- Home
- छत्तीसगढ़
-
रायगढ़| जिले भर में सभी वर्ग के मतदाता मतदान करने अपने केन्द्रों में पहुंच रहे है। वहीं वरिष्ठ मतदाता भी मतदान करने में पीछे नहीं है। इसी क्रम में पुसौर के ग्राम-लोहाखान निवासी 107 वर्षीय वरिष्ठ नागरिक श्री माधव मेहर मतदान केन्द्र पहुंचकर अपना अमूल्य वोट दिया। इस अवसर पर उन्हें पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया गया। इसी कड़ी में 81 वर्षीय श्री जगदीश अग्रवाल एवं 78 वर्षीय समारी धनवार ने भी पूरे उत्साह के साथ संगवारी मतदान केन्द्र गेरवानी में जाकर अपना वोट दिया एवं सेल्फी ली। विधानसभा क्षेत्र लैलूंगा की 80 वर्षीय मायावती भोय ने देलारी मतदान केन्द्र में अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
-
रायपुर/अपर मुख्य सचिव श्री सुब्रत साहू ने देवेंद्र नगर मतदान केंद्र पहुँचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होंने सभी वोटर्स से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की।
-
रायपुर/ जनसंपर्क एवं परिवहन आयुक्त श्री दीपांशु काबरा ने आज सपरिवार अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जनसंपर्क आयुक्त श्री दीपांशु काबरा के साथ उनकी धर्मपत्नी श्रीमती रचना काबरा ने भी वोट डालकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होंने सभी मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की।
-
महासमुंद / जिले में तृतीय लिंग के 20 मतदाता है। वे इस बार मत डालने के लिए काफी उत्सुक दिखाई दे रहे हैं। बागबाहरा की रहने वाली सारिका ने कहा कि हमने इस बार वीडियो के माध्यम से न केवल थर्ड जेंडर से बल्कि सभी से मतदान करने की अपील की है। निश्चित रूप से इसका असर देखने को मिलेगा। हमने सभी अपने साथियों को मत देने का आग्रह किया है। लोकतंत्र के इस पर्व में हमारी भी भागीदारी सुनिश्चित होगी।
- -बनी फातिमा ने किया लोकतंत्र मजबूत करने के लिए दिया अपना वोट और खुशी से सेल्फी लीजशपुर / मतदान दिवस के दिन आज दिव्यांग मतदाताओं ने भी बढ़ चढ़ कर मतदान में हिस्सा लिया.। दिव्यांग बुजुर्ग मतदाता श्रीमती बनी फातिमा उम्र 82 साल ने स्वामी आत्मानंद हिंदी मध्यम स्कूल जशपुर बूथ क्रमांक 273 में आ कर मतदान किया और खुशी से सेल्फी लिया।ज्ञात हो कि निर्वाचन में दिव्यांग मतदाताओं के लिए विशेष सुविधा प्रदान की गईं है जिसके कारण दिव्यांग बुजुर्ग मतदाताओं में उत्साह बना हुआ है जिसके कारण उन्होंने मतदान कर अपने आप को देश का एक जिम्मेदार नागरिक सिद्ध किया है ।इस मतदान अवसर पर वोट करने आई बनी फातिमा ने बताया कि किसी भी स्थिति में वोट हर चुनाव में देती हूँ और सभी से अपील करती हूँ कि सभी को अपने वोट का प्रयोग करना चाहिए और मत का सदुपयोग कर सकते है
-
भिलाई नगर । दुर्ग जिले की 6 विधानसभा सीटें दुर्ग ग्रामीण, दुर्ग शहर, भिलाई नगर, पाटन, अहिवारा और वैशाली नगर में द्वितीय चरण के तहत शुक्रवार 17 नवंबर को सुबह 8 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है, जो कि शाम 5 बजे तक चलेगी। 3 दिसंबर को इसके नतीजे आएंगे। कुल 1479 मतदान केंद्रों में करीब 30 हजार से अधिक बीएलओ की ड्यूटी लगी है। जिले में 14 लाख 32 हजार मतदाता हैं। जिले में 9 बजे तक 5.49 प्रतिशत मतदान हुआ है।
निर्वाचन अधिकारी बजरंग दुबे ने बताया कि जिले की 6 विधानसभा सीटों पर सुबह 8:00 से 9:00 बजे तक 5.49% मतदान हुआ है पहले घंटे में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान जारी है कहीं भी कोई ईवीएम मशीन में भी खराबी की शिकायतें नहीं प्राप्त हुई है प्रारंभिक आधा घंटा में जो भी तकनीकी खराबी थी उसे दुरुस्त कर मतदान की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई।कांग्रेस प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू ने ग्राम पाऊवारा में किया अपना मतदान, जनता से मतदान करने की अपील कीग्रामीण विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू अपने गृहग्राम के शास. उच्च. माध्यामिक स्कूल ग्राम पंचायत पाऊवारा में सुबह 8 बजे बुथ क्रामंक 206 में अपना मतदान किया। श्री साहू ने सबसे अपील कि है मतदान अवश्य करें। - बलौदाबाजार / कलेक्टर चंदन कुमार अपने पत्नी अंकिता सुमन के साथ आज सुबह जिला मुख्यालय स्थित मतदान केंद्र क्रमांक 119 स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम पंडित चक्रपाणि शुक्ल स्कूल पहुंचकर मताधिकार का प्रयोग किया। इस दौरान उन्होंने समस्त जिले वासियों से लोकतंत्र के इस उत्सव में शत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने एवं अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की है। सभी लोग घरों से निकल मतदान करने अवश्य पहुंचे,हमने सभी मतदान केंद्रों अच्छी से अच्छी व्यवस्था करने की पूरी कोशिश किए है। जिससे आम मतदाताओ को किसी भी प्रकार की कोई तकलीफ ना हो। इस मौके पर कलेक्टर ने सहज सरल लाइन में लगकर अपने बारी का इंतजार किया। इस दौरान उन्होने आम नागरिकों एवं ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों से मुलाकात कर व्यस्थाओ के बारे भी जायजा लिया। वोट देने के पश्चात बनाएं गए आकर्षक सेल्फी जोन में आकर अपने फोटो लिए.कलेक्टर को अपने बीच देखकर मतदान करने आएं फर्स्ट टाइम वोटर ने भी सेल्फी लिए।एसपी ने भी सहज लाइन में लगकर किया मतदान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा ने भी सुबह जिला मुख्यालय स्थित मतदान केंद्र क्रमांक 119 स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम पंडित चक्रपाणि शुक्ल स्कूल में ही पहुंचकर मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होने भी सभी जिला वासियों से अपने मताधिकार का प्रयोग कर देश के विकास में सक्रिय भूमिका निभाने की बात की है। उन्होने कहा कि मत देने हमारा अधिकारी ही नही बल्कि हमारा कर्तव्य है। आप सभी बिना किसी भय लालच निर्भीक निष्पक्ष होकर अपने मतों का प्रयोग करे।
- राजनांदगांव । तेज रफ्तार कार की टक्कर में मोटर साइकिल सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जिसमें पिता-बेटी शामिल है। वहीं चार लाेगों को गंभीर चोटें आइ है। घायलाें का इलाज मेडिकल कालेज अस्पताल में चल रहा है। घटना छुईखदान थाना क्षेत्र के ग्राम माहाराटोला मोड़ के पास की है। गूरुवार देर शाम राजनांदगांव के लखोली निवासी 24 वर्षीय मुकेश जंघेल अपनी पत्नी रेणु जंघेल, बेटी दामिनी, तृष्णा जंघेल के साथ छट्टी कार्यक्रम में शामिल होने खैरा नर्मदा गया था। कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वापस अपने गृहग्राम सिलपट्टी लौट रहा था। तभी छुईखदान की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने सामने से रौंद दिया। दुर्घटना में मुकेश और उसकी तीन वर्षीय बेटी दामिनी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पत्नी और एक बेटी बुरी तरह से घायल हो गई। इसके बाद कार चालक ने एक और मोटर साइकिल को अपनी चपेट में ले लिया। जिसमें मोटर साइकिल चालक मुडिया मोहारा निवासी 25 वर्षीय प्रेमलाल साहू की भी मौत हो गई। मोटर साइकिल में सवार इंदरा यादव व दुर्गेश यादव को गंभीर चोटें आइ है। सभी घायलों इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने स्थिति को गंभीर बताते हुए राजनांदगांव मेडिकल कालेज अस्पताल रेफर कर दिया घायलों की हालत नाजुक है।0 गमगीन माहौल में हुआ अंतिम संस्कारगुरुवार को गमगीन माहौल में मुकेश और उसकी साढ़े तीन वर्ष की बेटी दामिनी उर्फ परी का अंतिम संस्कार पैतृक गांव सिलपट्टी में किया गया। दुर्घटना के बाद जंघेल परिवार में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। इधर, मृतक की पत्नी जिंदगी और मौत से जूझ रही है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और सामने आ रही मोटर साइकिल को रौंदते हुए आगे बढ़ गया। चीख-पुकार के बाद लोगों ने कार चालक को पकड़ा। मामले में छुईखदान पुलिस ने आरोपित कार चालक के खिलाफ धारा 279, 337, 304 ए के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
-
रायपुर/ जनसंपर्क एवं परिवहन आयुक्त श्री दीपांशु काबरा ने आज सपरिवार अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जनसंपर्क आयुक्त श्री दीपांशु काबरा के साथ उनकी धर्मपत्नी श्रीमती रचना काबरा ने भी वोट डालकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होंने सभी मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की।
-
रायपुर/ मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन ने आज देवेंद्रनगर के मतदान केंद्र पहुँच कर सपरिवार अपने मताधिकार का प्रयोग किया। श्री जैन के साथ उनकी धर्मपत्नी ऋतु जैन एवं सुपुत्री अदिति जैन ने भी वोट डाला। मुख्य सचिव श्री जैन ने सभी मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने का अनुरोध किया।
- -मताधिकार से कोई भी वंचित न हो पाए इसलिए की गई व्यवस्थामहासमुंद / सरायपाली विधानसभा अंतर्गत मतदान केंद्र कुटेला में दिव्यांग और वृद्धजनों के लिए ई-रिक्शा की व्यवस्था की गई है। मतदाता मित्रों द्वारा उनके घर तक जाकर ई-रिक्शा से मतदान केंद्र तक पहुंचाया गया और यहां पहुंचकर उन्हें व्हीलचेयर में बिठाकर मतदान कक्ष तक ले जाया गया। प्रशासन के इस संवेदनशील व्यवस्था से दिव्यांगजनों और वृद्धजनों ने खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन द्वारा ई-रिक्शा की व्यवस्था नहीं की जाती तो शायद हम अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं कर पाते।
- -लोकतंत्र के महापर्व में भागीदारी निभाने मतदाताओं में दिख रहा है उत्साहबिलासपुर। विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के अंतर्गत जिले में आज सुबह 08 बजे से सुचारू रूप से मतदान प्रारंभ हो गया है। मतदान अधिकारियों ने निर्वाचन अभिकर्ताओं की उपस्थिति में निर्धारित समय पर माॅकपोल आदि की प्रक्रिया को पूरी करने के पश्चात् मतदान के नियत समय सुबह 08 बजे से मतदान प्रारंभ कर दिया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवनीश शरण के अलावा उप जिला निर्वाचन अधिकारी, सभी रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियों के अलावा निर्वाचन कार्य से जुड़े सभी अधिकारियों द्वारा जिले में सफलतापूर्वक मतदान संपन्न कराने हेतु निरंतर माॅनिटरिंग की जा रही है।
- महासमुंद / जिले में विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय के वोटरों का इस बार विशेष रूझान दिखाई दिया। पिथौरा, बागबाहरा और महासमुंद जिले के विशेष पिछड़ी जनजाति के मतदाता आगे बढ़कर वोट कर रहे हैं। कमार जनजाति बहुल संगवारी मतदान केंद्र - सिर्री पठारीमुड़ा विकासखंड- बागबाहरा को कमार जनजाति द्वारा निर्मित सूपा, पर्रा, टुकनी, धान बाली, छिंद पत्ते आदि से सजाया गया है। पिछड़ी जनजाति कमार के महिला, पुरूष मतदाता बढ़-चढ़कर वोटिंग कर रहे हैं। ग्राम सिर्री के कमार मतदाता ने बताया कि वे आज सुबह से मतदान देने के लिए तैयार हो गए है। सामान्यतः वे खेत और जंगल में रहकर काम करते है। लेकिन आज के इस चुनई तिहार में वे भी भागीदारी निभाने आए हैं। ज्ञात है कि जिले के 75 ग्रामों में कुल 895 कमार जनजाति के लोग निवास करते हैं। जिनकी जनसंख्या 3240 है।
- बिलासपुर। विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत सभी मतदान केंद्रों में मतदाताओं के सहयोग के लिए मतदाता सहायक (वोटर असिस्टेंट) उपलब्ध हैं। वोटर असिस्टेंट द्वारा मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम ढूंढने और मतदान केंद्र के संबंध में जानकारी प्रदान कर रहे है। इसके अलावा मतदाता मित्र के रूप में एनएसएस व स्काउट गाइड के कैडेट्स भी मतदान केंद्रों में दिव्यांग, वरिष्ठ नागरिकों तथा शारीरिक रूप से अक्षम मतदाताओं को सहयोग प्रदान करने एवं व्हील चेयर, पेयजल, प्राथमिक स्वास्थ्य उपलब्ध कराने में सहयोग कर रहे है। मतदाताओं ने कहा कि इनके सहयोग से ही हम मतदान केन्द्र तक वोट डालने पहुंचे है। प्रशासन की यह अच्छी सुविधा है। जिसके लिए सभी ने प्रशासन की सराहना की।
- लोकतंत्र के महापर्व में भागीदारी निभाने मतदाताओं में दिख रहा है उत्साहबालोद। विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के अंतर्गत बालोद जिले में आज सुबह 08 बजे से सुचारू रूप से मतदान प्रारंभ हो गया है। मतदान अधिकारियों ने निर्वाचन अभिकर्ताओं की उपस्थिति में निर्धारित समय पर माॅकपोल आदि की प्रक्रिया को पूरी करने के पश्चात् मतदान के नियत समय सुबह 08 बजे से मतदान प्रारंभ कर दिया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुलदीप शर्मा के अलावा उप जिला निर्वाचन अधिकारी, सभी रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियों के अलावा निर्वाचन कार्य से जुड़े सभी अधिकारियों द्वारा जिले में सफलतापूर्वक मतदान संपन्न कराने हेतु निरंतर माॅनिटरिंग की जा रही है।
- बालोद । जिला मुख्यालय बालोद के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल आमापारा बालोद मतदान केंद्र क्रमांक 36 में पहली मतदाता के रूप में पेमेश्वरी साहू ने मतदान किया। इसी तरह मतदान केंद्र क्रमांक 38 में नवीन युवा मतदाता आर्यन यदु ने मतदान किया तथा सेल्फी पॉइंट में सेल्फी भी लिया। मतदान केंद्र में इन दोनो मतदाताओ का तिलक लगाकर स्वागत भी किया गया।
- बालोद। जिले में विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत मतदान करने हेतु मतदान केंद्र के बाहर मतदाताओं में भारी उत्साह दिखाई दे रही हैं। मतदान केन्द्रों में सुबह से ही मतदाताओं की लम्बी कतारे लग रही है । उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन के द्वारा मतदाताओं को मतदान करने के लिये प्रोत्साहित करने हेतु विशेष अभियान चलाये गये थे जिसके परिणाम स्वरूप मतदाताओं में मतदान करने हेतु उत्साह दिखाई दे रहा है।
-
रायपुर। अपर मुख्य सचिव श्री सुब्रत साहू ने देवेंद्र नगर मतदान केंद्र पहुँचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होंने वोटर्स से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की।
- रायपुर /छत्तीसगढ़ विधानसभा निर्वाचन 2023 के द्वितीय चरण में आम नागरिक मतदान की विधानसभावार जानकारी वोटर टर्नआउट मोबाइल एप का उपयोग कर देख सकते हैं। वोटर टर्नआउट एप के माध्यम से छत्तीसगढ़ विधानसभा निर्वाचन 2023 के द्वितीय चरण में राज्य, जिला एवं विधानसभावार वोटर टर्न ऑउट (मतदान प्रतिशत) की अद्यतन स्थिति जान सकते हैं।
- -सभी मतदाताओं से मतदान करने की अपील कीरायपुर । मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती रीना बाबासाहेब कंगाले ने आज सवेरे रायपुर के धरमपुरा पूर्व माध्यमिक शाला स्थित मतदान केंद्र में मतदान किया। उन्होंने आम मतदाताओं की तरह लाइन में लगकर अपने परिवार सहित मतदान किया। उन्होंने यहां बनाए गए दोनों मतदान केंद्रों में चल रहे मतदान का अवलोकन भी किया।मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती कंगाले ने मतदान केंद्र में मतदाताओं को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं का जायजा भी लिया। उन्होंने इस दौरान लोगों से अपने परिवार के सभी मतदाताओं सहित मतदान अवश्य करने की अपील की। उन्होंने लोकतंत्र के इस त्योहार में मतदाताओं की सक्रिय भागीदारी के लिए 'छोड़कर सारे काम सबसे पहले करें मतदान' का संदेश दिया।
- -जिलेवासियों से अनिवार्य रूप से मतदान करने की अपील की-अस्थायी आंगनबाड़ी केंद्र का किया अवलोकनबालोद ।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुलदीप शर्मा ने अपनी धर्मपत्नी पायल चौधरी एव पुलिस अधीक्षक श्री जितेंद्र यादव के साथ आज जिला मुख्यालय बालोद के मतदान केंद्र क्रमांक 38 स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल आमापारा में आदर्श मतदान केंद्र में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। कलेक्टर श्री शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक के मतदान केंद्र में पहुचने पर स्वच्छता दीदियों द्वारा फूलों की पंखुड़ियों एंव तिलक लगाकर स्वागत किया। इस दौरान श्री शर्मा ने आदर्श मतदान केंद्र में बनाये गए मतदाता जागरूकता पर आधारित आकर्षक रंगोली एंव मतदान केंद्र के व्यवस्थाओ की सराहना भी की। इस दौरान कलेक्टर अपनी धर्मपत्नी एंव पुलिस अधीक्षक के साथ सेल्फी पांईट में पहुँचकर सेल्फी भी लिया। इस अवसर पर कलेक्टर एंव पुलिस अधीक्षक ने बालोद जिले में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने हेतु जिले के सभी मतदाताओं को अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील भी की। इस दौरान श्री शर्मा ने आदर्श मतदान केन्द्र में बनाये गए अस्थाई आंगनबाड़ी केंद्र अवलोकन कर वहां की व्यवस्थाओं की सराहना की। श्री शर्मा ने अस्थाई आंगनबाड़ी केंद्र में नन्हें मुन्हे बच्चो से बातचीत भी की। श्री शर्मा ने मतदान केंद्र में बुजुर्ग मतदाता बसन्ती बाई साहू से बातचीत कर उनका हालचाल जाना। उन्होंने इस उम्र में भी अपने कर्तव्य को समझते हुए मताधिकार के प्रयोग की सराहना की।
-
रायपुर / संभागायुक्त डॉ संजय अलंग ने आज पुरैना के मतदान केंद्र पहुँच कर सपत्नीक अपने मताधिकार का प्रयोग किया। डॉ अलंग के साथ उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सुमिता अलंग ने भी वोट डाला। अलंग दंपति ने पुरैना के प्राथमिक शाला में बने मतदान केंद्र पहुँचकर लाइन में लग अपनी बारी का इंतज़ार किया और क्रम से वोट डाला और पीठासीन अधिकारी से मतदान प्रक्रिया की जानकारी ली। संभागायुक्त ने मतदान कर्मियों को स्वतंत्र और निष्पक्ष निर्वाचन के लिए शुभकामनाएँ दी और उनकी हौसला अफजाई की। डॉ अलंग ने शाला परिसर में बने दूसरे मतदान केंद्रों का भी अवलोकन किया और मतदाताओं से अनिवार्य रूप से वोट डालने की अपील की।
-
रायपुर । कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर भूरे ने देवेंद्र नगर स्थित मतदान केंद्र पहुचकर सपत्नीक मतदान किया। कलेक्टर डॉ भूरे के साथ उनकी धर्मपत्नी डॉ रश्मि भूरे ने भी वोट डाला। कलेक्टर डॉ भूरे ने सभी मतदाताओं से अपने मताधिकार का उपयोग करने की अपील की।
- दुर्ग । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने निर्वाचन कार्य में घोर लापरवाही बरते जाने के फलस्वरूप लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 20 क तथा सिविल सेवा आचरण नियम के तहत् श्री भागवत कुर्रे सहायक प्राध्यापक शासकीय महाविद्यालय बोरी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। निलंबन अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी तथा इस अवधि में श्री कुर्रे का मुख्यालय शासकीय महाविद्यालय धमधा होगा। ज्ञात हो कि सहायक प्रध्यापक श्री कुर्रे की ड्युटी विधानसभा क्षेत्र क्रं. 68 साजा (आंशिक) के उड़नदस्ता क्रं. 2 के दल प्रभारी के रूप में लगाई गई है। उनके विरूद्ध प्राप्त शिकायत की जांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा की गई। जांच प्रतिवेदन अनुसार भागवत कुर्रे का कृत्य प्रथम दृष्टया संदिग्ध होना पाया गया है।
- -दिव्यांग एवं युवा मतदान कर्मी भी नए अनुभव के लिए उत्साहितअम्बिकापुर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुन्दन कुमार ने आज मतदान सामग्री वितरण केन्द्र शासकीय पॉलीटेक्निक कालेज, अम्बिकापुर में संगवारी मतदान केंद्र के महिला मतदान कर्मियों से मुलाकात कर उन्हें सफलतापूर्वक अपने जिम्मेदारियों के निर्वहन के लिए शुभकामनाएं दीं। कलेक्टर श्री कुन्दन ने महिला मतदान कर्मियों से प्राप्त मतदान सामग्रियों का समुचित मिलान कराने, आवश्यक औपचारिकताएं पूर्ण करने आदि पर चर्चा की। सभी महिला मतदान कर्मी अपनी इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी को लेकर बहुत ही उत्साहित और खुश नजर आईं। पीठासीन अधिकारी श्रीमती आदिलता सोनवानी ने कहा कि निश्चित रूप से संगवारी मतदान कर्मी के रूप में जिम्मेदारी मिलना हमारे लिए सौभाग्य की बात है और इस जिम्मेदारी के लिए हम बेहद उत्साहित भी हैं।बता दें कि जिले में प्रत्येक विधानसभा में 10-10 संगवारी मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इस तरह जिले में कुल 30 संगवारी मतदान केंद्रों में महिला मतदान कर्मियों द्वारा मतदान कराया जाएगा। संगवारी मतदान केंद्रों में 120 मतदानकर्मी की ड्यूटी लगाई गई है, इसके साथ ही यहां महिला सुरक्षाकर्मी भी तैनात रहेंगी। इसी तरह सक्षम मतदान केंद्रों एवं युवा मतदान केंद्रों में मतदान कराने निकले दिव्यांग एवं युवा मतदान कर्मी भी इस नई जिम्मेदारी और अनुभव के लिए उत्साहित हैं।विशेष मतदान केंद्रों की जानकारी -संगवारी मतदान केन्द्र- विधानसभा क्षेत्र लुण्ड्रा हेतु मतदान केन्द्र क्रमांक 143- बटवाही ख, मतदान केन्द्र क्रमांक 154 रघुनाथपुर, मतदान केन्द्र क्रमांक 155 दर्रीडीह, मतदान केन्द्र क्रमांक 161 पंचपेड़ी, मतदान केन्द्र क्रमांक 166 कतकालो 1, मतदान केन्द्र क्रमांक 167 कतकालो 2, मतदान केन्द्र क्रमांक 169 करजी ख, मतदान केन्द्र क्रमांक 170 सोहगा 1, मतदान केन्द्र क्रमांक 188 दरिमा 1, मतदान केन्द्र क्रमांक 231 कुंवरपुर 2, विधानसभा क्षेत्र अम्बिकापुर हेतु मतदान केन्द्र क्रमांक 31 डिगमा 1, मतदान केन्द्र क्रमांक 49 प्रतापपुर नाका, मतदान केन्द्र क्रमांक 74 देवीगंज रोड स्कूल रोड, मतदान केन्द्र क्रमांक 75 विजय मार्ग चर्च रोड, मतदान केन्द्र क्रमांक 92 फुन्दुरडिहारी पटेलपारा, मतदान केन्द्र क्रमांक 93 नवापारा, मतदान केन्द्र क्रमांक 94 टीसीपी एरिया, मतदान केन्द्र क्रमांक 125 बाबूपारा नया बस स्टैण्ड, मतदान केन्द्र क्रमांक 126 दर्रीपारा केन्द्रीय जेल, मतदान केन्द्र क्रमांक 127 दर्रीपारा महिला हास्पिटल, विधानसभा क्षेत्र सीतापुर हेतु मतदान केन्द्र क्रमांक 02 बरगंवा 1, मतदान केन्द्र क्रमांक 03 बरगंवा 2, मतदान केन्द्र क्रमांक 06 बरगई, मतदान केन्द्र क्रमांक 30 बेलकोटा, मतदान केन्द्र क्रमांक 41 कुनकुरीकला 1, मतदान केन्द्र क्रमांक 44 बतौली 2, मतदान केन्द्र क्रमांक 45 खड़धोवा, मतदान केन्द्र क्रमांक 58 बोदा 1, मतदान केन्द्र क्रमांक 61 बिलासपुर 01, मतदान केन्द्र क्रमांक 62 बिलासपुर 2 संगवारी मतदान केन्द्र हैं।सक्षम मतदान केन्द्र- दिव्यांग मतदान कर्मियों द्वारा प्रबंधित मतदान केंद्रों में विधानसभा क्षेत्र लुण्ड्रा हेतु मतदान केन्द्र क्रमांक 171 सोहगा 2, विधानसभा क्षेत्र अम्बिकापुर हेतु मतदान केन्द्र क्रमांक 153 रामपुर एवं विधानसभा क्षेत्र सीतापुर हेतु मतदान केन्द्र क्रमांक 29 गहिला 2 सक्षम मतदान केन्द्र हैं।युवा मतदान केन्द्र- युवा मतदान कर्मियों द्वारा प्रबंधित मतदान केंद्रों में विधानसभा क्षेत्र लुण्ड्रा हेतु मतदान केन्द्र क्रमांक 153 सायरराई, विधानसभा क्षेत्र अम्बिकापुर हेतु मतदान केन्द्र क्रमांक 57 मायापुर 3 एवं विधानसभा क्षेत्र सीतापुर हेतु 226 बेलजोरा युवा मतदान केन्द्र हैं।आदर्श मतदान केन्द्र- संगवारी, युवा एवं सक्षम मतदान केंद्रों में से मतदान केंद्रों का चयन कर आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जिनमें विधानसभा क्षेत्र लुण्ड्रा हेतु मतदान केन्द्र क्रमांक 153 सायरराई, मतदान केन्द्र क्रमांक 154 रघुनाथपुर, मतदान केन्द्र क्रमांक 169 करजी ख, मतदान केन्द्र क्रमांक 171 सोहगा 2, मतदान केन्द्र क्रमांक 231 कुंवरपुर 2, विधानसभा क्षेत्र अम्बिकापुर हेतु मतदान केन्द्र क्रमांक 49 प्रतापपुर नाका, मतदान केन्द्र क्रमांक 66 चांदनी चौक, मतदान केन्द्र क्रमांक 81 केदारपुर सहेली गली, मतदान केन्द्र क्रमांक 93 नवापारा, मतदान केन्द्र क्रमांक 125 बाबूपारा नया बस स्टैण्ड, विधानसभा क्षेत्र सीतापुर हेतु मतदान केन्द्र क्रमांक 61 बिलासपुर 1, मतदान केन्द्र क्रमांक 62 बिलासपुर 2, मतदान केन्द्र क्रमांक 133 नर्मदापुर 1, मतदान केन्द्र क्रमांक 134 नर्मदापुर 2, मतदान केन्द्र क्रमांक 193 सीतापुर 01 आदर्श मतदान केन्द्र हैं।
























.jpg)


