- Home
- मनोरंजन
-
तिरुवनंतपुरम/ मशहूर मलयालम अभिनेता ममूटी रविवार को 74 वर्ष के हो गए और इस मौके पर प्रशंसकों, फिल्म जगत से जुड़े लोगों तथा राजनीतिक हस्तियों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं। ममूटी के प्रशंसकों के लिए यह दोगुनी खुशी का मौका है, क्योंकि मशहूर अभिनेता बीमारी से उबरने के बाद अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘कलमकवल' के जरिये रुपहले पर्दे पर वापसी की तैयारी कर रहे हैं। केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने सोशल मीडिया पर ममूटी की एक तस्वीर साझा कर उनके अच्छे स्वास्थ्य और लंबी आयु की कामना की। उन्होंने ‘एक्स' पर लिखा, ‘‘ममूक्का को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। एक कलाकार और संस्कृति के प्रतीक के तौर पर वह हमारे दिलों में खास जगह रखते हैं। उनकी लंबी आयु और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं, ताकि वह अपनी शानदार प्रस्तुतियों से हमें लगातार प्रभावित करते रहें।'' ममूटी ने भी ‘इंस्टाग्राम' पर अपनी एक तस्वीर साझा की और लिखा, ‘‘आप सभी को प्यार और धन्यवाद।''
निविन पॉली और मंजू वारियर समेत कई कलाकारों ने भी ममूटी को जन्मदिन की बधाई दी।
पांच दशक से ज्यादा लंबे करियर में 400 से अधिक फिल्मों में अभिनय कर चुके ममूटी की लोकप्रियता आज भी बरकरार है। उन्होंने मलयालम के अलावा तमिल, तेलुगु, कन्नड़, हिंदी और अंग्रेजी फिल्मों में भी काम किया है। ममूटी ने तीन राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, सात राज्य फिल्म पुरस्कार और 14 फिल्मफेयर अवॉर्ड हासिल किए हैं। उन्हें पद्मश्री से भी सम्मानित किया जा चुका है। ममूटी को ‘थानियावर्तनम', ‘ओरु वडक्कन वीर गाथा', ‘ओरु सीबीआई डायरी कुरुप्पु', ‘कुट्टी स्रांक्कु', ‘पलेरी मणिक्यम : ओरु पथिरकोलापथकथिंते' जैसी फिल्मों में उनके दमदार अभिनय के लिए खास तौर पर सराहना मिली। उन्होंने 1971 में प्रदर्शित फिल्म ‘अनुभवंगल पालीचकल' से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। -
नयी दिल्ली. टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त अभिनीत फिल्म ‘बागी 4' ने रिलीज के महज दो दिनों में देशभर के सिनेमा घरों की टिकट खिड़की पर 20 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की। निर्माताओं ने रविवार को यह जानकारी दी। निर्माता साजिद नाडियाडवाला के बैनर ‘नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट' की इस फिल्म में संजय दत्त के साथ सोनम बाजवा और पूर्व मिस यूनिवर्स हरनाज संधू भी हैं। मशहूर कन्नड़ निर्देशक ए. हर्षा की यह पहली हिंदी फिल्म है। यह फिल्म शुक्रवार को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई।
फिल्म निर्माण कंपनी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर फिल्म के पोस्टर के साथ कुल कमाई के आंकड़े भी साझा किए। निर्माण कंपनी ने लिखा, ‘बागी 4' ने पहले दिन 13.20 करोड़ रुपये की कमाई की और अगले दिन 11.34 करोड़ रुपये कमाए। देशभर में बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 24.54 करोड़ रुपये की कमाई की है। कंपनी ने फिल्म के पोस्टर के साथ लिखा, ‘‘महज दो दिनों में 24.54 करोड़! दहाड़ और तेज हो गई... आप सभी के प्यार के लिए धन्यवाद। अपने नजदीकी सिनेमाघरों में देखें ‘बागी 4'। अभी अपनी टिकट बुक करें।'' यह फिल्म टाइगर की फिल्म ‘बागी' की चौथी कड़ी है। फिल्म ‘बागी' वर्ष 2016 में रिलीज हुई थी जिसके बाद ‘बागी 2' (2018) और ‘बागी 3' वर्ष 2020 में आई थी। फिल्म में श्रेयस तलपड़े और सौरभ सचदेवा भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। -
मुंबई।‘सूर्यवंशी' और ‘दृश्यम' जैसी फिल्मों में अभिनय के लिए जाने जाने वाले अभिनेता आशीष वारंग का 55 वर्ष की आयु में हृदय गति रुकने से निधन हो गया है। उनकी टीम ने शनिवार को यह जानकारी दी। अभिनेता की टीम ने उनके आधिकारिक 'इंस्टाग्राम' पेज पर एक पोस्ट में कहा कि अभिनेता ने शुक्रवार को अंतिम सांस ली। पोस्ट में कहा गया, ‘‘गहरे दुख के साथ हमें यह सूचित करना पड़ रहा है कि आशीष वारंग का पांच सितंबर को रात 12:00 बजे निधन हो गया, वह बीमारी से बहादुरी से जूझ रहे थे और हृदयाघात से पीड़ित थे। वह एक तेजस्वी व्यक्ति थे जिनकी दयालुता और गर्मजोशी ने कई लोगों के जीवन को छुआ। हालांकि वे हमें छोड़कर चले गए हैं, लेकिन उनका प्यार और यादें हमेशा हमारे दिलों में रहेंगी। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे। ॐ शांति।'' परिवार के एक सदस्य ने बताया कि वारंग काफी समय से बीमार थे। कल ठाणे के एक अस्पताल में उनका निधन हो गया।''
-
नयी दिल्ली. । टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त अभिनीत फिल्म ‘बागी 4' ने रिलीज के पहले दिन देशभर के सिनेमा घरों की टिकट खिड़की पर 13.20 करोड़ रुपये की कमाई की। निर्माताओं ने शनिवार को यह जानकारी दी। लोकप्रिय कन्नड़ निर्देशक ए. हर्षा की यह पहली हिंदी फिल्म है।यह फिल्म शुक्रवार को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई।
फिल्म के निर्माता साजिद नाडियाडवाला के बैनर नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट ने सोशल मीडिया पर पहले दिन की कमाई का आंकड़ा साझा किया। पोस्ट में लिखा गया, ‘‘पहले दिन = 13.20 करोड़ रुपये। दहाड़ बस शुरू हुई है... प्यार के लिए सभी को धन्यवाद। नजदीकी सिनेमाघरों में देखें ‘बागी 4'।'' यह फिल्म टाइगर की फिल्म ‘बागी' की चौथी कड़ी है। फिल्म ‘बागी' वर्ष 2016 में रिलीज हुई थी जिसके बाद ‘बागी 2' (2018) और ‘बागी 3' वर्ष 2020 में आई थी। फिल्म से पूर्व मिस यूनिवर्स हरनाज संधू ने अभिनय की दुनिया में कदम रखा है। इसके अलावा सोनम बाजवा, श्रेयस तलपड़े और सौरभ सचदेवा भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। - मुंबई। मुंबई पुलिस ने बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके बिजनेसमैन पति राज कुंद्रा के खिलाफ एक बड़ा कदम उठाया है. शुक्रवार को अधिकारियों ने बताया कि दोनों के खिलाफ ₹60 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी (Cheating Case) के एक मामले में 'लुकआउट सर्कुलर' (LOC) जारी कर दिया गया है.पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने यह सर्कुलर जारी किया है. एक अधिकारी ने बताया कि यह जोड़ा अक्सर विदेश यात्रा करता है. पुलिस यह सुनिश्चित करना चाहती है कि वे जांच के दौरान देश छोड़कर न जाएं, इसीलिए यह कदम उठाया गया है.क्या है पूरा मामला?यह मामला एक बिजनेसमैन के साथ हुई कथित धोखाधड़ी से जुड़ा है. आरोप है कि शिल्पा और राज ने एक लोन और इन्वेस्टमेंट डील में बिजनेसमैन को करीब ₹60 करोड़ का चूना लगाया. इस मामले को लेकर 14 अगस्त को मुंबई के जुहू पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया था.लुकआउट सर्कुलर क्या होता है?आसान भाषा में समझें तो लुकआउट सर्कुलर एक तरह का अलर्ट होता है. जब किसी व्यक्ति के खिलाफ यह जारी होता है, तो देश के सभी एयरपोर्ट और बंदरगाहों पर इमिग्रेशन अधिकारियों को सूचित कर दिया जाता है. इससे उस व्यक्ति को देश छोड़ने से रोका जा सकता है या फिर उसकी गतिविधियों पर नज़र रखी जाती है. इस सर्कुलर के जारी होने के बाद अब शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के लिए विदेश जाना मुश्किल हो जाएगा.
-
नयी दिल्ली। दिग्गज अभिनेत्री जीनत अमान ने अपने एक अनुभव को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए कहा कि वह एक बार प्रसिद्ध डिजाइनर सव्यसाची मुखर्जी को नहीं पहचान पायी थीं। सव्यसाची बॉलीवुड की हस्तियों की पहली पसंद माने जाते हैं। इस साल की शुरुआत में उन्होंने मेट गाला में शाहरुख खान के डेब्यू के लिए भी डिजाइन किया था। मेट गाला फैशन डिजाइनिंग का एक प्रख्यात अंतरराष्ट्रीय आयोजन है।
जीनत ने सोशल मीडिया मंच 'इंस्टाग्राम' पर डिजाइनर मुखर्जी द्वारा डिजाइन की गयी लाल टॉप पहने हुए अपनी तस्वीरें शेयर कीं। 73 वर्षीय अदाकारा ने 2022 में हुई इस घटना के बारे में बताते हुए एक लंबा कैप्शन लिखा। अपनी पोस्ट में उन्होंने बताया कि उनके बेटे और संगीतकार जहान खान के जन्मदिन के अवसर पर उन्हें उसी लिफ्ट का उपयोग करना पड़ा, जिसमें डिजाइनर भी थे। डिजाइनर ने भी दिग्गज अभिनेत्री की प्रशंसा की। पोस्ट की शुरुआत में लिखा था, "जैसे ही हम (अभिनेत्री और कारा) लिफ्ट की तरफ मुड़े हमने देखा कि उसके दरवाजे बंद होने लगे हैं। तभी एक सुंदर सा हाथ बाहर निकला और दरवाजे हमारे लिए आसानी से खुल गए। लिफ्ट के डिब्बे में दो सज्जन थे, दोनों ने ही शानदार हेयरस्टाइल और ड्रेस पहनी हुई थी। एक दाढ़ी वाला भारतीय व्यक्ति था और मुझे लगता है कि दूसरा काकेशियन नस्ल का था। अंदर जाते ही मैंने मुस्कुराकर धन्यवाद कहा और उनके हाव-भाव देखकर लगा कि उन्होंने मुझे पहचान लिया है।" उन्होंने लिखा, "कारा ने लॉबी का बटन दबाया और दाढ़ी वाला आदमी बोला, 'मैडम, मैं आपका बहुत बड़ा प्रशंसक हूं, आपसे मिलकर मुझे बहुत खुशी हुई। मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि आपने मुझे बचपन से ही प्रेरित किया है।' मैंने उनके उदार शब्दों के लिए उनका धन्यवाद किया और उन्होंने मुझे बताया कि वे एक डिजाइनर हैं।" अभिनत्री ने याद किया कि उन्होंने डिजाइनर का नाम पूछा था और इसका पता चलने के बाद उसने माफी मांगी थी।उन्होंने कहा, "जैसे ही लिफ्ट रुकी, मैंने उनसे पूछा: 'आपका नाम क्या है?' उन्होंने विनम्रतापूर्वक मुस्कुराते हुए कहा, "सव्यसाची" और विनम्रता से मेरा हाथ पकड़ लिया क्योंकि मैं उन्हें न पहचान पाने के कारण हैरान थी। दोनों चले गए जिसके बाद कारा और मैंने एक-दूसरे को देखा, फिर मेरी गलती पर जोर से हंस पड़े।" कारा जीनत अमानत के छोटे बेटे जहान की ‘पार्टनर' है। - दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा। जिसमे वो दोनों अंबानी के घर एंटीलिया में गणपति बप्पा के दर्शन-पूजन के लिए पहुंचे हैं। इसके साथ ही दीपिका और रणवीर का लुक भी काफी चर्चा में हैं। रणवीर जहां सेल्फी में क्लीन शेव लुक में नजर आए। वहीं दीपिका का गोल्डन ब्राउन कुर्ता फेस्टिवल रेडी दिखा। वहीं अब दीपिका के फैंस इस लुक और आउटफिट की पूरी डिटेल चाहते हैं तो जान लें इस ब्यूटीफुल आउटफिट को किस डिजाइनर लेबल से लिया गया है।दीपिका पादुकोण ने पहना कस्टम मेड अनारकली कुर्तादीपिका पादुकोण का गोल्डन ब्राउन अनारकली कुर्ता जिसमे फुल चूड़ीदार स्लीव और ढेर सारी कलियां बैक पर बस्ट एरिया से ही डिजाइन की गई है। वहीं शार्ट राउंड शेप नेकलाइन के साथ कुर्ते पर हैवी एंब्रायडरी पैच लगा है। जबकि स्लीव के कफ एरिया पर मिरर एंब्रायडरी नजर आ रही।स्टाइल दिखी परफेक्टइस ब्यूटीफुल कुर्ते को दीपिका ने बालों में स्लीक लो बन के साथ स्टाइल किया है। वहीं हाथों में फंकी कड़े और कानों में हैवी स्टोन ईयररिंग्स के साथ मैच किया है। जबकि मैचिंग एंब्रायडरी पोटली बैग इस लुक को परफेक्ट बना रहा। स्मोकी आईज और स्टेटमेंट न्यूड लिप कलर दीपिका की खूबसूरती में चार चांद लगाने के लिए काफी है।दीपिका से पहले इस कुर्ते में नजर आ चुकी हैं ये एक्ट्रेसदीपिका पादुकोण से पहले इस कुर्ते को एक और एक्ट्रेस पहनें नजर आ चुकी हैं। कस्टम मेड गोल्डन ब्राउन कलर के इस अनारकली कुर्ते को delhivintageco से लिया गया है। जो हैंडमेड क्लोदिंग के लिए फेमस है। ये कलीदार कुर्ता इस क्लोदिंग लेबल का सिग्नेचर आउटफिट है। जिसे साल 2023 में अदिति राव हैदरी पहनकर फोटोशूट करवा चुकी हैं।रणवीर ने किया दीपिका के कपड़ों के साथ मैचदीपिका पादुकोण के कपड़ों से मैच करते हुए रणवीर सिंह ने मस्टर्ड कलर के कुर्ते को कैरी किया है। जिस पर डेलिकेट एंब्रायडरी की गई है। ब्रोकेड पैनलिंग के साथ फुल लेंथ स्लीव और फिटेड स्टाइल कुर्ते को परफेक्ट बना रही। जिसके साथ विंटेज स्टाइल सनग्लास रणवीर के लुक फेस्टिव लुक देने के लिए काफी है।
-
अहमदाबाद. फिल्मफेयर पुरस्कार समारोह लगातार दूसरे वर्ष गुजरात में आयोजित किया जाएगा। राज्य सरकार ने कहा है कि 2025 का यह संस्करण गुजरात के समृद्ध, विविध आकर्षणों को उजागर करने और स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए एक मंच के रूप में काम करेगा। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि गुजरात में फिल्मफेयर पुरस्कार के 70वें संस्करण की मेजबानी के लिए राज्य सरकार के पर्यटन निगम ने आयोजक फर्म ‘वर्ल्डवाइड मीडिया' (डब्ल्यूडब्ल्यूएम) के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर बृहस्पतिवार को हस्ताक्षर किए। यह लगातार दूसरा साल है जब हिंदी फिल्म उद्योग में कलात्मक और तकनीकी उत्कृष्टता को सम्मानित करने वाले फिल्मफेयर पुरस्कार गुजरात में आयोजित किए जा रहे हैं। गुजरात ने 2024 में पहली बार इस पुरस्कार समारोह की मेजबानी (गिफ्ट सिटी, गांधीनगर में) की थी। गुजरात पर्यटन निगम लिमिटेड (टीसीजीएल) और डब्ल्यूडब्ल्यूएम के बीच समझौता ज्ञापन पर गांधीनगर में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और ‘द टाइम्स ग्रुप' के प्रबंध निदेशक विनीत जैन की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए गए। भारत की अग्रणी मनोरंजन और लाइफस्टाइल कंटेंट कंपनी, डब्ल्यूडब्ल्यूएम, ‘द टाइम्स ग्रुप' का हिस्सा है। फिल्मकार करण जौहर और अभिनेता विक्रांत मैसी भी कार्यक्रम में उपस्थित थे।
- नई दिल्ली।' एसएस राजामौली की फिल्म 'बाहुबली' ने 10 साल पहले इतिहास रचा था। दो साल बाद 2017 में दूसरे पार्ट ने भी तहलका मचा दिया था। अब ये फिल्म फिर से रिलीज हो रही है, लेकिन एकदम नए अवतार में। आप दोनों फिल्मों को एकसाथ देख सकते हैं। मेकर्स ने इसे फिर से एडिट और री-कट किया है। 'बाहुबली फ्रेंचाइजी' के साथ फिल्ममेकर एसएस राजामौली ने भारत को अब तक की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर दी है। ये सच है कि इस फिल्म ने न सिर्फ बड़ी सफलता अपने नाम की बल्कि इसने पैन-इंडिया तक पहुंच बनाने के लिए रास्ते भी खोले।इस तरह से फिल्म ने दर्शकों का दिल जीतते हुए बॉक्स ऑफिस पर नया इतिहास रच दिया। देश हो या फिर विदेश आज भी दर्शक 'बाहुबली: द बिगिनिंग' और 'बाहुबली: द कन्क्लूजन' को देखना पसंद करते हैं। ऐसे में एसएस राजामौली ने सभी को चौंकाते हुए ऐलान किया है कि इन दोनों आइकॉनिक फिल्मों को जोड़कर 'बाहुबली: द एपिक' नाम से एक फिल्म पेश करेंगे। इसका थिएटर्स में रनटाइम 2 घंटे 38 मिनट बताया जा रहा है।फैंस को इस ऐलान ने पूरी तरह हैरान करने के साथ ही उनमें उत्सुकता को भी जगा दिया है कि एसएस राजामौली इस फिल्म में नया क्या लेकर आएंगे! ऐसे में अब इसी उत्साह को एक अलग लेवल पर लेकर जाते हुए 'बाहुबली: द एपिक' का नया टीजर और पोस्टर भी रिलीज कर दिया गया है। बाहुबली: द एपिक' के 1 मिनट 17 सेकेंड के टीचर की बात करें तो इसमें दोनों फिल्मों की झलक है। म्यूजिक है। लिखकर बताया गया है कि 10 साल पहले जिस फिल्म ने भारतीय सिनेमा में इतिहास रच दिया था, उसे एक साथ देखने का मौका मिलने जा रहा है। पहले और दूसरे पार्ट को एडिट और री-कट करके मर्ज कर दिया गया है।पोस्टर की बात करें तो इसमें प्रभास को बाहुबली और राणा डग्गुबाती को भल्लालदेव के किरदार में देखा जा सकता है। यह पोस्टर यादों को ताजा करने वाला है, जो अभी भी नया और उत्साह से भरा महसूस होता है। पोस्टर फैंस की बेसब्री को बढ़ाता है, साथ ही 'बाहुबली: द एपिक' के आधिकारिक लोगो को पेश करने के साथ, फिल्म को 31 अक्टूबर 2025 के दिन रिलीज करने की पुष्टि भी करता है। 'बाहुबली: पार्ट 1' साल 2015 में रिलीज हुई थी। इसमें प्रभास, राणा दग्गुबाती, अनुष्का, तमन्ना भाटिया, राम्या कृष्णन, सत्यराज और नस्सर जैसे एक्टर्स ने दमदार एक्टिंग की थी। बजट 180 करोड़ था और फिल्म ने 650 करोड़ से ज्यादा कमाए थे। दो साल बाद 2017 में 'बाहुबली: पार्ट 2' रिलीज हुआ। इसका बजट 250 करोड़ था और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 1810 करोड़ का रेकॉर्ड तोड़ बिजनेस किया था।
- पणजी. भारतीय सिनेमा के लिए 1960 के दशक से पसंदीदा स्थल रहे गोवा में शूटिंग करना और आसान हो जाएगा, क्योंकि इसके लिए यहां एक सितंबर से एकल खिड़की ऑनलाइन मंजूरी प्रणाली लागू हो जाएगी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। फिल्मों में 1960 और 70 के दशक में फिल्माए गए सूर्य की किरणों से सराबोर समुद्र तटों से लेकर 2000 के दशक की शुरुआत में आई ‘दिल चाहता है' की शहरी यादों तक गोवा ने हमेशा लुभाया है और यह देश में फिल्मों की शूटिंग के लिए सबसे पसंदीदा स्थलों में से एक रहा है। गोवा की औपनिवेशिक युग की वास्तुकला, घुमावदार ग्रामीण सड़कें, नदी के किनारे और प्रतिष्ठित समुद्र तट अनगिनत फिल्मों में दर्शाए गए हैं। इनमें ‘बॉबी', ‘त्रिशूल' से लेकर ‘जोश', ‘दिल चाहता है', ‘डियर जिंदगी' जैसी फिल्मों की एक लंबी फेहरिस्त है। अधिकारियों ने बताया कि अब राज्य सरकार एक ऑनलाइन सुविधा पोर्टल के माध्यम से फिल्म शूटिंग के लिए एकल खिड़की मंजूरी प्रणाली शुरू करके फिल्म निर्माताओं का काम आसान करने के लिए तैयार है। गोवा सरकार की नोडल एजेंसी - एंटरटेनमेंट सोसाइटी ऑफ गोवा (ईएसजी) द्वारा शुरू की गई इस पहल से अनुमति प्रक्रिया को सरल बनाया गया है। ईएसजी की उपाध्यक्ष डेलिलाह लोबो ने पीटीआई वीडियोज को बताया, "हमने पहले ही फिल्म सुविधा पोर्टल शुरू कर दिया है। यह एक ऑनलाइन सुविधा है जहां गोवा में फिल्म शूटिंग से संबंधित सभी अनुमतियों के लिए आवेदन किया जा सकता है। गोवा में शूटिंग में रुचि रखने वाला कोई भी व्यक्ति इस एकल-खिड़की प्रणाली का उपयोग कर सकता है।" उन्होंने बताया कि अब तक निर्माताओं को ईएसजी में स्वयं आवेदन जमा करना पड़ता था।लोबो ने कहा, "1 सितंबर से यह प्रक्रिया ऑनलाइन हो जाएगी। हमारी वेबसाइट से इसके बारे में अधिक जानकारी हासिल की जा सकती है।'' उन्होंने कहा कि इससे अधिक फिल्म निर्माताओं को गोवा को शूटिंग स्थल के रूप में चुनने में मदद मिलेगी।उद्योग के हितधारकों के लिए जो दशकों से अनुमतियों के चक्रव्यूह में फंसे हुए हैं, यह बहुप्रतीक्षित घोषणा है। लाइन प्रोड्यूसर दिलीप बोरकर, जिन्होंने अमिताभ बच्चन की फिल्म "अग्निपथ" (1990) से अपना करियर शुरू करने के बाद से गोवा में 700 से अधिक फिल्मों की शूटिंग में सहयोग दिया है, ने कहा कि इस कदम से विभिन्न विभागों से निपटने की जद्दोजहद कम हो जाएगी। बोरकर ने कहा, "यह हमारे मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत की एक बहुत अच्छी पहल है। हम पिछले लगभग पांच सालों से इस पर बात कर रहे थे। अब, एक सितंबर से इसकी शुरुआत एक अच्छी खबर है।"
- मुंबई. निर्देशक सूरज बड़जात्या का कहना है कि अभिनेता सलमान खान के लिए कुछ हटकर फिल्म बनाना हमेशा एक चुनौतीपूर्ण होता है। लंबे समय से सलमान खान के साथ काम करते आ रहे बड़जात्या की योजना अभिनेता के साथ एक एक्शन फिल्म बनाने की थी, लेकिन किरदार को लेकर स्पष्टता नहीं होने के कारण उन्होंने यह विचार फिलहाल टाल दिया। बड़जात्या और खान ने “मैंने प्यार किया” (1989), “हम आपके हैं कौन..!” (1994), “हम साथ साथ हैं” (1999) और “प्रेम रतन धन पायो” (2015) जैसी फिल्मों में साथ काम किया, जो काफी सफल रहीं। निर्देशक ने ‘ कहा, “कुछ विषय ऐसे होते हैं जिन्हें आप आगे नहीं ले जा पाते, आप क्लाइमैक्स नहीं बना पाते या किरदार नहीं गढ़ पाते। ....तो जब तक ये सब चीजें तय नहीं होतीं, तब तक फिल्म बनाना सही नहीं होता।” उन्होंने कहा. ‘‘मैंने अब तक मुश्किल से सात फिल्म बनाई हैं, लेकिन मैंने तय किया है कि जब तक मैं पूरी तरह आश्वस्त नहीं हो जाता, तब तक फिल्म नहीं बनाऊंगा। मुझे खुशी है कि सलमान भाई ने इस मामले में मेरा साथ दिया। आज उनकी उम्र को देखते हुए उनके लिए कुछ प्रासंगिक और नया बनाना और भी ज्यादा चुनौतीपूर्ण है।''
- नयी दिल्ली. अभिनेत्री आलिया भट्ट ने मंगलवार को मुंबई स्थित अपने नये घर की तस्वीरें-वीडियो साझा करने को ‘‘निजता का उल्लंघन और सुरक्षा का गंभीर मुद्दा'' करार दिया और मीडिया से ऐसी तस्वीरें तुरंत हटाने का अनुरोध किया और अपने प्रशंसकों से अपील की कि वे इन्हें दोबारा साझा न करें। भट्ट ने ‘इंस्टाग्राम' पर यह पोस्ट ऐसे समय में साझा की है, जब कुछ दिन पहले उनके और उनके पति रणबीर कपूर के बांद्रा स्थित घर की तस्वीरें ऑनलाइन प्रसारित हुई थीं, जो पड़ोसी की बालकनी से ली गई प्रतीत होती हैं। उन्होंने लिखा, ‘‘मैं समझती हूं कि मुंबई जैसे शहर में जगह सीमित होती है। कई बार आपकी खिड़की से दिखने वाला नज़ारा किसी और का घर होता है... लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि किसी को निजी आवास की वीडियो रिकॉर्ड करने और उसे ऑनलाइन डालने का अधिकार मिल जाता है।हमारे घर (जो अभी निर्माणाधीन है) का वीडियो हमारी जानकारी और सहमति के बिना रिकॉर्ड कर लिया गया और कई प्रकाशनों द्वारा प्रसारित किया गया।'' आलिया ने कहा, ‘‘यह निजता का स्पष्ट उल्लंघन और गंभीर सुरक्षा समस्या है। किसी की निजी जगह का बिना अनुमति के वीडिया रिकॉर्ड करना या तस्वीरें लेना ‘कॉन्टेंट' नहीं है, यह एक उल्लंघन है। इसे कभी सामान्य नहीं माना जाना चाहिए… सोचिए, क्या आप बर्दाश्त करेंगे कि आपके घर के भीतर का वीडियो बिना आपकी जानकारी के सार्वजनिक रूप से साझा किया जाए? हममें से कोई भी यह बर्दाश्त नहीं करेगा।'' उन्होंने मीडिया संस्थानों से भी अनुरोध किया कि वे सभी संबंधित सामग्री हटा लें। अभिनेत्री ने कहा, ‘‘यह यह एक विनम्र, लेकिन दृढ़ अनुरोध है कि अगर आपको ऐसी कोई वीडियो या तस्वीर दिखे तो कृपया उसे आगे न भेजें और न ही साझा करें और हमारे मीडिया के मित्रों से, जिन्होंने ये तस्वीरें और वीडियो प्रकाशित किए हैं, कृपया इन्हें तुरंत हटा दें। धन्यवाद।''
- नयी दिल्ली. । पंजाब के अभिनेता जसविंदर भल्ला के निधन पर दुख जताते हुए अभिनेता अक्षय कुमार, जिमी शेरगिल और नीरू बाजवा समेत कई हस्तियों ने इसे ‘फिल्म जगत के लिए बहुत बड़ी क्षति' करार दिया। पंजाबी कॉमेडी फिल्म ‘कैरी ऑन जट्टा' और ‘जट्ट एंड जूलियट' जैसी फिल्मों में अपने अभिनय के लिए मशहूर अभिनेता भल्ला का शुक्रवार को 65 वर्ष की आयु में मस्तिष्क रक्तस्राव के बाद निधन हो गया था। भल्ला ने आखिरी बार 2024 की फिल्म ‘शिंदा शिंदा नो पापा' में अभिनय किया था।अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘जसविंदर भल्ला जी का असामयिक निधन पंजाबी फिल्म जगत के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है। भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें। आप बहुत याद आयेंगे, भल्ला जी।'' शेरगिल ने शनिवार को ‘इंस्टाग्राम' पर दिवंगत अभिनेता की एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ‘‘आपकी आत्मा को शांति मिले, भल्लासाब।...आपकी बहुत याद आएगी...। शोक संतप्त परिवार के प्रति मेरी ओर से गहरी संवेदना है।'' दोनों अभिनेताओं ने 2016 में आई फिल्म ‘वैसाखी लिस्ट' में साथ काम किया था।बाजवा ने ‘इंस्टाग्राम' पर भल्ला की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ‘‘सुबह इस दुखद खबर के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ। भल्ला साहब सचमुच आदरणीय और प्रशंसा के पात्र थे। उनके योगदान को बड़े सम्मान के साथ याद किया जाएगा।'' बाजवा ने लिखा, ‘‘आपकी आत्मा को शांति मिले, सर। परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं।'' उन्होंने भल्ला के साथ ‘जट्ट एंड जूलियट' में भी काम किया था।
- नयी दिल्ली. । बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने लिंकडिन से अपील करते हुए कहा है कि उनके अकाउंट को फर्जी बताया गया है, जिसकी वजह से वह इसका इस्तेमाल नहीं कर पा रही हैं। हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री 2' में अंतिम बार नजर आयीं 38 वर्षीय श्रद्धा ने शनिवार को इंस्टाग्राम पर एक नोट साझा किया। श्रद्धा कपूर ने लिंकडिन को टैग करते हुए बताया कि उन्हें इस सोशल मीडिया मंच पर ‘प्रोफाइल' बनाते समय कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने लिखा, “प्रिय लिंकडिन, मैं अपना अकाउंट इस्तेमाल नहीं कर पा रही हूं क्योंकि लिंकडिन को लगता है कि यह फर्जी है। क्या कोई मेरी मदद कर सकता है।” अभिनेत्री ने कहा, “अकाउंट बना, यह प्रीमियम और सत्यापित है, लेकिन कोई और इसे नहीं देख सकता। मैं अपनी उद्यमिता का सफर साझा करना चाहती हूं लेकिन अकाउंट बनाना अपने आप में एक सफर बन गया है।” फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार' में मुख्य किरदार निभाने वाले श्रद्धा ज्वेलरी ब्रांड ‘पामोनास' की सह-संस्थापक और ब्रांड एंबेसडर हैं। इस ब्रांड की स्थापना 2022 में हुई थी।श्रद्धा की पिछली फिल्म ‘स्त्री 2' पंद्रह अगस्त, 2024 को रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी।अमर कौशिक द्वारा निर्देशित इस फिल्म में राजकुमार राव, अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना भी थे। यह 2018 में आई फिल्म ‘स्त्री' का सीक्वल थी।
- नयी दिल्ली।. सिने जगत में निर्माता के तौर पर पदार्पण करने के लिए तैयार डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने अपनी पहली फिल्म के नाम का ऐलान कर दिया है। “गुस्ताख इश्क” नाम की यह फिल्म नवंबर में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में विजय वर्मा, फातिमा सना शेख और नसीरुद्दीन शाह मुख्य भूमिका में में होंगे।मल्होत्रा ने रविवार सुबह इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए यह खबर साझा की।उन्होंने बताया कि बचपन से ही उन्हें सिनेमा से “गहरा लगाव” रहा है।मल्होत्रा ने लिखा, “बचपन से ही सिनेमा के प्रति मेरे दिल में गहरा इश्क़ रहा है। कहानियों का जादू, परदे की चमक, और वो भावनाएं जो पर्दे पर ‘द एंड' आने के बाद भी दिल में रहती हैं — इस प्यार ने मुझे गढ़ा है। और आज, उसी इश्क़ की बदौलत एक सपना सच होते देखना मेरे लिए सबसे बड़ी खुशी है।” फिल्म की पहली झलक सोमवार को देखने को मिलेगी।उन्होंने कहा, “इस साल नवंबर में एक निर्माता के रूप में मेरी पहली फिल्म ‘गुस्ताख इश्क' सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस सोमवार मैं आपके साथ ‘गुस्ताख इश्क' की पहली झलक साझा करूंगा।” फिल्म का निर्देशन विभू पुरी कर रहे हैं जबकि संगीत विशाल भारद्वाज का है।
-
नयी दिल्ली। गुजरे जमाने की अभिनेत्री सायरा बानो सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' से जुड़ने वाली नयी शख्सियत बन गई हैं। बानो ने शनिवार को अपने 81वें जन्मदिन पर ‘एक्स' पर अपना पहला पोस्ट किया। इस पोस्ट में बानो ने पुरानी तस्वीरें साझा कीं। पहली तस्वीर में वह केक के सामने खड़ी दिखाई दे रही हैं। इसके बाद एक और तस्वीर है, जिसमें बानो अपने पति और दिवंगत अभिनेता दिलीप कुमार के साथ नजर आ रही हैं। बानो ने कहा कि वह इस मंच का इस्तेमाल जीवन के बारे में बात करने, पुरानी यादें ताजा करने और दिलीप कुमार को याद करने के लिए करेंगी। उन्होंने लिखा, ‘‘आज, जब मैं जीवन के एक नये साल में कदम रख रही हूं, तो मैं यहां आप सभी के साथ समय बिताना चाहती हूं, जिंदगी के बारे में बात करना चाहती हूं, यादें ताजा करना चाहती हूं और वह सब कुछ करना चाहती हूं, जो दिलीप साहब को हमारे दिलों के करीब रखता है।'' बानो इंस्टाग्राम पर भी सक्रिय हैं, जहां उनके एक लाख से ज्यादा फॉलोअर हैं। वह अक्सर दिलीप कुमार की याद में पोस्ट शेयर करती रहती हैं।
-
नयी दिल्ली. जब संवाद, पात्र और दृश्य लोकप्रिय लोककथाओं का हिस्सा बन जाते हैं, राष्ट्रीय स्मृति के ताने-बाने में समा जाते हैं और पीढ़ी दर पीढ़ी चलते रहते हैं, तब सिनेमा का जादू महसूस होता है। "शोले" ऐसी ही फिल्म है, और इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपने फिल्म देखी है या नहीं। इस फिल्म को रिलीज़ हुए 50 साल हो गए हैं। यह एक ‘कल्ट क्लासिक' बन चुकी है जिसे आज भी लोग देखते हैं और जिसका ज़िक्र लगभग हर मौके पर किया जाता है। और फिर, बैठक में देर से आने वाला कोई व्यक्ति जब कहता है, "इतना सन्नाटा क्यों है भाई" तो सभी मुस्कुरा उठते हैं। जुड़ाव तुरंत हो जाता है। इस फिल्म से सभी अच्छी तरह वाकिफ हैं। रमेश सिप्पी की यह उत्कृष्ट कृति, जिसमें हास्य और रोमांस, मारधाड़ और त्रासदी का मिश्रण था, 15 अगस्त, 1975 को रिलीज हुई थी और इसकी अवधि तीन घंटे से ज़्यादा थी। शुरुआत में इसे दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया नहीं मिली, लेकिन बाद के हफ़्तों में इसका जादू छा गया। यही वह समय था जब 70 मिमी के परदे पर इतिहास रचा जा रहा था।
संजीव कुमार, धर्मेंद्र, अमिताभ बच्चन, हेमामालिनी, जया बच्चन और ‘गब्बर सिंह' का किरदार निभाने वाले अमजद खान समेत सभी कलाकारों ने प्रभावशाली प्रदर्शन किया। लेकिन ठाकुर, जय, वीरू, बसंती और गब्बर ही ऐसे कलाकार नहीं हैं जो समय की कसौटी पर खरे उतरे हैं। एक-दो दृश्यों में मौजूद कई चरित्र कलाकारों को भी याद किया जाता है। कुछ को उनके संवादों के लिए याद किया जाता है। ए.के. हंगल द्वारा निभाया गया वृद्ध व अंधा पिता, जो इस बात से अनजान है कि उसका बेटा मारा गया है और वह पूछ रहा है कि लोग इतने शांत क्यों हैं या मैकमोहन, जो सांबा के रूप में प्रसिद्ध हुए और बस एक संवाद "पूरे पचास हज़ार" बोला। मौसी, सूरमा भोपाली, 'अंग्रेजों के ज़माने के जेलर', कालिया याद हैं। ये फिल्म के कई किरदारों में से कुछ हैं, जो दर्शकों को हंसी से लेकर, डर तक महसूस कराते हैं। हर किरदार अपने आप में नायाब है। सलीम-जावेद की प्रसिद्ध पटकथा लेखक जोड़ी के एक सदस्य जावेद अख्तर ने कहा, "ये (संवाद) भारतीय संस्कृति और आम बोलचाल का हिस्सा बन गए हैं। 50 साल पहले बनी एक फिल्म और आज तक इसके संवाद स्टैंड-अप कॉमेडी में इस्तेमाल किए जाते हैं। इसके संदर्भ दूसरी फिल्मों में भी इस्तेमाल किए जाते हैं और भाषा में भी, यहां तक कि राजनीतिक भाषणों और अन्य जगहों पर भी।" सलीम खान के साथ मिलकर इस फिल्म की पटकथा लिखने वाले अख्तर ने कहा कि फिल्म का कैनवास ऐसा था कि यह कालातीत हो गई। अख्तर ने कहा, "इसमें सभी मानवीय भावनाओं का मिश्रण था। इसके लिए कोई सचेत प्रयास नहीं किया गया। यह बस हो गया।" फिल्म विद्वान, इतिहासकार और ‘क्यूरेटर' अमृत गंगर के अनुसार, ‘‘यह ऐसी बेहतरीन फिल्म है जिसमें सब चीजें थीं। भोजन की ऐसी थाली जिसमें कई व्यंजन होते हैं।'' उनके विचार से, जनता की कल्पना पर इस तरह का प्रभाव डालने वाली एकमात्र अन्य फिल्म "मुगल-ए-आज़म" है। उन्होंने कहा, "'शोले' बिना किसी भव्यता के जादू करती है, लेकिन इसमें शब्दों की ताकत है।""मुगल-ए-आज़म" एक ऐतिहासिक प्रेमकथा है, जबकि "शोले" आज़ादी के बाद के ग्रामीण भारत की पृष्ठभूमि पर आधारित है। महिला किरदारों से फिल्म में चार चांद लग जाता है, चाहे वो बड़बोली व तांगा चलाने वाली बसंती (हेमामालिनी) हो या खामोश विधवा राधा (जया बच्चन)। बसंती और वीरू के बीच के चुलबुले रोमांस को जय और सफ़ेद साड़ी पहनने वाली विधवा के बीच के अनकहे प्यार के साथ खूबसूरती से पेश किया गया है। और दोनों ही आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं। प्रतिशोधी ठाकुर (संजीव कुमार) एक ईमानदार और प्रगतिशील व्यक्ति है जो चाहता है कि उसकी बहू को फिर से प्यार मिले। सलीम-जावेद न सिर्फ़ समय के साथ चलने की कोशिश कर रहे थे, बल्कि उससे आगे भी थे।उनकी कल्पना ने हिंदी सिनेमा के सबसे चर्चित खलनायक को जन्म दिया। गब्बर सिंह, बिना किसी पृष्ठभूमि वाले डाकू ने ख़तरनाक शब्द को नयी परिभाषा दी। उनके कई संवाद बार-बार दोहराये जा चुके हैं—"कितने आदमी थे", "जो डर गया, समझो मर गया", "पचास, पचास कोस..." फिल्म इतिहासकार, लेखक और अभिलेख विशेषज्ञ एस एम एम औसजा ने कहा कि ‘शोले' उन दुर्लभ घटनाओं में से एक है, जब फिल्म के हर विभाग ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा, "यह एक अनोखा मामला है जहां सब कुछ सही जगह और सही समय पर हुआ। चरित्र-चित्रण बहुत अच्छा था और रमेश सिप्पी ने सभी कलाकारों से जिस तरह काम लिया, वह अनुकरणीय है।" औसजा ने कहा, "इसके अलावा, इसमें सभी तरह की भावनाएं हैं। कॉमेडी से लेकर त्रासदी तक। इसमें वो हर भावना है जिसकी आप कल्पना कर सकते हैं।" जावेद अख्तर के बेटे और अभिनेता-फिल्मकार फरहान अख्तर ने कहा कि आप किसी भी भारतीय से मिलिए और "शोले" पर चर्चा शुरू कीजिए, तो शत-प्रतिशत वे आपसे बात करेंगे। फरहान ने कहा, "यह ऐसी चीज़ है जो हमें एक खास तरह से जोड़ती है। यह एक मुख्यधारा की, मनोरंजक फिल्म थी जो अपने समय के हिसाब से अनूठे रूप से बनाई गई थी...तकनीकी रूप से, यह एक बहुत ही बेहतरीन फिल्म है। यह एक अद्भुत फिल्म है जिसे आप बार-बार देख सकते हैं और जहां चाहें वहां से देख सकते हैं।" सलीम-जावेद "शोले" से पहले ही "ज़ंजीर", "सीता और गीता" और "दीवार" जैसी हिट फ़िल्में दे चुके थे।कई दृश्य भारत की सामूहिक चेतना में बस गए हैं। पचास साल बाद भी, ऐसे लोग हैं जो विरोध में पानी और मोबाइल टावर पर चढ़ जाते हैं। नशे में धुत वीरू के उस मशहूर दृश्य की याद दिलाते हैं जब वह पानी के टावर पर चढ़ जाता है और तब तक नीचे नहीं उतरता जब तक बसंती की मौसी मान नहीं जातीं। फिर जय और वीरू के बीच दोस्ती है, एक स्थायी दोस्ती जो एक सिक्के में अभिव्यक्त होती है- जय अक्सर अपनी बात मनवाने के लिए सिक्का उछालता है और उसके मरने के बाद ही वीरू को पता चलता है कि सिक्के के दो ‘हेड' हैं। "ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे" गाना उनके रिश्ते को दर्शाता है।फिल्म में आर डी बर्मन का संगीत आज भी न केवल गीतों के लिए, बल्कि इसके जोशीले बैकग्राउंड स्कोर के लिए भी याद किया जाता है, जो फिल्म के आगे बढ़ने के साथ बदलते मूड को दर्शाता है। "महबूबा महबूबा" गीत को बर्मन ने ही आवाज दी थी। पीढ़ी दर पीढ़ी चली आ रही एक साझा स्मृति की तरह, "शोले" भी आज भी ज़िंदा है। - जम्मू. बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार को हवाई अड्डे पर छोड़कर लौट रहे एक स्पोर्ट्स युटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) को यातायात पुलिस ने मंगलवार को नियमों के उल्लंघन में काले शीशे लगे होने की वजह से जब्त कर लिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अभिनेता एक शोरूम का उद्घाटन करने जम्मू आए थे। शहर और जम्मू-कश्मीर के बाहर से उनके प्रशंसक यहां डोगरा चौक पर कल्याण ज्वैलर्स के शोरूम का उद्घाटन करने के लिए अभिनेता के आगमन की प्रतीक्षा में एकत्र हुए थे। कुमार ने जम्मू के लोगों को उनके गर्मजोशी भरे स्वागत के लिए धन्यवाद दिया। उनकी आगामी फिल्म “जॉली एलएलबी 3” 19 सितंबर को रिलीज होने वाली है। कार्यक्रम के बाद, उन्हें एक रेंज रोवर एसयूवी में यहां हवाई अड्डे ले जाया गया, जहां से उन्हें मुंबई जाना था। जब यह गाड़ी अभिनेता को हवाई अड्डे पर छोड़कर वापस लौट रही थी, तो यातायात पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में इसे डोगरा चौक पर रोक लिया। यातायात पुलिस के सहायक उप-निरीक्षक नासिर हुसैन ने कहा, “वाहन को जब्त कर लिया गया है क्योंकि उसके शीशे पूरी तरह काले थे।” यह मामला जम्मू स्थित यातायात अदालत के अतिरिक्त मोबाइल मजिस्ट्रेट की अदालत में पहुंचा।
- नयी दिल्ली. नवोदित अभिनेता अहान पांडे और अभिनेत्री अनीत पड्डा ने अपनी रोमांटिक फिल्म ‘सैयारा' के लिए आईएमडीबी ‘ब्रेकआउट स्टार स्टारमीटर' पुरस्कार जीता है। मोहित सूरी द्वारा निर्देशित इस फ़िल्म में पांडे ने संगीतकार कृष कपूर की भूमिका निभाई है, जबकि पड्डा ने एक उभरती पत्रकार वाणी बत्रा का किरदार निभाया है, जो कृष को गीत लिखने में मदद करती है। उनका रोमांस और उसके साथ आने वाली चुनौतियां ‘सैयारा' की मूल कहानी हैं। इस जोड़ी को आईएमडीबी की ‘पॉपुलर इंडियन सेलिब्रिटी रैंकिंग' में उनके प्रदर्शन के आधार पर पुरस्कार प्राप्त हुआ। ये रैंकिंग विश्व भर के उपयोगकर्ताओं के आधार पर की जाती है। यह फिल्म 18 जुलाई को रिलीज हुई, जिसके बाद से यह जोड़ी आईएमडीबी की रैंकिंग में शीर्ष पर थी। इस फिल्म में अपने प्रदर्शन के साथ दोनों सितारे विश्व स्तर पर शीर्ष 100 में जा पहुंचे हैं, जिसमें पड्डा 64वें और पांडे 75वें स्थान पर हैं। पांडे ने कहा कि यह उनके करियर का पहला पुरस्कार है और सीधे तौर पर दर्शकों की प्रतिक्रिया से ये मिलना और भी खास बात है।'' उन्होंने यशराज फिल्म्स, आदित्य चोपड़ा और सूरी का भी धन्यवाद किया।पांडे ने कहा, आईएमडीबी का हिस्सा बनना, इससे सम्मानित होना गर्व की बात है।''पड्डा ने कहा, ‘‘मुझे खुशी है कि ‘सैयारा' और उसमें मेरे अभिनय ने दुनिया भर के दर्शकों को प्रभावित किया है, जिसके कारण मुझे आईएमडीबी ‘ब्रेकआउट स्टार' स्टारमीटर पुरस्कार मिला है। दर्शकों द्वारा प्रेरित पुरस्कार वास्तव में एक सार्थक पहचान है..।'' ‘सैयारा' ने रिलीज होने के बाद दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है, जिसके साथ ही ये फिल्म सूरी के करियर की सबसे सफल फिल्म बन गई है। सूरी ने ‘ज़हर', ‘आशिकी 2' और ‘एक विलेन' जैसी फ़िल्मों का निर्देशन भी किया है।
-
नयी दिल्ली ।' सबसे अधिक लोकप्रिय फिल्मों में से एक ‘शोले' का अधिक गुणवत्ता वाला ‘4के' संस्करण तैयार किया गया है जिसे ‘टोरंटो अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव' (टीआईएफएफ) में प्रदर्शित किया जाएगा। अगले हफ्ते इस फिल्म के निर्माण के 50 साल पूरे होने वाले हैं। रमेश सिप्पी द्वारा निर्देशित और अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, संजीव कुमार, अमजद खान, जया बच्चन एवं हेमा मालिनी जैसे कलाकारों से सजी यह फिल्म 15 अगस्त, 1975 को रिलीज हुई थी। शुरुआत में यह असफल रही, लेकिन जैसे-जैसे हफ्ते बीतते गए, इसने अपनी गति पकड़ी और बाद के वर्षों में एक ‘क्लासिक' फिल्म के रूप में उभरी। चाहे वह संवाद हो, जय बने अमिताभ और वीरू बने धर्मेंद्र के बीच की दोस्ती हो, संजीव कुमार का ठाकुर के रूप में बदला लेने वाला रूप या हिंदी फिल्म में खलनायक की नयी परिभाषा गढ़ने वाले अमजद खान द्वारा खूंखार डाकू गब्बर सिंह की भूमिका निभाना, इन सभी कारणों से ‘शोले' पिछले पांच दशकों से पॉप संस्कृति चार्ट में शीर्ष पर बनी हुई है। ‘फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन' ने अपने आधिकारिक ‘इंस्टाग्राम' हैंडल पर फिल्म के पोस्टर के साथ इसके ‘4के' संस्करण के प्रदर्शन की घोषणा साझा की। फिल्म का प्रदर्शन छह सितंबर को होगा। पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, ‘‘रमेश सिप्पी द्वारा निर्देशित भारतीय फिल्म ‘शोले' (1975) अपने निर्माण के 50 साल पूरे होने का जश्न ‘टीआईएफएफ' (टोरंटो अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव) के 50वें संस्करण में एक भव्य कार्यक्रम के तहत विशेष ‘स्क्रीनिंग' के साथ मनाएगी, जहां फिल्म के ‘4के' संस्करण को प्रदर्शित किया जाएगा।'' फिल्म की यह विशेष स्क्रीनिंग छह सितंबर, 2025 को 1800 सीट की क्षमता वाले ‘रॉय थॉमसन हॉल' में एक भव्य कार्यक्रम में होगी। फिल्म को ‘सिप्पी फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड' के सहयोग से ‘फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन' द्वारा ‘4के' में फिर से तैयार किया गया है।''
- नयी दिल्ली,। अश्विन कुमार की एनिमेटेड फिल्म ‘‘महावतार नरसिम्हा'' ने देशभर में टिकट खिड़की पर 100 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है। शिल्पा धवन, कुशाल देसाई और चैतन्य देसाई द्वारा निर्मित यह फिल्म ‘क्लीम प्रोडक्शंस' के बैनर तले बनी है और इसे होम्बले फिल्म्स द्वारा प्रस्तुत किया गया है। निर्माताओं के अनुसार, फिल्म ने देश के सिनेमा घरों की टिकट खिड़की पर कुल 104.14 करोड़ रुपये की कमाई की है। वैश्विक स्तर पर इस फिल्म की कमाई 175 करोड़ रुपये से अधिक हो गई है। यह फिल्म 25 जुलाई को रिलीज हुई थी और अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय एनिमेटेड फिल्म बन गई है। यह पहली हिंदी एनिमेटेड फिल्म भी है जिसने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है।यह फिल्म ‘‘महावतार सिनेमैटिक यूनिवर्स'' नामक सात-भाग वाली एनिमेटेड श्रृंखला का हिस्सा है। आगामी कड़ियों में ‘‘महावतार परशुराम'' (2027), ‘‘महावतार रघुनंदन'' (2029), ‘‘महावतार द्वारकाधीश'' (2031) और ‘‘महावतार गोकुलानंद'' (2033) शामिल हैं। ‘‘महावतार कल्कि पार्ट 1'' 2035 में और ‘‘महावतार कल्कि पार्ट 2'' 2037 में रिलीज होगी। फिल्म को विश्वभर के सिनेमाघरों में 2डी और 3डी प्रारूप में हिंदी, कन्नड़, तेलुगु, तमिल और मलयालम में रिलीज किया गया।
- नयी दिल्ली। अभिनेत्री रेखा का कहना है कि 2005 की फिल्म ‘परिणीता' का गीत ‘कैसी पहेली' जीवन के लिए एक रूपक बनकर उभरा है और यह अधिकतर अन्य गीतों से अलग है। सुनिधि चौहान द्वारा गाया गया यह गीत रेखा पर फिल्माया गया था और इसके रिलीज होने के तुरंत बाद यह लोगों में बहुत अधिक पसंद किया जाने लगा। इस गीत के बोल स्वानंद किरकिरे ने लिखे थे और संगीत शांतनु मोइत्रा ने दिया था।रेखा ने कहा कि यह गीत एक विशेष माहौल बनाने वाला था। उन्होंने कहा, ‘‘‘कैसी पहेली' सिर्फ एक गाना नहीं था—यह जीवन के लिए एक रूपक था। इस गीत ने बीते हुए समय फिर से मेरे सामने ला दिए और एक ऐसी महिला के रहस्य को याद दिलाया, जो अपनी कहानी को पूरी तरह से अपनाती है।'' उन्होंने कहा, ‘‘20 साल पहले यह गीत अपनी अलग पहचान रखता था; इसका संगीत दुर्लभ था और इसके बोल उस समय के ज्यादातर गीतों से अलग थे। जैसे ही मैंने उस जैज़ क्लब के सेट पर कदम रखा, मैं जैज गायक बन गई। आज भी, जब मैं यह गीत सुनती हूं, तो मेरे चेहरे पर मुस्कान आ जाती है... यह उन पहेलियों में से एक है, जिसे आप कभी सुलझाना नहीं चाहते; आप बस इसे जीना चाहते हैं।'' यह फिल्म 29 अगस्त को अपनी 20वीं वर्षगांठ पर फिर से रिलीज की जाएगी।शरत चंद्र चट्टोपाध्याय द्वारा 1914 में लिखे गए प्रतिष्ठित बंगाली उपन्यास पर आधारित इस फिल्म का निर्देशन दिवंगत प्रदीप सरकार ने किया था। विद्या बालन और सैफ अली खान अभिनीत यह फिल्म बचपन के दोस्तों ललिता और शेखर के इर्द-गिर्द घूमती है, जो धीरे-धीरे एक-दूसरे के प्यार में पड़ जाते हैं।
- चेन्नई, : अभिनेता बेलमकोंडा साई श्रीनिवास और अनुपमा परमेश्वरन की बहुप्रतीक्षित हॉरर-थ्रिलर फिल्म 'किष्किंधापुरी' के मेकर्स ने शनिवार को घोषणा की कि यह फिल्म इस साल 12 सितंबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी.प्रोडक्शन हाउस शाइन स्क्रीन्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर इसे रिलीज किया गया. उन्होंने लिखा, "रहस्य, रोमांच और डर से भरी दुनिया में आपका स्वागत है. 'किष्किंधापुरी' 12 सितंबर को दुनियाभर में रिलीज होने जा रही है! फिल्म यूनिट से जुड़े सूत्रों ने बताया है कि 'किष्किंधापुरी' की कहानी एक खास और अनोखी दुनिया के इर्द गिर्द रची गई है, और यह फिल्म दर्शकों को रहस्य और डर की दुनिया से रूबरू कराएगी.इसकी पहली झलक अप्रैल में दिखाई गई थी, जिसने सिहरन पैदा कर दी थी. वीडियो की शुरुआत में बेलमकोंडा साई श्रीनिवास और अनुपमा परमेश्वरन एक भूतिया घर में जाते दिखाई देते हैं, जहां से अलौकिक शक्तियों का आह्वान होता है. टीजर में एक डरावनी आवाज गूंजती है, जो कहती है, "कुछ दरवाजे खोलने के लिए नहीं बने." इसका अंत बेलमकोंडा के डरावने डायलॉग "अहम मृत्यु" (मैं मृत्यु हूं) के साथ होता है. कौशिक पेगल्लापति की कहानी को चिन्मय सालस्कर की शानदार सिनेमैटोग्राफी और सैम सीएस के संगीत ने और प्रभावशाली बना दिया है, जिसने दर्शकों के बीच और फिल्म को लेकर रोमांच और बढ़ गया है.प्रोडक्शन डिजाइन मनीषा ए दत्त ने किया है, जबकि डी शिव कामेश आर्ट डायरेक्टर हैं. निरंजन देवरमाने ने एडिटिंग की है और जी कनिष्का ने क्रिएटिव हेड की भूमिका निभाई है. दाराहास पालकोल्लू सह-लेखक और के. बाला गणेश ने पटकथा में सहयोग दिया है. 'किष्किंधापुरी' ने रिलीज से पहले ही माहौल बना दिया है. मेकर्स का दावा है कि हॉरर और रहस्य की दुनिया में कदम रखने की ख्वाहिश रखने वालों के लिए इसमें बहुत कुछ है. कहानी दिलचस्प है और दर्शक इससे निराश नहीं होंगे.
- मुंबई : रक्षा बंधन के मौके पर शनिवार को अभिनेता संजय दत्त ने दोनों बहनों, प्रिया दत्त और नम्रता दत्त, के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीर पोस्ट की. उन्होंने बहनों को अपनी ताकत बताया. अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर प्रिया दत्त और नम्रता दत्त के साथ तस्वीर पोस्ट कर कैप्शन में लिखा, "प्रिया और अंजु, मेरा सबसे बड़ा सौभाग्य है कि आप मेरी बहनें हो. मेरी जिंदगी में प्यार और ताकत भरने के लिए धन्यवाद. रक्षा बंधन की ढेर सारी शुभकामनाएं." संजय, नम्रता और प्रिया दिवंगत अभिनेता सुनील दत्त और नरगिस के बच्चे हैं. सुनील दत्त और नरगिस ने 11 मार्च 1958 को शादी की थी. नरगिस मुस्लिम धर्म से थी. अभिनेत्री ने पहले हिंदू धर्म अपनाया था और नाम बदलकर निर्मला दत्त रख लिया था.बताया जाता है कि फिल्म 'मदर इंडिया' के सेट पर आग लगने के दौरान सुनील दत्त ने नरगिस की जान बचाई थी, और वहीं से उनके रिश्ते की शुरुआत हुई थी. नरगिस-सुनील के बच्चों ने अलग-अलग रास्ते अपनाए, जहां संजय अभिनय की दुनिया में कदम रखकर सफल अभिनेता बने, वहीं उनकी बहन नम्रता ने अभिनेता कुमार गौरव से शादी की, जो दिग्गज अभिनेता राजेंद्र कुमार के बेटे हैं. राजेंद्र कुमार ने 'मदर इंडिया' में नरगिस और सुनील दत्त के साथ काम किया था. प्रिया दत्त राजनीति में आईं और सांसद भी बनीं.इससे पहले, संजय के 66वें जन्मदिन पर प्रिया ने अभिनेता के लिए सोशल मीडिया पर एक हार्दिक पोस्ट शेयर की थी. उन्होंने पुरानी यादों को ताजा करते हुए संजय के साथ कुछ अनदेखी तस्वीरें पोस्ट की थीं. प्रिया ने लिखा था, “हैप्पी बर्थडे भैया, मैं आपके लिए वो सारी खुशियां और सफलता की कामना करती हूं, जो आपको मिलनी चाहिए. हम बहस करते हैं, लड़ते हैं, हंसते हैं और एक साथ रोते हैं, लेकिन मुश्किल वक्त में हम एकजुट होकर खड़े होते हैं. हमारा प्यार हमें ऐसा करने की ताकत देता है. लव यू भैया.”
-
नई दिल्ली। बॉलीवुड ऐक्टर सैफ अली खान और उनके परिवार के लिए एक बड़ी राहत की खबर सामने आई है. सुप्रीम कोर्ट ने मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के उस फैसले पर रोक लगा दी है, जिसने सैफ अली खान को भोपाल रियासत की 15 हजार करोड़ रुपये की संपत्ति का वारिस मानने वाले पुराने फैसले को रद्द कर दिया था.
यह मामला 50 साल से भी ज्यादा पुराना है और इसमें भोपाल के नवाब की संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा है. हाई कोर्ट के फैसले ने इस मामले को फिर से ट्रायल कोर्ट में भेज दिया था, जहाँ नए सिरे से सुनवाई होनी थी. इस फैसले के खिलाफ सैफ अली खान के परिवार ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी.क्या था पूरा मामला?भोपाल के आखिरी नवाब हामिदुल्लाह खान की मृत्यु 1960 में हुई थी. उनकी संपत्ति उनकी बेटी साजिदा सुल्तान (जो सैफ अली खान की दादी थीं) को मिल गई थी. साजिदा सुल्तान की बड़ी बहन आबिदा सुल्तान थीं, लेकिन वे 1950 में पाकिस्तान चली गई थीं, इसलिए संपत्ति साजिदा सुल्तान को मिली. 1962 में, भारत सरकार ने भी इस बात की पुष्टि की थी कि नवाब की निजी संपत्ति साजिदा सुल्तान की ही है. लेकिन हामिदुल्लाह खान के परिवार के कुछ अन्य सदस्यों ने इस फैसले को चुनौती दी थी. इस मामले में, ट्रायल कोर्ट ने साल 2000 में फैसला सुनाया था कि यह संपत्ति सैफ अली खान की दादी साजिदा सुल्तान की है, और वह ही इसकी वारिस हैं.हाल ही में, मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने इस फैसले को पलट दिया और कहा कि ट्रायल कोर्ट को इस मामले की फिर से सुनवाई करनी चाहिए. हाई कोर्ट का कहना था कि ट्रायल कोर्ट ने कुछ बातों पर ध्यान नहीं दिया था.सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा?सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान, सैफ अली खान के वकील ने बताया कि 50 साल बाद इस केस को फिर से ट्रायल कोर्ट में भेजना सही नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले में नए सिरे से सबूत पेश करने की कोई जरूरत नहीं थी.इन दलीलों को सुनने के बाद, सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट के फैसले पर फिलहाल रोक लगा दी है. इसका मतलब यह है कि जब तक सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की सुनवाई पूरी नहीं हो जाती, तब तक हाई कोर्ट का फैसला लागू नहीं होगा. यह सैफ अली खान और उनके परिवार के लिए एक बड़ी जीत मानी जा रही है.



.jpg)
.jpg)



.jpeg)




.jpg)
.jpg)
.jpg)




.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)

.jpg)