- Home
- छत्तीसगढ़
- रायपुर /मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय 11 फरवरी को जशपुर और दुर्ग जिले में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री श्री साय निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार पूर्वान्ह 11 बजे जशपुर जिले के ग्राम बगिया से कार द्वारा रवाना होकर कुनकुरी विकासखण्ड के ग्राम कण्डोरा पहुंचेंगे और वहां ’मातृ पितृ पूजन’ कार्यक्रम में शामिल होंगे।मुख्यमंत्री श्री साय ग्राम कण्डोरा से 12.30 बजे कार द्वारा रवाना होकर 12.40 बजे ग्राम लोधमा पहुंचेंगे और वहां ’श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह’ के कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 1.40 बजे कार द्वारा ग्राम बगिया आएंगे और वहां से 2.15 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर अपरान्ह 3.30 बजे दुर्ग पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री दुर्ग में 3.40 बजे कंचना धुरवा देवालय सिविल लाईन में आयोजित मंत्री एवं विधायकों के सम्मान समारोह तथा शहीद वीर नारायण सिंह बलिदान दिवस समारोह में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री श्री साय दुर्ग से शाम 4.50 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर 5.10 बजे रायपुर लौट आएंगे।
- -प्रतिभा सम्मान समारोह में शामिल हुए उच्च शिक्षा मंत्री-स्मार्ट क्लास और निर्माण कार्यों के लिए एक करोड़ रूपए की घोषणारायपुर / उच्च शिक्षा मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल राजधानी रायपुर के श्री गोबिंदराम शदाणी शासकीय कला एवं वाणिज्य कन्या महाविद्यालय के प्रतिभा सम्मान समारोह में शामिल हुए। उन्होंने छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज का युग टेक्नालॉजी का युग है। समय के साथ-साथ टेक्नालॉजी भी बदल रही है, अब आईटी के बाद एआई का युग आ गया है। शिक्षा में टेक्नालॉजी का इस्तेमाल कर हम विश्व स्तरीय शिक्षा हासिल कर सकते हैं।कार्यक्रम में उच्च शिक्षा मंत्री श्री अग्रवाल ने कहा कि पहले लोग बेटियों की शिक्षा दिलाने में आनाकानी करते थे। लेकिन आज बेटियों ने शिक्षा, खेल के साथ अन्य सभी क्षेत्रों में भी अपना मुकाम हासिल कर सबको यह बता दिया है कि वे किसी से कम नहीं हैं। उन्होंने कहा जब एक बेटी पढ़ती है, तो वह न केवल अपने लिए, बल्कि अपने पूरे परिवार और समाज के लिए बेहतर भविष्य का निर्माण करती है।शिक्षा मंत्री ने कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय में स्मार्ट क्लास के निर्माण के लिए 25 लाख रुपए और कमरों के निर्माण के लिए 75 लाख रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को पुरुस्कृत किया। इस मौके पर छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
- भूमकाल स्मृति दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्रीरायपुर, / मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने भूमकाल स्मृति दिवस पर आज जशपुर जिले के विकासखंड कांसाबेल ग्राम मुंडाटोली में आदिवासी जननायक अमर शहीद गुंडाधुर के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया है। मुख्यमंत्री श्री साय ने इस अवसर पर कहा कि आदिवासियों के जल, जंगल और जमीन के लिए अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ विद्रोह का आगाज करने वाले जननायक वीर गुंडाधुर का बलिदान इतिहास में सदा अमर रहेगा।मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि हजारों आदिवासियों के प्रेरणास्त्रोत वीर गुंडाधुर ने बस्तर को अंग्रेजों की हुकूमत से आजादी दिलाने के लिए अपना बलिदान दिया। इसलिए आज भी उन्हें बस्तर में देवता की तरह पूजा जाता है। हर साल भूमकाल दिवस के मौके पर 10 फरवरी को उन्हें याद किया जाता है और श्रद्धांजलि दी जाती है।मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि आदिवासी चेतना के प्रतीक के रूप में शहीद गुंडाधुर जनमानस में हमेशा जीवित रहेंगे। उनकी स्मृति में मनाया जाने वाला भूमकाल दिवस सदा हमें शोषण के विरूद्ध आवाज बुलंद करने का साहस देता रहेगा। उन्होंने कहा कि अमर शहीद गुंडाधुर ने अपने अधिकारों की रक्षा के लिए आदिवासी जनमानस में जो अलख जगाई है, वह हमेशा प्रज्ज्वलित रहेगी।गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के बस्तर के एक छोटे से गांव में पले-बढ़े गुंडाधुर ने अंग्रेजों को इस कदर परेशान किया था कि कुछ समय के लिए अंग्रेजों को गुफाओं में छिपना पड़ा था। अंग्रेजों के दांत खट्टे करने वाले क्रांतिकारी अमर शहीद गुंडाधुर आज भी लोगों के दिलों में बसे है। इतिहास के पन्नों में दर्ज शहीद गुंडाधुर का व्यक्तित्व और कृतित्व हम सभी को प्रेरणा देता है।
- रायपुर / छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन तथा खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री टंकराम वर्मा ने शनिवार को जिला बलौदाबाजार भाटापारा प्रवास के दौरान विभिन्न नवनिर्मित भवनों का फीता काटकर लोकार्पण किया। लोकार्पित भवनों में ग्राम अर्जुनी में उप स्वास्थ्य केंद्र में 6 बिस्तरीय अतिरिक्त कक्ष ,बलौदाबाजार में कन्नौजे समाज का सामाजिक भवन तथा प्रेस क्लब भवन शामिल है।मंत्री श्री वर्मा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार मोदी जी की गारण्टी को पूरा करते जा रही है। इसी कड़ी में महिला सशक्तिकरण की दिशा में महतारी वंदन योजना लागू की गई है। इसके लिए बजट में राशि का प्रावधान भी कर दिया गया है। इसी तरह किसान उन्नति योजना अन्तर्गत 3100 रुपये में धान खरीदी के वायदे को भी पूरा करते हुए बजट में राशि का प्रावधान किया गया है। प्रदेश में विकास की गति को रफ्तार देने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं।इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राकेश वर्मा, नगरपालिका परिषद के अध्यक्ष श्री चित्तावर जायसवाल, जनपद अध्यक्ष श्रीमती सुमन वर्मा, नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष श्री अशोक जैन, समाज सेवी श्री विजय केशरवानी, श्री नरेश केशरवानी सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं नागरिक उपस्थित थे।
- -वन मंत्री की अध्यक्षता में जिला खनिज संस्थान न्यास निधि की शासी परिषद सह समीक्षा बैठक-वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए कार्ययोजना पर किया गया चर्चारायपुर / वन मंत्री श्री केदार कश्यप ने कहा कि जिन कार्यों में विभागीय बजट का प्रावधान नहीं हो उन जनकल्याणकारी कार्यों के लिए डीएमएफडी मद को उपयोग किया जाए। डीएमएफटी मद में स्वास्थ्य क्षेत्र को प्राथमिकता में रखा जाए ताकि स्वास्थ्य के लिए बेहतर व्यवस्था किया जा सके। साथ ही उन्होंने नदियों के किनारे विद्युतीकरण, देवगुड़ी जीर्णाेद्धार, पंचायतों को सक्षम बनाने की आवश्यकता को जैसे किए जा सकते है। साथ ही डीएमएफडी मद से स्वीकृत अधोसंरचना निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया जाए और जनपद स्तर पर डीएमएफडी मद के कार्यों का विवरण रखा जाए। इसके अलावा राज्य और केंद्र की योजनाओं का सुचारू संचालन किया जाए। वन मंत्री श्री केदार कश्यप आज जगदलपुर जिला मुख्यालय में वित्तीय वर्ष 2023-24 के डीएमएफटी मद से संचालित कार्यों की प्रगति की समीक्षा कि । इसके साथ ही वित्तीय वर्ष 2024-25 के कार्ययोजना पर चर्चा किया गया। बैठक में विभागवार कार्यों की प्रगति की समीक्षा किया गया।बैठक में जगदलपुर विधायक श्री किरण देव ने कहा कि जनप्रतिनिधि-अधिकारी एक दूसरे से समन्वय कर क्षेत्र के विकास कार्यों को गति देंगे। बस्तर अंचल में विकास कार्यों के तहत मूलभूत संरचना का निर्माण किया जा रहा है इसका लाभ आम नागरिकों मिलेगा। कलेक्टर श्री विजय दयाराम के. ने कार्यों के संबंध में जानकारी दी।बैठक में पेयजल समस्या, प्राचीन तालाबों का संरक्षण, सामूहिक खेती को बढ़ावा,फलदार पौधरोपण, बड़े ग्रामों में दो उचित मूल्य की दुकानों संचालन, बड़ी पंचायतों में रोजगार के साधनों का विकास जैसे प्रस्तावों पर चर्चा किया गया। साथ ही चित्रकोट विधायक श्री विनायक गोयल और शासी परिषद के सदस्यों द्वारा उनके क्षेत्र के समस्या और अन्य विषय रखे गए जिसमें संबंधित विभाग के अधिकारी को कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती वेदवती कश्यप, शासी परिषद के गणमान्य सदस्य, जिला पंचायत सीईओ श्री प्रकाश सर्वे, वन मंडलाधिकारी श्री उत्तम गुप्ता, कांगेर वैली राष्ट्रीय उद्यान संचालक श्री धम्मशील गणवीर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे ।
- -कंवर समाज के सम्मेलन में आयीं महिलाओं ने खुशी जाहिर करते हुए बतायारायपुर /छत्तीसगढ़ में सरकार द्वारा जनहित में संचालित कल्याणकारी कार्यक्रमों से लोगों को आगे बढ़ने के लिए अच्छा अवसर मिलने लगा है। इन कार्यक्रमों के जरिए लोगों को सुगमता से मिल रहे रोजगार और स्व-रोजगार के अवसर से पूरे समाज के लिए उन्नति का द्वार खुल गया है।यह कहना है मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के मुख्य आतिथ्य में आज कांसाबेल के ग्राम मुडाटोली में आयोजित कंवर समाज के सम्मेलन में पहुंची उत्साहित महिलाओं का। इनमें श्रीमती पूनम, श्रीमती सुदक्षिणा तथा श्रीमती कुसुम ने कहा कि कंवर समाज के लोग अपने पुत्र, भाई, चाचा को प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में पाकर भाव विभोर हो रहे हैं। कंवर समाज की महिलाओं ने कहा कि छत्तीसगढ़ के सुदूर वनांचल में कंवर जाति को अपनी विशिष्ट जीवन शैली के लिए जाना जाता है। कंवर समाज के लोग सहज, सरल, प्राकृतिक सहजीवन व्यतीत करने वाले होते हैं। सरकार की नितियों व प्रयासों के कारण हमारे कंवर समाज की आर्थिक स्थिति में तेजी से बदलाव आ रहा है।महिलाओं ने आगे खुशी-खुशी बताया- यह हमारे कंवर समाज के लिए गौरव की बात है कि मुख्यमन्त्री हमारे बीच से हैं, उनके मार्गदर्शन में शिक्षा को विशेष तौर पर बढ़ावा दिया जा रहा है। जिससे पूरे समाज के साथ-साथ कंवर समाज के लोगों को भी आगे बढ़ने का अवसर मिल रहा है। शिक्षा के साथ ही कृषि की उन्नति और विकास करने से लोगों को रोजगार और स्वरोजगार के अवसर मिलने लगे हैं और इससे पूरा समाज मजबूत होने लगा है।
- -अरपा महोत्सव में शामिल हुए संस्कृति मंत्री-35.26 करोड़ रूपए की लागत के 70 विकास कार्याे का किया लोकार्पण एवं भूमिपूजन- पेण्ड्रा बाईपास सहित विभिन्न विकास कार्यों की स्वीकृति की घोषणारायपुर / संस्कृति मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा है कि हमारी सरकार का लक्ष्य विकास की रोशनी हर घर तक पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि गरीबों, किसानों, युवाओं और महिलाओं को प्राथमिकता में रखकर हमारी सरकार द्वारा नई-नई योजनाएं शुरू की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि गौरेला-पेंड्रा-मरवाही पर्यटन की संभावना से भरा जिला है। इस जिले को पर्यटन जिले के रूप में पहचान दिलाने के लिए पूरी कोशिश होगी। उन्होंने कहा कि यहां पर्यटन संभावनाओं के साथ-साथ विकास के अन्य सभी कार्य किए जाएंगे।श्री अग्रवाल आज गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के गठन की चौथी वर्षगांठ पर जिला प्रशासन द्वारा आयोजित भव्य और वृहद अरपा महोत्सव के शुभारंभ अवसर को सम्बोधित कर करते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय और राज्य की जनता की ओर से जिला स्थापना की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने जिले वासियों की बहुप्रतिक्षीत मांग एवं आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए पेण्ड्रा बायपास की स्वीकृति एक माह के भीतर दिलाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर उन्होंने 35.26 करोड़ रूपए की लागत के 70 विकास कार्याे का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वास्थ्य मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल ने की।संस्कृति मंत्री श्री अग्रवाल ने अरपा महोत्सव में स्पोर्ट्स काम्पलेक्स की स्वीकृति दिलानेे, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मरवाही में विस्तरों की संख्या बढ़ाकर 50 बेड करने, मलनिया डेम को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने, आदिशक्ति दुर्गा मंदिर के विकास के लिए 25 लाख रूपए देने, राजमेर गढ़ को हिल स्टेशन के रूप में विकसित करने की घोषणा की। कार्यक्रम को स्वास्थ्य मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल, क्षेत्रीय विधायक श्री प्रणव कुमार मरपच्ची समारोह को कोटा विधायक श्री अटल श्रीवास्तव और श्री प्रबल प्रताप सिंह जुदेव ने भी संबोधित किया।अरपा महोत्सव में छत्तीसगढ़ की लोकगीत-लोकसंगीत पर करमा, शैला नृत्य की प्रस्तुति के साथ ही स्कूली बच्चों और जाने-माने कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी। समारोह स्थल पर जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री विष्णदेव साय की गारंटी के साथ डबल इंजन सरकार द्वारा कृषक उन्नति योजना, श्री राम लला दर्शन योजना, महतारी वंदन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, शिक्षित बेरोजगारों के हित में ऐतिहासिक फैसला, तेंदुपत्ता संग्रहण दर एवं बोनस बढ़ोतरी आदि की जानकारी के साथ ही एलईडी टीवी स्क्रीन पर योजनाओं-उपलब्धियों को प्रदर्शित किया गया। आम लोगों के लिए विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर विभागीय योजानाओं और उपलब्धियों की जानकारी दी गई।
- रायपुर, / मांदर की थाप, आकर्षक वेशभूषा और आदिवासी लोक नृर्तकों की लयबद्धता भला किसको आकर्षित नहीं करेगी। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय भी अपने आप को नहीं रोक सके और अपने गृहग्राम बगिया में कर्मा दलों के आग्रह पर सपत्निक शामिल होकर नृत्य किया। एक मंझे लोक कलाकार की तरह नृत्य करते हुए मुख्यमंत्री श्री साय को देखकर जनमानस को सुखद अनुभूति हो रही थी कि उनमें आदिवासी संस्कृति के प्रति वहीं आदर भाव और सम्मान है।जशपुर अंचल सहित पूरे छत्तीसगढ़ राज्य में कर्मा नृत्य सुप्रसिद्ध है। यह आदिवासी समाज का प्रमुख नृत्य है। भादो मास की एकादशी को उपवास के पश्चात् करमवृक्ष की शाखा को घर के आंगन या चौगान में रोपित किया जाता है। दूसरे दिन कुल देवता को नवान्न समर्पित करने के बाद ही उसका उपभोग शुरू होता है। कर्मा नृत्य नई फ़सल आने की खुशी में किया जाता है।
- -दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा-सभी विभागों को समन्वय से कारणों का समीक्षा कर दुर्घटनाओं को कम किया जा सकता है-नगरीय निकायों के सड़कों सहित सभी सड़कों को गुणवत्तापूर्ण बनाने पर जोर-दुपहियां वाहन चालकों के लिए हेलमेंट और चार पहिया वाहनों के लिए सीट बेल्ट लगाना जरूरी-माननीय न्यायमूर्ति श्री अभय मनोहर सप्रे की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा संबंधी बैठक संपन्नदुर्ग / दुर्ग जिला मुख्यालय स्थित कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आज संयुक्त सड़क सुरक्षा संबंधित बैठक आयोजित की गई। माननीय न्यायमूर्ति श्री अभय मनोहर सप्रे, अध्यक्ष सुप्रीम कोर्ट कमिटी ऑन रोड सेफ्टी (पूर्व न्यायमूर्ति सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया) नई दिल्ली की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में संभाग आयुक्त श्री एस.एन. राठौर, कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी भी सम्मिलित हुए। बैठक के प्रारंभ में पुलिस विभाग द्वारा पावरपाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से जिले में सड़कों की स्थिति एवं दुर्घटनाओं के कारणों को प्रदर्शित की गई। साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय द्वारा चिन्हित ब्लैक स्पॉट और सुधारात्मक कार्यवाही के संबंध में अवगत कराया गया। माननीय न्यायमूर्ति श्री सप्रे ने कहा कि एक सड़क दुर्घटना पूरे परिवार की आर्थिक रीढ़ तोड़ देती है। बैठक में परिवारों की आर्थिक स्थिति को प्रभावित करने वाली सड़क दुर्घटना रोकने हेतु आयडल मॉडल बनाने के लिए विचार विमर्श किया गया। ग्रामीण क्षेत्रों के शादियों में डिलीवरी वाहनों के परिवहन पर रोक, नगरीय निकायों के सड़कों सहित सभी सड़कों को गुणवत्तापूर्ण बनाने की अनिवार्यतः और पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा देने पर विचार किया गया। स्कूलों में पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा देने के लिए कदम उठाए जाएंगे। सभी स्कूलों में विद्यार्थियों के लिए बसों की व्यवस्था के साथ ही स्कूल-कालेज और कार्यालयों में दुपहियां वाहन चालकों के लिए हेलमेट की अनिवार्यतः सुनिश्चित किये जाएंगे। सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर भी चर्चा की गई। जिसके तहत प्रेशर हॉर्न पर कड़ी कार्यवाही किया जाना है। सड़कों पर विचरण करने वाले आवांरा पशुओं की रोकथाम हेतु गौठान एवं कांजी हाऊस में व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा जिले के सभी सड़कों को गुणवत्तापूर्वक बनाने पर जोर दिया गया। वाहनों के लिए निर्धारित सीमा से अधिक चलाने वालों पर चालानी कार्यवाही के लिए आई.टी.एम.एस. के केमरा लगाई जाएगी। वाहन चालकों का जांच भी किया जाएगा। स्कूल, कालेज एवं कोचिंग संस्थान के छात्र-छात्रा को हेलमेट पहनने हेतु अनिवार्य करने के लिए संबंधित स्कूल व कालेज प्रबंधक को नोडल बनाया जाएगा। शासकीय एवं अशासकीय कार्यालयों के समस्त कर्मचारियों को दुपहियां वाहन चालन पर हेलमेट पहनने और चार पहिया वाहन चालन के समय सीट बेल्ट लगाना अनिवार्य किया जाएगा। ऐसे लाइसेंसी जिसका लाइसेंस की अवधि समाप्त हो चुकी है, उन्हें एस.एम.एस., मोबाईल फोन एवं नोटिस देकर समय पर लाइसेंस नवीनीकरण कराने प्रेरित किया जाएगा। नवीन दुपहियां वाहन खरीदते समय संबंधित डीलर द्वारा अनिवार्य रूप से हितग्राही को हेलमेट प्रदाय किया जाएगा। सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के प्रति आम जनता को जागरूक करने हेतु ट्रैफिक पार्क भी बनाया जाएगा। सड़क दुर्घटना होने पर दुर्घटना ग्रस्त व्यक्ति को तत्काल उपचार (गोल्डन टाइम पर) उपलब्ध कराने स्वास्थ्य विभाग को पहल करने निर्देशित किया गया।बैठक में डी.एस.पी. ट्रैफिक श्री सतीश ठाकुर ने बताया कि वर्ष 2021, 22 एवं 23 में घटित मृत्युजन्य/संघातिक सड़क दुर्घटनाओं के आधार पर सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय द्वारा ब्लैक स्पॉट के लिए परिभाषित मानक अनुसार सड़क दुर्घटनाओं एवं मृत्युदर में कमी लाये जाने हेतु 8 दुर्घटनाजन्य सड़क खण्डों को वर्ष 2024 हेतु ब्लैक स्पॉट्स चिन्हांकित किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि उपरोक्त सभी सड़कों पर सुधारात्मक कार्य हेतु सड़कों का भौतिक सत्यापन एवं दुर्घटनाओं के कारणों की समीक्षा की गई है। इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि पूर्व में चिन्हांकित जिले की 6 ब्लैक स्पॉट्स वाली सड़कों पर सुधारात्मक कार्य किए जाने के उपरांत मृत्युजन्य/संघातिक सड़क दुर्घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं होने से सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय द्वारा ब्लैक स्पॉट्स के लिए परिभाषित मानक अनुसार वर्ष 2024 हेतु ब्लैक स्पॉट्स की श्रेणी में नहीं आने के कारण सूची से हटाया गया है। कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने माननीय न्यायमूर्ति श्री सप्रे को जिला प्रशासन की ओर से आश्वस्त किया कि उनके द्वारा दिये निर्देश का अधिकारियों द्वारा पालन करते हुए सड़क सुरक्षा के संबंध में आवश्यक पहल किया जाएगा। बैठक में नगर निगम भिलाई के आयुक्त श्री देवेश ध्रुव, नगर निगम दुर्ग के आयुक्त श्री लोकेश चन्द्राकर, जिला परिवहन अधिकारी श्री शैलाब साहू, ट्रैफिक डीएसपी श्री सतीश ठाकुर सहित लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग, स्वास्थ्य, शिक्षा एवं पुलिस विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
- - प्राप्त आवेदनों का मौके पर किया गया निराकरण- शिविर में 7520 आवेदन प्राप्त हुए, 6628 आवेदन निराकृतदुर्ग, / जिले के सभी तहसीलों में 11 फरवरी 2024 को जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में एस.डी.एम., तहसीलदार, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक एवं हल्का पटवारी उपस्थित रहकर लोगों की राजस्व विभाग से संबंधित आवेदनों का निराकरण किये। इस दौरान नये ऋण पुस्तिका का वितरण भी किया गया। अनुविभाग के अनुविभागीय दण्डाधिकारियों ने राजस्व जनसमस्या निवारण शिविर में आवेदकों से उनकी समस्याएं सुनी और मौके पर निराकरण भी किये। आज जिले में दुर्ग, पाटन, धमधा, अहिवारा, भिलाई-3 एवं बोरी में जनसमस्या निवारण शिविर में राजस्व मामलों से संबंधित आवेदन नामांतरण, बटवारा, सीमांकन, फौती, ऋण पुस्तिका, आय, जाति, निवास, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र के आवेदन लिये गये। शिविर में नये ऋण पुस्तिका वितरण भी किया गया।राजस्व तहसील जनसमस्या निवारण शिविर में 7520 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें 6628 आवेदन निराकृत एवं 892 शेष आवेदन है। दुर्ग तहसील अंतर्गत शिविर में प्राप्त आवेदन 2204, निराकृत 2142 एवं 62 आवेदन शेष है। धमधा तहसील अंतर्गत 706 आवेदन प्राप्त, निराकृत 444 एवं 262 आवेदन शेष है। पाटन तहसील अंतर्गत 2505 आवेदन प्राप्त, निराकृत 2230 एवं 275 आवेदन शेष है। भिलाई-3 तहसील अंतर्गत 541 आवेदन प्राप्त, निराकृत 430 एवं 111 आवेदन शेष है। इसी प्रकार बोरी तहसील अंतर्गत 177 आवेदन प्राप्त, निराकृत 80 एवं 97 आवेदन शेष तथा अहिवारा तहसील अंतर्गत 1387 आवेदन प्राप्त, निराकृत 1302 एवं 85 आवेदन शेष है।
- -सद्भावना महिला एवं पुरूष समिति को स्वेच्छानुदान से 50-50 हजार रूपए देने की घोषणा-समाज में बेहतरी के लिए हमें मिलकर कार्य करना होगा तभी समाज एक समृद्ध और अधिक उत्कृष्ट की ओर आगे बढ़ सकेगा-उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव शामिल हुए सद्भावना सर्व वैश्य समाज के वैवाहिक परिचय सम्मेलन मेंदुर्ग / उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव की मुख्य आतिथ्य में अग्रसेन भवन में सद्भावना सर्व वैश्य समाज द्वारा सातवां वैवाहिक परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया। उन्होंने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है। कोई भी व्यक्ति अकेला नहीं रह सकता। जो लोग समाज या परिवार में रहते हैं वे इसलिए रहते हैं कि उन्हें एक दूसरे की सहायता की आवश्यकता होती है। व्यक्ति से परिवार, परिवार से समाज, समाज से शहर, राज्य और राष्ट्र बनता है। जो व्यक्ति हमें सुख-दुख में साथ दे उसे समाज कहते हैं।उप मुख्यमंत्री श्री साव ने कहा कि मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है, अपने लिए तो जीव जंतु भी जीते हैं, लेकिन ये हमारे संस्कार का हिस्सा नही है। मनुष्य सामाजिक प्राणी होने के नाते समाज की गतिविधियों, उत्थान एवं विकास में हर व्यक्ति को अपनी भूमिका निभानी चाहिए। समाज के उत्थान के लिए हमें तन, मन, धन से कार्य करना चाहिए, तभी समाज में आपकी प्रतिष्ठा, मान सम्मान और गौरव बढ़ेगा और समाज आगे बढ़ेगा।उन्होंने कहा कि हमें वसुधैव कुटुंबकम का भाव लेकर चलना है। समाज के प्रत्येक व्यक्ति परिवार के समान है। जब व्यक्ति किसी संकट में पड़ता है तो उस समय उनको सहायता की आवश्यकता होती है। हमको हमेशा सहायता करने के लिए तत्पर रहना चाहिए। समाज के हर व्यक्ति में ये भाव आ जाएगा तो देखिएगा ये भारत दुनिया की ताकत बनकर उभरेगी। देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का ध्येय वाक्य सबका साथ सबका विकास सबका प्रयास। समाज में बेहतरी के लिए हमें मिलकर काम करना चाहिए ताकि हम सभी मिलकर एक समृद्ध और अधिक उत्कृष्ट समाज की ओर बढ़ सके। आज स्वच्छता पूरे देश में जन आंदोलन बन गया। शहर के प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी है कि वे शहर को स्वच्छ, व्यवस्थित, सुंदर बनाए रखे। हमें अपनी जिम्मेदारी किसी व्यक्ति, संस्था के ऊपर नही लादनी चाहिए। स्वच्छता बनाए रखना हर समाज की जवाबदारी है। सद्भावना समिति द्वारा किया गया परिचय सम्मेलन बहुत ही पुण्य का काम है। इस दौरान उप मुख्यमंत्री ने सदभावना महिला एवं पुरूष समिति को स्वेच्छानुदान से 50-50 हजार रूपए देने की घोषणा की। साथ ही उन्होंने महिला समाजसेवी बिल्हा श्रीमती सोनल अग्रवाल, बेमेतरा श्री छन्नू गुप्ता, धमतरी श्री राजेन्द्र गुप्ता, बिलासपुर श्री बालगोविंद अग्रवाल, युवा प्रकोष्ठ दुर्ग श्री अभय अग्रवाल को सद्भावना आत्मीय सम्मान से सम्मानित किया ।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक श्री गजेन्द्र यादव ने कहा कि अग्र का अर्थ हमेशा आगे रहना। समाज के प्रत्येक व्यक्ति को मिलजुल कार्य करना चाहिए, तभी समाज का विकास होगा। उन्होंने दुर्ग में आईटी हब, अंडरब्रीज एवं ओव्हरब्रीज के लिए बजट में स्वीकृति प्रदान होने पर राज्य सरकार को धन्यवाद ज्ञापित किया।इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष छत्तीसगढ़ अग्रवाल समाज श्री पुरूषोत्तम अग्रवाल, छत्तीसगढ़ अग्रवाल समाज श्री श्याम अग्रवाल, अग्रहरी समाज श्री सुजीत गुप्ता, कसौंधन समाज श्री सूर्यकांत गुप्ता, अग्रवाल समाज श्री कैलाश रूंगटा सहित सभी समाज के पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
- -मुख्यमंत्री श्री साय के निर्देश पर उप मुख्यमंत्री श्री शर्मा ने ओमान स्थित इंडियन एम्बेसी से संपर्क कर किया था मदद का आग्रह-छत्तीसगढ़ लौटने के बाद जोगी दीपिका ने श्री विजय शर्मा से मिलकर सुनाई आपबीती-छत्तीसगढ़ सरकार की संवेदनशील पहल के लिए मुख्यमंत्री श्री साय और उप मुख्यमंत्री श्री शर्मा के प्रति जताया आभारदुर्ग, / प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की त्वरित पहल से मस्कट में बंधक बनाई गई छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के खुर्सीपार निवासी जोगी दीपिका मानव तस्करों से बचकर सुरक्षित छत्तीसगढ़ पहुंच गई हैं। मुख्यमंत्री श्री साय को जब इस प्रकरण की जानकारी उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा से मिली तो उन्होंने उप मुख्यमंत्री श्री शर्मा को जोगी दीपिका को भारत वापस लाने के लिए हर संभव पहल करने के निर्देश दिए थे। छत्तीसगढ़ वापस आने के बाद जोगी दीपिका ने उप मुख्यमंत्री श्री शर्मा से मुलाकात कर छत्तीसगढ़ सरकार के संवेदनशील पहल के लिए मुख्यमंत्री श्री साय, उप मुख्यमंत्री श्री शर्मा और वैशाली नगर विधायक श्री रिकेश सेन के प्रति आभार जताया।मुख्यमंत्री के निर्देश पर उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने मस्कट में बंधक बनाई गई जोगी दीपिका के मामले में ओमान स्थित इंडियन एम्बेसी से संपर्क कर जोगी दीपिका की मदद का आग्रह किया। उप मुख्यमंत्री सतत रूप से इंडियन एम्बेसी के संपर्क में रहे और लगातार अपडेट लेते रहे। इस दौरान उन्होंने दूरभाष पर मस्कट में जोगी दीपिका से बातचीत कर उन्हें भरोसा दिलाया कि छत्तीसगढ़ सरकार उन्हें सुरक्षित वापस लाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। जल्द ही उनकी छत्तीसगढ़ सुरक्षित वापसी होगी। उप मुख्यमंत्री के लगातार प्रयासों से ओमान स्थित इंडियन एम्बेसी ने त्वरित कार्रवाई की, जिसके परिणाम स्वरूप दीपिका को सुरक्षित एम्बेसी लाया गया। इन प्रयासों का यह सुखद परिणाम रहा कि दीपिका सुरक्षित भारत पहुंची। छत्तीसगढ़ पहुंचकर जोगी दीपिका सबसे पहले उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा से मिलने पहुंची और उन्हें अपनी आपबीती सुनाई। जोगी दीपिका ने कहा कि आपकी मदद से ही आज मैं अपने वतन सुरक्षित लौट पाई हूं, नहीं तो मैं वहां जीवन भर बंधक ही रह जाती। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री साय, उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा और विधायक श्री रिकेश सेन के प्रति आभार प्रकट किया।उल्लेखनीय है कि दुर्ग जिले के निवासी जे. मुकेश ने पुलिस को आवेदन दिया था कि उनकी पत्नी जोगी दीपिका को घरेलू काम दिलाने के बहाने हैदराबाद निवासी अब्दुल्ला ने ओमान देश की राजधानी मस्कट निवासी हाफिजा के घर गत वर्ष मई 2023 में भेजा था, जहां जोगी दीपिका को बंधक बनाकर रखा गया था। दीपिका का पासपोर्ट, वीजा संबंधित सारे दस्तावेज़ भी रख लिए गए थे। उसे भारत वापस भेजने रकम की भी मांग की जा रही थी। यह विषय जैसे ही उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा के संज्ञान में आया। उन्होंने पुलिस को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। मस्कट में मानव तस्करो के चंगुल से बचकर भारत पहुची जोगी दीपिका ने वैशालीनगर विधायक रिकेश सेन के साथ उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा से मिलकर अपनी आपबीती सुनाई व उनके पहल व मदद के लिए आभार जताया। गौरतलब है कि परित्राणाय साधुनाम, गीता के इस वाक्य को छत्तीसगढ़ पुलिस ने अपना ध्येय वाक्य रखा है। उप मुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री श्री विजय शर्मा छत्तीसगढ़ में ही नहीं, छत्तीसगढ़ के बाहर विदेशों में भी फंसे लोगों की मदद के लिए पहल कर इस वाक्य को चरितार्थ कर रहे हैं।
- भिलाईनगर। आगामी ग्रीष्म ऋतु मे निगम क्षेत्र मे पेयजल की समस्या की स्थिति न बने इसकी तैयारी को लेकर महापौर नीरज पाल ने जल कार्य से जुडे अधिकारियों की बैठक लेकर बनाये गये रोडमेप पर विस्तृत चर्चा किये।निगम के विभिन्न वार्ड मे गरमी के दिनो मे पेयजल आपूर्ति के लिए किये जा रहे व्यवस्था की जानकारी देते हुए अधीक्षण अभियंता संजय शर्मा ने बताया कि ज्यादातर वार्ड के बस्तियों मे फिल्टर प्लांट से पानी की सप्लाई किया जा रहा है बाद उसके हैण्डपम्प ,पावर पम्प तथा ट्रेक्टर टेंकर से पानी सप्लाई का भी प्लान तैयार है। महापौर ने कहा कि निगम क्षेत्र के सभी पम्प चालू हालत मे रहे पाईप लाईन मे कही लिकेज है तो समय पर आवश्यक संधारण कार्य पूर्ण कर लिया जाए. पानी की अपव्यय को रोकने के लिए सार्वजनिक नलो मे टोटी हो तथा जनजागरूकता लाये जाए.बैठक मे कार्यपालन अभियंता अखिलेश चन्द्राकर, कुलदीप गुप्ता , विनीता वर्मा, सहायक अभियंता वेशराम सिन्हा अरविंद शर्मा, नितेश मेश्राम, वसीम खान, बसंत साहू, उप अभियंता पुरषोत्तम सिन्हा सहित जल कार्य के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
- -घर के सामने ठेकेदार ने नाली खुली छोड़ी, व्हाट्सएप्प पर एनजीओ ने कलेक्टर से की शिकायत पर तुरंत हुआ सुधाररायपुर। कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह को एनजीओ समर्थ जन कल्याण समिति की अध्यक्ष जया द्विवेदी ने 8 फ़रवरी को व्हाट्सएप्प संदेश भेजकर अभनपुर विकासखंड के ग्राम हसदा की वृद्ध महिला अजीत बाई रात्रे की समस्या से अवगत कराया था कि नल जल कनेक्शन हेतु गढ्ढा खोदकर ठेकेदार द्वारा छोड़ दिया गया है एवं गढ्ढे को ढंकने की बजाय लगातार आनाकानी की जा रही है। इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर डॉ. सिंह ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी रायपुर खंड के कार्यपालन अभियंता को तलब किया और तत्काल समस्या का निदान करने निर्देशित किया। कलेक्टर के कड़े निर्देश के उपरांत निर्माण एजेंसी ने तत्काल अपनी त्रुटि सुधार की एवं वृद्ध महिला को हुई असुविधा के लिए माफी भी मांगी। पीएचई अधिकारियों ने इस संबंध में अपना पालन प्रतिवेदन भी प्रस्तुत किया है।एनजीओ और पीड़ित महिला ने त्वरित पहल के लिए कलेक्टर डॉ. सिंह के प्रति आभार व्यक्त किया, वहीं कलेक्टर ने ऐसे स्वयंसेवी संगठन की सराहना करते हुए कहा कि आम नागरिकों को सुविधा व सहायता पहुंचाने में एनजीओ की भूमिका बड़ी होती है एवं प्रशासन को जानकारी देकर लोगों को मदद पहुंचाने में समर्थ की तरह सभी एनजीओ भी हमेशा आगे रहें। प्रशासन हर सूचना, शिकायत व सुझाव पर त्वरित कार्यवाही करता है।
- *राशन दुकानों में 12- 13 को बनाया जायेगा कार्ड**केवल आधार व राशन कार्ड लेकर आना होगा**कमिश्नर ने अभियान के प्रचार के लिए तैयार रथ को दिखाई हरी झंडी*बिलासपुर /प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए महा अभियान प्रचार रथ को रवाना किया गया। प्रचार रथ को निगम आयुक्त श्री अमित कुमार ने हरी झंडी दिखाई।जिला प्रशासन द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए शहर के सभी राशन दुकानों में 12 और 13 फरवरी को विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है ,जिसमें लोगों को आयुष्मान कार्ड बनाकर दिया जायेगा। निगम कार्यालय विकास भवन परिसर से शिविर के प्रचार रथ को निगम आयुक्त श्री अमित कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रचार रथ के माध्यम से शहर के विभिन्न इलाकों में भ्रमण कर शिविर के विषय में जानकारी दी जाएगी। कार्ड बनाने के लिए केवल आधार कार्ड और राशन कार्ड लेकर आना होगा। इससे पंजीकृत सभी अस्पतालों में 5 लाख रुपए तक की इलाज मुफ्त में हो पाएगी। बहुत लोग बनवा चुके हैं। बचे हुए लोग सुगमता से बनवा लें, इसलिए कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देश पर उनके घर के आसपास शिविर लगवाए जा रहे हैं। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्री अनिल श्रीवास्तव,डीपीएम सुश्री पी.मजुमदार, आयुष्मान जिला सलाहकार गिरीश दुबे और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे।
- -धराशायी किए गए एक दर्जन से ज्यादा अवैध निर्माण*बिलासपुर, /तखतपुर राजस्व अनुविभाग के अंतर्गत अवैध प्लॉटिंग करने वालों के विरुद्ध तोड़फोड़ की कार्रवाई की गई। बिलासपुर शहर से लगे पांच ग्रामों की दर्जन भर से ज्यादा अवैध निर्माण को बुलडोजर से ढहा दिया गया। अमेरी, घुरू,लोखंडी, पेंडारी और समलपुरी में कार्रवाई की गई। कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम श्री वैभव क्षेत्रज्ञ के नेतृत्व में अवैध संरचनाओं को धराशायी किया गया। राजस्व और पुलिस साथ थी। प्रमुख रूप से सड़क, नाली और दीवारों को उखाड़ा गया। दोपहर 12 बजे से शाम तक तोड़फोड़ अभियान चला।गौरतलब है कि शहर से लगे दर्जन भर ग्रामों के लगभग डेढ़ सौ भू स्वामियों को एसडीएम तखतपुर द्वारा नोटिस जारी कर 9 फरवरी को शाम 5 बजे तक जवाब तलब किया गया था। एक भी भू स्वामी अथवा प्लाटर ने निर्धारित समय सीमा तक जवाब नहीं दिया। बिना कॉलोनाइजर लाइसेंस व नगर निवेश विभाग से नक्शा पास कराए उनके द्वारा विभिन्न संरचनाओं का निर्माण शुरू कर दिया गया था जो कि शासन के कई नियमों के विपरीत है। एसडीएम श्री क्षेत्रज्ञ ने कहा कि तोड़फोड़ की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि शनिवार को जिन भू स्वामियों के अवैध निर्माण को तोड़ा गया, उनमें उक्त ग्रामों से संबंधित शत्रुघ्न पिता तिहारू, बिनबाई बेवा तिहारू, उदय खांडे पिता चित्राकुमार, छतलाल पिता तिहारू, सतबतिन बाई पिता तिहारी, बाजहीन पिता तिहारू, संतकूमार पिता तिहारी, पांचों बाई पति तिहारू, सतबाई पिता तिहारू, मुर्तजा हुसैन पिता हाजी गेयुर हुसैन, अनिल पिता कन्हैया लाल, राम अवतार पिता जयकिशन अग्रवाल, मंजूदेवी पति राधेश्याम, राधेश्याम साहू पिता मालिकराम साहू तथा पुष्पेंद्र प्रताप सिंह पिता शंभूसिंह शामिल हैं।
- बिलासपुर / राज्य लोक सेवा आयोग ( सीजी पीएससी) की प्रारंभिक परीक्षा कल 11 फरवरी को होगी । परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई है। पहली पाली की परीक्षा सवेरे 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। इस परीक्षा के लिए जिले में 72 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। प्रारंभिक परीक्षा में 26 हजार 931 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा के लिए जिला प्रशासन द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई है।
-
रायपुर। जिला पंचायत सदस्य एवं भाजपा महिला मोर्चा रायपुर ग्रामीण की जिला उपाध्यक्ष श्रीमती ललिता वर्मा ने प्रदेश के वित्त मंत्री ओ़ पी़ चौधरी द्वारा पेश बजट को छत्तीसगढ़ के विकास का मील का पत्थर माना है। श्रीमती वर्मा ने कहा कि यह बजट गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी समृिद्ध का बजट है। कृषि बजट में 33 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 13438 करोड़ रूपए का प्रावधान किया गया है। आवास योजना के लिए 8369 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। 14 विकासखंडों में नवीन नर्सरी, स्व_सहायता समूहों के महिलाओं को रोजगार देने के लिए 561 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। कृषक उन्नति योजना के तहत 10 हजार करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। इसमें प्रदेश के 24़ 72 लाख से अधिक किसानाें को लाभ होगा
श्रीमती वर्मा ने कहा कि महतारी वंदन योजना के लिए 12 हजार करोड़ रुपए सालाना हेतु 117 करोड़ रुपए का प्रावधान है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ. सरकार के इस बजट में महिलाओं, किसानों, युवा के हितों को ध्यान रखकर कार्य किए गए हैं। आज चाहे केंद्र सरकार की योजनाएं हों, चाहे राज्य सरकार की। सभी में महिलाओं को प्राथमिकता के साथ योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। -
सरजू बगीचा जैसे सघन रिहायिशी इलाके में नियम विरुद्ध चलाया जा रहा था दुकान
कलेक्टर के निर्देश पर गठित जांच दल ने की कार्रवाई
बिलासपुर/ कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देश पर पटाखा दुकानों की जांच के लिए गठित टीमों ने कार्रवाई शुरू कर दी है। इस सिलसिले में डिप्टी कलेक्टर शिवकुमार कंवर के नेतृत्व में गठित दल ने सरजू बगीचा स्थित पटाखा दुकान का आकस्मिक निरीक्षण किया। टीम में तहसीलदार बिलासपुर अतुल वैष्णव , जोन कमिश्नर संदीप श्रीवास्तव तथा प्रयोगशाला सहायक संजय मिश्रा शामिल थे। संयुक्त दल द्वारा शहर के सरजू बगीचा स्थित लाइसेंस धारी सुनील कुमार तोलानी के पटाखा दुकान में लाइसेंस, स्थल, भंडारण, क्रय विक्रय , की जांच की जा की गई।
श्री तोलानी के उक्त दुकान में अनुज्ञप्ति के अनुसार कुल पटाखों की क्षमता 1500 किलोग्राम से बहुत अधिक पाई गई। दुकान रिहायशी इलाके में स्थित है। उक्त पटाखे के दुकान में विधि विरुद्ध तरीके से प्लास्टिक की दुकान का भी संचालन किया जा रहा है। पटाखों के साथ साथ प्लास्टिक के बहुत सारे सामान भी एकत्रित किए गए हैं। कुल पटाखों की मात्रा लगभग 5000 किलोग्राम से अधिक पाई गई। क्रय विक्रय का लेखा जोखा विधिसम्मत तरीके से संधारित नही किया गया है। दुकान के अंदर आपात स्थिति में उपयोग के लिए अग्निशमन यंत्र नहीं रखा गया है।दुकान की शटर में स्टॉपर भी नही है। दुकान में क्षमता से अधिक पटाखों के संधारण तथा बहुत अधिक अनियमितता पाए जाने के कारण मौके पर दुकान को सील किए जाने की कार्यवाही दल के द्वारा की गई। -
रायपुर /राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर आज राजधानी के जे.एन. पांडेय स्कूल में कलेक्टर डॉ गौरव सिंह ने कृमि नाशक दवा खिलाई और बच्चांे की अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। कलेक्टर ने कहा कि सभी स्कूलों में अनिवार्य रूप से कृमि की दवा खिलाई जाए। यह ध्यान रखें कोई छुटने ना पाए। साथ ही नगर निगम आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा ने भी बच्चों को कृमि की दवा खिलाई। इस अवसर पर सीएमएचओ श्री मिथलेश चौधरी, जिला शिक्षा अधिकारी श्री हिमांशु भारती सहित अन्य उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि प्रत्येक वर्ष 10 फरवरी को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का आयोजन किया जाता है। इस अवसर पर बच्चों को कृमि की दवा खिलाई जाती है।
-
कहा-मरीजों के साथ संवेदनशीलता से करें व्यवहार, ओपीडी व्यवस्था में करें सुधार
नगर निगम के साथ समन्वय कर सफाई व्यवस्था सृदृढ़ करें
निजी सुरक्षा गार्ड भी पुलिस चौकी की अगुवाई में निभायेंगे ज़िम्मेदारी
अंतर्विभागीय समन्वय हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश
रायपुर / कलेक्टर डॉ गौरव सिंह ने राजधानी के सबसे प्रमुख शासकीय हॉस्पिटल डॉ भीमराव अंबेडकर मेमोरियल स्मृति चिकित्सालय की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि अस्पताल में विशेषकर रात्रि के समय जो मरीज आते है उनसे संवेदनशीलता से व्यवहार करें। साथ ही आपातकालीन स्थिति में आने वाले मरीजों को जल्द से जल्द चिकित्सा की सुविधा उपलब्ध कराएं। अंतर्विभागीय समन्वय हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश भी दिए। साथ ही लोक निर्माण विभाग को सीवरेज समस्या का निदान करने ड्रेनेज लाइन बनाने कहा।
उन्होंने कहा कि ओपीडी में आने वाले मरीजों के लिए टोकन सुविधा या ऑनलाइन सिस्टम की सुविधा दी जाए। डॉ सिंह ने कहा कि सफाई व्यवस्था के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त करें। नगर निगम के साथ समन्वय स्थापित कर परिसर के साफ-सफाई की संपूर्ण व्यवस्था को सृदुढ़ बनाएं। साथ ही उन्होंने सीवरेज की समस्या को दूर करने के लिए लोक निर्माण विभाग को प्राकलन तैयार कर तत्काल कार्रवाई के लिए निर्देश दिया। कलेक्टर ने नगर निगम को नालियों की सफाई में भी अस्पताल प्रबंधन के साथ समन्वय कर सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने के निर्देेश दिए।
उन्होंने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था की मॉनिटरिंग की जाएगी। पुलिस विभाग के साथ समन्वय कर सुरक्षा व्यवस्था सृदुढ़ करें। आतरिंक व्यवस्था के लिए निजी सुरक्षा एजेंसी को जिम्मेदारी दी गई है, वह पुलिस विभाग के साथ समन्वय बनाकर कार्य करें। आने वाले दिनों में गर्मी की शुरूआत होगी। मरीजों के पेयजल के लिए उचित व्यवस्था करें। उन्होंने कहा कि हास्पिटल प्रबंधन जिला प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर समस्याओं का समाधान करें। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा, डॉ भीमराव अंबेडकर के अधीक्षक श्री एसबीएस नेताम, डीन डॉ तृप्ति नागरिया, सीएमएचओ श्री मिथलेश चौधरी सहित संबंधित उपस्थित थे। -
रायपुर/कलेक्टर डॉ गौरव सिंह आज जे.एन पाण्डेय स्कूल में आयोजित शिक्षकों के पेंशन एवं समस्या निवारण शिविर में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि जो शिक्षक सेवानृवित्त हो रहे है उनके समस्य स्वत्वों का भुगतान उसी दिन कर दी जाए ताकि उन्हे किसी प्रकार की परेशानी ना हो। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों के समस्या का समाधान उनके कार्यालय के स्तर पर किया जाए। उन्हे जिला कार्यालय के चक्कर ना काटना पड़े। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा, सीएमएचओ श्री मिथलेश चौधरी, जिला शिक्षा अधिकारी श्री हिमांशु भारती सहित संबंधित उपस्थित थे।
-
रायपुर/ जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, द्वारा स्थानीय शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 12 फरवरी को रोजगार कार्यालय, पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक जॉब फेयर आयोजित किया जएगा। जिसके माध्यम से निजी क्षेत्र के नियोजक रिलायंस निप्पोन लाईफ इस्योरेंस द्वारा लाईफ प्लानिंग ऑफिसर (स्नातक उत्तीर्ण 30 से 45 वर्षीय विवाहित महिला उम्मीदवार के लिए) के 25 पदों पर एवं जय अम्बे इमरजेन्सी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा पायलट (एल.एम.व्ही./एच.एम.व्ही अनिवार्य) के 20 पदों पर 8वीं/ 10वीं उत्तीर्ण तथा टेक्नोटॉस्क बिजनेस सॉल्यूशन्स रायपुर द्वारा कस्टमर सपोर्ट के 100 पदों पर 12वीं उत्तीर्ण आवेदकों की भर्ती 10 हजार रुपये से 20 हजार रुपये प्रतिमाह के वेतनमान पर की जाएगी। इस जॉब फेयर में सम्मिलित होने योग्य एवं इच्छुक आवेदक निर्धारित तिथि एवं स्थल पर अपने बॉयोडाटा/आधार कार्ड एवं शैक्षणिक, तकनीकी योग्यता तथा अनुभव प्रमाण-पत्रों की छायाप्रति के साथ उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे। अधिक जानकारी के लिए आवेदक जिला रोजगार कार्यालय रायपुर में भी संपर्क कर सकते है।
-
रायपुर। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जशपुर के टांगरगांव में आयोजित अंशकालीन सफाई कर्मचारी कल्याण संघ अभिनंदन सम्मान समारोह में शामिल होने पहुंचे। यहां ढोल बाजे एवं पारंपरिक करमा नृत्य से किया गया मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत।
- जशपुर जिले के कांसाबेल के टांगरगांव मिनी स्टेडियम में आयोजित स्वागत और अभिनंदन समारोह।
- मुख्यमंत्री का सम्मान करने के लिए यहां बड़ी संख्या में स्कूल कर्मचारी संघ, सफाई कर्मचारी संघ, लघु वनोपज सहकारी संघ, आंगनबाड़ी सहायिका संघ, रसोईया संघ, और बड़ी संख्या में आमजन मौजूद हैं।
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने माँ सरस्वती के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्पांजलि अर्पित कर समारोह की शुरुआत की।
अभिनंदन समारोह में जशपुरिया परम्परा के अनुसार मुख्यमंत्री का पांव धोकर एवं पगड़ी पहनाकर आत्मीय स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री के साथ इस अवसर पर विधायक पत्थलगांव श्रीमती गोमती साय, विधायक श्रीमती रायमुनि भगत, पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री अमर अग्रवाल सहित स्थानीय जनप्रतिनिधी मौजूद। -
अब तक 1.67 लाख आवेदन हो चुके जमा
बिलासपुर/महतारी वंदन योजना के अंतर्गत आवेदन अवकाश के दिन भी स्वीकार किए जाएंगे। कल शनिवार 10 तारीख और रविवार 11 तारीख को निर्धारित स्थलों पर आवेदन लिए जायेंगे। आवेदन का वितरण और जमा दोनों इन दिनों किए जाएंगे। महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री तारकेश्वर सिन्हा ने बताया कि आज 40 हजार 236 भरे हुए आवेदन प्राप्त हुए हैं। इस प्रकार गत 5 दिनों में 1.67 लाख आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। इन आवेदनों की पोर्टल में एंट्री का काम भी तेजी से चल रहा है।



























