- Home
- देश
- मथुरा। जिले में एक किशोरी ने अपने दो वर्षीय मौसेरे भाई की कथित रूप से हाथों की नसें काटकर खुद की भी हाथों की नसें काट लीं। बच्चे की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई, वहीं युवती का इलाज किया जा रहा है । इस मामले में बच्चे की मां ने अपनी भांजी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।पुलिस अधीक्षक (शहर) उदयशंकर सिंह ने बताया, महिला कांस्टेबल रेशमा के दो वर्षीय बेटे दुष्यन्त उर्फ लड्डू की हत्या के मामले में आरोपी पूजा (18) की हालत स्थिर बनी हुई है। लेकिन हम मामले को कई अलग-अलग नजरिए से देख रहे हैं। उन्होंने कहा, इसके पीछे पबजी जैसे गेम या कोई और भी कारण हो सकता है या उसे घर नहीं जाने देने की भी वजह हो सकती है। गौरतलब है कि पुलिस लाइन में रह रही महिला सिपाही रेशमा मथुरा में तैनात हैं जबकि उनके पति सूरज भी सिपाही हैं और हाथरस के सहपऊ थाने में तैनात हैं। रेशमा की भांजी पूजा एक साल से उनके साथ रह रही थी।
- नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल ग्रैंड चैलेंजेस की वार्षिक बैठक- जी.सी.ए.एम.-2020 के उदघाटन सत्र में ऑनलाइन मुख्य भाषण देंगे। जी.सी.ए.एम.- पिछले 15 वर्षों से स्वास्थ्य और विकास के क्षेत्र की चुनौतियों से निपटने के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर नवाचार को बढ़ावा दे रहा है।जी.सी.ए.एम-2020 का आयोजन इस महीने की 21 तारीख तक होगा। इसमें दुनियाभर के नेता, प्रसिद्ध वैज्ञानिक और शोधकर्ता हिस्सा लेंगे। इस आयोजन से नीति निर्माता और वैज्ञानिक एक साथ आएंगे और इंडिया फॉर द वर्ल्ड के नारे के साथ कोविड-19 की चुनौती से निपटने पर जोर देंगे। इस आयोजन में वैश्विक स्वास्थ्य समस्याओं के समाधान के लिए वैज्ञानिक गठबंधनों पर भी जोर दिया जाएगा। तीन दिन तक चलने वाले इस आयोजन में 40 देशों के लगभग 1600 सौ लोग भाग लेंगे।आयोजन की मेजबानी बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन, जैव प्रौद्योगिकी विभाग, विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारतीय आयुर्विज्ञान परिषद, नीति आयोग तथा ग्रैंड चैलेंजेस-कनाडा और यूनाइटेड स्टेट्स एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट एंड वेलकम संयुक्त रूप से कर रहे हैं। इसमें स्वास्थ्य और परिवार कल्याण तथा विज्ञान प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. हर्षवर्धन आरंभिक वक्तव्य देंगे। बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन के सह-अध्यक्ष बिल गेट्स शुरूआती चर्चा प्रस्तुत करेंगे।ग्रैंड चैलेंजेस इंडिया की स्थापना वर्ष-2012 में जैव प्रौद्योगिकी विभाग और बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन ने की थी। यह सभी की भागीदारी भी आमंत्रित करता है। ग्रैंड चैलेंजेस इंडिया कृषि, पोषण, स्वच्छता, मातृत्व और बाल स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी काम करता है।
- कोलकाता। मध्य कोलकाता के बड़ा बाजार क्षेत्र में रविवार को एक इमारत की तीसरी मंजिल में आग लग जाने से तीन व्यक्ति झुलस गये। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।अधिकारियों ने बताया कि चार दमकल गाडिय़ों ने एक घंटे के अंदर आग पर काबू पाया, जो सुबह के वक्त इस इमारत के एक रसोईघर से लगी थी। अग्निशमन विभाग के अनुसार, तीन लोग झुलस गये, जिन्हें दमकल गाडिय़ों के पहुंचने से पहले स्थानीय लोगों ने बाहर निकाल लिया। अधिकारियों के मुताबिक घायलों को कलकत्ता मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस भवन में एक बीमा कंपनी का कार्यालय है। जो लोग जख्मी हुए हैं, वे इसी भवन में रहते हैं।-
- जबलपुर (मध्यप्रदेश)। जबलपुर से तीन दिन पहले अपहृत 13 वर्षीय बच्चे की हत्या कर दी गई है। उसका शव यहां से 20 किलोमीटर दूर ग्राम बिछुआ के समीप बरगी बांध नहर में आज सुबह तैरता हुआ मिला।गोरखपुर इलाके के नगर पुलिस अधीक्षक आलोक शर्मा ने बताया, ट्रांसपोर्ट व्यापारी के अपहृत बेटे का शव आज सुबह पनागर थाना क्षेत्र के बिछुआ गांव के पास बरगी बांध नहर में मिला। बालक के गले में गमछा बंधा हुआ था, इससे प्रतीत होता है कि आरोपियों ने उसकी हत्या गला दबाकर की है। उन्होंने कहा कि पुलिस को आरोपियों के संबंध में महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं और उन्हें शीघ्र ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। शर्मा ने बताया कि जबलपुर शहर के धनवंतरी नगर निवासी ट्रांसपोर्ट व्यापारी के बेटे का गुरुवार की शाम अपहरण हो गया था। वह घर के पास ही दुकान से मैगी लेने गया था। अपहरणकर्ताओं ने गुरुवार को ही फोन करके उसके परिजन से दो करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी। शर्मा ने बताया कि अपहरणकर्ता ने कुछ देर बात बच्चे के पिता को फोन कर उक्त रकम की मांग करते हुए पुलिस को इसकी सूचना नहीं देने की धमकी दी थी। शुक्रवार सुबह भी उसके मां को फोन करके रकम मांगी गई और पुलिस को सूचना देने पर गुस्सा जताते हुए अपहरणकर्ताओं ने बच्चे को जान से मारने की धमकी दी थी। (प्रतिकात्मक फोटो)
- आगरा । उत्तर प्रदेश में आगरा के शाहगंज थाना क्षेत्र की न्यू आजमपाड़ा बस्ती में रविवार को पटाखों के गोदाम में आग लगने से दो लोगों की मौत हो गई और चार अन्य झुलस गये। आगरा के पुलिस अधीक्षक (शहर) रोहन पी बोत्रे ने बताया की न्यू आजमपाड़ा बस्ती में चमन मसूरी नामक व्यक्ति के घर में पटाखे रखे हुए थे जिसमें आग लग गई। उन्होंने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है और इस हादसे में दो व्यक्तियों की मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि चार लोग झुलस गये जिन्हें अस्पताल ले जाया गया है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और यह पता लगाया जा रहा है कि इस तरह का पटाखा गोदाम बनाने की अनुमति चमन मसूरी के पास थी या नहीं।
- तिरुपातूर। तमिलनाडु में रविवार को तिरुपति जा रहे एक निजी हेलीकॉप्टर को खराब दृश्यता के चलते तिरुपातूर जिले के एक गांव में उतारना पड़ा। पुलिस ने बताया कि हेलीकॉप्टर में बैठे सभी लोग सुरक्षित हैं। दो घंटे बाद उन्होंने आगे का सफर शुरू किया। पुलिस ने कहा कि कोयंबटूर के एक परिवार के पांच सदस्य और चालक दल के दो सदस्य आज सुबह तिरुपति जा रहे थे तभी पायलट को धुंध के चलते दृश्यता संबंधी दिक्कतें आने लगीं। उन्होंने कहा कि इसके बाद पायलट ने तिरुपातूर जिले के कंडिली गांव में एक खुली जगह पर हेलीकॉप्टर को उतार दिया, जिससे स्थानीय लोग हैरान रह गए और हेलीकॉप्टर झलक पाने के लिये यहां जमा होने लगे। इसके बाद पुलिस यहां पहुंच गई। बताया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर में बैठे लोग कारोबारी परिवार के सदस्य थे।
-
बलिया। शारदीय नवरात्र के पहले दिन शनिवार को बलिया शहर कोतवाली क्षेत्र के शिवरामपुर घाट पर गंगा नदी में नहाने गए तीन दोस्तों की डूबने से मौत हो गई । रविवार सुबह तीनों शव नदी से बरामद कर लिए गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। बलिया शहर कोतवाली प्रभारी विपिन सिंह के अनुसार घोड़हरा निवासी अभिषेक पासवान (17), दीपेंद्र सिंह (19), संदीप यादव (23), लखन साहू (25) और विशाल यादव (16) शनिवार सुबह शिवरामपुर घाट पर नहाने गए थे। सभी दोस्त नहाते समय अचानक डूबने लगे। यह देख वहां स्नान कर रहे दूसरे लोगों ने उन्हें बचाने का प्रयास किया। सिंह के अनुसार लोगों ने लखन व विशाल को गहरे पानी से बाहर खींच लिया, लेकिन अभिषेक, दीपेंद्र और संदीप डूब गए। उन्होंने बताया कि पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
- नई दिल्ली। आवाज से भी अधिक रफ्तार से उड़ान भरने वाली सुपरसोनिक ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल का आज भारतीय नौ सेना के विध्वंसक पोत आईएनएस चेन्नई से सफल परीक्षण किया गया।परीक्षण के दौरान ब्रह्मोस ने अरब सागर स्थित ठिकाने पर अचूक निशाना लगाया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस सफलता के लिए डीआरडीओ, ब्रह्मोस कंपनी और भारतीय नौसेना को शुभकामनाएं दी हैं। रक्षा अनुसंधान और विकास विभाग के सचिव और डीआरडीओ के अध्यक्ष डॉक्टर जी. सतीश रेड्डी ने भी इस उपलब्धि के लिए वैज्ञानिकों और इस प्रक्षेपास्त्र के निर्माण से जुडे सभी कर्मियों को शुभकामनाएं दी हैं।डीआरडीओ के अध्यक्ष ने कहा है कि ब्रह्मोस मिसाइल से भारतीय सशस्त्र बलों की क्षमता में कई तरह से बढोतरी होगी। ब्रह्मोस भारत का प्रमुख प्रहार प्रक्षेपास्त्र है जो समुद्र की सतह पर सुदूर ठिकानों को निशाना बना सकता है। इससे हमारी नौ सेना के विध्वंसक पोतों को एक और घातक अस्त्र मिल गया है। विभिन्न प्रकार से काम में लायी जा सकने वाली ब्रह्मोस मिसाइल का डिजायन तैयान करने, विकास और निर्माण का कार्य भारत और रूस ने मिलकर किया है।
-
पटना। बिहार में पूर्णिया रेंज के आईजी विनोद कुमार का कोरोना से निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि दो दिन से उनका इलाज पटना के आईजीएमएस में चल रहा था। कोरोना पॉजिटिव होने के बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें आईजीएमएस में भर्ती कराया गया था, जिसके बाद शनिवार की रात 11 बजे उनकी मौत हो गई। एम्स कोरोना नोडल ऑफिसर डॉ संजीव कुमार के मुताबिक पटना एम्स में शनिवार को तीन मरीजों की मौत हो गई। नए मरीजों में 24 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं।
-
40 दिन बाद ऐसे हुआ खुलासा
गाजियाबाद। यूपी के गाजियाबाद में एक डॉक्टर ने अपनी शादीशुदा प्रेमिका से पीछा छुड़ाने के लिए उसे जहर का इंजेक्शन देकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार आरोपी खुद भी शादीशुदा है। यह पूरा मामला मसूरी इलाके का बताया गया है। पुलिस को इस मामले का खुलासा करने में करीब 40 दिन का वक्त लग गया।
पुलिस ने बताया कि बीते 7 सितंबर को गाजियाबाद के मसूरी इलाके से एक महिला संदिग्ध हालत में गायब हो गई थी। महिला की गुमशुदगी मसूरी थाने में दर्ज कराई गई थी। पुलिस की लाख कोशिशों के बाद भी महिला नहीं मिली। पुलिस ने बताया कि हाल ही में पता चला कि महिला इलाके के रहने वाले आरोपी डॉक्टर इस्माइल के संपर्क में रहती थी। पुलिस ने कडिय़ां जोड़ीं तो पता चला कि आरोपी डॉक्टर इस्माइल ने कुछ समय पहले अपना मोबाइल नंबर बदल दिया था।
पुलिस ने बताया कि आरोपी डॉक्टर का पुराना मोबाइल नंबर तलाशा गया और उसकी लोकेशन के आधार पर आरोपी डॉक्टर इस्माइल को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने यह भी बताया कि कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी डॉक्टर इस्माइल ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी महिला को बहाने से हरियाणा ले गया, जहां पर जहर का इंजेक्शन लगाकर महिला की हत्या कर दी। इसके बाद महिला की लाश को कुरुक्षेत्र इलाके में ठिकाने लगाकर वह वापस लौट गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने वारदात को अंजाम देने के बाद अपना मोबाइल नंबर भी बदल दिया था। इसी वजह से पुलिस को इस मामले का खुलासा करने में करीब 40 दिन का वक्त लग गया। - मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में हरिद्वार-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार को एक सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मृतक युवकों की पहचान ललित कुमार (24) और लक्ष कुमार (22) के रूप में हुई है, जबकि घायल मोहित को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस ने कहा कि वे हरियाणा के हरिद्वार से गुरुग्राम लौट रहे थे, तभी उनकी कार शहर से लगभग 15 किलोमीटर दूर छापर गांव के पास राजमार्ग पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
- मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के एक गांव में शनिवार को अज्ञात बदमाशों ने 28 वर्षीय किसान की गोली मार कर हत्या कर दी। वारदात के समय वह खेत से अपने घर लौट रहा था।पुलिस ने बताया कि मृतक अंकित कुमार को जिले के रामराज थाना अंतर्गत जीवनपुरी गांव में गोली मार दी गई। क्षेत्राधिकारी (सीओ) शकील अहमद के मुताबिक, अज्ञात बदमाशों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है। हत्या के पीछे के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है। मृतक के भाई मोहित कुमार द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी के अनुसार, अंकित किसी काम के लिए अपने खेत गया था और अपनी बाइक से गांव लौट रहा था, लेकिन वह घर नहीं पहुंचा। बाद में उसका गोली लगा शव मिला।
- नई दिल्ली। विमान सेवा कंपनी इंडिगो हवाई अड्डे के काउंटरों पर चेक-इन कराने के इच्छुक यात्रियों से 100 रुपये सेवा शुल्क वसूल करना शुरू किया है।कंपनी ने एक बयान जारी कर यह जानकारी दी है। गौरतलब है कि उड्डयन मंत्रालय ने मई में कोरोना वायरस के मद्देनजर यात्रियों के लिये वेब चेक-इन अनिवार्य कर दी थी, ताकि लोगों को हवाई अड्डों पर चीजों को छुना न पड़े। बयान में कहा गया है, इंडिगो ने हवाई अड्डों पर चेक-इन कराने वालों से 100 रुपये सेवा शुल्क वसूलने का फैसला किया है, जो 17 अक्टूबर से प्रभावी हो गया है। बयान में कहा गया है, हम यात्रियों को सरकारी दिशा-निर्देशों के अनुसार हमारी वेबसाइट और मोबाइल ऐप का इस्तेमाल कर वेब चेक-इन कराने के लिये प्रोत्साहित करते हैं।
- मुंबई। मुंबई हवाई अड्डे से प्रस्थान करने वाले यात्रियों और उन्हें छोडऩे आने या लेने आने वाले लोगों को भी कोरोना वायरस संक्रमण की त्वरित जांच सुविधा उपलब्ध होगी। विमानपत्तन की ओर से एक विज्ञप्ति में कहा गया कि आरटी-पीसीआर जांच 15 अक्टूबर से की जा रही है।विज्ञप्ति में कहा गया कि शुरुआत में यह जांच नागर विमानन मंत्रालय के निर्देशों के अनुसार यहां पहुंचने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए आरंभ की गयी थी। अब छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय विमानपत्तन ने इसकी सुविधा यहां से प्रस्थान करने वाले यात्रियों तक भी बढ़ा दी है। इसमें कहा गया कि प्रस्थान करने वाले यात्रियों के लिए टर्मिनल 2 के लेवल 4 पर स्थित जांच सुविधा उन लोगों के लिए भी उपलब्ध है जो अपने परिचितों को छोडऩे या लेने हवाईअड्डे पर आते हैं। बयान के अनुसार, प्रस्थान करने वाले यात्री हवाईअड्डे पर जांच करा सकते हैं और गंतव्य पर पहुंचकर पृथक-वास से बचने के लिए निगेटिव रिपोर्ट वहां दिखा सकते हैं।
- कौशांबी। उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के कोखराज थाना क्षेत्र के काकराबाद में गंगा नदी में स्नान करने गए 18 साल के एक युवक की डूब जाने से मौत हो गई। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से युवक का शव बरामद कर लिया है। पुलिस ने शनिवार को इसकी जानकारी दी । पुलिस सूत्रों के अनुसार कोखराज थाना क्षेत्र के नौढिया गांव निवासी रिशु कुमार शनिवार को नवरात्र की शुरूआत के अवसर पर गंगा स्नान करने गया था। उन्होंने बताया कि अचानक गहरे पानी में जाने से वह डूब गया। उन्होंने बताया कि सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से शव बरामद कर लिया है। थानाध्यक्ष बलराम सिंह ने बताया की मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।
- पीलीभीत। उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में आज सुबह एक सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई और 32 अन्य घायल हो गये।राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घायलों को हरसंभव सहायता देने के लिए अधिकारियों को आदेश दिये हैं। यह दुर्घटना एन एच-730 पर आज तड़के बस के एक वाहन से टकराने से हुई।इस घटना में राज्य परिवहन के बस चालक की भी मौत हो गई। पीलीभीत के जिलाधिकारी ने कहा कि घायलों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है और गंभीर रूप से घायलों को बरेली और लखनऊ के अस्पतालों में भेजा गया है। मुख्यमंत्री ने मृतक के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश ने बताया कि पीलीभीत डिपो की रोडवेज बस सवारियों को लेकर लखनऊ से पीलीभीत जा रही थी। पूनरपुर इलाके में सोहरामऊ बॉर्डर के पास तेज रफ्तार बस सामने से आ रहे एक पिकअप वाहन से टकरा गई। टक्कर के बाद बस और पिकअप दोनों खेत में जा पलटे। बस पलटने से कई सवारियां दब गईं। वहीं पिकअप में सवार लोग भी घायल हो गए। बस में कई सवारियां टनकपुर मां पूर्णागिरी के दर्शन के लिए जा रहे थे।
- सबरीमला (केरल)। कोरोना वायरस संक्रमण के चलते छह महीने से अधिक समय तक बंद रहने के बाद प्रसिद्ध अयप्पा मंदिर को शनिवार सुबह श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया और कुछ लोगों ने दर्शन भी किए जो मास्क पहने थे और कोविड-19 नहीं होने संबंधी जांच रिपोर्ट साथ में लिए हुए थे।मंदिर को मासिक पूजा के लिए शुक्रवार शाम को खोला गया था, लेकिन श्रद्धालुओं को शनिवार को मलयाली महीने 'तुलमÓ के पहले दिन से मंदिर में दर्शन की अनुमति दी गयी है। श्रद्धालु 21 अक्टूबर तक मंदिर में पूजा-अर्चना कर सकेंगे।जिन श्रद्धालुओं के पास कोविड-19 की निगेटिव जांच रिपोर्ट नहीं है, उन्हें निलक्कल में रैपिड एंटीजन जांच करानी होगी। देश में 25 मार्च को लॉकडाउन लगने के बाद से पहली बार मंदिर में श्रद्धालुओं को दर्शन की अनुमति दी गयी है। मंदिर का प्रबंधन देखने वाले त्रावणकोर देवस्वोम बोर्ड (टीडीबी) के सूत्रों ने बताया कि मंदिर को सुबह पांच बजे खोला गया। शनिवार को दर्शन के लिए डिजिटल प्रणाली के माध्यम से 246 लोगों ने बुकिंग कराई। हर दिन केवल 250 लोगों को मंदिर में दर्शन की अनुमति दी जाएगी। दर्शन की अनुमति 10 से 60 वर्ष की आयु के उन लोगों को ही मिलेगी जिनके पास इस बात के चिकित्सा प्रमाणपत्र होंगे कि वे पवित्र पहाड़ी पर स्थित मंदिर तक जाने के लिहाज से स्वस्थ हैं। महामारी के कारण श्रद्धालुओं को सन्निधानम, निलक्कल या पांबा में ठहरने की अनुमति नहीं है।
- गाजियाबाद। खाद्य सुरक्षा अधिकारियों और पुलिस ने उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के कवि नगर में एक इकाई पर छापा मारकर ब्रांडेड कंपनियों के नाम से बनाया गया 450 किलोग्राम नकली घी बरामद किया है और वहां काम कर रहे दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने शुक्रवार को कहा कि बाजार में देसी घी के ब्रांडों की मांग अधिक है। इकाई से नकली रैपर, बक्से और कनस्तर, घी बनाने के लिए रिफाइंड तेल, रसायन और उपकरण जब्त किए गए हैं। अधिकारी ने बताया कि आरोपियों की पहचान श्यामलाल और संजय के रूप में हुई है। उन्होंने बाजार में दुकानदारों और थोक विक्रेताओं को अशुद्ध घी की आपूर्ति करने और बिक्री के माध्यम से पैसा कमाने की बात कबूल की। कुल 450 किलोग्राम उत्पाद जब्त किया गया है। मोहित नाम का उनका एक साथी फरार है। अधिकारी ने कहा कि इन लोगों के खिलाफ भादंसं और कॉपीराइट अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
- रांची। झारखंड सरकार ने राज्य के गरीबी रेखा से नीचे के सभी परिवारों को दस रुपये में धोती/लुंगी एवं साड़ी वर्ष में दो बार देने का फैसला किया।मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय का निर्णय लिया गया। मुख्यमंत्री कार्यालय ने मंत्रिमंडल के इस फैसले की जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार सोना सोबरन धोती साड़ी वितरण योजना के अंतर्गत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम से आच्छादित राज्य के सभी पात्र गृहस्थ एवं अंत्योदय अन्न योजना के लाभार्थी परिवारों को छह माह के अंतराल पर एक वर्ष में दो बार तथा वित्तीय वर्ष 2020-21 में एक बार प्रति परिवार मात्र 10 रुपये में एक धोती/लुंगी एवं एक साड़ी अनुदानित दर पर वितरित करेगी। सत्ताधारी पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा ने विधानसभा चुनावों में अपने घोषणा पत्र में धोती/साड़ी देने का जनता से वादा भी किया था।----
- -हिंदी के अलावा 14 भाषाओं में होगा प्रसारणलखनऊ। भगवान राम की जन्मस्थली अयोध्या के लक्ष्मण किला में राजनीतिक नेताओं और बॉलीवुड अभिनेताओं के अभिनय वाली रामलीला शनिवार से शुरू होगी और 25 अक्टूबर तक चलेगी।राज्य के संस्कृति और पर्यटन विभाग तथा अयोध्या शोध संस्थान के सहयोग से होने वाली यह रामलीला भी आकर्षण के केंद्र में है। बॉलीवुड के कलाकारों के चलते भी रामलीला का आकर्षण बना हुआ है।आयोजन से जुड़े लोगों का कहना है कि कोविड-19 के प्रोटोकॉल के चलते रामलीला के ऑनलाइन प्रसारण का ही फैसला किया गया है। सोशल मीडिया और यूटय़ूब पर इसका प्रसारण होगा। हिंदी के अलावा अंग्रेजी, भोजपुरी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मराठी, पंजाबी, उर्दू, राजस्थानी, हरियाणवी, बांग्ला समेत कुल 14 भाषाओं में इसका प्रसारण किया जाएगा।आयोजकों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी रामलीला देखने का आमंत्रण दिया है जिसे मुख्यमंत्री ने सहर्ष स्वीकार किया। मुख्यमंत्री भी रामलीला देखने जाएंगे। रामलीला में भरत की भूमिका निभाने जा रहे गोरखपुर के भाजपा सांसद रवि किशन शुक्ल भोजपुरी में कहते हैं कि अयोध्या में प्रभु श्रीराम क भव्य मंदिर बनत बा, अउर एसे सुंदर का होई कि प्रभु श्रीराम के भूमि पर होवे वाली रामलीला में हम भूमिका निभाइब। जीयते जी मोक्ष मिल जाई। (अयोध्या में प्रभु श्रीराम का भव्य मंदिर बन रहा है और इससे सुंदर क्या होगा कि प्रभु श्रीराम की भूमि पर होने वाली रामलीला में हम भूमिका निभाएंगे। हमें जीते-जी मोक्ष मिल जाएगा।) रवि किशन ने बताया कि बचपन में मैं अपने गांव में रामलीला में सीता और अंगद की भूमिका करता रहा हूं। यह मां भगवती की कृपा है जो मुझे यह अवसर मिला है। कुंभकर्ण की भूमिका निभाने जा रहे बागपत से दो बार लोकसभा प्रत्याशी रहे भाजपा नेता मुखिया गुर्जर कहते हैं कि आयोजन में स्थान विशेष को महत्व दिया गया है। उन्होंने कहा कि वह मेरठ से आते हैं और उनका चयन इसलिए किया गया कि मेरठ रावण की ससुराल है। गुर्जर का कहना है कि इस आयोजन में रामायण के सभी पात्रों से जुड़े स्थानों को भी किसी न किसी बहाने एक सूत्र में पिरोया गया है।रामलीला के लिए भगवान राम की शाही पोशाक उनकी ससुराल जनकपुर धाम (नेपाल) से बनकर आ रही है जबकि उनका धनुष कुरुक्षेत्र में तैयार हुआ है। सीता मैया की सजावट के सभी सामान अयोध्या में ही तैयार किये जा रहे हैं। दिलचस्प यह कि रावण के वस्त्र और आभूषण श्रीलंका से मंगाए गये हैं। श्रीराम के चरण जिन स्थानों पर पड़े उनमें 18 स्थानों की मिट़टी को एकत्र कर कलश पूजन किया गया है।रामलीला आयोजन समिति के मुख्य संरक्षक दिल्ली के भाजपा सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा हैं जबकि रामलीला में दिल्ली के ही सांसद मनोज तिवारी (अंगद) और गोरखपुर के सांसद रवि किशन (भरत) की भूमिका में आ रहे हैं। ये दोनों सांसद सिने जगत में भी दखल रखते हैं। आयोजन में पश्चिमी उत्तर प्रदेश और दिल्ली की मजबूत भागीदारी है। हापुड के सोनू डागर (राम) की भूमिका में नजर आएंगे वहीं मुखिया गुर्जर के पुत्र परिवंदर सिंह (शत्रुघ्न) का अभिनय करेंगे। बॉलीवुड से बिंदु दारा सिंह-हनुमान, असरानी-नारद मुनि, रजा मुराद-अहिरावण, शाहबाज खान-रावण, राकेश वेदी-विभीषण, और रितु शिवपुरी-कैकेयी की भूमिका में नजर आएंगी। राजेश पुरी और अवतार गिल भी इस रामलीला में अभिनय करेंगे। (फाइल फोटो)
-
नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं और उन्होंने अपने आवास पर खुद को पृथक-वास में कर लिया है।
उन्होंने आज ट्विटर के माध्यम से यह जानकारी दी। श्री आजाद ने कहा, जांच में मेरे कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। मैंने घर पर ही खुद को पृथक-वास में कर लिया है। पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए लोग प्रोटोकॉल का अनुसरण करें। - नई दिल्ली। गृह मंत्रालय के अनलॉक 5.0 दिशानिर्देशों के आधार पर और सर्जनात्मक उद्योग के विभिन्न हितधारकों से प्राप्त सुझावों पर विचार करने के बाद संस्कृति मंत्रालय ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं आयोजनों के दौरान कोविड-19 के प्रसार की रोकथाम के लिए निवारक उपायों पर विस्तृत एसओपी जारी कर दिए हैं।इन दिशानिर्देशों में मानक परिचालन प्रक्रियाएं दी गई हैं जिनका पालन थिएटर और कार्यक्रम के आयोजन स्थल के प्रबंधन के साथ-साथ मनोरंजन/ रचनात्मक एजेंसियों, कलाकारों और उनकी टीम के सदस्यों को करना होगा। इसके अलावा यदि कोई व्यक्ति कार्यक्रम के आयोजन के लिए ऑडिटोरियम या किसी अन्य खुले/ बंद जगह को किराए पर अथवा मुफ्त में लेते हैं तो उन्हें भी मानक परिचालन प्रक्रियाओं का पालन करना होगा। कलाकारों और उनकी टीम के सदस्यों, ग्रीन रूम के प्रबंधन, स्टेज प्रबंधन, कॉस्ट्यूम एवं मेक अप ट्रायल, स्टेज एवं आसपास की खुली जगह पर बैठने की व्यवस्था सहित कार्यक्रम स्थल के सैनिटाइजेशन आदि के लिए व्यापक दिशानिर्देश जारी किए गए हैं।यह स्पष्ट किया जाता है कि कंटेनमेंट जोन के भीतर सांस्कृतिक गतिविधियों पर पाबंदी जारी रहेगी। इसके अलावा, राज्य/ केंद्रशासित प्रदेश की सरकार क्षेत्र के अपने आकलन के अनुसार अतिरिक्त उपायों पर विचार कर सकती है।सभी गतिविधियों और संचालन के दौरान कोविड-19 के प्रबंधन के लिए राष्ट्रीय निर्देशों और गृह मंत्रालय, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, राज्य/ केंद्रशासित प्रदेश की सरकारों आदि की ओर से जारी सभी प्रासंगिक दिशानिर्देशों का सख्ती से अनुपालन किया जाएगा।ये दिशानिर्देश तत्काल प्रभाव से लागू हो गए हैं।.कोविड-19 वैश्विक महामारी ने पूरी दुनिया में सांस्कृतिक एवं सर्जनात्मक अर्थव्यवस्था को प्रभावित किया है। हालांकि, सांस्कृतिक गतिविधियों को धीरे-धीरे सुचारु किया जा रहा है। सांस्कृतिक सेवाएं मुहैया कराने वाले व्यक्तियों एवं एजेंसियों के साथ-साथ इन सेवाओं के उपभोक्ताओं को प्रोत्साहित करने के लिए भारत में इन सांस्कृतिक गतिविधियों को सुचारु करने के लिए व्यापक दिशानिर्देश जारी करना महत्वपूर्ण है।गृह मंत्रालय द्वारा समय-समय पर अनलॉक संबंधी दिशानिर्देश जारी किए गए हैं और वे केंद्र सरकार के सभी संस्थानों एवं अन्य संस्थानों पर लागू होते हैं जो संबंधित शहरों/ राज्यों में कंटेनमेंट जोन के लिए जारी अधिसूचना पर निर्भर करते हैं। 30 अगस्त, 2020 को जारी अनलॉक 4.0 के दिशानिर्देशों के तहत सामाजिक/ शैक्षणिक/ खेल/ मनोरंजन/ सांस्कृतिक एवं धार्मिक कार्यों के अलावा कंटेनमेंट जोन के बाहर 100 व्यक्तियों के एकत्रित होने की अनुमति दी गई है। ये दिशानिर्देश 21 सितंबर, 2020 से प्रभावी माने गए हैं और ये कोविड-19 संबंधी सभी प्रोटोकॉल जैसे सामाजिक दूरी, सैनिटाइजेशन आदि पर निर्भर करते हैं।गृह मंत्रालय की ओर से 30 सितंबर, 2020 को अनलॉक 5.0 के दिशानिर्देश भी जारी किए गए हैं जो वर्तमान में लागू हैं। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के संबंध में इन दिशानिर्देशों का प्रासंगिक भाग निम्नलिखित है-- सामाजिक/ शैक्षणिक/ खेल/ मनोरंजन/ सांस्कृतिक/ धार्मिक/ राजनीतिक कार्य और अन्य सभाओं के लिए कंटेनमेंट जोन से बाहर छत के भीतर 100 व्यक्तियों के जुटने की अनुमति पहले ही दी गई है। केवल कंटेनमेंट जोन के बाहर इस प्रकार के आयोजनों में 100 से अधिक व्यक्तियों के शामिल होने की अनुमति राज्य/ केंद्रशासित प्रदेशों द्वारा दी जा सकती है जो निम्नलिखित शर्तों पर निर्भर करेगा-क. बंद स्थानों में अधिकतम 200 व्यक्तियों के साथ हॉल की क्षमता का अधिकतम 50 प्रतिशत की अनुमति दी जाएगी। फेस मास्क पहनना, सामाजिक दूरी को बनाए रखना, थर्मल स्कैनिंग और हैंड वॉश या सैनिटाइजर का उपयोग अनिवार्य होगा।ख. खुले स्थानों में जगह/ जमीन के आकार को ध्यान में रखते हुए और सामाजिक दूसरी का सख्ती से पालन करते हुए, अनिवार्य रूप से फेस मास्क पहनने, थर्मल स्कैनिंग और हैंड वॉश या सैनिटाइजर के इस्तेमाल के साथ अनुमति होगी।इस प्रकार के समारोहों को विनियमित करने के लिए और दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने के लिए राज्य/ केंद्रशासित प्रदेश सरकार विस्तृत एसओपी जारी करेगी।
- मुंबई। महाराष्ट्र की नासिक केंद्रीय कारागार में हत्या के जुर्म में दोषी ठहराए गए एक कैदी ने कथित रूप से फंदा लगा कर खुदकुशी कर ली।पुलिस ने गुरुवार बताया कि मृतक की पहचान असगर अली मंसूरी के तौर पर हुई है। उसने अपने सुसाइड नोट में जेल कर्मियों पर उत्पीडऩ का आरोप लगाया है। नासिक रोड थाने के एक अधिकारी ने बताया कि यह नोट पोस्टमॉर्टम के दौरान उसके पेट के अंदर से बरामद हुआ है। अधिकारी ने बताया कि मंसूरी सात अक्टूबर को अपनी कोठरी में फंदे से लटका मिला था। उन्होंने बताया कि पॉलिथीन में लिपटा सुसाइड नोट पोस्टमॉर्टम के दौरान उसके पेट में से मिला। उन्होंने बताया कि हत्या के मामले में मंसूरी को उम्र कैद की सजा हुई थी। इस बीच जेल अधिकारियों ने आरोपों से इनकार किया है। (प्रतिकात्मक फोटो)
- पुणे। पश्चिमी महाराष्ट्र के सोलापुर, सांगली और पुणे जिलों में वर्षा जनित घटनाओं में कम से कम 27 लोगों की मौत हो गयी है। अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि तीनों जिलों के 20 हजार से ज्यादा लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया है।पूरी रात हुई बारिश के कारण राजधानी मुंबई में भी कई जगहों पर जलभराव की स्थिति है। पश्चिमी महाराष्ट्र के पुणे, सोलापुर, सांगली, सतारा और कोल्हापुर में पिछले दो दिन से मूसलाधार बारिश हो रही है। पुणे के संभागीय आयुक्त कार्यालय के अधिकारी ने बताया, सोलापुर, सांगली और पुणे में बुधवार से अभी तक वर्षा जनित घटनाओं में कुल 27 लोगों की मौत हुई है। सोलापुर में 14, सांगली में नौ और पुणे में से चार लोगों की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि सोलापुर जिले के पंढरपुर में दीवार गिरने से बुधवार को छह लोगों की मौत हो गई, अन्य लोगों की मौत वर्षा जनित अन्य घटनाओं में हुई है। अधिकारी ने बताया कि पुणे में चार लोगों की मौत दौंद तहसील के खानोटा में एक झरने में झूबने से हुई। एक व्यक्ति अभी भी लापता है। सांगली जिले में वर्षा जनित घटनाओं में नौ लोगों की मौत हुई है। उन्होंने कहा, प्रारंभिक सूचना के अनुसार सोलापुर, सांगली और पुणे से करीब 20 हजार लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया है।'' सोलापुर के उपसंभागीय अधिकारी सचिन धोले ने बताया कि पंढरपुर से करीब 1,650 लोगों को सुरक्षित हटाया गया है। उन्होंने बताया कि तहसील में मदद के लिए एनडीआरएफ की अतिरिक्त टीमें बुलायी गयी हैं। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य प्रशासन, सेना, नौसेना और वायुसेना से हाई अलर्ट पर रहने को कहा है।
- मुंबई। ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल (बीएआरसी) ने कथित रूप से फर्जी टीआरपी घोटाले के बाद गुरुवार को न्यूज चैनलों की रेटिंग को अस्थायी रूप से निलंबित करने की घोषणा की।एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि काउंसिल सांख्यिकीय मजबूती में सुधार के लिए माप के वर्तमान मानकों की समीक्षा करने और उन्हें बेहतर बनाने का इरादा रखती है, और इस कवायद के चलते साप्ताहिक रेटिंग 12 सप्ताह तक स्थगित रहेगी। इससे पहले मुंबई पुलिस ने कथित टीआरपी घोटाले में कम से कम पांच लोगों को गिरफ्तार किया था। मुंबई पुलिस ने इस महीने की शुरुआत में घोटाले का भंडाफोड़ किया। गिरफ्तार किए गए लोगों में समाचार चैनलों के कर्मचारी भी शामिल हैं, जबकि पुलिस इस संबंध में रिपब्लिक टीवी के अधिकारियों से भी पूछताछ कर रही है।