- Home
- छत्तीसगढ़
- बालोद ।बालोद जिला प्रशासन द्वारा ग्राम पंचायत एवं जिला पंचायत स्तर पर थलसेना में अग्निवीर भर्ती हेतु निःशुल्क दक्षता प्रशिक्षण का आयोजन किया जाएगा। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि भारतीय थलसेना द्वारा अग्निवीर भर्ती अंतर्गत लिखित परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थी निःशुल्क दक्षता प्रशिक्षण का लाभ लेने हेतु अपनी समस्त जानकारी 31 जुलाई तक जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र बालोद में दर्ज करा सकते हैं। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि भारतीय थलसेना द्वारा अग्निवीर भर्ती अंतर्गत लिखित परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का शारीरिक परीक्षा का आयोजन 04 दिसम्बर से 12 दिसम्बर तक रायगढ़ में आयोजित होना हैं। उन्होंने बताया कि पात्र अभ्यर्थी अपना नाम, पता, मोबाईल नंबर, एवं अग्निवीर थलसेना का पंजीयन क्रमांक की जानकारी जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र बालोद में 31 जुलाई तक दर्ज करा सकते हैं। इसके साथ ही कार्यालय के दूरभाष क्रमांक 07749-299509 एवं ई-मेल [email protected] के माध्यम से भी जानकारियां दर्ज करा सकते हैं। file photo
- रायपुरl राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान रायपुर के इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग विभाग द्वारा दिनांक 10 जुलाई को एसईआरबी प्रायोजित “एक्सप्लोरिंग सेमीकंडक्टर डिवाइसेज: ए प्रैक्टिकल अप्रोच टू वीएलएसआई” पर 7 दिवसीय हाई एंड वर्कशॉप (कार्यशाला) का उद्घाटन किया गया । यह कार्यशाला 10 जुलाई से शुरू होकर 16 जुलाई तक चलेगी | इस कार्यशाला के मुख्य संयोजक संस्थान के निदेशक प्रो. (डॉ.) एन. वी. रमना राव हैं। इस कार्यक्रम के संयोजक डीन (अकादमिक) प्रो. श्रीश वर्मा, डीन (आर & सी) प्रो. प्रभात दीवान, चेयरमैन (कंटीन्यूइंग एजुकेशन सेल) डॉ शुभोजीत घोष है | कार्यशाला की अध्यक्षता ईसीई के विभागाध्यक्ष डॉ तोषनलाल मीनपाल द्वारा की जाएगी। इस कार्यशाला में ईसीई विभाग के डॉ जी.पी.एस.सी. मिश्रा और डॉ आशीष कुमार वर्कशॉप कॉर्डिनेटर की भूमिका निभाएंगे।उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में संस्थान के निदेशक डॉ. एन. वी. रमना राव, और सम्माननीय अतिथि के रूप में हैदराबाद यूनीवर्सिटी के प्रो. (डॉ.) सम्राट एल. साबत मौजूद रहे | डीन (अकादमिक) डॉ श्रीश वर्मा, डीन (फैकल्टी वेलफेयर) डॉ. डी. सान्याल, हेड (सीडीसी) डॉ. समीर बाजपाई, ईसीई के प्रभारी विभागाध्यक्ष डॉ. बी. आचार्या, फैकल्टी मेंबर्स, स्कॉलर्स, प्रतिभागी इस दौरान उपस्थित रहे।डॉ वर्मा ने अपने संबोधन में वर्ष 2005 में संस्थान के जीईसी से एनआईटी में परिवर्तित होने पर ईसीई विभाग के संचालन से लेकर विभाग की वर्तमान की उपलब्धियों को याद किया। उन्होंने कार्यशाला के उद्देश्यों को संक्षिप्त में बता कर सभी प्रतिभागियों को इससे सीखने का मार्गदर्शन दिया। डॉ. राव ने आज के समय में सोलर पैनल, बैटरी पैनल इत्यादि में सेमीकंडक्टर के प्रयोगों को रेखांकित किया और देश में इस क्षेत्र के उज्ज्वल भविष्य होने की बात कही। उन्होंने सभी प्रतिभागियों का स्वागत करने के साथ साथ डॉ. वर्मा के ईसीई विभाग को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए उनकी सराहना की। सम्माननीय अतिथि डॉ. सम्राट ने अपने संबोधन में कहा कि गुड ग्रोथ के लिए इस क्षेत्र में अच्छे डिजाइनर्स की आवश्कता है, साथ ही डिवाइस, सर्किट और सिस्टम के बीच की कड़ियों को समझाया। उन्होंने कहा कि सस्टेनेबल ग्रोथ के लिए सेमीकंडक्टर आज के समय की मांग है। डॉ. सम्राट ने निकट भविष्य में सेमीकंडक्टर की मांग की संभावनाओं को देखते हुए भारत सरकार के इस क्षेत्र में निवेश करने की प्रशंसा भी की। अंत में डॉ बी. आचार्या ने धन्यवाद प्रस्ताव दिया और देश के विभिन्न कोनों से आए प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी।इस एक सप्ताह की कार्यशाला में प्रतिभागियों को वीएलएसआई डिज़ाइन के माध्यम से सेमीकंडक्टर उपकरणों और उनके व्यावहारिक अनुप्रयोगों के बारे में जानकारी दी जाएगी। इस कार्यशाला में प्रतिभागी हैंड्स-ऑन एक्सपीरियंस के साथ-साथ मौखिक ज्ञान और इंटरैक्टिव चर्चाओं में हिस्सा लेकर सेमीकंडक्टर फिजिक्स, डिवाइस ऑप्टिमाइजेशन, फेब्रिकेशन टेक्नीक्स और वीएलएसआई डिज़ाइन पद्धतियों के बारे में जान पाएंगे।
- -मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सुशासन और संवेदनशील सरकार की पहलरायपुर, / मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की सुशासन की सरकार और संवेदनशील सरकार ने आवासहीन परिवारों को पक्की छत देने के लिए कृतसंकल्पित है। यह योजना न केवल लोगों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने में सहायक है, बल्कि उन्हें एक सुरक्षित और स्थिर आवास भी प्रदान करती है। छत्तीसगढ़ सरकार की इसी पहल से श्रीमती चैती का सपना साकार हुआ है, बल्कि यह पहल पूरे प्रदेश में एक नई उम्मीद और उज्ज्वल भविष्य की किरण साबित हो रही है। आशाएं जब जीवंत रूप लेती हैं तो उसकी खुशी पूरे घर में साझा की जाती है। ऐसा ही एक दृश्य ग्राम पस्ता में देखने को मिला, जहां प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत लोगों का आवास का सपना साकार हुआ है।श्रीमती चैती ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना उनके लिए वरदान साबित हुई है। वे पुराने दिनों की कठिनाइयों को याद करते हुए बताती हैं कि कच्चे घरौंदे में रहना काफी तकलीफदायक था। मौसम के अनुसार विभिन्न परेशानियों का सामना करना पड़ता था, कभी छत टपकती थी तो कभी ठंड से रात भर नींद पूरी नहीं होती थी। अब पक्का मकान मिलने से उनकी ये समस्याएं दूर हो गई हैं। वे नम आंखों से कहती हैं कि अब मैं बूढ़ी हो गई हूं, लेकिन मेरे जाने के बाद मेरी पीढ़ियां भी इस आवास का लाभ उठाएंगी। प्रधानमंत्री आवास योजना का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को पक्का आवास उपलब्ध कराना है, जिससे वे लोग बिना परेशानियों का अपना जीवन व्यतीत कर सकें। आज इस योजना का लाभ सुदूर क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को भी मिल रहा है।मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की सुशासन की सरकार और संवेदनशील सरकार ने इस योजना के माध्यम से कई परिवारों की जिंदगी को बदल दिया है। ग्राम पस्ता के निवासियों ने इस योजना के तहत अपने सपनों का घर पाया है और यह उनके जीवन में एक महत्वपूर्ण बदलाव लेकर आया है। प्रधानमंत्री आवास योजना न केवल लोगों को आवास प्रदान करती है, बल्कि उन्हें एक सुरक्षित और स्थिर जीवन जीने का अवसर भी देती है। यह योजना प्रदेश में उन सभी लोगों के लिए एक नई उम्मीद लेकर आई है जो अपने घर का सपना देख रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय और उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा के नेतृत्व में, छत्तीसगढ़ सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि हर नागरिक को एक सुरक्षित और स्थिर आवास मिले, जिससे वे अपनी जिंदगी को बेहतर बना सकें।इस प्रकार, प्रधानमंत्री आवास योजना ने ग्राम पस्ता में न केवल श्रीमती चैती का सपना साकार किया है, बल्कि यह पूरे प्रदेश में एक नई उम्मीद और उज्जवल भविष्य की किरण बनकर उभरी है। सरकार की इस संवेदनशील पहल से लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आया है और वे सुरक्षित और स्थिर आवास में खुशहाल जीवन बिता रहे हैं।
-
- प्रेस क्लब सहित विभिन्न स्थानों में लगाए गए फलदार पौधे- उनके पैतृक गांव नर्रा (जिला महासमुन्द) में भी श्रद्धांजलि कार्यक्रम का हुआ आयोजनरायपुर। छत्तीसगढ राज्य बाल कल्याण परिषद के संस्थापक सदस्य, प्रथम महासचिव एवं वरिष्ठ पत्रकार स्व . कुलदीप निगम की 60वीं जयंती के अवसर पर रायपुर के विभिन्न स्थानों और उनके पैतृक गांव नर्रा (जिला महासमुन्द) में कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। साथ ही पर्यावरण संरक्षण के संदेश के साथ उनकी याद में पौधारोपण भी किया गया।स्व . कुलदीप निगम द्वारा स्थापित रायपुर के माना कैम्प स्थित वृद्धाश्रम में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। वहीं परिसर में पौधारोपण कर वहां निवास करने वाले बुजुर्गों को फल वितरण किया गया।प्रेस क्लब मोती बाग रायपुर में भी स्व . कुलदीप निगम की याद में पौधा रोपण किया गया।इसके अलावा बाल गृह माना कैम्प और खुला आश्रय माना कैम्प में भी पौधे लगाए गए और बच्चों को चॉकलेट का वितरण किया गया। इसके अतिरिक्त उनके पैतृक गांव नर्रा (जिला महासमुन्द) के शासकीय कुलदीप निगम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में भी उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पौधारोपण किया गया। स्कूल स्टाफ द्वारा स्व. निगम के कार्यों को याद करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।माना कैम्प के कुलदीप निगम वृद्धाश्रम के अध्यक्ष राजेन्द्र निगम ने बताया कि आज स्व .कुलदीप निगम की 60वीं जयंती पर पौधारोपण कार्यक्रम के तहत विभिन्न स्थानों पर 60 फलदार पौधे रोपे गए जिसमें अमरूद,जामुन, सीताफल, आंवला, मुनगा , बेल , कटहल शामिल है। इन कार्यक्रमों में कुलदीप निगम वृद्धाश्रम के अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार निगम, सचिव बिमल घोषाल , प्रेस क्लब के कोषाध्यक रमन हलवाई, संयुक्त सचिव बमलेश्वर सोनवानी , कार्यकारिणी सदस्य मनीष वोरा , प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष ब्रजेश चौबे, नारायण भोई , प्रशान्त शर्मा , प्रमोद ब्रह्मभट्ट , शमीम , प्रदीप डरसेना, पारुल चक्रवर्ती, लीला यादव , शासकीय कुलदीप निगम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नर्रा के प्राचार्य सुबोध तिवारी, अन्य शिक्षक , विद्यार्थी, खुला आश्रय के जितेन्द्र मिश्रा , बाल गृह बालक की अधीक्षक श्रीमती संगीता जग्गी और अन्य कर्मचारी शामिल रहे। - रायपुर / मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय और केंद्रीय विद्युत मंत्री श्री मनोहरलाल खट्टर ने आज राजधानी रायपुर के गौरव गार्डन में आयोजित स्वर्गीय श्री महेंद्र सिंह कलचुरी की शोकसभा में शामिल होकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री श्री साय और केंद्रीय मंत्री श्री खट्टर ने शोक संतप्त परिवारजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी और ढांढस बंधाया। उल्लेखनीय है कि श्री महेंद्र सिंह कलचुरी का देहावसान 27 जून को हुआ था। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री और छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, उपमुख्यमंत्री श्री अरूण साव, केंद्रीय राज्यमंत्री आवास एवं शहरी मामले श्री तोखन साहू, छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम, सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल सहित परिवारजन उपस्थित रहे।
- -राशनकार्ड के आवेदन प्राथमिकता से किये जा रहे हल-मुख्यमंत्री श्री साय ने बुनियादी सुविधा से जुड़े विषयों पर त्वरित कार्रवाई के लिए प्रशासन को दिए निर्देशरायपुर, /मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने आम जनता के राशन कार्ड जैसी बुनियादी सुविधाओं के आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। इसके चलते प्रशासन की कोशिश है कि न्यूनतम समय में राशन कार्ड के लिए आए आवेदकों के आवेदन पर कार्रवाई हो। जनदर्शन में आ रहे ऐसे आवेदनों पर त्वरित निराकरण हो रही है। सुमरिता बाई के अंत्योदय राशनकार्ड के लिए दिए गए आवेदन पर भी इसी तरह शीघ्र कार्रवाई की गई। कोरबा जिले के विकासखंड कटघोरा के ग्राम पंचायत अरदा की आवेदिका सुमरिता बाई ने कलेक्टर जनदर्शन में आकर आवेदन दिया।कलेक्टर श्री अजीत वसंत ने खाद्य अधिकारी को तत्काल निर्देशित किया कि पात्र सुमरिता बाई को अन्त्योदय राशन कार्ड बनाकर दिया जाए। आवेदन पर तवरित काईवाई कर सुमरिता बाई के नाम पर अंत्योदय राशन कार्ड जारी कराकर ग्राम पंचायत के सरपंच के माध्यम से घर में दिया गया। इसी तरह ग्राम जोरहाडबरी विकासखण्ड पाली निवासी श्री प्रवीण कुमार ने अपनी माता के नाम पर जारी राशन कार्ड में स्वेच्छा से अपना नाम विलोपित करने जनदर्शन में आवेदन दिया। कलेक्टर के निर्देश के पश्चात खाद्य अधिकारी ने प्रवीण कुमार का नाम आश्रित सदस्य से तत्काल विलोपित कर दिया।उल्लेखनीय है कि अन्त्योदय अन्न योजना गरीब परिवारों के लिये मार्च, 2001 से लागू की गई है। इस योजना के अंतर्गत अति गरीब परिवारों को 1 रूपए प्रति किलो की दर से 35 किलो चावल प्रति परिवार, प्रतिमाह प्रदाय किए जाने का प्रावधान है। वर्तमान में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत समस्त अन्त्योदय राशनकार्ड धारकों को निःशुल्क चावल प्रदाय किया जा रहा है।
-
मरवाही । राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में संविदा आधार पर विभिन्न पदों पर भर्ती हेतु जिला चिकित्सालय में पूर्व में आयोजित साक्षात्कार-कौशल परीक्षा को अपरिहार्य कारणों से निरस्त कर दिया गया है। विस्तृत जानकारी जिले की वेबसाइट https://gaurela- pendra-marwahi.cg.gov.in पर देख सकते हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि जिले में आर.ओ.पी. वर्ष 2022 से 2024 तक में प्राप्त स्वीकृति के अनुसार राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संविदा आधार पर Nursing Officer, Staff Nurse NRC, 2nd ANM, Nursing officer NHMP, ANM (RBSK), MO AYUSH, Dental Assistant, Physiotherapist, Sr. Nursing Officer (Psychiatric nurse), Psychologist-Clinical, STS, Block Supervisor (VBD), OT Technician (LaQsya FRUs), Lab Assistant के रिक्त पदों का साक्षात्कार-कौशल परीक्षा 5 मार्च से 13 मार्च 2024 तक जिला चिकित्सालय गौरेला में आयोजित किया गया था, जिसे अपरिहार्य कारणों से निरस्त किया गया है। नवीन साक्षात्कार-कौशल परीक्षा की तिथि जिले के वेबसाईट https://gaurela- pendra-marwahi.cg.gov.in पर पुनः प्रकाशित किया जाएगा। - दुर्ग। भिलाई के पावर हाऊस स्थित लाज में देह व्यापार की जानकारी मिलने के बाद छावनी पुलिस ने मौके पर दबिश दी और 4 पुरुष और 3 महिलाओं को गिरफ्तार किया है।मिली जानकारी के अनुसार सभी आरोपी छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों के निवासी हंै। प्रभात लॉज पावर हाऊस भिलाई में हो रहे अनैतिक देह व्यापार की सूचना पर थाना प्रभारी छावनी उप निरीक्षक चेतन सिंह चन्द्राकर के नेतृत्व में पुलिस के 9 जुलाई को कार्यवाही की। आरोपियों के विरूद्ध धारा 3,व्यापार निवारण अधिनियम 1956 की आरोपी होने से गिरफ्तार किया गया । आरोपियो के विरूद्ध धारा 3, 4, 5, 7 अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956 का अपराध पाये जाने से न्यायालय दुर्ग मे न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में नगर पुलिस अधीक्षक हरिश पाटिल, उप निरीक्षक चेतन सिंह चन्द्राकर, उनि वरूण देवता, प्रधान आरक्षक जसपाल सिंह, आरक्षक जीत नारायण, महिला आरक्षक पदमिनी कौशिक की सराहनीय भूमिका रही है।
-
- ट्रैक्टर मैकेनिक कोर्स के लिए लैब की स्थापना
रायपुर । युवाओं को ट्रैक्टर मैकेनिक बनने का सुअवसर मिलने जा रहा है। रायपुर के जोरा स्थित लाईवलीहुड कॉलेज में महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा लिमिटेड के द्वारा ट्रैक्टर मैकेनिक कोर्स में प्रशिक्षण के लिए नवीन तकनीक से सुसजित लैब स्थापित किया गया है। कॉलेज में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना एवं मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना अन्तर्गत ट्रैक्टर मैकेनिक कोर्स में कौशल प्रशिक्षण प्रारंभ किया जा रहा है। रायपुर जिले में निवासरत 18 से 45 वर्ष के इच्छुक हितग्राही 10 जुलाई से आवेदन जमा कर सकतें हैं। आवेदक को 10 वीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है। कोई भी इच्छुक व्यक्ति संपर्क नंबर 0771-244306 एवं मोबाइल नंबर 9109321845, 7828246081 में संपर्क कर सकते है। -
रायपुर / छत्तीसगढ़ के जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत आज नई दिल्ली में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया। नई दिल्ली स्थित छत्तीसगढ़ सूचना केन्द्र के कर्मचारियों ने आज साउथ दिल्ली में वृक्षारोपण किया ।
वृक्षारोपण कार्यक्रम में विभाग के प्रमुख अधिकारी और कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। उन्होंने विभिन्न प्रकार के पौधों का रोपण कर पर्यावरण की सुरक्षा और हरियाली बढ़ाने की प्रतिबद्धता जताई। विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘यह अभियान न केवल पर्यावरण की दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि यह मातृत्व के प्रति सम्मान और आभार प्रकट करने का एक सुंदर तरीका भी है।’कार्यक्रम के दौरान, अधिकारियों ने स्थानीय समुदाय को भी वृक्षारोपण के महत्व के बारे में जागरूक किया और उन्हें भी इस अभियान में शामिल होने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि एक पेड़ लगाने से न केवल पर्यावरण में सुधार होता है, बल्कि यह अगली पीढ़ियों के लिए एक स्वस्थ और हरित भविष्य की नींव भी रखता है।विभाग ने इस अभियान के अंतर्गत भविष्य में और भी वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित करने की योजना बनाई है। इस पहल की सराहना करते हुए, कई नागरिकों ने भी इसमें भागीदारी की इच्छा व्यक्त की और इसे एक सकारात्मक दिशा में उठाया गया कदम माना।‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान छत्तीसगढ़ सरकार की पर्यावरण संरक्षण के प्रति प्रतिबद्धता और लोगों में जागरूकता को दर्शाता है। जिसका उद्देश्य जनसहभागिता के माध्यम से अधिक से अधिक हरियाली बढ़ाना है। - भिलाईनगर। नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग की शिकायत मिली थी, कि शांति नगर इंदु आई.टी. स्कूल के पीछे वाले भाग में अवैध प्लाटिंग की जा रही है। धड़ल्ले से प्लाट काट कर मुरम गिराकर रोड का निर्माण किया जा रहा है। जिसका परमिशन नगर निगम भिलाई एवं टाउन एण्ड कंट्री प्लानिंग से नहीं लिया गया था।नगर निगम भिलाई के भवन अनुज्ञा विभाग की टीम एवं तोड़ फोड़ दल मौके पर पहुंचकर रोड निर्माण के कार्य को रूकवाया। आयुक्त नगर पालिक निगम भिलाई द्वारा बार-बार दिशा निर्देश जारी किया जा रहा है कि कोई भी व्यक्ति निगम क्षेत्र में प्लाट खरीदने से पहले नगर निगम भिलाई के भवन अनुज्ञा शाखा में आकर संपर्क कर लें। वह जो प्लाट खरीद रहा है, जो मकान या दुकान बनाने के लिए उसका परमिशन मिलेगा की नहीं। फिर भी लोग नगर निगम भिलाई या पटवारी कार्यालय या टाउन एण्ड कंट्री प्लांिनग जाकर यह परीक्षण नहीं करवा रहे है कि उनके खरीदा जाने वाला प्लाट सही है अथवा नही। दलाल के बहकावे में आकर प्लाट खरीद लेते है। प्लाट पर मकान या दुकान बनाने का परमिशन नहीं मिलता है, तो बाद में परेशान होते है। इसलिए प्लाट खरीदते समय सभी सचेत रहंे।कार्यवाही के दौरान भवन अनुज्ञा विभाग से सब इंजिनियर दौलत चंद्राकर, शहबाज खान, जोन 2 के राजस्व अधिकारी जे.पी.तिवारी एवं निगम के तोड़फोड़ दस्ता दल उपस्थित रहा।
- -महतारी वंदन योजना की लाभार्थी भी रोपेंगी पौधा-राजस्व पखवाड़ा में राजस्व मामलों के जल्द निराकरण के निर्देश-टीएल बैठक में कलेक्टर ने की फ्लैगशीप योजनाओं की समीक्षाबिलासपुर। एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत जिले में 20 जुलाई को सघन पौधरोपण अभियान चलाया जाएगा। इस दिन जिले की महतारी वंदन योजना की लगभग 4 लाख 26 हजार लाभार्थी भी इस अभियान में शामिल होंगी। वे अपने घर, बाड़ी या सार्वजनिक स्थान में पौधा रोप सकती हैं। जिला स्तर पर भी यह अभियान चलाया जाएगा जिसमें जिले के अधिकारी शामिल होंगे। कलेक्टर ने इस आशय के निर्देश मंगलवार को समय-सीमा की बैठक में दिए हैं। कलेक्टर मध्यान्ह भोजन का संचालन स्व सहायता समूहों को अब तक नहीं दिए जाने पर शिक्षा विभाग पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए जल्द समूहों को इसका संचालन दिए जाने के सख्त निर्देश दिए हैं।जिला कार्यालय के मंथन सभाकक्ष में आयोजित बैठक में कलेक्टर ने राज्य शासन की फ्लैगशीप योजनाओं में प्रगति की समीक्षा की। कलेक्टर ने स्कूल जतन योजना के कार्यो के निरीक्षण के लिए शिक्षा विभाग, आरईएस, पीडब्ल्यूडी और बीईओं की संयुक्त टीम बनाने के निर्देश दिए हैं। निरीक्षण टीम के प्रमुख जनपद सीईओ होंगे। उन्होंने आवारा मवेशियों को ग्रामीण इलाकों में मुख्य मार्ग से हटाने के लिए सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को नोडल अधिकारी बनाया है। कलेक्टर ने राजस्व पखवाड़ा में ग्राम पंचायतों में राजस्व शिविर में किसानों, श्रमिकों और ग्रामीणों के राजस्व संबंधी मामलों का प्राथमिकता से निराकरण करने कहा। उन्होंने कहा कि राजस्व अधिकारी मौके पर मौजूद रहकर यथासंभव तत्काल राजस्व मामलों का निपटारा करें।कलेक्टर ने विभिन्न विभागों को निर्देश दिए कि स्वसहायता समूहों की महिलाओं को विभिन्न आर्थिक गतिविधियों से जोड़ते हुए लखपति दीदी बनाने की पहल की जाए। इसके क्रियान्वयन के लिए जिला स्तर पर एक समिति भी बनाई गयी है। उन्होंने टीएल के लंबित मामलों की समीक्षा करते हुए जल्द निराकरण के निर्देश दिए। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री आर.पी चौहान, सहायक कलेक्टर श्री तन्मय खन्ना, एडीएम श्री आर.ए.कुरूवंशी, सहित सभी वरिष्ठ विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
- -टीम गठित कर तहसीलों में किया जाएगा निरीक्षण-राजस्व मामले में लापरवाही बरतने पर होगी कार्यवाही - कलेक्टर सुश्री चौधरी-कलेक्टर ने की राजस्व प्रकरणों की समीक्षादुर्ग।.कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागृह में जिले के सभी राजस्व अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। उन्होंने कहा कि राजस्व संबंधी समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु गंभीरता से कार्य किया जाए। जिले के सभी ग्रामों में कार्य योजना बनाकर शिविरों के माध्यम से प्रकरणों का निराकरण सुनिश्चित किया जाए। कलेक्टर ने राजस्व प्रकरणों के निराकरण की स्थिति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को प्रकरणों के निराकरण संबंधी आवश्यक निर्देश दिए। राजस्व प्रकरणों के निराकरण की दैनिक प्रगति रिपोर्ट (गूगलशीट) में क्रमबद्ध उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।कलेक्टर सुश्री चौधरी ने अविवादित नामांतरण, राजस्व संबंधी त्रुटि सुधार, बटवारा एवं विवादित नामांतरण बटवारा के लंबित प्रकरणों के संबंध में तहसीलदार एवं अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) को निर्देशित किया कि उक्त मामलों के समय-सीमा के बाहर एवं समय-सीमा के अंदर लंबित सभी प्रकरणों का शत्-प्रतिशत निराकरण विशेष अभियान चलाकर शीघ्र पूर्ण करें। न्यायालयवार प्रकरणों का भी समय-सीमा के भीतर निराकरण सुनिश्चित करने कहा।बैठक में सीमांकन, व्यपवर्तन, विवादित बटवारा, ई-कोर्ट पोर्टल में दर्ज प्रकरणों की स्थिति संबधी न्यायालयीन प्रकरणों के साथ-साथ ऑनलाईन नामांतरण पंजी, आधार प्रविष्टि, अभिलेख शुद्धता, नक्शा बटांकन, आर.बी.सी.-6-4, भू-बंटन, भू-अर्जन, वसूली, अतिक्रमण एवं महत्वपूर्ण कार्यों की समीक्षा की गई।कलेक्टर सुश्री चौधरी ने एडीएम को निर्देशित किया कि वे दल गठित कर तहसीलों में 3 एवं 5 वर्ष से अधिक के लंबित एवं अन्य प्रकरणों का निरीक्षण करें और ऐसे मामले जिनके निराकरण में आवेदक इच्छुक नही हैं, उन्हें नस्तीबद्ध करने को कहा। उन्होंने नामांतरण प्रकरणों के निराकरण के लिए आवेदक की उपस्थिति सुनिश्चित कराने को कहा। लोक सेवा केन्द्र से प्राप्त आवेदनों का निराकरण जल्द करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए, ताकि स्कूली बच्चों एवं कॉलेज की विद्यार्थियों को भर्ती के समय प्रमाण पत्र से संबंधित समस्या न आए। कलेक्टर ने वसूली के मामले में पाटन एसडीएम द्वारा किए गए कार्य की सराहना करते हुए सभी संबंधित अधिकारियों को भी योजना बनाकर कार्य करने हेतु निर्देशित किया।बैठक में ए.डी.एम. श्री अरविंद एक्का, आयुक्त नगर निगर भिलाई-चरोदा श्री एम.भार्गव, संयुक्त कलेक्टर श्री हरवंश मिरी एवं श्री विरेन्द्र सिंह, एसडीएम पाटन श्री दीपक निकंुज, एसडीएम भिलाई श्री लवकेश ध्रुव, एसडीएम दुर्ग श्री मुकेश रावटे, एसडीएम धमधा श्री सोनल डेविड, एसडीएम भिलाई-3 श्री महेश राजपूत सहित सभी तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे.
- -- कोषालय में ई-कोष सिस्टम, देयक होंगे ऑनलाईन जमा- नगरीय निकायों में फाईट द बाईट की गतिविधियां जारी रखें- नगरीय निकायों और विभागों द्वारा लक्ष्य के मुताबिक पौध रोपण कराये- शासकीय कार्यालयों में रैनवाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम जरूरी- कलेक्टर ने की समय-सीमा प्रकरणों की समीक्षादुर्ग. कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने कहा कि जिले में डी.एम.एफ. से स्वीकृत कार्यों की कार्य पूर्णता संबंधी यू.सी./सी.सी. विभाग द्वारा उपलब्ध करायी जाए। उन्हांेने कहा कि सभी विभाग अपने स्तर से कार्यों की समीक्षा कर पूर्ण कार्यों का यू.सी./सी.सी. उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, साथ ही लंबित कार्यों को शीघ्र पूर्ण करायें। उन्हांेने विभागों में लंबित पेंशन प्रकरणों की जानकारी ली और विभागों में पेंशन के लंबित प्रकरणों को प्राथमिकता के साथ निराकृत कराने अधिकारियों को निर्देशित किया। कलेक्टर ने अवगत कराया कि शासन के निर्देशानुसार सभी कोषालयों में 01 जुलाई से ई-कोष सिस्टम लागू हो चुकी है। अब सभी देयक ऑनलाईन जमा होंगे। उन्होंने जिला कोषालय अधिकारी को जिले के विभिन्न विभागों के लेखा अधिकारी, लेखापाल, सहायक ग्रेड-02 आदि को ई-कोष सिस्टम-ऑनलाईन देयक के संबंध में जानकारी देने हेतु प्रशिक्षण आयोजित करने के निर्देश दिये।कलेक्टर सुश्री चौधरी ने नगरीय निकायों, ग्रामीण क्षेत्रों एवं विभागों द्वारा पौधरोपण की जानकारी ली। उन्होंने सड़क किनारे एवं चिन्हित स्थानों में लक्ष्य के मुताबिक पौधरोपण कराने अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने दुर्ग निगम आयुक्त को एक पौधे मां के नाम से लगाने नगर की महिला मंडल एवं स्व-सहायता समूह की महिलाओं को प्रोत्साहित करने कहा है। इसी प्रकार कृषक वृक्ष मित्र योजना अंतर्गत उद्यानिकी एवं कृषि विभाग को अधिक से अधिक किसानों को जोड़ने तथा जिले के प्रति सहकारी समिति 10 कृषकों को वृक्ष लगाने प्रोत्साहित करने सी.सी.बी. के सीईओ को निर्देशित किया। कलेक्टर ने कहा कि जल संचयन को बढ़ावा देने सभी शासकीय कार्यालयों में रैनवाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम जरूरी है। जिन शासकीय कार्यालयों में उक्त सिस्टम नहीं है, अधिकारी शीघ्र निर्माण कराना सुनिश्चित करें।कलेक्टर ने जिले में कैच द रैन अंतर्गत अधिकारियों के तालाब-कुआंे की सफाई, चेक डेम-स्टाप डेम, नहर-नाली आदि की सफाई के साथ हैण्डपंप-सोखपीट और रिचार्ज पीट पर विशेष फोकस करने कहा है। उन्होंने स्टाप डेम की पानी संग्रहण क्षमता बढ़ाने शील्ड सफाई कराने कार्यपालन अभियंता जल संसाधन विभाग तथा कृषकों के निजी बोरवेल में भी सोखपीट स्ट्रक्चर बनाने की ओर अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट किया। नगरीय निकायों में मच्छर उन्मूलन हेतु फाईट द बाईट अंतर्गत कुलर, नाली एवं गड्ढों में जमा पानी की सफाई, दवाई का छिड़काव, कार्यालय आदि की सफाई गतिविधियां जारी रहे, अधिकारी यह सुनिश्चित करें।कलेक्टर ने जिले में युवोदय दुर्ग के एक वर्ष पूरे होने और विभागीय कार्यों में युवोदय के सहयोग की सराहना करते हुए इससे जुड़े युवकों के उत्साहवर्धन के लिए प्रति शनिवार युवोदय खेल उत्सव के आयोजन हेतु जिला खेल अधिकारी को निर्देशित किया। उन्होंने पीएमश्री योजना और मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना की जानकारी ली। साथ ही स्कूल मरम्मत के कार्यों को प्राथमिकता से पूर्ण कराने कहा है। जिले के स्कूलों में इन दिनों निर्धारित तिथिवार आधार केम्प लगायी जा रही है। शिक्षा विभाग के अधिकारी स्कूली बच्चों का आधार कार्ड बनाने आवश्यक प्रमाण पत्र हेतु संबंधित शिक्षकों के माध्यम से बच्चों की अभिभावकों को पहले से ही सूचित करायें। कलेक्टर सुश्री चौधरी ने बैठक में विभागवार समय-सीमा के लंबित प्रकरणों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों द्वारा प्रकरणों के निराकरण पर संतोष व्यक्त करते हुए समय-सीमा प्रकरणों के निराकरण निर्धारित अवधि में ही करने के निर्देश दिये।बैठक में एडीएम श्री अरविन्द एक्का, सहायक कलेक्टर श्री एम. भार्गव, नगर निगम भिलाई के आयुक्त श्री देवेश ध्रुव, जिला पंचायत के सीईओ श्री अश्वनी देवांगन, अपर कलेक्टर श्री बी.के. दुबे, दुर्ग नगर निगम आयुक्त श्री लोकेश चन्द्राकर, रिसाली नगर निगम आयुक्त श्रीमती मोनिका वर्मा सहित सभी एसडीएम, सभी जनपद सीईओ एवं समस्त विभाग के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।
- -कलेक्टर ने किया निरीक्षण, जनवरी 2025 तक कार्य पूर्ण करने के निर्देश-केन्द्र-राज्य के सहयोग से 115 करोड़ में बन रहा चार मंजिला अस्पतालबिलासपुर.। कलेक्टर अवनीश शरण ने कोनी में सिम्स के विस्तारित यूनिट के रूप में 115 करोड़ की लागत से बन रहे राज्य कैंसर संस्थान का निरीक्षण किया। छत्तीसगढ़ का यह पहला सरकारी स्तर का राज्य कैंसर संस्थान होगा। कलेक्टर ने अस्पताल की विभिन्न कक्षों का अवलोकन किया। लगभग 65 प्रतिशत भवन निर्माण का कार्य पूर्ण हो चुका है। उन्होंने जनवरी 2025 तक निर्माण कार्य पूर्ण कर सौंपने के निर्देश दिए। सीजीएमएससी निर्माण एजेन्सी इसका निर्माण कर रही है। उन्होंने निर्माण कार्य के साथ मेडिकल उपकरणों और स्टॉफ भर्ती की कार्रवाई भी साथ-साथ करने को कहा है ताकि अस्पताल जल्द शुरू किया जा सके।सिम्स के कैंसर विभाग के एचओडी एवं संस्थान के नोडल अधिकारी डॉ. चंद्रहास धु्रव ने बताया कि मल्टी स्पेशियालिटी हास्पिटल के नजदीक करीब 115 करोड़ रूपये की लागत से इसका निर्माण किया जा रहा है। इसमें 60 प्रतिशत अंशदान भारत सरकार का एवं 40 प्रतिशत हिस्सेदारी राज्य सरकार का है। कैसर अस्पताल ग्राउण्ड फ्लोर के साथ 4 मंजिला होगा। अस्पताल के लिए क्लास वन से लेकर क्लास फोर तक 289 पद स्वीकृत किये गये हैं। इसमें कैंसर मरीजों के लिए 100 बेड की सुविधा होगी। 20 बेड कैंसर आईसीयू एवं 80 बेड जनरल वार्ड का होगा। 20-20 करोड़ रूपये की लागत के दो अत्याधुनिक लीनियर एसीलीरेटर रेडियो थिरेपी मशीन होगी। कीमोथिरेपी की दवाईयां भी मरीजों को निःशुल्क मिलेगी। इस अवसर पर सिम्स के असिस्टेंट प्रोफेसर एवं टेक्निकल एक्सपर्ट के रूप में डॉ. संतोष पटनायकुनी एवं सीजीएमएससी के ईई डीके रावटे भी उपस्थित थे।
- - जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में लिए गए कई अहम फैसले- हेलमेट व सुरक्षा बैल्ट लगाकर नियंत्रित गति से वाहन चलाने की अपीलबिलासपुर। सड़क दुर्घटनाओं के कारण एवं इसे रोकने के उपायों के संबंध में मंगलवार को जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्टर श्री अवनीश शरण की अध्यक्षता में आयोजित की गई। कलेक्टर एवं एसपी श्री रजनेश सिंह ने अधिकारियों को जिले के संभावित दुर्घटना वाली जगहों का चिन्हांकन कर आवश्यक उपाय करने के निर्देश दिए। बैठक में इन उपायों पर सभी ने विचार-मंथन किया। उन्होंने दुर्घटना रहित यात्रा के लिए नियमों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी नागरिकों से हेलमेट व सुरक्षा बैल्ट लगाकर नियंत्रित गति से वाहन चलाने की अपील की। जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए।बैठक में कलेक्टर ने अधिकारियों को सड़क में घूमने वाले आवारा मवेशियों मुख्यमार्ग से हटाने प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए। बताया गया कि ग्रामीण इलाकों में जनचौपाल लगाया जा रहा है जहां पशुपालकों को इस संबंध में जागरूक किया जा रहा है। कलेक्टर ने कहा कि शराब पीकर वाहन चलाने, तेज गति से वाहन चलाने एवं हेलमेट नहीं लगाने की वजह से सड़क दुर्घटनाएं होती हैं। उन्होंने अभियान चलाकर इसकी जांच के निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि पुलिस विभाग द्वारा ई-चालान के 22 हजार 334 प्रकरणों में एक करोड़ 56 लाख 24 हजार शमनशुल्क लिया गया। एसपी श्री रजनेश सिंह ने बताया कि जिले में निजात नशा विरोधी अभियान चलाया जा रहा है जिसके जरिए लोगों को नशे से दूर रहने लगातार जागरूक किया जा रहा है।कलेक्टर ने स्कूलों एवं कॉलेजों में यातायात जागरूकता के लिए कार्यक्रम आयोजित करने कहा। आरटीओ ने बताया कि जनवरी 2023 से जून 2024 तक 19 हजार 212 लर्निंग लाइसेंस जारी किया गया है। बैठक में एडीशनल एसपी यातायात ने बताया कि जिले में सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया है। तेज रफ्तार से गाडी चलाने वाले, यातायात संकेत उल्लंघन करने वाले, शराब पीकर वाहन चलाने वाले और वाहन चलाते समय मोबाईल पर बात करने वालों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। लोगों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूकर करने चौक-चौराहों एवं प्रमुख मार्गो में जिंगल द्वारा लगातार सड़क सुरक्षा से जुड़ी तमाम जानकारी दी जा रही है। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री आरपी चौहान, एडीशनल कलेक्टर श्री तन्मय खन्ना, एडीएम श्री आरए कुरूवंशी, एडीशनल एसपी यातायात श्री नीरज चन्द्राकर, एडीशनल एसपी शहर श्री उमेश कश्यप, आरटीओ श्री आनंदस्वरूप तिवारी सहित समिति के अन्य सदस्य मौजूद थे।
- - जिला स्तरीय समिति एवं मेन्टार्स की बैठक संपन्नदुर्ग.। दुर्ग जिले में निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के प्रभावी एवं सुचारू क्रियान्वयन के लिए जिला स्तरीय समिति एवं आरटीई मेंटोर की बैठक मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में शिक्षा का अधिकार अधिनियम के नियमों एवं प्रवेश प्रक्रिया की जानकारी दी गई। कलेक्टर ने कहा कि जिले में आर.टी.ई. अंतर्गत चयनित छात्रों का प्रवेश निर्विघ्न रूप से किया जाए।कलेक्टर सुश्री चौधरी ने जिले में नियुक्त सभी मेंटोंर से कहा कि वे आरटीई के चयनित छात्रों को उनकी शिक्षा पूर्ण होने तक विद्यालयों में अध्ययनरत् रखने का सतत् प्रयास करें। आर.टी.ई. के छात्रों से किसी प्रकार का भेदभाव न हो। कलेक्टर ने मेंटोंर को पालकों से समन्वय स्थापित करने कहा, ताकि छात्रों की उपस्थिति विद्यालय में नियमित रहें। कलेक्टर ने कहा कि समिति सदस्य यह ध्यान रखे कि आर.टी.ई. के छात्रों से किसी प्रकार का फीस न लिया जाए। छात्रों को सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक गतिविधियों में भी शामिल किया जाए ताकि उनका सर्वांगीण विकास हो सकें। उन्होंने कहा कि किसी भी विद्यालय में आर.टी.ई. के छात्रों को गणवेश एवं पुस्तक के लिए भेदभाव न बरती जाए। कलेक्टर ने समिति को सभी बिन्दुओं पर त्रैमासिक समीक्षा करने के निर्देश दिये। बैठक में समिति सदस्यों के सुझाव भी आमंत्रित किये गये।बैठक में एडीएम श्री अरविन्द एक्का, डीएफओ श्री चन्द्रशेखर परदेशी, सहायक कलेक्टर श्री एम. भार्गव, नगर निगम भिलाई के आयुक्त श्री देवेश ध्रुव, जिला पंचायत के सीईओ श्री अश्वनी देवांगन, दुर्ग नगर निगम आयुक्त श्री लोकेश चन्द्राकर, रिसाली नगर निगम आयुक्त श्रीमती मोनिका वर्मा सहित सभी एसडीएम, सभी जनपद सीईओ तथा समिति सदस्य एवं शिक्षा विभाग के अधिकारी श्री सुरेन्द्र पाण्डेय, श्री अमित घोष सहित समस्त विभाग के प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।
- भिलाईनगर। प्रधानमंत्री आवास योजना केन्द्र सरकार की अति महत्वकांक्षी योजना है। जिसके अंतर्गत आवासहीन हितग्राहियो को नियमानुसार पक्का आवास प्रदान किया जा रहा है। नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्रांतर्गत अविनाश मेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेट्रोपोलिस जुनवानी में प्रधानमंत्री आवास योजना मोर-मकान मोर-आस के तहत आवेदन करने वाले हितग्राहियों की लाॅटरी निकाली गई थी। जिसमें चयनित 54 पात्र हितग्राहियो को आवास का आबंटन किया गया जिसमें 15 हितग्राहियों के द्वारा पूर्ण राशि जमा कराकर कब्जा प्रदान किया गया ।मकान पूर्ण रूप से बन कर तैयार हो जाने के पश्चात आज 15 हितग्राहियों को मकान का भौतिक अधिपत्य प्रदान किया गया। नियमानुसार 2 विकलांग एवं 1 वरिष्ठ हितग्राही को भूतल का मकान सौंपा गया। वरिष्ठ महिला रूखमणी देवांगन अपना सपनो का मकान क्रं. 1/4 भूतल में प्रवेश करते हुए कहा कि मेरी वर्षो की इच्छा पुरी हुई। बरसात के मौसम में मुझे परिवार सहित रहने के लिए नीचे का घर मिला, मेरे परिवार को भी छत मिल गया। अब मैं कह सकती हूॅ मेरे धर में रसोई, शौचालय, नहानी खोली एवं रहने का कमरा भी है। मै और मेरे बच्चे बहुत खुश है। मकान मिलते ही हितग्राही अपना सामान लेकर सिफ्ट होने लगे। दिव्यांग धनंजय को भूतल का मकान प्राप्त करते हुए खुसी व्यक्त की मैं नीचे का मकान चाहता था और नीचे का ही मकान मिल गया। उन्होने निगम प्रशासन को धन्यवाद दिया।कार्यवाही के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना के सहायक नोडल अधिकारी बी.के.वर्मा, सहायक अभियंता अजय गौर, प्रभारी अधिकारी विद्याधर देवांगन, सूडा से अभियंता उत्पल शर्मा, आदित्य सिंह उपस्थित रहें।
- -समय-सीमा में प्रकरणों का निराकरण सुनिश्चित करने के दिए निर्देशबालोद। कलेक्टर श्री इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने मंगलवार को संयुक्त जिला कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में विभागवार लंबित प्रकरणों की समीक्षा की। बैठक में उन्होंने निर्धारित समयावधि में लंबित प्रकरणों का निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए। जिससे कि आम जनता के माँगों एवं समस्याओं का शीघ्र निराकरण सुनिश्चित होने के साथ-साथ उन्हें शासन के जन कल्याणकारी योजनाओं का समुचित लाभ भी मिल सके। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे, अपर कलेक्टर श्री चन्द्रकांत कौशिक, सयुंक्त कलेक्टर श्री अजय किशोर लकरा एवं डीआर ठाकुर सहित राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों के अलावा अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।बैठक में श्री चन्द्रवाल ने विद्युत विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए कार्यपालन अभियंता श्री सहारे को ट्रांसफाॅर्मरों को व्यवस्थित करने तथा उसका देख-रेख एवं रखरखाव की भी समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने वर्षा ऋतु के दौरान निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराने के भी निर्देश दिए। जिले के छात्रावास, आश्रमों की व्यवस्था की समीक्षा करते हुए सहायक आयुक्त आदिवासी विकास से जिले में माँग एवं आवश्यकता के अनुरूप कन्या छात्रावासों की सीट बढ़ाने हेतु की जा रही कार्यवाही के संबंध में भी जानकारी ली। उन्होंने सहायक आयुक्त आदिवासी विकास को इसके लिए आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। श्री चन्द्रवाल ने जिले के स्कूलों में निर्माणाधीन कार्यों की समीक्षा करते हुए लोक निर्माण विभाग एवं ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के कार्यपालन अभियंताओं को प्रगतिरत कार्यों को पूरा कराने के निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर ने मौजूदा मानसून सीजन को ध्यान में रखते हुए जिले के सहकारी समितियों में खाद, बीज की उपलब्धता की भी समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को खाद, बीज की समुचित उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। जिससे की किसानों को खाद, बीज का प्रबंध करने में किसी प्रकार की कठिनाई न हो। श्री चन्द्रवाल ने जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास से महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्रोें के लिए कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं की भर्ती की प्रक्रिया के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी को भर्ती प्रक्रिया को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। श्री चन्द्रवाल ने 22 जुलाई से 26 जुलाई तक आयोजित होने वाले विधानसभा सत्र के दौरान सभी अधिकारी-कर्मचारियों को मुख्यालय में निवास करने तथा बिना उनकी अनुमति के अवकाश पर नही जाने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने अंतर विभागीय समन्वय के प्रकरणों की भी समीक्षा की।
- बालोद,। संयुक्त जिला कार्यालय के जनदर्शन कक्ष में मंगलवार को आयोजित जनदर्शन मंे कलेक्टर श्री इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने जिले के विभिन्न स्थानों से पहुँचे लोगों से मुलाकात कर उनके मांगों एवं समस्याओं के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को तलब कर जनदर्शन में पहुँचे लोगों के समस्याओं के निराकरण हेतु त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जनदर्शन में आज जिले के विभिन्न स्थानों से बड़ी संख्या में आवेदक अपने मांगों एवं समस्याओं के निराकरण हेतु कलेक्टर श्री चन्द्रवाल से मुलाकात करने पहुंचे थे। कलेक्टर ने उन सब से बारी-बारी से मुलाकात कर उनके मांगों एवं समस्याओं के संबंध में जानकारी ली। जनदर्शन में डिप्टी कलेक्टर श्रीमती प्रतिमा ठाकरे झा एवं अन्य अधिकारियों ने आम लोगों के मांगों एवं समस्याओं को सुनकर संबंधित विभाग के अधिकारियों को उसके निराकरण हेतु त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।जनदर्शन में मंगलवार को डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम सोनझर निवासी श्री राम दर्रो ने ग्राम सोनझर में धान खरीदी केन्द्र खोलने तथा वार्ड नंबर 10 गुण्डरदेही निवासी श्री मनोज कुमार ने अपने ग्राम के शासकीय भूमि से अवैध कब्जा हटाने की मांग की। गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम पेण्ड्री निवासी श्री गजानंद साहू ने सामाजिक पेेंशन दिलाने तथा ग्राम लिमोरा निवासी श्री चंद्रहास साहू ने अपने गांव में सीसी रोड निर्माण करने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया। गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम डंगनिया परसौद निवासी दिव्यांग दूरपत बाई साहू ने कृत्रिम पैर प्रदान करने की मांग की। ग्राम पेण्ड्री के युगल किशोर साहू ने अपने गांव के शासकीय जमीन से अवैध कब्जा हटाने की मांग की। इसी तरह बालोद विकासखण्ड के ग्राम घुमका निवासी श्री निर्मल कुमार एवं डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम खरथुली निवासी श्री राजकुमार ने रोजगार दिलाने की मांग की।
- -कलेक्टर, सीईओ जिला पंचायत, अपर कलेक्टर एवं अधिकारियों ने उनके कार्यों एवं व्यवहार की सराहना कीबालोद। एसडीएम बालोद श्रीमती शीतल बंसल के संयुक्त कलेक्टर के पद पर जिला राजनांदगांव एवं डिप्टी कलेक्टर श्रीमती तरूणा साहू का अवर सचिव के पद पर महानदी भवन मंत्रालय रायपुर में स्थानांतरण होने पर मंगलवार को सर्किट हाउस बालोद में आयोजित विदाई समारोह में उन्हें बिदाई दी गई। इस दौरान कलेक्टर श्री इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे, अपर कलेक्टर श्री चन्द्रकांत कौशिक एवं अन्य अधिकारियों ने उनके कार्यों एवं व्यवहारों की सराहना की।कलेक्टर श्री चन्द्रवाल ने श्रीमती शीतल बंसल को कार्य के प्रति समर्पित एवं निष्ठावान अधिकारी बताते हुए उनके कार्यों की भूरी-भूरी प्रशंसा की। इस दौरान उन्होंने डिप्टी कलेक्टर श्रीमती तरूणा साहू के कार्याें एवं व्यवहार की सराहना की। श्री चन्द्रवाल ने इन दोनों अधिकारियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उनके नये जिम्मेदारियों के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे ने श्रीमती शीतल बंसल को एक योग्य एवं कुशल प्रशासनिक अधिकारी बताया। उन्होंने कहा कि श्रीमती शीतल बंसल एवं श्रीमती तरूणा साहू अपने नये कर्मक्षेत्र में भी उत्कृष्ट एवं उल्लेखनीय कार्य का प्रदर्शन करेंगे। अपर कलेक्टर श्री चन्द्रकांत कौशिक ने श्रीमती शीतल बंसल एवं श्रीमती तरूणा साहू को अपने कार्य के प्रति सजग एवं समर्पित अधिकारी बताया। उन्होंने इन दोनों अधिकारियों के कार्यों की सराहना की और उनके नये जिम्मेदारियों के लिए शुभकामनाएं दी। समारोह में उपस्थित अधिकारियों ने भी श्रीमती शीतल बंसल एवं श्रीमती तरूणा साहू के कार्यों का स्मरण करते हुए उन्हें बेहतरीन प्रशासनिक अधिकारी बताया। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर श्री अजय किशोर लकरा, एसडीएम गुरूर श्रीमती पूजा बंसल, एसडीएम डौण्डीलोहारा श्री शिवनाथ बघेल, एसडीएम गुण्डरदेही श्री सुरेश साहू, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती प्रतिमा ठाकरे झा एवं सुश्री प्राची ठाकुर, तहसीलदार बालोद सुश्री निलिमा देहारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
- -बलौदाबाजार जिले के 515 किसानों को असामायिक वर्षा एवं फसल क्षति के आधार पर 73.31 लाख रूपये का किया गया भुगतानरायपुर। कृषकों के फसल को प्रतिकूल मौसम सूखा, बाढ़, ओलावृष्टि आदि प्रकृतिक आपदाओं से किसानों को होने वाले नुकसान से राहत दिलाने के लिए छत्तीसगढ़ शासन द्वारा 2024 के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की अधिसूचना जारी कर दी गई है। खरीफ वर्ष 2024 के लिए बीमा की अंतिम तिथि 31 जुलाई तक निर्धारित की गई।प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत् जिले के किसान मुख्य फसल धान सिंचित,धान असिंचित एवं अन्य फसल, मक्का, सोयाबीन,अरहर (तुअर), उड़द एवं कोदो फसल का बीमा करा सकते हैं। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत किसानों को फसल को प्रतिकूल मौसम एवं प्राकृतिक आपदाओं से किसानों को होने वाले नुकसान से राहत दिलाने के लिए बीमा में शामिल किये जाने वाले ऋणी एवं अऋणी किसान जो भू-धारक व बटाईदार हो सम्मिलित हो सकते हैं। जो किसान अधिसूचित ग्राम में अधिसूचित फसल के लिए वित्तीय संस्थानों से मौसमी कृषि ऋण स्वीकृत, नवीनीकृत की गई हो अनिवार्य रूप से सम्मिलित होंगे।इनके अलावा ऐच्छिक आधार पर अधिसूचित फसल उगाने वाले सभी गैर ऋणी किसान जो योजना में सम्मिलित होने के लिए इच्छुक हो वे फसल बुआई पत्र,अथवा प्रास्तावित फसल बोने के आशय का स्व-घोषणा पत्र नवीन आधार कार्ड, नवीनतम भूमि प्रमाण पत्र (बी-1, पी-2) की कॉपी, बैंक पासबुक के पहले पन्ने की कॉपी जिस पर खाता क्रमांक/आईएफएससी कोड, बैंक का पता साफ दिख रहा हो, किसान का वैच गोबाईल नंबर बटाईदार/कास्तकार/साझेदार किसानों के लिए फसल साझा / कास्तकार का घोषणा पत्र इत्यादि दस्तावेज लेकर अपनी समिति, संबंधित बैंक, संबंधित बीमा प्रदाय कम्पनी, लोक सेवा केन्द्र, डाक घर में निर्धारित अंतिम तिथि 31 जुलाई 2024 के पूर्व अपने फसलों का बीमा करा सकते हैं।बलौदाबाजार के कृषि विभाग के अनुसार प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत खरीफ वर्ष 2023 में असामायिक वर्षा एवं फसल क्षति के आधार पर जिले 515 कृषकों को 73.51 लाख का बीमा भुगतान कर नुकसान की भरपायी की गई थी। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत मौसम खरीफ 2024 तक जिले के लिए एच.डी.एफ.सी. इर्गाे जनरल इंस्युरेंश कम्पनी लिमिटेड को निविदा के आधार पर चयनित हुआ है। किसानों के द्वारा प्रदाय किये जाने वाले प्रिमियम दर खरीफ 2024 में फसल बीमा योजनान्तर्गत कुल बीमित राशि का 2 प्रतिशत् किसानों द्वारा प्रीमियम राशि देय है।एक ही अधिसूचित क्षेत्र एवं अधिसूचित फसल के लिए अलग-अलग वित्तीय संस्थाओं से कृषि ऋण स्वीकृति होने की स्थिति में किसानों को ही एक ही स्थान से बीमा कराया जाना है। जिसकी सूचना किसानों को संबंधित बैंक को देनी होगी। ऋणी एवं अऋणी किसानों के द्वारा समान रकबा, खसरा का दोहरा बीमा कराने की स्थिति में किसान के समस्त दस्तावेज को निरस्त करने का अधिकार बीमा कम्पनी के पास होगा। फसलों के लिए बीमांकित राशि एवं कृषक द्वारा देय प्रीमियम दर प्रति एकड़ निम्नानुसार निर्धारित है. जिसमें धान सिंचित प्रति एकड़ 480 रूपये ,धान असिंचित 360रूपये एवं मक्के 336 रूपये, सोयाबीन 320,अरहर (तुअर) 304रूपये, 184 रूपये उड़द एवं कोदो 128 रूपये प्रति एकड़ की दर शामिल है।प्रधानमंत्री फसल बीमा में निम्नानुसार वर्णित जोखिमों हेतु बीमा आवरण उपलब्ध होगा। जिसमेंबाधित रोपाई / रोपण जोखिम प्रतिकूल मौसम में बुवाई, रोपण,अंकुरण न हो पाने वाली नुकसान से सुरक्षा प्रदान करना। स्थानीय कृत आपदायें ओलावृष्टि, बादल फटना आदि नुकसान से सुरक्षा प्रदान करना, फसल कटाई उपरान्त होने वाले नुकसान फसल कटाई उपरान्त सुखाने हेतु छोटे-छोटे बंडलों में बांधकर खेत में रखे हुए फसलों को अधिकतम दो सप्ताह (14 दिन) तक बेमौसमी वर्षों से सुरक्षा प्रदान करना। एवं उपज में कमी के आधार पर ग्राम इकाई के वास्तविक उपज औसत उपज से कम होने पर सुरक्षा प्रदान करना शामिल है। प्राकृतिक आपदाओं से नुकसान होने के दिन से 72 घण्टे के भीतर टोल फ्री नंबर 18002660700 शिकायत दर्ज कराना होगा।
- कोण्डागांव। विभिन्न गंभीर बीमारियों के निःशुल्क उपचार की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए 11 जुलाई को जिले में महाअभियान चलाया जाएगा। इस महाअभियान में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए गांव-गांव में विशेष शिविर लगाए जाएंगे। कलेक्टर श्री कुणाल दुदावत के निर्देशन में आयुष्मान कार्ड बनाने का यह महा अभियान इसलिए चलाया जा रहा है, ताकि अस्पताल में भर्ती होने की स्थिति में कोरोना, कैंसर, गुर्दा रोग, हृदय रोग, डेंगू, चिकुनगुनिया, मलेरिया डायलिसिस, घुटना व कूल्हा प्रत्यारोपण, निःसंतानता, मोतियाबिंद और अन्य चिह्नित गंभीर बीमारियों के उपचार के लिए हर पात्र परिवार को प्रतिवर्ष 5 लाख रुपए तक की सहायता उपलब्ध कराई जा सके। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरके सिंह ने अपील की है कि आयुष्मान कार्ड से वंचित हितग्राहीे अपना राशन कार्ड एवं आधार कार्ड लेकर अपने क्षेत्र के स्वास्थ्य कार्यकर्ता, मितानीन या ग्राम पंचायत सचिव से संपर्क कर 11 जुलाई के आयुष्मान महाअभियान में अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकतें है।
- दंतेवाड़ा। कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी के निर्देशानुसार तथा जिला पंचायत सीईओ कुमार बिश्वरंजन के मार्गदर्शन पर जिले में वृहद स्तर पर वृक्षारोपण का कार्य जारी है। इस कड़ी में अब तक संचालित आश्रम, छात्रावासों एवं विशिष्ट संस्थाओं में 05 जून से 29 जून को वृहद स्तर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के आश्रम, छात्रावासों एवं विशिष्ट संस्थाओं में 3 हजार 5 सौ 21 पौधे रोपित किये जा चुके है। जिसके तहत दंतेवाड़ा में 396, गीदम में 2099, कुआकोण्डा में 489 तथा कटेकल्याण में 537 पौधे रोपित किए है।
- - कोई भी पशुपालक बीमार पशु की इलाज के लिए चिकित्सा वाहन अपने स्थान पर बुला सकता हैरायपुर। अब राज्य के पशुपालको को अपने पशुओं के बीमार होने पर चिंता होने की जरूरत नहीं रही, क्योंकि अब वह आसानी से अपने स्थान पर चिकित्सा वाहन बुलवाकर अपने बीमार पशु का अच्छे से इलाज करवा सकता हैं। इस योजना के तहत केवल एक मोबाइल कॉल के द्वारा बीमार गोवंश को बेहतर चिकित्सा का लाभ मिल रहा है। वहीं इंसानों की तरह ही अब पशुओं को भी चिकित्सा सुविधाओं का लाभ मिल रहा है, जिससे पशुओं में बीमारियां कम फैलने के कारण उनकी मृत्यु दर में कमी आ रही है।पशुपालकों ने बताया कि पशुओं के स्वास्थ्य के लिए अब चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है। कोंडागांव जिले में मोबाईल पशु चिकित्सा इकाई पशुपालक किसानों के लिए वरदान बन गई है। कोंडागांव जिले में पशुओं को समय पर बेहतर चिकित्सा सुविधा पहुंचाने में यह सेवा बहुत ही कारगर साबित हो रही है। इस योजना में चिकित्सा वाहन के माध्यम से बीमार पशुओं को घर घर जाकर उचित इलाज किया जा रहा है। अच्छी ईलाज के अभाव में जब पशुओं में बीमारी फैलने से उसकी मृत्यु हो जाती है। जिससे पशुपालक को भी हानि होती है। इससे किसान की आर्थिक स्थिति पर भी विपरीत प्रभाव पड़ता है। मोबाईल पशु चिकित्सा इकाई के कारण अब किसानों को बीमार पशुओं को अस्पताल तक पहुंचाने की चिंता भी कम हो गई है। मोबाइल चिकित्सा योजना के लागू हो जाने के बाद पशु संरक्षण को बढ़ावा मिलने लगा है। अब कोई भी पशुपालक अपने पशु के बीमार होने पर जल्द से जल्द चिकित्सा वाहन को अपने स्थान पर बुलवा सकते हैं और अपने पशुओं का अच्छे से समय पर इलाज करवा सकते हैं।पशु चिकित्सा सेवाएं के उप संचालक श्री शिशिरकांत पांडे ने बताया कि इस वाहन में रोग की जांच व उपचार के साथ ही कृत्रिम गर्भाधान और निकृष्ट बैलों के बधियाकरण के उपकरण की सुविधा भी उपलब्ध रहती है। यह वाहन प्रतिदिन तीन स्थानों पर शिविर आयोजित कर पशुओं के रोगों की जांच व उपचार करती है।इसके माध्यम से अब तक 40 हजार 783 पशुओं का उपचार, 11541 पशुओं में रोग जांच, 38 हजार 945 पशुओं को दवाईयां, 71 गायों का कृत्रिम गर्भाधान, 1818 निकृष्ट पशुओं का बधियाकरण और 29189 पशुओं का टीकाकरण किया गया है।ग्राम पश्चिम बोरगाव के पशुपालक श्री सनोज दास की गाय में प्रसव पश्चात उसका गर्भाशय (बच्चादानी) बाहर आ गया था । जिसकी सुचना पशु मालिक द्वारा मोबाईल पशु चिकित्सा इकाई के हेल्पलाइन न. 1962 में कॉल कर दी गयी। सुचना पर मोबाईल पशु चिकित्सा इकाई की टीम ने तत्काल पहुच कर पीड़ित गाय का गर्भाशय अंदर किया गया तथा जरूरी उपचार किया गया। वर्तमान स्थिति में गाय पूर्ण रूप से स्वस्थ है।माकड़ी ब्लॉक के ग्राम पखनाबेड़ा के पशु पालक श्री मरदम सिंह वट्टी की बकरी प्रसव करने में असमर्थ थी तथा 6 घंटों से पीड़ित थी। जिसकी सूचना पशु मालिक द्वारा मोबाईल पशु चिकित्सा इकाई की टीम को मिलने पर टीम द्वारा तत्काल पहुंचकर बकरी के गर्भाशय मे फंसे हुए मेमना को बाहर निकाला गया और बकरी तथा मेमने दोनों की जान बचाई गई वर्तमान मे बकरी तथा मेमना दोनों ही स्वस्थ है।

.jpg)





.jpg)



















