- Home
- देश
- नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से कहा है कि कोविड-19 वायरस से घबराने की जरूरत नहीं है और इससे बचने के लिए जरूरी सावधानियां बरतनी चाहिए। एक ट्वीट में श्री मोदी ने कहा कि सरकार स्थिति पर पूरी तरह निगाह रखे हुए है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में कोई भी केंद्रीय मंत्री विदेश यात्रा नहीं करेगा। साथ ही उन्होंने देशवासियों से गैर जरूरी यात्राओं को टालने की सलाह दी।प्रधानमंत्री ने कहा कि हम भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचकर इस वायरस के फैलाव को रोक सकते हैं। उन्होंने कहा कि सभी मंत्रालयों और राज्यों द्वारा सुरक्षा बरतने के हरसंभव उपाय किए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि इन उपायों में वीजा निलंबन तथा स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाना शामिल है।---
- नई दिल्ली। कोरोना वायरस कोविड-19 को देखते हुए राष्ट्रपति भवन को कल 13 मार्च से अगले आदेश तक दर्शकों के लिए बंद रखा जाएगा। ऐसा ऐहतियाती उपायों के रूप में किया गया है। इसके अलावा राष्ट्रपति भवन संग्रहालय परिसर और चेंज ऑफ गार्ड समारोह भी अगले आदेश तक आम लोगों के लिए बंद रहेगा।---
- भोपाल। मध्यप्रदेश में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने आज राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन भरा। नामांकन दाखिला के समय दिग्विजय सिंह की पत्नी और बेटे जयवर्धन सिंह भी मौजूद थे।राज्यसभा चुनाव 26 मार्च को, 3 सीटों के लिए वोटिंगमध्य प्रदेश में राज्यसभा की कुल 11 सीटें हैं। अभी भाजपा के पास 8 और कांग्रेस के पास 3 सीटें हैं। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा और पूर्व केंद्रीय मंत्री सत्यनारायण जटिया का राज्यसभा में कार्यकाल 9 अप्रैल को पूरा हो रहा है। इन तीनों सीटों पर 26 मार्च को चुनाव होना है।---
- नई दिल्ली। कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए एहतियात के तौर पर राज्य सरकार ने राजधानी में स्कूलों, कॉलेजों और सिनेमाघरों को 31 मार्च तक बंद रखने का फैसला लिया है।मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपराज्यपाल अनिल बैजल और शीर्ष अधिकारियों की आज हुई उच्च स्तरीय बैठक के बाद यह फैसला किया गया। इस बारे में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा- सरकारी, निजी कार्यालयों, शॉपिंग मॉलों सहित सभी सार्वजनिक स्थानों को संक्रमण मुक्त बनाना अनिवार्य कर दिया गया है।इससे पहले दिल्ली सरकार ने प्राइमरी स्कूलों को 31 मार्च तक बंद रखने का आदेश दिया था। जिसके कारण प्राइमरी स्कूलों में होने वाली परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं।0-----
- जम्मू। जम्मू कश्मीर में पुलिस ने कुपवाड़ा में सक्रिय हिजबुल मुजाहिद्दीन के आतंकी मोड्यूल का पता लगाया है। इससे जुड़े तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोप है कि ये तीनों इस आतंकी संगठन के एक कट्टर आतंकवादी बशीर पीर के सम्पर्क में थे।गिरफ्तार किये गये आरोपियों के नाम हैं- एजाज अहमद पायएअर, मोहम्मद अलताफ पायएअर ऑैर अब्दुल रऊफ मलिक। ये तीनों पिछले आठ महीने से इस क्षेत्र में सक्रिय थे।आरोपी है कि वे आतंकी गतिविधियों में शामिल होने के साथ ही आतंकवादियों को शरण देते थे तथा अन्य प्रकार से उनकी मदद करते थे। इन्हें कुपवाड़ा जिले में आतंकवादियों की भर्ती का काम भी सौंपा गया था। जांच के दौरान इनके पास से गोलाबारूद, हथियार और अन्य आपत्तिजनक सामग्री मिली है। इन पर कुपवाड़ा थाने में मामला दर्ज किया गया है तथा छानबीन शुरू की गई है।---
- नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर देश में आयोजित होने वाला मुख्य कार्यक्रम इस वर्ष लद्दाख की राजधानी लेह में आयोजित होगा।21 जून को आयोजित इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी शामिल होंगे। केन्द्रीय आयुष मंत्री श्रीपद यस्सो नाइक ने आज नई दिल्ली में बताया कि प्रधानमंत्री इस मौके पर 15 से 20 हजार लोगों के साथ योगासन करेंगे।गौरतलब है कि अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को मनाया जाता है। यह दिन वर्ष का सबसे लम्बा दिन होता है और योग भी मनुष्य को दीर्घ जीवन प्रदान करता है। पहली बार यह दिवस 21 जून 2015 को मनाया गया, जिसकी पहल भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 27 सितम्बर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने भाषण से की थी जिसमें उन्होंने कहा- योग भारत की प्राचीन परंपरा का एक अमूल्य उपहार है यह दिमाग और शरीर की एकता का प्रतीक है; मनुष्य और प्रकृति के बीच सामंजस्य है; विचार, संयम और पूर्ति प्रदान करने वाला है तथा स्वास्थ्य और भलाई के लिए एक समग्र दृष्टिकोण को भी प्रदान करने वाला है। यह व्यायाम के बारे में नहीं है, लेकिन अपने भीतर एकता की भावना, दुनिया और प्रकृति की खोज के विषय में है। हमारी बदलती जीवन- शैली में यह चेतना बनकर, हमें जलवायु परिवर्तन से निपटने में मदद कर सकता है। तो आयें एक अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को गोद लेने की दिशा में काम करते हैं।जिसके बाद 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस घोषित किया गया।---
-
चंबा। हिमाचल प्रदेश में बस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। हादसे में 34 यात्री घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में दाखिल कराया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हादसा मंगलवार सुबह 6.30 बजे हुआ। बस देहरादून से चंडीगढ़ होते हुए चंबा आ रही एचआरटीसी की बस चंबा पठानकोट मार्ग पर कांगू के चेहली के पास हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में चार यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि एक शख्स ने अस्पताल में दम तोड़ा। करीब 34 लोग घायल हैं। बताया जाता है कि मृतकों के घरों में होली के उत्सव को लेकर तैयारियां चल रही थीं, आज वहां मातम पसर चुका है। मृतकों के गांवों में भी सन्नाटा माहौल है।
-
भोपाल। मप्र में सियासी घमासान जारी है। मप्र कांग्रेस ने लगातार ट्वीट किए हैं, जो वायरल हो रहे हैं। मध्यप्रदेश कांग्रेस के ट्विटर हैंडल पर एक कविता शेयर की गई है। ट्विटर पर लिखा है, घर छोड़कर मत जाओ, कहीं घर न मिलेगा..।
कविता इस प्रकार है...
सम्मान-सौहार्द का,
ये मंजऱ न मिलेगा,
घर छोड़ कर मत जाओ,
कहीं घर न मिलेगा।
याद बहुत आयेंगे,
रिश्तों के ये लम्बे बरस,
साया जब वहाँ कोई,
सर पर न मिलेगा।
नफऱत के झुंड में,
आग तो मिलेगी बहुत,
पर यहाँ जैसा कहीं,
प्यार का दर न मिलेगा।
घर छोड़कर मत जाओ,
कहीं घर न मिलेगा। -
रेवाड़ी। हरियाणा में अलग-अलग दो हादसों में पिता-पुत्र समेत पांच की मौत हो गई। मृतकों में एक दिल्ली पुलिस का एएसआई भी शामिल है। एक घटना हिट एंड रन की है, जिसमें कार चालक ने बाइक और स्कूटी को टक्कर मार दी। इस घटना में चार लोगों की जान गई। वहीं, बेरली रोड पर घटी एक अन्य घटना में ड्यूटी से लौट रहे एसआई की बाइक को एक बोलेरो गाड़ी ने टक्कर मार दी।
डहीना चौकी से एएसआई दिनेश कुमार ने बताया कि गांव रसूलपुर निवासी 22 वर्षीय संजय और उसके पिता 63 वर्षीय लालचंद बाइक पर गांव सीहा में होली पर आयोजित मेले में जा रहे थे। रेवाड़ी-महेंद्रगढ़ रोड पर डहीना और भडफ़ के बीच में एक कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में संजय और लालचंद घायल हो गए। इसके बाद कार ने स्कूटी को भी टक्कर मारी। स्कूटी सवार जीजा-साले कैलाश और महावीर घायल हो गया। घायलों को इलाज के लिए अस्पतालों में ले जाया गया, जहां संजय, लालचंद, कैलाश और महावीर चारों को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने आरोपी चाल के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।
पुलिस ने यह भी बताया कि गांव मूसेपुर के रहने वाले नरेश कुमार दिल्ली पुलिस में बतौर एएसआई कार्यरत थे। वह बाइक पर सवार हो मूसेपुर से रेवाड़ी सनसिटी स्थित घर आ रहे थे। रात करीब साढ़े 8 बजे बोडिय़ा कमालपुर में रेवाड़ी की तरफ से जा रही एक बोलेरो गाड़ी ने बाइक को सीधी टक्कर मार दी। गंभीर हालत में पुलिस मुलाजिम नरेश कुमार को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के भतीजे सुनील कुमार की शिकायत पर केस दर्ज किया है। - भोपाल। मध्य प्रदेश में राजनीतिक संकट के बीच सत्तारूढ कांग्रेस और विपक्षी भारतीय जनता पार्टी ने अपने विधायकों को सुरक्षित स्थानों पर रखने का फैसला किया है।भारतीय जनता पार्टी के विधायक हरियाणा में गुरूग्राम जबकि कांग्रेस विधायक राजस्थान में जयपुर भेजे गए हैं।मध्यप्रदेश में वरिष्ठ कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया और 22 विधायकों के इस्तीफे के बाद राजनीतिक अनिश्चितिता की स्थिति उत्पन्न हो गयी है। इस बीच कांग्रेस ने अपने दो नेता सज्जन सिंह वर्मा और गोविंद सिंह को बंगलुरू में ठहरे अपने बागी विधायकों को समझाने के लिए बेंगलुरू भेजा है। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने विश्वास व्यक्त किया है कि उनकी सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी।इस बीच कल भोपाल और दिल्ली में राजनीतिक गतिविधियां तेज रही और बैठकों का दौर चलता रहा। कांग्रेस छोडऩे के ज्योतिरादित्य सिंधिया की घोषणा के बाद उनके कई समर्थक विधायकों ने भी इस्तीफे दे दिये।
-
भोपाल। ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस्तीफे पर मध्यप्रदेश कांग्रेस ने उन्हें अब तक दी गई विभिन्न जिम्मेदारियों का लेखा-जोखा पेश किया है। कांग्रेस ने ट्वीट करते हुए कहा है पार्टी ने उन्हें सांसद, मंत्री और राष्ट्रीय महासचिव जैसे कई अहम पद दिए, फिर भी मोदी-शाह की शरण में ?
सिंधिया जी की 18 साल की राजनीति में कांग्रेस ने -1. 17 साल सांसद बनाया2. दो बार केंद्रीय मंत्री बनाया3. मुख्य सचेतक बनाया4. राष्ट्रीय महासचिव बनाया5. यूपी का प्रभारी बनाया6. कार्यसमिति सदस्य बनाया7. चुनाव अभियान प्रमुख बनाया- 50+ टिकट, 9 मंत्री दियेफिर भी मोदी-शाह की शरण में ? - नई दिल्ली। ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस्तीफे बाद आज राहुल गांधी ने ट्वीट करके तेल की कीमतों के घटने के बहाने मोदी सरकार पर तंज कसा।राहुल ने अपने ट्वीट में सिंधिया के कांग्रेस छोडऩे के बारे में कोई टिप्पणी नहीं करते हुए एक तीर से दो निशाने साधे। उन्होंने पेट्रोल के दाम के बहाने मध्यप्रदेश की सियासत को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी को घेरा है।राहुल ने पीएम ऑफ इंडिया को हैशटैग करते हुए ट्वीट पर लिखा - जब आप (मोदी सरकार) कांग्रेस की चुनी हुई सरकार को अस्थिर करने में व्यस्त हैं, तब यह देखने में चूक गए कि दुनिया में तेल की कीमतों में 35 प्रतिशत की गिरावट आई है। क्या आप पेट्रोल की कीमतों को 60 रुपए प्रति लीटर कर देश के लोगों को राहत दे सकते हैं? इससे देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।इससे पहले राहुल गांधी ने लोकसभा परिसर में ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ मीटिंग करके मध्यप्रदेश के हालात पर चर्चा की।
- नई दिल्ली। भारत ने नोवेल कोरोना वायरस से बचाव की दृष्टि से आठ देशों के नागरिकों के सभी नियमित वीजा और ई-वीजा निलंबित कर दिये हैं। ये देश हैं - फ्रांस, जर्मनी, स्पेन, चीन, इटली, ईरान, दक्षिण कोरिया और जापान।केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी परामर्श में लोगों को इन देशों की यात्रा से बचने को कहा गया है और अनावश्यक विदेश यात्रा पर न जाने की सलाह दी है। अभी तक दुनिया के एक सौ से ज्यादा देशों में कोविड-19 के मामलों की सूचना मिली है।परामर्श में यह भी कहा गया है कि अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों से भारत लौटने वाले सभी यात्रियों को अपने स्वास्थ्य का स्वयं ध्यान रखना होगा और एहतियाती उपाय बरतने चाहिए।चीन, हांगकांग, दक्षिण कोरिया, जापान, इटली, थाइलैंड, सिंगापुर, ईरान, मलेशिया, फ्रांस, स्पेन और जर्मनी की यात्रा कर चुके लोगों को भी लौटने के बाद 14 दिन तक अलग-थलग रहने का परामर्श दिया गया है।--
- जम्मू। केन्द्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में ऊधमपुर जिले के घोरडी इलाके में आज तडके एक बडे शिलाखण्ड के एक मकान पर गिर जाने से एक परिवार के पांच सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई।मरने वालों में चार बच्चे शामिल हैं। परिवार के मुखिया राज सिंह को मलबे से बचा लिया गया और उसे जिला अस्पताल ऊधमपुर में भर्ती कराया गया है।इस बीच जिला विकास आयुक्त ने दुर्घटनाग्रस्त परिवार को 20 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने तथा इस हादसे में बचे एक मात्र व्यक्ति का मुफ्त इलाज कराने की घोषणा की है।---
- नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की नई दिल्ली में बैठक हुई। बैठक में राज्यसभा के द्विवार्षिक चुनावों के लिए उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह सहित कई केंद्रीय मंत्रियों ने इस बैठक में हिस्सा लिया।17 राज्यों से राज्यसभा की 55 सीटों के लिए 26 मार्च को चुनाव होगा। मतदान के एक घंटे बाद वोटों की गिनती की जाएगी। महाराष्ट्र में सबसे अधिक 7 सीटों के लिए चुनाव होगा। तमिलनाडु से 6 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। बिहार और पश्चिम बंगाल से 5-5 सीटों तथा ओडिशा, गुजरात और आंध्र प्रदेश से 4-4 सीटों के लिए चुनाव होगा। राज्यसभा के लिए असम, राजस्थान और मध्य प्रदेश से 3-3 तथा तेलंगाना, हरियाणा, छत्तीसगढ और झारखण्ड से 2-2 सीटों के लिए मतदान होगा। हिमाचल प्रदेश, मणिपुर और मेघालय से राज्यसभा के एक-एक सीट के लिए उम्मीदवार का चयन किया जाएगा।
- नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने किसान रेल चलाने से संबंधित तैयारियों के लिए एक समिति का गठन किया है। लोकसभा में पिछले सप्ताह एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी देते हुए रेल मंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि इस समिति में कृषि और रेल मंत्रालय के प्रतिनिधि शामिल किए गए हैं।उन्होंने बताया कि समिति जल्दी खराब होने वाली वस्तुओं के लिए कोल्ड चैन उपलब्ध कराने पर भी विचार करेगी और इसके लिए प्रशाीतन युक्?त कोच वाली एक्सप्रेस और मालगाड़ी चलाई जा सकती है। रेल मंत्री ने बताया कि रेलवे की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए उसके पास खाली पड़ी जमीन पर सौर पैनल लगाए जाने की भी योजना है।
- रायपुर। पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस छोडऩे पर उनकी बुआ और भाजपा नेत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने खुशी जाहिर की है। उन्होंने इसे घर वापसी कहा है।उन्होंने कहा- मैं इस बात को लेकर बहुत खुश हूं और मैं ज्योतिरादित्य को बधाई देती हूं। यह उनकी घर वापसी हुई है। माधवराव सिंधिया ने अपना राजनीतिक कॅरिअर जनसंघ से शुरू किया था। ज्योतिरादित्य को कांग्रेस में काफी उपेक्षित किया जा रहा था।उन्होंने ट्वीट कर ज्योतिरादित्य को बधाई देते हुआ लिखा-राजमाता के रक्त ने लिया राष्ट्रहित में फैसला। साथ चलेंगे, नया देश गढ़ेंगे,अब मिट गया हर फासला। ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा कांग्रेस छोडऩे के साहसिक कदम का मैं आत्मीय स्वागत करती हूं।गौरतलब है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से मंगलवार को इस्तीफा देने के बाद उनके समर्थकों ने भी पार्टी को अलविदा कहना शुरू कर दिया है। कांग्रेस ने भी ज्योतिरादित्य को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने पर पार्टी से निष्कासित कर दिया है।
- नई दिल्ली। केन्द्र ने देशवासियों को भरोसा दिलाया है कि नोवल कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए सभी संभव कदम उठाये जायेंगे। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने नई दिल्ली में कोरोना वायरस की रोकथाम और प्रबंधन के लिए आयोजित समीक्षा तथा समन्वय बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में यह आश्वासन दिया।बैठक में दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और संबंधित मंत्रालयों के अधिकारियों ने भी हिस्सा लिया। डॉक्टर हर्षवर्धन ने संक्रमित रोगी के संपर्क में आये लोगों का पता लगाने, सामुदायिक निगरानी, अस्पताल प्रबंधन, आइसोलेशन वार्ड बनाने और बीमारी के बारे में व्यापक जागरूकता फैलाने जैसी गतिविधियों में विभिन्न विभागों और एजेंसियों के बीच तालमेल की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि भारत में तत्काल कदम उठाये जाने और तालमेल के साथ किये गये प्रयासों से सरकार कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने की स्थिति में है। उन्होंने दिल्ली के उपराज्यपाल और मुख्यमंत्री से स्थिति की लगातार निगरानी करने को भी कहा।मास्क की कमी के मुद्दे पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि स्वस्थ्य व्यक्तियों को मास्क पहनने की जरूरत नहीं है और केवल संक्रमित लोगों को ही इसे पहनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार कोरोना वायरस से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है और उनका मंत्रालय इसके लिए सभी राज्यों को वहां की भाषाओं में परामर्श और दिशा-निर्देश भेज रहा है। उन्होंने राज्यों से कहा कि वे अपने यहां प्रयोगशालाओं को मजबूत करें और उनमें पर्याप्त संख्या में कर्मचारी तैनात करें, ताकि कोरोना वायरस से कारगर तरीके से निपटा जा सके। उन्होंने तत्काल कार्रवाई करने वाले चिकित्सा दस्ते गठित करने को भी कहा। डॉक्टर हर्षवर्धन ने बताया कि फिलहाल देश में 46 प्रयोगशालाएं परीक्षण संबंधी कार्य कर रही हैं और 56 को संग्रहण केन्द्र के रूप में विकसित किया गया है। उन्होंने कहा कि अब तक हवाई अड्डों में पौने नौ लाख से अधिक यात्रियों की स्वास्थ्य जांच की जा चुकी है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि देश के सीमावर्ती इलाकों में साढ़े ग्यारह लाख लोगों की भी जांच की गई।
-
कोच्चि। केरल में कोरोना वायरस के नये मामलों के मद्देनजर कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (सीआईएएल) ने अंतरराष्ट्रीय टर्मिनल के साथ-साथ घरेलू टर्मिनल से भी यात्रियों की जांच करने का सोमवार को फैसला किया। हवाई अड्डे पर अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए तीन मार्च को जांच करना शुरू किया गया था। नये मामलों के सामने आने पर सीआईएएल ने घरेलू यात्रियों की जांच करने का भी निर्णय लिया है। नए स्वास्थ्य काउंटरों को अंतरराष्ट्रीय और घरेलू दोनों आगमन क्षेत्रों में जोड़ा गया है।'' बयान में कहा गया है, ‘‘औसतन हर दिन 15,000 यात्रियों का हवाई अड्डे पर आगमन होता है। इस बीच अधिकारियों ने बताया कि केरल में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर छह हो गई है। इटली से राज्य लौटे तीन वर्षीय एक बच्चे को इस संक्रमण से पीड़ित पाया गया है। -
इंदौर। शहर में पर्यावरण संरक्षण और गोसंवर्धन का संदेश देते हुए 292 साल पुरानी सरकारी होली सोमवार शाम गाय के गोबर के 1100 कंडों से जलाई गई । होली दहन के पहले होलकरकालीन परंपरा के मुताबिक अभिषेक और पूजन किया गया। इस दौरान राजवाड़ा चौक पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। लोगों ने गेहूं की बालियां (उम्बी) सेंककर सुख-समृद्धि की कामना की की। गणपति-पंचामृत पूजन के बाद अभिषेक और आरती कर होलिका का दहन किया गया। खासगी देवी आहिल्याबाई होलकर ट्रस्ट के अनुसार सरकारी होली दहन की परंपरा काफी पुरानी है। 1728 में होलकर राज्य के संस्थापक सूबेदार मल्हार राव होलकर ने दहन की शुरुआत की थी। 1948 में रियासत के विलय के बाद इसका दहन सरकारी होली के रूप में किया जाने लगा जो आज भी जारी है। होलकर रियासत में हिंदू-मुस्लिम साथ मिलकर त्योहार मनाते थे। यह पूरे पांच दिन मनाया जाता था। इसकी तैयारियां एक महीने पहले दांडी पूर्णिमा से होती थी। राजवाड़ा चौक को पानी से धोकर तैयार किया जाता था।
-
नई दिल्ली। कोरोनावायरस को लेकर देश के सबसे बड़े अर्धसैनिक बल, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल सीआरपीएफ ने अपने जवानों के लिए एडवाइजरी जारी की है। इसमें जवानों को 25 तरह की हिदायतों का पालन करने के लिए कहा गया है। इनमें एक हिदायत यह भी है कि जवान सांप और चमगादड़ से दूर रहेंगे। जवानों से कहा गया है कि कोरोनावायरस को देखते हुए वे इन्हें न खाएं। साथ ही जीवित पशुओं के संपर्क में न आएं और कच्चे या बिना पके हुए मीट को अपने खाने में शामिल न करें। सीआरपीएफ की तरफ से जारी हिदायतों में कहा गया कि जवान अपने हाथों को अच्छी तरह से धोते रहें। वे सामाजिक दूरी बनाकर रखें। अपने मुंह, नाक और आंखों पर हाथ न लगाएं। जवान अपने हाथों को ऐसे सेनिटाइजर से साफ करें, जिसमें कम से कम 60 फीसदी एल्कोहल हो। अगर साबुन या पानी न हो तो उसी स्थिति में ही सेनिटाइजर का इस्तेमाल करें। सीआरपीएफ की हिदायतों में यह भी कहा गया है कि जवान भीड़ वाली जगहों पर न जाएं। जिन लोगों में कोरोनावायरस जैसे लक्ष्ण हैं, उनसे दूरी बनाकर रखें। अगर किसी जगह पर कोई व्यक्ति कोरोना वायरस का मरीज है या उसे किसी दूसरे कारण से बुखार आया है, तो उसकी प्रयोग में लाई गई वस्तुओं को तुरंत साफ करें। क्वारंटाइन सेंटर में जवान को हर वक्त मास्क पहनना चाहिए। यदि किसी जवान को बुखार या खांसी है तो वह यात्रा न करे। इन सभी 25 तरह की सूचनाओं के बारे में रोल कॉल, मॉर्निंग असेंबली और स्पेशल दरबार में जवानों को बताया जाए।
- नई दिल्ली। केन्द्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा है कि ईरान में फंसे भारतीय श्रद्धालुओं की जांच प्रक्रिया शुरू हो गयी है और उन्हें स्वदेश वापस लाने की व्यवस्था पर ईरानी अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि ईरान में भारतीय मछुआरों में किसी के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की खबर नहीं है। ईरान उन देशों में शामिल है, जहां कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा असर हुआ है।राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार ने एक ट्वीट में विदेश मंत्री से अनुरोध किया था कि वह कोरोना वायरस के प्रकोप के मद्देजनर ईरान में फंसे भारतीयों को चिकित्सा और अन्य सहायता दिलाने की व्यवस्था करें। श्री जयशंकर ने उनके इस ट्वीट को टैग करते हुए कहा कि ईरान में क्यूओम से भारतीय श्रद्धालुओं की वापसी के प्रयास जारी हैं।ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कल कोरोना वायरस से 49 और मौतें होने की सूचना दी है। वहां कोरोना वायरस का प्रकोप शुरू होने के बाद 24 घंटों के भीतर मृतकों की यह सबसे बडी संख्या है।---
- पुंछ। जम्मू-कश्मीर में राष्ट्र की रक्षा के लिए तैनात भारतीय सेना के जांबाज जवान रविवार को एक बार फिर आम लोगों के लिए देवदूत बनकर पहुंचे। सेना की रोमियो फोर्स ने लोगों की मदद की है।सेना के जवानों ने पांच महिलाओं समेत कुल 9 पर्यटकों को भीषण बर्फबारी के बीच रेस्क्यू कर उनकी जान बचाई।मिली जानकारी के अनुसार, 9 पर्यटकों का एक दल एक टाटा सूमो गाड़ी में सवार होकर पुंछ में मुगल रोड के थानामंडी से बफलिआज की ओर जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में भारी बर्फबारी के बीच इनका वाहन डेरा की गली के साथ भीषण बर्फबारी में फंस गया। रास्ते पर भारी बर्फबारी के बीच जब हर मिनट बर्फ की परत और मोटी होने लगी तो परिवार के लोगों ने भारतीय सेना और स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों से सहायता मांगी। परिवार की गुजारिश के बाद डेरा की गली इलाके में तैनात भारतीय सेना की रोमियो फोर्स के जवान भीषण बर्फबारी के बीच उनके पास तक पहुंचे और फिर सभी को यहां से निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। कुछ घंटे बाद सभी पर्यटकों को उनके वाहन के साथ डेरा की गली चेक-पोस्ट कर पहुंचाया गया, जहां मेडिकल टीम ने उनका प्राथमिक उपचार किया।
- नई दिल्ली। केंद्र सरकार देश में ज्यादा से ज्यादा महिलाओं की आजीविका के लिए 2022 तक 75 लाख महिला स्व-सहायता समूह बनाने की तैयारी कर रही है।केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने आज नई दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर नारी सशक्तिकरण पर आयोजित एक कार्यक्रम में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि महिला स्व-सहायता समूह गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम का आधार हैं। ग्रामीण विकास मंत्रालय का पूरा प्रयास महिलाओं के उत्थान पर केंद्रित है। उन्होंने कहा कि देश में 60 लाख से अधिक स्व-सहायता समूह हैं जिनसे छह करोड़ 73 लाख से ज्यादा महिलाएं जुड़ी हुई हैं। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार ऐसी महिलाओं को आजीविका मिशन के तहत प्रशिक्षण और वित्तीय सहायता दे रही है। बैंकों से आसान कर्ज की सुविधा भी दी गई है।श्री तोमर ने कहा कि सरकार ने महिलाओं और ग्रामीण आबादी को मदद के साथ ही उन्हें उत्पादों की अच्छी कीमत दिलाने के लिए ई-बाजार जैसा मंच भी प्रदान किया है।---
-
सिरसा। हरियाणा-पंजाब की सीमा पर सिरसा में रविवार सुबह गैस टैंकर की टक्कर से तवेरा सवार 5 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 4 घायल हो गए। तवेरा सवार लोग पंजाब से यहां डेरा सच्चा सौदा में नामचर्चा के दौरान सेवा करने के लिए आ रहे थे। पंजाब से हरियाणा में प्रवेश करते ही बैरियर पर हादसे का शिकार हो गए। तवेरा सवार सभी लोग पंजाब के मानसा जिले के बुढलाडा के रहने वाले हैं। मारे गए लोगों की पहचान गांव बच्चुआना निवासी गुरचरण (70), बुढलाडा का बंतराम (45), हरविंदर (50), मुकेश (45) के रूप में हुई है। पांचवां संगरूर का तवेरा चालक बब्बी (30) है। इसके अलावा बुढलाडा के सुरजीत, शम्मी, जीवन और तरसेम घायल हैं।बताया गया कि ये लोग सिरसा में डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जानकारी ली। चार घायलों में से 3 को डेरे के अस्पताल में तो चौथे को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।