- Home
- खेल
-
जाग्रेब. युवा भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने सुपरयूनाइटेड रैपिड एवं ब्लिट्ज टूर्नामेंट के रैपिड वर्ग के आठवें दौर में अपने आदर्श खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद को हराया। यह प्रतियोगिता ग्रैंड शतरंज टूर का हिस्सा है। शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में 17 वर्षीय गुकेश ने 40 चाल में जीत दर्ज की। यह पहला अवसर है जबकि उन्होंने आनंद को हराया। असल में यह उनका पांच बार के विश्व चैंपियन के खिलाफ पहला मुकाबला था। इन दोनों भारतीय खिलाड़ियों के समान 10 अंक हैं और वे संयुक्त चौथे स्थान पर हैं। गुकेश ने बाद में कहा,‘‘ यह बेहद महत्वपूर्ण जीत थी। मैं बहुत खुश हूं। मुझे लगा कि मैं बेहतर स्थिति में हूं लेकिन वह जल्द ही मुकाबले को बराबरी पर ले आए। इसके बाद स्थिति रोचक बन गई थी। वहां से मुकाबला काफी कड़ा हो गया था। इस बीच हम खेल को लेकर भी बात कर रहे थे।'' रैपिड स्पर्धा के अंतिम दिन तक फैबियानो कारुआना और इयान नेपोम्नियाचची 12 अंको के समान स्कोर के साथ संयुक्त बढ़त पर थे। पहले दिन शीर्ष पर चल रहे आनंद इन दोनों से दो अंक पीछे हो गए। विश्व के नंबर एक खिलाड़ी मैगनस कार्लसन ने वापसी करके तीसरा स्थान हासिल कर लिया है। आनंद ने सातवें और नौवें राउंड में जान-क्रिज़्सटॉफ़ डुडा (पोलैंड) और नेपोम्नियाचची के खिलाफ बाजियां ड्रा खेली। गुकेश ने रैपिड वर्ग के अंतिम दिन की शुरुआत कारुआना से हार के साथ की, लेकिन आनंद को हराने के बाद उन्होेंने डुडा को बराबरी पर रोका।
- -
नयी दिल्ली. भारत के पूर्व बल्लेबाज अंबाती रायुडु निजी कारणों से अमेरिका के क्रिकेट टूर्नामेंट मेजर लीग क्रिकेट (एमएलसी) से हट गये हैं। रायुडु ने जून में इंडियन प्रीमियर लीग से संन्यास लेने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स की फ्रेंचाइजी टैक्सास सुपर किंग्स के साथ अनुबंध किया था। उनका यह फैसला ऐसे समय में आया है जबकि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) भारतीय खिलाड़ियों के पूर्व निर्धारित संन्यास को रोकने के लिए ‘कूलिंग ऑफ पीरियड' की व्यवस्था करने पर विचार कर रहा है। भारत के सक्रिय खिलाड़ी विदेशी लीग में नहीं खेल सकते हैं लेकिन सन्यास लेने के बाद वे इनमें खेल सकते हैं। टैक्सास सुपर किंग्स ने बयान में कहा,‘‘ अंबाती रायुडु निजी कारणों से टैक्सास सुपर किंग्स की तरफ से एमएलसी के पहले सत्र में भाग लेने के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे।'' मेजर लीग क्रिकेट अमेरिका में 13 जुलाई से 30 जुलाई तक खेला जाएगा। कोलकाता नाइट राइडर्स, चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस जैसी आईपीएल की फ्रेंचाइजी ने भी एमएलसी में टीम खरीद रखी हैं।
-
रोसीयू (डोमिनिका). वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ 12 जुलाई से यहां शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए बाएं हाथ के बल्लेबाज किर्क मैकेंजी और एलिक अथानाजे के रूप में नए चेहरों को अपनी टीम में शामिल किया है जबकि ऑलराउंडर रहकीम कॉर्नवाल ने टीम में वापसी की है। चयन समिति ने दो मैचों की श्रृंखला के पहले मैच के लिए शुक्रवार को 13 सदस्यीय टीम का चयन किया। इसके अलावा दो रिजर्व खिलाड़ियों को भी चुना गया है। मैकेंजी और अथानाजे ने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं और उन्हें टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण का मौका मिल सकता है। कॉर्नवाल ने अपना अंतिम टेस्ट मैच नवंबर 2021 में खेला था। उनके अलावा बाएं हाथ के स्पिनर जोमेल वारिकन को भी टीम में लिया गया है। वारिकन जिंबाब्वे का दौरा करने वाली टीम का हिस्सा थे लेकिन वह फरवरी में दक्षिण अफ्रीका का दौरा करने वाली टीम में शामिल नहीं थे। उन्होंने अब तक 13 टेस्ट मैच खेले हैं। बाएं हाथ के स्पिनर गुडाकेश मोती चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे क्योंकि वह चोट से उबर रहे हैं।
चयन समिति के अध्यक्ष डेसमंड हेंस ने कहा,‘‘मैकेंजी और अथानाजे ने वेस्टइंडीज ए टीम के बांग्लादेश के हालिया दौरे में बल्लेबाजी में जिस तरह का रवैया अपनाया उससे हम काफी प्रभावित थे। इन दोनों युवा खिलाड़ियों ने अच्छे रन बनाए और अपनी बल्लेबाजी में परिपक्वता दिखाई और हमारा मानना है कि वह मौका पाने के हकदार हैं।'' उन्होंने कहा,‘‘ हमें मोती के बिना खेलना होगा जो चोट से उबर रहे हैं। इससे स्पिन विभाग में वारिकन और कॉर्नवाल को मौका मिला है। वह दोनों पूर्व में टेस्ट मैच खेल चुके हैं और अपनी भूमिका निभाने में सक्षम हैं।'' हेंस ने कहा,‘‘ हमने कायल मायर्स के नाम पर भी विचार किया लेकिन उनके कुछ कमजोर पक्ष हैं और उन्हें अभी पांच दिवसीय मैच में उतारना हमने उचित नहीं समझा।'' इस श्रृंखला से भारत और वेस्टइंडीज दोनों ही विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के अपने नए चक्र की शुरुआत भी करेंगे। वेस्टइंडीज की टीम इस प्रकार है: क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), जर्मेन ब्लैकवुड (उप कप्तान), एलिक अथानाज़े, तेगनारायण चंद्रपॉल, रहकीम कॉर्नवाल, जोशुआ दा सिल्वा, शैनन गेब्रियल, जेसन होल्डर, अल्ज़ारी जोसेफ, किर्क मैकेंज़ी, रेमन रीफ़र, केमर रोच, जोमेल वारिकन। रिजर्व : टेविन इमलाच, अकीम जॉर्डन।
- -
नई दिल्ली। पी.वी. सिंधु और लक्ष्य सेन कनाडा ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। दो बार की ओलंपिक विजेता सिंधु ने क्वार्टर फाइनल में चीन की गाओ फांग जी को 21-13, 21-7 से हराया। वहीं, लक्ष्य सेन ने बेल्जियम के जूलियन कैरागी को अंतिम आठ के मुकाबले में 21-8, 17-21, 21-10 से पराजित किया। सेमीफाइनल में कल सिंधु का मुकाबला जापान की अकाने यामागुची और लक्ष्य सेन का सामना जापान के केंता निशिमोतो से होगा।
-
नयी दिल्ली. भारतीय फुटबॉल टीम के प्रेरणादायी कप्तान सुनील छेत्री ने सैफ चैंपियनशिप में भारत की खिताबी जीत का श्रेय टीम के जुझारूपन को दिया और साथ ही घरेलू प्रशंसकों से मिलने समर्थन की सराहना भी की। भारत ने पश्चिम एशिया की दो मजबूत टीम लेबनान और कुवैत को कड़ी टक्कर दी और दोनों को क्रमश: सेमीफाइनल और फाइनल में पेनल्टी शूटआउट में हराया। मेजबान टीम ने मंगलवार को बेंगलुरू के कांतीर्वा स्टेडियम में नौवीं बार सैफ खिताब जीता। दक्षिण एशिया के क्षेत्रीय टूर्नामेंट सैफ कप को अधिक प्रतिस्पर्धी बनाने के लिए लेबनान और कुवैत को आमंत्रित किया गया था। टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए छेत्री ने अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट वीडियो में कहा, ‘‘इस टीम के बारे में मैं आपको एक चीज यह सकता हूं कि हम लड़ते हैं।'' अगले महीने 39 बरस के होने वाले छेत्री ने कहा, ‘‘चाहे कुछ भी हो हम संघर्ष करते हैं। हम चाहे कहीं भी खेल रहे हो, हम लड़ते हैं। और हम चाहे किसी से भी खेल रहे हों, हम लड़ते हैं। हम हमेशा ऐसा करते हैं।'' छेत्री सेमीफाइनल और फाइनल में पूरे 120 मिनट खेले। उन्होंने पेनल्टी शूटआउट में दोनों मौकों पर पहला प्रयास लिया और गोल भी दागे। पांच गोल के साथ टूर्नामेंट के सबसे सफल स्कोरर छेत्री ने दर्शकों की भी सराहना की।
उन्होंने कहा, ‘‘बेंगलुरू, आप लोग विशेष हैं। आपको एक छोटा सा रहस्य बता दूं कि लेबनान और कुवैत के खिलाफ मुकाबले आसान नहीं थे और अगर आप नहीं होते तो हमें यह (ट्रॉफी की ओर इशारा करते हुए) नहीं मिलती।'' भारत को सितंबर और अक्टूबर में क्रमश: थाईलैड में किंग्स कप और मलेशिया में मर्डेका कप में हिस्सा लेना है। इगोर स्टिमक की टीम 2023 में घरेलू सरजमीं पर पिछले 11 मैच से अजेय है। टीम ने इस दौरान सात जीत दर्ज की लेकिन आगामी मुकाबले आसान नहीं होंगे। -
एंटीगा . वेस्टइंडीज के कप्तान क्रेग ब्रेथवेट को लगता है कि 12 जुलाई से भारत के खिलाफ शुरू होने वाली दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला के दौरान महान क्रिकेटर ब्रायन लारा की सलाह उनके बल्लेबाजों के लिये काफी मददगार होगी। भारत के खिलाफ तीनों प्रारूपों की श्रृंखला से पहले लारा वेस्टइंडीज टीम से ‘परफोरमेंस मेंटोर' के तौर पर जुड़े। क्रिकेट वेस्टइंडीज पर ब्रेथवेट ने बयान में कहा, ‘‘उनका टीम से जुड़ना शानदार है। हमने उनसे अभी तक जो बातचीत की है, उससे हम हमेशा सीखते हैं, वह योजना बनाने में निपुण हैं कि आप किस तरह से स्कोर बनाओगे। उनकी खेल की परिस्थितियों पर सलाह बेहतरीन है और इससे बल्लेबाजों को मदद ही मिलेगी। '' लारा इस साल के शुरु में जिम्बाब्वे और दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर टीम के साथ काम कर चुके हैं। ब्रेथवेट ने कहा कि खिलाड़ियों पर उनका काफी सकारात्मक असर पड़ता है। दोनों टीमें अपने नये विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) चक्र की शुरुआत करेंगी। भारतीय टीम हाल में आस्ट्रेलिया से डब्ल्यूटीसी फाइनल में हारने के बाद यहां पहुंची और वह उस निराशाजनक प्रदर्शन की भरपायी वेस्टइंडीज में करना चाहेगी। ब्रेथवेट ने कहा, ‘‘अच्छी शुरुआत करना महत्वपूर्ण है। हम भारत के खिलाफ खेल रहे हैं इसलिये खिलाड़ी काफी उत्साहित हैं। डॉमिनिका में पहला टेस्ट होगा और हम समर्थकों से स्टेडियम आकर हमारा समर्थन करने के लिए कहेंगे। -
बेंगलुरू. पश्चिम क्षेत्र के खिलाफ दलीप ट्रॉफी में छह विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज शिवम मावी अब तीनों प्रारूपों में कैरियर बनाने के लिये इस प्रदर्शन को बरकरार रखना चाहते हैं । मावी ने 44 रन देकर छह विकेट लिये जिसकी मदद से मध्य क्षेत्र ने अलूर में दलीप ट्रॉफी सेमीफाइनल में पश्चिम को पहली पारी में 220 रन पर आउट कर दिया । मावी ने कहा ,‘‘ मैं पिछले तीन चार साल से लाल गेंद से अच्छा प्रदर्शन कर रहा हूं । उम्मीद है कि टेस्ट मैच खेलने का मौका मिलेगा। मैं सिर्फ एक प्रारूप नहीं खेलना चाहता बल्कि सभी प्रारूपों में खेलने के लिये तैयार रहने की कोशिश में हूं और कड़ी मेहनत कर रहा हूं ।'' मध्यप्रदेश के 24 वर्ष के मावी को मध्य क्षेत्र की कप्तानी सौंपी गई ।
इस बारे में उन्होंने कहा, मैं इससे बहुत खुश हूं । चयनकर्ताओं ने मुझे इतनी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है । भारत में तेज गेंदबाजों के लिये कप्तानी मुश्किल होती है क्योंकि वे हालात की वजह से थक जाते हैं । लेकिन यहां हालात ठीक हैं और उतनी थकान नहीं हो रही है । मैने इंग्लैंड में खेला है और यहां मौसम उसी तरह का है । -
लिमेरिका (आयरलैंड) .भारत की महिला अंडर-18 कंपाउंड तीरंदाजों ने अमेरिका के प्रतिद्वंद्वियों को हराकर गुरुवार को यहां विश्व युवा चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता। ऐश्वर्या शर्मा, अदिति स्वामी और एकता रानी की भारतीय महिला टीम ने पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए ओलीविया डीन, लिको अरोएला और लीन ड्रेक की अमेरिकी टीम को 214-212 से हराया। भारत का यह प्रतियोगिता में दूसरा स्वर्ण पदक है।
प्रियांश और अवनीत कौर ने बुधवार को जूनियर मिश्रित टीम कंपाउंड स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था। भारत के मानव जाधव और ऐश्वर्या ने कैडेट मिश्रित कंपाउंड स्पर्धा में मैक्सिको को हराकर कांस्य पदक अपने नाम किया। - हैदराबाद। युवा तैराक आर्यन मेहरा ने राष्ट्रीय एक्वाटिक चैंपियनशिप का अंत बुधवार को एक और स्वर्ण पदक और एक और राष्ट्रीय रिकॉर्ड के साथ किया। सर्वश्रेष्ठ पुरुष तैराक चुने गए गुजरात के 19 साल के आर्यन ने यहां प्रतियोगिता के अंतिम दिन पुरुष 400 मीटर मेडले में राष्ट्रीय रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक अपनी झोली में डाला। आर्यन ने चार मिनट 25.62 सेकेंड के समय के साथ रेहान पोंचा के 2009 में बनाए चार मिनट 30.13 सेकेंड के समय में चार सेकेंड से अधिक का सुधार किया। आर्यन ने प्रतियोगिता में चार स्वर्ण पदक के साथ चार राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाए। उन्होंने 400 मीटर मेडले के अलावा 400 मीटर, 800 मीटर और 1500 मीटर फ्रीस्टाइल में नए राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाए। लिनेशा एके को सर्वश्रेष्ठ महिला तैराक चुना गया। उन्होंने महिला 100 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक में राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया। कर्नाटक की इस तैराक ने एक मिनट 12.67 सेकेंड का समय लिया। निना वेंकटेश ने महिला 100 मीटर बटरफ्लाई में एक मिनट 2.51 सेकेंड के साथ नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया। कर्नाटक ने पुरुष और महिला टीम चैंपियनशिप सहित ओवरऑल चैंपियन भी जीती।टीम कर्नाटक ने 16 स्वर्ण, 10 रजत और 12 कांस्य पदक सहित कुल 38 पदक जीते।महाराष्ट्र दूसरे जबकि गुजरात तीसरे स्थान पर रहा। इस चार दिवसीय राष्ट्रीय प्रतियोगिता के दौरान 18 नए रिकॉर्ड बने।
- विंबलडन। शीर्ष वरीय महिला खिलाड़ी इगा स्वियातेक ने बुधवार को यहां विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे दौर में सीधे सेट में जीत दर्ज की जबकि पुरुष एकल में तीसरे वरीय दानिल मेदवेदेव भी अगले दौर में जगह बनाने में सफल रहे। पोलैंड की स्वियातेक ने स्पेन की सारा सोरिबोस टोर्मो को 6-2, 6-0 से हराकर तीसरे दौर में प्रवेश किया। रूस के तीसरे वरीय मेदवेदेव ने ब्रिटेन के 20 साल के आर्थर फेरी को पहले दौर के मुकाबले में सीधे सेटों में 7-5, 6-4, 6-3 से हराकर बाहर का रास्ता दिखाया। अमेरिका के टेलर फ्रिट्ज और फ्रांसिस टियाफो भी विपरीत अंदाज में जीत दर्ज करते हुए दूसरे दौर में जगह बनाने में सफल रहे। नौवें वरीय फ्रिट्ज ने एक सेट से पिछड़ने के बाद जोरदार वापसी करते हुए जर्मनी के यानिक हेंफमैन को 6-4, 2-6, 4-6, 7-5, 6-3 से हराया जबकि टियाफो ने यिबिंग वू को सीधे सेटों में हराया। विंबलडन के तीसरे दिन भी बारिश ने खलल डाला और बाहरी कोर्ट पर दो बार मुकाबलों को रोकना पड़ा। मुख्य स्टेडियम में भी मौसम के कारण कुछ देकर के लिए मुकाबले रुके। पर्यावरण कार्यकर्ताओं ने भी दो मुकाबलों में खलल डाला।
-
नई दिल्ली। भारतीय तीरंदाज प्रियांश और अवनीत कौर ने विश्व युवा तीरंदाजी चैम्पियनशिप में कम्पाउंड स्पर्धा में जूनियर मिक्स्ड मुकाबले में स्वर्ण पदक जीत लिया है। आयरलैंड के लिमेरिक में इस भारतीय जोड़ी ने फाइनल में इस्राइल को हराया। दोनों देशों के बीच कल कड़ा मुकाबला हुआ और भारतीय खिलाड़ियों ने बाजी मारते हुए इस्राइल को 144 के मुकाबले 146 अंकों से हरा दिया।
भारत के मानव जाधव और एश्वर्या शर्मा की जोडी ने भी कैडेट मिक्स्ड कंपाउंड स्पर्धा में मैक्सिको को हराकर कांस्य पदक हासिल किया। विश्व युवा तीरंदाजी चैम्पियनशिप आयरलैंड के लिमेरिक विश्वविद्यालय में तीन से नौ जुलाई तक आयोजित हो रही है। -
नई दिल्ली। फुटबॉल में, भारत ने कुवैत को 5-4 से हराकर नौवीं बार सैफ चैंपियनशिप जीत ली है। बेंगलुरु के श्री कांतीरावा स्टेडियम में निर्धारित समय में 1-1 की बराबरी के बाद फाइनल में पेनल्टी शूट-आउट के जरिए भारत ने जीत दर्ज की। गोलकीपर गुरप्रीत सिंह एक बार फिर भारतीय टीम के लिए हीरो साबित हुए, उन्होंने कुवैत के कप्तान की अंतिम किक से गोल होने से बचाया। भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में लेबनान को हराकर फाइनल में जगह बनाई, जबकि कुवैत ने अन्य अंतिम चार मुकाबले में बांग्लादेश को 1-0 से हराया।
युवा और खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने सैफ चैंपियनशिप के फाइनल में कुवैत के विरुद्ध भारतीय टीम की जीत पर प्रसन्नता व्यक्त की है। ब्ल्यू टाइगर के नाम से प्रसिद्ध भारतीय फुटबॉल टीम ने रिकॉर्ड नौवीं बार सैफ चैंपियनशिप जीती है। ट्वीट संदेश में श्री ठाकुर ने टीम के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए इस उपलब्धि के लिए खिलाड़ियों की शुभकामनाएं दी हैं। -
बेंगलुरु. लेबनान के खिलाफ सैफ चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में पेनल्टी शूटआउट में शानदार बचाव कर टीम को फाइनल में पहुंचाने वाले गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू ने कहा कि वह सामने वाले खिलाड़ी की मानसिकता को भाप कर एक तरफ डाइव लगाते है और इसके नतीजे को किस्मत पर छोड़ देते है। भारतीय टीम मंगलवार को टूर्नामेंट के फाइनल में कुवैत का सामना करेगी।
कप्तान सुनील छेत्री ने पेनल्टी शूटआउट में भारत के लिए पहला गोल किया। इसके बाद संधू ने बायीं ओर डाइव लगाकर हसन मातोक के किक पर शानदार बचाव किया। अनवर अली, नाओरेम महेश सिंह और उदांता सिंह कुमाम ने इसके बाद भारत के लिए गोल दागे।
वालिद शऊर और मोहम्मद सादेक ने गोल कर लेबनान को मुकाबले में बनाये रखा था लेकिन खलील बदेर की किक क्रॉसबार के ऊपर से निकल गयी जिससे भारत ने शानदार जीत दर्ज की। संधू ने कहा, ‘‘ मैं एक गोलकीपर के रूप में यह सुनिश्चित करना चाहता हूं कि पेनल्टी लेने वाले का काम मुश्किल हो जाए। मैं आखिरी क्षण तक उस पर मानसिक बढ़त लेने की कोशिश करता हूं और इसके बाद एक साइड का चयन कर गेंद पर हाथ लगाने की कोशिश करता हूं।'' उन्होंने कहा, ‘‘ आप हर पेनल्टी का बचाव नहीं कर सकते। लेकिन आप ये जानने की कोशिश करते है कि किक लगाने वाला खिलाड़ी के दिमाग में क्या चल रहा है। कोई आपको भ्रमित करने की कोशिश करेगा, कोई पहले से तय योजना के साथ आएगा। इसमें अनुभव और कद काठी का भी योगदान होता है। अगर मेरा कद पांच फुट चार इंच का होता, तो निश्चित रूप से मैं ज्यादा पेनल्टी का बचाव नहीं कर पाता।' -
पंचकूला. भारत की 18 सदस्यीय बैडमिंटन टीम यहां ताऊ देवीलाल स्टेडियम में दो सप्ताह के कड़े प्रशिक्षण शिविर के बाद जूनियर एशिया चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए मंगलवार को इंडोनेशिया के लिए रवाना होगी। इस महाद्वीपीय चैंपियनशिप का आयोजन सात से 16 जुलाई तक इंडोनेशिया के योग्यकार्ता में होगा।
चौदह दिनों तक चले इस प्रशिक्षण शिविर के दौरान खिलाड़ियों को खेल और फिटनेस प्रशिक्षण से गुजरना पड़ा। इस शिविर का आयोजन आरईसी लिमिटेड, भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) और भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) ने मिलकर किया था। बीएआई महासचिव संजय मिश्रा ने यहां जारी विज्ञप्ति में कहा, ‘‘इस दो सप्ताह के प्रशिक्षण शिविर ने टूर्नामेंट से पहले अच्छी तैयारी करने में मदद की है। मुझे विश्वास है कि इस शिविर ने टीम को एक-दूसरे से जुड़ने और एक-दूसरे को बेहतर तरीके से जानने में भी मदद की है।'' भारतीय टीम टूर्नामेंट में ग्रुप सी में है। इस ग्रुप में मलेशिया, बांग्लादेश और हांगकांग की टीमें भी है। ग्रुप की शीर्ष दो टीमें नॉकआउट चरण के लिए क्वालीफाई करेगी। भारत ने अतीत में दो स्वर्ण पदक, एक रजत पदक और एक कांस्य पदक जीता है।
पीवी सिंधू ने 2012 जबकि लक्ष्य सेन ने 2108 में स्वर्ण पदक जीता था।
भारतीय टीम:
बालक एकल: लक्ष्य शर्मा, समरवीर, आयुष शेट्टी और ध्रुव नेगी।
बालिका एकल: रक्षिता श्री एस, श्रियांशी वलीशेट्टी, तारा शाह और अनमोल खरब।
बालक युगल: निकोलस नाथन राज/तुषार सुवीर और दिव्यम अरोड़ा/मयंक राणा।
बालिका युगल: राधिका शर्मा/तन्वी शर्मा और कर्णिका श्री एस/तनिषा सिंह ।
मिश्रित युगल: समरवीर/राधिका शर्मा और अरुलमुर्गन आर/श्रीनिधि एन। - बेंगलुरु। भारतीय फुटबॉल टीम ने शनिवार को यहां लेबनान को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हराकर सैफ चैम्पियनशिप फाइनल में प्रवेश किया। अब चार जुलाई को फाइनल में मेजबान टीम का सामना कुवैत से होगा जिसने दूसरे सेमीफाइनल में बांग्लादेश को 1-0 से पराजित किया। भारतीय टीम ने लगातार सैफ चैम्पियनशिप के फाइनल में जगह बनायी। भारत और लेबनान निर्धारित समय के बाद एक्स्ट्रा टाइम में भी गोल नहीं कर सकीं जिसके बाद पेनल्टी शूटआउट से फैसला हुआ। शानदार फॉर्म में चल रही भारतीय टीम के लिए करिश्माई स्ट्राइकर सुनील छेत्री, अनवर अली, नाओरेम महेश सिंह और उदांता सिंह कुमाम ने गोल किये। वहीं लेबनान के लिए वालिद शऊर और मोहम्मद सादेक ही गोल कर सके जबकि हसन मातोक और खलील बदेर चूक गये।
-
नई दिल्ली। फुटबॉल में, भारत सैफ चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच गया है। बैंगलूरू में कल शाम खेले गए सेमीफाइनल में भारत ने लेबनान को 4-2 से हरा दिया। अतिरिक्त समय तक दोनों टीमें कोई गोल नहीं कर सकीं। मैच का फैसला पैनेल्टी शूट आउट के जरिए हुआ। 4 जुलाई को फाइनल में अब भारत का सामना कुवैत से होगा। कुवैत ने बांग्लादेश को 1-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था।
-
नई दिल्ली। भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने लुसाने डायमंड लीग का खिताब जीत लिया है। ओलंपिक चैंपियन नीरज ने चोट के बाद शानदार वापसी की और 87.66 मीटर भाला फेंककर खिताब अपने नाम किया। उन्होंने इस वर्ष मई में दोहा डायमंड लीग में भी जीत हासिल की थी।
प्रतियोगिता में जर्मनी के जूलियन वेब्बर ने 87 .03 मीटर भाला फेंक कर दूसरा स्थान प्राप्त किया। चेक गणराज्य के जैकब वैडलेच तीसरे स्थान पर रहे। - नयी दिल्ली। महान पिस्टल निशानेबाज और कई बार के एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता जसपाल राणा ने शुक्रवार को पुष्टि की कि वह भारत की सर्वश्रेष्ठ निशानेबाजों में शुमार मनु भाकर को फिर से कोचिंग देंगे।दो साल पहले दोनों के बीच मतभेद होने से अलग होने का विवाद कई दिनों तक सुर्खियों में रहा था।विश्व कप में कई स्वर्ण पदक जीत चुकी मनु ने तोक्यो ओलंपिक से पहले 2021 में मतभेदों के कारण उनसे कोचिंग नहीं लेने का फैसला किया था।विश्व चैम्पियनशिप की रजत पदक विजेता और 2018 राष्ट्रमंडल खेलों की चैम्पियन मनु के तोक्यो में निराशाजनक प्रदर्शन के पीछे का कारण राणा से अलग होना माना जा रहा था जिसमें उनकी पिस्टल भी खराब हो गयी थी।मनु का प्रदर्शन भी राणा से अलग होने के बाद गिरता गया।राणा ने कहा, ‘‘हां मैं मनु भाकर को ट्रेनिंग दूंगा। यह सच है। यह मेरे और मनु के बीच है, मुझे इसके लिए किसी की अनुमति की जरूरत नहीं है। मैं सिर्फ मनु को कोचिंग दूंगा, पूरी पिस्टल टीम को नहीं। मैं उसका निजी कोच रहूंगा। ’’उन्होंने कहा, ‘‘यह लंबी प्रतिबद्धता होगी। मुझे उसके अंदर के चैम्पियन को बाहर लाना होगा। मुन भाकर जैसे निशानेबाज सामान्य तौर पर तकनीकी रूप से अच्छे होते हैं इसलिये मुझे उसके खेल के मानसिक पहलू पर ध्यान लगाना होगा और साथ ही तकनीकी पहलू को भी देखना होगा। ’’फिर से मनु को कोचिंग देने की बात कैसे उठी तो उन्होंने कहा कि शुरूआत इस युवा निशानेबाज की ओर से ही हुई।तोक्यो ओलंपिक खेलों से पहले राणा जूनियर राष्ट्रीय कोच थे, उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि श्रेय उसे (मनु को) जाता है। यह मेरे और मनु के बीच की बात है, फिर से कोच बनने पर फैसला करने के लिए कोई और शामिल नहीं है। ’’उन्होंने कहा, ‘‘मैंने उसे स्पष्ट रूप से बता दिया है कि जो हो चुका है, वो चुका है और मुझे इसकी परवाह नहीं है। लेकिन अब आपसी समझ होनी चाहिए और उस अलगाव की बात नहीं होगी। हम सिर्फ निशानेबाजी के बारे में पेशेवर तरीके से बात करेंगे। ’’राणा ने कहा कि उन्होंने मनु से एशियाई खेलों और विश्व चैम्पियनशिप में पदक दिलाने की गारंटी नहीं दी है जो 2024 पेरिस ओलंपिक कोटा हासिल करने वाले टूर्नामेंट हैं।उन्होंने कहा, ‘‘मैंने उसे हांगजोऊ एशियाई खेलों और विश्व चैम्पियनशिप के लिए ट्रेनिंग देना शुरु कर दिया है। मैंने उसे किसी पदक की प्रतिबद्धता नहीं दी है। ’’तोक्यो ओलंपिक के दौरान रौनक पंडित पिस्टल कोच के तौर पर गये थे और मनु ने उनसे सलाह ली थी। तो क्या मनु उनसे (पंडित) से सलाह लेंगी तो राणा ने कहा, ‘‘मुझे इसके बारे में कुछ नहीं पता। ’’
-
नई दिल्ली। भारत एशियाई कबड्डी चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच गया है। गुरुवार को बुसान में भारत ने ईरान को 33-28 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। यह टूर्नामेंट में भारत की लगातार चौथी जीत है। भारत ने अब तक खेले गए आठ एशियाई कबड्डी चैंपियनशिप संस्करणों में से सात में जीत हासिल की है।
-
मेलबर्न. आस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट कप्तान टिम पेन का मानना है कि मौजूदा एशेज श्रृंखला में इंग्लैंड के पास आस्ट्रेलिया जैसी गहराई नहीं है और आस्ट्रेलियाई टीम मैच दर मैच निखरती जायेगी । पहले टेस्ट में दो विकेट से जीत दर्ज करके आस्ट्रेलिया पांच मैचों की श्रृंखला में 1.0 से आगे है ।
पेन ने ‘सेन रेडियो' से कहा, पहले टेस्ट में आस्ट्रेलिया का प्रदर्शन औसत रहा । हमने अपने प्रदर्शन में काफी सुधार किया है। मुझे नहीं लगता कि इंग्लैंड टीम में आस्ट्रेलिया का सामना करने जैसी गहराई है । श्रृंखला से पहले उन्होंने कहा था कि वे कठोर और सपाट पिचें चाहते हैं । पहले टेस्ट में उन्हें मिली भी लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। उन्होंने कहा, इंग्लैंड टीम बहुत हद तक जो रूट पर निर्भर करती है । हरी भरी पिच पर उनका शीर्ष क्रम चल नहीं पाता । उनके बल्लेबाजों के लिये बड़ी मुश्किल होने वाली है ।'' पेन ने कहा कि इंग्लैंड के कोच ब्रेंडन मैकुलम और कप्तान बेन स्टोक्स आक्रामक खेलने में यकीन रखते हैं लेकिन मनोरंजन मार्का क्रिकेट से कई बार परेशानियां खड़ी हो जाती है । उन्होंने कहा ,‘‘ जब आपके पास एक जैसे कप्तान और कोच हों तो कई बार देखने में काफी मजा आता है । दोनों का अहम काफी बड़ा है और दोनों काफी आक्रामक है । लेकिन कई बार यह आक्रामकता फैसलों पर भारी पड़ जाती है । पहले टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने पारी की घोषणा में जल्दबाजी कर डाली। -
नयी दिल्ली. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम आगामी वनडे विश्व कप में 34 दिन के भीतर नौ शहरों में नौ लीग मैच खेलने में करीब 8400 किलोमीटर का सफर तय करेगी । भारत अगर सेमीफाइनल और फिर फाइनल में पहुंचता है तो यह सफर 42 दिन में 11 मैच में 9700 किलोमीटर का होगा । भारत के मैच रात करीब 11 बजे खत्म होंगे और हर तीसरे दिन टीम को फ्लाइट पकड़नी है जो सौ ओवरों के मैच के बाद काफी थकाऊ होगा । भारतीय टीम अपने देश में खेलने पर आम तौर पर चार्टर उड़ान लेती है लेकिन हमेशा बिजनेस क्लास उपलब्ध नहीं होती । पैरों के लिये जगह कम होने से तेज गेंदबाजों के लिये काफी कठिनाई होती है । भारतीय टीम इकलौती है जो सभी नौ शहरों में लीग मैच खेलेगी । बाकी प्रमुख टीमें एक शहर में कम से कम दो मैच खेलेंगी । आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच के लिये चेन्नई पहुंचने के बाद भारतीय टीम चेन्नई से दिल्ली (1761 किमी), दिल्ली से अहमदाबाद (775 किमी), अहमदाबाद से पुणे (516 किमी), पुणे से धर्मशाला (1936 किमी), धर्मशाला से लखनऊ (748 किमी), लखनऊ से मुंबई (1190 किमी), मुंबई से कोलकाता (1652 किमी) और कोलकाता से बेंगलुरू (1544 किमी) का सफर तय करेगी । कुल सफर 8361 किलोमीटर का होगा ।
बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, जहां तक भारतीय टीम का सवाल है तो नौ में से किसी भी संघ को इन सितारों को अपने मैदान पर खेलते देखने के मौके से वंचित नहीं किया जा सकता । इसलिये कार्यक्रम इतना व्यस्त है ।'' पाकिस्तान को हैदराबाद, चेन्नई, कोलकाता और बेंगलुरू में दो दो मैच खेलने हैं । भारत के खिलाफ मैच 15 अक्टूबर को अहमदाबाद में होगा । बाबर आजम की टीम कुल 6849 किलोमीटर का सफर तय करेगी और हैदराबाद तथा चेन्नई में उसे पूरे एक एक सप्ताह का समय मिलेगा । पांच बार की चैम्पियन आस्ट्रेलिया को भी भारत की तुलना मे कम यात्रा करनी है । आस्ट्रेलिया को 6907 किलोमीटर का सफर करना है । वहीं इंग्लैंड की टीम 8171 किलोमीटर की यात्रा करेगी । -
मुंबई. भारत और पाकिस्तान के बीच एक दिवसीय विश्व कप का बहुचर्चित मुकाबला 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जायेगा जबकि दुनिया के सबसे बड़े इस स्टेडियम पर ही 19 नवंबर को फाइनल खेला जायेगा । आईसीसी ने मंगलवार को यह घोषणा की । टूर्नामेंट का आगाज अहमदाबाद में ही पांच अक्टूबर को पिछले विजेता इंग्लैंड और उपविजेता न्यूजीलैंड के बीच मैच से होगा । दर्शकों की संख्या के आधार पर नरेंद्र मोदी स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम है जिसमें 132000 दर्शक बैठ सकते हैं जो मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) से 32000 अधिक है । विश्व कप 2023 का पहला सेमीफाइनल 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में और दूसरा अगले दिन कोलकाता में ईडन गार्डंस पर खेला जायेगा । दोनों सेमीफाइनल में एक रिजर्व दिन होगा। फाइनल मैच अहमदाबाद में 19 नवंबर को होगा जबकि 20 नवंबर रिजर्व दिन रहेगा । सभी तीन नॉकआउट मैच दिन रात के होंगे । आईसीसी ने वनडे विश्व कप से सौ दिन पहले कार्यक्रम का ऐलान करते हुए कहा कि मेजबान भारत अपने अभियान का आगाज आठ अक्टूबर को पांच बार की विश्व कप विजेता आस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में करेगा । गुवाहाटी 12 वेन्यू में से एक है जहां अभ्यास मैच समेत टूर्नामेंट के मैच खेले जायेंगे । पहली बार विश्व कप का पदार्पण पूर्वोत्तर भारत में होगा । विश्व कप के मैच हैदराबाद, अहमदाबाद, धर्मशाला, दिल्ली, चेन्नई, लखनऊ, पुणे, बेंगलुरू,मुंबई और कोलकाता में होंगे । गुवाहाटी और तिरूवनंतपुरम के अलावा हैदराबाद में 29 सितंबर से तीन अक्टूबर तक अभ्यास मैच खेले जायेंगे । बारह मेजबान संघों को सोमवार को मुंबई बुलाया गया था जहां मंगलवार की आधिकारिक घोषणा से पहले उनसे विस्तार से जानकारी ली गई । वानखेड़े स्टेडियम पर 2011 विश्व कप का फाइनल खेला गया था जहां महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत ने 28 साल बाद खिताब जीता था । वहीं ईडन गार्डंस पर 1987 विश्व कप का फाइनल खेला गया था जिसमें आस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को हराया था । पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ मैच चेन्नई, बेंगलुरू या कोलकाता में कराने की मांग की थी जिसे बीसीसीआई और आईसीसी ने ठुकरा दिया । इस विश्व कप में दस टीमें भाग लेंगी जिनमें से आठ आईसीसी क्रिकेट विश्व कप सुपर लीग के जरिये क्वालीफाई कर चुकी हैं और शेष दो जिम्बाब्वे में चल रहे क्वालीफायर टूर्नामेंट के जरिये पहुंचेंगी । क्वालीफायर में पूर्व चैम्पियन श्रीलंका, वेस्टइंडीज के अलावा नीदरलैंड, ओमान, स्कॉटलैंड, यूएई , अमेरिका और मेजबान जिम्बाब्वे भाग ले रहे हैं । विश्व कप में सभी टीमें एक दूसरे से राउंड रॉबिन आधार पर खेलेंगी जिसके बाद सेमीफाइनल और फाइनल होंगे ।
-
अमृतसर. तमिलनाडु और हरियाणा ने सोमवार को यहां अपने अपने प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ विपरीत अंदाज में जीत दर्ज करते हुए सीनियर महिला राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाई। फाइनल बुधवार को खेला जाएगा। तमिलनाडु ने हैरान करते हुए दिन के पहले सेमीफाइनल में चार बार के चैंपियन रेलवे को 3-1 से शिकस्त दी। हरियाणा ने निर्धारित समय में मुकाबला 1-1 से बराबर रहने के बाद ओडिशा को पेनल्टी के जरिए 3-1 से हराकर पहली बार फाइनल में जगह बनाई।
-
नयी दिल्ली. हॉकी इंडिया ने बेंगलुरू के भारतीय खेल प्राधिकरण केंद्र (साइ) में 26 जून से 19 जुलाई तक होने वाले राष्ट्रीय शिविर के लिए सीनियर पुरुष टीम के 39 सदस्यीय कोर समूह (मुख्य खिलाड़ियों) की घोषणा की। शिविर के बाद टीम स्पेन के टेरासा जाएगी जहां वह स्पेन हॉकी महासंघ की 100वीं वर्षगांठ के मौके पर अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में 25 से 30 जुलाई तक हिस्सा लेगी। भारत और मेजबान स्पेन के अलावा इंग्लैंड और नीदरलैंड इस टूर्नामेंट में चुनौती पेश करेंगे। चार देशों के टूर्नामेंट के बाद एशियाई चैंपियन्स ट्रॉफी चेन्नई में तीन अगस्त से खेली जाएगी जिसमें भारत का सामना खिताब के लिए कोरिया, मलेशिया, पाकिस्तान, जापान और चीन से होगा। भारत के मुख्य कोच क्रेग फुल्टन ने कहा, ‘‘एफआईएच पुरुष हॉकी प्रो लीग 2022-23 के बेल्जियम और नीदरलैंड में हुए मुकाबलों में हमने अच्छा प्रदर्शन किया और अब हमें यही निरंतरता बनाए रखने की उम्मीद है विशेषकर इस साल दूसरे हाफ में होने वाले में होने वाले महत्वपूर्ण टूर्नामेंटों को देखते हुए।'' उन्होंने कहा, ‘‘शिविर हमारे लिए कुछ क्षेत्रों में खुद को बेहतर बनाने और एक बार फिर एक इकाई के रूप में मिलकर काम करने का अवसर होगा। एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2023 चेन्नई में अगस्त में होने वाली है जिसके बाद चीन के हांगझोउ में एशियाई खेल 2023 होंगे। यह हमारे लिए आगामी महीनों के लिए अपनी तैयारी शुरू करने और जिस तरह की हॉकी हम खेलना चाहते हैं उसे प्रदर्शित करने के लिए एक महत्वपूर्ण शिविर है।'' भारत का 39 सदस्यीय कोर संभावित समूह इस प्रकार है:
गोलकीपर: कृष्ण बहादुर पाठक, पीआर श्रीजेश, सूरज करकेरा, पवन मलिक, प्रशांत कुमार चौहान।
डिफेंडर: जरमनप्रीत सिंह, सुरेंदर कुमार, हरमनप्रीत सिंह, वरुण कुमार, अमित रोहिदास, गुरिंदर सिंह, जुगराज सिंह, मनदीप मोर, नीलम संजीप सेस, संजय, यशदीप सिवाच, दिपसन टिर्की, मनजीत। मिडफील्डर: मनप्रीत सिंह, हार्दिक सिंह, विवेक सागर प्रसाद, मोइरांगथेम रबिचंद्र सिंह, शमशेर सिंह, नीलाकांत शर्मा, राजकुमार पाल, सुमित, आकाशदीप सिंह, गुरजंत सिंह, मोहम्मद राहील मौसीन, मनिंदर सिंह। फारवर्ड: एस कार्थी, मनदीप सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, अभिषेक, दिलप्रीत सिंह, सुखजीत सिंह, सिमरनजीत सिंह, शिलानंद लाकड़ा और पवन राजभर। -
बर्लिन. रोलर स्केटर्स के दो स्वर्ण और तीन रजत पदक से भारत ने यहां स्पेशल ओलंपिक विश्व खेलों में अपने पदकों की संख्या को 150 पदक के आंकड़े के पार पहुंचाया। भारत इन खेलों में अब तक कुल 157 पदक, (66 स्वर्ण, 50 रजत, 41 कांस्य) जीत चुका है। खेलों में अब सिर्फ एक दिन की प्रतियोगिताएं बची हैं। आर्यन (300 मीटर) और दीपन (1000 मीटर) ने रोलर कोस्टर में स्वर्ण पदक जीते। भारत की फाइव ए साइड मिश्रित बास्केटबॉल टीम ने भी पुर्तगाल को 6-3 से हराकर स्वर्ण पदक जीता। इससे पहले शनिवार को भारत की महिला टीम को फाइनल में स्वीडन के खिलाफ हार के साथ रजत पदक से संतोष करना पड़ा था। रविवार को प्रतियोगिताओं के अंतिम दिन भारत एथलेटिक्स, लॉन टेनिस और साइकिलिंग में पदक जीतने के इरादे से उतरेगा।









.jpg)
.jpg)




.jpg)


.jpg)








