- Home
- छत्तीसगढ़
-
केंद्रीय योजनाओं से हितग्राहियों को किया जाएगा लाभान्वित
बिलासपुर/विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शहरों से लेकर गांवों तक केंद्रीय योजनाओं को घर-घर पहुंचाने के उद्देश्य से वैन के माध्यम से योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। इसी क्रम में 29 दिसम्बर को बिल्हा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत कडरी, बेलतरा, संबलपुरी एवं भोजपुरी में, कोटा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत करका, परसदा, दवनपुर, शिवतराई में, मस्तूरी विकासखण्ड के ग्राम पंचायत कौवाताल, ठाकुरदेवा, बरेली, डगनिया में, तखतपुर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत घुटकू, तुर्काडीह एवं निरतू में यह वैन पहुंचेगी।-file photo
-
बिलासपुर/जी.टी.ईडन कोर्ट रेसिडेंसियल सहकारी समिति मर्यादित लिंगियाडीह, बिलासपुर का निर्वाचन कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। संचालक मंडल के सदस्यों के निर्वाचन हेतु 7 जनवरी 2023 तक नामांकन पत्र लियेे जायेंगें। जिसके अनुसार 14 जनवरी को आमसभा, मतदान एवं मतगणना और 23 जनवरी को अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं प्रतिनिधियों का निर्वाचन सम्पन्न होगा।
-
आयात-निर्यात को लेकर उद्योगपतियों एवं अधिकारियों में विचार-विमर्श
डीजीएफटी द्वारा कार्यशाला का आयोजन*
बिलासपुर/विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) नागपुर द्वारा बिलासपुर जिले में निर्यात को बढ़ावा देने और निर्यात केंद्र के रूप में विकसित करने के लिए जिला पंचायत के सभाकक्ष में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का आयोजन जिला प्रशासन और जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र के सहयोग से संपन्न हुआ। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सीईओ जिला पंचायत श्री अजय अग्रवाल, जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र महाप्रबंधक श्री एम एल कुसरे, बैंक ऑफ महाराष्ट्र के पदाधिकारी, इंडिया पोस्ट के अधिकारी, डीजीएफटी नागपुर के अधिकारी उपस्थित थे।
एक दिवसीय कार्यशाला में जिले के विभिन्न व्यापारी, उद्योग स्वामी तथा स्वयं सहायता समुह के महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया तथा निर्यात संबंधी अपने अनुभव साझा किया। डीजीएफटी के टीम द्वारा निर्यात कैसे करे, फायनेंस का भाग, आईईसी का पंजीकरण तथा डीजीएफटी के स्कीम का लाभ लेने के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की। साथ ही जिले को एक्सपोर्ट हब बनाने के लिए आवश्यक सुझाव एवं जानकारी प्रदान की गई। डीजीएफटी के अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि निर्यात को प्रोत्साहित करने हेतु छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। महाप्रबंधक श्री एम एल कुसरे ने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आत्मनिर्भर भारत मेक इन इंडिया एवं वोकल फॉर लोकल के लक्ष्य को हासिल करने के उद्देश्य से इस कार्यशाला का आयोजन किया गया है। इस कार्यशाला से जिले में एक्सपोर्ट इकोसिस्टम डेवलप करने में सहयोग मिलेगा। बिलासपुर में वर्तमान में ब्लैक डायमंड मोटर्स का उत्पाद ट्रेलर बॉडी और कृष्णा स्पेशलिटी कैमिकल का कैमिकल प्रत्यक्ष रूप से निर्यात में सम्मिलत है। जिले में ऐसे अन्य और भी उद्योग है जिनमें निर्यात की क्षमता है लेकिन जानकारी के अभाव में वे निर्यात की प्रक्रिया से दूर है। उन्होंने कहा कि जिले को निर्यात केंद्र के रूप में स्थापित करने के लिए हमें अन्य उद्योगांे और उत्पादों को चयनित कर निर्यातक बनाना होगा, जिससे हम अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बिलासपुर की उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे। -
बिलासपुर/ जिले के बेलगहना तहसील के केन्दा गांव में मुख्य नहर निर्माण के लिए भूमि का अर्जन किया जाना है। सामाजिक समाघात दल ने ग्राम केन्दा में भू-अर्जन से पड़ने वाले प्रभाव का आंकलन किया। मूल्यांकन में पाया गया कि केन्दा गांव में भू-अर्जन से 5 किसानों की 1.74 एकड़ भूमि एवं 25 किसानों के 10.34 एकड़ भूमि प्रभावित हो रही है जिसका समाघात दल ने किसानों से भी सहमति लिया और पाया कि अर्जित भूमि से कोई मकान आदि प्रभावित नहीं हो रहा है और न ही किसी भी परिवार के विस्थापन की संभावना है। सामाजिक समाघात दल द्वारा यह पाया गया है कि अधोसंरचना पर कोई बाधा नहीं है तथा अधोसंरचना का कार्य प्रभावित नहीं हुआ है। समाघात दल इस बात से संतुष्ट है कि जल संसाधन विभाग को जितनी भूमि की आवश्यकता है उतनी ही भूमि का अधिग्रहण किया जा रहा है एवं बसाहट से न्यूनतम दूरी का ध्यान रखा गया है। समाघात दल ने ग्राम केन्दा तहसील बेलगहना के अंतर्गत जल संसाधन संभाग पेण्ड्रारोड के नहर निर्माण हेतु ग्राम केन्दा में रकबा 4.184 एकड़ भूमि का अर्जन लोकहित में किए जाने की अनुशंसा की है। नहर निर्माण होने से ग्राम केन्दा एवं अन्य 3 ग्रामों के 1093 हेक्ट. कृषि भूमि को सिंचाई सुविधा का लाभ मिलेगा।
-
बिलासपुर/शासकीय कार्यालयों में पदस्थ लिपिक वर्ग के कर्मचारियों के लिए माह मार्च से जून 2024 तक लेखा प्रशिक्षण का आयोजन शासकीय लेखा प्रशिक्षण शाला बिलासपुर में किया जाएगा। यह प्रशिक्षण बिलासपुर संभाग के कर्मचारियों के लिए है। जिसके लिए सभी शासकीय कार्यालयों के प्रमुखों को सूचित किया गया है कि वे तीन वर्ष की नियमित सेवा पूरी कर चुके लिपिक वर्गीय कर्मचारियों के लेखा प्रशिक्षण के लिए आवेदन पत्र को न्यू कम्पोजिट बिल्डिंग स्थित शासकीय लेखा प्रशिक्षण शाला में जमा करें। आवेदन 1 जनवरी से 31 जनवरी 2024 तक कार्यालयीन समय में जमा किये जा सकते है। पूर्व में आवेदन कर चुके सभी कर्मचारियों को भी पुनः आवेदन करना अनिवार्य है। कोविड के दोनों टीके लग चुके आवेदकों को प्रशिक्षण हेतु प्राथमिकता दी जाएगी। कोविड 19 टीकाकरण का प्रमाण-पत्र जमा करना अनिवार्य है।
-
बिलासपुर/जिले के दिव्यांगजनों को निःशुल्क मोटराइज्ड ट्राइसिकल एवं सुगम्य केन के वितरण के पूर्व पात्र हितग्राहियों का चिन्हांकन, मूल्यांकन तथा परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। यह आयोजन साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड, बिलासपुर एवं भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्का) जबलपुर, जिला पुनर्वास केन्द्र, समाज कल्याण विभाग बिलासपुर के संयुक्त तत्वाधान में 19 दिसम्बर से 22 दिसम्बर तक जिले के विभिन्न विकासखण्डों में किया गया। जिसमें दिव्यांगजनों का चिन्हांकन, मूल्यांकन तथा परीक्षण शिविर 19 दिसम्बर को शहरी बिलासपुर एवं बिल्हा में शिविर स्थान शा.अंधमुक बाधिर शाला, तिफरा में 132 मो.ट्राईसिकल एंव 4 सुगम्य केन, 20 दिसम्बर को मस्तूरी में 96 मो.ट्राईसिकल एवं 1 सुगम्य केन, 21 दिसम्बर को तखतपुर में 64 मो.ट्राईसिकल एवं 2 सुगम्य केन तथा 22 दिसम्बर को कोटा में 35 मो.ट्राईसिकल एवं 2 सुगम्य केन कुल 327 मो.ट्राईसिकल एवं 9 सुगम्य केन हेतु दिव्यांगजनों का चयन किया गया है। जिसका वितरण आगामी माह में किया दिव्यांगजनों को किया जाएगा।
-file photo
-
बिलासपुर/जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र द्वारा प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन (पीएमएफएमई) के तहत आनलाईन आवेदन आमंत्रित किया गया है। योजनांतर्गत विद्यमान निजी एवं नवीन सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों जैसे राईस मिल, पोहा मिल, केटल फीड, बेकरी, नमकीन उद्योग, रेडी-टू-इट उत्पाद, मसाला उद्योग, पापड़, बड़ी, आचार, मुरमुरा उद्योग, फुटा चना उद्योग आदि को शामिल किया गया है। इस योजना के अंतर्गत प्रति पात्र उद्योंगो को परियोजना लागत का 35 प्रतिशत की दर से क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी परन्तु अधिकतम 10 लाख रू. दिये जाने का प्रावधान है एवं लाभार्थी का कुल लागत का न्यूनतम 10 प्रतिशत अंशदान राशि होगा एवं शेष राशि बैंक ऋण होगा।
आवेदक आवेदन हेतु पीएमएफएमई के ऑनलाईन पोर्टल http://pmfme.mofpi.gov.in में रजिस्ट्रेशन कर आवेदन कर सकता है। इस योजना एवं आवेदन की प्रक्रिया की अधिक जानकारी के लिए कार्यालय मुख्य महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र, प्रथम तल न्यू कम्पोजिट बिल्डिंग, बिलासपुर में संपर्क कर सकते है अथवा प्रबंधक श्री शुभम शुक्ला, मोबाइल नंबर 7697230751 एवं प्रबंधक श्री संदीप वर्मा, मोबाइल नंबर 9407775844 पर संपर्क कर सकते है। -
दुर्ग /जिला शिक्षा अधिकारी सह जिला परियोजना अधिकारी के निर्देशानुसार राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा रायपुर के वार्षिक कार्ययोजना एवं बजट के अनुसार जिला परियोजना कार्यालय दुर्ग के पी.एम.श्री. योजना 2023-24 के अंतर्गत चयनित ग्यारह विद्यालयों में अंशकालीन योगा, स्पोर्ट टीचर एवं कोचेस की नियुक्ति किया जायेगा। खेल शिक्षक व प्रशिक्षक हेतु न्यूनतम स्नातक शारीरिक शिक्षा डिग्री या शारीरिक शिक्षा के क्षेत्र में स्नातक की डिग्री वाले शिक्षकों व प्रशिक्षकांे एवं योग प्रशिक्षक हेतु योग से संबंधित प्रमाण पत्र अथवा समकक्ष योग्यताधारी आवेदक अपना आवेदन 03 जनवरी 2024 तक जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा दुर्ग की ओर सीधे/ पंजीकृत डाक द्वारा आवेदन प्रातः 10ः00 बजे से शाम 5ः30 बजे तक प्रस्तुत कर सकते है। विस्तृत जानकारी जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा दुर्ग के सूचना पटल पर कार्यालयीन समय में अवलोकन कर सकते है।
- -आयुर्वेद महाविद्यालय चिकित्सालय में हर पुष्य नक्षत्र तिथि में 0-16 वर्ष के बच्चों को कराया जाता है स्वर्ण प्राशन-बच्चों के शारीरिक-मानसिक विकास में मददगार होने के साथ एकाग्रता और स्मरण शक्ति भी बढ़ाता हैरायपुर। रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने 29 दिसम्बर को रायपुर के शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय चिकित्सालय में बच्चों को स्वर्ण प्राशन कराया जाएगा। आयुर्वेद महाविद्यालय चिकित्सालय में हर पुष्य नक्षत्र तिथि में शून्य से 16 वर्ष के बच्चों को स्वर्ण प्राशन कराया जाता है। चिकित्सालय के कौमारभृत्य बाल रोग विभाग में सवेरे नौ बजे से दोपहर तीन बजे तक इसका सेवन कराया जाता है। यह औषधि बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने, श्वसन संबंधी एवं अन्य रोगों से रक्षा करने के साथ ही एकाग्रता और स्मरण शक्ति बढ़ाने में अत्यंत लाभकारी है। यह बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास में भी मदद करता है।शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय चिकित्सालय में हर पुष्य नक्षत्र तिथि में बच्चों के लिए स्वर्ण प्राशन का आयोजन किया जाता है। स्वर्ण प्राशन हर महीने की पुष्य नक्षत्र तिथि में शून्य से 16 वर्ष के बच्चों को पिलाई जाने वाली औषधि है । file photo
- रायपुर, / मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का वनवासी कल्याण आश्रम जशपुर नगर पहुंचने पर आज पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री ने आश्रम परिसर में स्थित हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की। इस मौके पर उन्होंने स्वर्गीय श्री दिलीप सिंह जूदेव का पुण्य स्मरण किया।मुख्यमंत्री ने वनवासी कल्याण आश्रम में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि कल्याण आश्रम के द्वारा वनवासियों के हितों के संरक्षण और उनकी बेहतरी के लिए यहां चलायी जा रही गतिविधियां प्रशंसनीय है। मुख्यमंत्री ने अपनी स्मृतियों को साझा करते हुए कहा कि आश्रम की गतिविधियों से मेरे जीवन में सकारात्मक बदलाव आए। आश्रम वनवासियों के बीच शिक्षा, स्वास्थ्य, संस्कार, स्वावलंबन की अलख जगाने के लिए निरंतर प्रयासरत् है और अंचल के जनजातीय समुदाय को इसका लाभ मिल रहा हैं। गौरतलब है कि जशपुर नगर में वनवासियों के कल्याण के लिए 1952 में अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम की स्थापना की गई थी।इस मौके पर अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री सत्येंद्र सिंह, राष्ट्रीय महामंत्री श्री योगेश बापट, संयुक्त महामंत्री श्री रामेश्वर राम भगत, पूर्व मंत्री श्री गणेश राम भगत सहित बड़ी संख्या में आश्रम से जुड़े पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।
- -पीएम जनमन योजना के लक्ष्यों को समयसीमा में करें पूर्ण: श्रीमती शम्मी आबिदीरायपुर / प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान (पीएम जनमन) योजना अंतर्गत निर्धारित लक्ष्यों को समयसीमा में पूरा करने के संबंध में जनजातीय कार्य मंत्रालय भारत सरकार के उपमहानिदेशक श्री बिस्वजीत दास और आदिम जाति विभाग की आयुक्त श्रीमती शम्मी आबिदी की अध्यक्षता में प्रदेश के संबंधित विभागों के नोडल अधिकारियों के साथ आयुक्त कार्यालय के सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई।बैठक को संबोधित करते हुए उपमहानिदेशक जनजातीय कार्य मंत्रालय भारत सरकार श्री बिस्वजीत दास ने कहा कि पीएम जनमन योजना विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूहों (पीवीटीजी) के संर्वागीण विकास की दिशा में केन्द्र सरकार की एक महती योजना है। योजना के अंतर्गत निर्धारित लक्ष्यों को पूर्ण करने के लिए सभी नोडल विभागों को एक साथ मिलकर कार्य करने की आवश्यकता है, तभी योजना के लक्ष्यों को पूर्णता से प्राप्त किया जाना संभव होगा। इसके लिए प्रत्येक पीवीटीजी बसाहट का पूर्णता से सर्वे किया जाना आवश्यक है, ताकि उस क्षेत्र विशेष में संबंधित सुविधाओं को पहुंचाया जा सके।आयुक्त श्रीमती शम्मी आबिदी ने सभी नोडल अधिकारियों को पीएम जनमन योजना के अंतर्गत निर्धारित लक्ष्यों को शीघ्रता से पूर्ण करने के लिए समय-सीमा में काम करने पर जोर दिया। इस योजना के अंतर्गत आज नोडल अधिकारियों के साथ यह पहली बैठक थी। उल्लेखनीय है कि योजना के संबंध में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में 15 जनवरी को वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से बैठक आयोजित की गई है। उन्होंने बैठक में उपस्थित नोडल अधिकारियों द्वारा उनके विभाग द्वारा अब तक इस संबंध में की गई कार्यवाही की जानकारी दी गई। श्रीमती आबिदी ने योजना के बेहतर प्रचार-प्रसार हेतु पीवीटीजी क्षेत्रों में स्थानीय बोली में प्रचार सामग्री वितरण पर जोर दिया।उल्लेखनीय है कि योजना अंतर्गत 9 केन्द्रीय मंत्रालयों के माध्यम से 11 महत्वपूर्ण गतिविधियों का क्रियान्वयन किया जाना है। इन गतिविधियों में पक्के घर का प्रावधान, पक्की सड़क, नल से जल-समुदाय आधारित पेयजल, छात्रावासों का निर्माण, मोबाइल मेडिकल यूनिट, आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से पोषण, बहुउद्देशीय केन्द्रों का निर्माण, घरों का विद्युतीकरण (ग्रिड तथा सोलर पावर के माध्यम से), वनधन केन्द्रों की स्थापना, इंटरनेट तथा मोबाइल सर्विस की उपलब्धता और आजीविका संवर्धन हेतु कौशल विकास शामिल हैं। इस योजना का मुख्य लक्ष्य विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूहों का संपूर्ण विकास करना है। इन सभी गतिविधियों का क्रियान्वयन मिशन मोड में तीन वर्ष की अवधि में पूर्ण कर सभी बसाहटों को आवश्यकतानुसार अधोसरंचनात्मक रूप से सुदृढ़ बनाना है।
- -कक्षा 6वीं से 12वीं तक के विद्यार्थी, शिक्षक तथा अभिभावक करा सकते हैं 12 जनवरी तक नामांकन-नामांकित प्रतिभागियों को प्रेषित किया जायेगा सहभागिता पत्ररायपुर / प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा विद्यार्थियों को परीक्षा संबंधी तनाव से दूर रखने हेतु सत्र 2023-24 हेतु लोकप्रिय कार्यक्रम ‘परीक्षा पे चर्चा’ का सप्तम चरण जनवरी माह के अंतिम सप्ताह में आयोजित किया जाना प्रस्तावित है। यह कार्यक्रम कक्षा 6वीं से 12वीं तक के सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं अविभावकों को ऑनलाइन नामांकन के बाद प्रधानमंत्री से संवाद का अवसर प्रदान करता है। ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम में समस्त नामांकित प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण पत्र प्रेषित किया जाएगा। विद्यार्थियों का नामांकन समूह में शिक्षकों द्वारा भी किया जा सकता है। नामांकन की अंतिम तिथि 12 जनवरी 2024 है।प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा विद्यार्थियों को परीक्षा संबंधी तनाव से दूर रखने प्रतिवर्ष लोकप्रिय कार्यक्रम ‘परीक्षा पे चर्चा’ का आयोजन कर सीधे संवाद स्थापित किया जाता है। यह समय है जब परीक्षाओं को हम सब एक उत्सव के रूप में मनाएं। विद्यार्थियों को अध्ययन के लिए प्रेरित करने के साथ-साथ उनके परीक्षा संबंधी तनाव को दूर करने में सहयोग करें और उन्हें अपना सर्वोत्तम प्रदान करने प्रेरित करें।‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम में कक्षा 6वीं से 12वीं तक के विद्यार्थी, शिक्षक तथा अभिभावक इस कार्यकम में 05 वस्तुनिष्ठ प्रश्नों का उत्तर देकर अपना नामांकन करा सकते हैं। इसके लिए वेबसाईट लिंक https://innovateindia.mygov.in/ppc-2024/ के माध्यम से नामांकन कर सकते हैं। वस्तुनिष्ठ प्रश्न प्रधानमंत्री द्वारा लिखित पुस्तक एक्जाम वारियर व सामान्य ज्ञान पर आधारित होंगे। नामांकन के साथ-साथ विद्यार्थी, शिक्षक एवं अभिभावक प्रधानमंत्री से अपने पूछे जाने वाले प्रश्न भी प्रेषित कर सकते हैं। चयनित प्रश्नों का उत्तर प्रधानमंत्री द्वारा ‘ परीक्षा पे चर्चा ’ पर आयोजित जीवंत कार्यक्रम में दिया जाएगा।
- -परम पूज्य औघड़ संभव राम जी (गुरुपद) से ग्रहण किया आशीर्वाद-प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना कीरायपुर / मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय आज जशपुर प्रवास के दौरान सोगड़ा आश्रम पहुंचे, जहां उन्होंने मां काली की प्रतिमा का विधिवत पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की। मुख्यमंत्री श्री साय ने परमपूज्य अवधूत भगवान राम जी की प्रतिमा के दर्शन किए तथा सोगड़ा आश्रम के वर्तमान उत्तराधिकार परम पूज्य औघड़ संभव राम जी (गुरुपद) से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद ग्रहण किया।इस अवसर पर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत और श्रीमती गोमती साय सहित सर्वश्री प्रबल प्रताप सिंह जूदेव, कृष्णा राय, राजू गुप्ता तथा श्रद्धालु मौजूद थे।जशपुर नगर जिला मुख्यालय से लगभग 12 किलोमीटर दूर स्थापित सोगड़ा आश्रम लोगों की आस्था का केंद्र है। विश्वप्रसिद्ध इस आश्रम का दर्शन करने पूरी दुनिया से लोग यहां पर आते हैं। परमपूज्य अवधूत भगवान राम जी इस आश्रम के संस्थापक के साथ ही श्री सर्वेश्वरी समूह, बाबा भगवान राम ट्रस्ट और अघोर परिषद ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष भी रहे हैं।
- -छत्तीसगढ़ बोर्ड ने जारी की समय सारणी-शारीरिक प्रशिक्षण पत्रोपाधि (प्रथम एवं द्वितीय वर्ष) की परीक्षाएं भी 01 मार्च सेरायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा कक्षा 12वीं और 10वीं बोर्ड की मुख्य परीक्षा 2024 की समय-सारणी जारी कर दी है। छत्तीसगढ़ बोर्ड द्वारा जारी समय-सारणी के अनुसार हाई सेकण्डरी कक्षा 12वीं की परीक्षा 01 मार्च से हाई स्कूल कक्षा 10 वीं की परीक्षा 02 मार्च से शुरू होंगी। इसी के साथ शारीरिक प्रशिक्षण पत्रोपाधि (प्रथम एवं द्वितीय वर्ष) की परीक्षाएं भी 01 मार्च से शुरू होंगी। यह सभी परीक्षाएं निर्धारित तिथियों में प्रातः 9 बजे से दोपहर 12.15 बजे ली जाएंगी। विस्तृत समय-सारणी माध्यमिक शिक्षा मण्डल की वेबसाईटhttps://www.cgbse.nic.in/पर उपलब्ध है।छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा जारी टाईम टेबल के अनुसार 12वीं की परीक्षा 01 मार्च से शुरू होकर 23 मार्च तक होगी, जबकि हाई स्कूल कक्षा 10वीं की परीक्षा 02 मार्च से 21 मार्च तक होंगी। इसी प्रकार शारीरिक प्रशिक्षण पत्रोपाधि (प्रथम एवं द्वितीय वर्ष) की परीक्षाएं भी 01 मार्च से 12 मार्च तक होंगी।
=-

- -दीक्षा उपरांत जैन आचार्य सौरभ के 28 वर्षों पश्चात वर्ष 2012 में जशपुर आगमन के समय उनके द्वारा प्रवेश द्वार की रखी गई थी नींव-जैन धर्म के संत सौरभ सागर के नाम पर निर्मित इस प्रवेश द्वार का लोकार्पण जशपुर के माटी पुत्र मुख्यमंत्री श्री साय के हाथों होने पर नगरवासियों में छाई खुशी की लहर-हेलीपैड से खुली गाड़ी में सवार होकर लोगों का अभिवादन स्वीकार करते पहुंचे लोकार्पण स्थलरायपुर । मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के मुख्यमंत्री बनने पश्चात आज प्रथम जशपुर आगमन हुआ। उन्होंने शहर के कॉलेज रोड में बस स्टैंड के समीप नवनिर्मित सौरभ सागर द्वार का लोकार्पण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री साय हेलीपैड से खुली गाड़ी में सवार होकर लोगों का अभिवादन स्वीकार करते लोकार्पण स्थल तक पहुंचे। जशपुर के माटी पुत्र मुख्यमंत्री श्री साय के मुख्यमंत्री बनने पश्चात जशपुर आगमन पर नगरवासियों ने पुष्प वर्षा से उनका स्वागत किया। नगरवासियों ने बड़े ही उत्साह और उमंग के साथ मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया। इस दौरान ग्राम चड़िया के उरांव समाज के करमा नर्तक दलों द्वारा मांदर की ताल पर सुंदर करमा नृत्य प्रस्तुत कर मुख्यमंत्री का स्वागत किया गया। दीक्षा उपरांत जैन आचार्य सौरभ के 28 वर्षों पश्चात वर्ष 2012 में जशपुर आगमन के समय उनके द्वारा प्रवेश द्वार की नींव रखी गई थी। जैन धर्म के संत सौरभ सागर के नाम पर निर्मित इस प्रवेश द्वार का लोकार्पण जशपुर के माटी पुत्र मुख्यमंत्री श्री साय के हाथों होने पर नगरवासियों में खुशी की लहर छा गई। इस द्वार का निर्माण राजस्थान के लाल पत्थर से हुआ है। नगरपालिका ने पार्षद मद से 8 लाख रूपये की लागत से सौरभ सागर द्वार का निर्माण कराया है। जैन धर्म के संत सौरभ सागर के नाम पर निर्मित इस प्रवेश द्वार का लोकार्पण जशपुर के मुख्यमंत्री के हाथों होने को लेकर भी शहरवासियों में खासा उत्साह देखने को मिला। सौरभ महाराज ने जैन आचार्य बनकर पूरे अंचल को गौरान्वित किया है। उन्होंने जनसेवा को अपने जीवन का ध्येय बनाया है।जैनाचार्य श्री सौरभ सागर का जैन मुनि बनने का सफर -आचार्य श्री सौरभ सागर महाराज (श्री सुरेन्द्र जैन) का जन्म जशपुर के प्रतिष्ठित व्यवसायी श्री श्रीपाल के घर 22 अक्टूबर 1970 को हुआ था। महज साढ़े 12 साल की उम्र में आचार्य श्री 108 पुष्पदंत सागर जी महाराज से दीक्षा लेकर आध्यात्म की दुनिया में प्रवेश कर गए। 10 अप्रैल 2022 को कठिन साधना के बाद द्रोणगिरी में आचार्य पद पर आसिन हुए।
- रायपुर। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने आज जशपुर जिला मुख्यालय में रणजीता स्टेडियम के समीप स्थापित स्वर्गीय श्री दिलीप सिंह जूदेव की आदमकद प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर माल्यार्पण किया। यहां पहुंचने पर ग्राम कोमड़ो एवं बुमतेल से आए पारंपरिक सरहुल और कर्मा नर्तक दल ने अपनी आकर्षक प्रस्तुति देकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया। इस दौरान विधायक श्रीमती रायमुनि भगत और श्रीमती गोमती साय, श्री प्रबल प्रताप सिंह जूदेव, श्री कृष्णा राय, श्री राजू गुप्ता सहित भारी संख्या में लोग मौजूद थे।गौरतलब है कि 8 मार्च 1949 को जशपुर के तत्कालीन शाही परिवार में जन्मे स्वर्गीय श्री दिलीप सिंह जूदेव बेहद सहज, सरल और विनम्र स्वभाव के थे। जशपुर वासियों के साथ उनके गहरे आत्मीय संबंध रहे, खासकर जनजातीय समुदाय के बीच वे काफी लोकप्रिय रहे। श्री जूदेव के पिता स्वर्गीय राजा श्री विजय भूषण सिंह देव जशपुर के अंतिम शासक थे।स्वर्गीय श्री दिलीप सिंह जूदेव तीन बार राज्यसभा और एक बार लोकसभा सांसद रहे। वह प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली सरकार में पर्यावरण और वन राज्य मंत्री भी थे। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय और स्वर्गीय श्री दिलीप सिंह जूदेव के बीच गहरी आत्मीयता रही। श्री जूदेव जब तक जीवित रहे तब तक मुख्यमंत्री श्री साय के साथ मिलकर क्षेत्र के विकास में लगातार सक्रिय रहे।
- -जशपुर को और अधिक सुंदर बनाएंगे, छत्तीसगढ़ को आगे ले जाएंगे-जशपुर की पावन धरा पर अपने पहले सम्बोधन में व्यक्त किया संकल्प-मुख्यमंत्री श्री साय ‘‘जशपुरिया माटी अटल सुशासन समारोह’’ में शामिल हुएरायपुर। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने कहा है कि जशपुर को और अधिक सुंदर बनाएंगे, पूरे छत्तीसगढ़ को समृद्धि के रास्ते पर आगे ले जाएंगे, हम छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया को चरितार्थ कर दिखाएंगे। मुख्यमंत्री श्री साय मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद आज जशपुर की पावन धरा पर अपने प्रथम आगमन पर रणजीता स्टेडियम में आयोजित ‘‘जशपुरिया माटी अटल सुशासन समारोह’’ को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी के छायाचित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर और पुष्प अर्पित कर समारोह का शुभारंभ किया। इस मौके पर लगभग 111 करोड़ रूपए के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण भूमिपूजन किया।मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि जशपुर में पर्यटन के क्षेत्र में असीम संभावनाएं हैं। शिक्षा, खेल और स्वास्थ्य सुविधाओं को और अधिक बेहतर बनाने की आवश्यकता है। पहाड़ी कोरवा जनजाति की खेल प्रतिभाएं धनुर्विद्या में पारंगत हैं। इन क्षेत्रों को विकसित करने के लिए मास्टर प्लान बनाने की आवश्यकता है। उन्होंने कलेक्टर और एसपी को मास्टर प्लान तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जशपुर में सर्वसुविधायुक्त और आधुनिक चिकित्सालय की स्थापना के लिए योजना तैयार की जाए ताकि इस अंचल के लोगों को इलाज के लिए दूर न जाना पड़े। उन्होंने कहा कि सबका साथ, सबका विकास हमारा लक्ष्य है। मेरी सभी से सहयोग और मार्गदर्शन की अपेक्षा रहेगी।मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री पद का दायित्व संभालने के बाद मैं पहली बार जशपुर आया हूं। आप लोगों ने जिस प्यार और दुलार के साथ मेरा स्वागत किया है उसके लिए सभी को धन्यवाद। उन्होंने जशपुर की भूमि को प्रणाम करते हुए कहा कि यह मेरी कर्म भूमि रही है। पूर्व मंत्री एवं सांसद स्वर्गीय श्री दिलीप सिंह जूदेव जी मेरे राजनीति के आदर्श रहे हैं। जशपुर आगमन पर आप सभी ने जैसा स्वागत किया उसे मैं जीवन भर नहीं भूल पाऊंगा। यह स्वागत मेरा नहीं पूरे जशपुर का स्वागत है। उन्होंने कहा कि आज यहां 110 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण हुआ है। मैं आप सभी को बधाई देता हूं। आपके बेटे को बहुत बड़ा दायित्व मिला है, उसे पूरा करूंगा। उन्होंने कहा कि जशपुर को सुंदर बनाने के संबंध में आपके कोई सुझाव हो तो अवश्य दें। आप सभी का मार्गदर्शन मुझे मिलता रहे। मैं सदैव जशपुर का नाम रोशन करता रहूं।श्री साय ने कहा कि मोदी की गारंटी के तहत छत्तीसगढ़ के सभी वर्ग के लोगों की खुशहाली की योजना तैयार की गई है। सभी वर्ग की चिंता करते हुए हमने छत्तीसगढ़ के लोगों से वायदा किया था। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आपको गारंटी दी थी कि हमारा पहला काम 18 लाख आवासहीनों का पक्का मकान बनाना होगा। उन्होंने कहा कि 13 दिसम्बर को हमने शपथ ली। शपथ-ग्रहण के दूसरे ही दिन कैबिनेट की बैठक बुलाकर प्रधानमंत्री आवास योजना से 18 लाख परिवारों के पक्के आवास स्वीकृत करने का निर्णय लेकर यह गारंटी पूरी कर दी। विधानसभा में इसके लिए बजट भी पारित करवा लिया गया है। उन्होंने कहा कि 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के अवसर पर राज्य के 12 लाख से अधिक किसानों के बैंक खातों में दो साल के बकाया धान बोनस की राशि 3716 करोड़ रुपए का अंतरण भी कर दिया गया है। महतारी वंदन योजना अंतर्गत हमारी सरकार विवाहित महिलाओं को प्रतिवर्ष 12 हजार रूपए की राशि की सहायता देगी। गरीब परिवारों को 500 रूपए में गैस सिलेण्डर देने, तेन्दूपत्ता संग्रहण पारिश्रमिक दर 5500 रूपए प्रति मानक बोरा करने, चरण पादुका योजना पुनः प्रारंभ करने जैसी गारंटियों पर भी शीघ्र अमल किया जाएगा।मुख्यमंत्री ने कहा छत्तीसगढ़ की धरती बहुत उर्वरा है, प्राकृतिक संसाधनों की यहां कमी नहीं है। पर्यटन के क्षेत्र में भी विकास की असीम संभावनाएं हैं। हम न केवल जशपुर जिले का बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ का वैसा ही विकास करेंगे, जैसा लोगों की हमसे उम्मीदें हैं। श्री साय ने कहा कि पूर्व में जशपुर को बिलासपुर कमिश्नरी में शामिल कर दिया गया था, जिसे अब पुनः सरगुजा कमिश्नरी में शामिल करने का काम पूरा हो गया है। अपनी हाल की दिल्ली यात्रा का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु, उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री श्री अमित शाह, रेलमंत्री श्री अश्विनी वैष्णव, वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण, सहित अनेक वरिष्ठ नेताओं और पदाधिकारियों से मेरी मुलाकात हुई सभी ने विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण के लिए अपना पूर्ण सहयोग देने का भरोसा दिलाया है।इस मौके पर मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने समारोह में उपस्थित सभी लोगों को विकसित भारत का संकल्प दिलाया। समारोह के मुख्य मंच में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का स्वागत गजमाला एवं पुष्प गुच्छ से किया गया। मुख्यमंत्री को यहां मांदर भी भेंट किया गया, जिस पर उन्होंने थाप दी। मुख्यमंत्री के साथ मंच में विधायक पत्थलगांव श्रीमती गोमती साय, जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत, पूर्व राज्यसभा सांसद श्री रणविजय सिंह जूदेव सहित श्री प्रबल प्रताप सिंह जूदेव, श्री कृष्णा राय, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।मुख्यमंत्री ने समारोह में किसानों को धान बोनस का सर्टिफिकेट, विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के हितग्राहियों को सहायता राशि के चेक, उज्ज्वला योजना के हितग्राहियों को गैस कनेक्शन, टीबी मरीजों को फूड बास्केट, हाथी मित्र दलों को किट, गर्भवती माताओं को सुपोषण किट, प्रदान किए। उन्होंने बच्चे का अन्नप्रासन कराकर गोद में उठाकर दुलारा। जशपुर में मुख्यमंत्री का गजमाला, फूलों की बारिश कर, लड्डुओं से तौलकर स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर लगाई गई विकास प्रदर्शनी का अवलोकन किया। कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर पारंपरिक छत्तीसगढ़ी लोक नृत्य व गीतों से मुख्यमंत्री का आत्मीय स्वागत किया गया।
- -जनता के अपार समर्थन और आशीर्वाद के लिए जताया आभाररायपुर ।मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय आज जशपुर प्रवास के दौरान बालाजी मंदिर प्रांगण में आयोजित श्रीमद्-भागवत कथा में शामिल हुए। उन्होंने भगवान बालाजी का आशीर्वाद लेकर कथा में मौजूद लोगों को संबोधित किया। श्रीमद्-भागवत कथा में उपस्थित जनों को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि मां चंडी, मां खुड़िया रानी और स्वर्गीय श्री दिलीप सिंह जूदेव के आशीर्वाद से जशपुर के इस बेटे को सीएम के रूप में काम करने का अवसर मिला है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार जशपुर आया हूं। मैं बालाजी भगवान, खुड़िया रानी एवं सभी जशपुरवासियों को प्रणाम करता हूं। आपके आशीर्वाद से इतनी बड़ी जिम्मेदारी मिली है। इस पद की जिम्मेदारी अच्छे से निभा पाऊं यह सब आपके आशीर्वाद से ही संभव होगा। इस दौरान विधायक श्रीमती रायमुनि भगत एवं श्रीमती गोमती साय, अन्य जनप्रतिनिधिगण सहित भारी संख्या में नागरिकगण मौजूद रहे।
- -जशपुर में आयोजित अटल सुशासन समारोह में जुटे थे हजारों लोगरायपुर । मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज जशपुर के रणजीता स्टेडियम में आयोजित अटल सुशासन समारोह में हजारों की संख्या मंे मौजूद लोगों को भारत को वर्ष 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करने का संकल्प दिलाया। उन्होंने लोगों को गुलामी की मानसिकता को जड़ से उखाड़ फेंकने, देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करने के साथ ही देश की एकता को सुदृढ़ करने और भारत का नागरिक होने का कर्तव्य निभाने की शपथ दिलाई।मुख्यमंत्री श्री साय ने कार्यक्रम के प्रारंभ में पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। अटल सुशासन समारोह का आयोजन जिला प्रशासन जशपुर द्वारा किया गया था। मुख्यमंत्री श्री साय ने इस मौके पर 110 करोड़ रूपए की लागत वाले विकास कार्याें का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया और लोगों को बधाई और शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में विभिन्न समाज के पदाधिकारियों ने फूल-माला पहनाकर मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया और स्मृति चिन्ह भेंट किए। कार्यक्रम में विधायक श्रीमती गोमती साय एवं श्रीमती रायमुनि भगत, पूर्व राज्यसभा सांसद श्री रणविजय सिंह जूदेव, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।मुख्यमंत्री श्री साय इस मौके पर छत्तीसगढ़ में बीते 16 दिसम्बर से जारी विकसित भारत संकल्प यात्रा के बारे में जानकारी दी और कहा कि यह यात्रा केन्द्र सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने तथा पात्र लोगों को इसका लाभ दिलाने के उद्देश्य से संचालित की जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा में जन भागीदारी के मामले में हमारा राज्य देश के अग्रणी राज्यों में से एक है। छत्तीसगढ़ में संकल्प यात्रा में जनभागीदारी 30 प्रतिशत से अधिक है, जबकि राष्ट्रीय औसत 10 प्रतिशत है।यहां यह उल्लेखनीय है कि राज्य में संचालित विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, आयुष्मान कार्ड योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमाएवं जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, केसीसी कार्ड से बड़ी संख्या में हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा रहा है। संकल्प यात्रा के दौरान गांव-गांव में हेल्थ कैम्प आयोजित कर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं निःशुल्क दवाएं दी जा रही है।विकसित भारत संकल्प यात्रा राज्य के 2 हजार से अधिक ग्राम पंचायतों में पहुंच चुकी है। जिसमें 14 लाख से अधिक लोग शामिल हुए हैं, जिसमंे महिलाओं की संख्या पुरूषों की तुलना मंे अधिक है। संकल्प यात्रा के दौरान आयोजित होने वाले हेल्थ कैम्प के माध्यम से लगभग 4 लाख लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किए जाने के साथ ही टीबी और सिकल सेल बीमारी के परीक्षण के लिए 3 लाख 15 हजार लोगों की स्क्रीनिंग की गई है।
-
- गायत्री व महामृत्युंजय मंत्र की आहूति के साथ 24 कुंडीय महायज्ञ की हुई पूर्णाहुति*
- वैदिक मंत्रों से गायत्रीमय हुआ धर्मधाम धमधा
धमधा। मानव में पशु प्रवृत्ति से दैवीय प्रवृत्ति के परिमार्जन के लिये धमधा में 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया। चार दिवसीय इस आयोजन में प्रतिदिन 24-24 दंपत्तियों के साथ सैकड़ों लोगों ने आहूतियां दी। गायत्री महामंत्र एवं महामृत्युंजय मंत्र की गूंज से वातावरण भक्तिमय हो गया। रात में 5000 दीप जलाकर दीप यज्ञ किया गया, जिसमें यज्ञ मंडल दियों की रोशनी से जगमगाने लगा।
ऐतहासिक नगर धमधा में 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया। इसमें चार दिन तक भंडारा में भोजन प्रसाद वितरित किया गया। समापन अवसर पर यज्ञ मंडप में तीन हजार लोगों ने एक साथ बैठकर सामूहिक भोज किया। बिना किसी भेदभाव के लोगों ने इसमें अपनी सहभागिता दी।
तीन दिन तक रोजाना सुबह। यज्ञ हुआ, जिसमें लोक कल्याण एवं वातावरण के परिष्कार के लिये घी व जड़ीबूटी वाली हवन सामग्री से आहूतियां दी गईं। श्रद्धालुओं ने - यज्ञ देव प्रभो हमारे भाव उज्जव कीजिये, छोड़ देवें छल कपट को मानसिक बल दीजिये, गाते हुए यज्ञशाला की परिक्रमा की।
इसके बाद यज्ञशाला में ही जंगल से आए पत्तल में बैठकर भोजन कराया गया। दोपहर 1 बजे से देर रात तक भंडारा चला। इस अवसर पर आयोजन समिति के संरक्षक श्रवण गुप्ता, नगर पंचायत अध्यक्ष सुनीता राजीव गुप्ता, समाजसेवी रमेश पटेल दुर्ग, संयोजक वीरेंद्र देवांगन, गोविन्द पटेल, शिवकुमार राठौर, ईश्वरी निर्मलकर, सुनील गुप्ता, संजीव गुप्ता, अशोक देवांगन, दुर्गेश देवांगन, राजू यादव सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।
दीपयज्ञ से रोशन हुई यज्ञशाला
रात्रि में शांतिकुंज हरिद्वार से आए प्रतिनिधि योगेश पटेल, महादेव साह, राजनारायण यादव, अभिषेक वैष्णव ने दीप यज्ञ कराया। घनश्याम शर्मा एवं हिंद एथलेटिक्स क्लब के सदस्यों ने दियों से कलाकृति बनाई, जिसकी जगमग रोशनी से वातावरण भक्तिमय हो गया। शंख बजे, दीप जले व्दार-व्दार दीपक जलाओ रे गीत के बीच गायत्री मंत्र से भावनात्मक आहूति दी गई। रात्रि में धर्मेन्द्र ताम्रकार ने केसियो की मधुर धुन में भजन प्रस्तुत किया, जिससे वातावरण संगीतमय और भक्तिमय हो गया। -
-हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं से किया गया लाभान्वित, शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की दी गई जानकारी
बालोद। केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने एवं इनसे लाभ लेने वाले हितग्राहियों से संवाद करने के उद्देश्य से प्रारंभ की गई विकसित भारत संकल्प यात्रा बालोद जिले के हितग्राहियों को शासन के जनकल्याणकारी योजनाओं से भी लाभान्वित करने का कारगर माध्यम साबित हो रहा है। इसके अंतर्गत आज जिले में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविरों में कुल 792 हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड वितरण के अलावा 74 हितग्राहियों को रसोई गैस कनेक्शन प्रदान किया गया। शिविर में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत 122 हितग्राही का नवीन पंजीयन किया गया। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना अंतर्गत 68 एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना अंतर्गत 65 हितग्राहियों का पंजीयन किया गया। केसीसी ऋण स्वीकृत करने हेतु 34 किसानों का आवेदन लिया गया। इस दौरान ’मेरी-कहानी, मेरी-जुबानी’ के अंतर्गत हितग्राहियों ने विभिन्न योजनाओं से उन्हें मिले लाभ के संबंध में जानकारी दी।
उल्लेखनीय है कि आज बालोद विकासखण्ड के ग्राम तमोरा एवं निपानी और डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम कुंआगांव, खड़बत्तर, पीपरखार एवं मनकी सा तथा गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम खुरसुल एवं बघेली में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया। इसी प्रकार गुरूर विकासखण्ड के ग्राम कोसागोंदी एवं मोहारा तथा डौण्डी विकासखण्ड के ग्राम गुदुम एवं मरकाटोला में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हितग्राहियों को केंद्र सरकार के जन कल्याणकारी योजना के अंतर्गत विभिन्न सामग्रियों का वितरण किया गया। कार्यक्रम स्थल में विभिन्न विभागों द्वारा आम जनता को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान करने स्टाॅल भी लगाया गया था। जिसमें संबंधित विभाग के अधिकारियों के द्वारा आम जनता को योजनाओं के संबंध में जानकारी दी गई। इसके अलावा शिविर में स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा आम लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाईयाॅ भी वितरित की गई। शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों के अलावा जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। शिविर में हितग्राहियों को केन्द्र सरकार के विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित कराने के अलावा उन्हें इन योजनाओं से होने वाले लाभ के संबंध में भी जानकारी दी गई। इसके अलावा संबंधित विभाग के अधिकारियों को शासन के विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभ प्राप्त करने हेतु आवेदन भरने आदि प्रक्रियाओं के संबंध में जानकारी दी गई।
शिविर में आज बालोद विकासखण्ड के ग्राम तमोरा में आयुष्मान भारत योजना के आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 35 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड वितरण कर 35 हितग्राहियों का नया आयुष्मान कार्ड बनाया गया। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत 02 हितग्राहियों को रसोई गैस कनेक्शन का वितरण किया गया। इसी तरह ग्राम निपानी में आयोजित शिविर में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 12 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड वितरण कर 12 हितग्राहियों का नया आयुष्मान कार्ड बनाया गया। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत 06 हितग्राहियों को रसोई गैस कनेक्शन का वितरण किया गया।
इसी तरह डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम कुंआगांव में आयोजित शिविर में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 166 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड वितरण कर 07 हितग्राहियों का नया आयुष्मान कार्ड बनाया गया। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत 05 हितग्राहियों का नवीन पंजीयन किया गया। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत 01 हितग्राही को रसोई गैस कनेक्शन का वितरण किया गया। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना अंतर्गत 18 एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना अंतर्गत 10 हितग्राहियों का पंजीयन किया गया। केसीसी ऋण स्वीकृत करने हेतु 01 किसानों का आवेदन लिया गया। इसी तरह ग्राम मनकी सा में आयोजित शिविर में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 159 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड वितरण कर 03 हितग्राहियों का नया आयुष्मान कार्ड बनाया गया। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत 06 हितग्राही को रसोई गैस कनेक्शन का वितरण किया गया। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना अंतर्गत 15 एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना अंतर्गत 05 हितग्राहियों का पंजीयन किया गया। इसी तरह ग्राम पीपरखार में आयोजित शिविर में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 09 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड वितरण कर 65 हितग्राहियों का नया आयुष्मान कार्ड बनाया गया। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत 02 हितग्राही को रसोई गैस कनेक्शन का वितरण किया गया। शिविर में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत 02 हितग्राही का नवीन पंजीयन किया गया। इसी तरह ग्राम खड़बत्तर में आयोजित शिविर में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 34 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड वितरण कर 15 हितग्राहियों का नया आयुष्मान कार्ड बनाया गया। केसीसी ऋण स्वीकृत करने हेतु 01 किसानों का आवेदन लिया गया। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत 11 हितग्राही को रसोई गैस कनेक्शन का वितरण किया गया।
इसी तरह गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम खुरसुल में आयोजित शिविर में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 17 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड वितरण कर 14 हितग्राहियों का नया आयुष्मान कार्ड बनाया गया। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत 02 हितग्राहियों का नवीन पंजीयन किया गया। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत 22 हितग्राही को रसोई गैस कनेक्शन का वितरण किया गया। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना अंतर्गत 20 एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना अंतर्गत 21 हितग्राहियों का पंजीयन किया गया। इसी तरह ग्राम बघेली में आयोजित शिविर में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 18 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड वितरण कर 18 हितग्राहियों का नया आयुष्मान कार्ड बनाया गया। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अंतर्गत 10 हितग्राही को रसोई गैस कनेक्शन का वितरण किया गया। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना अंतर्गत 10 एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना अंतर्गत 15 हितग्राहियों का पंजीयन किया गया। इसी तरह केसीसी ऋण स्वीकृत करने हेतु 05 किसानों का आवेदन लिया गया।
इसी तरह डौण्डी विकासखण्ड के ग्राम मरकाटोला में आयोजित शिविर में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 15 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड वितरण कर 15 हितग्राहियों का नया आयुष्मान कार्ड बनाया गया। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत 05 हितग्राही को रसोई गैस कनेक्शन का वितरण किया गया। इसी तरह केसीसी ऋण स्वीकृत करने हेतु 02 किसानों का आवेदन लिया गया। इसी तरह ग्राम गुदुम में आयोजित शिविर में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 10 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड वितरण कर 10 हितग्राहियों का नया आयुष्मान कार्ड बनाया गया। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अंतर्गत 02 हितग्राही को रसोई गैस कनेक्शन का वितरण किया गया। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत 05 हितग्राही का नवीन पंजीयन किया गया। इसी तरह केसीसी ऋण स्वीकृत करने हेतु 04 किसानों का आवेदन लिया गया।
इसी तरह गुरूर विकासखण्ड के ग्राम मोहारा में आयोजित शिविर में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 18 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड वितरण कर 04 हितग्राहियों का नया आयुष्मान कार्ड बनाया गया। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत 04 हितग्राही को रसोई गैस कनेक्शन का वितरण किया गया। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत 20 हितग्राही का नवीन पंजीयन किया गया। इसी तरह केसीसी ऋण स्वीकृत करने हेतु 08 किसानों का आवेदन लिया गया। इसी तरह ग्राम कोसागोंदी में आयोजित शिविर में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 94 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड वितरण कर 07 हितग्राहियों का नया आयुष्मान कार्ड बनाया गया। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अंतर्गत 05 हितग्राही को रसोई गैस कनेक्शन का वितरण किया गया। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत 24 हितग्राही का नवीन पंजीयन किया गया। इसी तरह केसीसी ऋण स्वीकृत करने हेतु 11 किसानों का आवेदन लिया गया। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना अंतर्गत 05 एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना अंतर्गत 14 हितग्राहियों का पंजीयन किया गया। -
बालोद। बालोद जिले में सेफ इंटेलीजेंट सिक्यूरिटी सर्विसेस भिलाई द्वारा सुरक्षाकर्मियों की भर्ती हेतु जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र बालोद में 28 दिसम्बर 2023 को सुबह 11 बजे से शाम 04 बजे तक प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जाएगा। उप संचालक जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मागदर्शन केंद्र बालोद ने बताया कि सिक्यूरिटी जवान के 100 पदों के लिए ऊँचाई 160 सेमी, सीना 75-80 सेमी, वजन 50 किलोग्राम, शैक्षणिक योग्यता पांचवी एवं आठवीं एवं इसके लिए निर्धारित आयु सीमा 18 से 40 वर्ष तथा मासिक वेतनमान 9000 हजार से 11,000 तक निर्धारित की गई है। इसी तरह सिक्यूरिटी जवान के 300 पद हेतु ऊँचाई 168 सेमी, सीना 77-82 सेमी, वजन 56 किलोग्राम, शैक्षणिक योग्यता दसवीं/बारहवीं एवं इसके लिए निर्धारित आयु सीमा 20 से 40 वर्ष तथा मासिक वेतनमान 10,000 हजार से 12,000 तक निर्धारित की गई है। इसी तरह सिक्यूरिटी सुपरवाईजर के 50 पद हेतु ऊँचाई 170 सेमी, सीना 77-82 सेमी, वजन 56 किलोग्राम, शैक्षणिक योग्यता बारहवीं व ग्रेजुएट इसके साथ ही 02 साल का अनुभव, आयु सीमा 21 से 35 वर्ष तथा मासिक वेतनमान 11,000 हजार से 15,000 तक निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि ईच्छुक अभ्यर्थियों को शैक्षणिक योग्यता के सम्पूर्ण प्रमाण पत्र, 02 पासपोर्ट साईज फोटो एवं आधार कार्ड की छायाप्रति के साथ निर्धारित तिथि एवं स्थान पर उपस्थित होना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों को किसी तरह का पंजीयन शुल्क नहीं देना पड़ेगा।
-
बालोद। बालोद जिले में खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 के अंतर्गत धान खरीदी का कार्य निरंतर जारी है। जिला खाद्य अधिकारी ने बताया कि जिले में कुल 01 लाख 49 हजार 190 किसानों ने धान विक्रय हेतु पंजीयन कराया है। जिसमें से अब तक 82 हजार 273 किसानों द्वारा कुल 03 लाख 38 हजार 338 मेट्रिक टन धान विक्रय किया गया है। जिसकी कुल राशि 741 करोड़ 47 लाख रूपए है। उन्होंने बताया कि अब तक 02 लाख 73 हजार 391 मेट्रिक टन धान हेतु डीओ जारी किया गया है, जिसमें से 02 लाख 12 हजार 921 मेट्रिक टन का धान उठाव कर लिया गया है। उपार्जन केन्द्रों में 01 लाख 25 हजार 416 मेट्रिक टन धान शेष है। उन्होंने बताया कि आगामी खरीदी दिवस हेतु 5471 किसानों के लिए टोकन जारी किया गया है, जिसमें कुल 21,685 मेट्रिक टन धान की खरीदी की जाएगी।
-
बालोद। उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं जिला बालोद द्वारा अपने कत्र्तव्य में लंबे समय से अनुपस्थित रहने वाले चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी श्री खेवेन्द्र कुमार निषाद को अपने कार्य पर उपस्थित होने का अंतिम सूचना समाचार पत्रों के माध्यम से दिया गया है। उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएं ने अंतिम सूचना जारी कर कहा है कि चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी श्री खेवेन्द्र कुमार निषाद आत्मज श्री स्व. भेखराम निषाद की मूल पदस्थापना जिले के डौण्डी विकासखण्ड के पशु औषाधालय आमाडुला में है। उन्हें कार्य सुविधा एवं कर्मचारी की कमी को देखते हुए पशु चिकित्सालय दल्लीराजहरा में कार्य करने हेतु 07 नवंबर 2022 द्वारा निर्देशित किया गया। वे 02 जुलाई 2023 से लगातार अपने कत्तव्र्य से निरंतर अनुपस्थित है। उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं कार्यालय द्वारा कार्य में उपस्थित होने के संबंध में कई बार पत्र पे्रषित करने के उपरांत भी न ही उनके द्वारा पत्रों का जवाब दिया गया और न ही वे आज पर्यन्त तक कार्य में उपस्थित हुए हैं। अतः उन्हें समाचार पत्र के माध्यम से अंतिम बार अवगत कराते हुए समाचार प्रकाशन तिथि सेे एक सप्ताह के भीतर अनुपस्थिति अवधि का कारण बताते हुए अपने कार्य मंे उपस्थित होने को कहा है। निर्धारित समयावधि तक श्री निषाद के कार्य में उपस्थित नहीं होने पर एकतरफा कार्रवाई की जाएगी जिसकी समस्त जिम्मेदारी संबंधित कर्मचारी की होगी।
-
02 वर्ष की बकाया बोनस राशि मिलने पर मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय सहित छत्तीसगढ़ सरकार को दिया हृदय से धन्यवाद
बालोद। छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा समर्थन मूल्य पर धान खरीदी कार्य के अंतर्गत वर्ष 2014-15 एवं 2015-16 के एक साथ 02 वर्ष की बोनस राशि मिलने से पूरे राज्य की भांति बालोद जिले के कृषकों में भी सर्वस्व हर्ष व्याप्त है। जिले के किसानों ने राज्य सरकार के इस निर्णय को किसान हितैषी बताते हुए छत्तीसगढ़ सरकार की भूरी-भूरी प्रशंसा की है। इसी क्रम में जिले के बालोद विकासखण्ड के ग्राम देवारभाट के कृषक श्री निजाम सिंह कोर्राम ने उसे एक साथ 02 वर्ष की 02 लाख 12 हजार 880 रूपए की कुल बोनस राशि मिलने पर बहुत ही प्रसन्नता व्यक्त की है। किसान निजाम सिंह कोर्राम ने छत्तीसगढ़ सरकार के किसान हितैषी निर्णय के फलस्वरूप उन्हें एक साथ बोनस राशि मिलने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इसके लिए मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय एवं छत्तीसगढ़ सरकार को हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा राज्य के किसानों को वर्ष 2014-15 एवं 2015-16 के बकाया बोनस राशि का भुगतान कर राज्य के अन्नदाता किसानों का वास्तविक सम्मान करने का कार्य किया है।
राज्य सरकार की इस जनहितैषी निर्णय की मुक्तकंठ से सराहना करते हुए श्री निजाम सिंह कोर्राम ने बताया कि वर्तमान में उसके पास कुल 85 एकड़ खेती योग्य जमीन है। उन्होंने वर्ष 2014-15 में 152 क्विंटल 40 किलोग्राम एवं 2015-16 में 557 क्विंटल 20 किलोग्राम समर्थन मूल्य पर धान की बिक्री की है। जिसके फलस्वरूप मुझे छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा कुल 02 लाख 12 हजार 880 रूपए के रूप में 02 वर्ष की बकाया बोनस राशि प्रदान किया गया। उन्होंने कहा कि 25 दिसम्बर को धान बोनस राशि वितरण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के द्वारा बोनस की राशि राज्य के किसानों के खाते में अंतरित किए जाने के तुरंत पश्चात् मुझे बोनस की राशि मिल गई। उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में धान की बोनस राशि प्राप्त होना, हम किसानों के लिए अत्यंत फायदेमंद है। इसका उपयोग हम सभी किसान अपने खेती किसानी एवं अन्य जरूरी कार्यों के लिए कर सकेंगे। उन्हेांने कहा कि वे इस राशि का उपयोग मकान बनाने के अलावा खेती किसानी एवं घर के अन्य जरूरी कार्यों के लिए करेंगे। किसान निजाम सिंह कोर्राम ने कहा कि सही वक्त में इतनी बड़ी राशि मिलने से हम सभी किसान इसका सदुपयोग भी कर सकेंगे।
किसान निजाम सिंह कोर्राम के अलावा नयापारा बालोद के किसान श्री मनोज साहू, ग्राम हीरापुर के किसान श्री चन्नुलाल साहू, ग्राम चरोटा के किसान श्री कांशीराम एवं ग्राम देवारभाट के किसान श्री गोपीराम देवांगन ने भी राज्य शासन के इस निर्णय की सराहना की है। उन्होंने कहा कि सही वक्त में बोनस राशि मिलने पर हम सभी किसान बहुत ही प्रसन्नचित हैं। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाले छत्तीसगढ़ सरकार को हृदय से धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उनके प्रति विनम्र्र आभार व्यक्त किया है।









.jpg)

















