- Home
- बिजनेस
- नयी दिल्ली। कमजोर वैश्विक रुख के कारण राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना पांच रुपये की मामूली गिरावट के साथ 47,153 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 47,158 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।चांदी की कीमत भी 287 रुपये की गिरावट के साथ 64,453 रुपये प्रति किलोग्राम रह गयी। पिछले कारोबारी सत्र में यह 64,740 रुपये प्रति किलो के भाव पर बंद हुई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,802 डॉलर प्रति औंस रह गया गया जबकि चांदी 24.30 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘मंगलवार को न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज कॉमेक्स में सोने की हाजिर कीमत 0.27 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,802 डॉलर प्रति औंस रह गयी। डॉलर के मजबूत होने और अमेरिकी बांड आय में वृद्धि होने के कारण सोने की कीमतों दबाव रहा।''
- नयी दिल्ली। दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने सोमवार को यहां ई-ऑटो मेले का उद्घाटन किया, जहां संभावित खरीदार सभी उपलब्ध वाहन मॉडलों का टेस्ट-ड्राइव कर सकते हैं और वाहनों को खरीदने के लिए ऋण विकल्पों का पता लगा सकते हैं। एक आधिकारिक बयान के मुताबिक दिल्ली सरकार द्वारा आयोजित मेला दो अलग-अलग जगहों - सराय काले खां में स्थित इंस्टिट्यूट ऑफ ड्राइविंग, ट्रेनिंग एंड रिसर्च (आईडीटीआर) और लोनी में शुरू हुआ है। सात दिन का यह मेला 31 अक्टूबर तक रोजाना सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक चलेगा। बयान में कहा गया कि ई-ऑटो निर्माता महिंद्रा, पियाजियो, ईटीओ मोटर्स एवं सारथी और साथ ही महिंद्रा फाइनेंस, बजाज फिनकॉर्प, कन्वर्जेंस एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड (सीईएसएल) जैसे ऋणदाता मेले में हिस्सा ले रहे हैं।
- नयी दिल्ली। भारती एयरटेल ने सोमवार को कहा कि वह समायोजित सकल राजस्व (एजीआर) भुगतान और स्पेक्ट्रम बकाया के लिये मिली मोहलत का लाभ उठाएगी। उल्लेखनीय है कि सरकार ने दूरसंचार क्षेत्र के लिये हाल में घोषित राहत पैकेज के तहत कंपनियों को बकाये के भुगतान को लेकर चार साल के लिये मोहलत का विकल्प दिया है। एयरटेल ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि दूरसंचार विभाग की तरफ से पेश अन्य विकल्पों पर कंपनी निर्धारित समयसीमा के भीतर विचार करेगी। दूरसंचार सेवा प्रदाता ने कहा, ‘‘....कंपनी ने स्पेक्ट्रम नीलामी के भुगतान की किस्त अदायगी तथा एजीआर से संबंधित बकाये के भुगतान को चार साल के लिये टालने के विकल्प चुनने का निर्णय किया है...।''भारती एयरटेल ने कहा कि ब्याज राशि को मोहलत अवधि के दौरान इक्विटी में बदलने के विकल्प के बारे में कंपनी के पास निर्णय लेने के लिये पर्याप्त समय है। दूरसंचार क्षेत्र के लिए किये गये महत्वपूर्ण सुधारों के तहत सरकार ने हाल ही में भारती एयरटेल, वोडाफोन आइडिया और रिलायंस जियो सहित दूरसंचार कंपनियों को पत्र लिखकर 29 अक्टूबर तक यह बताने के लिए कहा है कि क्या वे बकाया भुगतान के लिये चार साल की मोहलत का विकल्प चुनेंगी। इसके अलावा, दूरसंचार कंपनियों को यह बताने के लिये 90 दिन का समय दिया गया है कि क्या वे मोहलत अवधि के दौरान ब्याज राशि को इक्विटी में बदलने को इच्छुक हैं। पिछले सप्ताह वोडाफोन आइडिया ने कहा था कि उसके निदेशक मंडल ने स्पेक्ट्रम भुगतान के लिये चार साल की मोहलत अवधि का विकल्प चुनने का निर्णय किया। कंपनी ने कहा कि दूरसंचार विभाग की अधिसूचना में दिये गये अन्य विकल्पों पर निर्धारित समयसीमा में विचार किया जाएगा।
- नयी दिल्ली। हीरो इलेक्ट्रिक ने चालू वित्त वर्ष 2021-22 के अंत तक अपने बिक्री नेटवर्क का विस्तार करने की घोषणा की है। इसके तहत कंपनी वित्त वर्ष के अंत तक देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती मांग के बीच अपने ‘टचपॉइंट' की संख्या 1,000 करेगी। चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में देश के 500 से अधिक शहरों में कंपनी के बिक्री केंद्रों का आंकड़ा 700 को पार कर गया है। कंपनी ने कहा है कि वह देशभर में 300 नए बिक्री केन्द्र खोलेगी। हीरो इलेक्ट्रिक ने एक बयान में कहा, ‘‘यह कदम केंद्र और राज्य सरकारों की उपभोक्ता-अनुकूल नीतियों, बेहतर बुनियादी ढांचे और जागरूकता में वृद्धि के अनुकूल है। इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन विनिर्माता उपभोक्ता मांग को पूरा करने के लिए तेजी से अपना विस्तार कर रहे हैं। इस क्षेत्र के अगले पांच साल में 20 प्रतिशत बढ़ने का अनुमान है।” योजना पर टिप्पणी करते हुए, हीरो इलेक्ट्रिक के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सोहिंदर गिल ने कहा, ‘‘नेटवर्क विस्तार, इलेक्ट्रिक वाहन खंड के लिए सकारात्मक वृद्धि का संकेत देता है, जिसके चलते हीरो इलेक्ट्रिक के साथ प्रदूषणमुक्त परिवहन की ओर रुख करने को इच्छुक डीलरों की दिलचस्पी बढ़ गई है।'' हीरो इलेक्ट्रिक के पास एट्रिया, फ्लैश, ऑप्टिमा एचएक्स और एनवाईएक्स एचएक्स सहित इलेक्ट्रिक-स्कूटर मॉडलों की एक श्रृंखला है।
- कोलकाता। इंजीनियरिंग वस्तुओं का निर्यात सितंबर, 2021 में नौ अरब डॉलर को पार कर गया जबकि चीन, ब्रिटेन और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) जैसे शीर्ष 25 निर्यात गंतव्यों में से 22 में सकारात्मक वृद्धि दर्ज की गयी। सितंबर महीने में कुल वस्तुओं के निर्यात में इंजीनियरिंग सामान की हिस्सेदारी 26.65 प्रतिशत रही। इंजीनियरिंग निर्यात संवर्धन परिषद (ईईपीसी) के चेयरमैन महेश देसाई ने कहा कि देश का इंजीनियरिंग निर्यात संचयी रूप से अप्रैल-सितंबर, 2021 में बढ़कर 52.3 अरब डॉलर हो गया जो पिछले साल इसी अवधि में 32.4 अरब डॉलर था। देसाई ने कहा, ‘‘सालाना आधार पर इसके 2021-22 में 105 अरब डॉलर रहने का अनुमान है। चालू वित्त वर्ष के पहले छह महीने में 49 प्रतिशत लक्ष्य हासिल कर लिया गया है।'' जिन देशों में निर्यात में सकारात्मक वृद्धि हुई है, उनमें जर्मनी, तुर्की, इटली, ब्रिटेन, मेक्सिको, वियतनाम और सिंगापुर शामिल हैं। देसाई ने छह देशों के साथ मुक्त व्यापार समझौतों (एफटीए) में तेजी लाने के लिये उठाये गये कदमों की सराहना की। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि सरकार को पूर्व में किये गये ऐसे समझौतों से सबक लेने की जरूरत है। उन्होंने कहा, ‘‘पूर्व में किये गये मुक्त व्यापार समझौतों से दक्षिण कोरिया और जापान जैसे देशों से लौह और अलौह क्षेत्रों में कुछ उत्पादों के आयात में वृद्धि हुई है। अत: नये एफटीए पर हस्ताक्षर करते समय सतर्क रुख अपनाने की जरूरत है।
- नयी दिल्ली। वाहन कलपुर्जा कंपनी भारत फोर्ज ने अपने पुणे के मुंधवा संयंत्र के स्थायी कर्मचारियों के लिए स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना(वीआरएस) की पेशकश की है। कंपनी ने सोमवार को कहा कि ऐसे स्थायी कर्मचारी जो 40 साल की आयु पूरी कर चुके हैं और उनको सेवा में 10 साल पूरे हो चुके हैं, वीआरएस का लाभ उठा सकेंगे। पुणे की कंपनी भारत फोर्ज वाहन, रेलवे, वैमानिकी, समुद्री, तेल एवं गैस, निर्माण और खनन जैसे क्षेत्रों में कार्य करती है।
- नयी दिल्ली। पूंजी बाजार नियामक सेबी ने ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक, सफायर फूड्स इंडिया और आनंद राठी वेल्थ सहित सात कंपनियों को आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिये पूंजी जुटाने की मंजूरी दे दी है। इसके अलावा पॉलिसीबाजार और पैसाबाजार जैसी डिजिटल कंपनियों का संचालन करने वाली पीबी फिनटेक, पेटीएम की मूल कंपनी वन97 कॉम्युनिकेशंस, जीव विज्ञान कंपनी टार्सन प्रोडक्ट्स और एचपी एडहेसिव्स को भी अपने आईपीओ लाने के लिए सेबी की मंजूरी मिली है। सेबी ने सोमवार को बताया कि इन कंपनियों ने जुलाई और अगस्त के बीच उसके पास अपने मसौदा पत्र दाखिल किए थे। उन्हें 18-22 अक्टूबर के दौरान नियामक से मंजूरी मिली। आईपीओ दस्तावेजों (डीआरएचपी) के अनुसार, ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक के 997.78 करोड़ रुपये के सार्वजनिक निर्गम में 800 करोड़ रुपये के नये इक्विटी शेयरों की बिक्री और मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 197.78 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल है। केएफसी और पिज्जा हट जैसे लोकप्रिय फूड आउटलेट का संचालन करने वाली सफायर फूड्स इंडिया लिमिटेड का आईपीओ पूरी तरह से प्रवर्तकों और मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 17,569,941 इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) के रूप में होगा। मुंबई के वित्तीय सेवा समूह आनंद राठी की कंपनी आनंद राठी वेल्थ लिमिटेड का आईपीओ भी पूरी तरह से प्रवर्तकों और मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 1.2 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री की पेशकश होगा। मसौदा दस्तावेजों के मुताबिक, पेटीएम ने नये इक्विटी शेयरों के जरिये 8,300 करोड़ रुपये और ओएफएस के जरिये 8,300 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनायी है। पीबी फिनटेक के 6,017.50 करोड़ रुपये के आईपीओ में 3,750 करोड़ रुपये के नये इक्विटी शेयरों की बिक्री और मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 2,267.50 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश शामिल है। टार्सन प्रोडक्ट्स के आईपीओ में 150 करोड़ रुपये के नये इक्विटी शेयरों की बिक्री और प्रवर्तकों एवं एक निवेशक द्वारा 1.32 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश शामिल है। एचपी एडहेसिव्स के आईपीओ में 41.40 लाख नये इक्विटी शेयरों की बिक्री और प्रवर्तक अंजना हरेश मोटवानी द्वारा 4,57,200 इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश शामिल है। आईपीओ के साथ इन कंपनियों के शेयर बीएसई और एनएसई में सूचीबद्ध होंगे।
- नयी दिल्ली। डिजिटल फर्म ग्रो ने सोमवार को कहा कि उसने आइकोनिक ग्रोथ की अगुवाई में वित्त पोषण के ताजा दौर में 25.1 करोड़ डॉलर (करीब 1,885 करोड़ रुपये) जुटाए हैं, और इस दौरान कंपनी का मूल्यांकन तीन अरब डॉलर था। कंपनी ने बताया कि ‘ई' श्रृंखला के वित्तपोषण दौर में एल्केन, लोन पाइन कैपिटल और स्टीडफास्ट जैसे निवेशकों ने भी भाग लिया। ग्रो के मौजूदा निवेशक सिकोया कैपिटल, रिबिट कैपिटल, वाईसी कॉन्टिन्यूटी, टाइगर ग्लोबल और प्रोपेल वेंचर भी वित्तपोषण के ताजा दौर में शामिल हुए। आइकनिक ग्रोथ के पार्टनर यूंकी सुल ने कहा, ‘‘भारत में वित्तीय सेवा बाजार पहले ही काफी बड़ा है, तेजी से बढ़ रहा है, और किसी बाधा का सामना करने के लिए परिपक्व है। पिछले कुछ वर्षों के दौरान ग्रो ने साबित किया है कि वह अवसर को हासिल करने के लिए तैयार हैं। हम भारतीय उपभोक्ताओं के लिए प्राथमिक वित्तीय मंच बनने के कंपनी के दृष्टिकोण में शामिल होने के लिए उत्साहित हैं।'' ग्रो खुदरा निवेशकों को सीधे म्यूचुअल फंड, शेयर, ईटीएफ और आईपीओ में निवेश करने की सुविधा देती है।
- नयी दिल्ली। सरकार ने टाटा संस के साथ राष्ट्रीय विमानन कंपनी एयर इंडिया की बिक्री के लिए सोमवार को 18,000 करोड़ रुपये के एक शेयर खरीद समझौते पर हस्ताक्षर किए। इस महीने की शुरुआत में सरकार ने टाटा समूह की होल्डिंग कंपनी टाटा संस की इकाई टैलेस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 2,700 करोड़ रुपये का नकद भुगतान करने और एयरलाइन के कुल कर्ज के 15,300 करोड़ रुपये से अधिक की जिम्मेदारी लेने के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया था। उसके बाद 11 अक्टूबर को टाटा समूह को एक आशय पत्र (एलओआई) जारी किया गया था जिसमें पुष्टि की गयी थी कि सरकार एयरलाइन में अपनी 100 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की इच्छा रखती है। निवेश और लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) के सचिव तुहिन कांत पांडे ने ट्विटर पर लिखा, "एयर इंडिया के रणनीतिक विनिवेश के लिए सरकार ने आज टाटा संस के साथ शेयर खरीद समझौते पर हस्ताक्षर किए।" सौदे में एयर इंडिया एक्सप्रेस और एयर इंडिया की ग्राउंड हैंडलिंग इकाई एआईएसएटीएस की बिक्री भी शामिल है। टाटा ने सस्ती सेवाएं देने वाली एयरलाइन स्पाइसजेट के प्रवर्तक अजय सिंह के नेतृत्व वाले गठजोड़ द्वारा 15,100 करोड़ रुपये की पेशकश और घाटे में चल रही सरकारी एयरलाइन में अपनी 100 प्रतिशत हिस्सेदारी की बिक्री के लिए सरकार द्वारा निर्धारित 12,906 करोड़ रुपये के आरक्षित मूल्य से ऊपर बोली लगाकर संकटग्रस्त एयरलाइन के अधिग्रहण की रेस जीत ली थी।
- मुंबई। विदेशों में अपनी मुख्य प्रतिद्वंद्वी मुद्राओं की तुलना में डॉलर के मजबूत होने तथा कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के बीच अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 18 पैसे टूटकर 75.08 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 74.98 रुपये पर कमजोर खुला तथा कारोबार के दौरान यह 74.97 से 75.10 रुपये के दायरे में रहा। अंत में पिछले कारोबारी सत्र के बंद भाव के मुकाबले यह 18 पैसे के नुकसान से 75.08 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। शुक्रवार को रुपया 74.90 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।वैश्विक मानक ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 0.56 प्रतिशत की तेजी के साथ 86.01 डॉलर प्रति बैरल हो गया। इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति बताने वाला डॉलर सूचकांक 0.13 प्रतिशत बढ़कर 93.76 हो गया।
- नयी दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में तेजी के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 182 रुपये की मजबूती के साथ 47 हजार 23 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 46 हजार 841 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।हालांकि, चांदी की कीमत 178 रुपये की गिरावट के साथ 64 हजार 721 रुपये प्रति किलोग्राम रह गयी। पिछले कारोबारी सत्र में यह 64 हजार 899 रुपये प्रति किलो के भाव पर बंद हुई थी। सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये का मूल्य 18 पैसे घटकर 75.08 प्रति डॉलर रह गया।अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेजी के साथ 1,800 डॉलर प्रति औंस पहुंच गया जबकि चांदी 24.48 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ''सोमवार को न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज कॉमेक्स में सोने की हाजिर कीमत 0.40 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,800 डॉलर प्रति औंस होने के बाद सोने की कीमतों में मजबूती रही।'
- चेन्नई। सीमेंट विनिर्माता कंपनी इंडिया सीमेंट्स के वाइस-चेयरमैन एन श्रीनिवासन का मानना है कि आईपीएल-2021 में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) की जीत इंडिया सीमेंट्स लिमिटेड के साथ उसकी समानताओं को दर्शाती है। इंडिया सीमेंट्स दरअसल आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक चेन्नई सुपर किंग्स की प्रमुख प्रायोजक है। संयुक्त अमीरात अरब में आयोजित हुए आईपीएल 2021 के फ़ाइनल मुकाबले में चेन्नई ने कोलकाता को हरा कर चौथी बार खिताब जीता था। चेन्नई मुख्यालय वाली इंडिया सीमेंट्स के प्रबंध निदेशक ने हाल ही में एक बातचीत के दौरान कहा, ‘‘इंडिया सीमेंट्स कंपनी 75 साल की हो गई है। हम 'प्लैटिनम जुबली' वर्ष मना रहे हैं। आईपीएल-2021 में चेन्नई की शानदार जीत हमारे कप्तान एम एस धोनी द्वारा इस महत्वपूर्ण अवसर पर इंडिया सीमेंट्स को एक शानदार उपहार है।
- नयी दिल्ली । एंड्र्यू यूल एंड कंपनी ने भारत की आजादी के 75वें साल के उपलक्ष्य में अलग-अलग फ्लेवर में 'आजादी अमृत चाय' पेश की है। इस संबंध में जारी आधिकारिक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई। विज्ञप्ति में कहा गया कि केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय ने शुक्रवार को आजादी अमृत चाय पेश किया। यह चाय इलायची, अदरक, मसाला और सामान्य फ्लेवर में उपलब्ध है। यह जल्द ही खुदरा बिक्री के लिए संसद के टी बोर्ड काउंटर, ट्राइफेड के आउटलेट, उद्योग भवन और केंद्र सरकार के अन्य कार्यालयों में 75 रुपये प्रति 100 ग्राम पैक की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध होगा। गौरतलब है कि देश की आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में केंद्र सरकार आजादी का अमृत महोत्सव मना रही है।
- नयी दिल्ली। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक सितंबर में देश में 16,570 नयी कंपनियों का पंजीकरण हुआ, जिससे सक्रिय कंपनियों की कुल संख्या 14.14 लाख से ज्यादा हो गयी। कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय के आंकड़ों से पता चला है कि 30 सितंबर तक देश में कुल 22,32,699 कंपनियां पंजीकृत थीं। कंपनी अधिनियम, 2013 के अनुसार इनमें से 7,73,070 कंपनियां बंद हो गयीं, 2,298 निष्क्रिय हो गयीं, 6,944 तरलता के अधीन थी और 36,110 बंद होने की प्रक्रिया में थीं। मंत्रालय के कॉरपोरेट क्षेत्र से जुड़े मासिक सूचना बुलेटिन के अनुसार, 30 सितंबर तक देश में 14,14,277 सक्रिय कंपनियां थीं। मंत्रालय ने सितंबर 2019 से सितंबर 2021 के बीच नयी कंपनियों के पंजीकरण के विश्लेषण का हवाला देते हुए कहा कि आंकड़ों से पता चलता है कि कंपनियों का मासिक पंजीकरण अप्रैल 2020 में 3,209 के सबसे निचले स्तर को छूने के बाद से बढ़ा है।
- कोलकाता। पैनासोनिक इंडिया को त्योहारी सीजन के दौरान मांग अच्छी रहने की उम्मीद है। कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण अब नियंत्रण में है, ऐसे में त्योहारों के दौरान मांग मजबूत रहेगी। इसके अलावा कंपनी उत्पादन आधारित प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना के तहत कम्प्रेसर और हीट एक्सचेंजरों के विनिर्माण के लिए 300 करोड़ रुपये का निवेश करने की तैयारी कर रही है। पैनासोनिक इंडिया के चेयरमैन एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) मनीष शर्मा ने कहा, ‘‘जून-सितंबर की तिमाही में हमने पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 18 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। हमें पूरे सीजन के दौरान वृद्धि की यह रफ्तार कायम रहने की उम्मीद है। हमें भरोसा है कि यह त्योहारी सीजन उद्योग के लिए खुशी लाएगा। उन्होंने कहा, अब उपभोक्ता के व्यवहार में बदलाव आ रहा है। मूल्य की तुलना में अब वे गुणवत्ता पर ध्यान दे रहे हैं। हमने त्योहारी सीजन से पहले रेफ्रिजरेटर के 43 नए मॉडल और वॉशिंग मशीन के 24 नए मॉडल उतारे हैं, जिससे बढ़ती मांग को पूरा किया जा सके।
- नयी दिल्ली। वाहन ईंधन कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला रविवार को लगातार पांचवें दिन जारी रहा। पेट्रोल और डीजल दोनों के दाम 35-35 पैसे प्रति लीटर और बढ़ गए हैं। देशभर के पेट्रोल पंपों पर वाहन ईंधन के दाम रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए हैं। सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों की मूल्य अधिसूचना के अनुसार, दिल्ली में अब एक लीटर पेट्रोल की कीमत 107.59 रुपये प्रति लीटर हो गई है। मुंबई में यह 113.46 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है। दिल्ली में डीजल 96.32 रुपये और मुंबई में 104.38 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है। यह लगातार पांचवां दिन है जबकि वाहन ईंधन कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। इससे पहले 18 और 19 अक्टूबर को पेट्रोल व डीजल के दाम नहीं बढ़े थे। वहीं 18 अक्टूबर से पहले चार दिन तक लगातार वाहन ईंधन कीमतों में 35 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हुई थी। देश के सभी प्रमुख शहरों में पेट्रोल शतक के पार जा चुका है। वहीं जम्मू-कश्मीर से लेकर तमिलनाडु तक डेढ़ दर्जन राज्यों/संघ शासित प्रदेशों में डीजल 100 रुपये प्रति लीटर से अधिक बिक रहा है। अब पश्चिम बंगाल भी इस सूची में शामिल हो गया है। प. बंगाल के पुरुलिया, कृष्णानगर, बहरामपुर और कूच बिहार जिलों में डीजल शतक के पार हो चुका है। पेट्रोलियम विपणन कंपनियों ने 28 सितंबर को वाहन ईंधन कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला फिर शुरू किया था। इससे पहले तीन सप्ताह तक वाहन ईंधन कीमतों में संशोधन नहीं हुआ था। उसके बाद से पेट्रोल के दाम 21 बार बढ़ चुके हैं। इस दौरान पेट्रोल कीमतों में 6.4 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। वहीं 24 सितंबर से 24 बार में डीजल 7.70 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ है।
- नई दिल्ली। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) अगले वित्त वर्ष में अपना पहला इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) उतारने की तैयारी कर रही है। कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) आत्सुशी ओगाता ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, 'अभी इसके ब्योरे को अंतिम रूप नहीं दिया गया है, लेकिन हमने अगले वित्त वर्ष में इलेक्ट्रिक वाहन उतारने की प्रतिबद्धता जताई है।'ओगाता ने कहा, दिवाली के बाद हम अपने डीलरों के साथ इसकी व्यवहार्यता पर अध्ययन करेंगे।' दरअसल, कंपनी देश में एक्टिवा और शाइन जैसे लोकप्रिय ब्रांड बेचती है। इस साल त्योहारी सीजन समाप्त होने के बाद कंपनी अपने डीलर भागीदारों से इलेक्ट्रिक स्कूटर की व्यवहार्यता के बारे में चर्चा शुरू करेगी।कंपनी के अध्यक्ष ने कहा कि एचएमएसआई ने अपनी मूल कंपनी जापान की होंडा मोटर कंपनी के साथ व्यापक विचार-विमर्श के बाद इस खंड में उतरने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि सरकार हरित ढांचे में निवेश को समर्थन दे रही है। ऐसे में कई घरेलू के साथ विदेशी कंपनियां इस क्षेत्र में निवेश कर रही हैं। ओगाता ने कहा, 'लोगों ने छोटी दूरी की यात्रा के लिए ईवी का इस्तेमाल शुरू कर दिया है। लेकिन लंबी दूरी की यात्रा और ग्रामीण इलाकों में अभी इंटरनल कम्बशन इंजन वाले दोपहिया की ही मांग है।'
-
नयी दिल्ली। निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक ने चालू वित्त वर्ष की सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही में 5,511 करोड़ रुपये का एकल शुद्ध लाभ कमाया है। यह बैंक का रिकॉर्ड तिमाही मुनाफा है। डूबा कर्ज घटने की वजह से बैंक का मुनाफा बढ़ा है। एक साल पहले समान तिमाही में बैंक का एकल शुद्ध लाभ 4,251 करोड़ रुपये रहा था।
आईसीआईसीआई बैंक के कार्यकारी निदेशक संदीप बतरा ने संवाददाताओं से कॉन्फ्रेंस कॉल में कहा, ‘‘यह सबसे ऊंचा तिमाही मुनाफा है। हमारी पूंजी बढ़ रही है, अर्थव्यवस्था सुधर रही है।'' तिमाही के दौरान एकल आधार पर बैंक की कुल आय बढ़कर 26,031 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 23,651 करोड़ रुपये थी। एकीकृत आधार पर भी निजी क्षेत्र के बैंक ने सबसे ऊंचा तिमाही शुद्ध लाभ कमाया है। एकीकृत आधार पर बैक का दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 24.7 प्रतिशत बढ़कर 6,092 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। बैंक ने इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 4,882 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।
आईसीआईसीआई बैंक ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल आय मामूली बढ़कर 39,484.50 करोड़ रुपये हो गई, जो 2020-21 की समान अवधि में 39,289.60 करोड़ रुपये थी। तिमाही के दौरान बैंक की संपत्ति की गुणवत्ता में सुधार हुआ। बैंक की सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए) कुल ऋण पर घटकर 4.82 प्रतिशत रह गईं, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 5.17 प्रतिशत थीं। बैंक का शुद्ध एनपीए भी एक प्रतिशत से घटकर 0.99 प्रतिशत पर आ गया।
तिमाही के दौरान बैंक की शुद्ध ब्याज आय सालाना आधार पर 25 प्रतिशत बढ़ी, वहीं इस दौरान शुद्ध ब्याज मार्जिन बढ़कर चार प्रतिशत हो गया, जो एक साल पहले समान तिमाही में 3.57 प्रतिशत था। यह इससे पिछली जून में समाप्त तिमाही में 3.89 प्रतिशत था। - नई दिल्ली। क्या बिना इंटरनेट के व्हाट्एसप चलाया जा सकता है? क्या कभी ये सवाल आपके मन में आया है ? लेकिन कुछ आसान ट्रिक अपनाकर आप बिना इंटरनेट के भी व्हाट्एसप चला सकते हैं। जिसका इस्तेमाल कर आप बिना इंटरनेट के भी व्हाट्एसप से वीडियोज, फोटोज और मैसेज भेज सकते हैं।अगर आप भी बिना इंटरनेट के व्हाट्एसप का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको स्पेशल सिम कार्ड खरीदना होगा। इस स्पेशल सिम कार्ड का नाम है चैटसिम। इसे आप किसी भी ई-कॉमर्स वेबसाइट या फिर चैटसिम की वेबसाइट पर जाकर खरीद सकते हैं।चैटसिम की कीमत की बात करें तो आप इसे 1,800 रुपये में खरीद सकते हैं. इसमें आपको एक साल की वैधना मिलेगी। यानी की आप 1800 रुपये में खरीदे गए इस सिम का इस्तेमाल एक साल तक कर सकते हैं। फिर आपको एक साल के बाद सिम को दोबारा रिचार्ज करने की जरूरत पड़ेगी।चैटसिम की खासियत की बात करें तो, इसको लेकर कंफ्यूज न हो कि इसके लिए स्पेशल फोन की जरूरत पड़ेगी, क्योंकि इस सिम को आप किसी भी मोबाइल फोन में यूज कर सकते है। यहां तक कि ये सिम देश से लेकर विदेश तक हर जगह काम करेगा। इसके साथ ही, चैटसिम के जरिए आप व्हाट्एसप पर हमेशा एक्टिव भी रह सकते हैं। इसके लिए जरूरी नहीं होगा कि आपके फोन में इंटरनेट हो।
- नयी दिल्ली। फैशन क्षेत्र से जुड़ी ई-कॉमर्स कंपनी मिन्त्रा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अमर नागाराम ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। वह पिछले तीन साल से कंपनी के प्रमुख के पद पर थे। बताया जाता है कि नागाराम अपना खुद का उद्यम शुरू करना चाहते हैं। फ्लिपकार्ट के सीईओ कल्याण कृष्णमूर्ति ने अपने कर्मचारियों को भेजे ई-मेल में कहा कि नागाराम दिसंबर अंत तक मिन्त्रा के साथ रहेंगे। उसके बाद वह कंपनी में सलाहकार की भूमिका में रहेंगे। कृष्णमूर्ति ने कहा, ‘‘तीन साल तक मिन्त्रा की अगुवाई करने के बाद नागाराम ने फ्लिपकार्ट समूह को छोड़ने का फैसला किया है। वह खुद अपना कोई काम शुरू करना चाहते हैं। वह करीब 10 साल से समूह का हिस्सा रहे हैं। वह फ्लिपकार्ट समूह में कई नेतृत्व वाली भूमिकाओं में रहे हैं। हमें उनकी कमी खलेगी।'' संपर्क करने पर मिन्त्रा ने इस घटनाक्रम की पुष्टि की। मिन्त्रा फ्लिपकार्ट समूह का हिस्सा है।कृष्णमूर्ति ने कहा कि पिछले कुछ साल के दौरान नागाराम ने मिन्त्रा में नेतृत्व प्रदान करने वाली मजबूत टीम बनाई है। नागाराम फ्लिपकार्ट के उपाध्यक्ष थे। उन्होंने 2019 में मिन्त्रा और जबॉन्ग के सीईओ का पद संभाला था।
- नयी दिल्ली। देश के पहले सूचीबद्ध संरचना निवेश न्यास आईआरबी इनविट की आय सितंबर में समाप्त तिमाही में बढ़कर 328 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। एक साल पहले समान तिमाही में कंपनी का राजस्व 296 करोड़ रुपये रहा था। एक बयान में यह जानकारी दी गई है। आईआरबी इनविट ने हालांकि तिमाही के मुनाफे के आंकड़े नहीं दिए हैं।कंपनी ने कहा कि उसने दूसरी तिमाही में यूनिटधारकों को 128 करोड़ रुपये के वितरण की घोषणा की है। यह 2.20 रुपये प्र्रति यूनिट बैठता है।
- नई दिल्ली। JioPhone Next के लॉन्च का हर भारतीय को बेसब्री से इंतज़ार है। ऐसे में अगर इस फोन के आने को लेकर कोई भी खबर आती है तो इसको जानने की उत्सुकता बनी रहती है। यही वजह है की हम भी आपको JioPhone Next से जुड़ी हर छोटी जानकारी दे रहे हैं। इसी कड़ी में आपको बता दें कि रिलायंस जियो ने शुक्रवार को पुष्टि की है कि Google के साथ साझेदारी में आने वाला ये फोन दिवाली (4 नवंबर) तक पेश किया जा सकता है। बता दें कि शुरुआत में ये फोन सितंबर में लॉन्च होने वाला था, लेकिन चिप की कमी के कारण ऐसा नहीं हुआ।क्या होगी JioPhone Next की कीमतJioPhone Next की शुरुआती कीमत लगभग 5,000 रुपये होने की संभावना है। इसके 3 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 7,000 रुपये हो सकती है। हालांकि, रिलायंस जियो डाटा पैक और बैंक ऑफर्स के साथ, कीमत इससे काफी कम रहने की उम्मीद है।JioPhone Next के फीचर्सइसकी कीमत के समान, Jio ने अभी तक डिटेल्ड स्पेसिफिकेशंस का खुलासा नहीं किया गया है। RIL AGM 2021 में लॉन्च इवेंट के आधार पर, हम जानते हैं कि Jio ने Google के सहयोग से JioPhone Next को विकसित किया गया है। JioPhone नेक्स्ट में एक कॉम्पैक्ट डिस्प्ले है जिसके चारों ओर मोटे बेज़ेल्स हैं, स्क्रीन साइज़ 5.5-इंच होने की संभावना है। चूंकि यह एक कम लागत वाला फोन है, इसलिए JioPhone नेक्स्ट में भी क्वालकॉम QM215 चिपसेट का उपयोग करने की उम्मीद है, जो कि एंट्री-लेवल एंड्रॉयड गो फोन के लिए है। OS के Android 11 Go वर्जन होने की संभावना है। अफवाहों ने यह भी सुझाव दिया है कि इसमें 2500mAh की बैटरी होगी और यह 2GB और 3GB रैम ऑप्शन के साथ आएगी।JioPhone नेक्स्ट में Google Assistant, ऑन-स्क्रीन टेक्स्ट के लिए ऑटोमेटिक रीड-अलाउड और लैंग्वेज जैसी सर्विस मौजूद है। JioPhone Next में कॉम्पैक्ट 5.5-इंच एचडी डिस्प्ले हो सकता है। फोन क्वालकॉम QM215 SoC प्रोसेसर के साथ आ सकता है। JioPhone Next में पीछे की तरफ 13MP कैमरा सेंसर और फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा हो सकता है। खबर ये भी है कि जियो फोन नेक्स्ट को ग्राहक EMI पर खरीद सकेंगे। इसके पीछे कंपनी का मकसद है कि फोन खरीदने के दौरान ग्राहकों पर एक साथ पैसे का बोझ ना पड़े। रिलायंस जियो ने इसके लिए कई बैंकों के साथ बातचीत की है जिसके बाद फोन को लेने के लिए सिर्फ 500 रुपये डाउन पेमेंट देना होगा। बाकी पैसा आप किश्तों में चुका सकते हैं।
- नयी दिल्ली। वाहन ईंधन कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है। शनिवार को लगातार चौथे दिन पेट्रोल और डीजल कीमतों में बढ़ोतरी हुई। पेट्रोल और डीजल दोनों के दाम 35-35 पैसे प्रति लीटर और बढ़ गए हैं। इस बढ़ोतरी के साथ मई, 2020 की शुरुआत से यानी 18 महीने से कम समय में पेट्रोल 36 रुपये लीटर महंगा हो चुका है। इस दौरान डीजल कीमतों में 26.58 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है।सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों की मूल्य अधिसूचना के अनुसार, दिल्ली में अब एक लीटर पेट्रोल की कीमत 107.24 रुपये प्रति लीटर हो गई है। वहीं डीजल 95.97 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है।उल्लेखनीय है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दाम बढ़ रहे हैं जिसका असर यहां भी दिख रहा है। देश के सभी प्रमुख शहरों में पेट्रोल शतक के पार जा चुका है। वहीं एक दर्जन से अधिक राज्यों में डीजल 100 रुपये प्रति लीटर से अधिक बिक रहा है। सरकार द्वारा पांच मई, 2020 को उत्पाद शुल्क को रिकॉर्ड स्तर पर बढ़ाने के बाद से पेट्रोल 35.98 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ है। वहीं इस दौरान डीजल कीमतों में 26.58 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि हुई है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दाम 19 डॉलर प्रति बैरल के रिकॉर्ड निचले स्तर पर आने के बाद सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क बढ़ा दिया था। हालांकि, उसके बाद से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दाम सुधरकर 85 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गए हैं, लेकिन पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क 32.9 रुपये प्रति लीटर पर कायम है। इसी तरह डीजल पर भी उत्पाद शुल्क 31.8 रुपये प्रति लीटर पर बना हुआ है।
- नयी दिल्ली। ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने ईएलई ब्रांड के तहत ई-रिक्शा बेचने वाली कंपनी बेस्टेव एजेंसीज प्राइवेट लि.(बीएपीएल) का पूर्ण अधिग्रहण कर लिया है। ग्रीव्स कॉटन लि.की ई-मोबिलिटी इकाई ने बीएपीएल में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है। पिछले साल जुलाई में ग्रीव्स ने कंपनी में 74 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया था। ग्रीव्स कॉटन समूह के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एवं प्रबंध निदेशक नागेश ए बासवनहल्ली ने बयान में कहा, ‘‘इस रणनीतिक अधिग्रहण के साथ हमने अपनी स्थिति मजबूत की है। अब हम इस क्षेत्र के सबसे बड़े खिलाड़ियों में से हैं।'' भारत में इलेक्ट्रिक वाहन क्षेत्र में ई-रिक्शा सबसे तेजी से बढ़ने वाली श्रेणी है।
- नयी दिल्ली । दवा निर्माता ल्यूपिन ने शुक्रवार को कहा कि उसके उपभोक्ता स्वास्थ्य कारोबार ने बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन को अपने एक आयुर्वेदिक एनर्जी सप्लीमेंट ब्रांड के लिए अनुबंधित किया है। मुंबई की कंपनी ने अभिनेता को ल्यूपिनलाइफ के बी वन ब्रांड का ब्रांड एंबेसडर बनाया है। ल्यूपिन इंडिया रीजन फॉर्म्युलेशन के अध्यक्ष, राजीव सिब्बल ने एक बयान में कहा कि ऋतिक स्वस्थ जीवन एवं चुस्त-दुरुस्त जीवनशैली की वकालत करते हैं और बी वन वयस्कों की थकान से निपटने में मदद करता है।