- Home
- खेल
- मेलबर्न। आस्ट्रेलिया रविवार से शुरू होने वाले तीसरे एशेज टेस्ट मैच में तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड को टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण का मौका देगा जबकि इंग्लैंड ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर होने वाले मैच के लिये अपनी टीम में चार बदलाव किये हैं। बोलैंड को इस सप्ताह के शुरू में टीम में लिया गया था तथा तेज गेंदबाज झाय रिचर्डसन और माइकल नेसर के मांसपेशियों में खिंचाव के कारण बाहर होने से उन्हें मौका मिल रहा है। जोश हेजलवुड चोटिल होने के कारण पहले ही बाहर हैं, जिसका मतलब है कि कप्तान पैट कमिन्स और बोलैंड आस्ट्रेलियाई एकादश में शामिल दो नये खिलाड़ी हैं। कमिन्स कोविड-19 से संक्रमित व्यक्ति के करीबी संपर्क में आने के कारण एडीलेड में दूसरे टेस्ट में नहीं खेल पाये थे और उनकी जगह स्टीव स्मिथ ने कप्तानी की थी जबकि नेसर को पदार्पण का मौका मिला था। कमिन्स अब फिर से टीम की अगुवाई करेंगे। कमिन्स ने मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘झॉय और नेसर एडीलेड टेस्ट के बाद मांसपेशियों में खिंचाव से परेशान हैं और इसलिए हमने स्कॉटी को टीम में शामिल करने का निर्णय किया।'' आस्ट्रेलिया अभी पांच मैचों की श्रृंखला में 2-0 से आगे चल रहा है और एमसीजी में जीत से वह एशेज अपने नाम कर देगा। आस्ट्रेलिया ने इसके लिये कमर कस ली है जबकि इंग्लैंड वापसी करने के लिये बेताब है। इंग्लैंड ने श्रृंखला को जीवंत बनाये रखने के उद्देश्य से अपनी टीम में चार बदलाव भी किये हैं। उसने सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्स, तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड, ओली पोप और क्रिस वोक्स को टीम में नहीं रखा है। तेज गेंदबाज मार्क वुड और स्पिनर जैक लीच अंतिम एकादश में वापसी करेंगे, जबकि जाक क्रॉली और जोनाथन बेयरस्टो इस श्रृंखला में अपना पहला टेस्ट मैच खेलेंगे। इंग्लैंड ने इसके साथ ही पुष्टि की है कि बेयरस्टो के टीम में शामिल होने पर भी जोस बटलर विकेटकीपर की जिम्मेदारी निभाएंगे। बटलर को विश्वास है कि उनकी टीम बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच से श्रृंखला में वापसी करने में सफल रहेगी। बटलर ने कहा, ‘‘हम यहां निश्चित तौर पर केवल मैच में भाग लेने और 70,000 दर्शकों को आस्ट्रेलिया की एक और जीत का जश्न मनाने का मौका देने के लिये नहीं आये हैं।'' उन्होंने कहा, ‘‘हमें वापसी करनी होगी। हम श्रृंखला जीतना चाहते हैं। हम यह टेस्ट मैच जीतना चाहते हैं।'' टीम इस प्रकार हैं :आस्ट्रेलिया : डेविड वार्नर, मार्कस हैरिस, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी, पैट कमिन्स (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड। इंग्लैंड: जो रूट (कप्तान), हसीब हमीद, जाक क्रॉली, डाविड मलान, बेन स्टोक्स, जोनाथन बेयरस्टो, जोस बटलर, मार्क वुड, ओली रॉबिन्सन, जैक लीच, जेम्स एंडरसन।==
- नयी दिल्ली। फॉर्म में वापसी करने वाले किदाम्बी श्रीकांत यहां 11 से 16 जनवरी तक चलने वाले योनेक्स सनराइज इंडिया ओपन 2022 में सिंगापुर के लोह कीन यूऊ से भिड़ सकते हैं जिन्हें ड्रा में एक साथ रखा गया है जबकि पीवी सिंधू और लक्ष्य सेन को आसान ड्रा मिला है। शीर्ष वरीय श्रीकांत ने हाल में विश्व चैम्पियनशिप में रजत पदक के बूते विश्व रैंकिंग में शीर्ष 10 में वापसी की। वह इंडिया ओपन में अपना अभियान सिरिल वर्मा के खिलाफ शुरू करेंगे। उन्हें विश्व चैम्पियनशिप में लोह कीन यूऊ से मिली हार का बदला चुकता करने का मौका मिल सकता है क्योंकि ड्रा के अनुसार दोनों सेमीफाइनल में एक दूसरे के आमने सामने हो सकते हैं। दो बार की ओलंपिक पदक विजेता सिंधू नव वर्ष पर पहला खिताब जीतने की उम्मीद लगाये होंगी। शीर्ष वरीय सिंधू अपने पहले मुकाबले में हमवतन श्री कृष्णा प्रिया कुदरावल्ली के सामने होंगी। वह अंतिम आठ चरण में रूस की पांचवीं वरीय इवजेनिया कोस्तस्काया से भिड़ सकती हैं।दर्शकों को सिंधू और पूर्व नंबर एक साइना नेहवाल के भी भिड़ने की उम्मीद है। साइना को हालांकि कठिन ड्रा मिला है। लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता और चौथी वरीय साइना के क्वार्टर फाइनल में सातवीं वरीय अमेरिका की इरिस वांग से और सेमीफाइनल में दूसरी वरीय बुसानन ओंगबामरूंगफान से भिड़ने की उम्मीद है। भारतीय बैडमिंटन संघ द्वारा आयोजित इस 400,000 डॉलर की पुरस्कार राशि की सुपर 500 प्रतियोगिता से 2022 बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर सत्र शुरू होगा। विश्व चैम्पियनशिप में पदार्पण में कांस्य पदक जीतने वाले सेन मिश्र के एडहम इलगामल के खिलाफ अभियान शुरू करेंगे और क्वार्टर फाइनल में एच एस प्रणय से भिड़ सकते हैं जो अपने पहले मुकाबले में स्पेन के पाब्लो अबियान के सामने होंगे।
- नयी दिल्ली। टीम रेडियंट ने स्टैग बाबोलाट योद्धाज को 6 . 0 से हराकर प्रो टेनिस लीग के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया । एक अन्य मैच में बेंगलोर चैलेंजर्स ने डीएमजी क्रूसेडर्स को हराया । ‘नेक्स्ट जेन' वर्ग में पर्व नागे ने आईटीएफ जूनियर रैंकिंग में 97वें स्थान पर काबिज निशांत डबास को 5 . 3 से मात दी। प्रो मैन वन वर्ग में टीम रेडियंट के साकेत माइनेनी ने विजय प्रशांत को 5 . 4 से शिकस्त दी । टीम रेडियंट के अर्जुन उप्पल और प्रेरणा भांबरी ने मिश्रित युगल में निशांत गोयल और वंशिका चौधरी को हराया । निक्की पूनाचा ने विष्णु वर्धन को 5 . 3 से मात दी ।
- बार्सिलोना।सेविला के डिफेंडर जुलेस कोंडे को विरोधी टीम के खिलाड़ी के चेहरे पर सीधे गेंद मारने के कारण तुरंत ही लाल कार्ड दिखाया गया जिसका फायदा उठाकर बार्सिलोना ने स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लिगा का यह मैच 1-1 से ड्रा कराया। पापू गोमेज ने सेविला को 32वें मिनट में बढ़त दिलायी। रोनाल्डो आरुजो ने मध्यांतर से ठीक पहले बार्सिलोना की तरफ से बराबरी का गोल दागा। खेल के 64वें मिनट में कोंडे को लाल कार्ड दिखाया गया जिसके बाद सेविला ने रक्षात्मक रवैया अपनाया।इस ड्रा से सेविला शीर्ष पर काबिज रीयाल मैड्रिड से पांच अंक पीछे हो गया है लेकिन वह पहले की तरह दूसरे स्थान पर बना हुआ है। बार्सिलोना सातवें स्थान पर है। एक अन्य मैच में विल्लारीयाल ने गेर्राड मोरेनो और बोलाये डिया के दो – दो गोल की मदद से अलावेस को 5-2 से पराजित किया।
- जोहानिसबर्ग । क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने सोमवार को कहा कि देश में कोविड-19 की खराब होती स्थिति के कारण 26 दिसंबर से भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सेंचुरियन में शुरू हो रही तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला खाली स्टेडियम में खेली जाएगी। दक्षिण अफ्रीका में पिछले हफ्ते चौथी लहर के कारण कोविड-19 के रिकॉर्ड दैनिक मामले सामने आए। माना जा रहा है कि चौथी लहर का कारण ओमिक्रोन स्वरूप है। सीएसए ने बयान में कहा, ‘‘सीएसए को क्रिकेट के सबसे उत्साही दर्शकों और खेल प्रेमियों को यह सूचित करते हुए खेद है कि दुनिया भर में कोविड के बढ़ते मामलों और देश में चौथी लहर के कारण दोनों क्रिकेट संस्थाओं ने खिलाड़ियों और दौरे की सुरक्षा के लिए संयुक्त रूप से फैसला किया है कि भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका मुकाबले के लिए टिकट उपलब्ध नहीं होंगे। '' बयान में कहा गया, ‘‘कोविड के जोखिम के नजरिए से दौरे को किसी भी नुकसान से बचाने और जोखिम मुक्त जैविक रूप से सुरक्षित माहौल को बनाए रखने के लिए यह फैसला किया गया है।'' सीएसए दर्शकों के मुकाबले देखने के लिए विभिन्न विकल्पों पर गौर कर रहा है। श्रृंखला का आयोजन पिछले महीने ओमिक्रोन प्रारूप के प्रसार के बाद कोविड-19 के बढ़ते मामलों के खतरे के बीच किया जा रहा है। देश में पिछले कुछ हफ्तों में कोविड मामलों में इजाफा हुआ है। मौजूदा स्थिति के कारण दौरे पर भी संदेह के बादल छा गए थे लेकिन दोनों देश के बोर्ड ने श्रृंखला के आयोजन का फैसला किया। रविवार को सीएसए ने कोविड-19 के खतरे के कारण एहतियाती कदम उठाते हुए चार दिवसीय फ्रेंचाइजी श्रृंखला के बाकी दौर के मुकाबले स्थगित कर दिए थे। यह देश की शीर्ष घरेलू प्रतियोगिता है। भारतीय टीम 16 दिसंबर को यहां पहुंचने के बाद से रिसॉर्ट में रुकी है जो पूरा उसके लिये बुक है जिससे कि पूरी श्रृंखला के दौरान कड़ा जैविक रूप से सुरक्षित माहौल बरकरार रखा जा सके। तीसरा टेस्ट 11 जनवरी से केपटाउन में होगा ।यह श्रृंखला आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के नए चक्र का हिस्सा है।सीएसए ने बयान में कहा, ‘‘इस समय हमें सभी क्रिकेट प्रशंसकों को याद दिलाना चाहते हैं कि दौरे और मुकाबले का प्रसारण सुपरस्पोर्ट और एसएबीसी पर किया जाएगा।
- जमशेदपुर। ओलंपियन गोल्फर उद्यन माने ने रविवार को यहां अंतिम दौर में तीन अंडर 69 का कार्ड खेलकर पीजीटीआई के सत्र की अंतिम टाटा स्टील टूर चैम्पियनशिप जीत ली। इस जीत से वह 2020-21 सत्र के लिये पीजीटीआई ऑर्डर ऑफ मेरिट खिताब जीतने में भी सफल रहे।माने (68, 66, 67, 69) ने अंतिम दिन छह बर्डी, एक बोगी और एक डबल बोगी की जिससे 1.5 करोड़ रूपये की पुरस्कार राशि की इस प्रतियोगिता में उनका कुल स्कोर 18 अंडर 270 रहा। वह सत्र में 58,72,275 रूपये की कमाई से पीजीटीआई सूची में पहले स्थान पर रहे।दो बार के एशियाई टूर विजेता राशिद खान 17 अंडर 271 के कुल स्कोर से दूसरे स्थान पर रहे।
- ढाका। गत चैम्पियन भारत ने रविवार को यहां एशियाई चैम्पियंस ट्राफी (एसीटी) पुरूष हॉकी टूर्नामेंट के राउंड रॉबिन मैच में जापान को 6-0 से रौंद दिया। इससे भारतीय टीम को राउंड रॉबिन चरण के एक भी मैच में हार का सामना नहीं करना पड़ा।हरमनप्रीत सिंह (10वें और 53वें मिनट) ने दो गोल दागे जबकि दिलप्रीत सिंह (23वें), जरमनप्रीत सिंह (34वें), सुमित (46वें) और शमशेर सिंह (54वें) ने भी मौलाना भसानी हॉकी स्टेडियम में स्कोरशीट में अपने नाम दर्ज कराये। भारत पहले ही सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का कर चुका है। पांच देशों के टूर्नामेंट के राउंड रॉबिन चरण के अंत में भारत 10 अंक लेकर तालिका में शीर्ष पर बना हुआ है जिसके बाद कोरिया (छह), जापान (पांच), पाकिस्तान (दो) और मेजबान बांग्लादेश (शून्य) हैं। यह भारत की लगातार तीसरी जीत है। टूर्नामेंट के शुरूआती मैच में कोरिया ने भारत को ड्रा पर रोक दिया था। लेकिन मनप्रीत सिंह की अगुआई वाली टीम ने बांग्लादेश को 9-0 से रौंदकर चीजें बदल दीं जिसके बाद उसने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को भी हराया और फिर अब जापान को भी शिकस्त दी। भारत की सेमीफाइनल की प्रतिद्वंद्वी टीम पर फैसला होना अभी बाकी है।भारत के मनोबल में इस दबदबे भरी जीत से काफी बढ़ोतरी होगी और टीम टूर्नामेंट के अंत में आत्मविश्वास से भरी होगी। भारतीय टीम ने एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता टीम जापान को सभी विभागों में पूरी तरह चित्त कर दिया। भारत ने पहले हाफ में दबदबा बनाया। उसने पहले क्वार्टर के शुरूआती छह मिनट में लगातार दो पेनल्टी कॉर्नर हासिल कर लिये लेकिन इसमें गोल नहीं कर सकी। इसके तुरंत बाद जापान भी पेनल्टी कॉर्नर का फायदा उठाने में असफल रहा। भारत ने हमले करना जारी रखा और उसे फिर एक और पेनल्टी कॉर्नर मिला। इस बार हार्दिक सिंह ने शानदार तरीके से इसे हरमनप्रीत की ओर किया जिनकी फ्लिक से भारतीय टीम ने 1-0 से बढ़त बना ली। पहले क्वार्टर के अंत में भारत की बढ़त दोगुनी हो सकती थी लेकिन अनुभवी ललित उपाध्याय गोल करने से चूक गये। दूसरे क्वार्टर के पांच मिनट बाद जापान को एक पेनल्टी कॉर्नर मिला। भारत ने इस फैसले को रेफर किया लेकिन टीवी अंपायर को जापान को यह पेनल्टी कॉर्नर नहीं देने का कोई कारण नहीं मिला। मंदीप सिंह, शिलानंद लाकड़ा और दिलप्रीत की तिकड़ी के 23वें मिनट में बेहतरीन तालमेल की बदौलत दिलप्रीत ने टीम की बढ़त दोगुनी कर दी। जापान ने भी आक्रामकता बरती लेकिन भारतीय रक्षात्मक पंक्ति ने उनके प्रयासों को नाकाम कर दिया जिससे तोक्यो ओलंपिक कांस्य पदक विजेता टीम ब्रेक तक दो गोल से आगे थी। जापान ने दूसरे हाफ की शुरुआत आक्रामक अंदाज से की लेकिन गोल भारत के नाम रहा जिसने जरमनप्रीत की क्लीन स्ट्राइक से तीसरा गोल दागा। जापान को 36वें मिनट में महत्वपूर्ण पेनल्टी कॉर्नर मिला और वह इसका फायदा उठाने के करीब दिख रही थी लेकिन भारतीय गोलकीपर सूरज करकेरा ने शानदार बचाव कर उन्हें गोल करने से रोक दिया। सूरज नियमित गोलकीपर पी श्रीजेश की अनुपस्थिति में अच्छा खेल दिखा रहे हैं। जापान ने गोल करने के कई प्रयास किये। केंटा टनाका ने अकेले भारतीय रक्षात्मक पंक्ति में सेंध लगायी जिससे जापान के पास मौका था लेकिन एक बार फिर सूरज करकेरा ने इसे नाकाम कर दिया। जापान ने भारतीय रक्षात्मक पंक्ति की परीक्षा लेना जारी रखा लेकिन बैकलाइन मजबूत बनी रही।अंतिम क्वार्टर में सुमित ने गोल करके जापान को चौथा झटका दिया। हरमनप्रीत ने फिर गोलपोस्ट के दायें कार्नर पर स्मैश शॉट से मैच में दूसरा गोल करके स्कोर 5-0 कर दिया। दो मिनट बाद जूनियर शमशेर और शिलानंद ने मिलकर मौका बनाया जिस पर शमशेर ने भारत का छठा गोल दागा।जापान ने गोल करने के लिये अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया लेकिन उसके खिलाड़ी भारतीय रक्षात्मक पंक्ति को नहीं भेद सके। भारत का दबदबा इस तरह का था कि उन्होंने अपनी प्रतिद्वंद्वी को मिले सभी पांच पेनल्टी कॉर्नर का बचाव किया।
- पुणे । पंजाब , उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और कर्नाटक ने शनिवार को 11वीं हॉकी इंडिया पुरूष राष्ट्रीय चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल मैचों में जीत दर्ज की । पहले क्वार्टर फाइनल में पंजाब ने चंडीगढ को 2 . 1 से हराया । कप्तान रूपिंदर पाल सिंह ने 46वें और 53वें मिनट में गोल दागे जबकि अर्शदीप सिंह ने चंडीगढ के लिये 50वें मिनट में एकमात्र गोल किया । दूसरे क्वार्टर फाइनल में कर्नाटक ने बंगाल को 3 . 2 से मात दी ।बंगाल के लिये असलम लाकड़ा ने नौवें मिनट में ही गोल कर दिया ।दूसरे क्वार्टर में कर्नाटक के लिये कप्तान मोहम्मद राहील ने 21वें और हरीश मुटागर ने 30वें मिनट में गोल किया । बंगाल के लिये अभिषेक प्रताप सिंह ने 40वें मिनट में बराबरी का गोल दागा । कर्नाटक के एस दीक्षित पी ने 58वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर विजयी गोल करके टीम को सेमीफाइनल में जगह दिलाई । महाराष्ट्र ने तमिलनाडु हॉकी को पेनल्टी शूटआउट में 2 . 0 से हराया ।-
- बाकू (अजरबैजान)। भारतीय धुरंधर विश्वनाथन आनंद को सातवें वुगार गाशिमोव मेमोरियल शतरंज टूर्नामेंट के पहले दिन निचली रैंकिंग वाले ग्रैंडमास्टर रऊफ मामेदोव ने आर्मोगेडोन में हरा दिया । टूर्नामेंट में फेबियानो कारूआना, सर्जेइ कर्जाकिन और शखरियार मामेदियारोव जैसे दिग्गज खिलाड़ी भाग ले रहे हैं । पूर्व विश्व चैम्पियन आनंद ने अजरबैजान के मामेदोव को दो गेम के रैपिड मिनी मैच के पहले गेम में हराया लेकिन दूसरा हार गए । मामेदोव ने आर्मागेडोन (इसमें सफेद मोहरों से पांच मिनट और काले मोहरों से चार मिनटमिलते हैं । साठ चालों के बाद हर चाल पर तीन सेकंड बढते जाते हैं) जीता । हंगरी के ग्रैंडमास्टर रिचर्ड रैपोर्ट ने दोनों गेम में कर्जाकिन को हराया । कारूआना और मामेदियारोव ने एक गेम जीता और एक ड्रॉ खेला । यह टूर्नामेंट रैपिड और ब्लिटज वर्गों में खेला जायेगा । रैपिड वर्ग के मुकाबले 21 दिसंबर को खत्म होंगे जिसके बाद ब्लिटज शुरू होगा ।
- मुंबई। हैदराबाद स्ट्राइकर्स और मुंबई लियोन आर्मी ने क्रमश: चेन्नई स्टालियंस और गत चैम्पियन पुणे जागुआर्स को 42 . 38 से हराकर टेनिस प्रीमियर लीग के फाइनल में प्रवेश कर लिया । दोनों मैच तीन मुकाबलों के बाद 30 . 30 से बराबरी पर थे । पुरूष युगल मैच से दोनों के परिणाम तय हुए । करमन कौर ने स्ट्राइकर्स को शानदार शुरूआत देते हुए सामंथा शरण को 11 . 9 से हराया । सिद्धार्थ और अर्जुन काढे का स्कोर 10 . 10 से बराबर रहा । वहीं पूरव राजा और सामंथा ने विष्णु वर्धन और करमन को हराकर तीन मैचों के बाद स्कोर 30 . 30 से बराबर कर दिया । पुरूष युगल मैच में वर्धन और काढे ने जीत दर्ज की ।दूसरे सेमीफाइनल में रूतुजा भोसले और सौजन्या बाविसेत्ती का मुकाबला 10 . 10 से बराबरी पर रहा । इसके बाद रामकुमार और साकेत माइनेनी ने भी 10 . 10 से ड्रॉ खेला । मिश्रित युगल भी ड्रॉ रहा । इसके बा पूनाचा और रामकुमार ने पुरूष युगल मुकाबला 12 . 8 से जीता ।
- मुंबई। अपने बैंड फंकट्यूएशन के साथ गायक बेनी दयाल, कामाक्षी खन्ना और राघव मीटल उन कलाकारों में शामिल हैं, जो कला और संस्कृति का जश्न मनाने के लिए संगीत-प्रेरित उत्सव 'महिंद्रा ओपन ड्राइव 2022' (एमओडी) में प्रस्तुति देंगे। आयोजकों ने शनिवार को यह घोषणा की। मुंबई के पास कलोटे मोकाशी गांव के कैंप मैक्स में 29 जनवरी को आयोजित होने वाले इस महोत्सव का उद्देश्य देश के विविध क्षेत्रों को करीब लाना और प्रत्येक संस्करण में संगीत और संस्कृति के नए रूपों को जीवंत करना है। इस पहले बिल्कुल नए अवतार में उत्सव ने पश्चिमी भारत की देसी भावना को एक ग्रामीण कैंपिंग थीम के माध्यम से उजागर करने पर ध्यान केंद्रित किया है, जो संगीत, संस्कृति और रोमांच को एक साथ लाने के साथ ही लोगों को भी जोड़ती है। महिंद्रा समूह के सांस्कृतिक संपर्क के उपाध्यक्ष जय शाह ने एक बयान में कहा, “हमने ऐसे समय में एमओडी लाने का फैसला किया है जब कई लोग अपने घरों से दूर जाने और बाहरी दुनिया, विशेष रूप से प्रकृति के साथ फिर से जुड़ने का रास्ता तलाश रहे हैं। इसे ध्यान में रखते हुए एमओडी का नया संस्करण बाहर ड्राइविंग की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए बनाया गया है, यही वजह है कि हमने ड्राइव के लिए 29 जनवरी (महीने का आखिरी शनिवार) को चुना ताकि हम नए और सकारात्मक सोच के साथ 2022 की शुरुआत करने के लिए अधिक से अधिक लोगों को प्रोत्साहित कर सकें।” दोपहर से शुरू होने वाले दिन भर के इस उत्सव में सभी प्रासंगिक सामाजिक दूरी और सुझाए गए सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए केयाकिंग, जिप-लाइनिंग, तीरंदाजी और मिट्टी के बर्तन बनाने जैसी गतिविधियों समेत कई कार्यक्रम होंगे। इतना ही नहीं कार्यक्रम में बेनी दयाल और फंकट्यूएशन फीट जैसे भारत के पसंदीदा संगीतकार और गायक प्रस्तुति देंगे जिनमें हॉर्नफ्लेक्स, तबा चाके, द लोकल ट्रेन, पीटर कैट एंड रिकॉर्डिंग कंपनी, वोक्ट्रोनिका, कामाक्षी खन्ना, और राघव मीटल शामिल हैं।
- हुएलवा। पिछली चैम्पियन पी वी सिंधू का खिताब बरकरार रखने का सपना तोड़ते हुए दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी चीनी ताइपे की ताइ जू यिंग ने उन्हें विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में सीधे गेम में हरा दिया । ताइ जू ने यह मुकाबला 42 मिनट में 21 . 17, 21 . 13 से जीता । सिंधू ने 2019 में यह खिताब जीता था और 2020 में कोरोना महामारी के कारण टूर्नामेंट हुआ नहीं था । सिंधू ने 2019 में ताइ जू को इस टूर्नामेंट में हराया था लेकिन तोक्यो ओलंपिक के सेमीफाइनल में उससे हार गई थी । इस मैच से पहले ताइ जू के खिलाफ उसका जीत हार का रिकॉर्ड 14 . 5 का था । अब ताइ जू का सामना ही बिंगजाओ और हान यूए के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा । भारत के लक्ष्य सेन पुरूष एकल क्वार्टर फाइनल में चीन के झाओ जुन पेंग से, किदाम्बी श्रीकांत का मार्क कालजो से और एच एस प्रणय का लो कीन यू से सामना होगा ।
- रोसारियो। अर्जेंटीना के रोसारियो शहर में उसके लाड़ले बेटे और महान फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मेस्सी का 69 मीटर ऊंचा भित्तिचित्र लगाया जायेगा ।इस ग्राफिटी का नाम ‘ फ्रॉम अदर गैलेक्सी, फ्रॉम माय सिटी’ है और स्थानीय कलाकारों मर्लेन जुरियागा तथा लिसांद्रो उर्तीगा ने इसे तैयार किया है ।इस भित्तिचित्र में मेस्सी को दस नंबर की जर्सी पहने राष्ट्रीय टीम के कप्तान के रूप में दिखाया गया है और वह अपनी छाती पर हाथ रखे हुए हैं । रोसारियो के अधिकारियों द्वारा आयोजित उद्घाटन समारोह में कई स्कूली बच्चों ने भाग लिया । पेरिस सेंट जर्मेन के स्ट्राइकर मेस्सी ने रोसारियो के करीब स्थित क्लब ग्रांडोली से ही अपने कैरियर की शुरूआत की थी ।
- मेलबर्न । कैरोलिना प्लिसकोवा ने हाथ में चोट के कारण अगले महीने होने वाले आस्ट्रेलियाई ओपन और दो अभ्यास टूर्नामेंटों से नाम वापिस ले लिया है। आस्ट्रेलियाई ओपन अधिकारियों ने गुरुवार को इसकी पुष्टि करते हुए ट्वीट किया ,‘‘ आपके जल्दी स्वस्थ होने की कामना ।'' प्लिसकोवा ने इससे पहले सोशल मीडिया पर लिखा था ,‘‘ अभ्यास के दौरान मेरे दाहिने हाथ में चोट लग गई। अब एडीलेड, सिडनी और आस्ट्रेलियाई ओपन नहीं खेल सकूंगी।'' आस्ट्रेलिया ओपन 17 जनवरी से शुरू हो रहा है ।
- पुणे।बंगाल और उत्तर प्रदेश ने यहां अपने अपने मुकाबले जीतकर हॉकी इंडिया सीनियर पुरुष राष्ट्रीय चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। ओडिशा, झारखंड, तमिलनाडु, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र ने भी अपने मुकाबले जीते।दिन के पहले मैच में ओडिशा ने गोवा को पूल एफ के मैच में 14-0 से हराया। पूल एफ के एक अन्य मैच में बंगाल ने गुजरात को 19-0 से हराया। अभिषेक प्रताप सिंह (दूसरे, 12वें, 14वें, 25वें, 34वें, 37वें और 39वें मिनट) ने सात गोल दागे जबकि नितीश न्युपेन (21वें, 35वें, 53वें मिनट) ने हैट्रिक बनाई। उत्तर प्रदेश ने पूल जी में असम को 6-0 से हराकर अंतिम आठ में जगह पक्की की। टीम की ओर से मोहम्मद आमिर खान (पहले और सातवें मिनट) और मोहम्मद सैफ खान (आठवें और 43वें मिनट) ने दो-दो गोल दागे जबकि ऋषभ साहू (21वें मिनट) और दीपक पटेल (50वें मिनट) ने एक-एक गोल किया। झारखंड ने केरल को 2-1 से हराकर अपने अभियान का अंत जीत के साथ किया। तमिलनाडु पूल ए में हिमाचल को 11-0 से हराकर शीर्ष पर रहा।
- नयी दिल्ली । विश्व कप विजेता भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव का मानना है कि कप्तानी के मसले पर बीसीसीआई से मतभेद उजागर करता विराट कोहली का बयान गलत समय पर आया है जिससे दक्षिण अफ्रीका के अहम दौरे से पहले अनावश्यक विवाद पैदा हो गया ।दक्षिण अफ्रीका रवानगी से पहले मुंबई में प्रेस कांफ्रेंस में कोहली ने बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली के इस बयान को गलत बताया कि बोर्ड ने उनसे टी20 टीम की कप्तानी नहीं छोड़ने के लिये कहा था । इस बयान से कोहली और बीसीसीआई के बीच तनाव जगजाहिर हो गया है। कपिल देव ने कहा ,‘‘ इस समय किसी पर ऊंगली उठाना सही नहीं है । दक्षिण अफ्रीका का दौरा सामने है और उस पर ध्यान देना चाहिये ।’’उन्होंने कहा ,‘‘ मैं कहूंगा कि बोर्ड अध्यक्ष तो बोर्ड अध्यक्ष है हालांकि भारतीय टीम का कप्तान होना भी बड़ी बात है । एक दूसरे के बारे में हालांकि सार्वजनिक तौर पर खराब बोलना अच्छा नहीं है । चाहे वह सौरव हो या कोहली ।’’भारत को 1983 विश्व कप दिलाने वाले कपिल ने कोहली से हालात पर नियंत्रण करके देश के बारे में सोचने की अपील की । उन्होंने कहा ,‘‘ आप स्थिति को कंट्रोल कीजिये । बेहतर ये है कि आप देश के बारे में सोचिये । जो गलत है वो पता चल ही जायेगा लेकिन एक दौरे से पहले विवाद खड़ा करना सही नहीं है ।’’ कोहली की कप्तानी में भारतीय टेस्ट टीम गुरुवार को दक्षिण अफ्रीका रवाना हो गई जहां 26 दिसंबर से सेंचुरियन में पहला टेस्ट खेला जाना है । उसके बाद तीन वनडे मैचों की श्रृंखला भी खेली जायेगी ।
- नयी दिल्ली। महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर का मानना है कि कप्तानी के मसले पर विराट कोहली के विरोधाभासी बयान पर सौरव गांगुली ही तस्वीर साफ कर सकते हैं ।उन्होंने कहा कि बीसीसीआई अध्यक्ष से पूछा जाना चाहिये कि यह विरोधाभास कैसे आया । कोहली के टी20 कप्तानी छोड़ने के बाद गांगुली ने कहा था कि बीसीसीआई ने इस स्टार बल्लेबाज से फैसले पर पुनर्विचार के लिये कहा था । गांगुली ने हालांकि दक्षिण अफ्रीका दौरे पर रवानगी से पहले प्रेस कांफ्रेंस में इसका खंडन किया । गावस्कर ने कहा ,‘‘ कोहली का बयान शायद बीसीसीआई के लिये नहीं है । मुझे लगता है कि उस व्यक्ति से सवाल पूछा जाना चाहिये कि कोहली को ऐसा संदेश कैसे गया ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ गांगुली बीसीसीआई अध्यक्ष हैं और उनसे पूछा जाना चाहिये कि यह विरोधाभास क्यो है ।वह ही इसके बारे में जवाब दे सकेंगे ।’कोहली ने यह भी कहा था कि चयन समिति के अध्यक्ष चेतन शर्मा ने दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिये टीम के चयन से 90 मिनट पहले उन्हें बताया कि वह वनडे टीम के कप्तान नहीं हैं । गावस्कर ने कहा कि चयन समिति के अध्यक्ष ने कोई गलती नहीं की । गावस्कर ने कहा ,‘‘ यहां क्या विवाद है ।चयन समिति के अध्यक्ष ने उन्हें साफ तौर पर बता दिया कि अब वनडे कप्तानी उनके पास नहीं है । इसमें क्या गलत है । चयन समिति को इसका अधिकार है । कप्तान के पास मतदान का अधिकार नहीं होता ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ ऐसा तो नहीं है ना कि मीडिया से उन्हें पता चला या एक सवारी विमान के कमांडर ने इसकी घोषणा की । उसे चयन समिति के अध्यक्ष ने बताया कि वह अब कप्तान नहीं है । इसमें क्या गलत है । चयन समिति के अध्यक्ष और उनके बीच संवाद हुआ और ऐसा ही होना चाहिये। ’’गावस्कर ने कहा कि बीसीसीआई को भविष्य में इस तरह की स्थिति से बचने के लिये स्पष्ट संवाद रखना चाहिये । उन्होंने कहा ,‘‘ स्पष्ट संवाद होना चाहिये ताकि अटकलबाजी नहीं हो । चयन समिति के अध्यक्ष बता सकते हैं कि किसका चयन क्यो हुआ और किसका क्यो नहीं हुआ । कई बार जरूरत नहीं होने पर भी प्रेस विज्ञप्ति जारी की जा सकती है जिसमें सारे कारण बताये गए हों।’’
- नयी दिल्ली । क्रिकेट और बैडमिंटन जैसे खेलों से प्रेरणा लेकर अखिल भारतीय शतरंज महासंघ (एआईसीएफ) ने मंगलवार को यहां अपनी फ्रेंचाइजी आधारित लीग की घोषणा की जो अगले साल जून में खेली जाएगी। एआईसीएफ ने कहा कि भारतीय शतरंज लीग (आईसीएल) में छह टीम भाग लेंगी। इसकी प्रत्येक फ्रेंचाइजी टीम में दो सुपर ग्रैंडमास्टर, दो भारतीय ग्रैंडमास्टर, दो महिला ग्रैंडमास्टर तथा जूनियर वर्ग से एक-एक पुरुष और महिला खिलाड़ी शामिल होंगे। शतरंज में अपनी तरह की यह पहली प्रतियोगिता एक या दो भारतीय शहरों में डबल राउंड रोबिन प्रारूप में दो सप्ताह तक खेली जाएगी। शीर्ष पर रहने वाली दो टीम फ़ाइनल में भिड़ेंगी। एआईसीएफ के अध्यक्ष डा. संजय कपूर ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हमारा सपना सच होने जा रहा है। भारतीय शतरंज लीग देश में शतरंज का चेहरा बदल देगी। इससे हमें निकट भविष्य में दुनिया में नंबर एक बनने का लक्ष्य हासिल करने में मदद मिलेगी।'' एआईसीएफ अध्यक्ष भरत सिंह चौहान ने प्रारूप की जानकारी दी और बताया कि प्रत्येक टीम में आठ – आठ खिलाड़ी होंगे। चौहान ने कहा, ‘‘हमारा विचार दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को यहां लाने का है जिससे भारतीय खिलाड़ियों को अपना कौशल निखारने का मौका मिलेगा।'' उन्होंने कहा, ‘‘मैचों का सीधा प्रसारण किया जाएगा जिससे ज्यादा से ज्यादा खिलाडियों को शतरंज की तरफ आकर्षित किया जा सके। हम जल्द ही फ्रेंचाइजी मालिकों की घोषणा करेंगे।
- कोयंबटूर। महिला मोटरसाइकिल रेसर ऐश्वर्य पिस्से ने तमिलनाडु के केथनूर में पांचवें चरण में भी अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए लगातार पांचवीं बार राष्ट्रीय रैली चैंपियनशिप का खिताब जीता। टीवीएस रेसिंग फैक्टरी की राइडर ऐश्वर्य ने दोपहिया वाहनों के लिये एफएमएससीआई भारतीय राष्ट्रीय रैली चैंपियनशिप के महिलाओं के वर्ग में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा और कुल आठवां राष्ट्रीय खिताब हासिल किया। विश्व कप 2019 की विजेता ऐश्वर्य ने कोयंबटूर में रैली के पहले चारों चरण में जीत दर्ज की थी। पांचवें चरण में जीत से उनके कुल अंकों की संख्या 125 हो गयी है और उन्होंने एक चरण पहले ही खिताब अपने नाम सुरक्षित कर दिया। रविवार को उन्होंने सभी चार चरणों में सबसे तेज समय निकाला था।
- बामबोलिम। हैदराबाद एफसी ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में सोमवार को यहां नार्थईस्ट यूनाईटेड को 5-1 से करारी शिकस्त देकर अंकतालिका में दूसरा स्थान हासिल कर लिया। चिंगलेनसना सिंह (12वें मिनट) ने हैदराबाद की तरफ से पहला गोल किया जिसके बाद बार्थोलोमेउ ओगबेचे (27वें और 78वें मिनट) ने दो गोल किये। स्थानापन्न खिलाड़ी अनिकेत जाधव ने 90वें और जेवियर सिवेरियो ने इंजुरी टाइम के तीसरे मिनट में पांचवां गोल किया। पिछले सत्र तक हैदराबाद की तरफ से खेलने वाले लालडानमाविया राल्टे ने नार्थईस्ट की तरफ से एकमात्र गोल 43वें मिनट में किया। इस जीत से हैदराबाद के 10 अंक हो गये हैं और वह शीर्ष पर काबिज मुंबई सिटी से अब केवल दो अंक पीछे है। नार्थईस्ट को चौथी हार का सामना करना पड़ा और वह चार अंक के साथ 10वें स्थान पर खिसक गया है।
- नयी दिल्ली। भारतीय टेस्ट टीम के उप कप्तान रोहित शर्मा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टेस्ट की श्रृंखला से बाहर हो गए क्योंकि मुंबई में टीम के नेट सत्र के दौरान उनके बायें पैर की मांसपेशियों की पुरानी चोट उभर आई और साथ ही उनके हाथ में भी चोट लगी। भारत ‘ए' के कप्तान प्रियांक पांचाल टेस्ट श्रृंखला के लिए सलामी बल्लेबाज के रूप में रोहित का विकल्प होंगे। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘‘टीम इंडिया के उप कप्तान रोहित शर्मा को कल मुंबई में ट्रेनिंग सत्र के दौरान बायें पैर की मांसपेशियों में चोट लगी। वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी तीन टेस्ट की श्रृंखला से बाहर हो गए हैं। प्रियांक पांचाल टेस्ट टीम में रोहित शर्मा की जगह लेंगे। '' बीसीसीआई ने कार्यवाहक उप कप्तान की घोषणा नहीं की है लेकिन लोकेश राहुल टेस्ट श्रृंखला के लिए उप कप्तान बनने की दौड़ में सबसे आगे माने जा रहे हैं। अन्य दावेदार ऋषभ पंत और रविचंद्रन अश्विन हो सकते हैं। अजिंक्य रहाणे को हाल में उप कप्तान की भूमिका से हटाया गया था क्योंकि अंतिम एकादश में उनकी जगह पक्की नहीं है। बीसीसीआई ने अब तक रोहित के स्कैन की रिपोर्ट की जानकारी नहीं दी है जिससे उनकी चोट की गंभीरता का पता चलेगा।
- हुएलवा (स्पेन)। भारत की दो युगल जोड़ियां सोमवार को यहां बीडब्ल्यूएफ विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप के पहले दौर में सीधे गेम में हार के साथ प्रतियोगिता से बाहर हो गई। वेंकट गौरव प्रसाद और जूही देवानगन को मिश्रित युगल में डेनमार्क के मथियास थिरी और मेई सुरो के खिलाफ पहले दौर के मुकाबले में सिर्फ 21 मिनट में 8-21 4-21 से हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद पुरुष युगल में भारत के अरूण जॉर्ज और संयम शुक्ला को ओ शुआम यी और झेंग जैन की चीन की जोड़ी के खिलाफ 32 मिनट में सीधे गेम में 15-21 14-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी। रविवार को किदांबी श्रीकांत ने स्पेन के पाब्लो अबियान को हराकर अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की थी। बारहवें वरीय भारतीय ने स्थानीय खिलाड़ी को पुरुष एकल के पहले दौर में 36 मिनट में 21-12 21-16 हराया था।
- नयी दिल्ली। लक्ष्य ओलंपिक पोडियम कार्यक्रम (टॉप्स) में सोमवार को 20 नये खिलाड़ियों को जोड़ा गया जिससे पेरिस ओलंपिक और पैरालंपिक 2024 के लिये खेल मंत्रालय से अनुदान पाने वाले कुल खिलाड़ियों की संख्या 148 पहुंच गयी। खेल मंत्रालय के मिशन ओलंपिक प्रकोष्ठ (एमओसी) की बैठक में टॉप्स से लाभ पाने के लिये ओलंपिक के सात और पैरालंपिक के छह खेलों की पहचान की गयी। आगामी महीनों में एमओसी की अगली बैठक में टॉप्स सूची में और खिलाड़ियों को जोड़ा जाएगा। जिन खेलों के खिलाड़ियों को एमओसी बैठक में मंजूरी गयी उनमें ओलंपिक खेलों में साइकिलिंग, नौकायन, निशानेबाजी, तैराकी, टेबल टेनिस, भारोत्तोलन और कुश्ती शामिल हैं। तीरंदाजी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, मुक्केबाजी, घुड़सवारी, तलवारबाजी, गोल्फ, जिम्नास्टिक, जूडो, रोइंग और टेनिस पर फैसला इस महीने के आखिर में होने वाली अगली बैठक में लिया जाएगा। पैरा खेलों में तीरंदाजी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, निशानेबाजी, तैराकी और टेबल टेनिस शामिल हैं।खेल मंत्रालय ने विज्ञप्ति में कहा, ‘‘हालांकि पेरिस में 2024 में होने वाले ओलंपिक खेलों की योजना और तैयारी बहुत पहले शुरू कर दी गयी थी लेकिन एमओसी की बैठक छोटे ओलंपिक चक्र की औपचारिक शुरुआत है।'' टॉप्स के अंतर्गत सहयोग पाने वाले खिलाड़ी इस प्रकार हैं :साइकिलिंग: विकास समूह: एसो एल्बेन, कीथेलकपम जेम्स सिंह, लैटनजम रोनाल्डो वाई रोजित सिंह और ई डेविड बेकहम। सेलिंग: कोर ग्रुप: विष्णु सरवनन, वरुण ठक्कर, केसी गणपति और नेत्रा कुमानन।निशानेबाजी: कोर ग्रुप: दिव्यांश सिंह पंवार, ऐश्वर्या प्रताप तोमर, सौरभ चौधरी, अभिषेक वर्मा, इलावेनिल वलारिवन, अंजुम मौदगिल, मनु भाकर और राही सरनोबत, विजयवीर सिद्धू। विकास समूह: यशविनी देसवाल और चिंकी यादव, नीरज कुमार, सरताज सिंह तिवाना, धनुष श्रीकांत, शाहू तुषार माने, हृदय हजारिका, रुद्रांक बालासाहेब पाटिल, पार्थ मखीजा, अनीश भानवाला, आदर्श सिंह, उदयवीर सिद्धू, सरबजोत सिंह, नवीन, शिव नरबजोत सिंह, नवीन, शिवा कियान चेनाई, लक्ष्य श्योराण, विवान कपूर, गुरजोत सिंह, एन गायत्री, सुनिधि चौहान, निश्चल, आयुषी पोद्दार, श्रेया अग्रवाल, श्रयांका सदारंगी, जीना खिट्टा, अशोक पाटिल, तेजस्विनी, ईशा सिंह, रिदम सांगवान, कीर्ति गुप्ता, मनीषा दर्शना राठौर, कार्तिकी सिंह शक्तिवत, अरीबा खान, स्वप्निल सुरेश कुसाले, अर्जुन बबुता, अनंतजीत सिंह नरुका और निशा कंवर। तैराकी: कोर ग्रुप: साजन प्रकाश और श्रीहरि नटराज।टेबल टेनिस: कोर ग्रुप: ए शरत कमल, साथियान ज्ञानसेकरन, मनिका बत्रा और सुतीर्थ मुखर्जी, हरमीत देसाई और अर्चना कामत। विकास समूह: मानव ठक्कर, मानुष शाह और अयिका मुखर्जी, पायस जैन, एसएफआर स्नेहित, स्वातिस्का घोष, दीया चितले, सुहाना सैनी और श्रीजा अकुला। भारोत्तोलन: कोर समूह: जेरेमी लालरिनुंगा और मीराबाई चानू।विकास समूह: अचिंता शुली, सौम्या सुनील दलवी, गरुड़ हर्षदा शरद, कोल्ली वरलक्ष्मी पवनी कुमारी, मंगख्या बोनी, आर अरोकिया अलीश, शंकर सरगर, गोगोई सिद्धांत, चारु पेसी, मार्कियो तारियो और सोरखैबम बिंद्यारानी देवी, एन तोमचौ मीतेई, नीरज प्रधान, आकांक्षा प्रधान, व्यावरे, शिवानी यादव, काजोल सरगर, ज्योति यादव, कोमल कोहर, सारिका शिंगारे और अजय सिंह। कुश्ती: कोर ग्रुप: रवि कुमार, बजरंग पूनिया, दीपक पूनिया, विनेश फोगट, अंशु मलिक और सोनम मलील।विकास समूह: सुनील कुमार, रवि, रविंदर, गौरव बलियान, साजन, संजू देवी, अमन, अमन, रोहित, यश तुशीर, संदीप सिंह, दीपक, अनिरुद्ध कुमार, अर्जुन हलकुर्की, संदीप, आशु, हनी कुमारी, सरिता, निशा, भटेरी और बिपाशा। पैरा खेल : कोर ग्रुप:तीरंदाजी: हरविंदर सिंह; एथलेटिक्स: टी मरियप्पन, शरद कुमार, प्रवीण कुमार, संदीप चौधरी, सुमित अंतिल, सुंदर सिंह गुर्जर, अमित सरोहा, देवेंद्र झाझरिया, निषाद कुमार, नवदीप और योगेश कथूनिया। बैडमिंटन: सुहास यतिराज, कृष्णा नगर, प्रमोद भगत, मनोज सरकार, तरुण ढिल्लों और पारुल परमार।निशानेबाजी : अवनि लेखारा, मनीष नरवाल और सिंहराज अदाना।तैराकी: सुयश जाधव।टेबल टेनिस: भाविना पटेल।
- जमशेदपुर। टाटा स्टील गोल्फ चैंपियनशिप का आयोजन यहां 16 से 19 दिसंबर तक किया जाएगा जिसकी मेजबानी टाटा स्टील ग्रुप और पीजीटीआई (भारतीय पेशेवर गोल्फ टूर) करेगा। इस प्रतियोगिता की इनामी राशि 1.5 करोड़ रुपये होगी और इसमें 74 पेशेवर गोल्फर भाग लेंगे। यह पीजीटीआई के 2020-21 कैलेंडर की आखिरी प्रतियोगिता होगी जिसमें कट लागू नहीं होगा। सभी भागीदारों को इनामी राशि मिलेगी। यह प्रतियोगिता दो गोल्फ कोर्स गोलमुरी और बेलडीह में खेली जाएगी। खिलाड़ी नौ होल गोलमुरी और नौ होल बेलडीह गोल्फ कोर्स में खेलेंगे। इसमें गगनजीत भुल्लर, ज्योति रंधावा, एसएसपी चौरसिया, शुभंकर शर्मा, उदयन माने, राशिद खान, करणदीप कोचर, खालिन जोशी, विराज मदप्पा जैसे गोल्फर भाग लेंगे।
-
रोम। ज्लाटन इब्राहिमोविच यूरोप की शीर्ष पांच लीग में 300 गोल करने वाले क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनेल मेस्सी के बाद तीसरे फुटबॉलर बन गए । इब्राहिमोविच ने यूडिनीस के खिलाफ एसी मिलान के लिये गोल करके यह आंकड़ा छुआ । अब उनके मिलान के लिये 73 गोल, इंटर मिलान के लिये 57 गोल, युवेंटस के लिये 23 गोल, पीएसजी के लिये लीग वन में 113 , प्रीमियर लीग में मैनचेस्टर युनाइटेड के लिये 18 और ला लिगा में बार्सीलोना के लिये 16 गोल हो गए हैं ।





.jpg)







.jpg)



.jpg)






.jpg)


