- Home
- देश
- मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में पत्नी द्वारा मायके से लौटने से इनकार करने पर एक व्यक्ति ने कथित तौर पर जहर खाकर आत्महत्या कर ली।न्यू मंडी पुलिस थाने के प्रभारी योगेश शर्मा ने शनिवार को बताया कि मुकेश (35) की पत्नी पारिवारिक विवाद के बाद मायके चली गई थी। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को मुकेश पत्नी को लाने ससुराल गया था लेकिन पत्नी ने आने से मना कर दिया जिसके बाद उसने जहर खा लिया। पुलिस ने बताया कि मुकेश को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। (प्रतिकात्मक फोटो)--
- नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल सुबह 11 बजे आकाशवाणी से मन की बात कार्यक्रम में अपने विचार साझा करेंगे। इस मासिक रेडियो कार्यक्रम की यह 70 वीं कड़ी होगी। इसे आकाशवाणी और दूरदर्शन के समूचे नेटवर्क से प्रसारित किया जाएगा। यह प्रसारण newsonair.com और newsonair मोबाइल ऐप पर भी उपलब्ध रहेगा। इसका आकाशवाणी, डीडी न्यूज, प्रधानमंत्री कार्यालय तथा सूचना और प्रसारण मंत्रालय के यूट्यूब चैनलों पर भी सीधा प्रसारण किया जायेगा।हिन्दी प्रसारण के तुरंत बाद आकाशवाणी से यह कार्यक्रम क्षेत्रीय भाषाओं में भी प्रसारित किया जाएगा। क्षेत्रीय भाषाओं में इसे रात आठ बजे फिर सुना जा सकता है।
- नई दिल्ली। सरकार ने भारत तिब्बत बार्डर पुलिस -आईटीबीपी को सीमा पर चौकसी बढ़ाने के उद्देश्य से 47 अतिरिक्त सीमा चौकियां स्थापित करने की अनुमति दे दी है। गृह राज्य मंत्री जी. किशन रेड्डी ने आईटीबीपी के 59वें स्थापना दिवस पर बोलते हुए कहा कि सरकार ने इस बल को और अधिक सक्षम और आधुनिक बनाने के लिए अनेक कदम उठाए हैं।श्री रेड्डी ने कहा कि वर्तमान सरकार आईटीबीपी को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि सीमा सुरक्षा के अलावा यह बल जम्मू कश्मीर में आतंकवाद और छत्तीसगढ़ में वामपंथी उग्रवाद के खिलाफ लड़ाई के अलावा विदेश में शांति मिशनों में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है।रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आईटीबीपी के स्थापना दिवस पर बल के सैनिकों और उनके परिवारजनों को शुभकामनाएं दी हैं। एक ट्वीट में श्री सिंह ने कहा कि आईटीबीपी एक असाधारण बल है, जो सीमाओं की सुरक्षा में तैनात है। उन्होंने कहा कि यह बल अपनी दृढ़ता, धैर्य और साहस के लिए जाना जाता है।----
-
नासिक। महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री तथा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विनायकदादा पाटिल का नासिक के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वह 77 वर्ष के थे। पाटिल के पारिवारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी है। वह कुछ समय से बीमार थे। सूत्रों ने बताया कि पाटिल ने शुक्रवार रात अंतिम सांस ली। उन्होंने कहा कि पहले पाटिल का मुंबई के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था। कुछ दिन पहले उन्हें नासिक ले जाया गया था। शुक्रवार को उन्हें गुर्दा संबंधी रोग के इलाज के लिये नासिक के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार के करीबी माने जाने वाले पाटिल राज्य के उद्योग, सांस्कृतिक मामलों, युवा एवं खेल मंत्री रह चुके थे। उन्हें कृषि तथा वानिकी क्षेत्र और देशभर में जटरोफा की पैदावार में उनके योगदान के लिये जाना जाता है। 'कुसुमगराज' के नाम से मशहूर मराठी साहित्यकार दिवंगत वी वी शिरवाडकर ने पाटिल को 'वनाधिपति' की उपाधि दी थी। पाटिल के परिवार में दो बेटियां, दामाद और नाती-नातिन हैं। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने पाटिल के निधन पर शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया कि एक समय सरपंच रहे पाटिल महाराष्ट्र के मंत्री तक बने। उन्होंने राज्य और किसानों के कल्याण के लिये काफी काम किया।
-
जयपुर। राजस्थान के भिवाड़ी में भाई द्वारा अपनी बहन की जमीन पर पटक-पटक हत्या किए जाने की खबर है। पुलिस ने बताया कि बहन अपने पसंद के लड़के से शादी करना चाहती थी।
थाना प्रभारी सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि रेवाड़ी के सूंदरोज निवासी बनवारीलाल भिवाड़ी के सांथलका में रहते हैं। वे गांव गए थे। घर में बेटी पूनम (22) और आरोपी बेटा पवन (24) ही थे। तभी दोनों में झगड़ा हुआ। भाई-बहन में झगड़ा हुआ और आरोपी पवन ने पूनम का सिर जमीन पर पटक-पटकर उसकी हत्या कर दी।
थाना प्रभारी ने यह भी बताया कि आरोपी पवन की भिवाड़ी के मंशा चौक पर एसी रिपेयरिंग की दुकान है। उसकी दुकान पर नूंह इलाके का विष्णु भी काम करता था। एक ही समाज से होने के कारण वह पूनम के संपर्क में आ गया। दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन विष्णु के परिजन तैयार नहीं थे। इसके बाद विष्णु ने आरोपी पवन की दुकान की नौकरी छोड़ दी। पूनम के परिजन भी दूसरा रिश्ता देखने लगे, लेकिन पूनम विष्णु से शादी की जिद पर अड़ी थी। इसी बात पर घर में तनाव चल रहा था। पुलिस ने बताया कि घटना के समय परिजन किसी कार्यक्रम में गए थे। पुलिस ने बताया कि आरोपी पवन ने रात दो बजे परिजनों को फोन कर कहा कि बहन की हत्या कर दी है, लेकिन किसी ने विश्वास नहीं किया। शुक्रवार दोपहर उनके दूध वाले की सूचना पर पुलिस पहुंची। तब तक आरोपी शव के साथ घर में ही था। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी पवन को गिरफ्तार कर लिया है। -
जहानाबाद। राष्ट्रीय राजमार्ग 139 पर मधुबन के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक पर सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मेहंदीया थाने की पुलिस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई। पुलिस के अनुसार तीनों युवक पिपरा बांग्ला गांव के रहने वाले थे, जो बाइक पर सवार होकर लौट रहे थे। तभी मधुबन के समीप अज्ञात वाहन ने तीनों को टक्कर मार दी। जिससे तीनों की मौके पर मौत हो गई। तीनों मृतक की पहचान पिपरा बंगला गांव निवासी टिंकू कुमार, गणेश मिस्त्री, जितेंद्र कुमार के रूप में की गई है। घटना के बाद ग्रामीणों ने सदर थाने को फोन पर सूचना घटना की सूचना दी। -
घटना के 19 घंटे बाद ही 4 आरोपी हिरासत में
भोपाल। भोपाल के कोहेफिजा इलाके में शुक्रवार तड़के 4 बजे चार बदमाशों ने एक व्यापारी के साथ मारपीट की और कार व मोबाइल लूट लिया। इतना ही नहीं आरोपी व्यापारी को मारते हुए घर में ही ले गए और उनकी पत्नी को भी बंधक बना लिया। इसके बाद व्यापारी की कार और मोबाइल लेकर फरार हो गए। एएसपी रामसनेही मिश्रा ने घटना की पुष्टि की है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार व्यापारी ने कोहेफिजा पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज किया। एएसपी रामसनेही मिश्रा ने बताया कि कोहेफिजा निवासी 52 वर्षीय प्रणव नागपाल व्यापारी हैं। आरोपियों ने घटना को अंजाम तब दिया जब वे सुबह टहलने के लिए घर से निकल रहे थे। पुलिस ने यह भी बताया कि आरोपियों द्वारा लूटी गई कार और मोबाइल इंदौर रोड पर भैंसाखेड़ी के आगे से बरामद कर लिया गया। कार यहां लावारिस हालत में खड़ी थी।
पुलिस के अनुसार सीसीटीवी फुटेज और बताए गए हुलिए के आधार शुक्रवार देर रात 11 बजे यानी 19 घंटे बाद आरोपी रवि गुप्ता (27), अतुल वर्मा (26), आरोपी रवि पटेल और आरोपी शरद पांडे (24) को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपियों ने लूटपाट के इरादे से वारदात को अंजाम देना कबूल किया है। -
कर्मचारियों को मिलेगा सातवें वेतन आयोग का एरियर
40 हजार से कम वेतन वाले कर्मचारियों को एडवांस
भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार ने आने वाले त्योहारों के मद्देनजर सरकारी कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग का बकाया एरियर देना का फैसला किया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सरकारी कर्मचारियों को मंगलवार को सातवें वेतन आयोग के एरियर की तीसरी किश्त देने का ऐलान किया।
मध्य प्रदेश सरकार ने आने वाले त्योहारों के मद्देनजर सरकारी कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग का बकाया एरियर देना का फैसला किया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सरकारी कर्मचारियों को मंगलवार को सातवें वेतन आयोग के एरियर की तीसरी किश्त देने का ऐलान किया।
शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया, मेरे कर्मचारी भाई-बहनों, आपको बहुत-बहुत धन्यवाद कि आपने कोविड-19 की चुनौती से लडऩे में हरसंभव सहयोग दिया। अर्थव्यवस्था कठिन दौर से गुजर रही थी और इसलिए सातवें वेतन आयोग के एरियर की तीसरी किश्त हम नहीं दे पाए थे; लेकिन अब हमने इसे देने का फैसला किया है।
सीएम शिवराज ने ट्वीट पर लिखा है कि हमने यह भी तय किया है कि जिन कर्मचारियों का वेतन 40 हजार रुपए मासिक से कम है, उनको अब 10 हजार रुपये त्योहार एडवांस दिया जायेगा। यह त्योहार एडवांस आप 31 मार्च तक कभी भी ले सकते हैं। मैंने पहले ही कहा था अस्थाई रूप से एरियर और इंक्रीमेंट रोके गए हैं, लेकिन इसकी एक-एक पाई सभी कर्मचारी भाई-बहनों की दी जायेगी। इसके साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कर्मचारियों को आने वाले पर्वों की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि आप अपने आने वाले त्योहारों को हर्ष और उल्लास के साथ मनाएं। आप सभी को दुर्गोत्सव, दशहरा, दीपावली की अग्रिम बधाई, शुभकामनाएं।
- नई दिल्ली। सरकार ने कहा है कि उसने प्याज की कीमतें कम करने और देश भर में इसकी पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाए हैं।नई दिल्ली में शुक्रवार को संवाददाताओं को जानकारी देते हुए उपभोक्ता मामलों की सचिव लीला नंदन ने कहा कि 31 दिसम्बर तक व्यापारियों के लिए प्याज के भंडारण की सीमा तय कर दी गई है। थोक विक्रेता 25 मीट्रिक टन प्याज का भंडारण कर सकते है जबकि खुदरा व्यापारियों को दो मीट्रिक टन का भंडार रखने की इजाजत होगी। बढ़ती कीमतों पर अंकुश लगाने के लिए सरकार ने पिछले महीने की 14 तारीख को प्याज के निर्यात पर रोक लगा दी थी, ताकि खरीफ मौसम में नया प्?याज आने तक घरेलू उपभोक्ताओं को इसकी उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने कहा कि प्याज की खुदरा कीमतों में कुछ नर्मी दिखाई दी थी लेकिन महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्र-प्रदेश और मध्य-प्रदेश के प्याज उगाने वाले जि़लों में हाल की भारी वर्षा से खरीफ की फसल के खराब होने की आशंकाओं के कारण कीमतों में बढ़ोतरी दिखाई दी है।उन्होंने कहा कि स्थिति से निपटने के लिए सरकार ने रबी मौसम के एक लाख मीट्रिक टन के सुरक्षित भंडार में से प्याज उपलब्ध कराने के लिए कदम उठाए हैं। उन्होंने बताया कि सुरक्षित भंडार से सितम्बर के दूसरे पखवाड़े से प्याज की आपूर्ति शुरू हो गई थी और यह कार्य सुनियोजित तरीके से किया जा रहा है। बड़ी मंडियों के अलावा केंद्रीय भंडारों, सफल, राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता परिसंघ--एनसीसीएफ, नाफेड और राज्य सरकारों के सहकारी संगठनों के माध्यम से भी प्याज की आपूर्ति बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं।खाद्य सचिव सुधांशु पांडे ने बताया कि खुले बाजार में प्याज की बिक्री की जा रही है और कीमतें कम करने के लिए इसकी आपूर्ति बढ़ाई जाएगी। खरीफ के मौसम में 37 लाख मीट्रिक टन प्याज के मंडियों में पहुंचने की संभावना है जिससे इसकी उपलब्धता में सुधार होगा। सरकार ने प्याज का आयात बढाऩे के लिए भी कदम उठाए हैं। भारतीय दूतावासों को आयात बढ़ाने के लिए व्यापारियों से सम्पर्क बनाने को कहा गया है। इस तरह के आयातित प्याज को भारतीय बंदरगाहों में पहुंचने पर फ्यूमिगेशन के जरिए जीवाणु मुक्त करने के बाद ही बिक्री के लिए जारी किया जाएगा। सरकार ने मांग और आपूर्ति में संतुलन बनाए रखने के लिए एमएमटीसी के माध्यम से प्याज के आयात का भी फैसला किया है। उपभोक्ता मामलों की सचिव ने यह भी बताया कि प्याज की जमाखोरी और कालाबाजारी रोकने के लिए कानून के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी।
- नोएडा। गौतमबुद्ध नगर जिले में बिसरख थाना क्षेत्र के चिपयाना गांव में रहने वाली एक महिला तथा उसके प्रेमी ने एक साथ पंखे से फंदा लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) हरिश चंदर ने बताया कि बिसरख थाना क्षेत्र के चिपयाना गांव में रहने वाले अनुज (32 वर्ष) का वहीं पर रहने वाली कविता नामक एक विवाहिता के साथ प्रेम संबंध था। दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन महिला के परिवार वाले इसका विरोध कर रहे थे। उन्होंने बताया कि इस बात से परेशान महिला और उसके प्रेमी ने एक साथ पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। चंदर ने बताया कि महिला अपने पुरुष मित्र अनुज के घर पहुंची। वहीं पर दोनों ने खुदकुशी की। उन्होंने बताया कि पुलिस ने गुरुवार को शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि दोनों ने एक सुसाइड नोट भी लिखा है। जिसमें उन्होंने कहा है, कि वे समाज की बाधाओं से परेशान हैं, इस वजह से मौत को गले लगा रहे हैं। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। (प्रतिकात्मक फोटो)
- नई दिल्ली। देश ने कोविड-19 के खिलाफ संघर्ष में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। दो महीने के अंतराल के बाद फिर से देश में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 7 लाख से कम हो गई है। देश में इस समय कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 6 लाख 95 हजार पांच सौ नौ है, जो कुल मामलों का 9 प्रतिशत से भी कम है।देश में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या भी काफी बढ़ी है। अब तक 70 लाख लोग इससे ठीक हो चुके हैं। सक्रिय मामलों और ठीक हुए मामलों के बीच अंतर भी लगातार बढ़ रहा है। ठीक हुए मामले सक्रिय मामलों से लगभग दस गुणा ज्यादा हैं।पिछले 24 घंटों के दौरान करीब 74 हजार लोग कोरोना से ठीक हुए, जबकि 54 हजार नए मामले सामने आए। कोरोना से ठीक होने वालों की दर 89 प्रतिशत से अधिक हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि सभी के मिलेजुले प्रयासों से मृत्यु दर भी कम होकर लगभग डेढ़ प्रतिशत रह गई है। पिछले 24 घंटों के दौरान 690 व्यक्तियों की मृत्यु हुई, जिनमें से 81 प्रतिशत घटनाएं सिर्फ 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों तक ही सीमित थीं। देश ने 10 करोड़ कोविड जांच का भी नया कीर्तिमान स्थापित किया है। पिछले 24 घंटों के दौरान 14 लाख 42 हजार मामलों की जांच की गई।
- नई दिल्ली। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड- सीबीएसई ने चेहरा पहचान प्रणाली शुरू की है जिसके माध्यम से कक्षा 10 और 12 के विद्यार्थी अपने डिजिटल शैक्षिक दस्तावेज डाउनलोड कर पाएंगे। इस कम्प्यूटर एप्लिकेशन में पहले से ही सुरक्षित डिजिटल इमेज का चेहरे से मिलान हो पाएगा। इसी तरह से डाटाबेस में पहले से ही सुरक्षित विद्यार्थी की इमेज का सीबीएसई के प्रवेश पत्र पर लगे फोटोग्राफ से मिलान हो सकेगा। फोटो का मिलान सफल होने पर प्रमाण पत्र विद्यार्थियों को ई-मेल कर दिये जाएंगे। यह एप्लिकेशन “Parniaam Manjusha” और https://digilocker.gov.in/cbse-certificate.htmll के Digi Locker पर उपलब्ध है और इसमें वर्ष 2020 के सभी रिकार्ड मिलेंगे।सीबीएसई ने डिजी लॉकर में 12 करोड़ डिजिटल शैक्षिक रिकार्ड डाले हैं जिसे कोई भी विद्यार्थी खोल सकता है और अपनी मार्कशीट, पास और माइग्रेशन सर्टिफिकेट देख सकता है। इस नई चेहरा पहचान प्रणाली से विदेशी विद्यार्थियों को काफी मदद मिलेगी। इस प्रणाली से उन विद्यार्थियों को भी फायदा होगा जो आधार कार्ड या गलत मोबाइल नंबरों से डिजी लॉकर खोल नहीं पाते हैं।
- नई दिल्ली। सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने गुरुवार को आंध्र प्रदेश में विशाखापतनम के नौसेना डॉकयार्ड में आयोजित समारोह में पनडुब्बी भेदी युद्धपोत आईएनएस कवरत्ती को भारतीय नौसेना में शामिल किया। ये पोत किसी रडार की पकड़ में नहीं आएगा।भारतीय नौसेना में ऐसे चार पनडुब्बी भेदी युद्धपोतों को शामिल करने के क्रम में ये चौथा युद्धपोत है। गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड में निर्मित कामोर्टा किस्म के पनडुब्बी भेदी युद्धपोत के डिजाइन पर ही इस युद्धपोत का निर्माण किया गया है। इस अवसर पर सेना प्रमुख जनरल नरवणे ने आईएनएस कवरत्ती को राष्ट्र को समर्पित किया। लक्षद्वीप समुह की राजधानी कवरत्ती के नाम पर इस युद्धपोत का नाम रखा गया है।रक्षा मंत्रालय ने बताया है कि इस युद्धपोत के निर्माण में स्वदेशी प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल किया गया है जो आत्मनिर्भर भारत के राष्ट्रीय उद्देश्य का प्रतीक है। इस युद्धपोत के निर्माण में आधुनिक साजोसामान और कार्यप्रणाली का इस्तेमाल किया गया है जिससे वह परमाणु, जैविक और रासायनिक युद्ध में भी पूरी तरह सक्षम सिद्ध होगा।मंत्रालय के अनुसार युद्धपोत में लगे हथियार और सेंसर भी देश में ही तैयार किए गए हैं जिससे इस महत्वपूर्ण क्षेत्र में राष्ट्र की क्षमता प्रदर्शित होती है। ये पोत पूर्वी नौसेना कमान के अंतर्गत पूर्वी बेड़े का एक अभिन्न अंग होगा। पूर्वी नौसेना कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इनचीफ वाइस एडमिरल अतुल कुमार जैन, गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड के सेवानिवृत्त अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक रेयर एडमिरल वी. के. सक्सैना और अऩ्य अधिकारी भी आईएऩएस कवरत्ती को नौसेना में शामिल करने के समारोह में उपस्थित थे।
- श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के सिविल सेवा नियमन नियमों में संशोधन कर प्रशासन को सरकारी कर्मचारियों को 22 साल सेवा पूरी करने या 48 साल उम्र हो जाने पर किसी भी समय सेवानिवृत्त करने की अनुमति प्रदान की गयी है।एक अधिकारी ने बताया कि कर्मचारियों को तीन महीने के नोटिस या नोटिस के बदले तीन महीने का वेतन और भत्ता दिए जाने के बाद सेवानिवृत्त किया जा सकता है। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के आदेश पर प्रशासन ने जम्मू कश्मीर सिविल सेवा नियमन के 226(2) खंड में कुछ नियमों को शामिल किया है। अधिकारी ने कहा कि इस संबंध में वित्त विभाग ने अधिसूचना जारी की है । अधिसूचना में कहा गया है कि भारतीय संविधान के अनुच्छेद 309 के प्रावधानों के तहत शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए उपराज्यपाल ने जम्मू कश्मीर सिविल सेवा नियमन के खंड 226 (2) में कुछ नए नियमों को जोड़ा है । नियमन 226 (2) (ए) के तहत अगर सरकार को जनहित में जरूरी लगता है तो वह इन नियमों की अनुसूची दो में शामिल पद पर तैनात किसी कर्मचारी को 22 साल सेवा पूरी करने या 48 साल उम्र हो जाने पर सेवानिवृत्त कर सकती है । अधिकारी ने कहा कि कर्मचारी को सेवानिवृत्ति की तारीख से सेवा के आधार पर इन नियमों के तहत मान्य पेंशन लाभ की अनुमति होगी। अधिसूचना में आगे कहा गया है कि प्रशासनिक विभाग को 22 साल सेवा पूरी करने वाले या 48 साल के होने वाले कर्मचारियों का रजिस्टर बनाना होगा । संबंधित प्रशासनिक विभाग द्वारा नामित अधिकारी हर साल की शुरुआत में इस रजिस्टर की जांच करेंगे और समीक्षा करेंगे।
- जयपुर। उत्तर पश्चिम रेलवे ने किसान आंदोलन के कारण 12 त्योहार स्पेशल ट्रेनों को रद्द किया है। वहीं डिब्रुगढ-लालगढ-डिब्रुगढ रेलसेवा का मार्ग परिवर्तन किया गया है।उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुनील बेनीवाल ने बताया कि किसान आंदोलन के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा संचालित ट्रनें शुरुआती स्टेशन से रद्द की गई हैं। एक बयान में उन्होंने बताया कि जम्मूतवी-अजमेर को 22 अक्टूबर से 4 नवम्बर तक, अजमेर-जम्मूतवी 23 अक्टूबर से 5 नवम्बर तक, बाड़मेर-ऋषिकेष, ऋषिकेष-बाड़मेर, दिल्ली-बठिण्डा, बठिण्डा -दिल्ली, श्रीगंगानगर-दिल्ली, दिल्ली-श्रीगंगानगर, अजमेर-अमृतसर, अमृतसर-अजमेर, अजमेर-अमृतसर को रद्द किया गया है। इसके साथ ही डिब्रुगढ-लालगढ़ रेलसेवा तीन नवम्बर तक डिब्रुगढ से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया रोहतक-भिवानी -हिसार-सादुलपुर-हनुमानगढ होकर चलेगी। वहीं लालगढ-डिब्रुगढ रेलसेवा चार नवम्बर तक लालगढ से चलेगी और परिवर्तित मार्ग वाया हनुमानगढ़-सादुलपुर-हिसार-भिवानी-रोहतक होकर जाएगी।
-
आरोपी मां गिरफ्तार
पन्ना। मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में अंधविश्वास के चलते देवी मां को खुश करने के लिए एक महिला ने अपने 24 वर्षीय बेटे की सोये में कुल्हाडी से गले पर वार कर बृहस्पतिवार तड़के कथित रूप से बलि चढ़ा दी। यह घटना पन्ना जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत कोहनी गांव में हुई। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है और भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
पन्ना कोतवाली थाना प्रभारी अरुण सोनी ने बताया, आज तड़के करीब साढ़े चार बजे पुलिस को सूचना मिली कि कोहनी गांव में आरोपी सुनिया बाई लोधी (लगभग 50 साल उम्र) ने अपने बेटे द्वारका लोधी (24) के गले पर कुल्हाडी से वार कर हत्या कर दी है। उन्होंने कहा कि आरोपी सुनिया बाई को लगभग पिछले दो साल से कुछ दैवीय प्रभाव होने का अहसास होता था और ऐसी घटना आज रात में भी हुई थी। इसी भाव के आने की दशा में कुल्हाडी से उसने अपने बेटे द्वारका लोधी के गले पर कुल्हाडी से वार कर हत्या कर दी। सोनी ने बताया कि कानूनी कार्रवाई कर शव का पोस्टमॉर्टम करवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आरोपी महिला को भी गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ जारी है। सोनी ने बताया कि पुलिस ने वारदात में उपयोग की गई कुल्हाड़ी भी जब्त कर ली है। सोनी ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और विस्तृत जांच जारी है। -
वारंगल। तेलंगाना के महबूबाबाद में फिरैाती के लिए अपहृत पत्रकार के नौ साल के बेटे की हत्या कर दी गई है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि बच्चे के पिता को जानने वाले आरोपी 23 वर्षीय मैकेनिक ने बच्चे का 18 अक्टूबर को अपहरण किया और उसी दिन गला दबाकर हत्या करने के बाद शव को पहाड़ी पर ले जाकर जला दिया। उन्होंने बताया कि अपहणकर्ता आरोपी को भय था कि बच्चे को छोड़ने पर वह उसकी पहचान उजाकर कर देगा, इसलिए उसने उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने इंटरनेट के जरिये बच्चे के परिवार को फोन कर 45 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी। उन्होंने बताया कि अपहरणकर्ता आरोपी कम समय में अमीर बनना चाहता था और ऐशो-आराम की जिंदगी बसर करना चाहता था। पुलिस ने बताया कि बच्चे के पिता द्वारा हाल में संपत्ति खरीदे जाने की जानकारी मिलने के बाद आरोपी ने पैसे कमाने के लिए अपहरण की योजना बनाई और अपराध को अंजाम दिया।
महबूबाबाद जिले के पुलिस अधीक्षक कोटी रेड्डी ने बताया कि योजना के तहत आरोपी 18 अक्टूबर को पीड़ित के घर गया और बच्चे को बुलाया। चूंकि आरोपी बच्चे के पिता का जानकार था इसलिए बच्चा उसके साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर चला गया। उन्होंने बताया कि बाद में पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए इलाके के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला और आरोपी को बच्चों को मोटरसाइकिल पर बैठाकर ले जाने की तस्वीर दिखी जिसके आधार पर मैकेनिक को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। - नई दिल्ली। कोविड-19 महामारी से उत्पन्न स्थिति के मद्देनजर भारत सरकार ने फरवरी 2020 में अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की आने और जाने गतिविधि को रोकने के लिए कई कदम उठाए थे।सरकार ने अब भारत आने या जाने के इच्छुक विदेशी नागरिकों और भारतीय नागरिकों को अधिक श्रेणियों के लिए वीजा और यात्रा प्रतिबंधों में क्रमिक छूट देने का निर्णय लिया है। इस कारण से, अधिकृत हवाई अड्डों और बंदरगाह के आव्रजन चेक पोस्ट के माध्यम से हवाई या पानी के मार्गों से प्रवेश करने के लिए एक पर्यटक वीजा को छोड़कर, सभी ओसीआई और पीआईओ कार्ड धारकों और अन्य सभी विदेशी नागरिकों को किसी भी उद्देश्य के लिए भारत आने की अनुमति देने का निर्णय लिया गया है। इसमें वंदे भारत मिशन, एयर ट्रांसपोर्ट बबल की व्यवस्था के तहत या नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा अनुमति के अनुसार किसी भी गैर अनुसूचित वाणिज्यिक उड़ानों द्वारा संचालित उड़ानें शामिल हैं। हालांकि ऐसे सभी यात्रियों को क्वारन्टीन और अन्य स्वास्थ्य / कोविड-19 मामलों के बारे में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के दिशानिर्देशों का कड़ाई से पालन करना होगा।इस श्रेणीबद्ध छूट के तहत भारत सरकार ने सभी मौजूदा वीजा (इलेक्ट्रॉनिक वीजा, टूरिस्ट वीजा और मेडिकल वीजा को छोड़कर) को तत्काल प्रभाव से बहाल करने का फैसला किया है। यदि ऐसे वीजा की वैधता समाप्त हो गई है, तो उपयुक्त श्रेणियों के नए वीजा संबंधित भारतीय मिशन / डाक से प्राप्त किए जा सकते हैं। चिकित्सा उपचार के लिए भारत आने के इच्छुक विदेशी नागरिक अपने मेडिकल परिचारकों के लिए मेडिकल वीजा सहित आवेदन कर सकते हैं। इसलिए, इस निर्णय से विदेशी नागरिक विभिन्न उद्देश्यों जैसे व्यवसाय, सम्मेलन, रोजगार, अध्ययन, अनुसंधान, चिकित्सा आदि के लिए भारत आने में सक्षम हो सकेंगे।
- नई दिल्ली। रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन-डीआरडीओ द्वारा विकसित टैंक रोधी प्रक्षेपास्त्र नाग का आज अंतिम परीक्षण सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। यह परीक्षण राजस्थान के पोखरण में किया गया।अब यह प्रक्षेपास्त्र थल सेना में शामिल होने के लिए तैयार है। प्रक्षेपास्त्र के दस परीक्षण किए गए जो पूरी तरह सफल रहे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन- डीआरडीओ और थल सेना को टैंक रोधी प्रक्षेपास्त्र नाग के सफल परीक्षण के लिए बधाई दी है। रक्षा मंत्रालय के रक्षा अनुसंधान और विकास विभाग के सचिव सतीश रेड्डी ने भी प्रक्षेपास्त्र को तैयार करने में डीआरडीओ, थल सेना और उद्योग क्षेत्र के प्रयासों की सराहना की है।
- पटना। भारतीय जनता पार्टी ने बिहार चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। इसमें पांच सूत्र, एक लक्ष्य और 11 संकल्प शामिल किए गए हैं जिनमें शिक्षा, गांव, उद्योग, किसानों के हित और स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया गया है।वरिष्ठ भाजपा नेता और केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ इसे आज पटना में जारी किया। उन्होंने कहा कि चुनाव घोषणा पत्र में सभी क्षेत्रों में बिहार के विकास की बात की गई है।श्रीमती सीतारामन ने कहा कि घोषणा पत्र में आत्मनिर्भर बिहार की बात है जहां रोजग़ार के नए अवसर पैदा होंगे। इसमें तीन लाख शिक्षकों की नियुक्ति और पंचायत स्तर पर प्रवासी मज़दूरों को रोजग़ार देने तथा उनके कौशल विकास की भी चर्चा है। कृषि के क्षेत्र में पार्टी ने एक नई कृषि निवेश नीति लाने और एक हजार नए किसान उत्पाद संगठनों के गठन का वायदा किया है। कोविड का टीका आने पर सभी लोगों को इसे मुफ्त उपलब्ध कराने की भी बात की गई है। भाजपा की राज्य ईकाई के अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि राज्य के शिक्षा विभाग में एक लाख नए पदों का सृजन किया जाएगा। इस अवसर पर पार्टी की राज्य ईकाई के अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि वर्ष 2022 तक गरीबों को तीस लाख पक्के घर उपलब्ध कराए जाएंगे। उन्होंने कहा कि दस लाख नौकरियां भी उपलब्ध कराई जाएंगी। श्री जायसवाल ने कहा कि स्व-सहायता संगठनों के ज़रिए एक करोड़ महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया जाएगा।
- ठाणे । महाराष्ट्र के ठाणे जिले के एक गांव में आवासीय इलाके में बिजली गिरने से कम से कम 25 लोग घायल हो गए। क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख संतोष कदम ने बताया कि बुधवार शाम करीब सात बजे ठाणे में भारी बारिश के दौरान साहापुर तालुका के अधीन उबरमाली गांव के पलासपाड़ा कस्बे में बिजली गिरने की घटना हुयी । कदम ने बताया कि इलाके में एक घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया जबकि आसपास के कुछ घर भी इसकी चपेट में आए हैं। उन्होंने बताया, ‘‘ बिजली गिरने से महिलाओं और बच्चों सहित कम से कम 25 लोग घायल हो गए। उन्हें साहापुर ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया है।'' ठाणे के डिप्टी कलेक्टर डॉ. शिवाजी पाटिल ने बताया कि उनकी हालत स्थिर है। साहापुर के विधायक दौलत दरोडा भी बुधवार रात घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे थे। ठाणे और पड़ोसी इलाकों में बुधवार शाम गरज के साथ छींटे पड़ने और बिजली कड़कने के साथ भारी बारिश हुई।
- नागपुर। महाराष्ट्र के नंदुरबार में बस पलटकर 40 फीट गहरी खाई में गिरने से 5 लोगों की मौत हो गई। हादसे में 35 लोग जख्मी हुए हैं। घायलों को नंदुरबार के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। नंदुरबार के एसपी महेंद्र पंडित ने बताया कि बुधवार को बस मलकापुर (बुलढाणा) से सूरत जा रही थी। इसमें करीब 40 से ज्यादा लोग सवार थे। बस विसारवाडी के पास कोदईबारी घाट पहुंची थी, तभी अनियंत्रित होकर करीब 40 फीट गहरी खाई में जा गिरी। बस के सीधे नीचे गिरने की वजह से ड्राइवर, क्लीनर और तीन यात्रियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मौके पर नंदुरबार फायर विभाग और पुलिस की टीम स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
- तरनतारन। पंजाब के तरनतारन में बुधवार को एक सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ, जब एक दंपति काम पर जा रहा था और उनके साथ उनकी बेटी भी थी। रास्ते में तीनों को एक अज्ञात वाहन ने कुचल दिया, जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों शवों को मर्चुरी में भिजवाया, वहीं अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी है।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हादसे में मारा गया परिवार जिले के गांव सरहाली का रहने वाला था। पुलिस के अनुसार ये एक ईंट भ_े पर काम करते थे। रोज की तरह बुधवार सुबह जब दंपति काम पर जा रहा था तो बेटी भी साथ ही थी। अचानक तरनतारन शहर के पास अमृतसर-बठिंडा नेशनल हाईवे पर पट्टी मोड़ किसी वाहन ने उन्हें चपेट में ले लिया। इससे तीनों की ही मौके पर ही मौत हो गई। घटना का पता चलने के बाद मौके पर पहुंची थाना सरहाली की पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए तरनतारन के सिविल अस्पताल स्थित मर्चुरी में भेज दिया। इस मामले की जांच में जुटे एएसआई सुरिंदर सिंह ने बताया कि अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी चेक की जा रही है।
- गोपेश्वर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में तैयार किए जा रहे बदरीनाथ के मास्टर प्लान के लिए 424 करोड़ रुपये का बजट प्रस्तावित किया गया है । बदरीनाथ में स्थानीय लोगों के साथ मास्टर प्लान पर चर्चा के दौरान पर्यटन और धर्मस्व सचिव दिलीप जावलकर ने यह जानकारी साझा की ।बदरीनाथ की महानिर्माण योजना के विषय में जावलकर ने व्यापारियों, तीर्थ पुरोहितों तथा हक-हकूकधारियों को जानकारी दी। उन्होंने इस संबंध में उनकी आपत्तियां सुनने के अलावा उनकी शंकाओं का निवारण करने का भी प्रयास किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में तैयार यह एक दूरदर्शी योजना है जिसके लिए 424 करोड़ रुपये का बजट प्रस्तावित है। उन्होंने कहा कि इससे स्थानीय लोगों को लाभ पहुंचेगा तथा आध्यात्मिक क्षेत्र बदरीनाथ धाम में यात्री सुविधाओं में वृद्धि होगी । बदरीनाथ मास्टर प्लान तीन चरणों में प्रस्तावित है। पहले चरण में शेष नेत्र एवं बदरीश झील का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। दूसरे चरण में बदरीनाथ धाम परिसर तथा आसपास के स्थलों का सौंदर्यीकरण तथा विस्तारीकरण होना है और इसके बाद तीसरे चरण में शेष नेत्र से बदरीनाथ मंदिर तक आस्थापथ का निर्माण प्रस्तावित है।
- नई दिल्ली। भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) और राज्य खरीद एजेंसियों ने चालू खरीफ विपणन सत्र में न्यूनतम मूल्य समर्थन योजना के तहत अब तक 20.81 करोड़ रुपये के 106.88 लाख टन धान की खरीद की है।एक सरकारी बयान में बुधवार को यह जानकारी दी गई है। बयान में कहा गया है, खरीद विपणन सत्र 2020-21 के लिए धान की खरीद ने अब अच्छी गति पकड़ी है, जिसमें सात खरीद करने वाले राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के 9.37 लाख किसानों से 106.88 लाख टन से अधिक की खरीद की गयी जिसकी कीमत 18 हजार 880 रुपये प्रति टन के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के हिसाब से 20,180.50 करोड़ रुपये है। खरीफ विपणन सत्र 2019-20 की समान अवधि में 84.88 लाख टन की खरीद के मुकाबले इस वर्ष धान की खरीद 26 प्रतिशत अधिक है। बयान में कहा गया कि पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और मध्य प्रदेश में एमएसपी के तहत कपास की खरीद का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। बयान में कहा गया कि 20 अक्टूबर तक कुल 668.42 करोड़ रुपये मूल्य के 2,36,748 गांठ कपास की खरीद की जा चुकी है, जिससे 46 हजार 706 किसानों को लाभ हुआ है, जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि में 2335 गांठों की खरीद की गई थी। तिलहनों, दलहनों और नारियल गरी की भी खरीदी की जा रहा है।