- Home
- देश
-
नई दिल्ली। कांग्रेस की युवा इकाई के अंतरिम अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी को बुधवार को संगठन का पूर्णकालिक अध्यक्ष नियुक्त किया गया। पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी बयान के मुताबिक, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने श्रीनिवास को तत्काल प्रभाव से युवा कांग्रेस का अध्यक्ष नियुक्त करने को स्वीकृति प्रदान की है। पिछले साल युवा कांग्रेस के अध्यक्ष पद से केशव चंद यादव के इस्तीफा देने के बाद श्रीनिवास को संगठन का अंतरिम अध्यक्ष नियुक्त किया गया था। कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि अंतरिम अध्यक्ष बनने के बाद से श्रीनिवास सरकार विरोधी प्रदर्शनों और सामाजिक कार्यों में काफी सक्रिय रहे हैं जिस वजह से पार्टी आलाकमान ने उन्हें पूर्णकालिक अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है। पूर्णकालिक अध्यक्ष नियुक्त होने के बाद श्रीनिवास ने कहा, मुझ पर विश्वास जताने के लिए मैं सोनिया जी और राहुल जी का धन्यवाद करता हूं। हम युवा कांग्रेस के माध्यम से युवाओं की आवाज उठाने, संगठन को मजबूती देने और कांग्रेस की विचारधारा को आगे बढ़ाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगे। उधर, युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और सोशल मीडिया प्रभारी वैभव वालिया ने दीपक खत्री, सुमित दुबे, केके शास्त्री, मनु जैन और राज पटेल को संगठन का राष्ट्रीय संयोजक (सोशल मीडिया) नियुक्त किया है।
-
जालौन। यूपी के जालौन जिले के कुठौंद क्षेत्र में दो मोटरसाइकिलों की भिड़ंत में एक महिला और उसके बेटे की मौत हो गयी। जालौन के पुलिस अधीक्षक (एसपी) यशवीर सिंह ने बुधवार को बताया कि मंगलवार की शाम करीब पांच बजे गोहान थाना क्षेत्र के मडोरी गांव का रहने वाला जितेंद्र कुमार (22) अपनी मां उर्मिला (50) के साथ दौन बिचौली गांव से मोटरसाइकिल में सवार होकर लौट रहा था। उन्होंने बताया कि मोटरसाइकिल उनका रिश्तेदार अनन्तराम (40) चला रहा था। तभी मडोरी श्रमदान के पास मोड़ पर सामने से आ रही दूसरी मोटरसाइकिल से उनकी मोटरसाइकिल की जोरदार टक्कर हो गयी। उन्होंने बताया कि इस हादसे में एक मोटरसाइकिल पर सवार महिला उर्मिला की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि उसके बेटे जितेंद्र ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। गंभीर रूप से घायल उनके रिश्तेदार अनन्तराम का इलाज किया जा रहा है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि दूसरी मोटरसाइकिल पर सवार औरैया जिला निवासी उत्कर्ष भी घायल हुआ है, लेकिन दो लोगों की मौत की सूचना से घबराकर वह अस्पताल से भाग गया। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त दोनों मोटरसाइकिलें कब्जे में ले ली हैं और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
-
हैदराबाद। हैदराबाद के निकट चेवेल्ला में बुधवार तड़के एक कार के ट्रक से टकराने पर एक बच्ची सहित छह लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि हादसे के समय कार में 11 लोग थे और वे कर्नाटक के गुर्मत्कल जा रहे थे। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, चार महिलाएं, एक बच्ची और वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि वाहन की गति अधिक होने की वजह से हादसा होने की आशंका है।
- कौशाम्बी (उप्र)। उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी जिले के कड़ा धाम क्षेत्र में आज सड़क किनारे खड़ी एक कार पर बालू लदा ट्रक पलट जाने से आठ लोगों की मौत हो गयी।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोखराज थाना क्षेत्र के शहजादपुर गांव से एक बारात कड़ा धाम कोतवाली क्षेत्र के देवीगंज गांव गई थी। समारोह में शिरकत करके कुछ लोग एक कार पर सवार होकर वापस शहजादपुर जा रहे थे और आज भोर देवीगंज गांव से बाहर निकलने पर रास्ता भटक जाने की वजह से उन्होंने कार सड़क किनारे खड़ी कर दी थी, तभी एक अनियंत्रित ट्रक उस कार पर पलट गया।पुलिस ने बताया कि इस हादसे में पूनम (40 वर्ष ), मुस्कान (14वर्ष), सोना (16 वर्ष), रोशनी (50 वर्ष), नेहा (28 वर्ष) ओम (8 वर्ष), शशि (40 वर्ष) तथा कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई। दो लड़कियों ने गाड़ी की खिड़की से कूदकर किसी तरह अपनी जान बचा ली।पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गैस कटर से गाड़ी काटकर शव निकाले और पोस्टमार्टम के लिये भेजे। हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया और पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
-
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने कहा है कि चालू खरीफ विपणन सत्र के दौरान उसने न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर अब तक 60 हजार करोड़ रुपये से अधिक खर्च कर 318 लाख टन धान की खरीद की है। यह पिछले साल की तुलना में 19 प्रतिशत अधिक है।
सरकार ने कहा कि चालू खरीफ विपणन सत्र में मौजूदा योजनाओं के अनुसार न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर खरीफ फसलों की खरीद जारी रहेगी। एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, उत्तराखंड, तमिलनाडु, चंडीगढ़, जम्मू और कश्मीर, केरल, गुजरात, आंध्र प्रदेश, ओडिशा और महाराष्ट्र में धान की खरीद सुचारू रूप से जारी है। सरकार ने इस सत्र में 30 नवंबर तक 318 लाख टन धान की खरीद की है। यह पिछले साल की समान अवधि के 268.15 लाख टन से 18.58 प्रतिशत अधिक है। एक आधिकारिक बयान में कहा गया, ''लगभग 29.70 लाख किसानों को पहले से ही 60,038.68 करोड़ रुपये के एमएसपी मूल्य के साथ चल रहे खरीफ विपणन सत्र के खरीद कार्यों से लाभान्वित किया गया है।'' 318 लाख टन की कुल खरीद में से, पंजाब ने अकेले 202.77 लाख टन का योगदान दिया है, जो कुल खरीद का 63.76 प्रतिशत है।
-
नई दिल्ली। रेलवे बोर्ड के चेयरमैन और मुख्य कार्यकारी अधिकारी वी के यादव ने कहा है कि रेलवे की नई शून्य आधारित समय-सारणी' लागू होने पर लंबी दूरी की ट्रेनों में यात्रा का समय औसतन आधे घंटे से लेकर छह घंटे तक कम हो जाएगा। कोरोना वायरस से उत्पन्न हालात में स्थिरता आने के बाद रेलवे इस नयी समय-सारणी को लागू करेगा। यह समय-सारणी इस आधार पर काम करेगी कि प्रत्येक ट्रेन की मौजूदगी और ठहराव उपलब्ध संसाधनों के इष्टतम और कुशल उपयोग के साथ परिवहन के लक्ष्यों के आधार पर उचित होना चाहिए।
श्री यादव ने मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा, ''इसके पीछे विचार है कि खाली चल रहीं ट्रेनों में यात्रियों की संख्या बढ़ाई जाए और अत्यंत मांग वाली ट्रेनों में प्रतीक्षा सूची को कम किया जाए। जब समय-सारणी प्रभाव में आएगी तो लंबी दूरी की ट्रेनों का यात्रा समय औसतन आधे घंटे से छह घंटे तक कम हो जाएगा। इस समय-सारणी के तहत ट्रेनों की गति भी बढ़ जाएगी।'' उन्होंने यह भी बताया कि ट्रेनों के किसी ठहराव को समाप्त नहीं किया जाएगा, बल्कि उन्हें केवल तर्कसंगत बनाया जाएगा। यादव ने कहा कि इस बात का पता लगाने के लिए 'व्यावसायिक अध्ययन' हो रहे हैं कि किन ट्रेनों के कौन-कौन ठहराव को युक्तिसंगत बनाने की जरूरत है। उन्होंने यह भी बताया कि कोरोना वायरस महामारी के कारण रेलवे इस समय अपनी कुल क्षमता की केवल 50 प्रतिशत रेलगाडिय़ों का परिचालन कर रहा है। - नई दिल्ली। देश ने कोविड के खिलाफ लड़ाई में महत्वपूर्ण कदम बढ़ाते हुए संक्रमण के नए मरीजों को रोकने में सफलता प्राप्त की है। लगातार 24 दिन से नए मरीज़ों की संख्या प्रतिदिन 50 हजार से कम रिकॉर्ड की जा रही है। कल करीब 31 हजार नए मामलों की पुष्टि हुई है, जबकि 482 लोगों की मौत हुई है।स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में प्रति दस लाख की आबादी पर कोरोना से होने वाली म़ृत्यु का आंकड़ा दुनिया की सबसे कम मृत्यु दरों में से एक है। देश में अब तक करीब 88 लाख 90 हजार लोग संक्रमित हुए हैं, वहीं इससे स्वस्थ होने की दर भी बढ़ कर लगभग 94 प्रतिशत तक पहुंच गई है। देश में स्वस्थ होने वालों की संख्या संक्रमित लोगों की संख्या से करीब बीस गुणा ज्यादा है। वर्तमान में देशभर में संक्रमित लोगों की संख्या केवल चार लाख 35 हजार 603 रह गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय में सचिव डॉ. राजेश भूषण ने बताया कि नए मामलों में 78 प्रतिशत रोगी लोग दिल्ली, महाराष्ट्र, केरल, पश्चिम बंगाल, हरियाणा और राजस्थान से है।
- इंदौर (मप्र)। दूध फाडऩे के लिए प्रतिबंधित रसायन के इस्तेमाल के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए प्रशासन ने यहां दो डेयरी संस्थानों के मालिकों पर मंगलवार को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) लगाने का फैसला किया। अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट अभय बेड़ेकर ने संवाददाताओं को यह जानकारी दी।उन्होंने बताया कि प्रशासन के छापों में शहर के पोलोग्राउंड क्षेत्र के पास स्थित दो डेयरी संस्थानों में 99 प्रतिशत से ज्यादा सांद्रता वाला कुल 70 लीटर एसिटिक एसिड मिला है। बेड़ेकर ने कहा, "ये संस्थान बेहद ज्यादा सांद्रता वाले एसिटिक एसिड के इस्तेमाल से दूध को फाड़कर पनीर और अन्य दुग्ध उत्पाद बना रहे थे, जबकि डेयरी संस्थानों में इस रसायन का उपयोग प्रतिबंधित है।" उन्होंने विशेषज्ञों का हवाला देते हुए कहा कि अधिक सांद्रता वाले एसिटिक एसिड के दूध फाडऩे में इस्तेमाल से उपभोक्ताओं के स्वास्थ्य पर हानिकारक प्रभाव पड़ सकता है। बेड़ेकर के मुताबिक दोनों डेयरी संस्थानों के मालिक अपना धन और समय बचाने के लिए दूध फाडऩे में बेहद ज्यादा सांद्रता वाले एसिटिक एसिड का इस्तेमाल कर रहे थे। उन्होंने बताया कि दूध फाडऩे के लिए एसिटिक एसिड के इस्तेमाल को लेकर दोनों डेयरी संस्थानों के मालिकों पर एनएसए लगाया जा रहा है ताकि जनता की जान के साथ खिलवाड़ करने वाले खाद्य कारोबारियों को सबक मिल सके।
-
इंदौर। लसूड़िया थानाक्षेत्र स्थित सिंगापुर टाउनशिप में रहने वाली एक महिला छठी मंजिल से गिर गई, जिससे उसकी मौत हो गई। महिला कपड़े सुखाने के लिए बालकनी में कुर्सी रखकर उस पर खड़ी हो गई थी। बैलेंस बिगड़ने से वह सीधे छठी मंजिल से नीचे गिर गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मंगलवार को पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
पुलिस के अनुसार सिंगापुर टाउनशिप में रहने वाली प्रमिला वैष्णव की छठीं मंजिल से गिरने से मौत हो गई है। पुलिस ने बताया है कि कपड़े सुखाने के दौरान बैलेंस बिगड़ने के बाद नीचे गिरी हैं। पुलिस ने बताया कि रस्सी थोड़ी ऊंची होने से उसने प्लास्टिक की चेयर लगा ली और उसके ऊपर खड़ी हो गई। टाइल्स के कारण चेयर फिसलकर संभवत हिल गई, जिससे उसका बैलेंस बिगड़ गया। -
जोधपुर। राजस्थान के जोधपुर में मंगलवार रात एक शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे एक ही परिवार के 8 लोग भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गये। यह हादसा सड़क पर मृत पशु के चलते हुआ जिसमें एक के बाद एक चार वाहन आपस में टकरा गये। हादसे का शिकार परिवार कैंपर में सवार था, जिनमें से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 6 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये।
पुलिस ने बताया कि यह हादसा नागौर रोड पर हुआ। यहां सड़क पर मरी पड़ी दो भैंस के कारण एक के बाद एक कुल चार वाहन एक-दूसरे से टकरा गये। महज 3 मिनट के अंतराल से टकराए इन वाहनों में सबसे अधिक नुकसान कैंपर गाड़ी का हुआ। इस पर सवार एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गई। जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इन्हें इलाज के लिए जोधपुर रवाना किया गया है।
पुलिस ने बताया कि भवाद फांटे के निकट दो भैंस सड़क पर मरी हुई पड़ी थी। मंगलवार शाम अंधेरे में एक भैंस से टकरा कर पहले एक कार पलट गई। उसके बाद इसके पीछे आ रही एक बोलेरो कैंपर भी भैंस से टकराने के बाद कार से जा भिड़ी। कैंपर में पिथासनी के विश्नोई परिवार के लोग सवार थे। यह परिवार एक सामाजिक समारोह से लौट रहा था। हादसे के बाद कैंपर में फंसे लोगों को बाहर निकाला जाता उससे पहले एक के बाद एक कर दो अन्य कारें भी भैंस से टकरा गई, लेकिन इन्हें ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा। मौके पर मौजूद लोगों ने कैंपर में फंसे लोगों को किसी तरह बाहर निकाला।
- -वार्ता का चौथा दौर गुरुवार को होगानई दिल्ली। कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि केंद्र सरकार किसानों से संबंधित हर मुद्दे पर बातचीत करने को तैयार हैं।आज नई दिल्ली में किसान संगठनों के साथ बैठक करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में श्री तोमर ने कहा कि सरकार ने किसानों से आंदोलन समाप्त करने और बातचीत के लिए आगे आने की अपील की। उन्होंने कहा कि हालांकि यह निर्णय किसानों और उनके संगठनों पर निर्भर करता है। कृषि मंत्री ने कहा कि किसानों के साथ यह बैठक का तीसरा दौर था जो अच्छा रहा। तोमर ने बताया कि बैठक का चौथा दौर गुरुवार को होगा। वाणिज्य मंत्री पीयुष गोयल और वाणिज्य राज्य मंत्री सोमप्रकाश भी बैठक उपस्थित थे।
- नोएडा (उप्र। नोएडा में 14 वर्षीय एक किशोरी ने मोबाइल फोन नहीं दिलाए जाने से नाराज होकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली! पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के प्रवक्ता ने बताया कि थाना कासना क्षेत्र के कासना गांव में रहने वाली 14 वर्षीय छात्रा कुमारी दृष्टि ने सोमवार रात अपने घर में पंखे से फंदा लगाकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।थाना प्रभारी ने बताया कि दृष्टि के परिजनों का कहना है कि उसने अपने पिता से मोबाइल फोन मांगा था, लेकिन पिता ने यह कहकर फोन खरीदने से इनकार कर दिया कि उनकी अभी मोबाइल फोन खरीदने की स्थिति नहीं है। इस बात से नाराज होकर दृष्टि ने कथित रूप से आत्महत्या कर ली। (प्रतिकात्मक फोटो)
- सम्भल (उप्र)। सम्भल नगर में शादी के जश्न में की गयी हर्ष फायरिंग में एक युवक की मौत हो गयी तथा दूल्हे का पिता जख्मी हो गया।सम्भल के पुलिस क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार सिंह ने मंगलवार को बताया कि 29-30 नवम्बर की दरमियानी रात में सम्भल कोतवाली क्षेत्र के देहली गांव में रामबाबू नामक व्यक्ति की बेटी के विवाह में उनके रिश्तेदार अमन ने वरमाला के दौरान जश्न मनाते हुए गोली चलायी। उन्होंने बताया कि इस वारदात में सीने में गोली लगने से संतोष (24) नामक युवक की मौत हो गयी, जबकि दूल्हे का पिता मामूली रूप से घायल हो गया। सिंह ने बताया कि इस मामले में अमन के खिलाफ हत्या के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है तथा उसे गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
- नई दिल्ली। दिल्ली में वायु गुणवत्ता मंगलवार को भी बेहद खराब श्रेणी में बनी रही और प्रतिकूल मौसमी परिस्थितियों के कारण इस हफ्ते वायु गुणवत्ता सूचकांक गंभीर की श्रेणी में बने रहने की आशंका है।मंगलवार सुबह नौ बजे तक शहर में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 346 था। सोमवार को 24 घंटे का औसत सूचकांक 318 जबकि रविवार को यह 268 था। शून्य से 50 के बीच एक्यूआई अच्छा, 51 और 100 के बीच एक्यूआई संतोषजनक, 101 और 200 के बीच एक्यूआई 'सामान्यÓ 201 और 300 के बीच एक्यूआई खराब, 301 और 400 के बीच एक्यूआई बेहद खराब और 401 से 500 के बीच एक्यूआई गंभीर की श्रेणी में आता है।भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार मंगलवार को अधिकतम आठ किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है। मौसम विभाग ने बताया कि मंगलवार को न्यूनतम तापमान 8.1 डिग्री सेल्सियस रहा और अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास बने रहने की संभावना है। ठंडी हवाओं और कम तापमान के कारण प्रदूषक कण धरातल के निकट बने रहते हैं जबकि अनुकूल तेज हवाएं इन्हें छितरा कर अपने साथ उड़ा ले जाती हैं। केंद्र सरकार की दिल्ली के लिए वायु गुणवत्ता पूर्व चेतावनी प्रणाली ने बताया कि प्रतिकूल मौसमी परिस्थितियों के कारण वायु गुणवत्ता बेहद खराब की श्रेणी में बने रहने की आशंका है और चार दिसंबर से सात दिसंबर के बीच इसके गंभीर श्रेणी में पहुंचने का अनुमान है।
- नई दिल्ली। देश ने कोविड के खिलाफ लड़ाई में महत्वपूर्ण कदम बढ़ाते हुए संक्रमण के नए मामलों को रोकने में सफलता प्राप्त की है। लगातार 24 दिनों से नए मामलों की संख्या प्रतिदिन 50 हजार से कम रिकार्ड की जा रही है।पिछले 24 घंटों के दौरान करीब 31 हजार नए मामलों की पुष्टि हुई है, जबकि इस दौरान 482 लोगों की मौत हुई है। वहीं, लगभग 42 हजार संक्रमित इससे ठीक भी हुए हैं। देश में अब तक 88 लाख 90 हजार के करीब लोग संक्रमित हुए हैं, वहीं इससे स्वस्थ होने की दर भी बढ़ कर 93.94 प्रतिशत तक पहुंच गई है। देश में स्वस्थ होने वालों की संख्या संक्रमितों की संख्या से करीब बीस गुणा ज्यादा है। वर्तमान में देशभर में संक्रमितों की संख्या केवल 4 लाख 35 हजार 603 रह गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार नए मामलों में 78 प्रतिशत संक्रमित लोग दिल्ली, महाराष्ट्र, केरल, पश्चिम बंगाल, हरियाणा और राजस्थान जैसे राज्यों से है।
-
बिहार में हुई वारदात में 4 बच्चों की मौत
पत्नी और एक बेटी अस्पताल में दाखिल
आरोपी ने कहा- मन में आया और कर दिया
सीवान। बिहार में सीवान जिले के अलीमर्दनपुर गांव में एक पिता ने अपने पांच बच्चों और पत्नी पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया। चार बच्चों की मौके पर मौत हो गई। पत्नी और एक बच्ची नाजुक हालत में अस्पताल में भर्ती हैं। आरोपी ने वारदात को अंजाम देने के बाद खुद भी जहर खाकर जान देने की कोशिश की। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। उसका भी इलाज चल रहा है। आरोपी अवधेश चौधरी पुलिस को खुद ही फोन करके वारदात की सूचना दी थी। जिनकी मौत हुई उनमें आरोपी अवधेश की बेटी ज्योति कुमारी, बेटा अभिषेक, मुकेश और भोला शामिल हैं। दूसरी बेटी अंजलि और पत्नी रीता देवी गंभीर रूप से घायल हैं। दोनों को पटना रेफर किया गया है।
पुलिस के मुताबिक, वारदात रविवार देर रात की है। उन्होंने बताया कि आरोपी से हत्या की वजह पूछी तो उसने बस इतना कहा, मन में आया और कर दिया। वारदात को अंजाम देने से कुछ देर पहले ही वह बाहर से अपने घर लौटा था। अवधेश ने कहा कि बच्चों की हत्या के बाद उसने सीवान के डीएम और एसपी के सरकारी मोबाइल नंबर पर कॉल की थी, लेकिन कॉल को किसी ने रिसीव नहीं किया। इसके बाद उसने भगवानपुर हाट थाना को कॉल किया और वारदात की जानकारी पुलिस को खुद ही दी। तब जाकर थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। -
नयी दिल्ली। कश्मीर में पारा शून्य से नीचे चले जाने के बीच उत्तर भारत के कई हिस्सों में सोमवार को न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया। दिल्ली में नवंबर का महीना 71 साल में सबसे सर्द रहा। उधर, आईएमडी ने तूफान के अनुमान के मद्देनजर दक्षिणी तमिलनाडु व केरल में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर सोमवार को कम दबाव का क्षेत्र बना और इसके गहरे कम दबाव के क्षेत्र में तब्दील होने का अनुमान है। आगे जाकर यह चक्रवाती तूफान का रूप ले सकता है। इस वजह से दो और तीन दिसंबर के बीच दक्षिणी तमिलनाडु और दक्षिणी केरल में भारी बारिश का अंदेशा है। आईएमडी ने बताया कि तूफान दो दिसंबर की शाम या रात में श्रीलंका के तट को पार कर सकता है।
विभाग ने अपने ताजा बुलेटिन में कहा कि इसके प्रभाव से तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल, माहे, लक्षद्वीप, आंध्र प्रदेश में एक से चार दिसंबर के बीच बारिश होने के आसार हैं। कुछ दिन पहले ही तमिलनाडु और पुडुचेरी से चक्रवाती तूफान निवार गुजरा था, जिससे भारी बारिश हुई थी। राष्ट्रीय राजधानी में नवंबर का महीना 71 वर्ष में सबसे सर्द रहा। औसत न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आईएमडी के मुताबिक, 1949 के नवंबर में औसत न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।
आईएमडी के आंकड़ों के अनुसार, 1938 के नवंबर में औसत न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री सेल्सियस, 1931 में नौ डिग्री सेल्सियस और 1930 में 8.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था। आम तौर पर नवंबर का औसत न्यूनतम तापमान 12.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया जाता है।
पिछले साल नवंबर का औसत न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस, 2018 में 13.4 डिग्री सेल्सियस, 2017 तथा 2016 में 12.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। वहीं राष्ट्रीय राजधानी की वायु गुणवत्ता 'अत्यंत खराब' श्रेणी में लुढ़क गई तथा तापमान के गिरने और हवा की गति मंद पडऩे के कारण इसके और खराब होने की आशंका है। आईएमडी के मुताबिक, शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 307 दर्ज किया गया।
रविवार को 24 घंटे का औसत एक्यूआई 268 था, शनिवार को यह 231, शुक्रवार को 137, बृहस्पतिवार को 302 और बुधवार को एक्यूआई 413 दर्ज किया गया था। दिल्ली का न्यूनतम तापमान सोमवार को 6.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यह इस महीने में आठवां दिन था जब न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया। कश्मीर घाटी में विभिन्न स्थानों पर रात का तापमान शून्य से नीचे दर्ज किया गया। अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से 1.3 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा। उन्होंने बताया कि उत्तरी कश्मीर के बारामूला के मशहूर पर्यटन स्थल गुलमर्ग में तापमान शून्य से तीन डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया जबकि अनंतनाग जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पहलगाम का तापमान शून्य से 2.3 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा। केंद्रशासित प्रदेश में गुलमर्ग सबसे ठंडा स्थान रहा। राजस्थान के अधिकतर हिस्सों में रात के तापमान में और गिरावट के बाद ठंड बढ़ गई है। मौसम विभाग के अनुसार, रविवार रात माउंट आबू में न्यूनतम तापमान दो डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। -
कोच्चि। कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड ने स्वदेशी विमान वाहक पोत (आईएसी) का सोमवार को सफलतापूर्वक बेसिन ट्रायल किया गया। इसके साथ महात्वाकांक्षी युद्धपोत निर्माण परियोजना का अंतिम चरण आरंभ हो गया। समुद्र में परीक्षण के पहले बेसिन ट्रायल के दौरान जहाज की मशीनरी और उपकरणों को जांचा परखा जाता है। एक बयान में कहा गया कि बेसिन ट्रायल के कामयाब रहने के बाद आईएससी परियोजना अंतिम चरण में पहुंच चुकी है। समुद्र में इसका परीक्षण 2021 की पहली छमाही में किए जाने की संभावना है । बयान में कहा गया, भारतीय नौसेना और कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड (सीएसएल) के केंद्रित और प्रतिबद्ध प्रयासों के कारण कुछ समय में आईएएसी तिरंगे के साथ समुद्र में नजर आएगा। कोविड-19 महामारी के प्रसार को रोकने के लिए लॉकडाउन के बावजूद सीएसएल और भारतीय नौसेना ने समय पर विमानवाहक पोत के बेसिन ट्रायल को लेकर लगातार साथ मिलकर काम किया। सही तरीके से बनायी गयी रणनीति और आवश्यक सुरक्षा उपाय के साथ विमानवाहक पोत के निर्माण का कार्य बाधित नहीं हुआ । इस दौरान नौसेना के दक्षिण नौसैन्य कमान के प्रमुख फ्लैग ऑफिसर वाइस एडमिरल ए के चावला और और कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। आईएसी परियोजना आत्मनिर्भर भारत का एक नायाब उदाहरण है जिसमें करीब 75 प्रतिशित सामग्री स्वदेशी है।
-
चेन्नई। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर सोमवार को कम दबाव का क्षेत्र बना और इसके गहरे कम दबाव के क्षेत्र में तब्दील होने की संभावना है और आगे जाकर यह चक्रवाती तूफान का रूप ले सकता है। इस वजह से दो और तीन दिसंबर के बीच दक्षिणी तमिलनाडु और दक्षिणी केरल में भारी बारिश का अंदेशा है। आईएमडी ने बताया कि तूफान दो दिसंबर की शाम या रात में श्रीलंका के तट को पार कर सकता है और फिर यह अगली सुबह में कोमोरिन क्षेत्र-तमिलनाडु में कन्याकुमारी के पास- में उभरेगा । विभाग ने अपने ताजे बुलेटिन में कहा कि इसके प्रभाव से तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल, माहे, लक्ष्यद्वीप, आंध्र प्रदेश में एक से चार दिसंबर के बीच बारिश होने के आसार हैं। इन सभी क्षेत्रों में कुछ में सोमवार को भी बारिश होने की संभावना है।
दक्षिणी तमिलनाडु और दक्षिणी केरल के कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है और तीन दिसंबर को अलग अलग इलाकों में मूसलाधार बारिश का अनुमान है। आईएमडी ने बताया कि दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर सोमवार को एक दबाव का क्षेत्र बना है। यह पश्चिम - उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ा है। उसने बताया कि इसके अगले 12 घंटे में गहरे कम दबाव के क्षेत्र में बदलने और उसके बाद के अगले 24 घंटे में चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की संभावना है। दो दिसंबर की पूर्वाह्न से कोमोरिन क्षेत्र, मन्नार की खाड़ी और दक्षिण तमिलनाडु-केरल में तेज हवाएं चलने की संभावना है और समंदर के अशांत रहने की अनुमान है। विभाग ने इसके प्रभाव में आने वाले सभी क्षेत्रों में सोमवार से चार दिसंबर तक मछली पकडऩे की सभी गतिविधियों को बंद करने की सलाह दी है। अंडमान सागर और सटे हुए बंगाल की खाड़ी के दक्षिण पूर्व में 28 नवंबर को कम दबाव का क्षेत्र बना था। कुछ दिन पहले ही तमिलनाडु और पुडुचेरी में चक्रवाती तूफान निवार गुजरा था, जिसे भारी बारिश हुई थी। -
अल्मोडा। उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में दो अलग—अलग दुर्घटनाओं में चार व्यक्तियों की मृत्यु हो गई तथा 11 अन्य घायल हो गए । पुलिस ने इसकी जानकारी दी । लम्गड़ा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि जैनती के निकट एक कार के गहरे खड्ड में गिर जाने से उसमें सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि इतने ही अन्य घायल हो गए । उन्होंने बताया कि घायलों को निकटवर्ती अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है । एक अन्य घटना में, केसरदेवी के पास एक कार के खड्ड में गिर जाने से उसमें सवार दो यात्रियों की मृत्यु हो गई तथा नौ अन्य घायल हो गए । पुलिस ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त वाहन बागेश्वर से हल्द्वानी जा रहा था।
-
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोमवार को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से यहां उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की। प्रदेश के जनसंपर्क विभाग के एक अधिकारी ने बताया, यह एक शिष्टाचार मुलाकात थी। मुलाकात से पहले सिंधिया ने संवाददाताओं से कहा, हम अपनी बैठक के दौरान प्रदेश की विकास योजनाओं की समीक्षा करेंगें और यह सुनिश्चित करेंगें कि उन्हें जल्द से जल्द पूरा किया जाये। मंत्रिपरिषद के विस्तार के सवाल पर सिंधिया ने कहा, इस विषय पर कोई चर्चा नहीं होगी क्योंकि यह मुख्यमंत्री और शीर्ष नेतृत्व का अधिकार है। मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद सिंधिया और चौहान दोनों ने केन्द्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल के परिवार में एक विवाह समारोह में शामिल होने के लिये ऐतहासिक शहर ओरछा के लिये उड़ान भरी। उपचुनाव के परिणाम के बाद यह कयास लगाया जा रहा था कि सिंधिया के दो कट्टर समर्थकों तुलसी सिलावट और गोविंद सिंह राजपूत को जल्द ही मंत्रिपरिषद में फिर से शामिल किया जायेगा। गैर विधायक के तौर पर मंत्रिपरिषद में रहने की अधिकतम छह माह की अवधि पूरी होने की वजह से दोनों को उपचुनाव से पहले ही त्यागपत्र देना पड़ा था। उपचुनाव में दोनों ही नेता अपनी-अपनी विधानसभा सीटों से फिर से चुनाव जीत कर विधायक बन चुके हैं। -
भोपाल। टाइगर स्टेट का दर्जा प्राप्त मध्यप्रदेश में बीते लगभग 19 वर्षों में 290 बाघों की मौत के बाद भी वर्तमान में राज्य में बाघों की संख्या बढ़कर 675 से अधिक हो गई है, जिनमें 550 वयस्क बाघ एवं 125 से अधिक शावक शामिल हैं। मध्यप्रदेश के प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यप्राणी) आलोक कुमार ने सोमवार को बताया, राज्य में वर्ष 2002 से नवंबर, 2020 तक 290 बाघों की मौत हुई है। उन्होंने दावा किया, इतने बाघों के मरने के बाद भी वर्तमान में समूचे मध्यप्रदेश में (बाघ संरक्षित एवं गैर संरक्षित क्षेत्र में) 550 वयस्क बाघ हैं। इनके अलावा, राज्य के छह बाघ अभयारण्यों बांधवगढ़, कान्हा, पेंच, सतपुड़ा, पन्ना एवं संजय में वर्तमान में 125 बाघ शावक हैं, जिन्हें हमने कैमरे की मदद से ट्रैपिंग करने के साथ-साथ गश्त के दौरान देखा है। हमारे पास इनके फोटोग्राफ भी हैं। कुमार ने कहा, ''इन शावकों के अतिरिक्त भी प्रदेश के अन्य खुले जंगलों में भी 10 से 20 बाघ शावक होने की उम्मीद है, लेकिन हम उन्हें कैमरे की मदद से देख नहीं सकते हैं, क्योंकि वहां पर इन्हें ट्रैपिंग करने के लिए कैमरे नहीं लगे हुए हैं। ये शावक जब थोड़ा बड़े हो जाते हैं, तभी दिख पाते हैं। जब उनसे पूछा गया कि इन 19 वर्षों में इतनी बड़ी संख्या में बाघ क्यों मर गये, तो उन्होंने कहा, ''हमारे प्रदेश में बहुत ज्यादा बाघ हो गये हैं। इसलिए उनमें क्षेत्र (एरिया) को लेकर आपसी संघर्ष बढ़ रहा है। हर साल 25 से 30 बाघ मरते हैं। जो बाघ मरते हैं उनमें से 95 प्रतिशत कमजोर एवं बूढ़े होते हैं। ऐसे कमजोर एवं बूढ़े बाघ इलाके एवं प्रभुत्व को लेकर बाघों की आपसी लड़ाई में मारे जाते हैं, जबकि पांच प्रतिशत बाघों का शिकारियों द्वारा शिकार कर दिया जाता है या मानव द्वारा रखे गये जहर खाने एवं करंट लगने से उनकी मौत हो जाती है। जब उनसे पूछा गया कि क्या बाघों के लिए मध्यप्रदेश में वन क्षेत्र की कमी है तो इस पर कुमार ने कहा, ''जितना क्षेत्र है, उसके हिसाब से पर्याप्त बाघ हैं। उनके लिए क्षेत्र बढ़ाने का विचार नहीं है। इन बाघों का उसी क्षेत्र में संरक्षण करना है। लोगों को इसके प्रति जागरूक करना है। उन्होंने कहा, ''बाघ की जंगल में उम्र 12 से 13 साल की है। हर साल 25 से 30 बाघों के मरने के बाद भी हमारे पास हर साल 100 से 125 नये बाघ उपलब्ध रहते हैं। इसलिए प्रदेश में बाघों की संख्या लगातार बढ़ रही है। कुमार ने दावा किया, आने वाली अगली राष्ट्रीय बाघ आकलन रिपोर्ट में भी बाघों की संख्या में मध्यप्रदेश अव्वल स्थान पर ही रहेगा और हम टाइगर स्टेट के दर्जे को बरकरार रखेंगे। वहीं, इन 19 वर्षों में 290 बाघों की हुई मौतों पर प्रतिक्रिया देते हुए मध्यप्रदेश वन्यप्राणी बोर्ड के सदस्य अभिलाष खांडेकर ने कहा, 'इतने सालों में इतनी मौतें होना शायद बहुत आश्चर्यजनक नहीं होगा। बाघ प्राकृतिक कारणों से भी मरते हैं और आपसी लड़ाई में भी मरते हैं। लेकिन, मुझे बाघों की अप्राकृतिक मौतों की चिंता है।'' उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश वन विभाग की वन्यप्राणी शाखा को हर वो कदम उठाना चाहिए जिससे बाघों का शिकार बंद हो जाए। उन्होंने कहा कि विशेष रूप से प्रदेश के सभी छह बाघ अभयारण्य में शिकार की घटना नहीं होनी चाहिए। खांडेकर ने कहा कि बाघ की खाल एवं अन्य अंगों की तस्करी पर हर तरीके से प्रभावकारी रोक होनी चाहिए।उन्होंने कहा कि 2005 में पन्ना अभयारण्य में बाघों की संख्या कम होने पर पन्ना क्षेत्र की अर्थव्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा था। हालांकि उन्होंने दावा किया कि आज पन्ना देश का एक बहुत बढिय़ा बाघ अभयारण्य हो गया है और इसे एक उदाहरण के रूप में देखा जा रहा है।
गौरतलब है कि 31 जुलाई 2019 को जारी हुई राष्ट्रीय बाघ आकलन रिपोर्ट 2018 के अनुसार 526 बाघों के साथ मध्यप्रदेश ने प्रतिष्ठित टाइगर स्टेट का अपना खोया हुआ दर्जा कर्नाटक से आठ साल बाद फिर से हासिल किया है। इससे पहले, 2006 में भी मध्यप्रदेश को 300 बाघों के होने के कारण टाइगर स्टेट का दर्जा प्राप्त था। लेकिन कथित तौर पर शिकार आदि की वजह से 2010 में बाघों की संख्या घटकर 257 रह गई थी, जिसके कारण कर्नाटक ने मध्यप्रदेश से टाइगर स्टेट का दर्जा छीन लिया था। तब कर्नाटक में 300 बाघ थे। वहीं, 2014 में मध्यप्रदेश में बाघों की संख्या बढ़कर 308 हुई। लेकिन मध्यप्रदेश बाघों की संख्या के मामले में देश में कर्नाटक (408) एवं उत्तराखंड (340) के बाद तीसरे स्थान पर खिसक गया था। राष्ट्रीय बाघ आकलन रिपोर्ट 2018 के अनुसार देश में सबसे अधिक 526 बाघ मध्यप्रदेश में थे, जबकि कर्नाटक 524 बाघों के साथ दूसरे स्थान पर है। -
पुणे। पुणे में सोमवार को राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की ओर से तय दिशा-निर्देशों के मुताबिक ''बाल-सुलभ'' थाने की शुरुआत की गई। अधिकारियों ने कहा कि लश्कर थाने के परिसर में इसकी शुरुआत की गई और इसका उद्देश्य कानूनी विवादों में फंसे बच्चों और पीडि़त नाबालिगों के लिए अनुकूल वातावरण उपलब्ध कराना है। आईआईटी कानपुर के निदेशक डॉ अभय करांदिकर ने बाल-सुलभ थाने का उद्घाटन किया। साथ ही ट्वीट करके पुणे पुलिस को इस अनूठी पहल के लिए बधाई दी। - माल्दा। पश्चिम बंगाल के माल्दा जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-512 पर एक मोटरसाइकिल के एक चार-पहिया वाहन से टकराने पर तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि तीनों की उम्र 18 से 20 साल के बीच थी और सभी नशे में थे। अधिकारी ने बताया कि गाजोल पुलिस थाना क्षेत्र में रविवार रात करीब 11 बजे मोटरसाइकिल की एसयूवी से टक्कर हो गई। उन्होंने बताया कि एसयूवी में सवार लोग गाड़ी वहीं छोड़ मौके से फरार हो गए। अधिकारी ने बताया कि स्थानीय लोगों ने पुलिस को हादसे की जानकारी दी। इसके बाद ही मोटरसाइकिल से गिरे तीन लोगों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें ‘‘मृत लाया'' घोषित कर दिया।
- बहराइच। उत्तर प्रदेश सरकार के ‘मिशन शक्ति' कार्यक्रम के तहत ‘एक दिन की थानेदार' दसवीं की छात्रा आंचल ने रविवार को दो भाइयों के बीच समझौता कराकर उनका विवाद सुलझा दिया। पुलिस अधीक्षक विपिन मिश्र ने जिले के पांच थानों की कमान रविवार को एक दिन के लिए छात्राओं को सौंपी थी। पुलिस अधीक्षक डा. विपिन मिश्र ने बताया कि महिलाओं एवं बलिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं उन्हें स्वावलंबी बनाने के लिए मिशन शक्ति के रुप में संचालित विशेष अभियान के अंतर्गत रविवार सुबह गजाधरपुर के एक विद्यालय में पढ़ने वाली आंचल को फखरपुर थाने का एक दिन का प्रभार सौंपा गया था। इसी तरह खैरीघाट थाने में अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अशोक कुमार ने छात्रा मानसी तिवारी को पुलिस कैप पहनाकर थाने का प्रभार सौंपा। देहात कोतवाली में अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) कुंवर ज्ञानन्जय सिंह ने 11वीं की छात्रा उमा सिंह को कोतवाल का कार्यभार सौंपा। मिश्र ने बताया कि महिलाओं एवं बच्चियों को पुलिस की कार्यप्रणाली से रू ब रू कराने, पुलिस का भय कम कर और आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत जिले के थानों में छात्राओं को थानेदार बनाने की मुहिम शुरू की गयी है। पहले दिन प्रयोग के रूप में पांच थानों- कोतवाली देहात में 11 वीं की छात्रा उमा सिंह, नानपारा में 10 वीं की छात्रा ईरा फातिमा, खैरीघाट में 12 वीं की छात्रा मानसी तिवारी, पयागपुर में 12वीं की तनिष्का सिंह एवं फखरपुर में दसवीं की छात्रा आंचल ने थानों का प्रभार संभालकर प्रार्थनापत्रों का निस्तारण किया एवं विवादों को सुलझाया। थानेदार बनी छात्राओं ने थाने में आए प्रार्थना पत्रों पर फरियादियों की समस्याओं को सुनकर उन पर वहां मौजूद पुलिस अधिकारियों से विचार-विमर्श किया और उनका निस्तारण किया। इस दौरान आंचल के सामने फखरपुर थाना क्षेत्र के दुजईपुरवा गांव के दो सगे भाइयों के बीच बंटवारे के बाद टंकी का पानी बांटने का विवाद आया, जिसे सुलझाने के लिए वह पुलिस कर्मियों को लेकर विवादित स्थल पर पहुंचीं। आंचल ने दोनों भाइयों को समझा-बुझाकर एक ही टंकी से पानी लेने पर राजी कर लिया। जिलाधिकारी शंभू कुमार ने कहा, "क्षमतावान होने के बावजूद बहुत सी बेटियां विभिन्न कारणों से आगे नहीं बढ़ पाती हैं। सरकार और प्रशासन इस तरह की कई योजनाओं के माध्यम से बेटियों की लगातार मदद कर रहे हैं। गौरतलब है कि पिछले माह नवरात्रि के पहले दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में मिशन शक्ति कार्यक्रम की शुरुआत की थी। कार्यक्रम शारदीय नवरात्रि से वासंतिक नवरात्रि तक चलेगा।