- Home
- छत्तीसगढ़
-
दुर्ग / विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत मतगणना दल गठन हेतु द्वितीय रेण्डमाईजेशन 2 दिसंबर को प्रातः 11ः00 बजे से जिला कार्यालय दुर्ग के एनआईसी कक्ष में किया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दुर्ग एवं नोडल अधिकारी मतगणना दल गठन को स्वतः उपस्थित होकर द्वितीय रेण्डमाईजेशन का कार्य पूर्ण कराने कहा है।
-
भिलाईनगर । निगम भिलाई द्वारा सर्विस रोड पर चलाया जा रहा बेदखली अभियान के दुसरे दिन 5 कंडम वाहन, 6 नग ठेला तथा 3 ग्लो साइन बोर्ड, बेनर पोष्टर को हटा कर वाहनो के आवागमन के लिए सड़क को खाली कराया गया तथा 20 स्थानों पर कार्यवाही करते हुए 34 हजार 500 रूपये दांडिक शुल्क वसुल किया गया।
आयुक्त रोहित व्यास के निर्देश पर निगम द्वारा जी.ई.रोड से लगे सर्विस रोड पर चलाए जा रहे बेदखली अभियान के दूसरे दिन उत्तर दिशा के सर्विस रोड पर यातायात को बाधित करने वाले ठेला तथा कंडम वाहन को हटा कर सडक को बाधा मुक्त किया गया। सडक पर लगाए गये दुकानो के संकेतक बोर्ड, बेनर, पोष्ट को जप्त किया गया संजय नगर मे संचालित कार शो रूम द्वारा पुरा सर्विस रोड को घेर कर गेट लगाया गया तथा उसे जेसीबी से तोड कर सर्विस रोड के समतुल्य किया गया। कमला मेडिकल के पास, ट्रेवल्स एजेंसी, पैथालाजी लैब, मेडिकल स्टोर्स के ग्लो साइन बोर्ड जो जमीन मे गड़ा कर लगा रखे थे उसे भी जेसीबी से हटाया गया। अभियान के दुसरे दिन 20 स्थानो पर कार्रवाई कर 34 हजार 500 रूपये जुर्माना राशि वसुल किया गया है। आम नागरिकों के द्वारा निगम द्वारा चलाए जा रहे अभियान का लोगो में अच्छा प्रतिसाद रहा है। सर्विस रोड को खाली कराने का अभियान कल भी जारी रहेगा।
अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी ने कहा है कि जीई रोड के दोनो किनारे व्यावसायी जिन्होंने सर्विस रोड के किनारे अवैध कब्जा या अतिक्रमण कर सड़क बाधा किए है वे स्वयं से अपना कब्जा हटा लेवे अन्यथा की स्थिति में निगम द्वारा जुर्माने तथा सामग्री जप्ती के साथ बेदखली की कार्यवाही की जाएगी।
अभियान मे अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी, जोन आयुक्त जोन 1 खिरोद्र भोई, सहायक राजस्व अधिकारी धीरज साहू, बालकृष्ण नायडू, मलखान सिंह शोरी, व्ही.के.सेमुवल, कमलेश द्विवेदी, ओमप्रकाश चन्द्राकर, इमान सिंह, विरेंद्र वर्मा, धनराज नागपुरे,निरंजन असाटी,नंदकुमार सिन्हा, हरिओम गुप्ता सुपेला थाना से एएसआई एन.के.भदोरिया, प्रधान आरक्षक राकेश राय सहित यातायात पुलिस के जवान मौजूद रहे। -
दुर्ग/विधानसभा निर्वाचन-2023 के अंतर्गत 30 नवम्बर 2023 तक कुल 7775 डाकमत पत्र प्राप्त हुए है। जिला निर्वाचन कार्यालय से अधिकृत नोडल अधिकारी डाक मतपत्र अपर कलेक्टर श्री गोकुल रावटे से प्राप्त जानकारी अनुसार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 62 पाटन में डाकमत पत्र 1093, विधानसभा क्षेत्र क्र. 63 दुर्ग ग्रामीण में डाकमत पत्र 1411, विधानसभा क्षेत्र क्र. 64 दुर्ग शहर में डाकमत पत्र 2260, विधानसभा क्षेत्र क्र. 65 भिलाई नगर में डाकमत पत्र 950, विधानसभा क्षेत्र क्र. 66 वैशाली नगर में डाकमत पत्र 1129 एवं विधानसभा क्षेत्र क्र. 67 अहिवारा में 932 डाकमत पत्र प्राप्त हुए है। इनमें निर्वाचन ड्यूटी में तैनात मतदाताओं हेतु सुविधा केन्द्र से विशेष संवाहक द्वारा प्राप्त डाकमत पत्रों की संख्या 6846, डाक द्वारा प्राप्त डाकमत पत्रों की संख्या 469 और विशेष गठित मतदान दल द्वारा दिव्यांग, 80 प्लस एवं कोविड प्लस के डाकमत पत्र 460 शामिल है।
-
दुर्ग / पांडुरंग रामाराव डोंगौकर शासकीय जिला अस्पताल दुर्ग में लैपरोटॉमी की सर्जरी सफलता पूर्वक की गई। मरीज कपिल देशमुख उम्र 50 वर्ष ग्राम आलबरास पेट दर्द की शिकायत के साथ आपातकालीन वार्ड में 26 नवंबर को भर्ती हुआ। चिकित्सकों ने इलाज शुरू करने के बाद जांच में पाया की मरीज को होलो विस्कस परफोरेशन है, जिससे मरीज की जान को भी खतरा हो सकता है। तुरंत ऑपरेशन किए जाने का निर्णय चिकित्सकीय टीम द्वारा लिया गया। मरीज के परिजन की सहमति के बाद मरीज को ऑपरेशन थिएटर में ले जाया गया, तत्पश्चात डॉ. सरिता मिंज, डॉ. कामेंद्र ठाकुर सर्जरी विशेषज्ञ, डॉ. संजय वलवेंद्र विभागाध्यक्ष निश्चेतना विभाग एवं समस्त ओ टी स्टाफ की टीम ने एक्सप्लोरेटरी लैप्रोटॉमी एवं ओमेंटोपेक्सी सर्जरी की यह सर्जरी जटिल थी चुकी मरीज की पिछले वर्ष ही पेट की सर्जरी हुई थी । सिविल सर्जन डॉ. साहू के अनुसार वर्तमान में सर्जरी 3 घंटे तक चली तत्पश्चात मरीज को गहन चिकित्सा इकाई में डॉ. अनिल सिन्हा मेडिसिन विशेषज्ञ के मार्गदर्शन में भर्ती किया गया। मरीज अब खतरे से बाहर है। मरीज के परिजन भी जिला अस्पताल की सेवाओं से काफी संतुष्ट है तथा उन्होंने सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक क्त अरुण साहू, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे पी मेश्राम, आर एम ओ क्त अखिलेश यादव के प्रति आभार व्यक्त किया। -
-डी.सी. उत्तम ध्रुव के बदले सीजीएम हरीश सक्सेना सम्हालेंगे कार्य
दुर्ग / कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने मतगणना स्थल श्री शंकराचार्य इंजीनियरिंग कॉलेज जुनवानी भिलाई मंे आवश्यक व्यवस्था कराए जाने हेतु पूर्व में जारी आदेश में आंशिक संशोधन किया है। जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार कलेक्टर द्वारा पूर्व जारी आदेश के क्रं. 4 मतगणना स्थल में बेरिकटिंग तथा दिव्यांग जनों हेतु रैम्प की व्यवस्था एवं सहायता केन्द्र की स्थापना, क्रं. 9 विधानसभा टेबुलेशन समुचित प्रबंधन, निरीक्षण एवं जानकारी के संकलन तथा क्रं. 18 कम्प्यूटर एवं अन्य आवश्यक उपकरणों का मतगणना परिणाम हेतु सारणीकरण, मतगणना का परिणाम पत्रक तैयार करने, विभिन्न जानकारियों को आवश्यक प्रपत्रों में कम्प्यूटर में संधारित करते हुए वरिष्ठ कार्यालय को प्रेषित किए जाने हेतु श्री उत्तम कुमार धु्रव डिप्टी कलेक्टर दुर्ग के स्थान पर श्री हरीश सक्सेना, सीजीएम जिला उद्योग एवं व्यापार केन्द्र दुर्ग मो.नं. 9309620000 को नियुक्त किया है। इसी प्रकार क्रं. 27 में संपूर्ण मतगणना से संबंधित मतगणना कार्य नियोजित अधिकारी/कर्मचारी (मतगणना प्रेक्षक, मतगणना सहायक एवं माईक्रो आर्ब्जवर तथा अन्य मतगणना कार्य में संलग्न कर्मचारियों के) मोबाईल एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाईश को सुरक्षित रखे जाने हेतु श्री प्रफुल्ल कुमार गुप्ता, अतिरिक्त तहसीलदार दुर्ग एवं श्री कादिर खान के स्थान पर श्री कैलाश साहू, राजस्व निरीक्षक, परिर्वर्तित भूमि शाखा, दुर्ग तथा श्री छगन सिन्हा, पटवारी तहसील दुर्ग मो.नं. 9907149289 की ड्युटी लगाई गई है। आदेश तत्काल प्रभावशील हो गया है। -
बालोद। बालोद जिले में खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 के अंतर्गत धान खरीदी का कार्य निरंतर जारी है। जिला खाद्य अधिकारी ने बताया कि जिले में कुल 01 लाख 49 हजार 195 किसानों ने धान विक्रय हेतु पंजीयन कराया है। जिसमें से अब तक 36 हजार 940 किसानों द्वारा कुल 01 लाख 31 हजार 793 मेट्रिक टन धान विक्रय किया गया है। जिसकी कुल राशि 289 करोड़ 44 लाख रूपए है। उन्होंने बताया कि अब तक 41 हजार 437 मेट्रिक टन धान हेतु डीओ जारी किया गया है, जिसमें से 31 हजार 494 मेट्रिक टन का धान उठाव कर लिया गया है। उपार्जन केन्द्रों में 01 लाख हजार 299 मेट्रिक टन धान शेष है। उन्होंने बताया कि आगामी खरीदी दिवस हेतु 3922 किसानों के लिए टोकन जारी किया गया है, जिसमें कुल 15 हजार 832 मेट्रिक टन धान की खरीदी की जाएगी।
-
रायपुर। संभागायुक्त कार्यालय में कार्यरत वाचक संतोष शर्मा को गुरुवार को भावभीनी विदाई दी गई। अद्धवार्षिकी आयु पूर्ण करने पर उन्हें 30 नवंबर को सेवानिवृत्ति दी गई। शर्मा के सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें संभागीय आयुक्त डा संजय अलंग, उपायुक्त (राजस्व) श्रीमती ज्योति सिंह, श्रीमती सरिता तिवारी उपायुक्त (विकास), एमएलजी टाण्डेय अधीक्षक एवं कार्यालय के समस्त अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। शर्मा के कार्यकाल के विषय में आयुक्त डा अलंग ने विस्तार से अपना आशीर्वचन के रूप में विचार व्यक्त किया। साथ ही अन्य सभी अधिकारियों ने भी उनके कार्यकाल को लेकर अपने-अपने विचार व्यक्त किए और उनके दीर्घायु व स्वस्थ जीवन की शुभकामनाएं दी। इस कार्यक्रम में उनके पुत्र नीरज शर्मा, पुत्रवधु गरिमा शर्मा उपस्थित रहे।
-
रायपुर। ज़िले की सात विधानसभाओं के मतों की गिनती 03 दिसंबर को सुबह आठ बजे से सेजबहार स्थित शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में होगी। इस संबंध में मीडिया के साथियों को प्राधिकार पत्र जारी किए जा चुके है। प्राधिकार पत्र धारक मीडिया के प्रतिनिधियों के लिए मतगणना संबंधी जानकारी देने कल एक दिसंबर 23 को दोपहर 12 बजे कलेक्टोरेट परिसर स्थित रेडक्रॉस सभाकक्ष में प्रेस ब्रीफ़िंग होगी। नोडल अधिकारी श्री मयंक चतुर्वेदी इस संबंध में निर्वाचन आयोग के निर्देशों सहित मतगणना के बारे में जानकारी साझा करेंगे। प्रेस ब्रीफ़िंग में प्राधिकार पत्र धारक सभी मीडिया प्रतिनिधि आमंत्रित हैं।
- रायपुर, /पीसीपीएनडीटी के अंतर्गत राज्य सलाहकार समिति की बैठक संचालक स्वास्थ्य सेवाएं के सभा कक्ष में आयोजित हुई। बैठक में पूर्व बैठक में लिए गए निर्णय के परिपालन के साथ-साथ पीसीपीएनडीटी ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन फार्म-बी में आवेदक का नाम अंकित किए जाने और पीसीपीएनडीटी पोर्टल में 06 माह प्रशिक्षण हेतु अधिसूचित संस्था एवं प्रशिक्षण प्राप्त चिकित्सकों की सूची प्रदर्शित करने हेतु विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।बैठक में संयुक्त संचालक श्री प्रशांत श्रीवास्तव, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. ज्योति जायसवाल, राज्य कार्यक्रम अधिकारी डॉ. महेन्द्र सिंह, पीसीपीएनडीटी की सलाहकार डॉ. वर्षा राजपूत, डॉ. ओमकार खंडेलवाल सहित अन्य संबंधित कर्मचारी-अधिकारी उपस्थित थे।
- राजनांदगांव। समर्थन मूल्य पर खरीदे जा रहे धान के कमजोर उठाव के बीच बेमौसम बारिश ने सहकारी समितियों की चिंता बढ़ा दी है। पहले सूखत का टेंशन था। अब धान खराब होने की चिंता सता रही है। जिला सहकारी समिति कर्मचारी संघ ने चेतावनी दी है कि परिवहन की गति नहीं बढ़ाई गई तो चार दिसंबर से वे धान खरीदी बंद कर देंगे। वर्तमान में अविभाजित राजनांदगांव जिले में खराब मौसम के बीच 18 लाख क्विंटल से अधिक धान उपार्जन केंद्रों में जाम है।सहकारी बैंक की रिपोर्ट के अनुसार अब तक 47 हजार 44 किसानों से 21.15 लाख क्विंटल धान समर्थन मूल्य पर खरीदा जा चुका है। इसमें से मात्र 2.78 लाख क्विंटल का ही परिवहन कराया जा सका है। इससे खरीदी करने वाली सहकारी समितियों को अनावश्यक परेशान होना पड़ रहा है। देर से उठाव के दोहरा नुकसान है। मौसम साफ रहा तो सूखत का खतरा रहता है। बेमौसम बारिश हाेने पर भीगने से धान के खराब होने का डर सता रहा है। सहकारी समिति कर्मचारी संघ के संयुक्त जिला पदाधिकारियों ने बुधवार को कलेक्टर, जिला खाद्य अधिकारी व जिला विपणन अधिकारी को धान परिवहन के संबंध में ज्ञापन सौंपा। इसमें बताया गया है कि खरीदी के अनुपात में परिवहन नहीं हो पा रहा है। इस कारण धान जाम होते जा रहा है। अभी जिला राजनांदगांव जिले में 12.18 लाख के एवज में 2,37 लाख क्विंटल धान का ही परिवहन हुआ है। यानी लगभग 10 क्विंटल जाम है। खैरागढ़ में छह लाख और मोहला-मानपुर में लगभग ढाई लाख क्विंटल धान उपार्जन केंद्र खुले में रखा है। खरीदी केंद्र के बफर लिमिट से चार से पांच गुना धान खरीदी हो चुका है। वर्षा व सूखत के अलावा चूहों से भी धान की मात्रा में कमी आती है जिसके लिए धान खरीदी प्रभारी को व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार माना जाता है। उनसे कमी की राशि वसूली की जाती है। इसलिए सभी संघ के पदाधिकारियों ने जिला प्रशासन को तीन दिसंबर तक धान परिवहन प्रारंभ करने के लिए ज्ञापन पत्र सौंपा है। परिवहन प्रारंभ नहीं होने पर चार दिसंबर से तीनों जिलाें में धान खरीदी बंद करने की चेतावनी दी गई है।
-
राजनांदगांव ।मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले के कलेक्टर एस जयवर्धन ने माननीय उच्च न्यायालय छत्तीसगढ़ बिलासपुर द्वारा पारित आदेश के परिपालन में कोलाहल नियंत्रण अधिनियम की धारा के प्रावधानों के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए अस्पताल, शिक्षण संस्थाएं, न्यायालय एवं धार्मिक संस्थाओं के 100 मीटर की परिधि के क्षेत्र में कोलाहल प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित किया है। जारी आदेशानुसार दिन के समय सुबह छह से रात्रि 10 बजे तक औद्योगिक क्षेत्र के अंतर्गत 75 डेसिबल ध्वनि सीमा, वाणिज्य क्षेत्र में 65, आवासीय क्षेत्र में 55 डेसिबल की ध्वनि सीमा निर्धारित किया गया है। इसी प्रकार रात्रि 10 बजे से सुबह छह बजे तक औद्योगिक क्षेत्र के अंतर्गत 70 डेसिमल, वाणिज्य क्षेत्र के अंतर्गत 55, आवासीय क्षेत्र के अंतर्गत 45 डेसिमल ध्वनि सीमा निर्धारित किया गया है। कोलाहल प्रतिबंधित क्षेत्र साइलेंट जोन क्षेत्र अस्पताल, शिक्षण संस्थाएं, न्यायालय, धार्मिक संस्थाएं आदि के काम से कम 100 मीटर दूरी तक पटाखे ना फोड़े जाने के आदेश जारी किया गया है। इसी प्रकार इस क्षेत्र के अंतर्गत 100 मीटर की दूरी तक प्रेशर हॉर्न या म्यूजिकल हार्न या अन्य किसी भी प्रकार के साउंड एमप्लीफायर का उपयोग प्रतिबंधित रहेगा। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।
- -प्रदेश में दाईं तरफ से कंडक्शन सिस्टम पेसिंग का यह तीसरा केस-यह सिस्टम मरीज के हृदय की धड़कन को नियमित करेगा और हार्ट फेल होने से बचाएगा-प्रकृति द्वारा प्रदत्त हृदय के विद्युत सिस्टम में आ गई थी खराबी जिससे मरीज के हृदय की धड़कन अनियमित धड़क रही थी-हृदय की असमान्य धड़कनों को सामान्य करने के लिए साल भर पहले निजी अस्पताल में मरीज को लगाया गया था पेसमेकर-तीन महीने बाद पेसमेकर वाले स्थान पर मवाद भरकर इन्फेक्शन हो गया, बार-बार के इन्फेक्शन से परेशान होकर मरीज ने किया एसीआई का रूख-एसीआई में पहली बार पारंपरिक तरीके से पेसमेकर को लगाने की पद्धति बायें हिस्से की जगह दायें हिस्से से दो तारों वाला कंडक्शन पेसिंग सिस्टम लगाया-कंडक्शन पेसिंग सिस्टम एक तरह का पेसमेकर ही है लेकिन यह प्रकृति द्वारा प्रदत्त हृदय की आंतरिक तारों से जुड़कर विद्युत तरंगों के प्रवाह को नियमित करता है जिससे हृदय सही लय और ताल में धड़कता हैरायपुर। डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय स्थित एडवांस कार्डियक इंस्टीट्यूट के कार्डियोलॉजी विभाग में डॉक्टरों ने रायपुर निवासी 75 वर्षीय मरीज के हृदय में दाहिनी ओर से कंडक्शन पेसिंग सिस्टम लगाकर असामान्य हृदय की धड़कन को सामान्य किया। एसीआई में कार्डियोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. स्मित श्रीवास्तव के नेतृत्व में हुए इस प्रक्रिया में प्रकृति द्वारा प्रदत्त हृदय की आंतरिक तंतु (हिज के बंडल और पुरकिंजे के तंतु) में कंडक्शन पेसिंग सिस्टम का नया तार फिट कर हृदय के ऊपरी चैंबर से निचली चैंबर तक विद्युत तरंगों के प्रवाह को सुगम बनाते हुए हाई रिस्क मरीज के हृदय की धड़कन को सामान्य करने में सफलता प्राप्त की।रायपुर निवासी 75 वर्षीय पुरूष मरीज को एक निजी अस्पताल में साल भर पहले पेसमेकर लगाया गया था जो हृदय की धड़कन को नियमित करने के लिए था परंतु तीन महीने बाद ही मरीज के सीने से मवाद निकलने लगा। निजी अस्पताल में पुनः चार बार भर्ती किया गया फिर भी मरीज को बार-बार इन्फेक्शन होता रहा। तत्पश्चात् मरीज एडवांस कार्डियक इंस्टीट्यूट में डॉ. स्मित श्रीवास्तव के पास पहुंचा जहां डॉ. स्मित श्रीवास्तव ने मरीज को देखा। उनके पास मरीज के हार्ट की कमजोरी को देखते हुए दो विकल्प थे। पहला तीन तार वाले पेसमेकर का प्रत्यारोपण और दूसरा दो तार वाली उन्नत तकनीक वाले पेसमेकर (कंडक्शन पेसिंग सिस्टम) का प्रत्यारोपण। इस दौरान चुनौतियों को देखते हुए और दोबारा इन्फेक्शन न हो यह ध्यान में रखते हुए डॉ. स्मित श्रीवास्तव ने मरीज को दो तार वाली पेसमेकर, कंडक्शन सिस्टम पेसिंग तकनीक के साथ, दाईं तरफ से डालने का निर्णय लिया चूंकि बाईं तरफ मवाद और पुराना पेसमेकर था। प्रदेश में दाईं तरफ से कंडक्शन सिस्टम पेसिंग का यह तीसरा केस है और इन्फेक्शन के साथ कंडक्शन सिस्टम पेसिंग का पहला केस है। पूरे देश में दाईं तरफ से यह तकनीक बहुत कम चिकित्सकों ने किया है। इसके साथ ही डॉ. स्मित ने मरीज के बेहतरी के लिए एंटी बैक्टीरियल एनवेलप भी पेसमेकर के साथ लगाया। इसके साथ ही साथ बाईं तरफ से डाला गया पुराना पेसमेकर और तार भी निकाल दिया गया है।ऐसे लगाया कंडक्शन पेसिंग सिस्टमडॉ. स्मित श्रीवास्तव के अनुसार, सबसे पहले हृदय में जहां पेसमेकर लगाया जाना है वहां तक पहुंचने वाले तारों (कैथेटर) को मेरे द्वारा सुधारा गया। चूंकि जैसा कि पहले बताया गया है बाईं (लेफ्ट) ओर से जाकर हृदय में पेसमेकर प्रत्यारोपित करने के लिए अंग्रेजी के सी-शेप में कैथेटर आता है लेकिन यहां पर दाईं (राइट) ओर से जाकर हृदय के दाहिने हिस्से में पेसमेकर प्रत्यारोपित करने के लिए कैथेटर को अंग्रेजी के जेड शेप में मोडिफाई किया गया। राइट एट्रियम (दायें आलिंद) में तार डाली गई तत्पश्चात् पेसमेकर को एंटी बैक्टीरियल एनवेलप में डालकर तारों से कनेक्ट किया गया। उसके बाद बाईं तरफ लगे पेसमेकर और तारों को निकाल लिया गया। अब हृदय पहले की तरह प्राकृतिक रूप से सही तरीके से धड़केगा।इस प्रक्रिया में डॉ. स्मित श्रीवास्तव के साथ मेडिकल टीम में डॉ. प्रतीक गुप्ता, डॉ. अनमोल अग्रवाल, डॉ. बलविंदर सिंह, सीनियर टेक्नीशियन आई. पी. वर्मा, खेम सिंह मांडे, जितेन्द्र चेलकर, नर्सिंग स्टाफ आभा, मुक्ता और जॉन शामिल रहे।
- रायपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर जनरेशन कंपनी से सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता सिविल एयू एंड पीसी (राखड़ उपयोगिता एवं प्रदूषण नियंत्रण) श्री क्रान्ति कुमार महोबे को कंपनी मुख्यालय विद्युत सेवाभवन में भावभीनी विदाई दी गई। कार्यक्रम में पाॅवर जनरेशन कंपनी के एमडी श्री एस.के.कटियार, डायरेक्टर श्री के.एस.रामाकृष्णा ने उन्हें प्रमाण पत्र एवं प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। प्रबंध निदेशकगणों ने सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता (सिविल) श्री महोबे की 39 वर्षों की सेवाओं को प्रदेश के विद्युत विकास के लिए महत्वपूर्ण निरूपित किया और उनके द्वारा विद्युत मंडल एवं पाॅवर कंपनी में किये गये योगदान की सराहना की तथा उनके उज्जवल भविष्य एवं दीर्घायु जीवन की कामना की।इस अवसर पर श्री महोबे के भाई श्री जन्मेजय महोबे (कलेक्टर कवर्धा) विशेष रूप से उपस्थित थे। सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता श्री महोबे ने अपने कार्य अनुभव बताते हुए अपनी सफलता का श्रेय टीमवर्क को दिया तथा सेवायात्रा के दौरान अधिकारी-कर्मचारियों से मिले सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम में कार्यपालक निदेशकगण सर्वश्री अशोक कुमार वर्मा, आर.के.शुक्ला, आर.ए.पाठक, एमएस कंवर, सीएल नेताम एवं संदीप मोदी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन प्रबंधक (जनसंपर्क) श्री गोविन्द पटेल ने किया।
-
कोरबा। ज़िले में एक युवती की बलात्कार के बाद हत्या करने के आरोप में पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत पांच लोगों को गिरफ़्तार कर लिया है। पुलिस ने बुधवार को बताया कि कोरबा जिले में लापता हुई युवती की बलात्कार के बाद हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य और उसके चार सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि जिले के बांगो थाने में 30 सितंबर को युवती के पिता ने मामला दर्ज कराया था कि उसकी बेटी 28 सितंबर को सिलाई मशीन का काम सीखने कोरबा शहर के लिए निकली थी लेकिन वापस नहीं लौटी। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की तब युवती के मोबाइल नंबर से किसी अज्ञात व्यक्ति ने परिजनों को फोनकर कहा कि युवती का अपहरण कर लिया गया है और 15 लाख रुपए फिरौती की मांग की। उन्होंने बताया कि इसके बाद पुलिस ने दल का गठन कर आरोपियों की तलाश शुरू की।
अधिकारी ने बताया कि जब आरोपी मंगलवार को अदालत में आत्मसमर्पण कर रहे थे तब पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया और उनसे पूछताछ की। उनके मुताबिक, आरोपियों ने बताया कि मुख्य आरोपी सोनू ने युवती का अपहरण कर लिया था और उसके साथ बलात्कार करने के बाद उसने युवती की गला घोंट कर हत्या कर दी थी। अधिकारियों ने बताया कि हत्या के बाद आरोपी सोनू ने अपने चार साथियों के साथ मिलकर युवती के शव को जंगल में दफना दिया था। उन्होंने बताया कि आरोपियों की निशानदेही पर शव को बरामद कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। -
घटना दुर्ग जिले के जामुल की
दुर्ग, जिले में हुई सड़क दुर्घटना में, लद्दाख में पदस्थ भारतीय पुलिस सेवा की अधिकारी पी.डी. नित्या के माता—पिता और नानी की मृत्यु हो गई है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि जिले के जामुल थाना क्षेत्र के अंतर्गत खेदामारा गांव के करीब कार और ट्रक के बीच हुई टक्कर में लेह जिले की पुलिस अधीक्षक पी.डी. नित्या की माता पी शांति (60), पिता पी वेंकटरत्नम (65) और उनकी 80 वर्षीय नानी की मृत्यु हो गई है। उन्होंने बताया कि भिलाई शहर के स्मृति नगर के निवासी, पुलिस अधिकारी के माता—पिता और नानी किसी कार्य से मंगलवार को जिले के बेरला गांव गए थे। वापसी में जब वह रात लगभग नौ बजे खेदामारा गांव के करीब पहुंचे तभी उनकी कार एक ट्रक से टकरा गई। इस घटना में कार सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस दल को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया तथा सभी घायलों को अस्पताल भेजा गया जहां चिकित्सकों ने सभी को मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि घटना के बाद पुलिस ने घेराबंदी कर ट्रक को रोका और ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारी नित्या को घटना की सूचना दे दी गई है। -
बिलासपुर/सैनिक स्कूल अम्बिकापुर में कक्षा 6वीं एवं 9वीं में प्रवेश के लिए इच्छुक विद्यार्थी 16 दिसम्बर 2023 शाम 5 बजे तक ऑनलाईन आवेदन कर सकते है। अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 21 जनवरी 2024 को आयोजित की जाएगी। सैनिक स्कूल अम्बिकापुर में प्रवेश के लिए ऑनलाईन आवेदन राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) की अधिकारिक वेबसाईट www.nta.ac.in या https://exams.nta.ac.in/AISSEE/ पर किये जा सकते है। आवेदन से संबंधित अधिक जानकारी के लिए एनटीए की अधिकारिक वेबसाईट का अवलोकन किया जा सकता है। शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए सैनिक स्कूल अम्बिकापुर में प्रवेश परीक्षा का आयोजन राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा किया जाएगा।
-
बिलासपुर/जिले के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग के ऐसे विद्यार्थी जो पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति की पात्रता रखते है, वे 30 दिसम्बर 2023 तक छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाईन आवेदन कर सकते है। इसी प्रकार ड्राफ्ट प्रोपोजल लॉक करने की अंतिम तिथि 15 दिसम्बर से 20 जनवरी 2024 तक एवं सेक्शन ऑर्डर लॉक करने की अंतिम तिथि 15 दिसम्बर से 24 जनवरी 2024 तक है। यह पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति जिले में संचालित सभी शासकीय, अशासकीय महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों, इंजीनियरिंग, मेडिकल एवं नर्सिंग कॉलेजों, आईटीआई, पालीटेक्निक के विद्यार्थियों के लिए है। शिक्षा सत्र 2023-24 हेतु ऑनलाईन पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति (कक्षा 12वीं से उच्चतर) के पंजीयन, स्वीकृति एवं वितरण की कार्यवाही https://postmatric-scholarship.cg.nic.in/ वेबसाइट पर की जा रही है।
निर्धारित तिथि के पश्चात शिक्षा सत्र 2023-24 की पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति ऑनलाईन आवेदन हेतु पोर्टल बंद कर दिया जाएगा एवं ड्राफ्ट प्रोपोजल लॉक अथवा सेक्शन ऑर्डर लॉक करने का अवसर भी प्रदान नहीं किया जाएगा। निर्धारित तिथि तक कार्यवाही पूर्ण नहीं करने पर यदि संबंधित संस्थाओं के विद्यार्थी छात्रवृत्ति से वंचित रह जाते है, तो इसके लिए संस्था प्रमुख स्वतः जिम्मेदार होंगें। पीएफएमएस के माध्यम से आधार आधारित पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति का भुगतान किया जा रहा है। विद्यार्थी ऑनलाईन आवेदन करते समय ध्यान रखे कि उनका बचत खाता एक्टिव होता एवं आधार सीडेड बैंक खाता नंबर की प्रविष्टि ही करना सुनिश्चित करें। -
बिलासपुर/जिला शिक्षा अधिकारी ने अनुकम्पा नियुक्ति के लिए प्राप्त आवेदन के छानबीन के क्रम में एक सप्ताह में आमजनता से दावा आपत्ति मंगाई है। फिलहाल एक आवेदिका ने अनुकम्पा नियुक्ति के लिए कार्यालय में आवेदन प्रस्तुत किया हैं।
डीईओ ने बताया कि तखतपुर विकासखण्ड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला उस्लापुर में भृत्य के पद पर कार्यरत स्व. श्री विमल कुमार आदिले के परिवार से उनकी पत्नी श्रीमती अमरौतिन बाई आदिले ने अनुकम्पा नियुक्ति के लिए आवेदन दिया है।
आमजनों की जानकारी में यदि दिवंगत शासकीय सेवक के आश्रित परिवार में यदि कोई सदस्य राज्य अथवा केन्द्र की शासकीय सेवा में कार्यरत होने की सूचना है, तो वे 7 दिवस के भीतर पुरानी कम्पोजिट बिल्डिंग स्थित कक्ष क्र. 25, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में स्वयं उपस्थित होकर अथवा डाक के जरिए जानकारी दे सकते हैं ताकि नियमानुसार पात्र व्यक्ति को ही अनुकम्पा नियुक्ति का लाभ दिया जा सके। -
बिलासपुर/कलेक्टर श्री अवनीश शरण ने बिल्हा स्थित समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने संस्था द्वारा मरीजों और ग्रामीणों के लिए उपलब्ध कराई जा रही स्वास्थ्य सेवाओं की बीएमओ से जानकारी ली। अस्पताल में भर्ती मरीजों से उनका कुशलक्षेम पूछा। सद्य प्रसूता और उनके नवजात शिशु के वजन व स्वास्थ्य की जानकारी ली। रसोई घर में मेनू चार्ट लगाने के निर्देश दिए। हर वार्ड में कलर कोडेड चादर बिछवाने और आपात चिकित्सा वार्ड में नर्सेज की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा है। अस्पताल की ओपीडी मरीजों की संख्या और दवाई वितरण व्यवस्था की भी जानकारी ली। उन्होंने जीवनदीप समिति के कामकाज की जानकारी लेकर एक्स रे सेवा फिर शुरू करने के निर्देश दिए।नगर निगम आयुक्त श्री कुणाल दुदावत, सीएमएचओ डॉ. राजेश शुक्ला, एसडीएम हरिओम द्विवेदी, बीएमओ सहित डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मचारी उपस्थित थे।
-
दुर्ग / भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा आम निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा तिथि 09 अक्टूबर से संपूर्ण जिले में आदर्श आचरण प्रभावशील है। 17 नवंबर को जिले में मतदान कार्यक्रम संपन्न हो चुका है। 3 दिसंबर को विधानसभा चुनाव 2023 के मतगणना का कार्य श्री शंकराचार्य इंजीनियरिंग कॉलेज जुनवानी भिलाई के भवन में प्रातः 8ः00 बजे से किया जाएगा। भवन के भूतल में एवं प्रथम तल में सभी 6 विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना का कार्य संपन्न होना है। भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 1973 के अंतर्गत धारा 144 (1) एवं (2) के तहत् प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए दण्डात्मक आदेश पारित किया है। जिला दण्डाधिकारी के आदेशानुसार जिले के अंतर्गत कोई भी व्यक्ति घातक अस्त्र-शस्त्र जैसे बंदूक, पिस्टल, रायफल, रिवाल्र, तलवार, फरसा, भाला, लाठी, चाकू, छुरा, कुल्हाड़ी, बरछी, गुप्ती, त्रिशुल, खुरखरी, सांग एवं बल्लम अन्य प्रकार के घातक हथियार तथा विस्फोटक सामग्री लेकर किसी भी सार्वजनिक स्थान, आम सड़क रास्ता, सार्वजनिक सभाओं एवं अन्य स्थानों पर लेकर नहीं चलेगा। कोई भी राजनीतिक दल या व्यक्ति सशस्त्र जुलूस नहीं निकलेगा और न ही आपत्तिजनक पोस्टर वितरित करेगा। बल्क एस.एम.एस. एवं फोन कॉल करना प्रतिबंधित रहेगा। यह आदेश उन शासकीय अधिकारीयों, कर्मचारियों पर लागू नहीं होगा जिन्हें अपने कार्य संपादन के लिए लाठी या शस्त्र रखना आवश्यक है। यह आदेश उन शासकीय कर्मचारियों पर भी लागू नहीं होगा जिन्हें चुनाव व मतदान के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस अधिकारी नियुक्त किया गया है। यह आदेश उन व्यक्तियों पर भी लागू नहीं होगा जिन्हें शारीरिक दुर्बलता, वृद्धावस्था तथा लंगड़ापन होने के कारण सहारे के रूप में लाठी रखना आवश्यक होता है। मतगणना दिवस को मतगणना समाप्ति तक मतगणना केंद्र श्री शंकराचार्य इंजीनियरिंग कालेज, जुनवानी भिलाई के चारों ओर 300 मीटर की परिधि तक उक्त अवैधानिक कृत्य प्रतिबंधित रहेगा। मतगणना दिवस को मतगणना केन्द्र के 300 मीटर की परिधि के भीतर मोबाईल व फोन ले जाना एवं इसका उपयोग प्रतिबंधित रहेगा। इस आदेश का उल्लंघन करने वाले समूह व व्यक्ति के विरूद्ध धारा 188 भारतीय दण्ड संहिता के अंतर्गत कार्यवाही की जाएगी। यह आदेश दिनांक 3 दिसंबर 2023 को प्रातः 6 बजे से मतगणना समाप्ति तक प्रभावशील रहेगा।
-
- कलेक्टर ने स्वास्थ्य सुविधा को और बेहतर करने ली समीक्षा बैठक
दुर्ग/कलेक्टर श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर करने के संबंध में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। मातृ मृत्यु के अंतर्गत जिले में 2022-23 में 19 मौते एवं 2023-24 (अप्रैल से अक्टूबर तक) 14 मौते हुई है, जो कि अलग-अलग बीमारी से ग्रसित मरीज थे। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्री जे.पी.मेश्राम के साथ सभी विकासखंड के स्वास्थ्य अधिकारी मौजूद थे। कलेक्टर ने राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम की जानकारी ली। इसके तहत टीबी के लक्षण के आधार पर अर्थात टीबी होने की शंका में 33 हजार 330 मरीजों की जांच का लक्ष्य रखा गया था, जिसमें 21 हजार 474 मरीजों की जांच की गई। धमधा, पाटन एवं दुर्ग विकासखंडों को मिलाकर कुल 4500 मरीजों की जांच का लक्ष्य रखा गया था, जिसमें जनवरी से अक्टूबर तक कुल 3607 मरीजों का परीक्षण किया गया।
जिले में दुर्ग, पाटन और धमधा विकासखण्ड को मिलाकर कुल 304 ग्राम पंचायत में 100 ग्राम पंचायत को टीबी मुक्त किया गया है। समीक्षा बैठक के दौरान कलेक्टर ने जिले में कुष्ठ रोग की जानकारी ली। स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि कुष्ठ रोग त्वचा के कुछ क्षेत्रों को प्रभावित करता है जो गंभीर स्थिति में भी हो सकता है। जिले में 546 कुष्ठ रोग के मरीजों का इलाज किया जा रहा है। इसी प्रकार जिले में डेंगू के 778 संभावित मरीज मिले, जिसमें 285 मरीजों में पॉजिटीव केस पाया गया। कलेक्टर ने स्वास्थ्य केन्द्रों में राष्ट्रीय मिशन के अंतर्गत रिक्त पदों की पूर्ति की जानकारी ली। कलेक्टर ने आचार संहिता समाप्त होने के उपरांत भर्ती प्रक्रिया को शीघ्र पूर्ण करने को कहा। इसके साथ ही उन्होंने भवन निर्माण के कार्यो की समीक्षा की। -
- नगर निगम के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में बिना पंजीयन के नही लगाया जाएगा ठेला
-सड़क किनारे खड़ी कंडम गाड़ियों को चिन्हांकित स्थान में करें व्यवस्थित
दुर्ग/ कलेक्टर श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने नगरीय निकाय से संबंधित कार्यों की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उन्होंने सभी नगरीय निकायों के बारे में जानकारी ली और जरूरी निर्देश दिए। कलेक्टर ने बाजार और यातायात सुविधा को देखते हुए सड़क किनारे समान बेचने लगे ठेलों को व्यवस्थित करने को कहा। उन्होंने कहा कि ठेलो के सड़क किनारे लगने से जाम की स्थिति बन जाती है। यातायात में असुविधा उत्पन्न होती है। इस कारण उक्त ठेलों को व्यवस्थित करने आयुक्त नगर निगम को निर्देश दिए। कलेक्टर ने लगभग साढ़े 15 हजार ठेलों को जगह चिन्हांकित कर ठेलों को शिफ्ट करने को कहा। उन्होंने कहा कि ठेलों को वेडिंग जोन मंे रखना संभव न हो तो सड़क किनारे स्थान जहां ठेला लगाया जा सके उसे स्थान पर ठेलों को व्यवस्थित करने को कहा। साथ ही उन्होंने नगर निगम आयुक्तों को अपने अपने निगम क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी ठेलों का पंजीयन कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सड़क किनारे पड़ीे कंडम गाड़ियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि अक्सर देखा जाता है कि सड़क के किनारे व वर्कशाप के पास कई कंडम गाड़िया रखी होती है, जिससे यातायात में असुविधा होती है और जाम की स्थित उत्पन्न होती है। उन्होंने नगर निगम आयुक्तों से उपयुक्त स्थान चिन्हांकित कर उसे व्यवस्थित करने को कहा।
मच्छरों से होने वाली बीमारियों की रोकथाम हेतु की जाएगी फॉगिंगकलेक्टर ने नगर निगम आयुक्तों से मच्छर से होने वाली बीमारियों की रोकथाम के लिए फागिंग की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। आयुक्त नगर निगम ने बताया कि दुर्ग में 108, भिलाई में 58, चरौदा में 54, कुम्हारी में 12, जामुल में 16, धमधा में 23, अमलेश्वर में 15, अहिवारा में 12 तथा उतई में 7 स्थानों का चयन किया गया है। उन्होंने पानी भराव वाले जगहों में मच्छरों को भगाने के लिए समुचित व्यवस्था करने को कहा।
भिक्षुओं को रखा जाए रैन बसेरा मेंकलेक्टर ने नगर निगम आयुक्तों को सड़कों पर घुमंतु भिक्षुओं को चिन्हांकित करने को कहा। नगर निगम आयुक्त ने बताया कि अभी तक 123 भिक्षुओं को चिन्हांकित किया गया है। कलेक्टर ने कहा सड़क पर भिक्षावृत्ति करने वालों को राहत केन्द्र में व्यवस्थित किया जाना सुनिश्चित करें। साथ ही भिक्षावृत्ति में संलिप्त घुमंतु बच्चों को बाल आश्रय स्थल पर रखने के निर्देश दिए। इसके साथ ही कलेक्टर ने खुले में घूमने वाले मवेशियों को रेडियम बेल्ट और टेगिंग कर नजदीक के गौठानों में स्थानांतरित करने एवं पशुओं को खुले में विचरण नही करने के संबंध में व्यापक मुनादी करने को कहा।
-
जमीन समतल कर पार्किंग व्यवस्था दुरूस्त किये
भिलाई । राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे सर्विस रोड पर निगम ने वृहद बेदखली अभियान चलाकर दक्षिण गंगोत्री एवं उत्तर गंगोत्री क्षेत्र के 35 स्थानो से कब्जा हटाने की कार्यवाही किए। जिन लोगों ने बाॅस बल्ली, ठेला गोमचे, बेनर पोस्टर, बोर्ड तथा विक्रय के लिए वाहन को रख थे उनसे दंड भी वसूला गया। सड़क पर डंप रेत, गिट्टी व अन्य निर्माण सामग्री को हटाकर सड़क को आवागमन के लिए खाली कराया गया। अभियान के दौरान 20800 जुर्माना भी वसूल किया गया। साथ ही 3 कंडम वाहन को भी सड़क से हटाया गया।
आयुक्त रोहित व्यास के निर्देश पर निगम भिलाई का अमला लावलस्कर के साथ प्रातः 10ः30 बजे दक्षिण गंगोत्री के सर्विस रोड पर कार्यवाही करने उतरे तो आटो डीलर अपने विक्रय के सेकेण्ड हैंड वाहनो को जी.ई.रोड और सर्विस रोड के बीच पार्किग स्थल पर प्रदर्शन हेतु लगाए हुए थे, उन्होने निगम की कार्यवाही को देखकर स्वयं अपने वाहनो को हटाना शुरू कर दिये, इसके अलावा सर्विस रोड के किनारे लगाए गए होर्डिंग्स व साइन बोर्ड को भी उखाड़कर जप्ती बनाया गया। कई स्थानों पर ठेले खोमचे पर चाय, नाश्ता बेचने वालों के कारण सड़क में बाधा आ रही थी उसे बांस बल्ली से अस्थायी कब्जे तथा लोहे से बने गुमटी को जेसीबी से लिफ्ट कर जप्त किया गया। तोड़फोड़ दस्ता के साथ चल रहे जे.सी.बी. सुपेल चौक से लेकर प्रयास स्कूल के सामने तक सर्विस रोड के किनारे जमीन को समतल कर चूना मार्किंग किया गया ताकि उक्त स्थल पर व्यवस्थित रूप से लोग अपना वाहन खड़े कर सके। कार्यवाही के दौरान 7 स्थानों से अवैध कब्जा, 16 स्थानों से वाहन विक्रेता को हटाया गया वहीं स्ट्रीट वेंडर्स के रूप में 15 फूल विक्रेता जो सड़क पर सामान फैलाकर व्यवसाय कर रहे थे उन्हें आवंटन के अतिरिक्त किए गए घेरे को गुरूवार को स्वयं से हटा लेने को कहा गया है।
बेदखली अभियान का नेतृत्व अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी, अभियान के नोडल अधिकारी प्रीति सिंह, जोन आयुक्त खिरोद्र भोई, ट्राफिक उप अधीक्षक पीड़ी चंद्रा कर रहे थे, उन्होने वाहन विक्रेताओ से कहा की चिन्हित पार्किंग स्थल पर विक्रय के वाहन प्रदर्शन के लिए न रखे। अभियान में नामांकित अधिकारियों के साथ यातराम चंद्राकर, राजेश गुप्ता, दिनेश बेलचंदन, इमान सिंह, गौकरण, खेमलाल यादव, चैतु, मानसिंह, यातायात पुलिस बल साथ रहे। -
रायपुर । छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद एवं इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर के संयुक्त तत्वाधान में एकदिवसीय कार्यशाला "कृषि छात्रों में उद्यमिता विकास" पर आयोजित किया गया ।इसके मुख्य अतिथि श्री एस एस बजाज महानिदेशक सी कास्ट एवं विशिष्ट अतिथि डॉ. गिरीश चंदेल कुलपति इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय की गरिमामय उपस्थिती मे सम्पन्न हुआ। कार्यशाला का प्रारंभ दीप प्रजवलन कर अतिथियों का स्वागत डॉ विजय कुमार चौधरी विभागाध्यक्ष, कृषि अर्थशास्त्र के द्वारा किया गया। श्री बजाज ने अपने अध्यक्ष उद्बोधन में छात्रों को उद्यमिता विकास के बहुमूल्य कड़ी कहा एवं कृषि के क्षेत्र में उद्यमिता विकास के अपार संभावना हेतु विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के विभिन्न कार्यक्रम द्वारा समन्वित विकास व बाजार आधारित नवोन्मेंशी तकनीक पर कार्य करने की प्रेरणा दी । डॉ चंदेल ने छात्रों को कृषि के व्यवसायीकरण एवं बाजार आधारित नवोन्मेषी उत्पादों के प्रबंधन एवं ग्रामीण प्रबंधन के द्वारा राज्य के विकास में सहभागिता बनने हेतु आहवन किया। कार्यशाला के स्वागत उद्बोधन डॉ संजय कुमार जोशी के द्वारा कृषि में उद्यमिता विकास पर प्रकाश डाला एवं इस कार्यशाला का छात्रों पर महत्वपूर्ण प्रभाव एवं विशेषताओं के बारे में बताया ।कार्यशाला के समन्वयक श्री अखिलेश त्रिपाठी वैज्ञानिक डी ने विश्वविद्यालय के साथ-समनवय स्थापित की एवं डॉ प्रवीण कुमार वर्मा के द्वारा समस्त प्रतिभागियों, मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, निर्देशक एवं अधिष्ठाताओं की सहभागिता हेतु धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।
- -डाकमत पत्रों की गिनती के लिए दिया गया प्रशिक्षण-प्रशिक्षकों ने दी तकनीकी जानकारीरायपुर /समय का विशेष ध्यान रखें, मतगणना तिथि 3 दिसम्बर को सुबह 7 बजे तक अपनी सीट तक मतगणना में संलग्ल अधिकारी-कर्मचारियों को पहुंच जाना चाहिए। उन्हें अपनी निर्धारित टेबल पर ही बैठना है। डाक मतपत्रों की गिनती सबसे पहले होगी। डाक मतपत्रों की गणना रिटर्निंग ऑफिसर करेंगे , जिनके सहयोग के लिऐ विशेष सहायक रिटर्निंग आफिसर होंगे,इसके लिए अलग टेबल होगा। डाक मतपत्रों की वैधता के बारे में उनका निर्णय ही मान्य होगा। इस कार्य के लिए नियुक्त गणना पर्यवेक्षक और सहायक उनकी सहायता करेंगे। डाक मतपत्रों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षकों ने यह कहते हुए डाक मतपत्रों की गिनती की संबंध में तकनीकी जानकारी साझा की। यह प्रशिक्षण कलेक्टोरेट परिसर स्थित रेडक्रास सभाकक्ष में दिया गया।प्रशिक्षकों ने बताया कि डाक मतपत्र के दो वर्गों में हैं ईटीपीबीएस अर्थात इलेक्ट्रॉनिकली ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट और साधारण डाक मतपत्र। इन दोनों में एक ही प्रत्यक्ष अंतर होगा, ईटीपीबीएस पर अभ्यर्थी के चुनाव चिह्न अंकित नहीं होंगे पर दलीय सम्बद्धता (या निर्दलीय) का उल्लेख होगा। अन्य डाक मतपत्र पर चुनाव चिह्न होगा पर दलीय सम्बद्धता नहीं लिखी होगी। उन्होंने बताया कि पूर्व-गणना परीक्षण के बाद ईटीपीबीएस को भी सामान्य डाक मतपत्र की ही तरह हैण्डल करना है। सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती ही प्रारंभ होगी। सामान्यतः एक निर्वाचन क्षेत्र में डाक मतों की गणना के लिए प्रत्येक 500 प्राप्त मतों के लिए एक टेबल आबंटित होगा।प्रशिक्षण में जानकारी दी गई कि दोनों ही प्रकारों के डाकमतों के लिए तीन अनिवार्य अभिलेख होंगे, जिसमें पहला बाहरी लिफाफा बी (13सी) मतदाता की घोषणा (13ए); और 3) तथा मतपत्र का लिफाफ़ा ए (13बी) शामिल है। ईटीपीबीएस के लिए रिटर्निंग अधिकारी द्वारा गणना-पूर्व व्यवस्था की जायेगी। इसमें (एक एआरओ की देख-रेख में अधिकतम 10) मेजों पर लिफाफ़ों की स्केनिंग की व्यवस्था की जायेगी। ऐसे प्रत्येक मेज पर एक दल में क्यूआर कोड स्केनर के साथ एक सुपरवाईज़र और एक सहायक होंगे। सॉफ्टवेयर की मदद से प्रत्येक ईटीपीबीएस के बाहरी लिफाफ़े 13-सी के क्यूआर कोड को स्केन कर पोर्टल में अपलोड किया जायेगा।प्रशिक्षण में बताया गया कि ईटीपीबीएस के लिए लिफाफों एवं मतपत्र के लिए कलर कोड लागू नहीं होता। मत के ख़ारिज होने के अन्य कारण ईटीपीबीएस पर भी यथावत लागू होंगे। डाक मतपत्र पर मतांकन के लिए कोई विशेष चिन्ह नहीं है। मतदाता द्वारा किसी भी चिन्ह का उपयोग अपनी मतांकन के लिए किया जा सकता है। इस संबंध में निर्देश केवल यह हैं कि निर्वाचक का चयन स्पष्ट परिलक्षित होता हो। किसी तकनीकी कारण से (घोषणा पत्र में त्रुटि, 13-सी में घोषणा पत्र न मिलने, निर्धारित रंग का लिफाफ़ा न होने आदि)गणना में शामिल न किए गये सभी डाक मतवाले लिफाफ़े गणना स्थल से हटा लिये जायेंगे और उन्हें एक अलग पैकेट में सुसंगत टीप के साथ सीलबंद किया जायेगा। शेष लिफाफ़ों के अन्यथा वैध पाये जाने पर सभी 13-सी वाले लिफाफ़े अपने 13-ए के साथ संलग्न करते हुए (गोपनीयता को दृष्टिगत रखते हुए) गणना स्थल से हटा दिए जायेंगे। इन्हें भी एक अलग पैकेट में सुसंगत टीप के साथ सीलबंद किया जायेगा। इसके बाद ही सभी 13-बी (भीतरी, छोटा लिफाफ़ा) खोला जायेगा और मतपत्र बाहर निकाला जायेगा।डाक मतपत्र (चाहे ईटीपीबी हो या सामान्य) उस स्थिति में अविधिमान्य होंगे जब मतपत्र ( ईटीपीबी को छोड़कर) पर आरओ के हस्ताक्षर की मुहर न लगी हो। एक से अधिक अभ्यर्थियों के नाम के समक्ष कोई निशान लगा हो। यदि एक से अधिक अभ्यर्थियों के नाम के समक्ष अलग-अलग निशान हो तब भी उसे अविधिमान्य किया जाएगा। किसी एक अभ्यर्थी के नाम के समक्ष लगा निशान दूसरे अभ्यर्थी के खाने तक इस प्रकार चला गया हो कि उसके चयन का निर्धारण कर सकना संभव न हो, या किसी भी अभ्यर्थी के नाम के समक्ष कोई निशान न लगा हो। मतपत्र पर किसी निशान से मतदाता की पहचान प्रकट होती हो। प्रशिक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री अबिनाश मिश्रा, रोजगार अधिकारी श्री केदार पटेल, एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। file photo



























