्द्र का रोल मॉडल बन कर आने वाले अन्य प्रशिक्षणार्थियों को प्रेरित कर सकते हैं। एम.एस.एम.ई. प्रौद्योगिकी केन्द्र के प्रभारी प्रबंधक श्री अभिनव दास ने कौशल विकास प्रशिक्षण एवं प्रतियोगिता के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। इससे पूर्व कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह ने प्रौद्योगिकी केन्द्र अंतर्गत विभिन्न टेक्निकल कांफ्रेंस सेक्टर का अवलोकन कर सी.एन.सी. ऑपरेटर ट्रेनिंग, सोलर पी.बी. इस्ट्रालर की जानकारी ली। उन्होंने औद्योगिक केन्द्र परिसर में वृक्षारोपण भी किया। इस अवसर पर नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर श्री उत्तम ध्रुव, प्रौद्योगिकी केन्द्र के प्रशिक्षक, उद्योग, रोजगार, क्रेडा, विभाग के अधिकारी एवं प्रशिक्षित प्रतिभागी उपस्थित थे।
- -बाह्य न्यायालय अंबागढ़ चौकी में पदस्थ न्यायिक कर्मचारियों के लिये आवास निर्माण हेतु भूमि पूजन एवं शिलान्यासबिलासपुर / छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति रमेश सिन्हा द्वारा जिला राजनांदगाँव के बाह्य न्यायालय अंबागढ़ चौकी में पदस्थ न्यायिक कर्मचारीगण को बेहतर कार्य वातावरण प्रदान करने एवं न्यायिक बुनियादी ढांचा को मजबूत करने के उद्देश्य से कर्मचारियों के लिये आवास निर्माण हेतु भूमि पूजन एवं शिलान्यास वर्चुअल माध्यम से किया गया । इस कार्यक्रम में माननीय श्री न्यायमूर्ति संजय कुमार जायसवाल, माननीय पोर्टफोलियो न्यायाधीश, जिला राजनांदगाँव वर्चुअल माध्यम से तथा अन्य माननीय न्यायाधीशगण छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर की वर्चुअल लिंक के माध्यम से गरिमामयी उपस्थिति रही।इस अवसर पर माननीय श्री न्यायमूर्ति रमेश सिन्हा मुख्य न्यायाधिपति, छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय, बिलासपुर ने प्रभावशाली उद्बोधन में व्यक्त किया कि न्याय प्रदान करना न्यायिक प्रणाली का एक हिस्सा है, लेकिन साथ ही हमें ऐसा माहौल बनाना होगा कि, न्याय प्रणाली से जुड़े हर व्यक्ति को स्वच्छ एवं उचित कार्य-वातावरण प्राप्त हो, किसी भी संस्थान में अधोसंरचना का निर्माण और विकास उस संस्थान से जुड़े प्रत्येक व्यक्ति का मनोबल बढ़ाते हैं। न्यायिक कर्मचारी, न्यायपालिका के आधार स्तंभ हैं, जो पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ न्यायिक व्यवस्था में योगदान देते हैं, उनका परिवार भी इस कार्य में पूर्ण समर्पण के साथ इसमें सहयोग करता है। आवास व्यवस्था उपलब्ध होने से कर्मचारियों को व्यवहारिक एवं मानसिक संबल मिलने से कार्यक्षमता में वृद्धि होगा।माननीय मुख्य न्यायाधिपति महोदय के द्वारा यह विशेष रूप से व्यक्त किया गया कि छत्तीसगढ़ की समस्त जिला न्यायापालिका को सर्वाेत्तम अधोसंरचना प्रदान करने हेतु उच्च न्यायालय प्रतिबद्ध है। जिला एवं बाह्य न्यायपालिका के पक्षकार, अधिवक्तागण, न्यायालयीन अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण को बेहतर सुविधायुक्त एवं आधुनिक अधोसंरचना प्राप्त होने से बेहतर कार्य-वातावरण निर्मित होगा एवं न्यायिक प्रक्रिया में तेजी के साथ उच्च गुणवत्तायुक्त न्याय सुविधापूर्वक सुलभ हो सकेगा।इस अवसर पर माननीय मुख्य न्यायाधिपति महोदय द्वारा कर्मचारियों के आवास को उच्च गुणवत्तायुक्त एवं आधुनिक संसाधनों के अनुसार तैयार किये जाने हेतु निर्देशित किया गया, जिसे अन्य जिलों में मॉडल के रूप में स्वीकार किया जा सके, साथ ही सिविल कोर्ट स्टॉफ के सभी सदस्यों को बधाई देते हुये कहा कि आवास निर्माण पूर्ण होने पर आधिपत्य प्राप्त करने के पश्चात् वे परिसर को स्वच्छ रखें और उसमें दी गई मूलभूत सुविधाओं को नष्ट न करें, जिससे पश्चातवर्ती कर्मचारियों को भी उचित एवं सुविधायुक्त आवास का लाभ प्राप्त हो सके।यह उल्लेखनीय है कि माननीय श्री न्यायमूर्ति रमेश सिन्हा मुख्य न्यायाधिपति महोदय द्वारा पद भार ग्रहण करने के पश्चात् सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ राज्य के दूरस्थ जिला मुख्यालय एवं बाह्य न्यायालयों का भ्रमण कर न्यायिक अधोसंरचना एवं आवश्यक सुविधाओं का अभाव होने से पक्षकारों, अधिवक्तागण, न्यायिक कर्मचारी एवं अधिकारियों को होने वाली असुविधा को दृष्टिगत रखते हुये दूरदर्शिता पूर्ण एवं सकारात्मक सोच के भागीरथ प्रयास किये जा रहे हैं, जिसके परिणामस्वरूप सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ राज्य में न्यायिक अधोसंरचना में अभूतपूर्व विकास का कार्य हो रहा है, जिससे अधिकारी एवं कर्मचारियों की कार्यक्षमता में वृद्धि होने के साथ पक्षकारों को सुविधायुक्त वातावरण शीघ्र न्याय प्राप्त करने की परिकल्पना साकार हो रही है।उपरोक्त भूमिपूजन एवं शिलान्यास कार्यक्रम की शुरूआत प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, राजनांदगाँव के स्वागत भाषण से हुई और समापन जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश अंबागढ़-चौकी के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ।इस कार्यक्रम में छ.ग. उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल, रजिस्ट्री के अधिकारीगण वर्चुअल माध्यम से तथा जिला राजनांदगाँव एवं अंबागढ़ चौकी के न्यायिक एवं प्रशासनिक अधिकारीगण, अधिवक्तागण, न्यायालयीन कर्मचारी और इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया के प्रतिनिधि शामिल थे।
- -एक आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया जेलरायपुर । आबकारी विभाग दुर्ग ने आज थाना नंदिनी नगर के ग्राम ग्राम घटियाखुर्द में आरोपी अनिकेत पारधी एवं अज्ञात के कब्जे से कुल 75 लीटर गुड़ से निर्मित कच्ची मदिरा जब्त की, जिसका बाजार मूल्य 11,250 रूपए है। टीम ने 900 किलोग्राम गुड़ निर्मित पाश (किण्वित पदार्थ) भी जब्त किया है, जिसका अनुमानित मूल्य 45 हजार रूपए है। इस दौरान मदिरा निर्माण में प्रयुक्त गैस, चूल्हा, डेगची सहित अन्य उपकरण भी बरामद किए गए। इस मामले में आरोपी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के तहत अपराध दर्ज करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में उसे जेल भेज दिया गया है।आबकारी विभाग की टीम ने यह कार्रवाई कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह एवं प्रभारी सहायक आबकारी आयुक्त श्री सीआर साहू के मार्गदर्शन में की गई। दुर्ग जिले में अवैध मदिरा के निर्माण, भंडारण एवं विक्रय के विरुद्ध आबकारी विभाग द्वारा लगातार सघन कार्रवाई की जा रही है।
- -वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी ने लैलूंगा में किया 2.72 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन-लैलूंगा में खुलेगा पंजीयन कार्यालय, वित्त मंत्री श्री चौधरी ने की घोषणा-जयदयाल सिंघानिया फाउंडेशन के सहयोग से निर्मित कन्या प्राथमिक शाला भवन का हुआ लोकार्पणरायपुर।, वित्त मंत्री श्री ओ.पी.चौधरी ने आज रायगढ़ जिले के नगर पंचायत लैलूंगा में 2 करोड़ 72 लाख रुपये से अधिक लागत के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। इस दौरान उन्होंने जयदयाल सिंघानिया फाउंडेशन के सहयोग से नवनिर्मित सेठ जयदयाल कन्या प्राथमिक शाला भवन का लोकार्पण किया, साथ ही स्कूल परिसर में सेठ जयदयाल सिंघानिया की प्रतिमा का अनावरण भी किया। कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ करते हुए वित्त मंत्री श्री चौधरी ने स्कूल के छात्रों को ड्रेस, पाठ्य सामग्री व श्रीफल का वितरण किया। कार्यक्रम में वित्त मंत्री श्री चौधरी ने लैलूंगा में पंजीयन कार्यालय खोलने की महत्वपूर्ण घोषणा की। जिससे यहां के लोगों को जमीन रजिस्ट्री के लिए दूर जाने की जरूरत नही पड़ेगी और स्थानीय स्तर पर ही काम होने से समय व ऊर्जा की बचत होगी।वित्तमंत्री श्री चौधरी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि ओपी सिंघानिया का लैलूंगा की मिट्टी से गहरा नाता है। वे इसी अंचल में जन्मे, पले-बढ़े और आज देश-प्रदेश में एक प्रतिष्ठित चार्टर्ड अकाउंटेंट के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं। यह हम सभी के लिए गर्व का विषय है। इस क्षेत्र के लिए उनका योगदान अनुकरणीय है। उन्होंने नवनिर्मित सेठ जयदयाल कन्या प्राथमिक शाला भवन के निर्माण को अत्यंत सुंदर और प्रेरणादायक बताते हुए सिंघानिया फाउंडेशन को उनके योगदान के लिए धन्यवाद दिया। वित्त मंत्री श्री चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में पूरी प्रतिबद्धता और पारदर्शिता के साथ छत्तीसगढ़ के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमने सरकार बनते ही दो साल के बकाया बोनस राशि वितरण किया। धान खरीदी की मात्रा 21 क्विंटल प्रति एकड़ और 3100 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया। 18 लाख गरीब परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत मकान स्वीकृत किए गए, जिनमें से अधिकतर आवास मात्र डेढ़ साल में पूर्ण कर लिए गए। 70 लाख माताओं-बहनों को महतारी वंदन योजना का प्रत्यक्ष लाभ सुनिश्चित किया गया है। श्रद्धालुओं की आस्था का सम्मान करते हुए श्रीरामलला दर्शन योजना प्रारंभ की गई है, ताकि अयोध्या धाम के दर्शन का सौभाग्य आम जन को मिल सके।वित्त मंत्री श्री चौधरी ने लैलूंगा में विकास के प्रति प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए कहा कि यहां जल्द ही पंजीयन कार्यालय प्रारंभ किया जाएगा। स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, ऑक्सीजन जोन, मुक्तिधाम और बायपास सड़क निर्माण जैसे कार्यों को प्राथमिकता के साथ स्वीकृति दी जाएगी। विद्यालय के उन्नयन के लिए हरसंभव सहयोग किया जाएगा, ताकि यहां के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और बेहतर वातावरण मिल सके। उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी आत्मविश्वास के साथ जीवन में आगे बढ़ें। जब लैलूंगा का एक बेटा देश प्रदेश का ख्यातनाम सीए बन सकता है, तो यहां का हर बच्चा ऊंचाइयों को छू सकता है। हम सबका संकल्प है कि इस अंचल को समृद्ध बनाएंगे और पूरे छत्तीसगढ़ को विकसित राज्य की श्रेणी में अग्रणी बनाएंगे।पूर्व मंत्री श्री सत्यानंद राठिया एवं नगर पंचायत अध्यक्ष श्री कपिल सिंघानिया ने वित्त मंत्री श्री चौधरी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे सदैव आमजन के सुख-दुख में सहभागी रहते हैं। जल आवर्धन योजना जैसे रुके हुए कार्यों को पुनरू प्रारंभ कराकर उन्होंने जनता के प्रति अपनी संवेदनशीलता दर्शाई है। जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री दीपक सिदार ने कहा कि शासन की मंशा अनुरूप लैलूंगा क्षेत्र में सड़क, पेयजल, बिजली, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे मूलभूत सुविधाओं के विकास के लिए निरंतर कार्य किए जा रहे हैं। ग्रामीणों की सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए योजनाओं को धरातल पर उतारा जा रहा है ताकि आमजन को सीधा लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि आगे भी क्षेत्र की जनता की आवश्यकताओं और मांगों को प्राथमिकता देते हुए नए विकास कार्य स्वीकृत कराए जाएंगे। जनसुविधाओं को सुलभ और सशक्त बनाने की दिशा में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। श्री सिदार ने क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए शासन-प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम में आईएनएच न्यूज के प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी, जनपद अध्यक्ष श्रीमती ज्योति भगत, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती शांता भगत व श्री गोपाल अग्रवाल, जनपद उपाध्यक्ष श्री मनोज अग्रवाल, नगर पंचायत उपाध्यक्ष श्री कृष्णा जायसवाल, कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी, सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक व स्कूली छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।इन कार्यों का किया लोकार्पण व भूमिपूजनवित्त मंत्री श्री चौधरी ने कार्यक्रम में 50 लाख रुपए की लागत से सेठ जयदयाल कन्या प्राथमिक शाला भवन और 42.28 लाख रुपए की लागत से इंद्रप्रस्थ मिनी स्टेडियम में सीटिंग व्यवस्था का लोकार्पण किया। इसके साथ ही उन्होंने 40 लाख रुपए से इंद्रप्रस्थ मिनी स्टेडियम उन्नयन, 20 लाख रुपए की लागत से बास्केटबॉल कोर्ट निर्माण, 5 लाख रुपए की लागत से पेंशनर भवन के पास स्नानागार, शौचालय व कक्ष निर्माण और 1.14 करोड़ से अधिक लागत से बी.टी. रोड निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। साथ ही, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, ऑक्सीजोन, मुक्तिधाम, बायपास सड़क और अन्य विकास कार्यों को भी प्राथमिकता देने की बात कही।
- -पात्र परिवारों को प्राथमिकता क्रम के अनुसार मिलेगा आवास-हितग्राहियों को चिंतित अथवा व्यग्र होने की जरूरत नहीं-पीएम आवास योजना के सर्वे सूची 2.0 में है शामिल करण सोनवानी का नामरायपुर, / जिला प्रशासन, धमतरी का कहना है कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत आवास प्लस सर्वे सूची 2.0 में शामिल हितग्राही परिवारों को सत्यापन के उपरांत नियमानुसार आवास की स्वीकृति दी जाएगी। सर्वे सूची में शामिल हितग्राही परिवार के सदस्यों को इस बात को लेकर न तो चिंता करने की जरूरत है और न ही व्यग्र होने की जरूरत है। कलेक्टोरेट परिसर धमतरी में आज पीएम आवास स्वीकृति के मामले में बिलंब को लेकर ग्राम डोमा के करण सोनवानी द्वारा आत्मदाह किए जाने के प्रयासों को लेकर जिला प्रशासन ने यह बात कही है।गौरतलब है कि करण सोनवानी का नाम पीएम आवास योजना (ग्रामीण) आवास प्लस 2.0 की सर्वे सूची की आईडी 93358481 में दर्ज है, परंतु युवक करण सोनवानी द्वारा चेकर साफ्टवेयर में अपना नाम चेक करने पर भ्रम की स्थिति निर्मित हुई, जिसके कारण उसके द्वारा आत्मदाह का प्रयास किया गया, जिसे कलेक्टोरेट परिसर में तैनात सुरक्षाकर्मी द्वारा तत्परता से रोककर विफल कर दिया गया। जिला प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि चेकर साफ्टवेयर रेंडमली चेक करता है, जिसके कारण युवक के मन में भ्रम की स्थिति निर्मित हुई।कलेक्टर धमतरी श्री अविनाश मिश्रा ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के आवास प्लस सर्वे 2.0 की सूची में शामिल हितग्राहियों का सत्यापन किया जा रहा है। यह कार्य 31 जुलाई 2025 तक पूर्ण कर लिया जाएगा। सत्यापन उपरांत पात्र परिवारों को नियम प्रक्रिया के तहत आवास की मंजूरी दी जाएगी।कलेक्टर ने कहा कि आमजन की समस्याओं एवं शिकायतों के निदान तथा शासकीय कार्यक्रमों एवं हितग्राही मूलक योजनाओं के क्रियान्वयन एवं पारदर्शिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन धमतरी द्वारा जनदर्शन डेस्क शुरू किया गया है। जहां लोग अपनी समस्याओं को सोमवार से शुक्रवार कार्य दिवस में अधिकारियों के समक्ष सीधे रख सकते हैं।जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रोमा श्रीवास्तव ने बताया है कि योजना के तहत धमतरी जिले में 84,439 हितग्राही परिवारों का सर्वे किया गया है, जिसमें से 26 हजार 923 हितग्राहियों का सत्यापन कार्य प्रगति पर है। हितग्राही परिवारों के सत्यापन का कार्य पूरा होने के बाद पात्र हितग्राही परिवारों को नियमानुसार प्राथमिकता क्रम के अनुसार आवास की स्वीकृति दी जाएगी।
- रायपुर /छत्तीसगढ़ के 25 वर्ष पूर्ण होने पर रजत जयंती वर्ष के आयोजन के संबंध में आज यहां मंत्रालय महानदी भवन में अपर मुख्य सचिव श्री सुब्रत साहू की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में छत्तीसगढ़ रजत जयंती वर्ष के आयोजन के संबंध में व्यापक विचार-विमर्श किया गया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए आयोजित इस बैठक में राज्य शासन के सभी विभागों के प्रभारी सचिव, विभागाध्यक्ष, संभागायुक्त और कलेक्टर शामिल हुए। रजत जयंती वर्ष में 15 अगस्त 2025 से 6 फरवरी 2026 तक 25 सप्ताहों के दौरान राज्य के सभी विभागों, माननीय मंत्रिगणों के अनेकों कार्यक्रम शामिल होंगे।रजत जयंती वर्ष का आयोजन दो चरणों में होगा। पहला चरण 15 अगस्त 2025 से 31 अक्टूबर 2025 तक होगा। दूसरा चरण 01 नंवबर 2025 से 6 फरवरी 2026 तक होगा। रजत जयंती वर्ष के आयोजन के अवसर पर राज्य शासन के सभी विभागों द्वारा अपने साप्ताहिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिसमें उनकी विभागीय योजनाओं एवं राज्य में 25 वर्ष में विभाग द्वारा किए गए कार्यों का समावेश होगा। अपर मुख्य सचिव श्री सुब्रत साहू ने सभी विभाग के प्रमुख अधिकारियों से शीघ्र ही अपने विभाग की कार्ययोजना संस्कृति सचिव को 5 अगस्त तक प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है। जिला कलेक्टरों को भी जिला स्तर पर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए गए है।छत्तीसगढ़ का रजत जयंती का उत्सव गरीब, युवा, अन्नदाता व नारी पर आधारित होगा। जिसमें इनकी सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी। कार्यक्रम में जनभागीदारी, सरकारी और निजी क्षेत्र से जुड़े लोगों सहित आम जनमानस की सक्रियता और सहभागिता से जनगौरव और देशभक्ति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम में विरासत और विश्वास का संगम होगा। जिसमें छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक विरासत की गतिविधियों का समावेश होगा। आयोजन में तकनीक के माध्यम से पारदर्शिता निगरानी की जाएगी।बैठक में संस्कृति विभाग के सचिव श्री रोहित यादव ने रजत जयंती वर्ष के आयोजन के संबंध में प्रस्तुतिकरण के जरिए विस्तार से जानकारी दी। आयुक्त जनसम्पर्क डॉ. रवि मित्तल ने रजत जयंती कार्यक्रम के आयोजन के संबंध में विभिन्न विभागों की महत्वपूर्ण गतिविधियों को शामिल करने के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पिछले 25 वर्षों के दौरान विभागों द्वारा किए गए महत्वपूर्ण कार्यों का समावेश होना चाहिए।रजत जयंती वर्ष के कार्यक्रम ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत, जिला स्तर तथा राज्य स्तर पर आयोजित होंगे। बैठक में विभागीय सचिवों से कहा गया है कि वे शीघ्र ही राज्य एवं जिला स्तर पर अपने विभागीय अधिकारियों की नियुक्ति कर दें। रजत जयंती के कार्यक्रम में प्रदर्शनी, जनसम्पर्क भ्रमण, सांस्कृतिक कार्यक्रम, साहित्यक संगोष्ठी सहित विद्यालय और महाविद्यालय में प्रेरणादायक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। आयोजन की सफलता के लिए राज्य शासन के सभी विभागों की जिम्मेदारी तय की गई है।
- -18,215 करोड़ रुपये लागत की 37 सड़क परियोजनाओं पर चल रहा काम-राष्ट्रीय राजमार्गों के उन्नयन के लिए 5353 करोड़ रुपए मंजूर-रायपुर-विशाखापट्टनम और रायपुर-धनबाद आर्थिक गलियारे हो रहें तैयाररायपुर / छत्तीसगढ़ में सड़क नेटवर्क का तेजी से विस्तार किया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की पहल पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए राज्य में दो इकोनॉमिक कॉरिडोर सहित राज्य के दूरस्थ एवं पिछड़े क्षेत्रों में सड़कों का मजबूत नेटवर्क बनाने का काम शुरू हो गया है। छत्तीसगढ़ में औद्योगिक गतिविधियों में तेजी लाने के लिए इंडस्ट्रियल कॉरिडोर बनाने का भी निर्णय लिया गया है।छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय राजमार्गों के विकास के लिए वर्तमान में कुल 18,215 करोड़ रुपये लागत की 37 परियोजनाओं पर काम चल रहा है। राष्ट्रीय राजमार्गों के विकास हेतु 11 विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार की जा रही हैं, इन सड़कों की लंबाई 1131 किलोमीटर होगी, जिनकी कुल लागत 24,693 करोड़ रुपये है। राष्ट्रीय राजमार्गों के उन्नयन के लिए भारत सरकार द्वारा कुल 5353 करोड़ रुपये की लागत वाली 18 परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है, जिसके सम्पूर्ण होने से राज्य के विकास को एक नयी गति मिलेगी। राज्य में वर्ष 2014 से 2025 तक 840 किलोमीटर लंबाई के सिंगल-मध्यवर्ती लेन राष्ट्रीय राजमार्ग को 2 या अधिक लेन में उन्नत किया गया है। राज्य में राष्ट्रीय राजमार्गों के विकास के लिए 2014 से 2025 तक 21,380 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं।राष्ट्रीय राजमार्गों के अलावा, भारत सरकार ने 2014 से 2025 तक केंद्रीय सड़क और सी.आर.आई.एफ. और इकनोमिक इंपोर्टेंस एवं इंटर स्टेट कनेक्टिविटी के तहत राज्य की सड़कों के विकास के लिए कुल 3826 करोड़ रुपये की लागत के 70 कार्यों को मंजूरी दी है। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, बस्तर और सरगुजा जैसे क्षेत्रों में राजमार्गों के नेटवर्क को और मजबूत किया जा रहा है। रायपुर एवं दुर्ग शहर के नागरिकों को सघन एवं भारी यातयात से राहत पहुंचाने हेतु 2 पैकेजों में 92 किलोमीटर लंबाई वाला 6 लेन का रायपुर-दुर्ग बाईपास का भी निर्माण कराया जा रहा है, जिसकी लागत 2289 करोड़ रूपए है।दो आर्थिक गलियारेविशाखापट्टनम के पोर्ट के माध्यम से छत्तीसगढ़ के उत्पादों को वैश्विक बाजार मिलेगा, साथ ही रोजगार के नए अवसर भी बनेंगे। रायपुर-विशाखापट्टनम इकोनॉमिक कॉरिडोर का निर्माण किया जा रहा है, इस 6 लेन सड़क की लंबाई के 124 किलोमीटर होगी। इस मार्ग के लिए 4146 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है तथा निर्माण कार्य प्रगति पर है। रायपुर एवं बिलासपुर को झारखण्ड की औद्योगिक नगरी रांची और धनबाद से जोड़ने के लिए 4 लेन सड़क का बिलासपुर-उरगा-पत्थलगाँव का निर्माण कराया जा रहा है, जिसकी लंबाई 157 किलोमीटर और लागत 4007 करोड़ रुपये है।एल डब्ल्यू ई और जनमन योजनाभारत सरकार ने छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद की समस्या को समाप्त करने के लिए 2014 से 2025 तक लेफ्ट विंग एक्सट्रिमिस्म (एल. डब्लू. ई) योजना के अंतर्गत महत्वपूर्ण सड़कों के विकास के लिए 2625 करोड़ रुपये की राशि व्यय की है। इसी प्रकार विशेष पिछड़ी जनजातीय समूह के विकास हेतु पीएम-जनमन योजना में राज्य को 715 सड़कें, 2449 किमी. एवं 1699 करोड़ की स्वीकृति दी गई है। इन सड़कों से 775 विशेष पिछड़ी जनजातीय बसाहटें लाभान्वित होगी। भारत सरकार द्वारा देश में राज्यों को 4831 किमी. लम्बाई की स्वीकृति में से राज्य को 2449 किमी. लम्बाई की स्वीकृति दी गई है, जो कि कुल स्वीकृति का 51 प्रतिशत है।राष्ट्रीय राजमार्गों के आस-पास औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए कोरबा-बिलासपुर इंडस्ट्रीयल कॉरिडोर के निर्माण का निर्णय लिया गया है। उरगा-कटघोरा बाईपास बसना से सारंगढ़ (माणिकपुर) फीडर रूट, सारंगढ़ से रायगढ़ फीडर रूट और रायपुर-लखनादोन आर्थिक गलियारा परियोजनाओं की कुल लंबाई 236.1 किलोमीटर है, जिसके लिए भारत सरकार ने कुल 9208 करोड़ स्वीकृत किया है। केन्द्रीय सड़क निधि से सड़कों के निर्माण के लिए 908 करोड़ रूपए की स्वीकृति दी गई है।
- -इस योजना से देश भर के अच्छे निजी अस्पतालों में कराया जाता है निःशुल्क इलाजरायपुर, / चिरायु योजना बच्चों के लिए वरदान बन गई है। खासकर ऐसे परिवार जिनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है, जो दूसरे शहरों में जाकर किसी निजी अस्पताल में इलाज नहीं करा सकते। आदिवासी बाहुल्य जशपुर जहां विशेष पिछड़ी जनजाति के लोग भी निवास करते हैं। यह योजना गरीब और जरूरतमंदों के लिए सहारा बन रही है। दिल की बीमारी से जूझ रही पहाड़ी कोरवा अंजलि बाई, अंशिका, रितेश या इनके जैसे कई ऐसे बच्चे हैं जो दिल या किसी अन्य बीमारी से जूझ रहे थे। चिरायु योजना ने उन्हें नवजीवन देने का काम किया है।जशपुर जिले के मनोरा विकासखण्ड के जंगलों के बीच बसे एक छोटे से ग्राम सोनक्यारी में विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा परिवार में जन्मी अंजली बाई। जिनका दिल की बीमारी का इलाज चिरायु योजना से किया गया है। छोटे छोटे काम कर घर का गुजारा चलाने वाले पिता नान्हू राम को जब पता चला की अंजली के दिल में छेद है तो उन्हें समझ ही नहीं आ रहा था वह क्या करे। प्रारंभिक जांच मनोरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में होने के बाद चिरायु टीम के द्वारा उनका जांच किया गया। जिसमें पता चला कि अंजली के दिल में छेद है। अंजलि का रायपुर के एक बड़े निजी संस्थान में ले जाकर का उपचार किया गया। जहां सफल ऑपरेशन के बाद अंजली ठीक हो गयी। इसी तहत जिले में कई गरीब परिवारों के बच्चे हैं जिनका सफल इलाज इस योजना के माध्यम से हुआ है। जिला मुख्यालय के पुरानीटोली निवासी सुदर्शन चौहान के पुत्र रितेश का निजी अस्पताल में जांच के बाद पता चला कि उसके दिल में छेद है। निजी अस्पताल में इलाज कराना मजदूरी करके अपने परिवार का जीवन-यापन करने वाले उनके पिता के लिए काफी मुश्किल था। फिर वे अपने बच्चे को जिला अस्पताल ले गए। जहां अस्पताल में डॉक्टरों के द्वारा चिरायु योजना की जानकारी दी गई और बेहतर इलाज के लिए रायपुर भेजा गया, जहां ऑपरेशन और बेहतर इलाज के बाद आज बच्चा स्वस्थ है। इसी तरह विकासखण्ड कुनकुरी के ग्राम बेहराटोली के निवासी कृतिबाई और धनेश्वर यादव की पुत्री अंशिका की दिल की गंभीर बीमारी का प्रारंभिक इलाज रायपुर के मेडिकल कॉलेज, सत्यसाईं चिकित्सा संस्थान एवं भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में कराने के बाद चेन्नई स्थित अपोलो अस्पताल में अंशिका का दिल का ऑपरेशन किया गया। जिसमें कुल 14.50 लाख रुपयों का खर्च आया, जिसका वहन चिरायु योजना के अंतर्गत शासन द्वारा किया गया।इसी प्रकार चिरायु अंतर्गत अपोलो चिल्ड्रन हॉस्पिटल चेन्नई में जन्मजात हृदय रोग से ग्रसित 2 वर्षीय अन्वी बाई, 9 वर्षीय अनंत नाायक, 9 वर्षीय कुमार नायक का सफल ईलाज किया गया। इस योजना से जिला मुख्यालय स्थित चीरबगीचा निवासी नोवेल भगत, बीटीआई पारा के गर्वित सिंह का भी रायपुर के निजी अस्पताल में जन्मजात होंठ व तालू के विकृति का निःशुल्क सफल इलाज किया गया है। उल्लेखनीय है कि चिरायु योजना के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों, स्कूलों में जाकर बच्चों की संपूर्ण स्वास्थ्य की जांच की जाती है। जांच के उपरांत 44 प्रकार की बीमारी तथा विकृति की जानकारी होने के बाद चिरायु योजना से बच्चों का इलाज कराया जाता है। आवश्यकता होने पर बच्चों को देश भर के अच्छे हॉस्पिटल में ले जाकर उपचार भी कराया जाता है।
- -हसदेव डुबान में बनेगा पहला एक्वा पार्क-उत्पादन प्रोसेसिंग से लेकर एक्वा टूरिजम से बढ़ेगी ग्रामीणों की आयरायपुर / छत्तीसगढ़ में जल्द ही मछली पालन के क्षेत्र में एक नये युग की शुरूआत होने जा रही है। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के प्रयासों से केन्द्र सरकार के सहयोग से प्रदेश के कोरबा जिले में हसदेव बांगो डुबान जलाशय में पहला एक्वा पार्क स्थापित होने जा रहा है। इसके लिए प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना के तहत केन्द्र सरकार से 37 करोड़ 10 लाख रूपए से अधिक की राशि स्वीकृत हो चुकी हैं। यह एक्वा पार्क एतमा नगर और सतरेंगा क्षेत्र में फैलें सैकड़ों एकड़ डुबान जलाशय में विकसित होगा। इस एक्वा पार्क विकसित हो जाने से राज्य में मछली पालन के क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन होगा। मछली उत्पादन से लेकर प्रोसेसिंग, विक्रय, निर्यात और एक्वा टूरिजम से क्षेत्र के ग्रामीणों की आय बढ़ेगी। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने इस पार्क की स्थापना के लिए राशि स्वीकृत करने पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी सहित केन्द्र सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया है।कोरबा जिले के हसदेव बांगो जलाशय के डुबान क्षेत्र में विकसित होने वाले इस एक्वा पार्क में दो तरह की सुविधाएं होंगी। एतमा नगर में फीड मिल, फिश प्रोेसेसिंग प्लांट, हेचरी और रिसर्कुलेटरी एक्वा कल्चर सिस्टम स्थापित होगा। वहीं सतरेंगा में एक्वा टूरिजम को बढ़ाने के लिए म्यूजियम और अन्य सुविधा विकसित की जाएंगी। एतमा नगर में मछलियों के उत्पादन से लेकर उनकी प्रोसेसिंग और मार्केटिंग के साथ-साथ उन्हें विदेशों में एक्सपोर्ट करने तक की सुविधा विकसित होगी। हेचरियों में मछलियों के बीज उत्पादन से लेकर फीड मिल में पूरक पोषक आहार भी यहीं बनेगा। फिश प्रोसेसिंग प्लांट में मछलियों की सफाई, हड्डियां हटाकर फिले बनाना और उसे उच्च स्तरीय गुणवत्ता वाले पैकेजिंग सिस्टम से पैक कर विदेशों में निर्यात करने की पूरी व्यवस्था यहां की जाएगी। एतमा नगर के इस प्रोसेसिंग यूनिट से हटकर सतरेंगा में एक्वा म्यूजियम बनेगा। पहले ही सतरेंगा पर्यटन की दृष्टि से छत्तीसगढ़ का प्रमुख वाटर बॉडी है। एक्वा म्यूजियम बन जाने से विभिन्न प्रकार की मछलियों को पर्यटकों की जानकारी के लिए यहां रखा जाएगा। इसके साथ ही सतरेंगा में एंगलिंग डेस्क, कैफेटेरिया, फ्लोटिंग हाउस तथा मोटर बोट सहित वाटर स्पोर्ट्स की सविधाएं भी विकसित की जाएंगी, जिससे क्षेत्र में पर्यटन बढ़ेगा। पर्यटन से स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और स्थानीय ग्रामीणों की आय बढ़ने से उनके जीवन स्तर में सुधार होगा।एक्वा पार्क बनने से प्रदेश में मछली व्यवसाय को मिलेगी नई दिशा - मुख्यमंत्री श्री सायइस एक्वा पार्क की स्वीकृति मिलने पर मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने राज्य के मछली पालकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि इस एक्वा पार्क से न केवल मछली पालन की नई उन्नत तकनीकें लोगों तक पहुंचेंगी, बल्कि प्रोसेसिंग-पैकेजिंग यूनिट से छत्तीसगढ़ के मछली व्यवसाय को नई दिशा मिलेगी। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की तिलपिया मछली की विदेशों में बहुत मांग है और इस एक्वा पार्क में इस मछली के उत्पादन से छत्तीसगढ़ के मछली पालकों के लिए अब सात समुन्दर पार भी व्यापार के द्वार खुलेंगे। उन्होंने एक्वा पार्क की स्थापना को मछली पालन के क्षेत्र में राज्य को आत्मनिर्भर बनाने वाला निर्णय बताया है।अभी लगभग 800 केज में हो रहा मछली उत्पादन, 160 से अधिक मछुआरें उठा रहे लाभहसदेव बांगो जलाशय के डुबान क्षेत्र में वर्तमान समय में लगभग 800 केज लगे हैं। जहां मछली पालन विभाग के अधिकारियों और तकनीकी विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में लगभग 9 मछुआ समितियों के 160 सदस्य मछली पालन कर रहे हैं। उन्हें पांच-पांच केज आबंटित किए गए हैं। केज कल्चर से इन सदस्यों को औसतन 90 हजार रूपए सालाना शुद्ध आमदनी मिल रही है। मछुआ समिति के सदस्य श्री दीपक राम मांझीवार, श्री अमर सिंह मांझीवार और श्रीमती देवमति उइके ने बताया कि केज कल्चर से उन्हें न केवल रोजगार मिला है, बल्कि मछलियों का उत्पादन बढ़ जाने से उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ है। इस क्षेत्र में हर साल लगभग 1600 मेट्रिक टन मछली का उत्पादन हो रहा है। केज कल्चर से मछली पालन में 70 से 80 लोग सीधे तौर पर रोजगार पा रहे हैं, वहीं 20 से 25 पैगारों-चिल्हर विक्रेताओं को बेचने के लिए हर दिन मछली मिल रही हैं। यहां मछली पालन के विशेषज्ञों और विभागीय अधिकारियों ने ग्रामीणों को उन्नत तकनीकों से प्रशिक्षित किया है। हसदेव बांगो डुबान केज कल्चर में मुख्यतः तिलपिया और पंगास मछली का उत्पादन किया जा रहा है। तिलपिया प्रजाति की मछली की अमेरिका में विशेष मांग है और इसका सीमित मात्रा में अभी निर्यात किया जा रहा है। एक्वा पार्क स्थापित कर इस मछली का उत्पादन बढ़ाकर अमेरिका सहित दूसरे यूरोपीय देशों में भी इसका निर्यात बढ़ाने की योजना है। इस मछली का निर्यात बढ़ने से बड़ी संख्या में स्थानीय स्तर पर ग्रामीणजन इस व्यवसाय से जुडे़ंगे और उनकी आमदनी बढ़ने से क्षेत्र में आर्थिक विकास को गति मिलेगी। एतमा नगर के साथ ही सतरेंगा में एक्वा पार्क के विस्तार तथा डिमोस्ट्रेशन यूनिट स्थापित हो जाने से पर्यटन बढ़ेगा। देश-प्रदेश से लोग यहां मनोरंजन के साथ-साथ स्वादिष्ट मछलियों के कई प्रकार के व्यंजनों का भी लुफ्त उठा सकेंगे, इससे भी स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे और उनकी आय में बढ़ोत्तरी होगी।
- -इस उपकेन्द्र की क्षमता बढ़ जाने से 21 ग्रामों के 6502 उपभोक्ताओं का होगा फायदाखैरागढ़ । मुख्यमंत्री विद्युत अधोसंरचना विकास योजना के अन्तर्गत खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के ग्रामीण अंचलों के बिजली उपभोक्ता एवं किसानों को समुचित वोल्टेज पर निर्बाध व गुणावत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से विद्यमान उपकेन्द्रों में स्थापित पॉवर ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि का कार्य छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी लिमिटेड द्वारा सर्वोच्च प्राथमिकता से किया जा रहा है। इसी दिशा में खैरागढ़ संभाग के ग्राम पैलीमेटा में 3.15 एम0व्ही0ए0 का नया अतिरिक्त ट्रांसफार्मर स्थापित कर राजनांदगांव क्षेत्र के कार्यपालक निदेशक श्री शिरीष सेलट के द्वारा ऊर्जीकृत किया गया। इस अवसर पर ईई परियोजना श्री मुकेश कुमार साहू, ईई खैरागढ़ संभाग श्री ए.के. द्विवेदी, ईई एसटीएम श्री ए.डी. टण्डन, सहायक अभियंता श्रीमती किरण जांगड़े, सुश्री ममता कर्मकार अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित हुए।खैरागढ़ संभाग के कार्यपालन अभियंता श्री अशोक कुमार द्विवेदी ने बताया कि पैलीमेटा उपकेन्द्र में 73 लाख रूपये की लागत से स्थापित अतिरिक्त 3.15 एम0व्ही0ए0 का पॉवर ट्रांसफार्मर के ऊर्जीकरण से 21 ग्रामों के 6502 उपभोक्ताओं को फायदा होगा। अब पैलीमेटा उपकेन्द्र की क्षमता 5 एम0व्ही0ए0 से बढ़कर 8.15 ए0व्ही0ए0 हो गया है। विद्युत कंपनी के उच्चाधिकारियों के अथक प्रयासों से विद्युत विकास के लिए स्वीकृत इस कार्य से पैलीमेटा उपकेन्द्र के परिधि में आने वाले अनेक गांवों के किसानों तथा उपभोक्ताओं को पर्याप्त वोल्टेज पर निर्बाध व गुणावत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति की विद्युत सेवा लाभ मिलेगा।
-
महासमुंद, /रक्षाबंधन के पावन अवसर पर महासमुंद जिले की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं महतारी वंदन योजना की हितग्राहियों द्वारा भेजे गए राखियों से इस बार देश की सीमाओं पर तैनात वीर सैनिकों की कलाई सजेगी। भाई बहन के इस अटूट प्रेम को दर्शाते इस पावन त्यौहार में देशभक्ति और स्नेह से भरा पत्र भी लिखकर भेजा जा रहा है। जिले की आंगनबाड़ियों में कार्यरत बहनों ने न केवल अपने हाथों से रक्षासूत्र (राखी) तैयार किए, बल्कि सैनिकों के नाम स्नेह, सम्मान और कृतज्ञता से भरे पत्र भी प्रेषित किए।
इस अवसर पर महासमुंद शहरी सेक्टर 01 की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और महतारी वंदन की हितग्राहियों ने कहा कि बहनों के लिए उनके ‘रक्षक’ केवल खुद का भाई ही नहीं, बल्कि देश की सीमाओं की रक्षा में समर्पित हमारे वीर सैनिक भी हैं। जब तक हमारे सैनिक सीमा पर जागते हैं, तब तक देशवासी निश्चिंत होकर विश्राम कर सकते हैं। जब सैनिकों की कलाई पर यह राखी बंधेगी ,तब सैनिक न केवल गौरवान्वित महसूस करेंगे बल्कि देश की रक्षा के लिए मजबूत होकर हमेशा डटे रहेंगे।आज महासमुंद के शहरी सेक्टर के आंगनबाड़ी केंद्रों में यह कार्यक्रम उत्साहपूर्वक किया गया। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री टी जटवार ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य मातृशक्ति और समुदाय को देश सेवा के भाव से जोड़ना है। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र केवल बच्चों के पोषण और शिक्षा का केंद्र नहीं, बल्कि सामाजिक चेतना और संस्कारों के वाहक भी बनते जा रहे हैं। इस अवसर पर फौजी भाइयों के लिए महतारी वंदन योजना से लाभान्वित माताओं बहनों द्वारा रक्षा सूत्र महासमुंद शहरी के आंगनवाड़ी केन्द्र यतियतन लाल में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती राखी दुबे को सौंपा गया। इस अवसर पर वार्ड नं.10 के पार्षद श्री माखन पटेल, पूर्व पार्षद श्रीमती शोभा शर्मा, पर्यवेक्षक शीला प्रधान,न.पा से सीओ ममता बग्गा, आंगनवाड़ी सहायिका भानमती साहू, वीणा महिला समिति से श्रीमती सरला वर्मा, अनिता बिसेन, एवं सदस्य, वार्ड की अन्य महिलाएं क्रमशः गणेशिया चंद्राकर गायत्री देवांगन कुमारी बाई, चित्रलेखा, ललिता, वंदना चंद्राकर, वर्षा चंद्राकर, कांति साहू, श्यामा बाई, दशमत यादव, मीनाक्षी जलक्षत्री मौजूद थे।





















.jpg)





