ल्यूपिन ने ऋतिक रोशन को अपने आयुर्वेदिक एनर्जी सप्लीमेंट ब्रांड का ब्रांड अंबेसडर बनाया
नयी दिल्ली । दवा निर्माता ल्यूपिन ने शुक्रवार को कहा कि उसके उपभोक्ता स्वास्थ्य कारोबार ने बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन को अपने एक आयुर्वेदिक एनर्जी सप्लीमेंट ब्रांड के लिए अनुबंधित किया है। मुंबई की कंपनी ने अभिनेता को ल्यूपिनलाइफ के बी वन ब्रांड का ब्रांड एंबेसडर बनाया है। ल्यूपिन इंडिया रीजन फॉर्म्युलेशन के अध्यक्ष, राजीव सिब्बल ने एक बयान में कहा कि ऋतिक स्वस्थ जीवन एवं चुस्त-दुरुस्त जीवनशैली की वकालत करते हैं और बी वन वयस्कों की थकान से निपटने में मदद करता है।
Leave A Comment