पैनासोनिक को त्योहारों में बिक्री अच्छी रहने की उम्मीद, पीएलआई के तहत 300 करोड़ रु. का निवेश करेगी
कोलकाता। पैनासोनिक इंडिया को त्योहारी सीजन के दौरान मांग अच्छी रहने की उम्मीद है। कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण अब नियंत्रण में है, ऐसे में त्योहारों के दौरान मांग मजबूत रहेगी। इसके अलावा कंपनी उत्पादन आधारित प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना के तहत कम्प्रेसर और हीट एक्सचेंजरों के विनिर्माण के लिए 300 करोड़ रुपये का निवेश करने की तैयारी कर रही है। पैनासोनिक इंडिया के चेयरमैन एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) मनीष शर्मा ने कहा, ‘‘जून-सितंबर की तिमाही में हमने पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 18 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। हमें पूरे सीजन के दौरान वृद्धि की यह रफ्तार कायम रहने की उम्मीद है। हमें भरोसा है कि यह त्योहारी सीजन उद्योग के लिए खुशी लाएगा। उन्होंने कहा, अब उपभोक्ता के व्यवहार में बदलाव आ रहा है। मूल्य की तुलना में अब वे गुणवत्ता पर ध्यान दे रहे हैं। हमने त्योहारी सीजन से पहले रेफ्रिजरेटर के 43 नए मॉडल और वॉशिंग मशीन के 24 नए मॉडल उतारे हैं, जिससे बढ़ती मांग को पूरा किया जा सके।
Leave A Comment