- Home
- मनोरंजन
-
मुंबई,। बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान ने रविवार को कहा कि दक्षिण सिनेमा की सफलता का कारण इसके निर्देशकों द्वारा अपनी कहानियों में मजबूत भावनाओं को शामिल करना है, जिसे उत्तर के फिल्म निर्माता भूल गए हैं। लोकप्रिय अभिनेता पीवीआर-आइनॉक्स के “आमिर खान: सिनेमा का जादूगर” विषय पर केंद्रित संवाददाता सम्मेलन में बोल रहे थे, जो भारतीय सिनेमा में आमिर के योगदान को याद करने के लिए आयोजित एक विशेष कार्यक्रम था। आमिर के साथ सत्र का संचालन करने वाले वरिष्ठ गीतकार-पटकथा लेखक जावेद अख्तर ने अभिनेता से पूछा कि दक्षिण की फिल्में सिनेमाघरों में क्यों चल रही हैं, जबकि हिंदी फिल्में संघर्ष कर रही हैं। खान ने यहां संवाददाताओं को बताया, “इसका एक कारण यह भी है कि हिंदी में लेखक या निर्देशक शायद ऐसे दर्शकों का मनोरंजन करने की कोशिश कर रहे हैं जो थोड़े बेहतर हैं। वे अपनी जड़ों को भूल गए हैं। कुछ भावनाएं बेहतर होती हैं, तो कुछ कमतर होती हैं। बदला एक मजबूत भावना है।” उन्होंने कहा, “लेकिन संदेह एक हल्का भाव है, यह कम आकर्षक भाव है। क्रोध, प्रेम, बदला। हम (बॉलीवुड) जीवन के विभिन्न पहलुओं पर बात करना चुन रहे हैं। हम व्यापक पहलुओं पर नहीं टिके हैं।” प्रोडक्शन बैनर ‘आमिर खान प्रोडक्शंस' के मालिक आमिर का मानना है कि दक्षिण में एकल स्क्रीन के माध्यम से बड़े पैमाने पर फिल्मों को अधिक स्थान दिया जा रहा है, जबकि हिंदी फिल्म निर्माता मल्टीप्लेक्स जाने वाले दर्शकों को ध्यान में रख रहे हैं, जो दर्शकों के एक छोटे वर्ग का प्रतिनिधित्व करते हैं। उन्होंने कहा, “जब मल्टीप्लेक्स आए, तो फिल्म उद्योग में चर्चा थी कि दर्शक बदल रहे हैं और इसके (मल्टीप्लेक्स) दर्शक अलग हैं। यह (चर्चा) बहुत तेजी से बढ़ने लगी थी। और फिर एक निश्चित शैली की फिल्में बनाई जाने लगीं जिन्हें मल्टीप्लेक्स फिल्में कहा जाता है।” उन्होंने कहा, “यह एक मल्टीप्लेक्स फिल्म है और यह एक ‘सिंगल स्क्रीन' फिल्म है। दक्षिण की फिल्मों को हम आम तौर पर सिंगल स्क्रीन फिल्में कहते हैं, बड़े पैमाने पर, बहुत जोरदार, बहुत व्यापक स्ट्रोक। मुझे लगता है कि शायद हिंदी फिल्म निर्माताओं ने मल्टीप्लेक्स फिल्मों की ओर अधिक जाने की कोशिश की।” आमिर और जावेद अख्तर आगामी फिल्म “लाहौर 1947” में सहयोग कर रहे हैं, जिसमें सनी देओल मुख्य भूमिका में हैं।
- जयपुर। प्रसिद्ध निर्देशक रमेश सिप्पी ने रविवार को कहा कि फिल्म ‘शोले' की रिलीज के 50 साल बाद भी इसका सिनेमाघरों तक दर्शकों को खींच लाना विभिन्न पीढ़ियों के बीच इस फिल्म के लिये प्यार को दर्शाता है। सिप्पी जयपुर में आयोजित अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कार (आईफा) पुरस्कार से इतर राज मंदिर सिनेमा में फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग में शामिल हुए थे। ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘शोले' साल 1975 में रिलीज हुई थी और इस साल फिल्म के पांच दशक पूरे हो जाएंगे। फिल्म ‘शोले' में संजीव कुमार, अमजद खान, धर्मेंद्र, अमिताभ बच्चन, हेमा मालिनी और जया बच्चन ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं। सलीम-जावेद द्वारा लिखित यह फिल्म 15 अगस्त, 1975 को रिलीज हुई थी। सिप्पी ने फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग के बाद आयोजित संवाददाता सम्मेलन में संवाददाताओं से कहा, ‘‘ फिल्म ‘शोले' के प्रदर्शन के 50 साल बाद भी हम इसका जश्न मना रहे हैं और लोग अब भी इसे देखने आ रहे हैं। यह इस बात का सबूत है कि लोगों को यह फिल्म बहुत पसंद आई और इसमें जो कुछ भी था, उसे दर्शकों ने खूब पसंद किया। कहानी, संवाद, भावनाएं, एक्शन, रोमांच, अभिनय, सब कुछ...'' उन्होंने कहा, ‘‘मुझे निश्चित रूप से यह अहसास था कि हम कुछ बहुत अच्छा बना रहे हैं। लेकिन मैंने कभी नहीं सोचा था कि फिल्म को इतना प्यार, प्रशंसा और सफलता मिलेगी। लेकिन इस फिल्म को बनाने का उद्देश्य निश्चित रूप से कुछ ऐसा बनाने की कोशिश करना था, जो पहले कभी नहीं बना था। मुझे नहीं पता था कि मैं कितना आगे जा पाऊंगा।'' सिप्पी ने फिल्म ‘शोले' के अपने विजन को साकार करने में मदद करने के वास्ते अपने कलाकारों और टीम को श्रेय दिया।
-
मुंबई। बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक बड़ा मुकाम हासिल करना कोई आम बात नहीं. इसके लिए काफी मेहनत करनी पड़ती हैं।. यहां कोई रातोंरात स्टार बन जाता है तो किसी को सालों लग जाते हैं।. आज हम आपको एक ऐसे ही स्टारकिड के बारे में बता रहे हैं, जिसनें करियर में कई अच्छी-अच्छी फिल्में की, लेकिन इंडस्ट्री में अपना दबदबा नहीं बना पाया और फिर सालों तक पर्दे से गायब रहा. चलिए आपको इस एक्टर से मिलवाते हैं.। हम जिस एक्टर की बात रहे हैं वो हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार रहे फिरोज खान के बेटे हैं।. एक्टर का नाम फरदीन खान है।. हाल ही में फरदीन संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ में नजर आए थे।सुपरस्टार फिरोज खान के घर जन्मे फरदीन खान ने साल 1998 में आई फिल्म 'प्रेम अगन' से अपना फिल्मी सफर शुरू किया था। करियर की शुरुआत में उन्हें कई फिल्में ऑफर हुईं लेकिन उनकी फिल्में लगातार फ्लॉप होती गई। फरदीन अपने चार्मिंग लुक की वजह से जाने जाते थे.।
एक रिपोर्ट्स की मानें तो फरदीन खान ने एक दौर में लगातार 15 फ्लॉप फिल्में दी थी. इसके बाद इन्होंने अक्षय कुमार के साथ 'हे बेबी' में काम किया. ये फिल्म हिट हुई थी.। इस फिल्म फरदीन खान और अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और विद्या बालन जैसे स्टार्स नजर आए थे. काफी फ्लॉप देने के बाद फरदीन की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई थी।इसके बाद फरदीन खान ने 'जय वीरू', 'डार्लिंग', और 'लाइफ पार्टनर' जैसी फिल्मों में काम किया. लेकिन ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई.। लगभग फिल्मी दुनिया छोड़ चुके फरदीन ने अब 14 साल बाद वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ में कमबैक किया है. जिसमें उनका किरदार लोगों ने खासा पसंद किया था. । बता दें की अब फरदीन खान जल्द ही अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ‘हाउसफुल 5’ ने नजर आने वाले हैं।. ये फिल्म बहुत जल्द थिएटर्स में रिलीज होने वाली है.।
- जयपुर। फिल्म निर्माता करण जौहर ने अपने घटते वजन से संबंधित सवालों का आखिरकार जवाब देते हुए कहा कि इसका कारण उनका स्वस्थ रहना है। सोशल मीडिया पर लोगों के बीच जौहर का घटता वजन काफी चर्चा का विषय रहा है। कई लोगों ने उनके स्वास्थ्य के प्रति चिंता भी जाहिर की है। शनिवार रात को अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कार (आईफा) डिजिटल पुरस्कार 2025 के ‘ग्रीन कार्पेट' पर करण से पूछा गया कि उनके वजन घटाने का राज क्या है। फिल्म निर्माता ने संवाददाताओं को इसका जवाब देते हुए कहा, ‘‘यह स्वस्थ रहना है। अच्छा खाना, व्यायाम करना और अच्छा दिखने की पूरी कोशिश करना है।'' जब एक अन्य पत्रकार ने करण से उनकी दिनचर्या के बारे में विस्तार से बताने के लिए कहा तो उन्होंने कहा, ‘‘अगर मैं यह बताता हूं तो इससे मैं अपना राज उजागर कर दूंगा।''
-
मुंबई। अंतरराष्ट्रीय पॉप गायक शॉन मेंडेस ने ‘लोलापालूजा इंडिया 2025' संगीत महोत्सव में अपनी ऊर्जावान प्रस्तुति से संगीत प्रेमियों को करीब डेढ़ घंटे तक बांधे रखा। इसके साथ ही, उन्होंने आईसीसी पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल से पहले भारतीय क्रिकेट टीम को शुभकामनाएं भी दीं। दो दिवसीय इस संगीत महोत्सव के पहले दिन दुनिया भर के नामी कलाकारों का जमावड़ा लगा। दक्षिण मुंबई के महालक्ष्मी रेसकोर्स में मेंडेस ने शनिवार को शानदार प्रस्तुति दी। कनाडा के गायक मेंडेस ने शुरुआत में टीशर्ट और पैंट पहन कर प्रस्तुति दी लेकिन बाद में उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम की नीली जर्सी पहन ली जिस पर ‘विराट' और नंबर ‘18' लिखा था। इस क्षण दर्शकों में जबरदस्त उत्साह फैल गया और वे "कोहली... कोहली... कोहली..." के नारे लगाने लगे।
मेंडेस ने "देयर इज़ नथिंग होल्डिंग मी बैक", "ट्रीट यू बेटर", "सेन्योरीटा", "व्हाई" और "डू आई एवर क्रॉस योर माइंड" जैसे लोकप्रिय गानों से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। हजारों लोगों ने उनके गानों का आनंद लिया। मेंडेस ने विशाल भीड़ को संबोधित करते हुए कहा, "ढेर सारा प्यार, मुंबई!" उनकी अगली प्रस्तुति फ्यूजन संगीत था जिसमें उन्होंने गिटार बजाया और उनका साथ दिया तबला वादक और एक सितार वादक ने। उन्होंने कहा कि वे भारतीय संस्कृति, संगीत और यहां के कलाकारों को पसंद करते हैं।मेंडेस ने कहा, "जहां भी जाऊं, संगीत हमेशा लोगों को खूबसूरती से जोड़ता है। मुझे हमेशा से भारत, भारतीय संगीत और यहां के संगीतकारों से गहरा लगाव रहा है। यह दुनिया की सबसे महान, सुंदर और भव्य संस्कृतियों में से एक है... यह अद्भुत है... मैं आज रात आपके लिए कुछ खास करना चाहता हूं।" मेंडेस ने अपनी प्रस्तुति के अंत में कहा,"सी यू, नमस्ते, बाय-बाय।"‘लोलापालूजा इंडिया 2025' के पहले दिन ‘ग्लास एनिमल्स', अमेरिकी संगीतकार कोरी वोंग तथा इसाबेल ला रोजा जैसे प्रसिद्ध कलाकारों ने भी शानदार प्रस्तुतियां दीं। भारतीय कलाकारों में जोनिता गांधी, साहिल वासुदेवा, फ्रिज़ेल डी'सूजा, धनजी और स्पायरिक ने भी अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों का दिल जीता। - जयपुर। अभिनेत्री कृति सैनन का कहना है कि वह वेब सीरीज में काम करने के लिए तैयार हैं, लेकिन प्रोजेक्ट ऐसा होना चाहिए जो रोमांचक और लीक से कुछ हटकर हो। जयपुर में आयोजित आईफा डिजिटल अवॉर्ड्स के उद्घाटन संस्करण में नेटफ्लिक्स फिल्म “दो पत्ती” के लिए सर्वश्रेष्ठ मुख्य भूमिका (महिला) पुरस्कार जीतने के बाद कृति ने यह बात कही। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता कृति ने कहा कि वह किसी ऐसे प्रोजेक्ट की तलाश में हैं जो उनकी रचनात्मकता को चुनौती दे। कृति ने कहा, “मुझे लगता है कि ऐसा कुछ होना चाहिए जो एक अभिनेत्री के रूप में मुझे उत्साहित करे। एक वेब सीरीज फिल्म से लंबी होती है इसलिए यह मुझे लंबे समय तक रोमांचित करने वाला होना चाहिए।" फिल्म “दो पत्ती” की पटकथा कनिका ढिल्लों ने लिखी है और इसका निर्देशन शशांक चतुर्वेदी ने किया है। फिल्म में कृति सैनन ने जुड़वां बहनों का किरदार निभाया, जबकि काजोल एक साहसी पुलिस निरीक्षक के रूप में नजर आईं। फिल्म में काजोल एक हत्या के प्रयास की गुत्थी को सुलझाने में लगी होती है। यह बतौर फिल्म निर्माता कृति सैनन की पहली फिल्म थी। उन्होंने अपने बैनर ब्लू बटरफ्लाई फिल्म्स के तहत इस फिल्म का निर्माण किया है। जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने अपने अगले फिल्म निर्माण की योजना बना ली है, तो उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, “अभी भी अगली बटरफ्लाई की तलाश कर रही हूं।” बॉलीवुड फिल्मों के हालिया बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन पर बात करते हुए कृति ने कहा कि “अच्छी कहानियां” दर्शकों को पसंद आ रही हैं। उन्होंने विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा' और पिछले साल की हॉरर-कॉमेडी ‘स्त्री 2' का उदाहरण देते हुए कहा, “ऐसी फिल्में हैं जो जबरदस्त प्रदर्शन कर रही हैं। छावा और स्त्री 2 ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की है।
- जयपुर। बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित का कहना है कि उनके लिए नृत्य किसी ‘साधना' के समान है। माधुरी दीक्षित आईफा के मंच पर रविवार को नृत्य प्रस्तुति देने वाली हैं। जयपुर में शनिवार को आईफा अवॉर्ड्स 2025 की शुरुआत हुई ।मशहूर अभिनेत्री माधुरी दीक्षित पारंगत कथक नृत्यांगना भी हैं उन्होंने "एक दो तीन" ("तेजाब"), "टम्मा टम्मा" ("थानेदार") और "काहे छेड़" ("देवदास") जैसे लोकप्रिय गानों पर अपनी शानदार नृत्य प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया है। माधुरी ने शनिवार रात कहा, "नृत्य मेरे लिए साधना के समान है। मैं इस बार अपनी प्रस्तुति को लेकर बहुत उत्साहित हूं क्योंकि यह जयपुर में हो रहा है। मेरी प्रस्तुति में यहां की मिट्टी की खुशबू होगी इसलिए मुझे इसका बेसब्री से इंतजार है।" इस कार्यक्रम में माधुरी के साथ उनके पति श्रीराम नेने भी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि आईफा फिल्म जगत को हर साल एक साथ आने का मौका देता है। माधुरी ने कहा, "हम यहां एक-दूसरे की उपलब्धियों का जश्न मनाते हैं। मेरा आईफा से बहुत पुराना रिश्ता है।" अभिनेत्री आखिरी बार 2024 की हिट हॉरर-कॉमेडी फिल्म "भूल भुलैया 3" में नजर आई थीं।
-
नयी दिल्ली. अभिनेता आमिर खान ने कहा कि फिल्म ‘लगान' को बनाने में उनके मन में डर था क्यूंकि पटकथा लेखक जावेद अख्तर सहित कई लोगों ने फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर असफल होने की आशंका जताई थी। ‘लगान' में एक ऐसे ग्रामीण व्यक्ति की कहानी है जो तीन गुना कर चुकाने से बचने के लिए अंग्रेजों को क्रिकेट में हराने के मकसद से क्रिकेट की एक टीम तैयार करता है। इस फिल्म को ‘ऑस्कर' के लिए नामित किया गया था। ‘इंडिया टुडे कॉन्क्लेव' में शुक्रवार को आमिर ने उस समय को याद किया जब निर्देशक आशुतोष गोवारिकर ने फिल्म के लिए उनसे संपर्क किया था। अभिनेता ने कहा, ‘‘इस फिल्म को बनाने के अलग खतरे थे। जावेद सर ने कहा था कि यह फिल्म एक दिन भी नहीं चलेगी।'' फिल्म के कई प्रसिद्ध गाने लिखने वाले अख्तर ने खान से कहा कि खेल पर आधारित फिल्में अच्छा प्रदर्शन नहीं करतीं और ‘लगान' का अधिकतर हिस्सा क्रिकेट के इर्द गिर्द घूमता है। फिल्म में ‘वॉइस ओवर' अभिनेता अमिताभ बच्चन ने किया था।
अख्तर ने कहा कि बच्चन की आवाज वाली फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं करतीं और खुद अमिताभ बच्चन ने भी आमिर से यह बात कही थी। लेकिन सभी की आशंकाओं को धता बताते हुए 2001 की यह फिल्म न केवल बॉक्स ऑफिस पर हिट रही बल्कि इसने लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल में ‘बेस्ट फिल्म ऑडियंस' का पुरस्कार भी जीता। आमिर ने कहा, ‘‘ फिल्म में एक लाइन थी ‘हमने कौनो गलती तो नाही की?' मैं और गोवारिकर पूरे फिल्म निर्माण के दौरान हंसी मजाक में यही पंक्ति एक दूसरे से कहते थे कि ‘हमने कौनो गलती तो नाही की?''' उन्होंने कहा, ‘‘ लगान की पूरी यात्रा बहुत रोमांचक थी क्योंकि मुझे हमेशा इसकी कहानी पर विश्वास था... लेकिन मुझे याद है कि फिल्म के लिए हां कहने से पहले मैं बहुत डरा हुआ था। आप सब सोचते हैं कि मैं जोखिम उठाता हूं और मैं बहुत बहादुर हूं। मैं जोखिम उठाता तो हूं लेकिन उतना ही डरता भी हूं लेकिन उसी से प्रेरणा भी लेता हूं।'' - मुंबई. अभिनेता बाबिल खान और मलयालम अभिनेत्री अन्ना बेन भारत और अमेरिका के सहयोग से बनाई जा रही फिल्म 'याक्षी' में नजर आएंगे। इस फिल्म की कहानी भारतीय लोककथाओं और आधुनिक तरीके से कथा कहने का मिश्रण है। इसे करण सुनील ने लिखा और निर्देशित किया है। यह फिल्म लैम्बे लॉग प्रोडक्शंस और फुल स्पेक्ट्रम फीचर्स द्वारा बनाई जा रही है।मलयालम अभिनेत्री अन्ना बेन ने सोशल मीडिया पर फिल्म के बारे में जानकारी साझा की।बेन मलयालम फिल्म 'कुंबलंगी नाइट्स' और 'हेलेन' में अपने अभिनय के लिए जानी जाती हैं।उन्होंने लिखा कि इस फिल्म का हिस्सा बनना उनके लिए एक शानदार अनुभव था और वह इस फिल्म में माया के रूप में अभिनय करने के कारण बहुत खुश हैं। अभिनेत्री ने लिखा, "सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इस फिल्म सेट पर सभी को एक ऐसा सुरक्षित वातावरण दिया है, जहां लोग आराम से और एक-दूसरे के साथ मिलकर काम कर सकते हैं। बाबिल आप बहुत प्यारे हैं! मुझे उम्मीद है कि हमें साथ में और काम करने का मौका मिलेगा। मैं आपको अपने सपनों को पूरा करते हुए देखने के लिए बहुत उत्साहित हूं।
-
मुंबई। महिमा चौधरी और उनकी बेटी अरियाना ने 'नादानियां' की स्क्रीनिंग में मम्मी के साथ हर किसी का ध्यान अपनी ओंर खींच लिया। इस फिल्म में महिमा भी खास रोल में हैं और यह सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान की बॉलीवुड में पहली फिल्म है, जिसमें उनके साथ खुशी कपूर भी हैं। शौना गौतम के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने अपनी रिलीज से पहले ही काफी चर्चा बटोरी है।
17 साल की अरियाना अपने खूबसूरत लुक और अपनी मां से मिलती-जुलती शक्ल के लिए जानी जाती हैं। इस इवेंट में महिमा की बहन आकांक्षा चौधरी और उनके बेटे रयान भी शामिल हुए, जिनके साथ एक्ट्रेस का एक यादगार रेड-कार्पेट पल बन गया। हालांकि हर कोई उनकी बेटी की ही बात कर रहा है। खासकर उसकी अच्छी हाइट की।महिमा चौधरी 2013 में बॉबी मुखर्जी से तलाक के बाद से अरियाना को अकेले ही पाला है। एक्ट्रेस ने अपनी बेटी के लिए सब कुछ किया है। उन्होंने पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में बैलेंस भी बनाया है। यह बात सभी जानते हैं कि महिमा ने 19 मार्च, 2006 को बॉबी मुखर्जी से शादी की थी। उस समय बॉबी तलाकशुदा थे और एक नई शुरुआत की तलाश में थे। दोनों ने 2007 में अपनी बेटी अरियाना का स्वागत किया। हालांकि, उनकी शादी को चुनौतियों का सामना करना पड़ा, जिसके कारण 2013 में उनके बीच मतभेद हो गए और अंत में उनका तलाक हो गया।दिलचस्प बात यह है कि महिमा की बहन आकांक्षा चौधरी भी सिंगल मदर हैं। दोनों बहनें अपने बच्चों की परवरिश खुद ही कर रही हैं और उनके बच्चे उन्हें प्यार से 'मां' कहकर बुलाते हैं। अपनी शादी से पहले महिमा टेनिस स्टार लिएंडर पेस के साथ रिलेशनशिप में थीं। हालांकि, ब्रेकअप के बाद वह बॉबी मुखर्जी के साथ चली गईं, लेकिन आखिरकार उनका रिश्ता भी खत्म हो गया। इतने सारे झटकों के बावजूद महिमा एक खूबसूरत मां बनी हुई हैं। -
लॉस एंजिलिस. सीन बेकर के निर्देशन में बनी और एक यौन कर्मी के जीवन पर आधारित ‘रोमांटिक कॉमेडी' फिल्म ‘अनोरा' को रविवार को आयोजित 97वें अकादमी पुरस्कार समारोह में सर्वश्रेष्ठ फिल्म चुना गया। कान फिल्मोत्सव में भी पाल्म डी'ओर पुरस्कार जीत चुकी ‘अनोरा' ऐसी यौन कर्मी की कहानी को बयान करती है जिसका विवाह एक रूसी कुलीन वर्ग के युवक के साथ होता है। इस फिल्म को मात्र 60 लाख अमेरिकी डॉलर की लागत से बनाया गया है। ‘अनोरा' ने ‘विकेड', ‘ड्यून: पार्ट टू', ‘द ब्रूटलिस्ट', ‘ए कम्प्लीट अननोन', कॉन्क्लेव, ‘एमिलिया पेरेज', ‘आई एम स्टिल हियर', ‘निकेल बॉयज़' और ‘द सब्सटेंस' को हराकर पुरस्कार जीता। रविवार को व्यक्तिगत रूप से चार ऑस्कर जीतकर बेकर ने वॉल्ट डिज्नी के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली, जिन्होंने 1954 में चार अलग-अलग फिल्मों के लिए ऑस्कर जीता था। बेकर ने डॉल्बी थिएटर के मंच से चिल्लाकर कहा, “स्वतंत्र फिल्में अमर रहें!”
‘द पियानिस्ट' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीतने के 22 साल बाद एड्रियन ब्रॉडी ने इस बार ‘द ब्रूटलिस्ट' में दमदार भूमिका निभाकर एक बार फिर यह पुरस्कार अपने नाम किया। मिकी मैडिसन ने ‘अनोरा' में अपने शानदार अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीता।
सीन बेकर ने सर्वश्रेष्ठ निर्देशक, सर्वश्रेष्ठ मूल पटकथा और सर्वश्रेष्ठ संपादन की श्रेणी में भी पुरस्कार जीते। बेकर ने कहा, ‘‘हमें फिल्मों से प्यार कहां से हुआ? सिनेमाघर में...। फिल्म निर्माता, बड़े पर्दे के लिए फिल्में बनाते रहें।'' उन्होंने कहा, ‘‘मैं यौन कर्मी समुदाय को धन्यवाद देना चाहता हूं। उन्होंने अपनी कहानियां साझा कीं।...'' अभिनेत्री जो सलदाना ने 97वें अकादमी पुरस्कार समारोह में ‘एमिलिया पेरेज' के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री और किरेन कल्किन ने ‘द रियल पेन' में दमदार भूमिका निभाकर सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का ऑस्कर जीता। सर्वश्रेष्ठ एनिमेशन श्रेणी में ‘फ्लो' ने पुरस्कार जीता। ‘विकेड' ने सर्वश्रेष्ठ ‘कॉस्ट्यूम डिजाइन' और सर्वश्रेष्ठ ‘प्रोडक्शन डिजाइन' के पुरस्कार अपने नाम किए। सर्वश्रेष्ठ मेकअप और हेयरस्टाइल का पुरस्कार ‘द सब्सटेंस' को मिला। ‘ड्यून: पार्ट टू' को ‘विजुअल इफेक्टर और ‘साउंड' दोनों के लिए पुरस्कार मिला। ‘विस्टाविजन' में फिल्माई गई ‘द ब्रूटलिस्ट' को उसकी ‘सिनेमैटोग्राफी' के लिए पुरस्कार मिला। दिल्ली में बनी लघु फिल्म ‘अनुजा' ऑस्कर 2025 में सर्वश्रेष्ठ ‘लाइव एक्शन शॉर्ट' फिल्म श्रेणी में पुरस्कार हासिल नहीं कर पाई। इस श्रेणी में डच भाषा की ‘आई एम नॉट ए रोबोट' को पुरस्कृत किया गया है। विक्टोरिया वार्मरडैम ने ‘आई एम नॉट ए रोबोट' की पटकथा लिखी है और इसका निर्देशन भी किया है। -
नयी दिल्ली. ऑस्कर 2024 में 'बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म' श्रेणी में नामांकित हुई ‘अनुजा' भले ही अवॉर्ड जीतने से चूक गई लेकिन फिल्म की निर्माता गुनीत मोंगा ने कहा कि यह उनकी यात्रा की शुरुआत है और वह फिर लौटेंगी। मोंगा ने साथ ही कहा कि वह केवल फिल्म निर्माताओं की मदद के लिए इस फिल्म से नहीं जुड़ी थीं बल्कि बच्चों की आवाज को ताकत देना भी एक मकसद था। लघु फिल्म 'अनुजा' में सजदा पठान और अनन्या शानबाग मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है। एडम जे ग्रेव्स द्वारा निर्देशित फिल्म ‘अनुजा', 'बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म' श्रेणी में डच भाषा की लुघ फिल्म ‘आई एम नॉट अ रोबोट' से पिछड़ गयी। गुनीत मोंगा ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “हम ऑस्कर में अपनी फिल्म ‘अनुजा' के साथ पहुंचे, लेकिन यह तो सिर्फ एक शुरुआत है। हम सपने देखना और फिल्में बनाना जारी रखेंगे, हम जल्द ही फिर लौटेंगे!” फिल्म एक प्रतिभाशाली नौ वर्षीय लड़की अनुजा की कहानी है जिसे शिक्षा और कारखाने में काम करने के बीच किसी एक को चुनने का एक कठिन फैसला लेना पड़ता है। यह फैसला उसकी और उसकी बहन की पूरी जिंदगी बदल सकता है। इस फिल्म को सलाम बालक ट्रस्ट के सहयोग से बनाया गया है जो फिल्मकार मीरा नायर के परिवार द्वारा स्थापित एक गैर-लाभकारी संस्था है और सड़क पर रहने वाले बच्चों के लिए काम करती है। मोंगा ने फिल्म के कलाकारों और टीम को धन्यवाद दिया। प्रियंका चोपड़ा जोनस और मिंडी कैलिंग भी लघु-फिल्म के कार्यकारी निर्माता के रूप में शामिल हैं।
- नयी दिल्ली. अभिनेत्री विद्या बालन ने कृत्रिम मेधा (एआई) की मदद से बनाए गए उनके फर्जी वीडियो को लेकर अपने प्रशंसकों को आगाह करते हुए कहा है कि इन वीडियो को बनाने या उन्हें प्रसारित करने में उनकी कोई भूमिका नहीं है। 'कहानी', 'द डर्टी पिक्चर', 'तुम्हारी सुलु' और 'शेरनी' जैसी फिल्मों का हिस्सा रहीं विद्या (46) ने शनिवार को अपने ऐसे ही एक फर्जी वीडियो की क्लिप अपने ‘इंस्टाग्राम' पेज पर साझा की और लिखा, “सोशल मीडिया और व्हाट्सऐप पर कई वीडियो प्रसारित किए जा रहे हैं, जिनमें मैं दिख रही हूं। हालांकि, मैं यह स्पष्ट करना चाहती हूं कि ये वीडियो एआई द्वारा बनाए गए हैं और अप्रमाणिक हैं। इनके निर्माण या प्रसार में मेरी कोई भूमिका नहीं है, न ही मैं इनकी सामग्री का किसी भी तरह से समर्थन करती हूं।” बालन ने कहा, “इन वीडियो में किए गए किसी भी दावे को मेरा नहीं माना जाए, क्योंकि ये मेरे विचारों या काम को नहीं दर्शाते। मैं सभी से अनुरोध करती हूं कि जानकारी साझा करने से पहले उसे सत्यापित करें और एआई की मदद से बनाई गई भ्रामक सामग्री से सावधान रहें।'' यह पहली बार नहीं है कि एआई से बनाई गई कलाकारों से जुड़ी सामग्री ऑनलाइन सामने आई है। इससे पहले रश्मिका मंदाना, कैटरीना कैफ, आमिर खान और रणवीर सिंह जैसी फिल्मी हस्तियों से जुड़ी फर्जी सामग्री सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं।
-
मुंबई। प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के समापन में बस दो दिन ही बचे हैं। ऐसे में विजया एकादशी के मौके पर जहां पहले अक्षय कुमार ने त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई थी। वहीं, अब एक्ट्रेस कटरीना कैफ ने अपनी सास वीना कौशल के साथ स्नान किया है। उन्होंने मंत्रोच्चाण के बीच आस्था की डुबकी लगाई। उसके पहले पूजा-अर्चना की। गंगा मया का दूध से अभिषेक किया।
कटरीना कैफ और वीना कौशल के प्रयागराज महाकुंभ में आने से पहले विक्की कौशल भी आए थे। हालांकि वह फिल्म 'छावा' के प्रमोशन के दौरान एक शहर से दूसरे शहर जा रहे थे। और ऐसे में उन्होंने इस महापर्व में आना मिस नहीं किया। उन्होंने भी संगम में डुबकी लगाई थी और अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी।अब एक्ट्रेस ने सास के साथ पहुंचकर सबकौ चौंका दिया है। सामने आए वीडियो में वह और वीना कौशल पहले लोटे में दूध और फूल से गंगा मैया का अभिषेक कर रही हैं। और उसके बाद मंत्रोच्चाण के बीच वह डुबकी लगा रही हैं। फिर दोनों ने सूर्य को अर्घ दिया। मां को प्रणाम किया और फिर वहां से रवाना हुईं।अब इस फोटोज और वीडियोज को देख हर कोई तारीफ कर रहा है। कुछ लोग 'हर हर महादेव' बोल रहे हैं तो कुछ एक्ट्रेस को सनातनी बता रहे हैं। एक ने लिखा, 'सनातनी कटरीना कौशल।' एक ने लिखा, 'अब ये कटरीना कौशल लग रही है।' एक ने लिखा, 'बेटा मांगने की डुबकी लगाई थी।' एक ने लिखा, 'सनातन कल्चर से न होते हुए भी कटरीना कितने अच्छे से सनातन धर्म को निभा रही हैं।' वहीं कुछ ने पूछा, 'विक्की जी कहां हैं?' -
मुंबई। देश और दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजनों में से एक महाकुंभ अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है. इस ऐतिहासिक आयोजन में अब तक कई बॉलीवुड हस्तियां भाग ले चुकी हैं, और अब इस ल्सिट में सुपरस्टार अक्षय कुमार का नाम भी जुड़ गया है. सोमवार सुबह अक्षय कुमार प्रयागराज पहुंचे और संगम तट पर गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के पवित्र संगम में डुबकी लगाई. सफेद कुर्ता-पायजामा पहने अक्षय कुमार ने घाट पर पहुंचकर पहले हाथ जोड़कर माथा टेका और फिर श्रद्धा भाव से स्नान किया.
व्यवस्था को लेकर अक्षय कुमार ने की तारीफसंगम स्नान के बाद अक्षय कुमार ने सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए कहा, "इस बार महाकुंभ की व्यवस्था अद्भुत है. 2019 के कुंभ में जहां लोगों को कई दिक्कतें हुई थीं, इस बार सब कुछ सुव्यवस्थित दिख रहा है. मैं पुलिसकर्मियों और सफाई कर्मचारियों का भी आभार व्यक्त करता हूं, जिनकी मेहनत से यह आयोजन सफल हो सका है."अक्षय कुमार के संगम स्नान की खबर मिलते ही घाट पर उनके फैंस की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. लोग उनके साथ सेल्फी लेने और वीडियो बनाने के लिए एक्साइटेड नजर आए. हालांकि, सुरक्षाकर्मियों ने व्यवस्था बनाए रखी. अक्षय ने स्नान के बाद अपने चाहने वालों से मुलाकात भी की .महाशिवरात्रि पर होगा महाकुंभ का समापनमहाकुंभ का समापन 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के मौके पर होगा. इससे पहले अक्षय कुमार ने यहां स्नान कर इस पावन अवसर का लाभ उठाया. बता दें, उन्होंने हाल ही में भगवान शिव की स्तुति में 'महाकाल चलो' गाना भी गाया था, जो सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हो रहा है.महाकुंभ में कई बॉलीवुड हस्तियां पहुंचींबता दें, महाकुंभ में अक्षय कुमार से पहले अनुपम खेर, जूही चावला, विक्की कौशल और तमन्ना भाटिया जैसे कई कलाकार भी आ चुके हैं. वहीं इन स्टार्स की मौजूदगी ने इस आयोजन की भव्यता और बढ़ा दिया है, जिनके धार्मिक यात्रा की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं.अक्षय कुमार की आगामी फिल्मेंखिलाड़ी कुमार के वर्कफ्रंट की बात करें, तो अक्षय कुमार हाल ही में 'स्काई फोर्स' में नजर आए थे. उनकी आने वाली फिल्मों में 'केसरी चैप्टर 2' , 'जॉली एलएलबी 3' , 'हाउसफुल 5' , 'भूत बंगला' और 'वेलकम टू द जंगल' जैसी फिल्में शामिल हैं. -
मुंबई। देशभर में इस समय लोग प्रयागराज में आस्था की डूबकी लगा रहे हैं। महाकुंभ में देश के कोनो कोने से लोग पहुंच रहे हैं। ऐसे में भला बॉलीवुड कैसे पीछे रह सकता है। बीते कुछ समय में कई बॉलीवुड सितारों ने महाकुंभ में स्नान किया है.। आज सुबह ही अक्षय कुमार और कटरीना कैफ को महाकुंभ में देखा गया है। कटरीना कैफ तो अपनी सास के साथ महाकुंभ पहुंची थीं। कुंभ में कटरीना एक दम देसी अंदाज में नजर आईं.। इसी बीच बॉलीवुड की एक और हसीना को महाकुंभ में स्पॉट किया गया है।. यहां हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड अदाकारा प्रीति जिंटा की।
सोशल मीडिया पर प्रीति जिंटा की कुछ तस्वीरें नजर आ रही हैं.। इन तस्वीरों में प्रीति जिंटा गले में फूलों की माला और माथे पर चंदन का टीका लगाए नजर आ रही हैं.। तेज चिलचिलाती धूप से बचने के लिए प्रीति जिंटा ने अपने चेहरे पर चश्मा लगा रखा है.। इस दौरान प्रीति जिंटा महाकुंभ में मौजूद संतों का आशीर्वाद लेती नजर आईं.। अब फैंस के बीच प्रीति जिंटा की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं.।प्रीति जिंटा के इस अंदाज ने सोशल मीडिया को हिलकर रख दिया है।. लोग प्रीति जिंटा की जमकर तारीफ कर रहे हैं.। अब ये तो हर कोई जानता है कि प्रीति जिंटा क्रिश्चियन हैं. बावजूद इसके प्रीति जिंटा महाकुंभ में स्नान करने पहुंची हैं।. बता दें कि महाकुंभ में आने के लिए प्रीति जिंटा ने अमेरिका से उड़ान भरी है.। कुंभ में आने के लिए प्रीति जिंटा ने काफी लंबी यात्रा तय की है.। यही वजह है जो प्रीति जिंटा के इस काम ने लोगों का दिल जीत लिया है. हालांकि इस दौरान प्रीति जिंटा के साथ उनके पति नहीं नजर आए.। लोग पूछ रहे हैं कि प्रीति जिंटा के पति कहां पर हैं.। -
मुंबई. बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान ने शनिवार को कहा कि वह महाकाव्य ‘महाभारत' को बड़े पर्दे पर पेश करने के अपने सपने को साकार करने की दिशा में सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं। एबीपी नेटवर्क के ‘आइडियाज ऑफ इंडिया 2025' कार्यक्रम में आमिर ने यह भी कहा कि वह बच्चों पर केंद्रित फिल्में और कार्यक्रम अधिक बनाना चाहते हैं। अभिनेता ने कहा, “महाभारत पर फिल्म बनाना मेरा सपना है। शायद अब मैं इस सपने के बारे में सोच पाऊंगा। देखते हैं कि इसमें मेरा कोई किरदार होगा या नहीं। मुझे बच्चों से जुड़ा ‘कंटेंट' बनाने में भी दिलचस्पी है। भारत में हम बच्चों के लिए कम ‘कंटेंट' बनाते हैं। आमतौर पर हम विदेश के ‘कंटेंट' डब करके रिलीज करते हैं। मैं बच्चों पर केंद्रित कहानियां बनाना चाहता हूं।” उन्होंने कहा, “एक अभिनेता के तौर पर मैं एक समय में एक ही फिल्म करता हूं और मैं इससे खुश हूं। लेकिन एक निर्माता के रूप में, मैं ज्यादा फिल्में बनाना चाहता हूं। अगले महीने मैं 60 साल का हो जाऊंगा और आने वाले 10-15 वर्षों तक मैं ज्यादा काम करना चाहता हूं, नयी प्रतिभाओं को अवसर देना चाहता हूं।" ‘रंग दे बसंती', ‘दिल चाहता है', ‘लगान' और ‘3 इडियट्स' जैसी फिल्मों के लिए मशहूर आमिर ने कहा कि हिंदी फिल्म उद्योग में लेखकों को अधिक पहचान और समर्थन देने की जरूरत है। उन्होंने कहा, “भारत में अधिक सिनेमाघरों की जरूरत है। चीन में एक लाख से अधिक सिनेमाघर हैं, जबकि हमारे यहां केवल 10,000 सिनेमाघर हैं। हमें ऐसे सिनेमाघर चाहिए, जो बड़े पैमाने पर दर्शकों की उम्मीदों को पूरा करें।” आमिर ने अपने बेटे जुनैद खान की हालिया प्रदर्शित फिल्म ‘लवयापा' की असफलता पर भी बात की और कहा कि इससे वह निराश हुए। उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि फिल्म अच्छी है और जुनैद ने भी काफी अच्छा काम किया है। एक पिता के रूप में मैं अपने बेटे की फिल्म को लेकर दस गुना ज्यादा तनाव में था। रिलीज से दो हफ्ते पहले, मैं सोच रहा था कि मैं इतना चिंतित क्यों हूं? यह मेरी फिल्म नहीं है, न तो मैंने इसमें अभिनया किया है, न ही इसका निर्माण या निर्देशन किया है। लेकिन फिर भी मैं बेचैन था।” आमिर ने उम्मीद जताई कि जुनैद फिल्म उद्योग में आगे बढ़ेगा और सीखेगा। उन्होंने कहा, “हम जुनैद के साथ एक फिल्म कर रहे हैं, जो नवंबर या दिसंबर में रिलीज होगी। यह एक रोमांटिक फिल्म है और इसकी कहानी बहुत अच्छी है। यह एक ऐसा क्षेत्र है, जहां सफलता और असफलता का सामना करना पड़ता है।” आमिर जल्द ‘तारे जमीन पर' की सीक्वेल ‘सितारे जमीन पर' में नजर आएंगे। इस फिल्म के 2025 के मध्य में सिनेमाघरों में दस्तक देने की संभावना है।
- मुंबई/ मिस वर्ल्ड सौंदर्य प्रतियोगिता का 72वां संस्करण सात से 31 मई तक तेलंगाना में आयोजित किया जाएगा। आयोजकों ने बुधवार को यह जानकारी दी। एक प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, उद्घाटन और समापन समारोह हैदराबाद में आयोजित किए जाएंगे। तेलंगाना में मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता के आयोजन की आधिकारिक घोषणा मिस वर्ल्ड लिमिटेड की अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) जूलिया मोर्ले तथा तेलंगाना सरकार के पर्यटन, संस्कृति, विरासत और युवा मामले विभाग की सचिव स्मिता सभरवाल ने की। मोर्ले ने कहा कि वह तेलंगाना में मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर उत्साहित हैं, क्योंकि यह एक ऐसा राज्य है, जो समृद्ध संस्कृति, नवाचार और आतिथ्य का प्रतिनिधित्व करता है। उन्होंने कहा, “तेलंगाना सरकार के साथ साझेदारी के जरिये हम वैश्विक दर्शकों के सामने इसकी अविश्वसनीय विरासत और गतिशील विकास को प्रदर्शित कर सकते हैं। यह साझेदारी सिर्फ मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता की मेजबानी तक सीमित नहीं है, बल्कि समुदायों को सशक्त बनाने, विविधता का जश्न मनाने और उद्देश्यपूर्ण सुंदरता के प्रति हमारी साझा प्रतिबद्धता के माध्यम से एक स्थायी प्रभाव बनाने पर केंद्रित है।
- मुंबई/ अभिनेता बॉबी देओल ने बुधवार को कहा कि वेब सीरीज ‘आश्रम' में बाबा निराला की भूमिका निभाने का मौका उन्हें ऐसे समय में मिला जब उन्हें लगा था कि अब उन्हें नायक जैसी भूमिकाएं नहीं मिलेंगी। वेब सीरीज ‘आश्रम' में देओल ने नायक के खिलाफ बाबा निराला की भूमिका निभाई है और लोगों ने उनके इस किरदार को खूब पसंद भी किया है। सनी देओल अलग-अलग तरह के किरदार निभाने की चाहत रखते हैं इसलिए उन्होंने यह भूमिका निभाई, जिससे उनके करियर में बदलाव आया। वेब सीरीज ‘आश्रम' का निर्देशन प्रकाश झा ने किया है। इसकी कहानी स्वंयभूभगवान बाबा निराला (देओल) के इर्द-गिर्द घूमती है। कहानी में यह दर्शाया गया है कि निराला के आश्रम से मादक पदार्थ की तस्करी, धोखाधड़ी जैसे काम होते थे। साथ ही इसमें निराला अपने आश्रम की युवतियों को अपना शिकार बनाता है। वेब सीरीज ‘आश्रम' पहला सीज़न 2020 में जारी हुआ था।देओल ने यहां संवाददाताओं से कहा, हम, अभिनेता के तौर पर ऐसे किरदार निभाना चाहते हैं जो हम असल जिंदगी में नहीं हैं। एक अभिनेता के तौर पर आपको कोई और व्यक्ति बने बिना भी कोई और बनने का मौका मिलता है... मैं अलग-अलग भूमिकाएं निभाने की कोशिश कर रहा था।'' उन्होंने कहा, मुझे पता था कि अब मुझे नायक की भूमिका नहीं मिलेगी। इसीलिए जब मैंने इस फिल्म में काम करने के लिए हां किया तो मैंने किसी को (परिवार में) नहीं बताया। मैं शो आने और फिर उनकी प्रतिक्रिया देखने का इंतज़ार कर रहा था। अभिनेता ने ‘आश्रम' के तीसरे सीजन का ट्रेलर जारी होने के मौके पर यह बात कही। ‘आश्रम' के तीसरे सीजन का नाम ‘एक बदनाम आश्रम' है। ‘आश्रम'-3 27 फरवरी को ओटीटी मंच अमेज़न एमएक्स प्लेयर पर रिलीज की जाएगी।
-
नयी दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री अमृता सिंह ने मुंबई के जुहू में 18 करोड़ रुपये में एक आवासीय अपार्टमेंट खरीदा है। रियल एस्टेट परामर्श कंपनी स्क्वायर यार्ड्स ने मंगलवार को यह जानकारी दी। स्क्वायर यार्ड्स ने बयान में कहा, “अमृता सिंह द्वारा अधिग्रहीत संपत्ति नूतन लक्ष्मी कोऑपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी लिमिटेड की पेनिनसुला इमारत में स्थित है। यह एक तैयार आवासीय परियोजना है।” बयान के अनुसार, “अपार्टमेंट का निर्मित क्षेत्रफल 252.04 वर्ग मीटर (2,712.9 वर्ग फुट) है और इसमें तीन कार पार्किंग हैं।” स्क्वायर यार्ड्स ने कहा कि उसने संपत्ति पंजीकरण दस्तावेजों की समीक्षा की है। यह लेनदेन फरवरी, 2025 में पंजीकृत किया गया था। अमृता सिंह ने ‘बेताब', ‘चमेली की शादी' और ‘मर्द' समेत कई फिल्मों में काम किया है।
-
नयी दिल्ली . विक्की कौशल की इतिहास पर आधारित ‘एक्शन' फिल्म ‘छावा' ने पहले दिन दुनियाभर में बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ रुपये की कमाई की। फिल्म निर्माताओं ने शनिवार को यह जानकारी दी। लक्ष्मण उतेकर द्वारा निर्देशित इस फिल्म का निर्माण दिनेश विजन ने अपने बैनर तले ‘मैडॉक फिल्म्स' के तहत किया है। रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना अभिनीत यह फिल्म शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई।
‘मैडॉक फिल्म्स' ने शनिवार को सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर बताया कि ‘छावा' ने 50 करोड़ रुपए की कमाई की। स्टूडियो ने लिखा, ‘‘यह 'छावा की दहाड़' है। एक सच्चे योद्धा राजा की तरह दहाड़! इतिहास पर आधारित किसी हिंदी फिल्म के लिए अब तक की सबसे बड़ी शुरुआत। अभी अपनी टिकट बुक करें।" उसने एक ‘पोस्टर' साझा करते हुए बताया कि फिल्म ने पहले दिन वैश्विक स्तर पर 50 करोड़ रुपये की कमाई की है। निर्माताओं के अनुसार, फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 33.1 करोड़ रुपये की कमाई की है। कौशल की ‘सरदार उधम' और ‘सैम बहादुर' फिल्म भी जीवनी पर आधारित थीं।
फिल्म में कौशल ने मराठा सम्राट छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका निभाई है, जो मराठा साम्राज्य के संस्थापक छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र थे। मंदाना ने संभाजी महाराज की पत्नी महारानी येसुबाई की भूमिका निभाई है और खन्ना ने औरंगजेब की भूमिका निभाई है। डायना पेंटी, आशुतोष राणा और विनीत कुमार सिंह ने भी फिल्म में अहम किरदार निभाए हैं। - मुंबई। इस समय हर कोई महाकुंभ 2025 में डूबकी मारने जा रहा है. देश के कोने कोने से लोग महाकुंभ का हिस्सा बनने आ रहे हैं. अब तक कई बॉलीवुड सितारे कुंभ में अपनी हाजिरी लगा चुके हैं. ऐसे में भला टीवी सितारे कैसे पीछे रह सकते हैं. टीवी सितारे भी लगातार कुंभ में उपस्थिति दर्ज करवा रहे हैं. कुछ समय पहले ही शिवांगी जोशी डूबकी लगाने प्रयाग पहुंची थीं. इसी बीच रुपाली गांगुली भी महास्नान करने प्रयाग पहुंच गई हैं. हाल ही में रुपाली गांगुली को प्रयाग में साधुओं की टोली के साथ देखा गया है. रुपाली गांगुली ने प्रयागनगरी महाकुंभ पहुंचते ही सबसे पहले महा स्नान में हिस्सा लिया. जिसके बाद टीवी की अनुपमा महाआरती करने गंगाघाट पहुंच गईं. इस दौरान रुपाली गांगुली प्रिंटेड सूट पहने नजर आईं. महाकुंभ के दौरान रुपाली गांगुली ने महाकुंभ में स्वामी चिदानंद सरस्वती का आशीर्वाद भी लिया. अब रुपाली गांगुली की ये फोटो सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींच रही है.महाआरती में रुपाली गांगुली के बेटे रुद्रांश और पति अश्विन के वर्मा नजर आए. यहां पर साधुओं ने रुपाली गांगुली के परिवार पर खूब प्यार लुटाया. तोहफे के तौर पर साधुओं ने रुपाली गांगुली को स्वामी जी ने एक पेड़ दिया. तस्वीर में स्वामी जी वो पेड़ हाथ में लिए नजर आ रहे हैं. वहीं रुपाली गांगुली की खुशी देखते ही बन रही है.महाकुंभ में रुपाली गांगुली ने परमार्थ निकेतन शिविर में जाकर सबके साथ महायज्ञ भी किया. इस दौरान रुपाली गांगुली अपने बेटे और पति के साथ नजर आईं. महाकुंभ में हो रही आरती के दौरान फैंस को रुपाली गांगुली का एक अलग ही रुप देखने को मिला. यही वजह है जो सोशल मीडिया पर रुपाली गांगुली की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं.
-
लॉस एंजिलिस। फिल्मों में कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) का उपयोग तेजी से बढ़ रहा है और जिन निर्माताओं की फिल्में ऑस्कर में नामित होती हैं, उन्हें अब इसके विवरण का खुलासा करना होगा। पिछले कुछ दिनों में ऑस्कर के लिए नामांकित फिल्मों ‘‘द ब्रूटलिस्ट'' और ‘‘एमिलिया पेरेज़'' को लेकर विवाद बढ़ गया है तथा कई लोग यह सवाल उठा रहे हैं कि क्या फिल्मों में एआई का उपयोग उचित है। मनोरंजन पत्रिका ‘वैरायटी' की एक रिपोर्ट के अनुसार, निर्माताओं को अब अपनी फिल्म में एआई की मदद से किये गए सभी बदलावों का उल्लेख करना होगा। रिपोर्ट के अनुसार, ‘‘एकेडमी वर्तमान में एआई के उपयोग के लिए एक वैकल्पिक खुलासा फॉर्म प्रदान करती है, लेकिन संचालक और शाखा कार्यकारी समितियां अब इस बात की जांच कर रही हैं कि प्रत्येक शाखा में एआई का उपयोग कैसे किया गया है, ताकि 2026 के ऑस्कर नियमों में उक्त खुलासे को अनिवार्य किया जा सके, जो अप्रैल में प्रकाशित होने की उम्मीद है। एकेडमी की साइटेक परिषद अनुशंसित भाषा पर काम कर रही है।'' ‘‘द ब्रूटलिस्ट'' को उस वक्त भारी आलोचना का सामना करना पड़ा, जब यह पता चला कि निर्माताओं ने प्रोडक्शन के बाद एआई का इस्तेमाल किया है। जल्द ही, फिल्म के निर्देशक ब्रैडी कॉर्बेट ने एक बयान जारी कर कहा कि फिल्म में एआई का सीमित उपयोग किया गया था और अभिनेताओं ने पहले हंगेरियन बोली के प्रशिक्षक के साथ अभ्यास किया था। उन्होंने कहा कि फिल्म में इमारतों के रेखाचित्र हाथ से बनाए गए थे।
रिपोर्ट के अनुसार, जैक्स ऑडियार्ड के निर्देशन में बनी ‘‘एमिलिया पेरेज़'' के लिए, अभिनेताओं की आवाज को क्लोन करने के लिए एआई का इस्तेमाल किया गया था। रिपोर्ट में कहा गया है कि ‘‘ए कम्प्लीट अननोन'' और ‘‘ड्यून: पार्ट 2'' सहित अन्य ऑस्कर दावेदारों ने भी कुछ हद तक एआई का उपयोग किया है। -
मुंबई। एक्टर सैफ अली खान पर बीते महीने जनवरी में हमला हुआ था. हमलावर ने उनके घर में घुसकर हमला किया था और इसके बाद उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था. सैफ अली खान की सर्जरी की गई थी और उन्हें 5 दिन बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया था. इस हमले को लेकर तमाम रिएक्शन आ चुके हैं और अब खुद सैफ अली खान ने हमले वाली उस खौफनाक रात के मंजर को बयां किया है. उन्होंने अपनी पत्नी करीना कपूर और दोनों बेटे तैमूर अली खान और जेह अली खान का भी जिक्र किया है. आइए जानते हैं कि एक्टर ने क्या कहा है.
सैफ अली खान ने ' इंटरव्यू में बताया, 'करीना कपूर डिनर के लिए बाहर गई थी और वो घर पर ही थे. जब वो लौटीं तो दोनों ने कुछ देर बातें कीं और फिर सोने चले गए. थोड़ी देर के बाद हाउसहेल्फ आई और डरते हुए बोली कि कोई घुस आया है. जेह के कमरे में एक आदमी है जिसके पास चाकू है और वह पैसे मांग रहा है. मुझे ठीक से याद नहीं है लेकिन शायद रात के 2 बजे थे. मैं जब जेह के कमरे में गया तो मेरे रोंगटे खड़े हो गए. मैं देखा कि एक शख्स हाथ में दो स्टिक्स लेकर जेह के बेड पर है. वो स्टिक्स असल में हैक्सा ब्लेड थे. उसके दोनों हाथों में चाकू और चेहरे पर मास्क था. फिर जैसे मुझे कुछ हो गया और मैंने जाकर उसे सीधे दबोच लिया और उसे नीचे गिरा लिया. हमारे बीच हाथापाई हो गई. वह जोर से मेरी पीठ पर वार कर रहा था.'सैफ अली खान ने आगे बताया, 'मुझे शॉक की वजह से खास दर्द महसूस नहीं हुआ. फिर वो मेरी गर्दन पर वार करता चला गया और हाथों से उसे रोकने की कोशिक कर रहा था. मेरी हथेली, कलाई और बांह पर चाकू से जख्म लगे. जमकर मारपीट हो रही थी. वो दोनो हाथ से वार कर रहा था. एक समय के बाद मैं उसे रोक नहीं पाया क्योंकि एक साथ 2 चाकू चल रहे थे. मैं बस दुआ कर रहा था कि कोई इस आदमी को मुझसे दूर करो.'सैफ अली खान ने बताया कि इस घटना के दौरान करीना कपूर दोनों बेटों के साथ दूसरे कमरे में चली गई. हालांकि, इस हमले से उनकी आंखों में आंसू थे लेकिन इसके बावजूद वह मजबूती से खड़ी रही. जब करीना कपूर ने उन्हें खून से लथपथ देखा तो उनके पास दौड़कर आई और उनकी आंखों में साफ चिंता झलक रही थी. करीना कपूर ने कांपती आवाज में पूछा, 'सैफ, तुम ठीक हो? इस पर उन्होंने कहा, 'मैं ठीक हूं, बेबो, चिंता मत करो.' सैफ अली खान ने बताया इस दौरान करीना कपूर लगातार मदद के लिए कॉल करती रही.सैफ अली खान ने बताया कि हमलावर के साथ हाथापाई में वो घायल हो गए थे और उनका कुर्ता खून से लथपथ हो गया था. एक्टर को जख्मी हालत में अस्पताल ले जाने के लिए उनकी पत्नी करीना कपूर और बेटे तैमूर और जेह बिल्डिंग के नीचे ऑटो या कैब की तलाश कर रहे थे. सैफ अली खान ने बताया, 'मैंने अपने परिवार से कहा था कि मुझे दर्द महसूस हो रहा है. मेरी पीठ में कुछ गड़बड़ है. तब करीना ने मुझसे कहा कि आप अस्पताल जाओ और मैं अपनी बहन के घर जाती हूं. वो लगातार कॉल कर रही थीं लेकिन किसी ने भी फोन नहीं उठाया. हम लोगों ने एक-दूसरे की तरफ देखा और मैने कहा कि मैं ठीक हूं. मैं मरूंगा नहीं. फिर तैमूर ने मुझसे पूछा कि क्या आप मरने वाले हैं? मैंने कहा, नहीं.' -
नयी दिल्ली. अभिनेता सैफ अली खान पर हमले के कुछ हफ्तों बाद उनकी पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि जब हकीकत से सामना होता है तो जीवन सभी सिद्धांतों और धारणाओं को ध्वस्त कर देता है। मुंबई के बांद्रा इलाके में स्थित सैफ के अपार्टमेंट की 12वीं मंजिल पर एक अज्ञात हमलावर ने 16 जनवरी को उन पर कई बार चाकू से हमला किया। हमले के बाद सैफ को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी सर्जरी हुई। उन्हें चार दिन बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी थी। करीना ने शनिवार को सोशल मीडिया मंच 'इंस्टाग्राम' पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा, "आप कभी विवाह, तलाक, बेचैनी, बच्चे का जन्म, किसी प्रियजन की मृत्यु, पालन-पोषण को नहीं समझ सकते, जब तक कि ये वास्तव में आपके साथ न हों। जीवन की परिस्थितियों पर बनाए गए सिद्धांत और धारणाएं वास्तविकता नहीं होतीं। जब तक जिंदगी आपको सबक नहीं सिखा देती तब तक आपको लगता है कि आप सबसे समझदार हैं।" सैफ पर हमले के बाद, करीना ने सोशल मीडिया पर एक बयान जारी कर इसे "हमारे परिवार के लिए बेहद चुनौतीपूर्ण दिन" करार दिया था। उन्होंने लिखा था, "...हम अब भी हमारे साथ हुई उस घटना को समझने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे कठिन समय में मैं मीडिया और ‘पपराज़ी' (चर्चित हस्तियों की तस्वीर लेने का प्रयास करने वाले स्वतंत्र फोटोग्राफर) से विनम्रतापूर्वक अनुरोध करती हूं कि वे अनावश्यक कवरेज करने से बचें।" सैफ ने हमले के बाद पिछले सप्ताह ओटीटी मंच 'नेटफ्लिक्स' के एक कार्यक्रम में पहली बार सार्वजनिक रूप से शिरकत की। इस दौरान उन्होंने कहा, "दर्शकों के सामने आकर बहुत अच्छा लग रहा है।" इस कार्यक्रम में घोषणा की गई कि सैफ जल्द ही नेटफ्लिक्स की फिल्म 'ज्वेल थीफ - द हिस्ट बिगेन' में नजर आएंगे। इस फिल्म में वह 'पाताल लोक' सीजन 2 के अभिनेता जयदीप अहलावत के साथ नजर आएंगे।

.jpg)
.jpg)

.jpg)

.jpg)
.jpg)


.jpg)




.jpg)










.jpeg)
