- Home
- बिजनेस
- नयी दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज की इकाई रिलायंस रिटेल ने जियो मार्ट से 700 से अधिक कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। उद्योग से जुड़े सूत्रों ने यह जानकारी दी। ईशा अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस रिटेल ने जर्मनी की खुदरा कंपनी मेट्रो एजी के भारतीय थोक कारोबार इकाई के 2,700 करोड़ रुपये में अधिग्रहण के बाद उसके एकीकरण में जुटी है। सूत्रों के अनुसार, इस अधिग्रहण के बाद मेट्रो के कर्मचारियों को रिलायंस रिटेल में स्थानातंरित किया गया है। इससे एक ही तरह के कार्यों के लिये अधिक लोग हो गये हैं। इसके कारण कर्मचारियों को हटाया गया है। उन्होंने कहा कि 700 से अधिक कर्मचारियों को हटाया गया है।सूत्रों ने कहा कि रिलायंस रिटेल ने अपने खुदरा कारोबार की अन्य इकाइयों के कर्मचारियों की भूमिका की समीक्षा भी शुरू कर दी है। इसके तहत सैकड़ों कर्मचारियों को प्रदर्शन सुधार योजनाओं के अंतर्गत रखा गया है। इसके अलावा, कंपनी ने ‘सेल्स टीम' में कई लोगों को मासिक वेतन पर नियमित रोजगार से कमीशन-आधारित मॉडल पर जाने के लिये कहा है। सूत्रों ने कहा कि इन कर्मचारियों को बिक्री के मामले में प्रदर्शन के आधार पर पारितोषिक मिलेगा।उन्होंने कहा कि यह कामकाज की मूल्यांकन प्रक्रिया का हिस्सा है, जो हर साल होता है। रिलायंस रिटेल में करीब चार लाख कर्मचारी हैं। इसमें मेट्रो कैश एंड कैरी इंडिया के कर्मचारी शामिल हैं
-
नयी दिल्ली. डीएलएफ के चेयरमैन राजीव सिंह 59,030 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ सबसे धनी भारतीय रियल एस्टेट कारोबारी बने हुए हैं। ग्रोहे-हुरुन इंडिया की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई। रिपोर्ट के मुताबिक मैक्रोटेक डेवलपर्स (लोढ़ा ग्रुप) के मंगल प्रभात लोढ़ा और उनका परिवार 42,270 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ दूसरे स्थान पर है। 'ग्रोहे-हुरुन इंडिया रियल एस्टेट रिच लिस्ट 2023' नाम से यह रिपोर्ट मंगलवार को जारी हुई। इसमें 67 कंपनियों और 16 शहरों के 100 लोगों को रैंकिंग दी गई। रिपोर्ट के मुताबिक सूची में शामिल 61 फीसदी लोगों की संपत्ति में इजाफा हुआ। जबकि 36 की संपत्ति में कमी देखी गई। इसमें 25 नए चेहरे शामिल हुए। सूची के अनुसार बेंगलुरु स्थित आरएमजेड कॉर्प के अर्जुन मेंडा और परिवार ने 37,000 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। के रहेजा कॉर्प के चंद्र रहेजा और परिवार ने 26,620 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ चौथा स्थान हासिल किया। हुरुन इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य शोधकर्ता अनस रहमान जुनैद ने संवाददाताओं से कहा कि सूची में 25 प्रतिशत लोग पहली बार शामिल हुए हैं, जो रियल एस्टेट क्षेत्र में नए उद्यमियों के उभार को दर्शाता है।
-
नई दिल्ली। इस सप्ताह सोने व चांदी के वायदा भाव आज दूसरे दिन भी गिरावट के साथ खुले। सोना के वायदा भाव गिरकर अब 60 हजार रुपये से नीचे आ गए हैं। चांदी के वायदा भाव भी 73 हजार रुपये से नीचे कारोबार कर रहे हैं।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क जून कॉन्ट्रैक्ट 241 रुपये की गिरावट के साथ 60,000 रुपये के भाव पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 331 रुपये गिरकर 59,910 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 60,000 रुपये के भाव पर दिन का उच्च स्तर और 59,851 रुपये के भाव पर निचला स्तर छू लिया। इस महीने इस कॉन्ट्रैक्ट ने 61,845 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।चांदी भी सस्ती, भाव 73 हजार रुपये से नीचेसोने के साथ ही चांदी के वायदा भाव भी आज गिरावट के साथ खुले। MCX पर मंगलवार को चांदी का बेंचमार्क जुलाई कॉन्ट्रैक्ट 288 रुपये की गिरावट के साथ 72,445 रुपये के भाव पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह 323 रुपये की नरमी के साथ 72,410 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 72,454 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 72,340 रुपये किलो के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। इस माह चांदी के वायदा भाव 78 हजार रुपये किलो को पार सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गए थे। - मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बैंकों को सलाह दी है कि वे 2,000 रुपये का नोट बदलने या जमा करने आए लोगों को धूप के बचाने के लिए ‘शेड' का इंतजाम करें। साथ ही कतार में लगे लोगों के लिए पीने के पानी की भी व्यवस्था की जाए। उल्लेखनीय है कि 2016 में नोटबंदी के दौरान बैंकों में नोट बदलने के लिए कतारें लगी थीं और आरोप है कि इस दौरान कई ग्राहकों की मृत्यु भी हो गई थी। गत शुक्रवार को 2,000 रुपये के नोटों को वापस लेने की घोषणा के बावजूद यह वैध मुद्रा बना रहेगा। 2016 में नोटबंदी की घोषणा के बाद ऐसा नहीं था। उस समय लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था।रिजर्व बैंक ने जारी अधिसूचना में कहा, ‘‘बैंकों को अपनी शाखाओं में इंतजार करने वाले ग्राहकों के लिए शेड और पानी की व्यवस्था करने की सलाह दी गई है। बैंकों को नोट बदलने की सुविधा सामान्य तरीके से काउंटर पर उपलब्ध कराने को कहा गया है। इसके अलावा बैंकों को रोजाना जमा किए जाने वाले और बदले जाने वाले 2,000 के नोटों का ब्योरा रखने को कहा गया है।
-
नयी दिल्ली. टाटा मोटर्स ने सोमवार को अपनी प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रोज का सीएनजी संस्करण पेश किया। इसके शोरूम कीमत 7.55 लाख रुपये से शुरू होगी। टाटा मोटर्स ने बयान में कहा कि अल्ट्रोज आईसीएनजी 7.55 लाख रुपये और 10.55 लाख रुपये (शोरूम कीमत) के बीच छह संस्करणों में उपलब्ध होगी। बयान के मुताबिक, यह गाड़ी ‘ट्विन-सिलेंडर' सीएनजी तकनीक और अन्य उन्नत सुविधाओं जैसे वॉयस-असिस्टेड इलेक्ट्रिक सनरूफ, वायरलेस चार्जर और एयर प्यूरिफायर से लैस है। कंपनी ने कहा कि ट्विन-सीएनजी सिलेंडर संरक्षित वॉल्व और पाइप के साथ लगेज एरिया के नीचे स्थित हैं, जिससे नुकसान का जोखिम कम हो जाता है। टाटा मोटर्स पैसेंजर वेहिकल्स लिमिटेड और टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक शैलेश चंद्रा ने कहा कि ग्राहक किफायती और पर्यावरण के अनुकूल यात्रा अनुभव चाहते हैं और वह सीएनजी की व्यापक उपलब्धता के कारण इस वैकल्पिक ईंधन को चुन रहे हैं। टाटा मोटर्स ने पिछले साल जनवरी में टियागो और टिगोर का सीएनजी संस्करण उतारा था। -
नयी दिल्ली. आयकर विभाग ने सोमवार को कहा कि ऑनलाइन गेम में शुद्ध विजेता राशि 100 रुपये से कम रहने पर गेमिंग मंचों को स्रोत पर कर कटौती (टीडीएस) की जरूरत नहीं होगी। आयकर विभाग के शीर्ष संगठन केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने आयकर नियम के नियम 133 को अधिसूचित करते हुए ऑनलाइन गेमिंग पर टीडीएस से संबंधित प्रक्रिया एवं तरीके को निर्धारित किया है। इसके मुताबिक, एक ऑनलाइन गेम में जीती गई शुद्ध राशि की गणना कुल जमाओं को घटाने के बाद की जाएगी।
इसके मुताबिक, ऑनलाइन गेमिंग मंचों को शुद्ध विजेता राशि 100 रुपये से अधिक होने पर ही टीडीएस काटने की जरूरत होगी। इसके पहले वित्त अधिनियम 2023 में आयकर अधिनियम, 1961 में एक नई धारा 194बीए शामिल की गई थी जिसमें ऑनलाइन गेमिंग मंचों को संबंधित व्यक्ति के खाते में जमा शुद्ध विजेता राशि पर आयकर काटने को कहा गया था।
[5/23, 14:32] Prashant Bhaiya: स्कूल छात्रावास में आग लगने से 19 छात्राओं की मौत -
नयी दिल्ली. कोयला सचिव अमृत लाल मीणा ने कहा है कि सरकार साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लि. (एसईसीएल) की गेवरा कोयला खान का सालाना उत्पादन बढ़ाकर सात करोड़ टन करने जा रही है। इससे यह एशिया की कोयला उत्पादन के मामले में सबसे बड़ी खदान हो जाएगी। मीणा ने शनिवार को सरकारी खनन कंपनी के साथ समीक्षा बैठक में कहा, छत्तीसगढ़ स्थित एसईसीएल की गेवरा परियोजना हाल ही में पांच करोड़ सालाना उत्पादन करने वाली देश की पहली खदान बनी। मीणा ने कोई समयसीमा दिए बिना कहा, “गेवरा खदान इस समय अपनी क्षमता बढ़ाकर सात करोड़ टन करने जा रही है, जिससे यह एशिया की सबसे बड़ी कोयला उत्पादक खदान बन जाएगी।” कोयला सचिव छत्तीसगढ़ के दो दिन के दौरे पर हैं।
-
-आरबीआई ने बैंकों को 23 मई से 30 सितंबर तक 2000 रुपये के नोट बदलने के निर्देश दिए
नई दिल्ली। दो हजार रुपये के नोट को 7 साल बाद अब आरबीआई सर्कुलेशन से वापस ले रहा है। हालांकि, इसका मतलब यह नहीं है कि मौजूदा नोट जो बाजार में है वे अमान्य हो जाएंगे। बल्कि उनकी मान्यता पहले जैसी ही रहेगी। साल 2016 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डिमोनेटाइजेशन के तहत 500 और 1000 रुपये के नोट बंद कर दिए थे और उनकी जगह आरबीआई ने नए 500 और 2000 रुपये के नोट जारी किए थे। वैसे रिजर्व बैंक ने साल 2019 से ही 2000 के नोट की छपाई बंद कर दी थी। आरबीआई का कहना है कि उन्होंने 2000 के नोट को डिमोनेटाइजेशन के बाद करेंसी जरूरतों को पूरा करने के लिए जारी किया था। अब 2000 से कम के करेंसी वाले नोट बाजार में पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हो गए हैं। इसलिए 2000 का नोट जिस उद्देश्य से छापा गया था वह उद्देश्य भी पूरा हो गया है।2000 के 89 फीसदी नोट मार्च 2017 के पहले ही जारी किए गए थे। चूंकि, लंबे समय से नोट जारी नहीं किए गए इसलिए इनका सर्कुलेशन भी बहुत घट गया है। 31 मार्च 2018 को जहां 6.71 लाख करोड़ के ये नोट सर्कुलेशन में थे, अब 31 मार्च 2023 तक इनका सर्कुलेशन केवल 3.62 लाख करोड़ रह गया है। आपके पास अगर 2000 रुपये का नोट है, तो आप किसी भी बैंक की ब्रांच में जाकर उसे बदलवा सकते हैं। साथ ही एक बार आप केवल 20,000 रुपये के नोट ही बदल सकते हैं। आरबीआई ने बैंकों को 23 मई से 30 सितंबर तक 2000 रुपये के नोट बदलने के निर्देश दिए हैं। आरबीआई ने बैंकों को आज से ही 2000 रुपये के नोट जारी करने की मनाही कर दी है।
-
नई दिल्ली। देश का विदेशी मुद्रा भंडार 12 मई को समाप्त सप्ताह में 3.55 अरब डॉलर बढ़कर 599.52 अरब डॉलर पर पहुंच गया। विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार तीसरे सप्ताह बढ़त दर्ज की गई है। जो जून की शुरुआत के बाद से विदेशी मुद्रा भंडार का उच्चतम स्तर है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। इससे पिछले सप्ताह, देश का कुल विदेशी मुद्रा भंडार 7.19 अरब डॉलर बढ़कर 595.97 अरब डॉलर रहा था। उल्लेखनीय है कि अक्टूबर 2021 में, देश का विदेशी मुद्रा भंडार 645 अरब डॉलर के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया था।
12 मई को समाप्त सप्ताह में डॉलर इंडेक्स में व्यापक मजबूती से रुपया 0.4 फीसदी गिर गया। रुपया 81.6900 से 82.2250 की सीमा में कारोबार किया था। इस सप्ताह रुपये में 0.6 फीसदी की और गिरावट आई, जो पिछले दो महीनों में रुपये का निचला स्तर है। रुपया शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले 82.66 पर बंद हुआ था।वैश्विक घटनाओं के कारण उत्पन्न दबावों के बीच केंद्रीय बैंक के रुपये के बचाव के लिए मुद्राभंडार के उपयोग से इसमें गिरावट आई। रिजर्व बैंक के साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार, 12 मई को समाप्त सप्ताह में, मुद्राभंडार का अहम हिस्सा, विदेशीमुद्रा आस्तियां 3.577 अरब डॉलर बढ़कर 529.598 अरब डॉलर हो गई।डॉलर में अभिव्यक्त किये की जाने वाली विदेशी मुद्रा आस्तियों में यूरो, पाउंड और येन जैसे गैर-अमेरिकी मुद्राओं में आई घट-बढ़ के प्रभावों को भी शामिल किया जाता है। रिजर्व बैंक ने कहा कि स्वर्ण भंडार का मूल्य आलोच्य सप्ताह में 3.8 करोड़ डॉलर बढ़कर 46.353 अरब डॉलर हो गया। आंकड़ों के अनुसार, विशेष आहरण अधिकार (SDR) 3.5 करोड़ डॉलर घटकर 18.41 अरब डॉलर रह गया। समीक्षाधीन सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) में रखा देश का मुद्रा भंडार 2.8 करोड़ डॉलर घटकर 5.16 अरब डॉलर रह गया। -
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने की कीमतों में गिरावट के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने का भाव 105 रुपये की गिरावट के साथ 60,045 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। HDFC सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 60,150 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। हालांकि, चांदी की कीमत भी 255 रुपये बढ़कर 73,500 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई।
HDFC सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा, ‘दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की हाजिर कीमत 105 रुपये की गिरावट के साथ 60,045 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई।’ विदेशी बाजारों में सोना गिरावट के साथ 1,967 डॉलर प्रति औंस रह गया जबकि चांदी तेजी के साथ 23.88 डॉलर प्रति औंस हो गया। शुक्रवार को एशियाई कारोबार में सोने की कीमत में गिरावट दर्ज की गई। -
नई दिल्ली। आमों का राजा कहा जाने वाला दशहरी कल से बाजार में आ गया है। । उत्तर प्रदेश के फल पट्टी क्षेत्र मलिहाबाद-काकोरी में आम की मंडी सज गयी है और शनिवार से इसकी बिक्री शुरू हो जाएगी। हालांकि कारोबारियों का कहना है कि अभी बाजार में पाल का दशहरी ही आएगा जिसकी तोड़ाई का काम जोरों पर बीते एक सप्ताह से चल रहा है। डाल की दशहरी बाजार में पांच जून के आसपास आएगी। अकेले खाड़ी देशों में ही इस बार दशहरी के कम से कम 100 टन निर्यात की उम्मीद है।
मलिहाबाद में आम की अस्थाई मंडी पहली जून से काम करने लगेगी। हालांकि औपचारिक रूप से आमों से पहली खेप शनिवार को भेजी जाएगी। आढ़तियों का कहना है कि अभी एक हफ्ते तक केवल बाहर के आर्डर ही भेजे जाएंगे। मलिहाबाद में आम के आढ़ती खराब मौसम और कमजोर फसल के बाद भी इस बार अच्छे कारोबार की उम्मीद लगाए हैं। उनका कहना है कि सीजन शुरु होने से पहले ही मुंबई, दिल्ली, नासिक और केरल से भरपूर आर्डर आ चुके हैं। इसके अलावा विदेशों से भी दशहरी निर्यात के लिए मांग आयी है। अकेले खाड़ी देशों में ही इस बार दशहरी के कम से कम 100 टन निर्यात की उम्मीद है। मलिहाबाद के रहमानखेड़ा में मैंगो पैक हाउस में निर्यात के लिए दशहरी की पैकिंग का काम होगा।निर्यातकों का कहना है कि पहली खेप जून के पहले ही हफ्ते में दुबई और लंदन के लिए रवाना की जाएगी। पहली बार मलिहाबादी दशहरी को जापान से आर्डर मिला है जबकि न्यूजीलैंड में दूसरी बार यह आम जाएगा। इससे पहले 2012 में दशहरी का निर्यात न्यूजीलैंड को किया गया था। इस बार 50 टन दशहरी निर्यात का आर्डर न्यूजीलैंड से आया है।मैंगो पैक हाउस के कर्मचारी बताते हैं कि आम की ग्रेडिंग, सफाई और पैकिंग करने वाली मशीन तैयार कर ली गयी है और अगले दस दिनों में पैकिंग का काम शुरु कर दिया जाएगा। पैकिंग और परिवहन के लिए सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ सब ट्रॉपिकल हॉर्टिकल्चर (सीआईएसएच) के वैज्ञानिकों ने तकनीक विकसित की है।लकड़ी चिराई की आरा मशीनों के बंद होने के बाद इस बार दशहरी की पूरी पैकिंग गत्ते के डिब्बों में की जाएगी। डिब्बों को इस तरह से डिजायन किया गया है कि इसमें आम जल्दी खराब नहीं होगा। सीधी उड़ान सेवा के चलते खाड़ी देशों में जहां दशहरी की सबसे ज्यादा मांग रहती है, वहां उसकी डिलीवरी आसानी से हो जाती है। जबकि यूरोप व अन्य देशों में इसमें समय लगता है जिसके लिए विशेष पैकिंग की जरूरत होती है।आम के कारोबारी और मलिहाबाद स्थित नफीस नर्सरी के शबीहुल हसन बताते हैं कि तमाम दिक्कतों व खराब मौसम के बाद भी इस साल 200 से 250 करोड़ के धंधे की उम्मीद है। इसमें निर्यात का 100 टन भी शामिल है।उत्तर प्रदेश के फल पट्टी क्षेत्र मलिहाबाद-काकोरी में करीब 30000 हेक्टेयर में आम की बाग है और सीजन में एक लाख से ज्यादा लोगों को इससे रोजगार मिलता है। आम की अन्य किस्मों के मुकाबले दशहरी का सीजन एक से डेढ़ महीने ही रहता है उसमें भी डाल की दशहरी महज 20-25 दिनों तक बाजार में रहती है। - नयी दिल्ली। अप्रैल में देश का कोयला उत्पादन सालाना आधार पर 8.5 प्रतिशत बढ़कर 7.31 करोड़ टन से अधिक रहा है। कोयला मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को अपने मासिक उत्पादन आंकड़े जारी करते हुए कहा कि एक साल पहले इसी महीने में देश का कुल कोयला उत्पादन 6.72 करोड़ टन रहा था। अप्रैल, 2023 में 7.31 करोड़ टन का उत्पादन कर देश ने इस महीने के लिए निर्धारित उत्पादन लक्ष्य का 94.89 प्रतिशत हासिल कर लिया। इस उत्पादन वृद्धि में देश की सबसे बड़ी कोयला कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) ने 5.75 करोड़ टन के साथ सबसे अहम भूमिका निभाई। अप्रैल, 2022 में सीआईएल का कोयला उत्पादन 5.34 करोड़ टन रहा था। वहीं सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी लिमिटेड का अप्रैल में उत्पादन 4.77 प्रतिशत वृद्धि के साथ 55.7 लाख टन हो गया जबकि साल भर पहले यह 53.2 लाख टन था। पिछले महीने में भारत की कोयला आपूर्ति भी 11.66 प्रतिशत बढ़कर 8.03 करोड़ टन पर पहुंच गई जबकि एक साल पहले की समान अवधि में 7.19 करोड़ टन की आपूर्ति की गई थी। इस दौरान बिजली उत्पादक इकाइयों को 6.54 करोड़ टन कोयले की आपूर्ति की गई जो अप्रैल, 2022 के 6.13 करोड़ टन से 6.66 प्रतिशत अधिक है। दुनिया के पांच अग्रणी कोयला उत्पादक देशों में शामिल होने के बावजूद भारत को अपनी कोयला जरूरतें पूरी करने के लिए आयात का भी सहारा लेना पड़ता है। कोकिंग कोल के मामले में भारत की आयात पर अत्यधिक निर्भरता है।
-
नई दिल्ली। एमेजॉन बेव सर्विसेज कम्पनी भारत में क्लाउड कम्प्यूटिंग से जुडे बुनियादी ढॉचे के लिए 2030 तक लगभग एक लाख पांच हजार करोड रूपये निवेश करेगी। इसका उद्देश्य क्लाउड सेवाओं में उपभोक्ताओं की बढती मांग को पूरा करना है। एमेजॉन की क्लाउड कम्पनी इकाई ने आज एक बयान में यह जानकारी दी। इसके साथ ही भारत में एमेजॉन का कुल निवेश 2030 तक एक लाख 36 हजार करोड रुपये से अधिक होने का अनुमान है। कम्पनी ने बताया है कि डेटा सेंटर अवसंरचना में निवेश से भारतीय कारोबार में वार्षिक एक लाख 31 हजार से अधिक पूर्णकालिक नौकरियां सृजित होने की आशा है। इस निवेश से निर्माण, इंजीनियरिंग तथा अन्य क्षेत्रों में नौकरियां पैदा होंगी।एमेजॉन बेव सर्विसेज, एमेजॉन की सहायक कम्पनी हैं जो लोगों, कम्पनियों और सरकारों को मांग होने पर क्लाउड कम्प्यूटिंग मंच प्रदान करती है। एमेजॉन बेव सर्विसेज के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि भारत एक बहुत बडा बाजार है। इससे पहले सिस्को सिस्टम ने भी भारत में निर्माण शुरू करने की घोषणा की थी।
- नयी दिल्ली। टाटा समूह के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन को भारत और फ्रांस के बीच व्यापार संबंधों को मजबूत बनाने में उनके योगदान के लिए फ्रांस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘‘शेवेनलियर दे ला लीजन द‘ऑनर' से नवाजा गया है। यूरोप और विदेश मामलों की फ्रांस की मंत्री कैथरीन कोलोना ने मंगलवार की शाम फ्रांस के राष्ट्रपति की ओर से चंद्रशेखरन को यह सम्मान दिया। टाटा समूह ने ट्वीट किया, ‘‘हमारे चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन को यूरोप और विदेश मामलों की फ्रांस की मंत्री कैथरीन कोलोना द्वारा ‘शेवेनलियर दे ला लीजन द‘ऑनर' से नवाजा गया। उन्हें भारत और फ्रांस के बीच व्यापार संबंधों को मजबूत बनाने में उनके योगदान के लिए फ्रांस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा गया है।''
- नयी दिल्ली। कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने का भाव 500 रुपये की गिरावट के साथ 60,580 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 61,080 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था।चांदी की कीमत भी 450 रुपये घटकर 73,300 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई।एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की हाजिर कीमत 500 रुपये की गिरावट के साथ 60,580 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गयी।'' विदेशी बाजारों में सोना गिरावट के साथ 1,992 डॉलर प्रति औंस जबकि चांदी घटकर 23.82 डॉलर प्रति औंस रह गयी। रिलायंस सिक्योरिटीज के वरिष्ठ शोध विश्लेषक, श्रीराम अय्यर ने कहा कि डॉलर की मजबूती के कारण बुधवार को कॉमेक्स में सोने की कीमतों में कमजोरी देखी गई।
- मुंबई,। घरेलू शेयर बाजारों में बुधवार को लगातार दूसरे दिन गिरावट रही और बीएसई सेंसेक्स लगभग 372 अंक के नुकसान में रहा। वैश्विक शेयर बाजारों में मिले-जुले रुख के बीच आईटी और प्रौद्योगिकी शेयरों में भारी बिकवाली दबाव से बाजार नीचे आया। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 371.83 अंक यानी 0.60 प्रतिशत की गिरावट के साथ 61,560.64 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 592.37 अंक तक लुढ़क गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 104.75 अंक यानी 0.57 प्रतिशत की गिरावट के साथ 18,181.75 अंक पर बंद हुआ। जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘कमजोर वैश्विक धारणा के साथ घरेलू निवेशक सतर्क रहे। अमेरिका में ताजा आर्थिक आंकड़ों से नरमी के संकेत के बीच मंदी की चिंता में निवेशकों ने सतर्क रुख अपनाया।'' उन्होंने कहा, ‘‘अमेरिका में खुदरा बिक्री आंकड़ा मांग में नरमी का संकेत देता है। इसके अलावा कर्ज सीमा को लेकर जारी बातचीत से भी बाजार धारणा प्रभावित हुई।'' सेंसेक्स की कंपनियों में कोटक महिंद्रा बैंक, एशियन पेंट्स, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, इन्फोसिस, टाटा स्टील, विप्रो, बजाज फाइनेंस, टाटा मोटर्स, टाइटन और बजाज फिनसर्व मुख्य रूप से नुकसान में रहीं। इसके उलट लाभ में रहने वाले शेयरों में इंडसइंड बैंक, आईटीसी, भारती एयरटेल, मारुति, अल्ट्राटेक सीमेंट, महिंद्रा एंड महिंद्रा और भारतीय स्टेट बैंक शामिल हैं। कोटक सिक्योरिटीज लि. के इक्विटी शोध (खुदरा) प्रमुख श्रीकांत चौहान ने कहा, ‘‘सतर्क निवेशकों ने हाल की तेजी के बाद बिकवाली जारी रखी, जिससे बाजार नुकसान में रहा। अमेरिका और चीन में कमजोर आर्थिक आंकड़ों से अर्थव्यवस्था में नरमी को लेकर चिंता बढ़ी है। इससे निवेशक भविष्य को लेकर आशंकित हैं।'' बीएसई में छोटी कंपनियों का सूचकांक 0.25 प्रतिशत चढ़ा जबकि मझोली कंपनियों का सूचकांक 0.16 प्रतिशत नीचे आया। एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्की लाभ में जबकि चीन का शंघाई कंपोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे। यूरोपीय बाजारों में शुरुआती कारोबार में मिला-जुला रुख रहा। अमेरिकी बाजार मंगलवार को नुकसान में रहे। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक मंगलवार को शुद्ध लिवाल रहे और उन्होंने 1,406.86 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे। इस बीच, वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.12 प्रतिशत की गिरावट के साथ 74.82 डॉलर प्रति बैरल पर रहा।
-
नयी दिल्ली. देश की प्रमुख दोपहिया विनिर्माता हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी मोटरसाइकिल एक्सपल्स 200 4वी का नया संस्करण सख्त प्रदूषण मानकों के साथ पेश किया है। इसकी शोरूम कीमत 1.43 लाख रुपये से शुरू होती है। कंपनी ने मंगलवार को बयान में कहा कि 200 सीसी इंजन क्षमता वाली यह बाइक दो मॉडल में उतारी गई है जिनकी कीमत क्रमशः 1.43 लाख और 1.5 लाख रुपये रखी गई है। कंपनी के मुख्य वृद्धि अधिकारी रंजीवजीत सिंह ने एक बयान में कहा कि इस बाइक को प्रदूषण मानक बीएस-6 के दूसरे चरण वाले सख्त मानकों को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। इसके साथ ही यह बाइक खुद ही खामियों का पता लगाने वाले ओबीडी-2 सिस्टम से भी लैस है।
- नयी दिल्ली। अरबपति उद्योगपति गौतम अडाणी ने पर्वतारोही अनुराग मालू को काठमांडू से नयी दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ले जाने में मदद के लिये एक एयर एंबुलेंस की व्यवस्था की। अनुराग को पिछले महीने नेपाल के अन्नपूर्णा पर्वत शिखर में एक गहरी दरार में गिरने के बाद बचा लिया गया था। पर्वतारोही के भाई आशीष मालू ने अनुराग को एयरलिफ्ट करने के लिए अडाणी द्वारा समय पर की गई कार्रवाई के लिए मंगलवार को ट्वीट कर उनका आभार व्यक्त किया। आशीष मालू ने ट्वीट किया, ‘‘समय पर एयरलिफ्टिंग के लिए शब्दों से परे आभारी! अनुराग मालू को सुरक्षित वापस लाने में उनके अमूल्य सहयोग के लिए गौतम अडाणी और अडाणी फाउंडेशन को हार्दिक धन्यवाद।'' राजस्थान के किशनगढ़ के रहने वाले मालू 17 अप्रैल को अन्नपूर्णा पर्वत शिखर पर शिविर-तीन से उतरते समय 5,800 मीटर की ऊंचाई से गिरने के बाद लापता हो गए थे। अन्नपूर्णा पर्वत शिखर दुनिया का 10वां सबसे ऊंचा पर्वत है जो अपने दुर्गम इलाके के लिए जाना जाता है।
- नयी दिल्ली।' सिनेमा हॉल चलाने वाली प्रमुख कंपनी पीवीआर-आइनॉक्स घाटे में चल रहे करीब 50 स्क्रीन बंद करने की योजना बना रही है। पीवीआर-आइनॉक्स ने यह भी कहा कि उसकी चालू वित्त वर्ष 2023-24 में 150 से 175 स्क्रीन खोलने की योजना है। पीवीआर-आइनॉक्स ने 31 मार्च, 2023 को समाप्त वित्त वर्ष के बारे में निवेशकों को दी जानकारी में कहा, ‘‘कंपनी की अगले छह महीनों में 50 सिनेमा स्क्रीन बंद करने की योजना है।'' ये सिनेमा हॉल घाटे में हैं या फिर शॉपिंग मॉल में हैं, जहां इनकी जीवन अवधि समाप्त होने के करीब पहुंच गयी हैं। इनको पटरी पर लाने की उम्मीद काफी कम है। पीवीआर-आइनॉक्स लि. दो प्रमुख सिनेमा ब्रॉन्ड पीवीआर लि. तथा आइनॉक्स लेजर के विलय के बाद अस्तित्व में आया। विलय छह फरवरी, 2023 को प्रभाव में आया। विलय के बाद अस्तित्व में आई इकाई भारत और श्रीलंका में 115 शहरों में 361 सिनेमा हॉल का संचालन कर रही है, जिसमें 1,698 स्क्रीन हैं। एलारा कैपिटल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष करण तुरानी ने कहा, ‘‘50 स्क्रीन बंद होने से 10 करोड़ रुपये कर पूर्व आय (ईबीआईटीडीए) पर असर पड़ेगा।'' ये स्क्रीन बड़े और मझोले शहरों में हैं।पीवीआर आइनॉक्स ने यह भी कहा कि उसकी चालू वित्त वर्ष 2023-24 में 150 से 175 स्क्रीन खोलने की योजना है। कंपनी के अनुसार, ‘‘इसमें से नौ स्क्रीन अबतक खुल चुके हैं। 15 स्क्रीन के मामले में वाणिज्यिक परिचालन को लेकर लाइसेंस की प्रतीक्षा है। 152 स्क्रीन पर काम विभिन्न चरणों में हैं।''
-
मुंबई. जियो-बीपी ने मंगलवार को प्रीमियम डीजल पेश किया, जिसकी कीमत सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों के सामान्य डीजल से भी कम रखी गई है। जियो-बीपी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड और ब्रिटेन की बीपी का संयुक्त उद्यम है। जियो-बीपी ने दावा किया कि एडिटिव-लेस्ड प्रीमियम डीजल बेहतर माइलेज देता है। इससे हर साल प्रति ट्रक 1.1 लाख रुपये तक की बचत होगी। इस प्रीमियम डीजल की कीमत सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों (पीएसयू) के सामान्य या एडिटिव-फ्री डीजल से सस्ती है। कंपनी ने बयान में कहा, ‘‘जियो-बीपी ने आज सक्रिय प्रौद्योगिकी के साथ अपने डीजल को पेश किया, जो भारतीय उपभोक्ताओं के लिए डीजल मानकों को बढ़ाएगा।'' बयान के मुताबिक, ‘‘कंपनी के नेटवर्क पर उपलब्ध इस प्रीमियम डीजल से ट्रक चालकों को प्रति वाहन 1.1 लाख रुपये तक की वार्षिक बचत होगी।'' यह डीजल नवी मुंबई में जियो-बीपी के पेट्रोल पंप पर 91.30 रुपये प्रति लीटर की दर से मिल रहा है, जबकि पीएसयू पंप पर सामान्य डीजल की कीमत 92.28 रुपये प्रति लीटर है। जियो-बीपी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) हरीश सी मेहता ने कहा, ‘‘हमारे लिए हर एक ग्राहक महत्वपूर्ण है, लेकिन जियो-बीपी के लिए ट्रक ड्राइवरों का हमेशा एक विशेष स्थान रहा है। उनके कारोबार के प्रदर्शन में ईंधन लागत के गंभीर प्रभाव को हम समझते हैं।'' उन्होंने कहा कि इस डीजल को खासतौर से भारतीय वाहनों के लिए, भारत की सड़कों के लिए और भारतीय ड्राइविंग परिस्थितियों के लिए तैयार किया गया है।
-
नई दिल्ली। सोने-चांदी की वायदा कीमतों में आज गिरावट देखी जा रही हैं। हालांकि सोने के वायदा भाव तेजी के साथ खुले, लेकिन यह तेजी बरकरार नहीं रह सकी। चांदी के वायदा भाव गिरावट के साथ ही खुले।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क जून कॉन्ट्रैक्ट 471 रुपये की तेजी के साथ 61,498 रुपये के भाव पर खुला। लेकिन यह तेजी ज्यादा देर तक बरकरार नहीं रह सकी। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 86 रुपये की गिरावट के साथ 60,941 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 61,498 रुपये के भाव पर दिन का उच्च स्तर और 60,901 रुपये के भाव पर निचला स्तर छू लिया। इस महीने इस कॉन्ट्रैक्ट ने 61,845 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।चांदी के वायदा भाव भी गिरेचांदी की वायदा कीमतों में भी गिरावट देखी जा रही है। MCX पर मंगलवार को चांदी का बेंचमार्क जुलाई कॉन्ट्रैक्ट 242 रुपये की गिरावट के साथ 73,160 रुपये के भाव पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह 273 रुपये की गिरावट के साथ 73,129 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 73,298 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 73,100 रुपये किलो के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। इस माह चांदी के वायदा भाव 78 हजार रुपये किलो को पार सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गए थे। - नई दिल्ली। आपका स्मार्टफोन और उसमें मौजूद ऐप आपसे कैमरा, लोकेशन, माइक और गैलरी समेत कई तरह की परमिशन लेते हैं और कई बार हम आंख बंद करके सभी परमिशन दे भी देते हैं। कई ऐप को अपना काम करने के लिए रियल में इन परमिशन की जरूरत भी नहीं होती है। इन परमिशन के कारण स्मार्टफोन हमारी सभी एक्टविटी को मॉनिटर करता है। ऐसे में प्राइवेसी की चिंता सताना तो लाजमी है। मगर घबराइए मत, अगर आप भी एक एंड्रॉयड यूजर्स हैं तो हम आपको ऐसी पांच सेटिंग के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपको बंद कर देनी चाहिए।अगर आप भी एक एंड्रॉयड यूजर्स हैं तो आपको अपने स्मार्टफोन में WiFi-Bluetooth स्कैनिंग सेटिंग को तुरंत बंद कर देना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि ये दोनों सेटिंग हर समय आपके आस-पास मौजूद हर WiFi और Bluetooth के लिए स्कैन करते रहते हैं। इसका फायदा उठाकर हैकर्स आपके फोन को अपने डिवाइस से जोड़ सकते हैं और गलत काम में आपके फोन का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।WiFi-Bluetooth स्कैनिंग को ऐसे करें ऑफ--सबसे पहले आप अपने स्मार्टफोन की सेटिंग में जाएं।-अब सर्चबार में WiFi Scanning लिखकर सर्च करें।=अब आपको ये दोनों ऑप्शन दिखाई देंगे।=अब सामने दिख रहे टॉगल बटन पर क्लिक कर ऑफ कर दें।=सेंसिटिव इंफॉर्मेशन ऑन लॉक स्क्रीनअगर आपको प्राइवेसी से बहुत प्यार है तो आपको ‘सेंसिटिव इंफॉर्मेशन ऑन लॉक स्क्रीन’ को हमेशा ऑफ ही रखना चाहिए। लॉक स्क्रीन में भी मैसेज आने पर नोटिफिकेशन के जरिए दिखाई देते रहते हैं। ऐसे में आपके न होने पर लोग आपकी बैंकिंग डिटेल और अन्य सेंसिटिव इंफॉर्मेशन देख सकते हैं।सेंसिटिव इंफॉर्मेशन ऑन लॉक स्क्रीन को ऐसे करें एक्टिवेट-=इसके लिए स्मार्टफोन की सेटिंग में जाएं।=अब Notification में जाएं और सेंसिटिव नोटिफिकेशन को बस ऑफ कर दें।लोकेशनक्या आप जानते हैं कि आपका एंड्रॉयड स्मार्टफोन 24 x 7 आप पर नजर रखता है। आप कब, कहां गए और कितनी देर रुके आपके फोन को यह सब पता होता है। आपका फोन भगवान नहीं है, मगर आपने उसे लोकेशन ट्रैक करने की परमिशन दी है। इसलिए वह ये सब जानता है। अगर आप भी चाहते हैं कि आपका फोन लोकेशन न ट्रैक करे तो आपको इसे बंद कर देना चाहिए।ऐसे करे लोकेशन ऑफ –-अपने फोन की सेटिंग में जाएं।-अब लोकेशन में जाएं और फिर लोकेशन सर्विसेज में जाएं।-अब आप Google Location History में जाएं।-अब आप इसे टर्न ऑफ कर सकते हैं या ऑटो डिलीट का ऑप्शन सेलेक्ट कर सकते हैं।पर्सनलाइज्ड Ads या विज्ञापनआपने नोटिस किया होगा कि आपने घर में या ऑफिस में दोस्तों से किसी चीज के बारे में बात की या फिर इंटरनेट पर उसके बारें में सर्च किया। इसके कुछ देर बाद आपको उसी चीज से रिलेटेड विज्ञापन या ऐड दिखाई देने शुरू हो जाते होंगे। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि आपने पर्सनलाइज्ड Ads को ऑफ नहीं किया है।पर्सनलाइज्ड Ads को ऑफ करने के लिए ये स्टेप फॉलो करे--सबसे पहले अपने स्मार्टफोन की सेटिंग में जाएं।-अब गूगल में जाकर Manage My Account पर जाएं।-अब Data and Privacy टैब पर जाकर पर्सनलाइज्ड Ads को ऑफ कर दें।ऐप लोकेशन परमिशनआज के समय में तकरीबन हर ऐप आपसे लोकेशन की परमिशन लेते हैं मगर वास्तव में उन्हें आपना काम करने के लिए इसकी जरूरत नहीं होती है। इसलिए आपको केवल उन्हीं ऐप को लोकेशन परमिशन देना चाहिए, जो बिना आपकी प्रिसाइज लोकेशन जानें काम ही नहीं कर सकते है। ध्यान दें कि लोकेशन परमिशन केवल तभी के लिए दे, जब आप उस ऐप का इस्तेमाल कर रहे हो।ऐप लोकेशन परमिशन को ऐसे करे ऑफ--सबसे पहले अपने स्मार्टफोन की सेटिंग में जाएं।-अब Apps में जाएं।-अब बारी-बारी से हर Apps की लोकेशन परिमिशन को ऑफ कर दे।
- नयी दिल्ली। अडाणी ट्रांसमिशन ने पात्र संस्थागत नियोजन आधार पर इक्विटी शेयर जारी कर 8,500 करोड़ रुपये तक जुटाने के लिये शेयरधारकों से मंजूरी मांगी है। शेयर बाजार बीएसई में दी गयी सूचना के अनुसार कंपनी ने पात्र संस्थागत नियोजन आधार पर इक्विटी शेयर या अन्य पात्र प्रतिभूति जारी कर 8,500 करोड़ रुपये तक जुटाने के लिये शेयरधारकों से मंजूरी मांगी है। कंपनी के निदेशक मंडल की 13 मई, 2023 को हुई बैठक में 10 रुपये अंकित मूल्य के इक्विटी शेयर या शेयर में बदले जाने वाले प्रतिभूति जारी कर कोष जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। अडाणी ट्रांसमिशन ने कहा कि उसे मौजूदा परिचालन में वृद्धि के अवसर दिख रहे हैं। कंपनी नई परियोजनाओं और विलय एवं अधिग्रहण के जरिये वृद्धि का अवसर देख रही है। सूचना के अनुसार इस वृद्धि और विस्तार के लिये कंपनी को पूंजी की जरूरत है।
-
नयी दिल्ली। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का मार्च में समाप्त तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 31 प्रतिशत बढ़कर 2,067 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इससे पिछले साल की समान तिमाही में एक्सचेंज ने 1,580 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। एनएसई ने सोमवार को अपने बयान में कहा कि तिमाही के दौरान उसकी एकीकृत परिचालन आय 31 प्रतिशत बढ़कर 3,453 करोड़ रुपये पर पहुंच गयी। एनएसई के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 80 रुपये प्रति शेयर के लाभांश की सिफारिश की है। अंतिम लाभांश के लिए शेयरधारकों की मंजूरी ली जाएगी। आलोच्य तिमाही में एनएसई ने मूल समाधान गारंटी कोष (सीएसजीएफ) में 203.45 करोड़ रुपये का योगदान दिया।
- नयी दिल्ली। खेल एवं परिधान कंपनी प्यूमा इंडिया के प्रबंध निदेशक पद से इस्तीफा दे चुके अभिषेक गांगुली और दो अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने सोमवार को अपना अलग उद्यम एजिलिटस स्पोर्ट्स स्थापित करने के साथ ही 430 करोड़ रुपये जुटाने की घोषणा की। एजिलिटस स्पोर्ट्स के दो अन्य संस्थापकों में प्यूमा इंडिया के कार्यकारी निदेशक (बिक्री एवं परिचालन) अतुल बजाज और मुख्य वित्त अधिकारी अमित प्रभु भी शामिल हैं। बयान के मुताबिक, नई कंपनी खेल परिधान एवं आरामदेह उत्पाद मुहैया कराने वाले मंच के तौर पर काम करेगी। इसके जरिये भारतीय खेल पारिस्थितिकी के अनुरूप उत्पादों को पेश करने की कोशिश रहेगी। एजिलिटस स्पोर्ट्स में कंवर्जेंट फाइनेंस एलएलपी की सलाह पर कई कोषों ने 400 करोड़ रुपये निवेश किए हैं। इसके अलावा व्यक्तिगत निवेशकों ने भी इसमें 30 करोड़ रुपये लगाए हैं। गांगुली ने पिछले हफ्ते जर्मनी की कंपनी प्यूमा की भारतीय इकाई के प्रबंध निदेशक पद से इस्तीफा देने की घोषणा की थी। हालांकि, गांगुली अगस्त तक अपने पद पर बने रहेंगे। उनकी जगह पर प्यूमा ने कार्तिक बालगोपलन को नया प्रबंध निदेशक बनाने का ऐलान किया है।