- Home
- देश
- बहराइच (उप्र)। बहराइच में राष्ट्रीय राजमार्ग-927 पर प्रहलादा गांव के पास एक कार और जीप की टक्कर होने से दो लोगों की मौत हो गई और चार अन्य लोग घायल हो गए। अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अशोक कुमार ने सोमवार को बताया कि रविवार देर रात बहराइच से नानपारा की तरफ जा रही कार एक ट्रैक्टर ट्राली से आगे निकल रही थी, तभी मटेरा थानांतर्गत प्रहलादा गांव के पास सामने से आ रही जीप से उसकी टक्कर हो गई। उन्होंने बताया कि टक्कर लगने से कार में सवार बहराइच शहर के नाजिरपुरा मोहल्ले के छह निवासी घायल हो गये, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में हिना शेख (25) एवं रहीम (23) को मृत घोषित कर दिया गया। चार अन्य घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कराकर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
-
बाइक चला रहा भाई हुआ घायल
परबतसर। परबतसर मेगा हाइवे पर सोमवार को एक ट्रक की टक्कर से बाइक सवार महिला और उसकी दो साल की बेटी की दर्दनाक मौत हो गई। बाइक चालक घायल हो गया। महिला शादी में शामिल होने अपने ससुराल जा रही थी। पुलिस ने शव मोर्चरी में रखवाए हैं।
थाने के सूचना सहायक बलबीर चौधरी ने बताया कि साहबुराम (22) पुत्र खेताराम अपनी बहन पुष्पा (28) को लेकर बाइक से किशनगढ़ जा रहा था। पुष्पा की गोद में उसकी दो साल की बेटी परी थी। पुष्पा अपने पीहर मारोठ आई हुई थी। वह भाई के साथ डेगाना तहसील के पास अपने ससुराल शादी में शामिल होने के लिए जा रही थी। परबतसर से आगे मेगा हाइवे पर उनकी बाइक को सामने से आ रहे ट्रक ने टक्कर मारी दी। इससे महिला और उसकी बेटी दूर जा गिरे। दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं साहबुराम घायल हो गया। हादसा होते ही आरोपी ट्रक चालक वहां से वाहन भगा ले गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पास के अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और घायल साहबुराम को अस्पताल में भर्ती कराया।
-
खून से लथपथ कमरे में मिला शव, आरोपी फरार
सोनीपत। सोनीपत के सदर थाना क्षेत्र के गांव बंदेपुर में पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की कथित रूप से बेलन से पीट-पीटकर हत्या कर दी। पति का खून से लथपथ शव कमरे में चारपाई पर मिला। मृतक के भाई की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से बेलन बरामद किया है। आरोपियों ने सिर पर वार किए हुए थे। मुंह पर चादर व चुनरी बांध रखी थी। सदर थाना प्रभारी सुनील ने इस घटना की पुष्टि की है।
थाना प्रभारी ने बताया कि मूलरूप से गुहणा निवासी नरेंद्र राठधाना रोड स्थित गैस एजेंसी में काम करता था। वह यहां पत्नी व दो बच्चों के साथ रहता था। उन्होंने बताया कि नरेंद्र की शादी 22 साल पहले गांव पिपलीखेड़ा की आरोपी रेखा से हुई थी। उनमें कई साल से अनबन चल रही थी। इसके चलते आरोपी रेखा एक साल तक आर्य नगर की पत्थर वाली गली निवासी आरोपी सोमबीर के साथ रही। वह तीन माह पहले वापस आई थी। 10 दिन पहले उनमें कहा सुनी हुई थी। इसको लेकर पंचायत में आरोपी रेखा ने पति के साथ ही रहने की बात कही थी।
पुलिस ने बताया कि मृतक के भाई को रविवार सुबह आरोपी सोमबीर ने मृतक नरेंद्र के मोबाइल से फोन कर कहा कि उन्होंने नरेंद्र का काम तमाम कर दिया है। आरोपी रेखा ने भी हत्या करने की बात कही थी। पुलिस ने बताया कि मृतक का भाई घर पहुंचा तो ताला लगा था। आसपास के लोगों को साथ लेकर ताला तोड़कर घुसे तो नरेंद्र का शव लहूलुहान हालत में पड़ा मिला।
मृतक के भाई की शिकायत पर आरोपी पत्नी रेखा और आरोपी सोमबीर के खिलाफ केस दर्ज कर कर लिया गया है। दोनों फरार हैं।
-
बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में रविवार सुबह एक कार के गड्ढे में गिरने के बाद उसमें आग लग गई जिससे कार में सवार दो लगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि घटना सयाना पुलिस थानाक्षेत्र के करोठी गांव के पास बीबी नगर रोड पर हुई। पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि प्रथमदृष्टया लगता है कि चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया जिसकी वजह से कार गड्ढे में गिरी और उसमें आग लग गई। उन्होंने बताया कि अब तक मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है।
-
कानपुर। कानपुर में जीटी रोड पर स्थित शिवराजपुर कस्बे के पास रविवार की सुबह रोडवेज की बस ने एक वैन को टक्कर मार दी जिससे दो महिलाओं समेत तीन लोगों की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गये।
पुलिस ने बताया कि रविवार की सुबह करीब दसे बजे कानपुर से हरदोई जा रही रोडवेज बस ने धमनी निवादा गांव के पास सामने से आ रही वैन में टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में दो महिलाओं और वैन चालक की मौत हो गई। मृतकों की पहचान माया देवी (42), राम कली (39) और वैन चला रहे रिंकू (21) के रूप में हुई है। ये सभी कन्नौज जिले के सौरिख थाना क्षेत्र के निवासी हैं। बिल्हौर के पुलिस क्षेत्राधिकारी संतोष सिंह ने बताया कि यह घटना शिवराजपुर के धमनी निवादा गांव के पास जीटी रोड पर हुई। सिंह ने कहा कि घटना के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत लोगों को बाहर निकाला जिनमें से तीन की जान जा चुकी थी। -
नोएडा। उत्तर प्रदेश में नोएडा के फेस-3 थाना क्षेत्र के सेक्टर-63 में स्थित एक कंपनी के परिसर में रविवार को आग लग गई। मुख्य दमकल अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि थाना फेस-3 क्षेत्र के सेक्टर-63 के एच- ब्लॉक में स्थित स्पेयर पार्ट बनाने वाली एक कंपनी के परिसर में आग लग गई। उन्होंने बताया कि आग की सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की छह गाडिय़ों ने आग पर काबू पाया। उन्होंने बताया कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। -
सीहोर। नेपाल की 16 वर्षीय एक लड़की फेसबुक पर बने अपने मित्र से मिलने के लिए मध्यप्रदेश में सीहोर जिले के आष्टा पहुंच गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (एसडीओपी) मोहन सारवान ने बताया कि नेपाल की किशोरी विगत दो वर्षों से मध्यप्रदेश में सीहोर जिले के आष्टा स्थित मुबारिकपुर मांडली निवासी 20 वर्षीय एक युवक के साथ चैटिंग के जरिए संपर्क में थी और वह शनिवार को उससे मिलने के लिए नेपाल से आष्टा पहुंच गई। उन्होंने बताया कि किशोरी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार वह नेपाल से भारत हवाई मार्ग से आई और उसके बाद बस सहित यातायात के विभिन्न साधनों का उपयोग करते हुए सड़क मार्ग से आष्टा पहुंची। सारवान ने बताया कि जिस युवक से इसकी फेसबुक पर दोस्ती हुई है, वह आष्टा में एक मेडिकल स्टोर पर कार्य करता है। उन्होंने कहा कि इस युवक ने पुलिस को बताया कि यह किशोरी उससे मिलने के लिए नेपाल से आष्टा आई है। उन्होंने कहा, कोविड-19 जांच के बाद किशोरी को आष्टा से करीब 80 किलोमीटर दूर मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक बाल कल्याण समिति को सौंप दिया गया है। किशोरी के परिजन को भी इसकी सूचना दे दी गई है और यह समिति उसे वापस नेपाल भेजने का बंदोबस्त कर रही है। -
मुंबई/पणजी। भारतीय नौसेना को तीन दिन पहले गोवा के तट से अरब सागर में लापता हो गए मिग-29 के विमान का कुछ मलबा मिल गया है। एक प्रवक्ता ने रविवार को बताया कि लापता पायलट कमांडर निशांत सिंह की तलाश के लिए पोत और विमानों के जरिए खोज अभियान जारी रहेगा। एक रक्षा विज्ञप्ति में कहा गया है कि खोज अभियान में नौ युद्धपोतों के साथ ही 14 विमान लगे हुए हैं। भारतीय नौसेना के फास्ट इंटरसेप्टर क्राफ्ट को भी तट के किनारे पानी में खोज के लिए तैनात किया गया है। विज्ञप्ति में कहा गया, मिग-29 के प्रशिक्षण विमान के दूसरे पायलट का पता लगाने के लिए भारतीय नौसेना का खोज एवं बचाव अभियान जारी रहेगा।
विज्ञप्ति में बताया गया है कि यह विमान 26 नवंबर को गोवा के तट के पास दुघर्टनाग्रस्त हो गया था। उसमें बताया गया है कि विमान का टर्बो चार्जर, ईंधन टैंक इंजन विंग इंजन समेत कुछ मलबा मिला है। विज्ञप्ति में बताया गया है कि मरीन पुलिस और तटीय पुलिस भी तलाश कर रही है और पास के मछली पकडऩे वाले गांवों के लोगों को भी इस बाबत सूचित किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि रूस निर्मित विमान ने बृहस्पतिवार को विमान वाहक पोत आईएनएस विक्रमादित्य से उड़ान भरी थी और शाम में करीब पांच बजे यह दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। उन्होंने बताया था कि विमान के एक पायलट को बचा लिया गया था। -
इंग्लिश बाजार। पश्चिम बंगाल के माल्दा जिले में एक शख्स ने सिर्फ इसलिए अपनी पत्नी की कथित रूप से हत्या की कोशिश की, क्योंकि उसने चौथी बच्ची को जन्म दिया था। पुलिस ने बताया कि घटना जिले के इंग्लिश बाजार थाना-क्षेत्र में शनिवार रात को हुई और महिला के सिर पर चोट आई है। उसे माल्दा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि 28 वर्षीय महिला ने 10 साल पहले आरोपी से शादी की थी। उन्होंने बताया कि दंपति की पहले से तीन बेटियां हैं और महिला ने सात दिन पहले एक और बेटी को जन्म दिया। इसके बाद आरोपी इमरान शेख ने शनिवार रात अपनी पत्नी की हत्या की कोशिश की। अधिकारी ने बताया कि मामले की तहकीकात की जा रही है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। - मुजफ्फरनगर (उप्र)। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में स्थित अपने घर में सेना का एक जवान फंदे से लटकता मिला । पुलिस के अनुसार यह आत्महत्या का संदिग्ध मामला लगता है।पुलिस ने बताया कि जवान की पहचान कुलदीप (36) के रूप में की गयी है और वह घर में छत से लगे फंदे में लटकता मिला । उन्होंने बताया कि मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं किया गया है। क्षेत्राधिकारी प्रदीप सिंह के अनुसार जब यह घटना हुयी उस वक्त उसकी पत्नी घर में नहीं थी और यह घातक कदम उठाने के पीछे के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। उन्होंने बताया कि जवान भारतीय सेना की जाट रेजिमेंट में था और लेह में तैनात था और 13 नवंबर को एक महीने के अवकाश में घर आया था । पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है और जांच की जा रही है । जवान के परिवार में पत्नी के अलावा दो बच्चे हैं । (सांकेतिक फोटो)
- नई दिल्ली। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा है कि उत्तर भारत में इस बार अधिक कड़ाके की सर्दी पड़ सकती है और ज्यादा शीत लहर चल सकती हैं। आईएमडी ने दिसंबर से फरवरी के लिए अपने सर्दियों के पूर्वानुमान में कहा कि उत्तर और मध्य भारत में न्यूनतम तापमान सामान्य से कम रहने की संभावना है।महापात्र ने रविवार को कहा, उत्तर भारत में इस मौसम में अधिक कड़ाके की सर्दी पडऩे की संभावना है। शीत लहर अधिक चलने की संभावना है। उन्होंने कहा कि उत्तर भारत में रात का तापमान सामान्य से कम रह सकता है, वहीं दिन का तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना है। पश्चिमी तट और दक्षिण भारत में न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना है।आईएमडी ने अपने पूर्वानुमान में कहा, ''आगामी सर्दी के मौसम (दिसंबर से फरवरी) में उत्तर, उत्तर पश्चिम, मध्य भारत के अधिकतर उपसंभागों में और पूर्वी भारत के कुछ उपसंभागों में न्यूनतम तापमान सामान्य से कम रहने की संभावना है।'' उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में हर साल सर्दी के मौसम में शीत लहर के प्रकोप से अनेक लोगों की जान चली जाती है। महापात्र ने पिछले महीने एक वेबिनार में संकेत दिया था कि इस बार ला नीना प्रभाव की वजह से अधिक कड़ाके की सर्दी पड़ सकती है। ला नीना प्रशांत महासागर के पानी के शीतलन से जुड़ा घटनाक्रम है। आईएमडी के मौसम विज्ञान के लिहाज से चार भाग हैं। इनमें उत्तर पश्चिम भारत, दक्षिण प्रायद्वीप, पूर्व एवं उत्तर पूर्व भारत तथा मध्य भारत हैं। उत्तर पश्चिम भाग में राजस्थान, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और केंद्रशासित प्रदेश जम्मू कश्मीर तथा लद्दाख हैं। मध्य भारत में गुजरात, गोवा, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और ओडिशा जैसे राज्यों का बड़ा हिस्सा आता है, वहीं दक्षिण प्रायद्वीपीय संभाग में समस्त दक्षिणी राज्य और केंद्रशासित प्रदेश पुडुचेरी आते हैं। पूर्व और उत्तर पूर्व भारत संभाग में बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर के सारे राज्य आते हैं।
- नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने देश के कोविड-19 टीका विकास मिशन - कोविड सुरक्षा के लिए तीसरी किश्त के रूप में नौ अरब रुपये के पैकेज की घोषणा की है। यह राशि कोविड-19 के टीके के देश में शोध और विकास बायोटेक्नोलॉजी विकास द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी। विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने कहा है कि इससे देश में पांच-छह जगह टीके के विकास के काम में तेजी लाने में मदद मिलेगी। इस प्रयास से कोविड के टीके के विकास, प्रमाणीकरण और उसे जन-स्वास्थ्य व्यवस्था में लाकर संक्रमण के फैलाव को रोकने में मदद मिलेगी।कोविड सुरक्षा मिशन के पहले चरण में बारह महीनों के लिए नौ अरब रुपये का प्रावधान किया गया था। मंत्रालय ने बताया कि शोध और उत्पादन दोनों क्षेत्रों में बायोटेक्नोलॉजी विभाग ने टीका बनाने के कुल दस तरह के प्रयासों में अब तक मदद दी है। रूसी टीके स्पुतनिक- वी के अलावा पांच टीकों का मानवीय परीक्षण चल रहा है और अन्य तीन टीकों का भी जल्दी ही मानवीय परीक्षण शुरू हो जाएगा।----
-
बलिया। उत्तरप्रदेश के बलिया जिले के नरही थाना क्षेत्र के सोहांव गांव के निकट एक कार से टक्कर में मोटरसाइकिल सवार एक दंपति और उनकी बेटी की मौत हो गई और उनका पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया। अपर पुलिस अधीक्षक संजय यादव ने रविवार को बताया कि नरही थाना क्षेत्र के सोहांव गांव के निकट शनिवार को एक मोटरसाइकिल असंतुलित होकर विपरीत दिशा से आ रही कार से टकरा गई, जिससे मोटरसाइकिल सवार गुलाब राजभर (30), उसकी पत्नी सीमा (25) और एक माह की मासूम पुत्री की मौत हो गई तथा डेढ़ साल का पुत्र अंश गंभीर रूप से घायल हो गया। उन्होंने बताया कि अंश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार गुलाब अपनी ससुराल से पत्नी और बच्चों को लेकर घर आ रहा था तभी यह हादसा हुआ। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
-
भोपाल। जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और केन्द्रीय मंत्रियों धर्मेन्द्र प्रधान एवं शांडिल्य गिरिराज सिंह ने रविवार को मध्यप्रदेश के दतिया जिले में स्थित प्रसिद्ध मां पीतांबरा के मंदिर में पूजा-अर्चना की। इससे पहले, मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सिन्हा, केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री प्रधान एवं केंद्रीय पशुपालन एवं डेयरी मंत्री सिंह का दतिया पहुंचने पर स्वागत किया। बाद में वे मां पीतांबरा मंदिर में गये। मिश्रा ने ट्वीट किया, जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान एवं केंद्रीय पशुपालन एवं डेयरी मंत्री गिरिराज सिंह का आज दतिया प्रवास पर स्वागत किया। सभी के साथ शक्ति पीठ में मां पीतांबरा के दर्शन और पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया।
-
जयपुर। राजस्थान के भरतपुर जिले के डीग थाना क्षेत्र में रविवार को एक छोटे यात्री वाहन और डंपर की भिडंत में वाहन सवार एक महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई जबकि सात अन्य लोग घायल हो गये। पुलिस ने बताया कि उत्तर प्रदेश के झांसी से हरियाणा के नारनौल जा रहे वाहन की नरायना और पान्हौरी के बीच सामने से आ रहे डंपर से भिड़ंत हो गई जिससे वाहन सवार घनेन्द्र (33), उमा (30), जमुनाप्रसाद (56) और वाहन चालक कासिम (26) की मौत हो गई। जबकि सात अन्य लोग गंभीर घायल हो गये। उन्होंने बताया कि घायलों को डीग के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें भरतपुर रैफर किया गया है। उन्होंने बताया कि शवों को डीग के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के शवगृह में रखवाया गया है। परिजनों के आने पर पोस्टमॉर्टम करवाया जायेगा। पुलिस ने बताया कि वाहन सवार लोग शादी के लिये नारनौल जा रहे थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
-
आजमगढ़। उत्तरप्रदेश के आजमगढ़ जिले के रानी की सराय थाना क्षेत्र के अल्लीपुर गांव में शनिवार की रात पूर्व ग्राम प्रधान की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार इस मामले में नौ नामजद और पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने इस मामले में दो महिलाओं समेत चार लोगों को हिरासत में भी लिया है। पुलिस ने कहा कि पूर्व ग्राम प्रधान की हत्या के बाद गांव में तनाव व्याप्त हो गया लेकिन अब स्थिति नियंत्रण में है। इस समय उनकी भाभी ग्राम प्रधान हैं। पुलिस अधीक्षक नगर पंकज पांडेय ने बताया कि पूर्व ग्राम प्रधान विजय ने शनिवार को ही एक जमीन खरीदी थी और इसके बाद वह अपने चाचा के साथ गांव के एक व्यक्ति के घर पर बैठे थे, उसी समय उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गयी। घटना का कारण पुरानी रंजिश बतायी जा रही है। पुलिस के अनुसार पूर्व ग्राम प्रधान की मौत की सूचना के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गये। सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ गांव में पहुंचे और पूर्व प्रधान के शव को अपने कब्जे में लेने का प्रयास किया जिसका परिजनों और ग्रामीणों ने विरोध किया और हंगामा करना शुरू कर दिया। पुलिस अधिकारियों ने परिजनों और ग्रामीणों को समझा बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
- अलीगढ़। अलीगढ़ शहर के सिविल लाइन्स बाजार इलाके में भीड़-भाड़ वाले बाजार में एक आरोपी ने कथित तौर पर 200 रुपये नहीं देने पर 30 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी !पुलिस ने बताया कि तीन बच्चों का पिता अंसार अहमद सिविल लाइन्स थाना क्षेत्र के शमशाद बाजार में पंचर बनाने की दुकान चलाता था और शनिवार को आरोपी आसिफ नामक ने उसकी हत्या कर दी। पुलिस अधीक्षक (नगर) अभिषेक कुमार ने बताया कि आरोपी नशे का आदी है और घटना को अंजाम देने के बाद भागने में कामयाब रहा। पुलिस के मुताबिक शनिवार को आसिफ मोटरसाइकिल मांगने अहमद की दुकान पर आया था, लेकिन अहमद ने उसे मना कर दिया।पुलिस ने बताया कि इसके बाद आरोपी आसिफ दोबारा अहमद की दुकान पर आया, 200 रुपये मांगे, जिसे पीडि़त ने देने से मना कर दिया, इसके बाद आरोपी आसिफ ने जेब से तमंचा निकाला और अहमद के सिर में गोली मार दी। उन्होंने बताया कि गोली मारने के बाद आरोपी आसिफ वहां खड़ी मोटरसाइकिल पर सवार होकर फरार हो गया। (सांकेतिक फोटो)
- नई दिल्ली। पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा है कि अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में भारत निवेश के लिए एक पसंदीदा जगह के रूप में उभर रहा है। वर्चुअल माध्यम से तीसरे वैश्विक अक्षय ऊर्जा निवेश सम्मेलन 2020 को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पिछले छह वर्ष के दौरान भारत में अक्षय ऊर्जा के लिए 64 अरब अमरीकी डॉलर का निवेश किया गया है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने देश में 20 अरब अमरीकी डॉलर के लागत वाले पांच हजार सीबीजी संयंत्र लगाने का लक्ष्य रखा है। इस समय एक हजार पांच सौ सीबीजी संयंत्र चालू हो चुके हैं।पर्यावरण और अर्थव्यवस्था में संतुलन बनाने के लिये जैव ईंधन के महत्व पर जोर देते हुए श्री प्रधान ने कहा कि वर्ष 2030 तक इथनोल मिश्रण को पेट्रोल में बीस प्रतिशत तक बढ़ाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि 11 राज्यों में 12 टूजी इथनोल जैव रिफाइनरियां स्थापित की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि तेल और प्राकृतिक गैस के क्षेत्र में काम कर रहे सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम अपने ईंधन वितरण स्टेशनों में सौर ऊर्जा का प्रयोग पचास प्रतिशत कर देंगे।
- नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 महामारी के प्रकोप में तेजी को ध्यान में रखते हुए गैर-जरूरी सेवाओं से जुड़े अपने 50 प्रतिशत कर्मचारियों को घर से ही काम करने के आदेश जारी किये हैं। निजी संगठनों को भी, जहां तक संभव हो, काम का यही तरीका अपनाने की सलाह दी गयी है।दिल्ली के मुख्य सचिव और दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की कार्यकारिणी के अध्यक्ष विजय देव ने कहा है कि दिल्ली सरकार के सभी कार्यालयों, स्वायत्त संगठनों, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, निगमों और स्थानीय निकायों के ग्रेड-1 और उससे ऊपर के सभी कर्मचारी काम पर उपलब्ध रहेंगे, जबकि शेष कर्मचारियों में से 50 प्रतिशत काम करने के लिए कार्यालय में आएंगे। कौन कर्मचारी कार्यालय में उपस्थित होंगे इस बारे में निर्णय संबंधित विभाग के प्रमुख, आवश्यकता को देखते हुए करेंगे। शेष 50 प्रतिशत कर्मचारी 31 दिसंबर, या अगले आदेश तक घर से ही काम करेंगे।निजी संगठनों से कहा गया है कि वे भी अपने कार्यालयों में एक ही समय सभी कर्मचारियों की उपस्थिति में कमी लाने के लिए उनके काम पर आने-जाने के समय में बदलाव करें। उन्हें यह भी सलाह दी गयी है कि जहां तक संभव हो घर से काम करने का तरीका अपनाएं। दिल्ली के उप राज्यपाल अनिल बैजल ने कल इस प्रस्ताव को स्वीकृति दी। यह आदेश स्वास्थ्य, पुलिस, होम-गार्ड और सिविल डिफेंस, जिला प्रशासन, दमकल विभाग, बिजली, पानी और नगरपालिका जैसी आवश्यक सेवाओं पर लागू नहीं होगा।
- नई दिल्ली। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन-ईपीएफओ ने पेंशन धारकों के लिए जीवन प्रमाण-पत्र जमा कराने की अवधि 28 फरवरी तक बढ़ा दी है। इससे ईपीएफओ से जुड़े लगभग 35 लाख पेंशन धारकों को फायदा होगा। यह फैसला कोविड-19 महामारी और बुजुर्गों को इससे प्रभावित होने की आशंका को देखते हुए किया गया है।फिलहाल पेंशन धारक 30 नवम्बर तक कभी भी जीवन प्रमाण-पत्र जमा करा सकते हैं जो जारी होने की तिथि से एक वर्ष तक मान्य रहेगा। जीवन प्रमाण-पत्र तीन लाख 65 हजार सामान्य सेवा केंद्रों, एक लाख 36 हजार बैंक शाखाओं, डाकघरों और एक लाख 90 हजार डाकियों तथा ग्रामीण डाक सेवकों के ज़रिए जमा कराया जा सकता है।--
-
होशंगाबाद। मध्यप्रदेश के होशंगाबाद जिले में सिवनी मालवा तहसील के एक गांव में संपत्ति के विवाद में शनिवार को एक व्यक्ति ने कथित तौर पर एक ही परिवार के तीन लोगों की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। सिवनी मालवा पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक आकाश शर्मा ने बताया कि जिला मुख्यालय से लगभग 72 किलोमीटर दूर आयपा गांव में आरोपी अनवर सिंह यदुवंशी ने संपत्ति के विवाद में राजेद्र यदुवंशी (40), कुंवर यदुवंशी (35) और आयुष यदुवंशी (10) की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि यह घटना संपत्ति के विवाद के चलते की गई। -
मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में बीती रात दिल्ली-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर बाइक सवार अज्ञात हमलावरों ने कार में बैठे हरियाणा के एक व्यापारी की गोली मार कर हत्या कर दी और इस बीच व्यापारी को बचाने आये पुलिसकर्मियों पर भी हमलावरों ने गोली चलायी और फरार हो गए । पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि छाता क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक जगदीश कालीरमन थाना कोसीकलां क्षेत्र में हरियाणा की सीमा पर वाहनों की जांच कर रहे थे। इसी बीच एक कार बिना जांच कराये तेजी से निकल गयी और उसके पीछे एक बाईक भी उतनी ही तेजी से निकली। उन्होंने बताया कि पुलिस कुछ समझ पाती कि तभी एक अन्य कार में सवार व्यक्ति ने बताया कि बाइक सवार दो लोग आगे वाली गाड़ी का पीछा कर रहे हैं और उसमें बैठे व्यक्ति की हत्या करना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि इसके बाद कालीरमन भी उनका पीछा करने लगे, लेकिन थाना छाता क्षेत्र में के डी मेडिकल कॉलेज के समीप एक अन्य जांच बैरियर पर वाहनों की लंबी कतार लगी हुई थी जिससे आगे चल चल रही गाडिय़ों की रफ्तार धीमी हो गई और इतने में बाइक सवार हमलावरों ने कार में सवार व्यक्ति को गोली मार दी। पुलिस ने बताया कि उनका पीछा कर रहे पुलिस उपाधीक्षक जैसे ही उसे देखने के लिए आगे बढ़े, हमलावरों ने उन पर भी गोली चला दी, इसके जवाब में उन्होंने भी गोली चलायी लेकिन हमलावर फरार हो गये। उन्होंने बताया कि गोली लगने से गंभीर रूप से घायल व्यापारी को सीओ के डी मेडिकल कॉलेज ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस हत्यारों की तलाश में जुट गई है और इस संबंध में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि मरने वाले व्यापारी की पहचान हरियाणा के मेवात जिले के पुन्हाना कस्बा निवासी नाजिम के रूप में की गयी है। उन्होंने संवाददाताओं को बताया कि हमलावर संभवत: हरियाणा क्षेत्र से ही उक्त व्यापारी की हत्या करने अथवा उसे लूटने के इरादे से पीछा कर रहे थे और हमने उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो पाए उन्होंने व्यापारी की गाड़ी की रफ्तार धीमी होते ही उस पर गोली चला दी जिससे उसकी मौत हो गयी।
-
नई दिल्ली। शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के सदस्य देशों के शासनाध्यक्षों के शिखर सम्मेलन में छह देशों के प्रधानमंत्री भाग लेंगे। भारत की मेजबानी में सोमवार को आयोजित इस बैठक में रूस, चीन, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान के प्रधानमंत्री भाग लेंगे जबकि पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व विदेश मामलों के संसदीय सचिव करेंगे। विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी दी। भारत 2017 में इस प्रभावशाली समूह का पूर्ण सदस्य बना था और उसके बाद पहली बार शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है। शिखर सम्मेलन का आयोजन डिजिटल तरीके से होगा। विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू एससीओ के सदस्य देशों के शासनाध्यक्षों की परिषद की 19 वीं बैठक की अध्यक्षता करेंगे। यह बैठक हर साल आयोजित की जाती है और इसमें संगठन के व्यापार और आर्थिक एजेंडे पर जोर दिया जाता है। एससीओ के सदस्य देशों के अलावा, एससीओ के चार पर्यवेक्षक देश - अफगानिस्तान, बेलारूस, ईरान और मंगोलिया भी 30 नवंबर को आयोजित शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। विदेश मंत्रालय ने कहा कि अफगानिस्तान के राष्ट्रपति, ईरान के पहले उपराष्ट्रपति, बेलारूस के प्रधानमंत्री और मंगोलिया के उप प्रधानमंत्री अपने देशों का प्रतिनिधित्व करेंगे। तुर्कमेनिस्तान को मेजबान के विशेष अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया है और वहां के मंत्रिमंडल के उपाध्यक्ष अपने देश का प्रतिनिधित्व करेंगे। संगठन के महासचिव और एससीओ क्षेत्रीय आतंकवाद रोधी संरचना (आरएटीएस) के कार्यकारी निदेशक भी डिजिटल बैठक में भाग लेंगे। भारत पिछले साल दो नवंबर को एससीओ सदस्य देशों के शासनाध्यक्षों की परिषद का अध्यक्ष बना था। उससे पहले उज्बेकिस्तान इसका प्रमुख था। हर साल क्रमिक रूप से अलग-अलग देश इसके प्रमुख होते हैं। 30 नवंबर को शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने के साथ ही भारत का साल भर का कार्यकाल पूरा हो जाएगा। एससीओ सदस्य देशों के शासनाध्यक्षों की परिषद के शिखर सम्मेलन को मुख्य वार्षिक कार्यक्रम माना जाता है। रूस ने 10 नवंबर को डिजिटल तरीके से इसकी मेजबानी की थी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसमें भाग लिया था। विदेश मंत्रालय ने यह भी कहा कि भारत को उम्मीद है कि संगठन के अंदर व्यापार, आर्थिक और सांस्कृतिक क्षेत्रों में सहयोग को मजबूती मिलेगी। उसने कहा, हमें उम्मीद है कि भारत की पहल न केवल कोविड-19 महामारी से उत्पन्न आर्थिक चुनौतियों पर काबू पाने में एससीओ देशों के लिए सहायक होगी, बल्कि संगठन को मजबूत बनाने के लिए हमारी प्रतिबद्धता भी परिलक्षत होगी।'' शिखर सम्मेलन के अंत में एक संयुक्त बयान स्वीकार किया जाएगा। -
ग्वालियर। मध्यप्रदेश पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने शनिवार को ग्वालियर नगर निगम के सिटी प्लानर को एक बिल्डर से पांच लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। यह घूस बिल्डर की जमीन पर निर्माण कार्य की अनुमति देने के एवज में मांगी गई थी।
ईओडब्ल्यू के पुलिस अधीक्षक अमित सिंह ने बताया कि बिल्डर धर्मेंद्र भारद्वाज की शिकायत पर ग्वालियर नगर निगम के सिटी प्लानर प्रदीप वर्मा को पांच लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है। उन्होंने बताया कि वर्मा द्वारा भारद्वाज की एक निर्माण परियोजना को मंजूरी देने के बदले में 50 लाख रुपये की रिश्वत मांगी गयी थी। रिश्वत की राशि बाद में 25 लाख रुपये तय हुई और शनिवार को पांच लाख रुपये की पहली किश्त देने की बात तय की गयी। सिंह ने बताया कि भारद्वाज की शिकायत के बाद योजनानुसार उसे पांच लाख रुपये की रिश्वत के साथ वर्मा की कार में भेजा गया और इशारा मिलते ही पुलिस के दल ने वर्मा को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार करने के बाद वर्मा को विश्वविद्यालय पुलिस स्टेशन लाया गया । वर्मा के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे कार्रवाई की जा रही है।
-
शिमला। हिमाचल प्रदेश सरकार ने सभी सामाजिक कार्यक्रमों में लोगों की संख्या 50 सीमित करने का फैसला किया है। शनिवार को एक सरकारी बयान में यह जानकारी दी गयी है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने उपायुक्तों, पुलिस अधीक्षकों, मुख्य चिकित्सा अधिकारियों, सरकारी मेडिकल कॉलेजों के प्राचार्यों एवं चिकित्सा अधीक्षकों के साथ एक डिजिटल बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह घोषणा की। ठाकुर ने कहा कि इस वायरस की श्रृंखला को तोडऩे के लिए 15 दिसंबर तक सरकारी अधिकारी अब सोमवार से शुक्रवार तक पांच दिन कार्यालय में काम करेंगे और छठे दिन (शनिवार को) वे घर से काम करेंगे। मुख्यमंत्री ने हाल में कोविड-19 के मामलों में तेजी के लिए शादियों एवं अन्य सामाजिक कार्यक्रमों में जा रहे लोगों की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया। उनका यह भी कहना कि मौसम में बदलाव से भी यह वायरस फैला। कोविड-19 के मामलो में वृद्धि पर चिंता प्रकट करते उन्होंने कहा कि कार्यक्रमों पर पाबंदियों को सही मायने में लागू किया जाना चाहिए।