बिना इंटनरेट के भी चला पाएंगे व्हाट्एसप ! जानें क्या है आसान तरीका
नई दिल्ली। क्या बिना इंटरनेट के व्हाट्एसप चलाया जा सकता है? क्या कभी ये सवाल आपके मन में आया है ? लेकिन कुछ आसान ट्रिक अपनाकर आप बिना इंटरनेट के भी व्हाट्एसप चला सकते हैं। जिसका इस्तेमाल कर आप बिना इंटरनेट के भी व्हाट्एसप से वीडियोज, फोटोज और मैसेज भेज सकते हैं।
अगर आप भी बिना इंटरनेट के व्हाट्एसप का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको स्पेशल सिम कार्ड खरीदना होगा। इस स्पेशल सिम कार्ड का नाम है चैटसिम। इसे आप किसी भी ई-कॉमर्स वेबसाइट या फिर चैटसिम की वेबसाइट पर जाकर खरीद सकते हैं।
चैटसिम की कीमत की बात करें तो आप इसे 1,800 रुपये में खरीद सकते हैं. इसमें आपको एक साल की वैधना मिलेगी। यानी की आप 1800 रुपये में खरीदे गए इस सिम का इस्तेमाल एक साल तक कर सकते हैं। फिर आपको एक साल के बाद सिम को दोबारा रिचार्ज करने की जरूरत पड़ेगी।
चैटसिम की खासियत की बात करें तो, इसको लेकर कंफ्यूज न हो कि इसके लिए स्पेशल फोन की जरूरत पड़ेगी, क्योंकि इस सिम को आप किसी भी मोबाइल फोन में यूज कर सकते है। यहां तक कि ये सिम देश से लेकर विदेश तक हर जगह काम करेगा। इसके साथ ही, चैटसिम के जरिए आप व्हाट्एसप पर हमेशा एक्टिव भी रह सकते हैं। इसके लिए जरूरी नहीं होगा कि आपके फोन में इंटरनेट हो।
Leave A Comment