- Home
- देश
- नई दिल्ली। केन्द्र सरकार ने हरियाणा, राजस्थान, गुजरात और मणिपुर में कोविड-19 महामारी की रोकथाम, निगरानी और जांच व्यवस्था मजबूत बनाने में मदद करने के लिए उच्च स्तरीय केन्द्रीय दलों की तैनाती की है। कोरोना रोगियों की प्रतिदिन बढ़ती संख्या और मौतें दिल्ली एनसीआर में पडऩे वाले हरियाणा और राजस्थान के इलाकों में दर्ज की जा रही हैं।नई दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया हरियाणा के लिए बने तीन सदस्यों वाले दल का नेतृत्व कर रहे हैं। नीति आयोग के सदस्य - स्वास्थ्य डॉ. वी के पॉल राजस्थान के लिए बने दल और राष्ट्रीय महामारी नियंत्रण केन्द्र - एन.सी.डी.सी के निदेशक डॉ. एस के सिंह गुजरात के लिए बने केन्द्रीय दल के प्रमुख होंगे। डी.एच.जी.सी के अपर महानिदेशक डॉ. एल स्वास्तीचरण मणिपुर के लिए बने केन्द्रीय दल का नेतृत्व करेंगे।यह दल उन जिलों का दौरा करेंगे जहां ज्यादा संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं और राज्य सरकारों को इसकी रोकथाम, निगरानी, जांच, संक्रमण से बचाव और नियंत्रण के संबंध में सहयोग करेंगे। केन्द्रीय दल महामारी से निपटने की चुनौती तथा समय पर निदान के लिए सुझाव भी देंगे।
- नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी के मद्देनजर फेस मास्क नहीं लगाने के लिए जुर्माने की राशि 500 रुपये से बढ़ाकर 2 हजार रुपये करने की गुरुवार को घोषणा की। साथ ही उन्होंने अस्पतालों में कोविड-19 रोगियों के लिए बिस्तरों की संख्या बढ़ाने का भी ऐलान किया।केजरीवाल ने लोगों से शहर में तालाब और अन्य जलाशयों के किनारे छठ नहीं मनाने की भी अपील की। मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार 19 नवंबर से निजी अस्पतालों में 80 प्रतिशत आईसीयू बिस्तर कोविड-19 रोगियों के लिए आरक्षित करने के अपने फैसले को लागू कर रही है। उन्होंने एक ऑनलाइन ब्रीफिंग में कहा कि निजी अस्पतालों को गैर-आईसीयू कोविड -19 बिस्तर 50 प्रतिशत से बढ़ाकर 60 प्रतिशत करने का भी निर्देश दिया गया है। केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने उपराज्यपाल अनिल बैजल से मुलाकात करके उन्हें सरकार द्वारा कोविड-19 की जांच के लिए उठाए गए विभिन्न कदमों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि मास्क नहीं पहनने के लिए जुर्माना 500 रुपये से बढ़ाकर 2 हजार रुपये कर दिया गया है।मुख्यमंत्री ने कहा कि 1,400 से अधिक आईसीयू बिस्तर की व्यवस्था की जा रही है जिसमें से दिल्ली सरकार के अस्पतालों में 663 और केंद्र सरकार की इकाइयों में 750 आईसीयू बिस्तर शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान में दिल्ली में कोविड-19 रोगियों के लिए लगभग 7,500 सामान्य और 446 आईसीयू बिस्तर उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि अस्पतालों को इस समय के लिए गैर-महत्वपूर्ण नियोजित सर्जरी को स्थगित करने के लिए कहा गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें दिल्ली में कोविड-19 स्थिति पर एक सर्वदलीय बैठक में विभिन्न राजनीतिक दलों से सहयोग का आश्वासन मिला है। केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने उनसे लोगों को संक्रमण से बचाने के लिए फेस मास्क वितरित करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि कोविड -19 पर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे छठ पूजा के लिए जलाशयों के किनारे न जाएं और इसके बजाय यह त्योहार घर पर मनाएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर छठ पूजा के दौरान एक भी कोविड??-19 संक्रमित व्यक्ति पानी में प्रवेश करता है, तो अन्य सभी संक्रमित हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार को संक्रमण के खतरे के कारण नदी तट, तालाबों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर छठ पूजा पर रोक लगाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।
- नयी दिल्ली। विदेश मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि गुरु नानक देव की 551वीं जयंती पर भारत से सिखों का एक जत्था पाकिस्तान स्थित ‘जन्म स्थान गुरुद्वारा ननकाना' साहिब जाएगा और यह यात्रा 27 नवंबर से एक दिसंबर तक होगी। मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि यात्रा भारत और पाकिस्तान के बीच धार्मिक स्थलों की यात्रा से संबंधित 1974 के द्विपक्षीय प्रोटोकॉल के तहत होगी। डिजिटल संवाददाता सम्मेलन में यह पूछे जाने पर कि क्या गुरु नानक देव की 551वीं जयंती पर सिखों के पाकिस्तान जाने के लिए करतारपुर कॉरिडोर खोला जाएगा, श्रीवास्तव ने कहा कि इसपर और संबंधित मुद्दों पर मंत्रालय में संबंधित अधिकारियों के साथ चर्चा हुई है। उन्होंने कहा, यह निर्णय हुआ है कि गुरु नानक देव जी की 551वीं जयंती पर भारत से सिखों का एक जत्था 27 नवंबर से एक दिसंबर तक के लिए ‘जन्म स्थान गुरुद्वारा ननकाना साहिब' जाएगा। पिछले कुछ वर्षों में श्रीलंकाई जलक्षेत्र में घुसने के आरोप में पकड़ी गईं मछली पकड़ने वाली अनेक भारतीय नौकाओं को नष्ट करने के श्रीलंका की एक अदालत के फैसले के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘हमने खबरें देखी हैं...हम श्रीलंका सरकार के संपर्क में हैं।'' ब्रिटेन से विजय माल्या के प्रत्यर्पण के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘हमें बताया गया है कि वहां कोई गोपनीय कानूनी मुद्दा है जिसका समाधान किए जाने की आवश्यकता है और कानूनी मुद्दा पूरा होने के बाद विजय माल्या को भारत को प्रत्यर्पित किया जा सकता है।
- नयी दिल्ली। विदेश मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि कोविड-19 महामारी के मद्देनजर सरकार द्वारा सात मई से ‘वंदे भारत' मिशन शुरू किए जाने के बाद से 30 लाख से अधिक भारतीय विदेश से वापस आए हैं। मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि मिशन के आठवें चरण की शुरुआत एक नवंबर से हुई जो अभी जारी है। उन्होंने कहा कि इस चरण में 19 नवंबर तक 24 देशों से 763 उड़ानों का अंतरराष्ट्रीय परिचालन हुआ जो भारत में 21 हवाईअड्डों तक पहुंचीं और लगभग 1,40,000 लोगों को वापस लेकर आई हैं। श्रीवास्तव ने कहा, इसके साथ ही आज की तारीख तक वंदे भारत मिशन के तहत विभिन्न माध्यमों से वापस आए भारतीयों की संख्या 30.90 लाख हो गई है।
- अयोध्या। ‘पंच कोसी परिक्रमा' और ‘चौदह कोसी परिक्रमा' के लिए अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं पर कड़ी पाबंदी लगाते हुए कोविड-19 के मद्देनजर सिर्फ स्थानीय लोगों को परिक्रमा करने की अनुमति दी गई है। हर साल बड़ी संख्या में लोग परिक्रमा के लिए अयोध्या आते हैं। यहां ‘चौहद कोसी परिक्रमा' 22 नवंबर से जबकि ‘पंच कोसी परिक्रमा' 25 नवंबर से शुरू होगी। प्रशासनिक सूत्रों का कहना है कि देश के विभिन्न प्रांत में कोविड-19 की दूसरी लहर को ध्यान में रखते हुए यह पाबंदी लगाई गई हैं। बातचीत में अयोध्या के पुलिस उप महानिरीक्षक दीपक कुमार ने बताया, हम अयोध्या के पड़ासी जिलों के प्रशासन के संपर्क में है। सभी सीमाओं पर अवरोधक लगाए जा रहे हैं और सुरक्षा बलों को तैनात किया जा रहा है।
- देहरादून। उत्तराखंड के उच्च हिमालयी क्षेत्र में स्थित बद्रीनाथ धाम के कपाट बृहस्पतिवार को शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए और इसी के साथ इस वर्ष की चारधाम यात्रा का समापन हो गया।देवस्थानम बोर्ड के मीडिया प्रभारी हरीश गौड़ ने बताया कि तय मुहूर्त के अनुसार, कार्तिक शुक्ल की पंचमी को उत्तराषाढा नक्षत्र और अभिजीत मुहूर्त में अपराह्न 03:35 बजे बद्रीनाथ धाम के कपाट विधि-विधान से बंद कर दिए गए। मंदिर के मुख्य पुजारी रावल ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी ने कपाट बंदी की प्रक्रिया को संपन्न किया। दो दिन पहले हुई बर्फबारी के चलते बद्रीनाथ धाम में जमी बर्फ और सर्द हवाओं के बीच मंदिर के कपाट बंद होने के समय धर्माधिकारियों, चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड के अधिकारियों और तीर्थ पुरोहितों के साथ ही पांच हजार से अधिक श्रद्धालु परिसर में मौजूद थे जो जय बदरी विशाल का उद्घोष कर रहे थे। इस मौके पर मंदिर को भव्य रूप से फूलों से सजाया गया था और सेना के बैंड की सुमधुर लहरियां हवा में तैर रही थीं।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ मंगलवार को भगवान बद्रीनाथ के दर्शन करने वाले उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कपाट बंद होने के अवसर पर अपने संदेश में लोक मंगल की कामना की। चमोली जिले में बद्रीनाथ धाम के बंद होने के साथ ही इस वर्ष की चारधाम यात्रा का समापन हो गया है। गढवाल हिमालय के चारधामों में से अन्य तीन— रूद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ तथा उत्तरकाशी जिले में गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट पहले ही बंद किए जा चुके हैं ।सर्दियों में भारी बर्फबारी और भीषण ठंड की चपेट में रहने के कारण चार धामों के कपाटों को हर साल अक्टूबर—नवंबर में श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया जाता है जो अगले साल अप्रैल—मई में दोबारा खोल दिए जाते हैं। उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रविनाथ रमन ने बताया कि इस वर्ष कुल तीन लाख दस हजार यात्रियों ने चारधामों के दर्शन किए जिनमें से एक लाख पैंतालीस हजार से अधिक तीर्थयात्री बद्रीनाथ पहुंचे। उन्होंने बताया कि 1 लाख 34 हजार 981 तीर्थयात्री केदारनाथ, 23 हजार 837 श्रद्धालु गंगोत्री धाम एवं 7 हजार 731 श्रद्धालु यमुनोत्री धाम के दर्शन करने पहुंचे।गौरतलब है कि कोविड-19 महामारी के कारण इस साल यात्रा देर से जुलाई में शुरू हुई थी।
- मालदा (प.बंगाल)। पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में आज एक प्लास्टिक फैक्ट्री में हुए विस्फोट में आठ लोग बुरी तरह घायल हो गये जिनमें से पांच की हालत बेहद नाजुक है । पुलिस ने यह जानकारी दी ।एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना जिले के सुजापुर इलाके में आज करीब 11 बजे दिन में हुई । उन्होंने बताया, ''इस घटना में आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं । उनमें से पांच की स्थिति बहुत नाजुक है । डॉक्टर उनकी जिंदगी बचाने का प्रयास कर रहे हैं । इस मामले में हमने जांच शुरू कर दी है ।
- नई दिल्ली। सरकार ने शिक्षण सत्र 2020-21 में केन्द्र के कोटे से एमबीबीएस पाठ्यक्रम की पांच सीटें कोरोना योद्धाओं के बच्चों के लिए आरक्षित करने का फैसला किया है।केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि इस कदम का लक्ष्य उन कोरोना योद्धाओं का सम्मान करना है जिनकी मृत्यु कोविड-19 के कारण या महामारी संबंधी ड्यूटी के दौरान हुई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने केन्द्र के कोटे से एमबीबीएस में दाखिले के दिशा-निर्देशों में नयी श्रेणी 'कोरोना योद्धाओं के बच्चे' जोड़ा है। राष्ट्रीय परीक्षा अकादमी द्वारा करायी गई नीट-2020 में प्राप्त रैंक के आधार पर भरे गए ऑनलाइन आवेदनों के माध्यम से मेडिकल काउंसिल कमेटी इन छात्रों का चयन करेगी। डॉ. हर्षवर्धन ने कहा, ''यह उन कोरोना योद्धाओं के बलिदान का सम्मान होगा जिन्होंने निस्वार्थ भाव से अपना कर्तव्य और मानव धर्म निभाया है।'' रेखांकित करते हुए कि 50 लाख रुपये की बीमा योजना की घोषणा के दौरान ही सरकार द्वारा 'कोरोना योद्धा' की परिभाषा तय कर दी गई थी, मंत्री ने कहा, ''कोरोना योद्धा में सामुदायिक स्वास्थ्य कर्मियों सहित, ऐसे सभी स्वास्थ्यकर्मी आते हैं, जो कोविड-19 मरीजों की सीधे-सीधे देखभाल कर रहे हैं या फिर इसके कारण जिनके जीवन को खतरा है।''उन्होंने कहा, इसमें ''राज्य/केन्द्र सरकार के अस्पताल, केन्द्र/राज्यों/केन्द्र शासित प्रदेशों के स्वायत अस्पताल, एम्स और राष्ट्रीय महत्व के संस्थान और कोविड-19 नियंत्रण के लिए केन्द्र द्वारा तय अस्पतालों के कर्मचारी, निजी अस्पतालों के कर्मचारी, अवकाश प्राप्त/स्वयंसेवक/स्थानीय शहरी निकाय/संविदाकर्मी/दिहाड़ी मजदूर/अस्थाई कर्मचारी/आउटसोर्स कर्मचारी आदि सभी आएंगे।'' दाखिले के लिए मानदंड राज्य और केन्द्र शासित प्रदेश तय करेंगे।-
- शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में स्थित संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान के बफर जोन में बृहस्पतिवार को एक बाघ के हमले में एक महिला की मौत हो गई। शहडोल उत्तर वन मंडल के वन मंडलाधिकारी सिद्धार्थ गुप्ता ने बताया कि जिला मुख्यालय से लगभग 100 किलोमीटर दूर ब्यौहारी वन परिक्षेत्र के ग्राम पंचायत आखेटपुर में बाघ के हमले में एक महिला की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि यह घटना बृहस्पतिवार की सुबह साढ़े पांच बजे उस समय हुई, जब बाघ ने गांव में अपने घर में सो रही समरिया पटेल (40) पर हमला कर दिया। बाघ के हमले के बाद ग्रामीणों ने विरोध किया और मांग की कि वन विभाग को ऐसी घटनाओं की रोकथाम के लिये उपाय करने चाहिये। गुप्ता ने बताया कि नियमानुसार पीड़ित परिवार को चार लाख रुपये मुआवजे की राशि दी जायेगी।
- जालना। महाराष्ट्र के जालना जिले में एक खेत में स्थित कुएं पर बिजली का झटका लगने से तीन भइयों की मौत हो गयी । पुलिस ने बृहस्पतिवार को इसकी जानकारी दी । पुलिस ने बताया कि यह घटना जिले के पलसखेड पिंपल गांव में बुधवार की शाम हुयी । हादसे के वक्त तीनों भाई खेत में खड़ी फसल की सिंचाई करने गये थे । पुलिस ने बताया कि जब वे घर नहीं लौटे तो परजिनों ने उनकी तलाश शुरू की और करीब आधी रात के वक्त तीनों के शव कुएं में तैरते मिले । उन्होंने बताया कि तीनों की पहचान दानेश्वर अप्पासाहेब जाधव (27), रामेश्वर अप्पासाहेब जाधव(24) एवं सुनील जाधव (18) के रूप में की गयी है । उन्होंने बताया कि तलाश के दौरान लोगों को मौके से बिजली का एक तार मिला जिसमें करंट था ।
- पटना। बिहार के शिक्षा मंत्री मेवालाल चौधरी ने बृहस्पतिवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। भ्रष्टाचार के आरोपों के बावजूद चौधरी को मंत्री बनाए जाने को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया था। राज्य के नीतीश कुमार कैबिनेट में एक मंत्री के तौर पर शपथ लेने के तीन दिन बाद ही चौधरी ने इस्तीफा दे दिया।श्री चौधरी को शपथग्रहण के एक दिन बाद मंगलवार को प्रभार आवंटित किया गया था। उन्होंने अपराह्न एक बजे प्रभार संभालने के तत्काल बाद अपना इस्तीफा भेज दिया। चौधरी मुख्यमंत्री कुमार के नेतृत्व वाले जदयू के सदस्य हैं। वे बिहार कृषि विश्वविद्यालय, भागलपुर में शिक्षकों और तकनीशियनों की नियुक्ति में कथित अनियमितता के पांच वर्ष पुराने एक मामले में आरोपी हैं। वे इस विश्वविद्यालय के कुलपति रहे हैं।--
- नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने कहा है कि आत्मनिर्भर निधि में पीएम स्वनिधि योजना में 27 लाख 33 हजार से ज्यादा आवेदन पत्र मिले हैं। योजना में ठेले पर घूम-घूम कर सामान बेचने वालों को सीधे लाभ मिलेंगे।कुल 14 लाख 34 हजार से ज्यादा आवेदन पत्रों को मंजूरी दी गई और करीब 7 लाख 88 हजार लोगों को कर्ज बांटे गये। आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि जो रेहडी वाले कोविड-19 लॉकडाउन के कारण अपने घरों को लौट गये थे, वे इस कर्ज के पात्र है। बयान में यह भी कहा गया है कि योजना में कर्ज देने का प्रावधान बेहद आसान है। इसके लिये किसी भी सेवा केन्द्र या नगर निगम कार्यालय या बैंक जाकर आवेदन किया जा सकता है। इसके बाद लोगों के घरों पर बैंक खुद पहुंच रहे हैं।मंत्रालय ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बैंक कर्मचारियों की कड़ी मेहनत की सराहना करते हुये कहा कि एक वक्त था कि गलियों में ठेला ढोने वाले बैंक के भीतर नहीं जाते थे, लेकिन आज बैंक उनके घर जा रहे हैं। यह सरकार के कामकाज की पारदर्शिता और जवाबदेही के कारण संभव हुआ है।
- मंडला (मध्यप्रदेश)। मध्यप्रदेश के कान्हा बाघ अभयारण्य के किसली परिक्षेत्र के अंतर्गत मोचीदादर बीट में एक वृद्ध बाघ का शव मिला है।बाघ अभयारण्य के क्षेत्र संचालक एस के सिंह ने बताया कि मंगलवार को वन कर्मचारियों एवं सुरक्षा दल के गश्ती के दौरान दुर्गन्ध आने पर निरीक्षण किया गया। उसके बाद बाघ का 4 से 5 दिन पुराना शव सड़ी गली अवस्था में मिला। उन्होंने कहा कि बाघ का शव काफी गल चुका था, जिससे उसकी पहचान का निर्धारण नहीं किया जा सका। सिंह ने बताया कि मृत बाघ के केनाइन दांत काफी घिसे हुए थे। इस आधार पर बाघ की उम्र लगभग 14 से 15 वर्ष प्रतीत होती है। केनाइन एवं अन्य दांतों के परीक्षण से यह स्पष्ट हुआ कि बाघ शिकार करने में असमर्थ था। उन्होंने कहा कि बाघ की मृत्यु का संभावित कारण वृद्धावस्था एवं आहार की कमी है। सिंह ने बताया कि विस्तृत जांच के लिए बुधवार को पशु चिकित्सक द्वारा शव परीक्षण किया गया और उसके नमूने एकत्रित किये गये हैं।
- हैदराबाद। तेलंगाना के महबूबाबाद जिले में 30 से अधिक बंदरों को संदिग्ध रूप से जहर देकर मार दिया गया और गनी बैग में भर दिया गया। वन विभाग के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि गनी बैग में भरे मृत बंदर मंगलवार को जिले के शनिगापुरम गांव के पास एक पहाड़ी पर मिले। अधिकारी ने कहा कि बंदरों के शव सड़ चुके थे इसलिए पोस्टमॉर्टम नहीं कराया जा सका ।वन और पुलिस अधिकारी आसपास के गांवों के लोगों से पूछताछ कर रहे हैं। अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को फोन पर बताया, संदेह है कि बंदरों को जहर देकर मारा गया है । यह किसानों ने अपनी फसल बचाने के लिए किया है या किसी और ने इसे अंजाम दिया, इसका अब तक पता नहीं चल पाया है। (फाइल फोटो)
-
नई दिल्ली। जल शक्ति मंत्रालय में पेयजल और स्वच्छता विभाग गुरुवार को स्वच्छ भारत मिशन- ग्रामीण के अंतर्गत विश्व शौचालय दिवस का आयोजन कर रहा है। यह दिन स्वच्छता के बारे में जागरूकता बढ़ाने और लोगों को शौचालय का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए मनाया जाता है।
केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से कुछ चुने हुए जिलों और राज्यों को स्वछता पुरस्कार से सम्मानित करेंगे। कोविड-19 परिदृश्य को देखते हुए इस वर्ष पुरस्कार समारोह का आयोजन ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से किया जा रहा है। - नई दिल्ली। गोवा की पूर्व राज्यपाल और वरिष्ठ भाजपा नेता मृदुला सिन्हा का बुधवार को दिल्ली के अस्पताल में निधन हो गया। वे 77 वर्ष की थीं।उनका जन्म बिहार के छपरा जिले के एक गांव में 27 नवम्बर 1942 को हुआ था। वे गोवा की पहली महिला राज्यपाल थीं। मृदुला सिन्हा हिन्दी की प्रसिद्ध लेखिका थीं। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की महिला शाखा के अध्यक्ष के रूप में तथा मानव संसाधन विकास मंत्रालय में केन्द्रीय समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष के रूप में भी काम किया था। राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और गृहमंत्री ने मृदुला सिन्हा के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है।राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गोवा की पूर्व राज्यपाल मृदुला सिन्हा के निधन पर दुख व्यक्त किया है। एक ट्वीट में राष्ट्रपति ने कहा कि मृदुला सिन्हा एक उत्कृष्ट लेखिका और अध्यापिका थीं, उन्होंने देश, विशेषकर बिहार की स्थानीय परम्पराओं और सांस्कृतिक जीवन का गहराई से अनुभव किया था। राष्ट्रपति ने उनके परिजनों और सहयोगियों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।
- नई दिल्ली। केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री प्रहलाद पटेल ने बुधवार को 13वीं सदी में बनी भगवान राम, लक्ष्मण और सीता की कांस्य प्रतिमाएं यहां भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण मुख्यालय में तमिलनाडु को लौटाईं जो करीब 20 साल पहले चोरी हो गई थीं।उल्लेखनीय है कि लंदन मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने इन प्रतिमाओं को बरामद करने के बाद गत 15 सितंबर को भारतीय उच्चायोग को लौटाया था। पटेल इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए मौजूद रहे थे। पटेल ने बुधवार को भारतीय उच्चायोग को बधाई दी और लंदन मेट्रोपॉलिटन पुलिस का भी आभार व्यक्त किया तथा साथ ही इन प्रतिमाओं को बरामद करने के लिए किए गए उत्कृष्ट कार्य के वास्ते तमिलनाडु सरकार के प्रतिमा प्रकोष्ठ की भी प्रशंसा की। उन्होंने देश की सांस्कृतिक विरासत को वापस लाने में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) द्वारा निभाई गई सकारात्मक भूमिका, खासतौर पर गत छह साल में निभाई गई भूमिका की प्रशंसा की। पिछले साल अगस्त में लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग को कला प्रेमियों के समूह 'इंडिया प्राइड प्रोजेक्ट' ने सूचना दी थी कि तमिलनाडु के मंदिर से विजयनगरम काल की चार प्राचीन प्रतिमाओं (भगवान राम, देवी सीता, लक्ष्मण और हनुमान) की चोरी हुई थी और भारत से बाहर इनकी तस्करी की गई तथा ये संभवत: ब्रिटेन पहुंचाई गईं। श्री पटेल ने कहा, ''वर्ष 1976 से अब तक हमने विभिन्न देशों से 53 कलाकृतियां बरामद की हैं जिनमें से 40 से अधिक वर्ष 2014 के बाद वापस लाई गईं। ये कलाकृतियां हमारी थीं, इसके बावजूद हमें लंबी कानूनी प्रक्रिया से गुजरना पड़ा। जिन राज्यों को ये कलाकृतियां लौटाई गई हैं, उनकी जिम्मेदारी है कि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों। कलाकृतियों की सुरक्षा और संरक्षा जरूरी है।'' उन्होंने कहा कि सौभाग्य से तमिलनाडु के नागपत्तनम जिले के आनंदमंगलन स्थित श्री राजगोपाल विष्णु मंदिर में स्थापित इन मूर्तियों की तस्वीर 1958 में ली गई थी और दस्तावेजीकरण किया गया था जिससे इनकी पहचान हुई।
- जयपुर। मौसम विज्ञान विभाग विशेष परियोजना के तहत भारतीय रेलवे को भी मौसम पूर्वानुमान व वर्तमान मौसम की जानकारी उपलब्ध करा रहा है ताकि किसी भी आपात स्थिति में रेलवे एहतियाती कदम उठा सके।मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि इसके तहत उत्तर पश्चिम रेलवे के 19 रेलवे स्टेशनों पर वायु सेंसर आधारित मौसम यंत्र लगाए गए हैं। ये स्वचालित मौसम यंत्र मदार (अजमेर) से करजोड़ा (बनासकांठा, गुजरात) के बीच स्थित कुल 19 रेलवे स्टेशनों पर लगाए गए हैं। मौसम केंद्र द्वारा इन स्टेशनों के लिए डॉप्लर रडार, उपग्रह तथा अन्य प्रेक्षणों के आधार पर आँधी तूफान जैसी मौसमी घटनाओं की तात्कालिक चेतावनी जारी की जा रही है। यह जानकारी इन स्टेशनों के स्टेशन मास्टर कक्ष में उपलब्ध हो जाती है ताकि किसी भी आपात स्थिति में रेलवे अपने उपकरणों, गाड़ियों व यात्रियों की सुरक्षा के लिए उपयुक्त कदम उठा सके। शर्मा ने कहा कि मौसम विज्ञान विभाग हवाई यातायात, कृषि विभाग, सिंचाई विभाग, उद्योग जगत, किसानों व आम जनता को मौसम पूर्वानुमान पहले ही उपलब्ध करा रहा है।
- वडोदरा। गुजरात के वडोदरा शहर के बाहरी इलाके में बुधवार सुबह एक मिनी ट्रक और ट्रक की भीषण भिड़ंत में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई और 16 अन्य घायल हो गए। हताहत हुए सभी लोग मिनी ट्रक में सवार थे। पुलिस ने यह जानकारी दी। वडोदरा के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) करणराज वाघेला ने बताया कि हादसा वाघोडिया सर्कल पर मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात करीब पौने तीन बजे हुआ। ये सभी लोग पंचमल जिले के पावागढ़ जा रहे थे। शहर के एसएसजी अस्पताल ने एक बयान में बताया कि घटना में पांच महिलाओं समेत 11 लोगों की मौत हुई है जबकि उनके अस्पताल में 16 अन्य का इलाज चल रहा है। वाघेला ने बताया,मृतकों में 10 सवारियां और गाड़ी का एक सह चालक शामिल है। उन्होंने बताया कि हादसे में जख्मी हुए मिनी ट्रक के चालक का इलाज चल रहा है। सूरत-वडोदरा राजमार्ग पर वाघोडिया सर्कल से गाड़ी के गुजरने के दौरान उसकी आंख लग गई थी जिस वजह से वह वाहन पर से नियंत्रण खो बैठा। डीसीपी ने बताया कि इसके बाद मिनी ट्रक ने दूसरे ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सड़क दुर्घटना में करीब 11 लोगों के मारे जाने की घटना पर शोक जताया और उनके परिजनों के प्रति संवेदना जतायी। उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रशासन घटनास्थल पर हरसंभव सहायता पहुंचा रहा है। मोदी ने ट्वीट किया, वडोदरा में हुई दुर्घटना से दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं उनके साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को इसमें खो दिया। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। प्रशासन घटनास्थल पर हरसंभव सहायता पहुंचा रहा है
- जैसलमेर। राजस्थान के जैसलमेर जिले के सांकडा थाना क्षेत्र में एक महिला की नाक और जीभ काटने का मामला सामने आया है। एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि यह घटना मंगलवार की है और घायल महिला को जोधपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पोकरण के सर्किल अधिकारी मोटाराम ने बुधवार को बताया कि इस संबंध में एक आरोपी जानू खान को गिरफ्तार किया गया है और दो अन्य को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि महिला के पति की मौत हो चुकी है और ससुराल पक्ष वाले उसकी शादी एक रिश्तेदार से करवाना चाहते थे लेकिन उसके मना करने पर आरोपियों ने उसकी नाक और जीभ धारदार हथियार से काट दी। पुलिस के अनुसार मामले की जांच की जा रही है।
- नई दिल्ली। देश में कोविड से स्वस्थ होने वालों की दर 93.52 प्रतिशत हो गई है। पिछले 24 घंटों के दौरान 44 हजार से अधिक मरीज स्वस्थ हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अब तक 83 लाख 35 हजार रोगी इलाज के बाद स्वस्थ हुए हैं।इस समय देश में करीब 4 लाख 46 हजार लोगों का इलाज चल रहा है। पिछले 24 घंटों के दौरान 38 हजार 617 नए मामलों का पता चला। इसके साथ ही देश में कुल 89 लाख से अधिक लोग कोरोना से संक्रमित हैं। मंत्रालय के अनुसार सरकार की टेस्ट, ट्रैक और उपचार की प्रभावी नीति के कारण देश में मृत्यु दर बहुत कम है। देश में मृत्यु दर एक 1.47 प्रतिशत है, जो विश्व के अन्य देशों की तुलना में काफी कम है। पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना से 474 लोगों की मौत हुई जिन्हें मिलाकर देश में अब तक कुल 1 लाख 30 हजार 993 लोग इसका शिकार हो चुके हैं।भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान 9 लाख 37 हजार से अधिक कोरोना परीक्षण हुए जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 12 करोड 74 लाख कोविड परीक्षण हो चुके हैं।
- मुंबई। महाराष्ट्र के शहरी विकास मंत्री एकनाथ शिंदे कला विषय में 77.25 प्रतिशत अंक हासिल कर डिग्री धारी बन गए हैं। शिंदे के बेटे और लोकसभा सदस्य श्रीकांत ने मंगलवार को इस बारे में बताया।श्रीकांत ने बताया कि ठाणे जिला के प्रभारी मंत्री और शिवसेना के नेता एकनाथ शिंदे ने अपने परिवार को सहारा देने के लिए युवावस्था में ही पढ़ाई छोड़ दी थी। अब शिंदे ने यशवंतराव चव्हाण महाराष्ट्र मुक्त विश्वविद्यालय से डिग्री हासिल की है। कल्याण के सांसद श्रीकांत ने मराठी में ट्वीट किया, ''राज्य के शहरी विकास मंत्री और ठाणे जिला के प्रभारी मंत्री एकनाथ शिंदे साहेब ने यशवंतराव चव्हाण महाराष्ट्र मुक्त विश्वविद्यालय से 77.25 प्रतिशत अंक अर्जित कर कला विषय में डिग्री हासिल की है।'' श्रीकांत ने कहा कि उनके पिता के परिणाम से पता चलता है कि अगर लगातार मेहनत करें तो कोई भी अपने जीवन में सफल हो सकता है।
- महोबा (उप्र)। उत्तर प्रदेश के महोबा जिले के अजनर थाना क्षेत्र के महुआ बांध गांव में एक लड़की से प्रेम प्रसंग की वजह से एक युवक की उसके दोस्त ने गोली मारकर हत्या कर दी है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।अजहर थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) शशि कुमार पांडेय ने बुधवार को बताया, "महुआ बांध गांव में मंगलवार देर शाम गौरीशंकर (20) नामक युवक को उसके पुराने दोस्त ने तमंचे से गोली मार दी। उन्होंने बताया कि इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया, इसके बाद युवक को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया । पुलिस ने बताया कि युवक के गले में गोली लगी थी । उन्होंने बताया कि "इस सिलसिले में मृत युवक गौरीशंकर के पुराने दोस्त शिवम के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। "अब तक की जांच का हवाला देते हुए एसएचओ ने बताया कि "मृत युवक और आरोपी युवक पुराने दोस्त हैं। मंगलवार शाम करीब छह बजे गौरीशंकर गांव के शिव मन्दिर से वापस अपने घर जा रहा था, तभी मोटरसाइकिल से पहुंचे शिवम ने तमंचे से उसके गले में गोली मार दी और फरार हो गया।" उन्होंने मृतक के परिजनों के हवाले से बताया कि "पिछले साल एक लड़की से कथित प्रेम प्रसंग को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई थी, जिसे दोनों के परिजनों ने समझा-बुझाकर शांत कर दिया था। मामले आगे की जांच की जा रही है और फरार शिवम की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है।" (सांकेतिक फोटो)
- नई दिल्ली। प्रख्यात समकालीन भारतीय कलाकार अंजुम सिंह का मंगलवार को निधन हो गया। वह करीब छह साल से कैंसर से जूझ रही थीं। वह 53 वर्ष की थीं ।कला संग्रहकर्ता " किरण नादर म्यूजियम ऑफ आर्ट " ने यह जानकारी दी । अंजुम जाने-माने चित्रकार अर्पिता और परमजीत सिंह की बेटी थीं। उन्होंने शांतिनिकेतन के कला भवन से ललित कला में स्नातक किया था। इसके बाद दिल्ली के कॉलेज ऑफ आर्ट से इसी विषय में मास्टर डिग्री हासिल की। उनका अंतिम कार्यक्रम " आई एम स्टिल हेयर " पिछले साल यहां तलवार गैलरी में हुआ था। इसमें जिन कलाकृतियों का प्रदर्शन किया गया था, वे कैंसर से लडऩे के उनके सफर पर आधारित था। 2014 में उनके कैंसर से पीडि़त होने का पता चला था। दिल्ली स्थित गैलरी ने इंस्टाग्राम पेज पर लिखा, " साढ़े छह साल तक कैंसर से बहादुरी से लडऩे के बाद आज अंजुम हमें छोड़कर चली गईं। उनके जाने से एक शून्यता आई है जो हमेशा बरकरार रहेगी, लेकिन उनकी कला, उनकी मुस्कुराहट और कैंसर से लडऩे की उनकी दृढ़ता हमेश हमारे दिलों में रहेगी।" कवि, कला आलोचक एवं क्यूरेटर रंजीत होसकेटे ने ट्वीट किया, "अंजुम के निधन के बारे में सुनकर मुझे बहुत दुख हुआ। यह भी कोई उम्र थी जाने की। उन्होंने कैंसर से छह साल से ज्यादा समय तक लड़ाई लड़ी। अंजुम की आत्मा को शांति मिले।" नादर ने कहा कि सिंह अपने काम के जरिए हमारे दिलों में जिंदा रहेंगी।कला संग्रहकर्ता किरण नादर म्यूजियम ऑफ आर्ट की संस्थापक ने कहा, " उनके पूरे परिवार के प्रति हमारी संवेदनाएं।" हिंदी के जानेमाने लेखक और रज़ा फाउंडेशन के न्यासी अशोक वाजपेयी ने कहा, " रज़ा फाउंडेशन को अंजुम सिंह के निधन का बहुत दुख है। वह युवा पीढ़ी के विशिष्ट चित्रकार के तौर पर उभरी थीं। " वाजपेयी ने फेसबुक पर किए पोस्ट में कहा, " वह जानलेवा बीमारी से लड़ रही थीं। उनके माता-पिता जाने-माने चित्रकार अर्पिता सिंह और परमजीत सिंह हैं, जिन्हें काफी दुख पहुंचा है। रज़ा फाउंडेशन दुख की इस घड़ी में उनके साथ हैं। " राज्यसभा सदस्य और तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डेरेक ओब्रायन ने ट्विटर पर कहा कि बहुत जल्दी चली गईं। वह भारतीय कला जगत में सबसे होनहार कलाकारों में से एक थीं । अंजुम सिंह (53)। उनकी अंतिम कला प्रदर्शनी जिसका शीर्षक "आई एम स्टिल हेयर" था जो काफी जबर्दस्त थी। उनके माता-पिता के प्रति संवेदनाएं।--
-
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार को वायु गुणवत्ता में काफी सुधार हुआ और यह 'मध्यम' श्रेणी में आ गयी। इससे पहले बारिश और तेज हवा चलने से प्रदूषण के स्तर में कमी दर्ज की गयी। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मोबाइल ऐप 'समीर' के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक सुबह में 168 जबकि शाम में 171 दर्ज किया गया जो 'मध्यम' श्रेणी में आता है। यह सोमवार के 221 के मुकाबले काफी बेहतर है, जो 'खराब' श्रेणी में आता है। वायु गुणवत्ता की निगरानी करने वाले पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के 'सफर' ने कहा है कि यह सुधार कुछ समय के लिये है और बुधवार को यह 'खराब' श्रेणी में पहुंच जायेगी। राजधानी में रविवार को 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 435 जबकि शनिवार को 414 दर्ज किया गया था। शून्य से 50 के बीच वायु गुणवत्ता सूचकांक को अच्छा, 51 से 100 के बीच को संतोषजनक, 101 से 200 के बीच को 'मध्यम', 201 से 300 के बीच को 'खराब', 301 से 400 के बीच को 'बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच को 'गंभीर' माना जाता है। सफर के अनुसार मंगलवार सुबह दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में था।राजधानी दिल्ली के आसपास के इलाकों में भी वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में दर्ज किया गया । फरीदाबाद में वायु गुणवत्ता सूचकांक 172, गाजियाबाद में 166, ग्रेटर नोएडा में 186 एवं नोएडा में 178 दर्ज किया गया । इन शहरों में वायु गुणवत्ता सोमवार को खराब श्रेणी में दर्ज की गई जबकि रविवार एवं शनिवार को यह गंभीर श्रेणी में थी। गुरुग्राम के वायु गुणवत्ता सूचकांक में कुछ सुधार हुआ लेकिन 204 के साथ यह 'खराब' श्रेणी में बना हुआ है। सोमवार को यह 246 था। भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, बुधवार को आसमान साफ रहेगा और सुबह थोड़ी धुंध हो सकती है।विभाग ने कहा कि न्यूनतम तापमान दो डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है। दिल्ली में दिवाली पर पिछले चार साल में सबसे खराब प्रदूषण स्तर दर्ज किया गया था। इसका मुख्य कारण प्रतिकूल मौसम स्थिति, खेतों में पराली जलाना और पटाखे फोडऩा था। दिवाली के दूसरे दिन वायु गुणवत्ता 2016 के बाद सबसे खराब थी।