- Home
- छत्तीसगढ़
-
*छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी से की मुलाकात*
*छत्तीसगढ़ में सड़क परियोजनाओं और आदिवासी क्षेत्रों की कनेक्टिविटी पर चर्चा*
*केंद्रीय सड़क निधि के अंतर्गत 1383 करोड़ के कार्यों के स्वीकृति का किया अनुरोध*
नई दिल्ली/छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने आज केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी से उनके निवास पर मुलाकात की। बैठक में राज्य में चल रही सड़क परियोजनाओं और आदिवासी क्षेत्रों में व अयोध्या तक सीधी कनेक्टिविटी बढ़ाने पर विस्तार से चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने राज्य में सड़क परिवहन को और अधिक सुलभ व सुविधाजनक बनाने के लिए नई राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का प्रस्ताव रखा। जिस पर केंद्रीय मंत्री श्री गडकरी ने विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
बैठक में उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव और वित्त मंत्री श्री ओपी चौधरी, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के सचिव श्री पी दयानंद, श्री राहुल भगत, लोक निर्माण विभाग के सचिव डॉ कमलप्रीत सिंह सहित अन्य विभागीय अधिकारी और भारत सरकार के अधिकारी भी उपस्थित थे।
बैठक में मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने राज्य के सामाजिक एवं आर्थिक उन्नति एवं सुदूर आदिवासी वनांचलों को मुख्य मार्गों से जोड़ने के लिए नए राष्ट्रीय राजमार्ग का प्रस्ताव रखा। मुख्यमंत्री ने रायगढ़-धरमजयगढ़-मैनपाट-अंबिकापुर-उत्तरप्रदेश सीमा तक कुल 282 किमी तक के मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने की मांग की है। श्री साय ने बताया यह मार्ग प्रदेश के चार जिलों से होकर गुजरता है एवं धार्मिक नगरी अयोध्या से छत्तीसगढ़ राज्य को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग है।
मुख्यमंत्री ने कवर्धा-राजनांदगांव-भानुप्रतापपुर-अंतागढ़-नारायणपुर-गीदम-दंतेवाड़ा-सुकमा मार्ग को भी राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने का आग्रह किया है। मुख्यमंत्री ने बताया यह कुल 482 किमी लंबा राज्य के कुल 6 राष्ट्रीय राजमार्गों एवं 5 जिला मुख्यालय को जोड़ने वाला अति महत्वपूर्ण मार्ग है। इस मार्ग के निर्माण होने से बस्तर का नक्सल प्रभावित क्षेत्र मुख्यमार्ग से जुड़ेगा एवं नक्सल गतिविधियों में कमी आएगी।
इसके साथ ही उन्होंने कहा रायपुर शहर से तीन राष्ट्रीय राजमार्ग गुजरते हैं। एनएच 130बी से 53 को जोड़ने वाले मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने की मांग की। उन्होंने कहा यह मार्ग एनएच घोषित होने से रायपुर शहर का रिंग रोड पूर्ण रूप से राष्ट्रीय राजमार्ग हो जाएगा।
इसके अलावा उन्होंने रतनपुर-लोरमी-मुंगेली-नांदघाट-भाटापारा-बलौदाबाजार मार्ग, केंवची-पेंड्रारोड-पसान-कटघोरा मार्ग, मुंगेली-नवागढ़-बेमेतरा-धमधा-दुर्ग-झलमला मार्ग, राजनांदगाँव-मोहला-मानपुर मार्ग, पंडरिया-बजाग-गाड़ासरई मार्ग को भी राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने का प्रस्ताव मुख्यमंत्री ने रखा है।
मुख्यमंत्री श्री साय ने राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 130 में कटघोरा से अंबिकापुर तक फोर लेन चौड़ीकरण करने तथा एनएच क्रमांक 53 पर टाटीबंध से तेलीबांधा तक सुरक्षित यातायात की दृष्टि से सरोना चौक, उद्योग भवन, और तेलीबांधा चौक पर ग्रेड सेपरेटर निर्माण की आवश्यकता बताई है।
इसके साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग के वार्षिक योजना 2024-25 में एनएच 30 धमतरी से जगदलपुर व एनएच 130बी में रायपुर-बलौदाबाजार-सारंगढ़ मार्ग फोर लेन करने का प्रस्ताव रखा है। वहीं, रायपुर-दुर्ग एनएच 53 के दो जंक्शन सिरसा गेट व खुर्सीपार जंक्शन पर ग्रेड सेपरेटर निर्माण के स्वीकृति का आग्रह किया है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि केंद्रीय सड़क निधि के अंतर्गत 1383 करोड़ के 13 कार्यों के प्रस्ताव मंत्रालय को भेजे गए हैं। उन्होंने प्रस्तावों को जल्द स्वीकृत करने का अनुरोध किया।
मुलाक़ात के दौरान मुख्यमंत्री ने रायपुर में नवंबर में होने वाले इंडियन रोड कॉंग्रेस का 83वां वार्षिक अधिवेशन में शामिल होने के लिए केंद्रीय मंत्री को आमंत्रण भी दिया। केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी ने छत्तीसगढ़ में सड़क बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए विभिन्न प्रस्तावों पर जल्द से जल्द सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया है। - बिलासपुर/कमिश्नर डॉ. संजय अलंग की अध्यक्षता में आज यहां उनके कार्यालय के सभाकक्ष में सेंदरी स्थित राज्य मानसिक चिकित्सालय की जीवनदीप समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में मरीजों के लिए अस्पताल में सुविधाएं बढ़ाने के लिए सर्वसम्मति से कई निर्णय लिए गए। कमिश्नर ने अस्पताल को आबंटित भूमि के समुचित उपयोग के लिए अधोसंरचना विकास के लिए कार्ययोजना बनाने पीडब्ल्यूडी विभाग को कहा। फायर सेफ्टी यंत्र लगाने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए।बैठक में कमिश्नर ने अस्पताल में मरीजों के बैठने के लिए शेड बनाने कहा। उन्होंने परिसर में वूहद वृक्षारोपण करने के निर्देश वन विभाग के अधिकारियों को दिए। इसके अलावा अस्पताल के सभी वार्डाे की खिड़कियों में मच्छर जाली लगवाने भी कहा। अस्पताल संचालन के लिए पूर्व में खर्च किए गए जरूरी 4 लाख 27 हजार 302 रूपये की कार्याेत्तर स्वीकृति भी प्रदान की गई। बैठक में अधीक्षक ने अस्पताल का प्रतिवेदन एवं पूर्व की बैठक में लिये गये निर्णयों का पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। प्रतिदिन लगभग 109 मरीजों का ओपीडी में इलाज किया जा रहा है एवं आईपीडी में 04 मरीजों की भर्तियां की जाती है। विगत 6 माह में अस्पताल के जरिए 17 हजार 614 बाह्य रोगियों एवं 729 अंतः रोगियों का इलाज किया गया। बैठक में एडीएम श्री आर.ए.कुरूवंशी, अस्पताल अधीक्षक, पीडब्ल्यूडी के कार्यपालन अभियंता श्री सीके पांडे, संयुक्त संचालक समाज कल्याण श्रीमती श्रद्धा मैथ्यु सहित समिति के सदस्य, अधिकारी मौजूद थे।
- बिलासपुर/राजीव युवा उत्थान योजना के तहत् संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा की कोचिंग हेतु ऑनलाईन आवेदन 5 अगस्त तक आमंत्रित किए गए हैं। इसमें छत्तीसगढ़ राज्य के मूल निवासी अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग युवाओं को कोचिंग दिया जाएगा। अभ्यर्थी की आयु 01 अगस्त 2024 की स्थिति में न्यूनतम 20 वर्ष तथा अधिकतम 30 वर्ष एवं मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के आवेदकों के लिए आय सीमा का कोई बंधन नहीं है। अन्य पिछड़ा वर्ग के आवेदकों के पालकों की कुल वार्षिक आय क्रीमीलेयर के लिए निर्धारित आय सीमा तक होगी। उक्त योजना से संबंधित समस्त नियम एवं निर्देश की जानकारी एवं आवेदन पत्र (ऑनलाईन) विभाग की वेबसाईट www.tribal.cg.gov.in अथवा https://hmstribal.cg.nic.in से अवलोकन एवं डाऊनलोड कर सकते हैं।
-
*जिला प्रशासन की पशुओं को सुरक्षित स्थान में रखने की अपील*
*एक साल में दो हजार से अधिक दुर्घटनाग्रस्त पशुओं को तत्काल मिला उपचार*
*24 घंटे मिल रही एबुलेंस की सुविधा, जागरूक करने के निर्देश*
रायपुर। राजधानी और आउटर के मार्गाें में विचरण करने वाले पशुओं को जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षित स्थान में रखने की अपील की जा रही है। कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह के निर्देश पर दुर्घटनाग्रस्त पशुओं को त्वरित सहायता व इलाज की सुविधा मिल रही है। जिले में 24 घंटे एंबुलेंस की सुविधा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है। साथ ही पशुओं को खुले में नहीं छोड़ने के प्रति जागरूक भी करने के निर्देश दिए है।
पशु चिकित्सा विभाग के संयुक्त संचालक श्री शंकर लाल उइके ने बताया कि जिले मे 22 पशु चिकित्सालय एवं एक चल चिकित्सा इकाई संचालित है। सभी संस्था प्रभारियों को निर्देश दिए गए है कि दुर्घटना की सूचना मिलते ही तत्काल घटनास्थल पर पहुंच कर उपचार किया जाएं एवं चल चिकित्सा इकाई जिनके पास एंबुलेंस की सुविधा है, उसे 24 घंटे सतर्क रहने के निर्देश है। साथ ही पूरे माह के कार्य की मासिक समीक्षा की जाती है। उन्होंने बताया कि पशुपालकों को घर में रखने की सलाह देते है। समय-समय में शिविर एवं संगोष्ठी का आयोजन कर पशुओं को खुले में न छोड़ने की सलाह देते है।
रात्रि पहर मंे लावारिस पशुओं के दुर्घटना एवं अन्य आकस्मिक सेवा के लिए राहगीरो से सूचना मिलने पर पशु चिकित्सा विभाग का मैदानीय अमला तत्काल घटनास्थल पर पहुंच कर चिकित्सकीय सेवा प्रदान करते है। साथ ही साथ गाभिन गायांे मे प्रसव एवं बच्चा फंसने जैसी गंभीर एवं आकस्मिक सेवाओं के लिए मैदानी अमलो को 24 घंटे सतर्क रहने के निर्देश दिये गए है।
पशुपालकों को पशु मृत्यु से होने वाले आर्थिक नुकसान से बचाना उद्देश्य है। इसलिए वर्ष 2023-24 में 2004 एवं वर्ष 2024-25 में अब तक 637 दुर्घटनाग्रस्त पशुओं का इलाज कर बचाया गया है। - आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहे कदमबिलासपुर/मनरेगा योजना के सफल क्रियान्वयन से जिले के कई गांवों में ग्रामीणों की जिंदगी बदल रही है। मनरेगा के अंतर्गत पंचायत स्तर पर मुर्गी पालन शेड निर्माण जैसे कई कार्य किये जा रहे हैं। इन कार्यों से ग्रामीणों को रोजगार मिलने के साथ ही उनके जीवन स्तर में काफी सुधार आ रहा है और उनकी सामाजिक एवं आर्थिक स्थिति भी मजबूत हो रहीं है।मस्तूरी ब्लॉक के ग्राम पंचायत जुनवानी निवासी श्री भरत लाल टंडन रोजगार के आभाव में पलायन करना पड़ता था। आजीविका चलाने के लिए अपने घर से दूर रहना उनकी मजबूरी बन चुकी थीं। उनके पास स्वयं का रोजगार या व्यवसाय नहीं था। गंाव में रोजगार सहायक द्वारा उन्हे मनरेगा के तहत कराये जा रहे कार्यो की जानकारी उन्हंे मिली। 81 लाख रूपए की लागत से मुर्गी पालन शेड निमार्ण कार्य स्वीकृत होने पर मनरेगा के जॉब कार्डधारी श्रमिकों से कार्य पूर्ण कराया गया। कार्य स्वीकृति से मनरेगा श्रमिकों को रोजगार भी मिला। मुर्गी पालन शेड निर्माण हितग्राही एवं मनरेगा श्रमिकों द्वारा पूरा किया गया। इस कार्य में 46 मानव दिवस सृजित किया गया। काम के पूरा होने से अब श्री भरत लाल मुर्गी पालन कर रहें है।श्री टंडन ने बताया की उन्हें मुर्गीपालन में एक वर्ष में 80 हजार रूपए का मुनाफा हुआ है। शेड बन जाने के बाद श्री टंडन को अपनी आजीविका चलाने में बड़ी राहत मिली हैै, जिससे उनकी आय में भी इजाफा हो रहा है। उन्हें अपने परिवार की अजीविका चलाने में अब कोई परेशानी नहीं हो रहीं है। श्री टंडन ने शासन को धन्यवाद देते हुए आभार जताया। इस योजना की जानकारी अपने आसपास के लोगों को भी दे कर उन्हें भी प्रेरित कर रहे हैं।
- छग प्रांतीय अखंड ब्राह्मण समाज छत्तीसगढ़ ने राजधानी किया सम्मानरायपुर। ब्राह्मण समाज की गौरव एवं करही-टेकारी परिवार की होनहार बेटी भूमि उपाध्याय का छग प्रांतीय अखंड ब्राह्मण समाज छत्तीसगढ़ ने बुधवार को वृंदावन हाल, सिविल लाइन, रायपुर में सम्मान किया गया। यह सम्मान समाज ने अपने स्थापना दिवस के अवसर पर दिया। राज्य हाकी टीम में गोलकीपर की भूमिका निभाने वाली भूमि उपाध्याय को यह सम्मान खेल (हाकी में नौ बार नेशनल) के क्षेत्र में विधायक अनुज शर्मा, नगर निगम, रायपुर के पूर्व महापौर एवं वर्तमान सभापति प्रमोद दुबे, राज्य योग आयोग के पूर्व अध्यक्ष एवं वर्तमान पार्षद ज्ञानेश शर्मा के हाथों प्रदान किया गया। ज्ञातव्य है कि भूमि उपाध्याय करही-टेकारी वाले बालोद निवासी स्व. लोकनाथ एवं सुशीला उपाध्याय की पोती तथा संतोष उपाध्याय व आशा उपाध्याय की बेटी है।

- दुर्ग। जिले में 01 जून से 17 जुलाई तक 178.9 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। कार्यालय कलेक्टर भू अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार 1 जून से अब तक सर्वाधिक वर्षा 308.4 मिमी पाटन तहसील में तथा न्यूनतम 114.5 मिमी बोरी तहसील में दर्ज की गई है। इसके अलावा तहसील दुर्ग में 128.4 मिमी, तहसील धमधा में 136.2 मिमी, तहसील भिलाई 3 में 160.2 मिमी और तहसील अहिवारा में 225.8 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। 17 जुलाई को तहसील दुर्ग में 16.4 मिमी, तहसील धमधा में 8.9 मिमी, तहसील पाटन में 10.0 मिमी, तहसील बोरी में 11.1 मिमी, तहसील भिलाई 3 में 7.2 मिमी एवं तहसील अहिवारा में 21.6 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।
- बिलासपुर। जल संसाधन एवं वन मंत्री श्री केदार कश्यप 18 जुलाई को अरपा भैंसाझार बैराज परियोजना का निरीक्षण करेंगे। निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार श्री कश्यप सवेरे 9.30 बजे रायपुर स्थित अपने निवास कार्यालय से सड़क मार्ग से रवाना होकर 11.30 बजे भैंसाझार ( ब्लॉक कोटा) पहुंचेंगे। श्री कश्यप यहां बैराज का निरीक्षण एवं निरीक्षण गृह का लोकार्पण करेंगे। जल संसाधन, राजस्व सहित अधिकारियों की बैठक भी लेंगे। दोपहर 1.30 बजे भैंसाझार से वापस सड़क मार्ग से रायपुर के लिए रवाना हो जाएंगे।
- 0 मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश व कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के आग्रह पर निरंतर हो रहा न्यौता भोजरायपुर। रायपुर के डगनिया स्थित उमेश उपाध्याय शासकीय प्राथमिक शाला में श्रीमती कल्याणी शर्मा ने अपने पति स्वर्गीय श्री बलराम शर्मा के जन्मदिन स्मृति में न्योता भोज का आयोजन किया। बच्चों को मिठाई का वितरण किया गया। स्वर्गीय श्री बलराम शर्मा जनसंपर्क विभाग के सहायक संचालक श्री सचिन शर्मा के पिता थे। इस अवसर पर श्रीमती कल्याणी शर्मा ने कहा कि न्योता भोज से बच्चों में अपनत्व का भाव आता है और उन्हें बेहतर पोषण भी मिलता है। इस आयोजन के दौरान छोटे बच्चों के साथ समय बीताने और बातचीत करने का अवसर मिलता है।गौरतलब है कि प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण अभियान के तहत प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने विशेष दिन या स्मृतियों जैसे खास अवसरों पर स्कूली बच्चों के बीच खुशियां बांटने का आग्रह किया था। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के आव्हान के बाद कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने आम नागरिकों और अधिकारी व कर्मचारियों से भी न्योता भोज कराने का आग्रह किया। इसी कड़ी में आज श्रीमती कल्याणी शर्मा के दिवंगत पति स्व. श्री बलराम शर्मा का जन्मदिन है, उन्होंने अपने पति की स्मृति में न्योता भोज के रूप में स्कूली बच्चों के साथ मनाया। इस दौरान स्कूल की प्राचार्या श्रीमती अल्का त्रिवेदी एवं प्रधान पाठक श्री कृष्णा ठाकुर सहित 100 से अधिक बच्चे उपस्थित थे। उल्लेखनीय है मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देश व कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के आग्रह पर निरंतर न्यौता भोज का आयोजन किया जा रहा है।
- धमतरी। दुगली में प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारियों का छत्तीसगढ़ में ट्राइबल कोऑपरेटिव का भ्रमण कार्यक्रम वनोपज प्रसंस्करण केंद्र दुगली में आयोजित हुआ। जिसमें देशभर के 2023 बैच के 27 प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी सम्मिलित हुए। कार्यक्रम के प्रारंभ में समस्त अतिथियों का स्वागत किया गया। भ्रमण कार्यक्रम में टीम के ग्रुप लीडर बुशरा बानो, देवेश चतुर्वेदी एजीएल, कुश मिश्रा ट्रेजरर, कृतिंका शुक्ला सहायक ट्रेजरर, सैयद मुस्तफा हाशमी मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव, अभिनव जी कार्यकारी अधिकारी, भ्रमण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एन आर के चंद्रवंशी डिप्टी कमिश्नर कोऑपरेटिव, योगेंद्र ठाकुर शाखा प्रबंधक जिला सहकारी केंद्रीय बैंक रायपुर शाखा नगरी, उपस्थित रहे।कार्यक्रम की अगली कड़ी में नेमीचंद देव सहकारिता विस्तार अधिकारी ने आदिवासी क्षेत्रों में सहकारिता का प्रभाव जिसमें मुख्य रूप से अल्पकालीन कृषि ऋण वितरण, कृषि आदान, समर्थन मूल्य धान खरीदी के बारे में जानकारी दिए। सुरेश साहू प्रबंधक प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति दुगली ने सहकारी समिति के माध्यम से ट्राईबल्स को होने वाले लाभ एवं संघ के द्वारा संचालित योजनाओं से अवगत कराया। गुड्डू दुफारे सीनियर एग्जीक्यूटिव वनोपज प्रसंस्करण केंद्र दुगली ने प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति के संग्राहकों से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर संग्रहित लघु वनोंपज के प्रसंस्करण, मूल्य संवर्धन एवं उत्पाद का विपणन के संबंध में जानकारी दिए। एन आर के चंद्रवंशी उपायुक्त सहकारिता ने बताया की छत्तीसगढ़ में सहकारी समितियां के द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य पर लघु वनोपज उत्पाद क्रय करने से मार्केट रेगुलेशन का कार्य हुआ है। विशेषकर ट्राइबल क्षेत्र में वनोपज संग्राहक उचित मूल्य प्राप्त कर रहे हैएवं उनके जीवन स्तर में आर्थिक सामाजिक रूप से सुधार हो रहा है। प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारियों ने प्रसंस्करण केंद्र का भ्रमण कर समस्त उत्पादों के प्रसंस्करण की गतिविधियों का अवलोकन किए।कार्यक्रम का संचालन राजेश कुमार साहू प्रशिक्षक राज्य सहकारी संघ ने किया एवं आभार प्रदर्शन सुमित डडसेना सहकारिता विस्तार अधिकारी ने किया साथ ही कार्यक्रम के अंत में ग्रुप लीडर बूसरा बानो ने भ्रमण कार्यक्रम आयोजन में सम्मिलित समस्त अधिकारियों कर्मचारियों एवं सहयोगियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
- दुर्ग। कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशानुसार जिले के भिलाई इस्पात संयंत्र के अंतर्गत संचालित विभिन्न कारखानों में कार्यरत नियमित एवं ठेका श्रमिकों को सुरक्षा प्रशिक्षण नियमित रुप से प्रदान किया जा रहा है। जिस हेतु जिले के औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा विभाग के पर्यवेक्षण में भिलाई इस्पात संयंत्र के सुरक्षा अभियांत्रिकी विभाग द्वारा इस सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम में श्रमिकों को विशेष रुप से शॉप फ्लोर ट्रेनिंग एवं जॉब-आधारित सुरक्षा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसका उद्देश्य संयंत्र में कार्य के दौरान श्रमिकों की दुर्घटनाओं की पूर्ण रुप से रोकथाम सुनिश्चित किया जाना है।
- भिलाई। नगर निगम भिलाई के आयुक्त देवेश कुमार ध्रुव को सेक्टर के पार्षदगण द्वारा शिकायत की गई थी। बीएसपी द्वारा सप्लाई किया जा रहे पीने का पानी निर्धारित मानक के अनुरूप घरों में सप्लाई नहीं हो रहा है। इसी के परिपेक्ष में आयुक्त ध्रुव ने नगर निगम भिलाई के फिल्टर प्लांट के टीम को साथ लेकर के बीएसपी के फिल्टर प्लांट मरोदा में निरीक्षण करने पहुंचे। वहां जाकर सप्लाई की प्रणाली पानी साफ करने हेतु उपयोग किए जाने रसायन को चेक करवाया, पानी के सैंपल की जांच की गई। वहां के रजिस्टर एवं पानी साफ करने के लिए उपयोग की जाने वाली रसायन की मात्रा आदि का परीक्षण किया गया। पानी का सैंपल लिया गया। वहां फिल्टर प्लांट के अंदर पानी मानक के अनुरूप सही पाया गया। उसके पश्चात पूरी टीम सेक्टर 4 डिसटीब्यूशन सेंटर पहुंची। वहां पर भी पूरी प्रक्रिया का निरीक्षण किया गया। वहां पर सप्लाई किया जारहा पानी का सैंपल लिया गया। उसे जांच के लिए लैब में भेजा गया, वास्तविक जानकारी रिपोर्ट आने के बाद पता चल जाएगी। बीएसपी के अधिकारियों से चर्चा करने के बाद ऐसी संभावना बन रही है, कि पाइपलाइन में या जॉइंट के समय कहीं पर लीकेज हो जिसके कारण पानी मानक के अनुरूप सप्लाई नहीं हो पा रहा है। इसके लिए जगह-जगह जाकर घरों में पानी का सैंपल लिया जा रहा है। उसे लैब में जांच करने के लिए भेजा जा रहा है।निरीक्षण के दौरान अधीक्षण अभियंता संजय शर्मा, श्री भार्गव, अभियंता बृजेश श्रीवास्तव,भिलाई इस्पात संयंत्र के वरिष्ठ अधिकारी गण उपस्थित रहे। आयुक्त ने निर्देश दिए कि बीएसपी द्वारा सप्लाई किया जा रहे हैं पीने के पानी के गुणवत्ता मानक के अनुरूप होना चाहिए।
- बिलासपुर। ग्राम करका के नकताबंधा में 23 बैगा बिरहोर आदिवासियों को पी.एम.जनमन आवास योजना से लाभान्वित किया गया है। इनमें से 5 आवासो को पूर्ण करा उन्हें गृह प्रवेश कराया गया और 10 आवास भी पूर्णता की ओर है। शेष कार्य प्रगति पर हैं। गृह प्रवेश कार्यक्रम के दौरान एसडीएम श्री युगल किशोर उर्वशा, सरपंच श्रीमती रेवती भानु, सीईओ कोटा श्री युवराज सिन्हा, खंड समन्वयक आवास श्रीमती तामेश्वरी सिंह, तकनीकी सहायक श्री यशवंत सिंह साहू, उपभियंता श्री मनीष यादव, सचिव श्रीमती महेश्वरी ध्रुव, ग्राम रोजगार सहायक श्री हामिद खान एवं ग्राम वरिष्ठजन उपस्थित रहे।ग्राम करका निवासी श्री मेलु राम बैगा, तिलमती बैगा, शिवकुमारी बैगा, श्रीमती हीरा बाई बैगा, श्रीमती रामकली बैगा वनाच्छादित क्षेत्र में निवास करते है। वे जीवन यापन के लिए जंगलो में तेंदुपत्ता संग्रहण, बांस की लकड़ियों से कलात्मक पात्र(टुकनी,झाड़ू ,पर्रा,) इत्यादि बनाकर अपना जीवन यापन करते हैं। पक्के घर का सपना इस सीमित आय के साथ असंभव था। ग्राम में बांस की लकड़ियों से ढके हुए कच्चे मिटटी के दो कमरों में निवास करना वन परिवेश में अपने आप में बड़ी चुनौती है। प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना से उनके पक्के मकान का सपना साकार हुआ है। फिलहाल 5 हितग्राहियों का आवास बनकर पूर्णत रहने योग्य है जिसका गृह प्रवेश उन्होंने बड़े जोर शोर से किया तथा उस आयोजन के साक्षी जनपद कोटा के अधिकारी कर्मचारी बने।वन क्षेत्रो में योजना का सफल क्रियान्वन ही सही मायनो में योजना की सार्थकता का प्रतीक है। शासन की विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं से इन परिवारों का जीवन संवर रहा है। उनके जीवन स्तर में सुधार आया है। पीएम जनमन योजना वास्तव में वन रक्षको को सहेजने संरक्षित करने की एक बेजोड़ योजना है। निश्चित ही शासन की यह सार्थक पहल सुदूर वनांचलों में निवासरत हमारी विशेष पिछड़ी जनजाति के लोगो के जीवन शैली में सुधारकर उनके सामाजिक और आर्थिक जीवन में सकारात्मक बदलाव ला रहा है।
- 0 किसानों को सिंचाई एवं अन्य कार्यो में हुई सहूलियत0 मछलीपालन से आर्थिक स्थिति में आया सुधारबिलासपुर। मनरेगा के तहत अमृत सरोवर पनपीता तालाब गहरीकरण होने से मस्तूरी ब्लॉक के ग्राम चौहा के ग्रामीणों के जीवन की दशा और दिशा बदल गई है। ग्रामीणों को निस्तारी की सुविधा के साथ ही, खेती-किसानी के लिए सिंचाई सुविधा का एक अन्य विकल्प मिल गया है। साथ ही आजीविका के लिए मछली पालन कर किसान अपनी आय में भी वृद्धि कर रहे है साथ ही मनरेगा योजना के तहत पंजीकृत परिवारों को भी रोजगार प्राप्त हुआ।मस्तूरी विकासखण्ड में तालाब गहरीकरण से ग्रामीणों को अनेकों सुविधाएं प्राप्त हुई है। गांव में पनपीता तालाब का क्षेत्रफल तो अधिक था लेकिन उबड़ खाबड़ और गहराई नहीं होने से अधिक मात्रा में पानी का भराव तालाब में नहीं हो पाता था। यहां बरसात के मौसम का पानी भी सूख जाता था जिससे ग्रामीणों को निस्तारी की समस्या, मछलीपालन करने वाले लोगों को आर्थिक नुकसान एवं किसानों को पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं मिल पाता था। खेती किसानी के कामों में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। ग्रामवासियों ने बताया कि तालाब गहरीकरण के लिए ग्राम पंचायत से प्रस्ताव होने के बाद कार्य स्वीकृत कया गया। कार्य स्वीकृत होेन के बाद मनरेगा के तहत जॉब कार्ड धारियों में पात्र मजदूरों के माध्यम से 4956 मानव दिवस सृजित कर कार्य संपूर्ण किया गया। अमृत सरोवर पनपीता तालाब गहरीकरण में ग्रामीणों, मनरेगा के मजदूर, सरपंच, सचिव, तकनीकी सहायक, रोजगार सहायक का विशेष योगदान रहा है।तालाब गहरीकरण होने से अब पूरे वर्षभर पनपीता तालाब में पानी भरा रहता है जिससे तालाब के पानी का उपयोग ग्रामीण अपने रोजमरर्रा के जीवन में बड़े आसानी से कर रहे है। कृषि के कार्याे एवं निस्तारी के लिए पानी पर्याप्त मात्रा में ग्रामीणों को मिल रहा है। तालाब गहरीकरण से जल संग्रहण भी अधिक हो रहा है और आस पास के क्षेत्रों में भू-जल स्तर भी ऊंचा हुआ है। मछली पालन करने वाले ग्रामीणो के आमदनी में वृद्धि होने से उनकी आर्थिक स्थिति में भी सुधार देखने को मिल रहा है। ग्रामीणों ने मनरेगा के तहत मिलने वाले इस सहयोग के लिए सरकार का धन्यवाद दिया है।
- बिलासपुर। छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ पंजीयन क्रमांक 6424 जिला शाखा बिलासपुर के द्वारा केंद्रीय राज्य मंत्री श्री तोखन साहू का अभिनंदन खेल परिसर सरकंडा में किया गया । उनके बिलासपुर जिले से प्रथम केंद्रीय मंत्री बनने पर बधाई देते हुए हार्दिक शुभकामनाएं व्यक्त किया गया।श्री तोखन साहू के मंत्री बनने पर कर्मचारी जगत में हर्ष व्याप्त है। साथ ही छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी सहायिका संघ के द्वारा भी शाल,श्रीफल एवं प्रतीक चिन्ह देकर अभिनंदन किया गया । साथ ही केंद्रीय महिला बाल विकास मंत्री भारत सरकार का अभिनंदन करने के लिए समय उपलब्ध कराने मंत्री महोदय जी से आग्रह किया गया। जिस पर माननीय मंत्री ने शीघ्र महिला बाल विकास मंत्री से मिलवाने का ठोस आश्वासन दिया ।इस अवसर पर संगठन के देवेन्द्र पटेल अखिल भारतीय राज्य कर्मचारी महासंघ के कार्यकारिणी सदस्य एवं छत्तीसगढ तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के प्रांतीय संरक्षक, आर.पी. शर्मा जिला संरक्षक चंद्रशेखर पांडेय जिला अध्यक्ष, हेमलता भारद्वाज प्रांतीय अध्यक्ष छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी सहायिका संघ, कौशल कौशिक, अश्वनी तिवारी, प्रमोद भारद्वाज, डी आर श्रीवास , अश्विनी क्षत्रिय,आलोक सिंह क्षत्रिय कुलदीप टंडन, राम मूरत कौशिक, शिवचरण साहू विनोद शर्मा, सुरेंद्र दुबे, रश्मि ध्रुव, सुषमा वालिया, अर्पणा चौधरी, श्रद्धा कौशिक उर्मिला कौशिक, कुंती बाई श्रीवास, यशोदा चेलकर, रुक्मणी मानिकपुरी, गुलाब गेंदले, अजय मालवीय ,चंद्रकांत, वेदमती साहू, नरेंद्र पाठक,भरत लाल मार्को, उर्मिला कौशिक ,एस डी भारद्वाज , लाल चंद साहू, ममता भार्गव,किरण,रामराखी,छनना लहरे सहित कर्मचारी साथी उपस्थित थे।
- बिलासपुर,। बिलासपुर में चोरों ने आभूषण की एक दुकान से 50 हजार रुपए नगद और लगभग 24 लाख के सोने-चांदी के जेवरात चोरी किए। जिले की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्चना झा ने बताया कि शहर के सीपत थाना क्षेत्र में दामोदर गुप्ता की अपने घर के सामने ही आभूषण की दुकान है। झा ने बताया कि सोमवार को पूरा परिवार अपने भांजे की सगाई समारोह में शामिल होने के लिए गया था। सोमवार रात लगभग दो बजे जब वे लोग वापस घर पहुंचे तब उन्हें अपनी दुकान के सामने दो नकाबपोश दिखे। गुप्ता परिवार के अनुसार करीब पांच नकाबपोश बदमाशों ने उनकी कार पर पत्थर फेंके और भाग खड़े हुए।पुलिस अधिकारी ने बताया कि गुप्ता परिवार जब अपने दुकान के पास पहुंचा तब दुकान का शटर खुला हुआ था और वहां से करीब 150 ग्राम सोना, 22 किलो चांदी और 50 हजार रूपये नगद गायब थे। झा ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही सीपत पुलिस मौके पर पहुंची और चोरों की खोजबीन शुरू की।उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
- -गैस कंपनियों द्वारा नियमों का पालन करने फिर होगी समीक्षा-एक साथ 100 किलो से अधिक गैस रखने पर लाइसेंस अनिवार्य-कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह के मार्गदर्शन में गैस कंपनियों की होगी समीक्षारायपुर । कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह के मार्गदर्शन में गैस कंपनियों के कार्याें की समीक्षा की जाएगी। साथ ही नियम विरूद्ध कार्य करने वाले गैस कंपनियों पर कार्रवाई की जाएगी।जुलाई माह की शुरूआत में कलेक्टर गौरव सिंह के निर्देश पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी कीर्तिमान राठौर ने भारत पेट्रोलियम, इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम कंपनी के अधिकारियों सहित जिले के 42 गैस एजेंसी सहित प्राइवेट गैस एजेंसी के मालिकों को बैठक ली गई थी। बैठक के दौरान सभी कमर्शियल गैस उपभोक्ताओं को एक साथ सौ किलो से अधिक गैस रखने पर और औद्योगिक संस्थानों को तीन सौ किलो से अधिक द्रवित गैस रखने की स्थिति में स्टोरेज और विस्फोटक लाइसेंस रखने का निर्देश दिया गया। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी कीर्तिमान राठौर ने सभी गैस कंपनी और एजेंसी को काॅमर्शियल गैस का उपयोग करने वालों को एसवी व्हाउचर और गैस कार्ड उपलब्ध कराने के अलावा डिलेवरी करने पर एंट्री करने संबंधी बने नियमांे के पालन का निर्देश दिया है। साथ ही घरेलू गैस का परिवहन करने वाले वाहनों में उपभोक्ता के सुविधा के तौल मशीन और विस्फोट निरोधक यंत्र रखने के भी निर्देश दिए गए। जिला प्रशासन ने अगस्त माह के प्रथम सप्ताह में दोबारा गैस कंपनी और डीलर्स की बैठक रखी जाएगी। जिसमें एक माह में किए गए सुधार की समीक्षा की जाएगी। नियम विपरीत कार्य करने वालों की विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
- -भारतीय संस्कृति को जानने और समझने में संस्कृति बोध माला पुस्तकों को बताया उपयोगीरायपुर, / वित्त मंत्री श्री ओ. पी. चौधरी आज यहां रोहिणीपुरम में विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान से सम्बद्ध सरस्वती शिक्षा संस्थान छत्तीसगढ़ रायपुर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए तथा संस्कृति बोध माला पुस्तकों का विमोचन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री विवेक शेन्डेय अध्यक्ष विद्या भारती मध्यक्षेत्र के द्वारा किया गया।मंत्री श्री चौधरी ने अपने उद्बोधन में भारतीय संस्कृति को विश्व की प्राचीन संस्कृतियों से एक बताते हुए यहां की विशिष्टता से अवगत कराया। उन्होंने समृद्धशाली भारतीय संस्कृति से जुड़े अनेक उदाहरण दिए। उन्होंने कहा कि हम सभी को भारतीय संस्कृति को जानने एवं समझने में संस्कृति बोध माला पुस्तक बहुत ही उपयोगी साबित होगी। श्री चौधरी ने शिक्षा को मूल्य परक बनाने में विद्या भारती के कार्यों की सराहना करते हुए हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।बोधमाला में भारतीय संस्कृति की प्राचीन धरोहर के साथ-साथ राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय उपलब्धियों की जानकारी दी गई है। कार्यक्रम में श्री विवेक शेन्डेय ने संस्कृति ज्ञान परीक्षा के बारे में एवं संस्कृति बोधमाला के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि पुस्तिका में हमारी भारत माता, हमारा भारत देश, हमारी ज्ञान परंपरा, हमारी वैज्ञानिक परंपरा, हमारे गौरवशाली अतीत के बारे में जानकारियां है। इसमें राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप भारतीय ज्ञान परंपरा एवं संस्कृति का समावेश करते हुए पुनर्लेखन किया गया है। कार्यक्रम को डॉ. देवनारायण साहू ने भी संबोधित किया।कार्यक्रम का संचालन श्री निश्चय बाजपेयी ने किया। आभार प्रदर्शन श्री विवेक सक्सेना सचिव सरस्वती शिक्षा संस्थान छत्तीसगढ़ ने किया। कार्यक्रम में अटल बिहारी वाजपेयी विश्व विद्यालय बिलासपुर के कुलपति श्री ए.डी.एन. वाजपेयी, विद्याभारती उच्च शिक्षा संस्थान के अखिल भारतीय उपाध्यक्ष श्री शशिरंजन , विद्याभारती के क्षेत्रीय मंत्री श्री जितेन्द्र परिहार, क्षेत्रीय संगठन मंत्री श्री भालचंद्र रावले, क्षेत्रीय सह संगठन मंत्री डॉ आनंद राव तथा नगर के अनेक विद्यालयों के प्रबंधक, शिक्षक एवं शिक्षाविद् उपस्थित रहे।
-
- विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह एक पेड़ मां के नाम के तहत चलव बनाबो हरियर राजनांदगांव कार्यक्रम में हुए शामिल
- विधानसभा अध्यक्ष ने गांधी सभागृह परिसर में अपनी मां के नाम लगाया बरगद का पौधा
- विधानसभा अध्यक्ष ने नगरवासियों को 300 से अधिक पौधों का किया वितरण
राजनांदगांव । विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह आज नगर पालिक निगम राजनांदगांव द्वारा गांधी सभागृह में आयोजित एक पेड़ मां के नाम के तहत चलव बनाबो हरियर राजनांदगांव कार्यक्रम में शामिल हुए। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने नगरवासियों को 300 से अधिक फलदार, छायादार और सुंगधित फूल के पौधों का वितरण किया। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने गांधी सभागृह परिसर में अपनी माँ स्वर्गीय श्रीमती सुधा देवी सिंह के नाम बरगद का पौधरोपण किया। इस अवसर पर सांसद श्री संतोष पाण्डेय उपस्थित थे। सांसद श्री संतोष पाण्डेय ने भी अपनी माँ के नाम पर पौधा लगाया।
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि पूरे देश में एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत पौधरोपण किया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि राजनांदगांव जिले में एक पेड़ मां के नाम अभियान अंतर्गत अच्छा कार्य किया जा रहा है। जल है तब तक जीवन है, वृक्ष है तब तक जीवन है। इसलिए जल संरक्षण एवं वृक्ष लगाना हमारे लिए आवश्यक है। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में पर्यावरण संरक्षण के लिए विशेषज्ञ एवं वैज्ञानिक चिंता में है। विश्व में पर्यावरण संरक्षण की ही बात की जा रही है। विश्व में जल संरक्षण एवं ओजोन परत में क्षति और कार्बन उत्सर्जन सबसे बड़ी चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि पेड़ काटने से मौसम में परिवर्तन आया है। जहां बारिश हुई तो बहुत होती है, नहीं तो महीने भर बारिश नहीं होती है। प्रकृति का नया-नया रूप देखने को मिल रहा है, उसके लिए हम सभी दोषी है। जंगल को कटने से बचाना है। उन्होंने कहा कि दुनिया के चारों तरफ समुद्र का पानी है। दुनिया में जितना पानी उपलब्ध है। उसका सबसे बड़ा हिस्सा 94 प्रतिशत पानी समुद्र के हिस्से में हैं। जिसका उपयोग पीने, खेती एवं अन्य उपयोग में नहीं ला सकते हैं। पृथ्वी के नीचे और नदियों, तालाबों का पानी रिसायकल होकर गिरता है। उन्होंने बताया कि 0.5 प्रतिशत ही पानी इस दुनिया के लिए उपयोगी है।
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि आज जब वृक्षारोपण की बात हो रही है। एक पेड़ अपनी माँ के नाम से लगाने से निश्चित रूप से भावनात्मक रूप से हम जुड़े हैं। उस प्रकृति से जुडऩे और बचाने के लिए हमारी भूमिका महत्वपूर्ण है। इसके लिए हम सब का योगदान होना चाहिए। उन्होंने कहा कि यहां से हम सभी एक-एक पेड़ ले जाएंगे और उचित स्थान में लगाएंगे। माँ के नाम पेड़ है तो इसलिए उसका रक्षा का दायित्व और कर्तव्य भी है। उसे हर साल बढ़ते हुए देखेंगे तो आपके जीवन में खुशहाली आएगी और माँ का आर्शीवाद मिलेगा। उन्होंने कहा कि हम पेड़ आने वाली पीढ़ी के लिए लगाते हैं। किसी पीढ़ी ने पेड़ लगाया उसका फल आज हम ले रहे हैं। आप जो पेड़ लगाएंगे उसे आने वाली पीढ़ी आपको धन्यवाद देगी। इसकी शुरूआत हुई है, यह सतत चलता रहे। हमारा राजनांदगांव हरा-भरा रहे और पर्यावरण की दृष्टि से बेहतर हो, इस दिशा में हम सब मिलकर काम करेंगे। इस अवसर पर उन्होंने सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
सांसद श्री संतोष पाण्डेय ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी देश के साथ विदेशों में होने वाले सभी कार्यक्रम में विश्व को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दे रहे हैं। प्रधानमंत्री ने विश्व को बताया कि भारत पूरी धरती को कुटुम्ब मानती है और पूरा विश्व एक-दूसरे से जुड़ा हुआ है। प्रधानमंत्री की जलवायु परिवर्तन व विविधता के विषय में चिंतन एवं वनों के संबंध में उनके विचारों को पूरी दुनिया ने स्वीकार किया है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पूरा देश एक पेड़ माँ के नाम पर लगा रहा है। भारतीय संस्कृति में प्रकृति के साथ समरसता रही है और इसके बिगडऩे पर देश व विश्व में विकृति आयी है। भारतीय संस्कृति में पेड़-पौधों, पशु-पक्षी, शिलाओं में जड़-चेतन की बात कही गई है और पूजा जाता रहा है। सांसद श्री पाण्डेय ने कहा कि एक पेड़ से फल, फूल, छाया मिलती है और पेड़ों पर पक्षियों के लिए आशियाना भी बनता है। एक पेड़ माँ के नाम अभियान से आज फिर से अपनी माँ को याद करने का अवसर मिला है। उन्होंने कहा कि हम रहे या न रहे लेकिन एक पेड़ से हम हमेशा याद किए जाएंगे। कार्यक्रम में नगर पालिक निगम क्षेत्र में हरियर राजनांदगांव बनाने के लिए सतत रूप में कार्य कर रहे हरियर मित्र श्री दुर्गेश कुमार, श्री जागेश्वर वैष्णव, श्री सूरज कुमार देवांगन, श्री खिलेश्वर प्रसाद साहू, श्री कैलाश पूरी गोस्वामी, श्री हिमान्शु साहू को शाल-श्रीफल प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर पूर्व सांसद श्री मधुसूदन यादव, श्री खूबचंद पारख, श्री नीलू शर्मा, श्री भरत वर्मा, श्री दिनेश गांधी, श्री संतोष अग्रवाल, श्री रमेश पटेल, श्री राजेन्द्र गोलछा, श्री कोमल सिंह राजपूत, नेता प्रतिपक्ष नगर निगम श्री किशुन यदु, कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग, सीईओ जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह, निगम आयुक्त श्री अभिषेक गुप्ता, नगर निगम राजनांदगांव के पार्षदगण, जनप्रतिनिधिगण, नगर निगम राजनांदगांव के अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित थे। -
महासमुंद / अवैध रूप से आसवित हानिकर कच्ची शराब के विनिर्माण, भण्डारण तथा विक्रय के विरुद्ध कार्रवाई में मंगलवार को मुखबीर सूचना के आधार पर आबकारी वृत्त सरायपाली तथा बसना द्वारा संयुक्त रूप से ग्राम छुईयापाली स्थित मैनाडोंगरी पहाड़ी में दबिश दी गयी।
आबकारी टीम द्वारा मैनाडोंगरी पहाड़ी में तलाशी ली जाने पर 2 चढ़ी भट्ठी, जिसे तोड़ने पर 50 बल्क लीटर कच्ची शराब एवं 2 नग 100 लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक ड्रम मे 200 लीटर कुल 250 लीटर कच्ची शराब तथा 11 नग 100-100 किलो क्षमता वाली एवं 6 नग 200-200 किलो क्षमता वाली कुल 17 नग प्लास्टिक ड्रम मे भरी हुई महुआ लाहन कुल 2300 किलो ग्राम बरामद कर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध धारा 34 (1) (क), (च), 34(2) एवं 59 (क ) आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया एवं आरोपियों की पता साजी की जा रही है।उक्त कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक वृत्त सरायपाली श्री दरसराम सोनी एवं आबकारी उपनिरीक्षक वृत्त बसना श्री नितेश बैस के संयुक्त टीम में आरक्षक श्री राजकिशोर पांडे, खिनीराम खुटे, श्री मरकाम, सैनिक लक्ष्मीचरण, कविग्वाल एवं आबकारी स्टाफ उपस्थित थे। -
-सारंगढ़ में मतदाता अभिनंदन समारोह
रायपुर । राजस्व मंत्री श्री टंक राम वर्मा ने कहा है कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में राज्य सरकार किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त कर रही है। खेती-किसानी को मजबूत बनाने के लिए हरसंभव सहायता दे रही है। राजस्व मंत्री श्री टंक राम वर्मा सारंगढ़ में आयोजित मतदाता अभिनंदन समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में उनके साथ सांसद श्री राधेश्याम राठिया भी शामिल हुए।राजस्व मंत्री श्री वर्मा ने कहा कि राज्य सरकार सभी वर्गों के उत्थान के लिए योजनाओं का संचालन कर रही है। उन्होंने मतदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने के लक्ष्य में छत्तीसगढ़ की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ भी विकसित राज्य की ओर तेजी से कदम बढ़ा रहा है। आने वाले वर्षों में भारत पुनः विश्व गुरू के रूप में भूमिका निभायेगा।उन्होंने कहा कि प्रदेश में केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं को बेहतर क्रियान्वयन हो रहा है। 3100 रूपए में धान खरीदी, दो साल का धान का बकाया बोनस किसानों को दिया गया है। इसके अलावा प्रदेश में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, कृषि यंत्रों में सब्सिडी और पीएम सूर्य घर योजना जैसी अनेक योजनाओं के बेहतर ढंग से क्रियान्वयन से किसानों को लाभ मिला है।लोकसभा क्षेत्र रायगढ़ के सांसद श्री राधेश्याम राठिया ने सारंगढ़ विधानसभा के मतदाताओं का अभिनंदन करते हुए कहा कि मतदाताओं के बदौलत जनता की सेवा करने की यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिली है, जिसका निर्वहन मैं पूरी निष्ठा से करूंगा। कार्यक्रम में पूर्व विधायक जवाहर नायक सहित अनेक जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे। - मुंगेली। जिले के लालपुर लोरमी एवं अन्य क्षेत्रों में अधिक मूल्य में धान खरीदी का झांसा देकर किसानों से लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को मुंगेली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी जित्तू साहू बेमेतरा जिले के नवागढ़ थाना क्षेत्र के नेवसा गांव का रहने वाला है।आरोपी को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया । इस मामले का एक अन्य आरोपी लीला राम साहू ग्राम पंचभैया थाना दाढ़ी जिला बेमेतरा अभी भी फरार। मिली जानकारी के अनुसार आरोप है कि फरार आरोपी व गिरफ्तार आरोपी द्वारा लगभग 10 किसानों से 46 लाख रुपए की धोखाधड़ी की गई है। फरार आरोपी की तलाश जारी है। दोनों आरोपियों के विरुद्ध नवागढ़ थाने में मामला दर्ज किया गया है।
- - शिविर में श्रमिक पंजीयन के लिए आवेदन लेकर योजनाओं की दी जाएगी जानकारीराजनांदगांव ।श्रमिकों की समस्याओं के समाधान के लिए ग्राम पंचायतों में मोबाईल कैंप का आयोजन किया जा रहा है। शासन द्वारा श्रमिकों के कल्याण के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने के लिए जिले के श्रमिकों को मोबाइल कैंप के माध्यम से पंजीयन के लिए आवेदन करने एवं योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। यह कैंप 18 जुलाई को डोंगरगढ़ विकासखंड के ग्राम सेम्हरा-गातापारखुर्द, डोंगरगांव विकासखंड के ग्राम धौराभांठा व छुरिया विकासखंड के ग्राम घुपसाल में लगाया जाएगा। इसके लिए गांवों में मुनादी कराई गई है।श्रम पदाधिकारी ने बताया कि मोबाइल कैंप के माध्यम से श्रमिक पंजीयन, नवीनीकरण, संशोधन एवं शासन द्वारा श्रमिकों के लिए संचालित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है तथा निर्माण श्रमिकों व असंगठित कर्मकारों का पात्रतानुसार पंजीयन हेतु ऑनलाईन आवेदन किया जा रहा है। साथ ही मोबाइल कैंप के माध्यम से आवेदनों तथा पंजीयनों में आ रही समस्याओं का निराकरण भी किया जा रहा है। श्रम पदाधिकारी ने बताया कि श्रमिक वर्ग पंजीयन एवं विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने के लिए जनपद पंचायतों में संचालित श्रम कल्याण केन्द्र, श्रमेव जयते मोबाईल एप, लोकसेवा केन्द्र एवं इंटरनेट-कैफे के माध्यम से आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। मुख्यमंत्री सहायता केंद्र के हेल्प लाईन नंबर (टोल फ्री नंबर) 0771-3505050 पर संपर्क कर श्रमिक पंजीयन एवं योजनाओं की जानकरी प्राप्त की जा सकती है।पदाधिकारी ने बताया कि जुलाई माह में जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों में मोबाइल कैंप का आयेाजन किया जा रहा है, जहां श्रमिक पंजीयन एवं योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।तय कार्यक्रम के अनुसार 20 जुलाई को डोंगरगढ़ विकासखंड के ग्राम माड़ीतराई-लमानीभाठा, डोंगरगांव विकासखंड के ग्राम सिंगारपुर एवं छुरिया विकासखंड के ग्राम बूचाटोला, 23 जुलाई को डोंगरगढ़ विकासखंड के ग्राम सहसपुर-जारवाही, डोंगरगांव विकासखंड के ग्राम किरगी एवं छुरिया विकासखंड के ग्राम पाटेकोहरा, 26 जुलाई को डोंगरगढ़ विकासखंड के ग्राम बोड़तलाब-छिंदीजोब, कोहापानी व कुरेझर, डोंगरगांव विकासखंड के ग्राम कोपेडीह एवं छुरिया विकासखंड के ग्राम गहिराभेड़ी, 30 जुलाई को डोंगरगढ़ विकासखंड के ग्राम सेंदरी-भेलवाटोला, डोंगरगांव विकासखंड के ग्राम कोहका एवं छुरिया विकासखंड के ग्राम पांडेटोला में मोबाईल कैंप का आयोजन किया जाएगा।इसी तरह राजनांदगांव विकासख्ंड अंतर्गत 17 जुलाई को डी मार्ट के पास चैतन्य स्कूल बिल्डिंग निर्माण कार्य, 20 जुलाई को ग्राम खैरझिटी, 22 जुलाई को ग्राम धौराभांठा, 24 जुलाई को पेंड्री 50 बिस्तर वाले बच्चों का अस्पताल निर्माण कार्य, 26 जुलाई को ग्राम धर्मापुर, 29 जुलाई को चिखली पायोनियर होम्स निर्माण कार्य (सिंघानिया फार्म) संजीवनी अस्पताल के बाजू एवं 31 जुलाई को ग्राम जंगलेसर में मोबाइल कैंप का आयोजन किया जाएगा।
- अंबिकापुर।मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में गठित नई सरकार द्वारा शुरू की गई श्रीरामलला दर्शन योजना को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह का माहौल है। सरगुजा संभाग के 850 श्रद्धालुओं को लेकर आज विशेष ट्रेन अयोध्या धाम के लिए रवाना हुई। इस विशेष ट्रेन को सांसद श्री चिंतामणि महाराज, विधायक श्री राजेश अग्रवाल और श्री प्रबोध मिंज ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।अयोध्या धाम यात्रा के लिए जाने वाले श्रद्धालु अम्बिकापुर रेलवे स्टेशन पर भजन गाते हुए विशेष ट्रेन में सवार होकर रवाना हुए। सभी श्रद्धालुओं की रामलला के दर्शन की अभिलाषा पूरी होने जा रही है। ये श्रद्धालु मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के प्रति दिल से आभार व्यक्त कर रहे थे। श्रद्धालुओं का कहना था कि मुख्यमंत्री ने अपना वादा निभाया है और सरकार की श्री रामलला दर्शन योजना से अयोध्या जाने की उनकी इच्छा पूरी हो रही है। यह उनका सौभाग्य है।अयोध्या धाम के लिए रवाना हुई इस विशेष ट्रेन में सरगुजा संभाग के सभी 06 जिलों जशपुर से 204, सूरजपुर से 147, कोरिया से 108, बलरामपुर से 164, और मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले से 57 श्रद्धालु और 170 अनुरक्षक भी शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि श्री रामलला दर्शन योजना के तहत श्रद्धालुओं को पूरा पैकेज मिलेगा जिसमें छत्तीसगढ़ से अयोध्या जाने, वहां ठहरने की व्यवस्था, मंदिर दर्शन, नाश्ते और खाने की भी व्यवस्था रहेगी। इस ट्रेन में टूर एस्कॉर्ट, सुरक्षा कर्मी और चिकित्सकों का दल भी मौजूद रहेगा।
- मरवाही । गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के मरवाही थाना क्षेत्र में सर्प दंश से एक युवक की मौत हो गई है। मामलाउसाड़ गांव के खुद्दी टोला का है। मिली जानकारी के अनुसार युवक विष्णु प्रसाद मवेशियों को चारा देने के लिए पैरा निकाल रहा था, इसी दौरान वहां छिपे हुए एक सांप ने उसे डस लिया। विष्णु प्रसाद ने तत्काल परिवार वालों को इसकी जानकारी दी। लेकिन इसी बीच उसकी तबीयत खराब होने लगी। सांप काटने के बारे में सुनकर घर वालों ने बिना देर गए डायल 112 पर फोन किया। विष्णु को तुरंत मरवाही के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए तुरंत जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां इलाज शुरू होने से पहले ही विष्णु की मौत हो गई.। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. गांव में जैसे ही विष्णु की मौत की खबर आई। पूरे गांव में मातम पसर गया है। . पुलिस अस्पताल से मिले मेमू के आधार पर मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई कर रही है.।
















.jpg)





.jpg)



