- Home
- छत्तीसगढ़
- कलेक्टर ने दिव्यांगजनों को सम्मानित कर दी शुभकामनाएँसमाज कल्याण विभाग द्वारा कृत्रिम अंग वितरण कार्यक्रम का हुआ आयोजनबालोद. कलेक्टर श्री इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल आज ग्राम झलमला स्थित समाज कल्याण विभाग कार्यालय परिसर में आयोजित कृत्रिम अंग वितरण समारोह मेें शामिल हुए। कलेक्टर ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी दिव्यांगजनों को गुलदश्ता एवं शाॅल श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया। उन्होंने दिव्यांगजनों से बातचीत कर उनका हाल-चाल जाना। इस अवसर पर कलेक्टर ने 15 दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग तथा 02 दिव्यांगजनों को बैटरीचलित ट्रायसायकल प्रदान कर अपनी शुभकामनाएँ दी। उन्होंने कहा कि कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण की मदद से आप सभी अपने जीवन को एक नया उद्देश्य देते हुए आगे बढ़े। उन्होंने ट्रायसायकल प्राप्त करने वाले श्री ढाल सिंह को इसका उपयोग स्वरोजगार हेतु करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग के उप संचालक श्री अजय गेदाम सहित समाज कल्याण विभाग के अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
- बालोद. कलेक्टर श्री इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल की अध्यक्षता में जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक 18 मार्च को दोपहर 12 बजे संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की गई है। बैठक में जिला अग्रणी बैंक प्रंबधक ने सर्व संबंधितों से बैठक में उपस्थित होने की अपेक्षा की है।
- बालोद..जिला कोषाल अधिकारी ने बताया कि जिले के सभी आहरण संवितरण अधिकारी 22 मार्च 2024 तक चेकबुक जिला कोषालय में जमा करेंगे। उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 के समस्त प्रकार के देयक 22 मार्च तक ही जिला कोषालय बालोद में स्वीकार किये जायेंगे एवं छत्तीसगढ़ शासन वित्त विभाग के अनुसार कार्य विभाग के चेकबुक 22 मार्च तक ही जिला कोषालय बालोद में जमा करेंगे। उन्होंने कहा कि निर्देशों का पालन करते हुए निर्धारित समयावधि में बजट संबंधी देयक कोषालय एवं उपकोषालय में जमा करें एवं कार्य विभाग चेकबुक जमा करें ताकि समयावधि निराकरण हो सके।
- बालोद. कार्यालय आबकारी आयुक्त छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार कलेक्टर श्री इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने आदेश जारी कर जिले में 25 मार्च 2024 को होली (जिस दिन रंग खेला जाए) के अवसर पर शुष्क दिवस घोषित किया है। जारी आदेश के अनुसार 25 मार्च को जिला बालोद मंे संचालित समस्त देशी, विदेशी, कम्पोजिट मदिरा दुकानों एवं मद्य भण्डागार को पूर्णत बंद रखने के निर्देश दिए हैं। उक्त अवधि में मदिरा का संव्यवहार पूर्णतः प्रतिंबधित रहेगा।
- बालोद. अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चंद्रकांत कौशिक ने चुनाव प्रचार सामग्री मुद्रण में बरती जाने वाली सावधानियों को लेकर गुरूवार 14 मार्च को संयुक्त जिला कार्यालय में प्रिंटिंग प्रेस संचालकों की बैठक ली। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चंद्रकांत कौशिक ने निर्देशित करते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार की निर्वाचन संबंधी पैम्पलेट, पोस्टर या अन्य प्रचार-प्रसार सामग्री तब तक मुद्रित नहीं करेगा, जब तक उनके पास प्रकाशक की हस्ताक्षरित घोषणा और दो व्यक्तियों द्वारा अनुप्रमाणित न हो। उन्होंने बताया कि आदर्श आचार संहिता प्रभावशील होते ही सभी प्रिंटरों-मुद्रकों और प्रकाशकों को लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम में निहित प्रावधानों और दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चंद्रकांत कौशिक ने कहा कि बिना घोषणा पत्र वाले प्रिंटिंग आर्डर लेने पर छह महीने की जेल और दो हजार रुपये जुर्माना या दोनों भी किया जा सकता है। मुद्रकों की यह जिम्मेदारी होगी कि वह निर्वाचन के दौरान प्रचार के लिए छापी गई सामग्री की तीन प्रतियां और प्रकाशक की घोषणा जिला निर्वाचन कार्यालय में छपाई के 72 घंटे या तीन दिन के भीतर जमा कराएं। साथ ही इसमें मुद्रक एवं प्रकाशक का नाम तथा मुद्रित संख्या लिखना अनिवार्य होगा।
-
*हाथों में बैनर-पोस्टर लेकर दिया मतदाता जागरूकता संदेश*
*कलेक्टर ने दिखाई हरी झंडी*
*रैली की अगुवाई कर मतदान के लिए किया प्रेरित*
बिलासपुर/लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व में मतदान के लिए लोगों को जागरूक करने आज शहर में अनूठी रैली निकली। हाथों में मतदाता जागरूकता से संबंधित पोस्टर-बैनर और मतदान के संदेशों का नारा लगाते हुए इस रैली में शामिल दिव्यांगजनों का उत्साह देखते ही बनता था। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवनीश शरण ने स्वयं रैली की अगुवाई कर सभी का हौसला बढ़ाया। इससे पहले कलेक्टर ने हरी झंडी दिखाकर रैली का शुभारंभ किया।
इस मतदाता जागरूकता रैली में दिव्यांगों ने लोगों से मतदान की अपील करते हुए नारा लगाया कि छोड़ कर अपने सारे काम, पहले करें मतदान। यह रैली जिला कार्यालय से शुरू होकर तिलक नगर स्थित स्वामी आत्मानंद स्कूल में समाप्त हुई। इस रैली में नगर निगम कमिश्नर श्री अमित कुमार, जिला पंचायत सीईओ एवं स्वीप के नोडल अधिकारी श्री रामप्रसाद चैहान, एसडीएम श्री पीयूष तिवारी, तहसीलदार श्री अतुल वैष्णव, श्री शशिभूषण सोनी, दिव्यांग आइकॉन लोक कलाकार श्री लीलाधर भांगे, बड़ी संख्या में दिव्यांग बच्चों और दिव्यांगजनों नेे भाग लिया।
रैली के पश्चात् आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवनीश शरण ने कहा कि मतदान हमारा अधिकार और कर्तव्य दोनों है। लोकतंत्र में एक-एक वोट का महत्व है। पांच सालों में यह दुर्लभ अवसर हमें मिलता है। लोकतंत्र की मजबूती के लिए सभी को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। कलेक्टर ने सभी से अपील करते हुए कहा कि सभी मतदान अवश्य करें। कलेक्टर ने जिले के आदर्श आइकॉन, सामाजिक संगठन एवं अन्य लोगों को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में अधिक से अधिक सहभागिता निभाने कहा। कलेक्टर ने सभी को मतदाता शपथ भी दिलाई।
कार्यक्रम में दिव्यांग बच्चों ने मतदाता जागरूकता गीत की सुंदर प्रस्तुति दी। इस अवसर पर स्वीप प्रभारी श्री ओम पांडेय, समाज कल्याण विभाग की संयुक्त संचालक श्रीमती श्रद्धा मैथ्यू एवं अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे। -
समय सेे एक घण्टे बाद तक भी नहीं पहुंचे थे दफ्तर*
बिलासपुर/ कलेक्टर श्री अवनीश शरण ने आज पुराने कम्पोजिट बिल्डिंग में संचालित जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने उपस्थिति पंजी जब्त कर सबकी हाजिरी लगाई। दफ्तर शुरू होने के समय से लगभग एक घण्टे बाद भी 21 अधिकारी-कर्मचारी कार्यालय नहीं पहुंचे थे। बड़ी संख्या में अधिकारी-कर्मचारियों की अनुपस्थिति पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की। उन्होंने अनुपस्थित कर्मचारियों और अधिकारियों को नोटिस जारी करते हुए जवाब तलब किया है।
निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाये गये अधिकारी-कर्मचारियों में पी.दासरथी सहायक संचालक, डॉ. अनिल तिवारी सहायक जिला परियोजना अधिकारी, रघुवीर प्रसाद राठौर सहायक संचालक योजना, चन्दभान सिंह ठाकुर कार्यक्रम समन्वयक, रामेश्वर जायसवाल कार्यक्रम समन्वयक, मुकेश पाण्डेय कार्यक्रम समन्वयक, राजूकुमार बैगा कम्प्यूटर ऑपरेटर, एके भीमटे प्र. मुख्य लिपिक, माधव तिवारी सहायक ग्रेड दो, सूर्य प्रकाश कश्यप सहायक ग्रेेड दो, हेमन्त शर्मा क.ले.प., सुनील कुमार यादव क.ले.प, विजय यादव सहायक ग्रेड 3, आकाश तिवारी सहायक ग्रेड 3, अमित यादव सहायक ग्रेड 3, जसपाल कौर व्याख्याता, प्रभात गुप्ते प्र.सहायक जिला क्रीड़ा अधिकारी,श्रीमती वंदना वर्मा कम्प्यूटर ऑपरेटर, प्रांजल सिंह सहायक ग्रेड 3, जीवन लाल यादव भृत्य और नवमीत गुप्ता भृत्य शामिल हैं। -
*मतदान केंद्रों पर बिजली, पानी, दिव्यांगजनों के लिए रैम्प आदि सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश*
*नगर निगम आयुक्त ने की निर्वाचन संबंधी तैयारियों की समीक्षा, दिये जरूरी निर्देश*
रायपुर /नगर निगम आयुक्त एवं नोडल अधिकारी श्री अबिनाश मिश्रा ने लोकसभा निर्वाचन 2024 को लेकर शहरी क्षेत्र में चल रही तैयारियों की समीक्षा की। श्री मिश्रा ने नगर निगम के सभी जोन कमिश्नरों और अन्य संबंधित सहायक नोडल अधिकारियों के साथ सभाकक्ष में बैठक की और जरूरी निर्देश दिए। निगम आयुक्त ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 के कार्यक्रम की घोषणा किये जाने के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी। इसके बाद यह सुनिश्चित किया जावे कि जिले में किसी संपत्ति का विरूपण न हो। श्री मिश्रा ने मुख्य मार्गों, सार्वजनिक स्थलों, शासकीय कार्यालयों से लेकर इंडोर स्टेडियम, शुभाष स्टेडियम, सामुदायिक भवनों, टाउन हॉल, ऑडिटोरियम, स्वीमिंग पुल, लाइब्रेरी जैसी शासकीय परिसरों से भी सभी प्रकार की संपत्ति विरूपित करने वाले साधनों को समय-सीमा में हटाने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
श्री मिश्रा ने कहा कि यदि कोई संपत्ति विरूपित करता है तो तत्काल निर्धारित समय-सीमा में प्राथमिक रिपोर्ट दर्ज करने व विरूपण हटाने की कार्यवाही करें। उन्होंने अधिकारियों को चेताया भी कि यदि आपके अधीनस्थ कोई संपत्ति विरूपित पाई जाती है और आपके द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जाती है तो संबंधित अधिकारी विरूद्ध भी कार्यवाही की जा सकेगी।
बैठक में आगामी लोकसभा निर्वाचन के लिए चिन्हांकित मतदान केंद्रों का स्थल निरीक्षण करके भौतिक सत्यापन करने के निर्देश भी श्री मिश्रा ने अधिकारियों को दिए हैं। उन्होंने कहा कि अपने क्षेत्र के मतदान केंद्रों का अवलोकन करके उन केंद्रों पर बिजली, पानी, शौचालय, फर्नीचर, मोबाइल नेटवर्किंग, दिव्यांगजनों के लिए रैंप आदि सारी बुनियादी सुविधाएं शत प्रतिशत सुनिश्चित करा लें। उन्होंने मतदान केंद्रों पर पारदर्शिता के साथ चुनाव प्रक्रिया कराने के लिए इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।
- रायपुर / आगामी लोक सभा चुनाव एवं होली त्योहार के मद्देनज़र आज कलेक्टर डाक्टर गौरव सिंह के निर्देश पर शहर में लॉ एंड ऑर्डर जांचने सिटी मजिस्ट्रेट , सिविल लाईन सी एस पी साथ कई थाना प्रभारी सुरक्षा बलो के साथ शहर के पेट्रोलिंग पर निकले । उन्होंने शहर के कई चौक चौराहों पर रुककर जायज़ा लिया तथा अड्डेबाजी करने वाले समूहो को समझाइश दी। साथ असामाजिक तत्वों को शहर की शांति-व्यवस्था भंग ना करने चेतावनी दी।
- रायपुर। चंदखुरी फार्म स्थित प्राथमिक शाला के शिक्षिका श्रीमती सोहद्रा वर्मा ने अपने पुत्र अंश वर्मा के जन्मदिन के अवसर पर शाला के विद्यार्थियों को न्योता भोज दिया तो यहीं के अनंत राम बर्छिहा स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल में पालकगण गजमुक्ता प्रसाद साहू , अजय वर्मा , श्रीमती लक्ष्मी लहरी व श्रीमती सुनीता वर्मा ने स्कूल के विद्यार्थियों को न्यौता भोज कराया । दोनों स्कूलों के विद्यार्थियों के चेहरे न्यौता भोज खा खिल गये । शाला परिवार ने न्यौता भोज देने वालों के प्रति आभार व्यक्त किया ।

- रायपुर। राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान रायपुर के एनएसएस क्लब द्वारा छात्रों को आगामी लोकसभा चुनाव में भागीदारी निभाने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु एक ‘शपथ समारोह’ का आयोजन दिनांक 13 मार्च 2 को किया गया। इसके साथ-साथ संस्थान के अभिनय ड्रामाटिक्स क्लब द्वारा भी छात्रों को मतदान के लिए जागरूक करने हेतु ‘क्यों, किसे और कैसे’ थीम पर आधारित नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एनआईटी के निदेशक डॉ. एन वी रमना राव रहे । अन्य विशिष्ट अतिथि रजिस्ट्रार डॉ पी वाय ढेकने, डीन (एकेडमिक्स) डॉ श्रीश वर्मा और डीन ( स्टूडेंट वेलफेयर ) डॉ. नितिन जैन थे। कार्यक्रम का आयोजन एनएसएस क्लब और अभिनय क्लब के प्रभारी डॉ. गोवर्धन भट्ट के कुशल मार्गदर्शन में किया गया।यह कार्यक्रम देश में शिक्षा मंत्रालय और खेल मंत्रालय के आपसी सहयोग और भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए जा रहे ‘चुनाव का पर्व’ और ‘मेरा पहला वोट देश के लिए’ अभियान के अंतर्गत आयोजित किया गया ताकि युवा और फर्स्ट टाइम वोटर्स आने वाले मतदान में बढ-चढ़ कर भाग लें।एन एस एस क्लब द्वारा आयोजित शपथ समारोह में निदेशक महोदय ने छात्रों से कहा कि आप सभी को मतदान करना चाहिए क्योंकि यह आपका कर्तव्य है और उज्ज्वल भारत के पथ प्रदर्शक के रूप में चुनाव प्रक्रिया में आपकी भागीदारी महत्वपूर्ण है। इसके बाद निदेशक महोदय ने सभी उपस्थित सदस्यों को मतदान की शपथ दिलवाई |अभिनय क्लब द्वारा आयोजित नुक्कड़ नाटक में कलाकारों ने सोच समझकर अपना नेता चुनने की सलाह दी और कहा कि लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व में अपनी भागीदारी अवश्य सुनिश्चित करें ताकि आने वाली पीढ़ी भी इससे प्रभावित हो। उन्होंने लोगों द्वारा वोट ना डालने के बहानों को भी बताया और पोस्टल बैलेट की जानकारी दी। एक उम्मीदवार की आम जनसभा का प्रदर्शन करके उन्होंने झूठे वादे करने वाले नेताओं को अपना प्रतिनिधि न चुनने की सलाह दी और अंत में सभी से निवेदन किया कि मतदान जरूर करें क्योंकि हर एक वोट बहुत ही कीमती होता है।
- -22 करोड़ 45 लाख की लागत से बनेगी सड़क, क्षेत्र को मिलेगी सुगम आवागमन की सुविधारायपुर,। छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री एवं रायगढ़ विधायक श्री ओपी चौधरी ने स्थानीय लोगों के हितों को ध्यान में रखते हुए ग्राम उर्दना से कृष्णापुर खैरपुर तक सड़क निर्माण की स्वीकृति प्रदान की है। 3.4 किमी लंबी इस सड़क के लिए वित्त मंत्री ने 22.45 करोड़ रुपए की स्वीकृति प्रदान की है।रायगढ़ के विकास और विकसित छत्तीसगढ़ के ध्येय के साथ काम कर रहे स्थानीय विधायक एवं वित्त मंत्री श्री ओपी चौधरी के इस आदेश से स्थानीय लोगों को सुगम आवागमन की सुविधा मिलेगी और व्यवसायिक गतिवितियों को बढ़ावा मिलने के साथ ही लोगों को अन्य गतिविधियों में भी सहूलियत होगी। इस सड़क की स्वीकृति प्रदान करने पर स्थानीय लोगों ने वित्त मंत्री श्री ओपी चौधरी का आभार प्रकट किया है।
-

-अमित शाह ने कोच्चि और जम्मू में नवनिर्मित भवन का भी उद्घाटन किया.
रायपुर। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को नवा रायपुर के सेक्टर-30, अटल नगर में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के लिए आवासीय क्वार्टर का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन किया। आवासीय परिसर दो एकड़ मेंं विस्तृत है। कुल निर्मित क्षेत्र 552.08 वर्ग मीटर है। केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कोच्चि और जम्मू में नवनिर्मित भवन का भी उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने समारोह में एनसीआरबी मोबाइल ऐप "संकलन" लॉन्च किया। आवासीय परिसर, नवा रायपुर में प्रकाश व्यवस्था, एयर कंडीशनिंग, अग्नि सुरक्षा प्रावधान, सब-स्टेशन, पानी की टंकी, वर्षा जल संचयन और अन्य बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध हैं। आवासीय परिसर में सामुदायिक केंद्र, टाइप II क्वार्टर (18), टाइप III क्वार्टर (22), टाइप IV क्वार्टर (8) और टाइप V क्वार्टर (1) का निर्माण किया गया है। इस मौके पर रायपुर में आयोजित समारोह में एनआईए रायपुर के डीआइजी शैलेन्द्र मिश्रा, पुलिस अधीक्षक एनआईए रायपुर संदीप गोपाल दास एवं एनआईए के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
- रायपुर / आगामी लोक सभा चुनाव एवं होली त्योहार के मद्देनज़र आज कलेक्टर डाक्टर गौरव सिंह के निर्देश पर ,शहर में लॉ एंड ऑर्डर जांचने सिटी मजिस्ट्रेट , सिविल लाईन सी एस पी साथ कई थाना प्रभारी सुरक्षा बलो के साथ शहर के पेट्रोलिंग पर निकले । उन्होंने शहर के कई चौक चौराहों पर रुककर जायज़ा लिया तथा अड्डेबाजी करने वाले समूहो को समझाइश दी। साथ असामाजिक तत्वों को शहर की शांति-व्यवस्था भंग ना करने चेतावनी दी।
- -तीन वीर शहीदों के परिजनों को 20-20 लाख रूपए राशि का चेक वितरित कियारायपुर / मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने कहा है कि भारतीय सेना के अदम्य साहस, रणनीतिक कुशलता और असीम देश प्रेम के चलते कोई शत्रु भारत की ओर आंख उठा कर नहीं देख सकता। आज भारत यदि महाशक्ति है तो इसका एक बड़ा कारण भारतीय सेना है। मुख्यमंत्री श्री साय आज शाम राजधानी रायपुर के शास्त्री चौक के निकट नवनिर्मित सैनिक विश्राम गृह भवन का उद्घाटन किया। इस भवन का निर्माण एक करोड़ 4 लाख रूपए की लागत से किया गया है। भवन में सैनिक परिवारों के लिए विश्राम कक्ष, सम्मेलन सामुदायिक हॉल एवं मनोविनोद कक्ष की सुविधाएं उपलब्ध हैं।उद्घाटन के अवसर पर उप मुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री श्री विजय शर्मा, लोकसभा सांसद श्री सुनील सोनी, रायपुर उत्तर विधायक श्री पुरंदर मिश्रा, अपर मुख्य सचिव गृह श्री मनोज कुमार पिंगुआ, राज्य सैनिक बोर्ड के संचालक बिग्रेडियर श्री विवेक शर्मा विशिष्ट सेवा मेडल (सेवा निवृत्त) और सैनिकों के परिवारजन उपस्थित थे।मुख्यमंत्री श्री साय ने देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले तीन वीर शहीदों हवलदार श्री नवीन कुमार, नायक श्री मोतीराम एवं सिपाही श्री मनीष कुमार की पत्नी/माताओं को राज्य शासन की ओर से एक्सग्रेसिया 20-20 लाख रूपए का अनुग्रह राशि का चेक प्रदान किया। मुख्यमंत्री ने जवानों की शहादत को नमन करते हुए यह भी आश्वस्त किया कि भविष्य में आश्रित परिवारजनों को हरसंभव मदद शासन की ओर से की जाएगी। श्री साय ने कहा कि मुझे वीर नारियों के सम्मान का अवसर मिला, यह मैं अपना सैभाग्य मानता हूं। मुख्यमंत्री ने कहा कि देश की रक्षा में लगे हमारे वीर जवानों ने अपने सर्वोच्च बलिदान से देश का स्वाभिमान बढ़ाया है। आज हम देश में सुरक्षित महसूस करते है तो इसके पीछे हमारे जांबाज सैनिक ही हैं। परसों ही हमारी सेना ने पोखरण में ऑपरेशन भारत शक्ति के माध्यम से युद्ध अभ्यास किया। हमारे स्वदेश में बने ड्रोन ने एक सौ टारगेट पर सफलतापूर्वक प्रहार किया।उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने राष्ट्र कवि पंडित माखन लाल चतुर्वेदी की कविता ‘पुष्प की अभिलाषा‘ से अपनी बात प्रारंभ करते हुए सैनिकों के शौर्य और पराक्रम को याद किया। उन्होंने कहा कि सैनिक आजीवन सैनिक होता है। पूर्व सैनिक होता ही नहीं। गृह मंत्री ने आंध्रप्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा जारी स्नातक प्रमाण पत्र 6 भूतपूर्व सैनिकों को प्रदान किया।
- -समाज के लिए प्रेरणा बन, आदर्श जीवन-यापन करें नव दंपत्ति: श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े-महिला एवं बाल विकास मंत्री ने नव दंपत्तियों को दी शुभकामनाएंरायपुर, / सूरजपुर के गायत्री मंदिर परिसर में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत भव्य सामूहिक विवाह कार्यक्रम आज संपन्न हुआ। जिसमें महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े मुख्य अतिथि के तौर पर सम्मिलित हुईं थी। इस सामूहिक विवाह समारोह में 200 जोड़ो ने उनके समक्ष अपने जीवन के नए अध्याय की शुरुआत की। उन्होंने नवदम्पतियों के परिणय सूत्र में बंधकर दाम्पत्य जीवन में प्रवेश पर हार्दिक शुभकामनाएं दी और वर-वधुओं के सुखमय जीवन की कामना करते हुए कहा कि आप सभी समाज के लिए प्रेरणा बनें एवं आदर्श जीवन यापन करें।महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि आज गायत्री मंदिर सूरजपुर के परिसर में 200 जोड़ो का सामूहिक विवाह मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत सम्पन्न हो रहा है। उन्होंने कहा कि सामूहिक विवाह में वर-वधुओं को उनके परिजनों के अलावा और भी अधिक लोगों व समाज का आशीर्वाद मिल रहा है। उन्होंने इस आयोजन के लिए मन्दिर समिति को बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हमारा देश नित नए सफलता की ऊंचाईयों को छू रहा है। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की अगुवाई में राज्य में विकास कार्यों में तेजी आई है। प्रदेश सरकार सभी वर्गों के हितों को ध्यान में रखकर उनके कल्याण के लिए अनेक योजनाएं लागू कर रही है, जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे है।कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े सहित अन्य अतिथियों द्वारा नवदंपत्तियों को आशीर्वाद प्रदान किया गया एवं उपहार सामग्रियां भेंट की गई। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रेम नगर विधायक श्री भूलन सिंह मराबी व पूर्व विधायक श्री चिंतामणी महाराज सहित अनेक जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी, नव विवाहित जोड़ों के परिजन भी शामिल हुए।
- रायपुर / शिक्षा मंत्री श्री अग्रवाल ने कहा है कि हमारी सरकार हमेशा से ही खेल और शारीरिक शिक्षा को महत्व देती है। आने वाले शिक्षा सत्र से स्कूल में पहला पीरियड योग, व्यायाम, नैतिक शिक्षा का और प्रत्येक शनिवार लास्ट पीरियड खेल कूद का रहेगा। यह बात शिक्षा मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल ने गुरुवार को छत्तीसगढ़ शारीरिक शिक्षा शिक्षक संघ महासम्मेलन में कही।शिक्षा मंत्री श्री अग्रवाल ने कहा कि ‘खेल ही जीवन, जीवन ही खेल’ है। खेल हमारे जीवन का अभिन्न अंग हैं और जीवन को जीने का एक तरीका भी। खेलों के माध्यम से हम न केवल शारीरिक रूप से स्वस्थ रहते हैं, बल्कि मानसिक रूप से भी मजबूत बनते हैं। ऐसे में शारीरिक शिक्षा की भूमिका अहम हो जाती है। उन्होंने यह भी कहा कि, खेल हमें अनुशासन, एकाग्रता, टीम वर्क सीखाता है और जिस दिन पूरे देश के लोगों में टीम भावना आ जायेगी उस दिन भारत को विश्व गुरु बनने से कोई नहीं रोक सकता है।मंत्री श्री अग्रवाल ने यह भी कहा कि पहले छत्तीसगढ़ में हमारी सरकार के शासनकाल में खेल और शारीरिक शिक्षा के लिए काफी काम हुआ। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ शारीरिक शिक्षा शिक्षक संघ ने मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल को अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन भी सौंपा। श्री अग्रवाल ने कहा कि खिलाड़ी देश के एंबेसडर होते है, और उनको तैयार करने वाले शारीरिक शिक्षा के शिक्षक होते हैं और उनकी उचित मांगों को जल्द पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शारीरिक शिक्षा शिक्षक को वरिष्ठता के आधार पर वेतनमान तो मिलता है लेकिन पदनाम परिवर्तन नहीं होता। सरकार उनको वरिष्ठता के आधार पर पदनाम दिलाने और स्कूलों में शारीरिक शिक्षा को वैकल्पिक विषय के लिए नई शिक्षा नीति में प्रावधान लाएगी।इस अवसर पर राजस्व मंत्री श्री टंक राम वर्मा, सांसद श्री सुनील सोनी, डॉ प्रकाश सिंह ठाकुर, श्री सुशील मिश्रा, श्री हरीश देवांगन, श्री राकेश प्रधान, श्री पीतांबर पटेल समेत हजारों की संख्या में शिक्षक उपस्थित थे।
- रायपुर / मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से आज यहाँ उनके निवास कार्यालय में एमिटी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ. डब्ल्यू. सेल्वामूर्ति एवं कुलपति डॉ. पीयूष कांत पांडेय ने सौजन्य मुलाकात की। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री साय को शाल एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर डॉ. अरुण पटनायक भी उपस्थित थे।डॉ. सेल्वामूर्ति ने मुख्यमंत्री को विश्वविद्यालय के द्वारा समाज हित में किए जा रहे महत्वपूर्ण शोध और शैक्षणिक योगदान के बारे में जानकारी दी । उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय छत्तीसगढ़ मानव संसाधन विकसित करने के साथ-साथ आदिवासी विकास, जल जीवन मिशन कार्यान्वयन, हर्बल दवा विकास, कृषि उत्पादकता वृद्धि और कौशल विकास के साथ-साथ छत्तीसगढ़ की क्षमता निर्माण सहित सामाजिक जरूरतों को पूरा करने के माध्यम से राज्य के विकास पर ध्यान केंद्रित कर रही है। मुख्यमंत्री श्री साय ने विश्वविद्यालय के द्वारा प्रदेश के विकास एवं समाज हित के लिए किये जा रहे कार्यों की सराहना की एवं विश्वविद्यालय परिवार को शुभकामनाएँ दी।
- -मुख्यमंत्री मोहला में आयोजित ‘विकसित भारत-विकसित छत्तीसगढ़‘ कार्यक्रम में हुए शामिल-नये जिले को संवारने हरसंभव प्रयास किए जाएंगे, सुनिश्चित करेंगे नये जिलों का समग्र विकास-मोहला में सर्वसुविधायुक्त सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 50 लाख रूपए की घोषणा-मानपुर में अंतर्राज्यीय स्तरीय बस स्टैण्ड, तालाब सौंदर्यीकरण, गोटाटोला में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक की शाखा, मोहला-मानपुर कॉलेज को पीजी कॉलेज में अपग्रेड करने तथा छुरिया मंदिर से शीतला मंदिर तक सड़क निर्माण की घोषणा-46.83 करोड़ रूपए के 115 विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण-128 हितग्राहियों को विभिन्न योजना अंतर्गत 18 लाख 10 हजार रूपए की सामग्री व चेक का वितरण-भारत नेट योजनांतर्गत ऑनलाइन माध्यम से जोड़े गए 144 ग्राम पंचायत-मुख्यमंत्री ने ग्राम पंचायत केकतीटोला, गौलीटोला एवं कुंजामटोला के सरपंचों से किया वर्चुअल संवाद-रायपुर / मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने कहा है कि विकसित भारत के निर्माण के लिए हमें विकसित छत्तीसगढ़ बनाना होगा। राज्य सरकार छत्तीसगढ़ के सामाजिक, आर्थिक विकास के लिए तेजी से कार्य करते हुए मोदी जी की गारंटियों को पूरा कर रही है। हम जनता से किए हर वायदे को पूरा करेंगे। मुख्यमंत्री श्री साय आज मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी जिले के दशहरा मैदान मोहला में आयोजित ‘विकसित भारत विकसित छत्तीसगढ़‘ कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी सहित नव गठित पंाच जिलों को संवारने के लिए राज्य सरकार हरसंभव उपाय करेगी। जिलों के विकास के लिए संसाधनों की कमी नहीं होगी।मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में मोहला में सर्वसुविधायुक्त सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 50 लाख रूपए स्वीकृत करने की घोषणा की। उन्होंने इसके अलावा मानपुर में अंतर्राज्यीय बस स्टैण्ड, तालाब सौंदर्यीकरण, गोटाटोला में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक की शाखा, मोहला-मानपुर कॉलेज को पीजी कॉलेज में अपग्रेड करने तथा छुरिया मंदिर से शीतला मंदिर तक सड़क निर्माण की भी घोषणा की। उन्होंने इस अवसर पर 46 करोड़ 83 लाख 12 हजार रूपए की लागत के 115 विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया तथा 128 हितग्राहियों को विभिन्न योजना अंतर्गत 18 लाख 10 हजार रूपए की सामग्री व चेक का वितरण भी किया। मुख्यमंत्री श्री साय ने कार्यक्रम स्थल से ही आकांक्षी जिला के तहत भारत नेट योजनांतर्गत ऑनलाइन माध्यम से जोड़े गए 144 ग्राम पंचायतों में से ग्राम पंचायत केकतीटोला, गौलीटोला एवं कुंजामटोला के सरपंचों से वर्चुअल संवाद किया।मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी में जनता ने विश्वास दिखाया है। छत्तीसगढ़ शासन के तीन माह की अवधि पूर्ण हो गई है और 90 दिन में छत्तीसगढ़ सरकार ने बहुत बड़े कार्य किए हैं। आज 46 करोड़ 83 लाख 12 हजार रूपए के 115 विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया गया है, जिसके लिए उन्होंने जिलेवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि सरकार बनते ही वादा निभाते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत 18 लाख प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति दी गई है। उन्होंने कहा कि नये वित्तीय वर्ष में आवास बनना प्रारंभ हो जाएंगे।प्रधानमंत्री ने किसानों को गारंटी दी थी कि हमारी सरकार बनी तो हम 2 साल का बकाया धान बोनस देंगे। अटल जी के जन्मदिवस, सुशासन दिवस पर हम लोगों ने 13 लाख किसानों के बैंक खातों में 3716 करोड़ रुपए का बकाया धान बोनस अंतरित कर इस गारंटी को भी पूरा कर दिया। इसी तरह प्रधानमंत्री ने 3100 रुपए प्रति क्विंटल की दर से और 21 क्विंटल प्रति एकड़ के मान से धान खरीदी की गारंटी दी थी। हमने इस गारंटी को पूरा करते हुए समर्थन मूल्य का एकमुश्त भुगतान किसानों को किया और 12 मार्च को 24 लाख 75 हजार किसानों को कृषक उन्नति योजना के अंतर्गत अंतर की राशि 13 हजार 320 करोड़ रुपए एकमुश्त राशि भी अंतरित कर दी गई है।मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि महतारी वंदन योजना अंतर्गत महिलाओं के खाते में प्रतिमाह 1000 रूपए की राशि बैंक खाते में आएगी। योजना के तहत राज्य के 70 लाख से अधिक महिलाओं को 655 करोड़ रूपए की प्रथम किश्त उनके बैंक खाते में अंतरित कर दी गई है। उन्होंने कहा कि रामलला दर्शन योजना प्रदेश में प्रारंभ कर दी गई है और अभी तक रायपुर एवं बिलासपुर से दो बार रामभक्त अयोध्या गए है। आगे भी श्रद्धालु अयोध्या जाएंगे।वनवासियों के पैरों में कांटे न गड़े इसका ध्यान रखेगी सरकार-मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि तेंदूपत्ता संग्राहकों के लिए संग्रहण दर 4000 रूपए मानक बोरा से बढ़ाकर 5500 रुपए प्रति मानक बोरा कर दी गई है। उन्होंने कहा कि चरण पादुका योजना फिर से प्रारंभ की जाएगी। इसके तहत वनवासियों को चरण पादुका दी जाएगी, ताकि उनके पैरों में कांटे न गड़े। उन्होंने कहा कि तेंदूपत्ता संग्राहकों के बच्चों के लिए छात्रवृत्ति एवं बीमा की व्यवस्था की जाएगी। सरकार जरूरतमंदों को उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेण्डर देगी। उन्होंने कहा कि हम प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी को पूरा करने का कार्य शत-प्रतिशत पूरा करेंगे।नियद नेल्लानार योजना: 21 सुरक्षा केन्द्र ग्रामीण के लिए बने सुविधा केन्द्र-मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी जिला संवेदनशील जिला है। माओवाद प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा के दृष्टिकोण से कैम्प खोले जा रहे हैं और तीन माह में 21 कैम्प प्रारंभ किए है, जो सुविधा केन्द्र भी है। इसके पांच किलोमीटर के दायरे में आने वाले गांवों में शासन की लोक कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन शीघ्रता से किया जाएगा। इन संवेदनशील क्षेत्रों में आपका अच्छा गांव योजना के अंतर्गत पेयजल, सड़क, शिक्षा, राशन, आधार कार्ड जैसी बुनियादी सुविधाएं प्रारंभ होगी। प्रधानमंत्री ने 7 हजार करोड़ रूपए से अधिक राशि रेलवे सेक्टर में दी है। उन्होंने 5 नए जिलों को संवारने तथा वहां के समग्र विकास के लिए आश्वस्त किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश को अर्थव्यस्था के क्षेत्र में विश्व में पांचवें स्थान पर ला दिया है। आने वाले 5 वर्षों में हमारा देश विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में शामिल होगा। विकसित भारत के साथ ही विकसित छत्तीसगढ़ एवं विकसित जिला की बात भी करनी होगी। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ वनोपज एवं खनिज संपदा से भरपूर एवं समृद्ध राज्य है। लघु वनोपज का मूल्य संवर्धन करने की जरूरत है। यहां कोयला, लोहा, सोना, टीन, बाक्साईड जैसे खनिज संपदा प्रचुर मात्रा में उपलब्ध है।सांसद श्री संतोष पाण्डेय ने कहा कि जल जीवन मिशन अंतर्गत जिले के 498 ग्राम पंचायत चयनित किए गए हैं, जिनमें 800 करोड़ रूपए की लागत से पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए कार्य किए जा रहे हैं। जिले में 10 एकड़ में एकलव्य विद्यालय का निर्माण हो रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में प्रदेश विकास की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। डबल इंजन की सरकार के होने से अनेक विकास कार्य जिले में हो रहे हैं। क्षेत्र की आवश्यकता के अनुरूप आवास, बिजली, पानी, अस्पताल, विद्यालय जैसे बुनियादी कार्य पूरे किए जा रहे हैं। जिले को संवारने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि डोंगरगढ़ के समीप सोलर पैनल से विद्युत निर्माण किया जा रहा है। इस अवसर पर विधायक श्री इन्द्रशाह मंडावी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता साहू, पूर्व सांसद श्री अभिषेक सिंह, श्री मधुसूदन यादव, पूर्व विधायक श्री संजीव शाह, श्री कोमल जंघेल, श्री दिनेश गांधी, कंचन बाला भूआर्य, नम्रता सिंह, आईजी श्री दीपक झा, कलेक्टर श्री एस जयवर्धन, पुलिस अधीक्षक श्री यशपाल सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि, बड़ी संख्या में हितग्राही और नागरिक उपस्थित थे।
- -सुखमय जीवन के संकल्प के साथ 247 वर-वधुओं के जोड़े ने लिए फेरे-पसान मिनी स्टेडियम में मुख्यमंत्री कन्या विवाह कार्यक्रम का हुआ आयोजनरायपुर, / मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत आज कोरबा जिले के पोड़ी उपरोड़ा विकासखण्ड के पसान मिनी स्टेडियम मैदान में सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया। योजनांतर्गत आज 247 वर-वधू के जोड़े दांपत्य सूत्र में बंधे और सुखमय जीवन का संकल्प लेकर एक नई जिंदगी की शुरूआत की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वाणिज्य उद्योग व श्रम मंत्री छत्तीसगढ़ शासन श्री लखन लाल देवांगन शामिल हुए। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शिव कला छत्रपाल सिंह कंवर, जनपद अध्यक्ष पोड़ी उपरोड़ा श्रीमती संतोषी पेन्द्रों, ग्राम पंचायत पसान सरपंच श्रीमती विनीता देवी तंवर, अपर कलेक्टर श्री अनुपम तिवारी, एसडीएम श्री सरोज महिलांगे सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं विभिन्न समाज के पदाधिकारी व नागरिकगण बड़ी संख्या में वर-वधुओं को आशीर्वाद देने उपस्थित रहे। कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री श्री देवांगन सहित अन्य अतिथियों ने सभी वर-वधुओं को सुखमय जीवन का आशीर्वाद दिया।कैबिनेट मंत्री श्री देवांगन ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि यह खुशी की बात है कि आज जिले में सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया है, जिसमें वर वधुओं का सामाजिक, धार्मिक रीति-रिवाज का पालन करते हुए सामूहिक विवाह संपन्न कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह सौभाग्य है की बात है कि मां मातीन दाई के क्षेत्र में 247 जोड़ो का सामूहिक विवाह सम्पन्न हो रहा है और सभी जोड़ो को मातिन दाई के आशीर्वाद के साथ ही अपने माता पिता, परिवारजन सहित कार्यक्रम में उपस्थित विभिन्न समाज के लोगों, वरिष्ठजनों का शुभ आशीष मिल रहा है। उन्होंने परिणय सूत्र में बंधकर नव दाम्पत्य जीवन मे प्रवेश करने वाले वर-वधुओं के सुखमय जीवन की कामना करते हुए कहा कि आप सभी समाज के लिए प्रेरणा बनें एवं आदर्श जीवन यापन करें। कैबिनेट मंत्री श्री देवांगन ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में सरकार गठन के साथ ही जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी आयी है। जिससे सभी वर्ग के लोग लाभान्वित हो रहे है। आगे भी क्षेत्र की आवश्यकताओ के अनुरूप विकास कार्य किया जाएगा। उन्होंने आमजनों को शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने का आग्रह किया।इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कंवर ने सभी वर-वधुओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य एवं सुख समृद्धि की कामना की। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा सामूहिक विवाह का आयोजन कर एक सार्थक योजना का भी क्रियान्वयन किया जा रहा है।इस दौरान मुख्य अतिथि मंत्री श्री देवांगन सहित अन्य अतिथियों में नवदम्पतियों को अपना आशीर्वाद प्रदान करते हुए भेंट स्वरूप प्रोत्साहन राशि का चेक एवं उपहार सामाग्री प्रदान किया और सुखमय वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ महिला कोष अंतर्गत सिद्धि स्व सहायता समूह व मातिन दाई स्व सहायता समूह को 1-1 लाख रूपए का चेक भी प्रदान किया गया।धूमधाम से निकली बारातमुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत मिनी स्टेडियम पसान में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 247 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। इससे पूर्व सामूहिक विवाह में महिला बाल एवं विकास विभाग द्वारा बैण्ड बाजे के साथ बारात निकाली गई और आतिशबाजी भी की गई। अधिकारियों द्वारा वर का तिलक लगाकर स्वागत किया गया एवं मंत्रोपचार के साथ विवाह सम्पन्न हुआ।
- -एचडीएफसी के सीएसआर गतिविधि परिवर्तन परियोजना के अंतर्गत आधुनिक कैथलैब को दिया गया यह रेडिएशन प्रोटेक्शन डिवाईसरायपुर / पंडित जवाहर लाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय से संबद्ध डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय रायपुर स्थित एडवांस कॉर्डियक इंस्टीट्यूट के कॉर्डियोलॉजी विभाग के अत्याधुनिक कैथलैब में स्थापित रेडिएशन प्रोटेक्शन डिवाईस एगनेस्ट का उद्घाटन आज गुरुवार को लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल द्वारा किया गया।एचडीएफसी बैंक के सीएसआर गतिविधि परिवर्तन के अंतर्गत प्रदत्त यह रेडिएशन प्रोटेक्शन डिवाईस कैथलैब में कार्यरत डॉक्टर, नर्सिंग व पैरामेडिकल टीम की हानिकारक विकिरणों से रक्षा करेगा। उद्घाटन के अवसर पर संचालक चिकित्सा शिक्षा डॉ. विष्णु दत्त, अधिष्ठाता चिकित्सा महाविद्यालय डॉ. तृप्ति नागरिया, अधीक्षक डॉ. एस.बी.एस. नेताम, कार्डियोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. स्मित श्रीवास्तव, मनोरोग विभागाध्यक्ष डॉ. एम.के. साहू, सहायक अधीक्षक डॉ. डी.के. टंडन, प्रशासनिक अधिकारी श्रीमती रंजना ध्रुव, सीटीवीएस विभागाध्यक्ष डॉ. कृष्णकांत साहू समेत एचडीएफसी बैंक के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।विभागाध्यक्ष कॉर्डियोलॉजी विभाग डॉ. स्मित श्रीवास्तव ने रेडिएशन प्रोटेक्शन डिवाईस के संबंध में जानकारी देेते हुए बताया कि एचडीएफसी बैंक के सीएसआर प्रभाग अरोह (एआरओएच) फाउंडेशन द्वारा प्रदत्त यह प्रोटेक्शन सिस्टम कैथलैब में रेडिएशन के फैलाव एवं बिखराव को रोकता है। यह आधुनिक कैथलैब की एक अतिआवश्यक सुरक्षा कवच में से एक है। कैथलैब में प्रतिदिन कार्डियक इंटरवेंशनल प्रक्रिया एक्स रे मशीन की सहायता से की जाती है (एक्स रे गाइडेड प्रोसीजर)। पूरी टीम लम्बे समय तक यहां रहती है। ऐसे में पूरी टीम विकिरण के संपर्क में आती है। एगनेस्ट एक व्यापक, स्कैटर रेडिएशन (फैलने वाले विकिरण) सुरक्षा प्रणाली है जो पूरी तरह से आधुनिक कैथ लैब में रेडिएशन के फैलाव एवं बिखराव को रोकने में मदद करती है। इसे सीआर्म एक्स रे मशीन की गति एवं दिशा के अनुसार इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यह रोगी की दिशा के अनुसार सरलता से इधर उधर घूम सकता है। यह 91 प्रतिशत रेडिएशन से सुरक्षा देता है।स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि एडवांस कार्डियक इंस्टीट्यूट ने बहुत ही कम समय में एक नया आयाम स्थापित किया है। डॉ. स्मित श्रीवास्तव एवं उनकी टीम ने जिस जुनून के साथ एक लक्ष्य निर्धारित किया है उस लक्ष्य को पूरा करने में मैं उनके साथ हूं। आप सभी को यह विश्वास दिलाना चाहता हूं कि भविष्य में चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर एवं अस्पताल के साथ-साथ एसीआई को विश्वस्तरीय संस्थान बनाने के लिए जो भी आवश्यक इंफ्रास्ट्रॅक्चर एवं मानव संसाधन की ज़रूरत होगी, उसे शासन उपलब्ध करायेगी।उद्घाटन के अवसर पर टेलीमेडिसिन हॉल में आयोजित कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल ने डॉ. विष्णु दत्त, डॉ. विवेक चौधरी, श्री सुबीर बेनर्जी, श्री उदयन पेंडसे, डॉ. तृप्ति नागरिया, डॉ. एस. बी.एस. नेताम, डॉ. स्मित श्रीवास्तव, डॉ. पी. जैन शाह, डॉ. जया लालवानी, डॉ. ए.नेरल, डॉ. विजय कापसे, डॉ. एम. के. साहू, डॉ. डी. पी. लकड़ा, डॉ. कृष्णकांत साहू और डॉ. तान्या छौड़ा को मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। मेडिकल टीचर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. अरविंद नेरल ने अपनी विभिन्न माँगो से स्वास्थ्य मंत्री को अवगत कराया।इस अवसर पर एच डी एफ सी बैंक की परियोजना परिवर्तन से रीजनल हेड श्री इक़बाल सिंह गुलियानी, सर्कल हेड श्री सुबीर बनर्जी, क्लस्टर हेड श्री उदयन पेंडसे, ब्रांच मैनेजर श्री आतिफ़ सिद्दीक़ी, एरिया हेड गवर्नमेंट बिज़नेस डी. प्रताप वर्मा, सी एस आर हेड प्रशांत बरमन, अरोह फाउंडेशन से सीनियर प्रोजेक्ट ऑफिसर हेमंत सिंह तँवर, दीपक सक्सेना एवं कृष्णा तिलकवार उपस्थित रहे।एक नज़र कार्डियोलाजी विभाग एडवांस कार्डियक इंस्टीट्यूट की उपलब्धियां-1. स्थापना वर्ष 2009 से 2023 तक - 12,964 कार्डियक प्रोसीजरअ. वर्ष 2009 से 2013 तक - 1121 कार्डियक प्रोसीजरब. वर्ष 2013 से 2018 तक - 4950 कार्डियक प्रोसीजरस. वर्ष 2018 से 2023 तक - 6893 कार्डियक प्रोसीजर2. विश्वस्तरीय कीर्तिमान*अ. टाकायासू एओर्टा आर्टराइटिस का लेजर उपचार - विश्व में पहलाब. आईवीएल एल्काट्रिप्सी - विश्व में दूसरा (स्पेन के बाद)स. लेजर एक्सट्रेक्शन के साथ लीडलेस पेसमेकर का प्रत्यारोपण (विश्व का सबसे छोटा पेसमेकर ) - विश्व में दूसरा (चीन के बाद)3. राष्ट्रीय कीर्तिमानअ. लेजर एंजियोप्लास्टी - देश का पहलाब. शार्ट शर्किट के उपचार ईपीएस / आरएफए - देश का पांचवां स्थानस. 102 वर्ष के मरीज को पेसमेकर - देश का छठा केसद. लेफ्ट एट्रिअल डिवाइस क्लोजर - देश में 131वां केसड. लेफ्ट बेट्रिकुलर असिस्ट डिवाइस / इम्पेला - देश के शासकीय संस्थान में पहला4. प्रदेशीय कीर्तिमानअ. ओसीटी गाईडेंड एंजीयोप्लास्टी - राज्य का पहला और सर्वाधिक केसब. आईबीएल एंजीयोप्लास्टी - राज्य का पहला और सर्वाधिक केसस. वाल्व इन वाल्व ट्रांसकैथेटर वाल्व रिप्लेसमेंट के साथ ट्राइकस्पिड प्रोस्थेटिक वाल्वोटोमी - राज्य का पहलाद. वाल्व इन बाल्व ट्रांसकैथेटर एओर्टिक - राज्य का पहला वाल्व रिप्लेसमेंटड. पोस्ट एमआई वीएसआर - राज्य का पहलाच. 3डी एब्लेशन ईपीएस/आरएफए - राज्य का पहलाछ. लीडनेस पेसमेकर का प्रत्यारोपण - राज्य का दूसराज. ट्रांसकैथेटर एओर्टिक वाल्व रिप्लेसमेंट - राज्य में सर्वाधिक केसझ. बच्चों के दिल में सुराख (दिल में छेद) - राज्य में सर्वाधिक केसका उपचारञ. कंडक्शन सिस्टम पेसिंग / सीएसपी - राज्य का पहला
- -आज 4 ब्लॉक में 13 शालाओं में बच्चों को मिला स्वादिष्ट भोजनरायपुर 14 मार्च 2024/रायपुर जिले के अलग-अलग स्कूलों में आज न्योता भोज का आयोजन किया गया। बच्चों को कई प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजन परोसे गए। कुल 13 स्थानों में न्योता भोज का आयोजन किया गया। उल्लेखनीय है कि अब तक 440 न्योता भोज का आयोजन स्कूलों में किया गया। आज तिल्दा नेवरा ब्लॉक के 05 शासकीय स्कूल, धरसींवा ब्लॉक में 04 शासकीय स्कूल में और अभनपुर ब्लॉक के 04 शासकीय स्कूलों में न्योता भोज का आयोजन किया गया। स्कूलों में आमजन अपने विशेष अवसर पर न्योता भोज का आयोजन कर रहें है। इससे बच्चों को बेहतर पोषण मिल रहा है। इसके लिए संपर्क नम्बर भी जिला प्रशासन के माध्यम से जारी किया गया। जिस पर संपर्क कर आमजन न्योता भोज बच्चों को दे सकते हैं।
- -चुनाव के दौरान स्थैतिक दल एवं फ्लाइंग स्कॉयड दल निष्पक्ष एवं पारदर्शी होकर कार्यवाही करें: श्री बन्देरायपुर / लोकसभा निर्वाचन-2024 अंतर्गत अवैध सामग्रियों के परिवहन रोकने एवं कार्यवाही को लेकर स्थैतिक निगरानी दल एवं फ्लाइंग स्कॉयड के सदस्यों का प्रशिक्षण रेडक्रॉस सभाकक्ष में आयोजित किया गया। कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के मार्गदर्शन में हुए प्रशिक्षण में स्थैतिक निगरानी दल के सदस्यों को निर्देशित किया कि वे संबंधित चेकपोस्ट में पूरी टीम के साथ निश्चित समय के साथ उपस्थित होकर वहां से गुजरने वाले वाहन की जांच करें। किसी प्रकार की अवैध सामग्री, अवैध २ाराब जो चुनावी प्रायोजन के लिए हो, उसकी जब्ती बनाकर उचित कार्यवाही के साथ वरिष्ठ अधिकारियों को भी सूचित करें। इस प्रशिक्षण में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री उमाशंकर बन्दे, संयुक्त कलेक्टर सुश्री अभिलाषा पैकरा और मास्टर ट्रेनर डॉ अजीत हुण्डेत एवं डॉ राकेश डेरहगवे सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।रेडक्रॉस सभाकक्ष में आयोजित प्रशिक्षण में मास्टर्स ट्रेनर्स ने स्थैतिक निगरानी दल के कार्यों एवं जिम्मेदारी को बताया। प्रशिक्षण में बताया गया कि एसएसटी की टीम चुनाव आयोग के निर्देशानुसार निरन्तर कार्य करें। चेकपोस्ट में जांच के दौरान अवैध रुप से २ाराब का परिवहन, बिना दस्तावेज के प्रचार सामग्री, मतदाताओं को प्रभावित करने संदिग्ध सामग्री व वस्तुओं का परिवहन, अनाधिकृत बैनर, पोस्टर प्रचार सामग्री, बिना अनुमति के प्रचार वाहन एवं वाहन से 50000 रुपये अधिक राशि पकड़ाये जाने पर नियमानुसार कार्यवाही करेंगे। कार्यवाही के दौरान अधिकृत मजिस्ट्रेट द्वारा एफआईआर दर्ज कराया जायेगा। श्री बन्दे ने स्थैतिक दल फ्लाइंग स्कॉयड दल को निष्पक्ष एवं पारदर्शी होकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा संपूर्ण जांच के दौरान वीडियोग्राफी कराने तथा संदिग्ध सामग्रियों की जब्ती बनाकर एफआईआर कर कोर्ट में मामला प्रस्तुत की जानी चाहिए ।भरना होगा दैनिक रिपोर्टस्थैतिक निगरानी दल द्वारा चेकपोस्ट में की गई प्रतिदिन की कार्यवाही का विवरण प्रपत्र सी के माध्यम से देना होगा। प्रतिदिन कार्यवाही की हुई वीडियोग्राफी से संबंधित फुटेज कैसेट मेमोरी कार्ड व्यय लेखा टीम को उपलब्ध कराना होगा। किसी भी कार्यवाही की जानकारी रिटर्निंग अधिकारी, पुलिस अधीक्षक को देनी होगी।दस लाख या अधिक रकम, ज्वेलरी की जांच करेंगे आयकर अधिकारीलोकसभा निर्वाचन 2024 के दौरान किसी व्यक्ति से नगदी दस लाख रुपये या अधिक अथवा इस कीमत की सोने-चांदी आदि जब्त होने पर तत्काल इसकी जब्ती कर आयकर विभाग के अधिकारियों को सूचना दी जायेगी। इनकम टैक्स विभाग के अधिकृत अधिकारी जब्त रुपये, आभूषण की जांच करेंगे। एफआईआर दर्ज के साथ जब्त रुपये, आभूषण के संबंध में दस्तावेजोें की जांच के उपरांत ही आगे की कार्यवाही की जायेगी।सभी वाहनों की होगी जांचप्रशिक्षण में कहा गया कि किसी भी प्रकार से अवैध सामग्रियां चुनावी प्रायोजन के लिए परिवहन कर एक जगह से दूसरी जगह तक न पहंुचाई जा सके, इसके लिए निरन्तर सतर्क रहने की आवश्यकता है। चेकपोस्ट से गुजरने वाले सभी प्रकार के वाहनों,की जांच की जाने चाहिए ।
- -कमिश्नर अबिनाश मिश्रा ने किया कला केन्द्र का निरीक्षणरायपुर। गत रविवार को मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय द्वारा लोकार्पित कला केन्द्र का नगर निगम आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा ने निरीक्षण किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान श्री मिश्रा कलाकारों, प्रशिक्षकों, विभिन्न कला विधा का प्रशिक्षण प्राप्त करने आ रहे युवाओं, बच्चों व पालकों से भी मिले।आयुक्त श्री मिश्रा ने इस कला केन्द्र में प्रशिक्षण हेतु आ रहे विभिन्न विधाओं के कलाकारों व कला साधकों से उनके सुझाव भी लिए। ज्ञात हो कि कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के मार्गदर्शन में इस कला केन्द्र की स्थापना नगर निगम द्वारा की गई है, जहां संगीत व कला की विभिन्न विधाओं के प्रशिक्षण की व्यवस्था है। रविवार को लोकार्पण के साथ कला केन्द्र का संचालन शुरू हो गया है एवं वर्तमान में 15 दिवस विभिन्न विधाओं का निःशुल्क प्रशिक्षण आयोजित हो रहा है। कला केन्द्र में फाइन आर्ट, गीत-संगीत की विभिन्न विधाओं के साथ ही ऑडियो प्रोडक्शन की व्यवस्था है। यहां बने मुक्ताकाशी मंच पर एम्फी थिएटर की तर्ज पर ओपन माईक व अन्य सांस्कृतिक आयोजन भी शुरू किए जा रहे है। इस कला केन्द्र में प्रशिक्षण हेतु 600 से भी अधिक कलाकारों द्वारा आवेदन लिए जा चुके है। पंजीयन उपरांत विभिन्न पालियों में प्रशिक्षकों को उत्तरदायित्व सौंपा जा रहा है। पंजीयन राशि रु. 100 निर्धारित है, जो कि आवेदन के साथ कला केंद्र पर जमा किए जा सकते है एवं प्रत्येक माह का शुल्क 500 रु. निर्धारित है। प्रशिक्षण के विभिन्न चरणों को सफलता पूर्वक पूरे करने पर प्रमाण पत्र भी दिए जाएंगे।
- -महासमुंद, गरियाबंद, कांकेर और उड़ीसा के निकटवर्ती जिलों से सबसे अधिक रोगी-गर्मियों में अधिक से अधिक पानी के सेवन पर जोर, शुगर-बीपी पर नियंत्रण की आवश्यकता- विश्व किडनी दिवस पर एम्स में कई कार्यक्रम, किडनी ट्रांसप्लांट के बाद भी सामान्य जीवनरायपुर। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में अब तक 21 किडनी ट्रांसप्लांट हो चुके हैं जबकि 50 से अधिक रोगियों ने ट्रांसप्लांट के लिए आवेदन दिया हुआ है। विशेषज्ञों ने छत्तीसगढ़ के कुछ जिलों और उड़ीसा के निकटवर्ती क्षेत्रों में बढ़ते किडनी रोगियों को चुनौतीपूर्ण बताते हुए विशेष समन्वित प्रयासों पर जोर दिया है। इसके साथ ही किडनी की समस्या से बचने के लिए गर्मियों में नियमित रूप से पानी का सेवन करने और समय पर जांच कराने का अनुरोध किया है।विश्व किडनी दिवस पर नेफ्रोलॉजी और यूरोलॉजी विभाग के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रमों में विशेषज्ञों ने महासमुंद, गरियाबंद, बालांगीर और उड़ीसा के निकटवर्ती क्षेत्रों में बढ़ते किडनी रोगियों की संख्या को चुनौतीपूर्ण बताते हुए विभिन्न विभागों के समन्वित प्रयासों पर जोर दिया। विभागाध्यक्ष डॉ. विनय राठौर ने बताया कि एम्स में अब तक 21 किडनी ट्रांसप्लांट किए जा चुके हैं जिसमें 17 डोनर द्वारा दी गई जबकि 4 कैडेवर ट्रांसप्लांट हुए हैं।उन्होंने बताया कि एम्स में प्रतिमाह 1500 किडनी रोगी आ रहे हैं जिनमें 200 नए रोगी होते हैं। इनमें से अधिकांश उक्त जिलों के हैं। उन्होंने बताया कि बढ़ती गर्मी में सामान्य व्यक्ति को नियमित रूप से 10 से 12 गिलास पानी पीना चाहिए जबकि किसान और मजदूरी का कार्य कर रहे लोगों को कम से कम तीन लीटर पानी पीना चाहिए। इसके साथ ही ब्लड प्रेशर और शुगर का भी नियमित चेकअप कराना चाहिए। इससे किडनी संबंधी रोगों का समय पर पता चल सकता है।इस अवसर पर किडनी दानदाताओं और किडनी ट्रांसप्लांट करवाने रोगियों के बीच में क्रिकेट मैच हुआ। इसकी कप्तानी डॉ. राठौर और यूरोलॉजी के विभागाध्यक्ष डॉ. अमित शर्मा ने की। डॉ. राठौर की टीम ने जीत दर्ज की। मैच में किडनी दानदाताओं और किडनी प्राप्त करने वाले रोगियों ने श्रेष्ठ प्रदर्शन कर स्वयं के स्वस्थ होकर सामान्य जीवन जीने का संदेश दिया। इसके अलावा सीएमई में दो कैडेवर रोगियों के परिजनों को सामाजिक सहयोग के लिए सम्मानित किया गया। परिजनों का कहना था कि कैडेवर के माध्यम से भी देशसेवा का प्रकल्प पूरा किया जा सकता है।कार्यपालक निदेशक लेफ्टिनेंट जनरल अशोक जिंदल (रिटा) ने अपने संदेश में यूरोलॉजी और नेफ्रोलॉजी के चिकित्सकों को संयुक्त रूप से 21 किडनी ट्रांसप्लांट कर रोगियों को नया जीवन प्रदान करने के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि अब तक आठ हजार से ज्यादा डायलिसिस हो चुके हैं। किडनी रोग संबंधी सभी उपचार सुविधाएं एम्स में निःशुल्क उपलब्ध हैं। रोगियों को समय पर जांच करवाकर अपना उपचार करवाना चाहिए।एम्स में किडनी रोगियों के लिए प्रत्येक गुरुवार को पीडियाट्रिक नेफ्रोलॉजी, किडनी ट्रांसप्लांट और सीकेडी का विशेष क्लिनिक संचालित किया जा रहा है जिसमें रोगियों को विशेष उपचार प्रदान किया जाता है।



.jpeg)
.jpeg)




.jpg)

















