- Home
- करिअर
- नई दिल्ली। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। कई सरकारी विभागों में 5 वीं, 8वीं, 10वी, 12वीं पास से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट तक करें विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली हुई हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अपनी योग्यता के अनुसार निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं। यहां हम कुछ चुनिंदा सरकारी भर्तियों की जानकारी दे रहे हैं, जहां आपको विभाग, पद, आवेदन की अंतिम तिथि, शैक्षणिक योग्यता - पात्रता और अन्य जरूरी जानकारी आसानी से मिल जाएगी।उप्र पुलिसउत्तर प्रदेश में सब-इंस्पेक्टर, असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर भर्ती 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का अच्छा मौका है। यूपी पुलिस भर्ती अभियान के जरिए कुल 1277 खाली पद भरे जाएंगे। ऑनलाइन आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 31 मई 2021 तक है।यूपी पुलिस भर्ती 2021 अभियान के माध्यम से कुल 1277 पद भरे जाएंगे। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार, 31 मई या उससे पहले आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं।वैकेंसी डीटेल्सपुलिस सब-इंस्पेक्टर (गोपनीय) - 295 पदअसिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (क्लर्क) - 624 पदअसिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (अकाउंट्स) - 358 पदकुल पद - 1277मेडिकल आफिसरबिहार में मेडिकल ऑफिसर की नौकरी पाने चाहते हैं तो 24 मई 2021 तक BTSC MO Bharti 2021 के लिए अप्लाई कर सकते हैं। बिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTSC) ने मेडिकल ऑफिसर के लिए स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर और जनरल मेडिकल ऑफिसर की भर्ती निकाली है। यहां 6000 से ज्यादा खाली पदों पर भर्ती की जाएगी। योग्य उम्मीदवारों को चयन बिना किसी परीक्षा के डायरेक्ट किया जाएगा। नौकरी के लिए एमबीबीएस - 60 माक्र्स, पोस्टग्रेजुएशन - 15 माक्र्स और अनुभव के 25 अंक जोड़े जाएंगे। अधिक जानकारी के लिए बिहार तकनीकी सेवा आयोग की वेसाइट देखी जा सकती है।गोवा में वेकेंसीगोवा में 10वीं, 12वीं पास से लेकर ग्रेजुएट तक के लिए सैकडों वैकेंसी निकली है। यहां अकाउंटेंट, अकाउंटेंट क्लर्क, एलडीसी और एमटीएस के पदों पर 200 से ज्यादा वैकेंसी हैं। अकाउंटेंट के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया 10 से 31 मई 2021 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। जबकि बाकी पदों के लिए आवेदन 17 मई से शुरू होंगे और 07 जून तक चलेंगे।अकाउंटेंट - 109 पदअकाउंट्स क्लर्क - 43 पदलोअर डिवीजन क्लर्क - 40 पदमल्टी टास्किंग स्टाफ - 29 पदकुल पदों की संख्या - 221यहां करें आवेदन- accountsgoa.gov.inसिविल इंजीनियर आवेदन करेंअगर आप सिविल इंजीनियर की पढ़ाई कर चुके हैं और जॉब की तलाश है तो भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) में अप्लाई कर सकते हैं। यहां डिप्टी मैनेजर (टेक्निकल सिविल) के पदों पर भर्ती निकाली गई है। नौकरी पाने वाले योग्य उम्मीदवारों को हर महीने 56,100 रुपये वेतन दिया जाएगा। ऑनलाइन आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 28 मई 2021 तक है। इस जॉब के लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं ली जाएगी। रिक्त पदों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन उनके गेट स्कोर और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। इस बारे में ज्यादा जानकारी एनएचएआई की अधिकारिक वेबसाइट से ली जा सकती है।पद का नाम - डिप्टी मैनेजर (टेक्निकल-सिविल)पदों की संख्या - 41पे-स्केल - 56,100 रुपये प्रति माह (लेवल-10) के अनुसार अन्य भत्तों सहित बेहतरीन सैलरी मिलेगी
-
नई दिल्ली। ऑयल इंडिया ने अपनी वेबसाइट पर ड्रिलिंग हेडमैन, ड्रिलिंग रिगमैन, इलेक्ट्रिकल सुपरवाइजर, केमिकल असिस्टेंट, असिस्टेंट रिग इलेक्ट्रीशियन, ड्रिलिंग टॉपमैन, असिस्टेंट मैकेनिक और गैस लॉगर के पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 24 मई 2021 से 22 जून 2021 तक पंजीकरण और साक्षात्कार के लिए उपस्थित हो सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथियां-पंजीकरण और साक्षात्कार - 24 मई 2021 से 22 जून 2021 तकऑयल इंडिया रिक्ति विवरण:ड्रिलिंग हेडमैन - 04ड्रिलिंग रिगमैन - 05इलेक्ट्रिकल सुपरवाइजर - 05केमिकल असिस्टेंट - 10असिस्टेंट रिग इलेक्ट्रीशियन - 10ड्रिलिंग टॉपमैन - 17असिस्टेंट मैकेनिक - 48गैस लोग्गर - 20असिस्टेंट मैकेनिक-आईसीई - 31 पदऑयल इंडिया पोस्ट्स के लिए पात्रता मानदंड:शैक्षिक योग्यता:गैस लोग्गर - सरकार से मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड / विश्वविद्यालय से साइंस में स्ट्रीम में 10 + 2 उत्तीर्ण। गैस लॉगिंग में न्यूनतम 01 (एक) वर्ष के बाद पोस्ट क्वालिफिकेशन अनुभव।असिस्टेंट मैकेनिक-आईसीई - सरकारी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से 10 वीं कक्षा उत्तीर्ण। सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान से मैकेनिक डीजल ट्रेड में प्रमाण पत्र। न्यूनतम 02 (दो) वर्ष की पोस्ट क्वालिफिकेशन अनुभव होना चाहिए। आईसीई इंजन के संचालन का ज्ञान होना चाहिए।अधिक जानकारी के लिए अधिकारिक वेबसाइट देखी जा सकती है। -
नई दिल्ली। शिक्षक (टीजीटी, पीजीटी, आदि) भर्ती की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी। भारत सरकार का जनजातीय कार्य मंत्रालय अपने स्वायत्तशासी निकाय नेशनल एजुकेशन सोसाइटी फॉर ट्राइबल स्टूडेंट्स (एनईएसटीएस) के माध्यम से देश भर के 17 राज्यों के विभिन्न जिलों में स्थित एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों (ईएमआरएस) में कुल 3479 टीचिंग पदों पर भर्ती करने जा रहा है। मंत्रालय द्वारा 25 मार्च 2021 को जारी अपडेट के मुताबिक एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (पीजीटी 1244 पद), ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (टीजीटी 1944 पद), प्रिंसिपल (175 पद) और वाइस प्रिंसिपल (116 पद) के कुल 3479 पदों पर भर्ती की जानी है।
जानें आवेदन प्रक्रिया
विभिन्न राज्यों में घोषित रिक्तियों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 1 अप्रैल 2021 से शुरू की जानी है और इच्छुक उम्मीदवार 30 अप्रैल तक आवेदन कर पाएंगे। आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन होगी और उम्मीदवार मंत्रालय की ऑफिशियल वेबसाइट, tribal.nic.in पर उपलब्ध कराये जाने वाले लिंक से अप्लीकेशन पेज पर जा पाएंगे। भर्ती अधिसूचना और अप्लीकेशन फॉर्म राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) की ऑफिशियल वेबसाइट, nta.ac.in पर उपलब्ध कराया जाएगा। उम्मीदवार सीधे एनटीए के पोर्टल पर विजिट करके आवेदन कर पाएंगे।
चयन प्रक्रिया
एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों में टीजीटी, पीजीटी और अन्य पदों के लिए उम्मीदवारों चयन कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। सीबीटी का आयोजन जून 2021 के प्रथम सप्ताह में किया जाना प्रस्तावित है। सीबीटी में सफल घोषित उम्मीदवारों को इटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जाएगा।
ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) के भर्ती पोर्टल, recruitment.nta.nic.in पर शुरू की गयी है।
----
राज्यवार रिक्तियों की संख्या
आंध्र प्रदेश – 117 पद
छत्तीसगढ़ – 514 पद
गुजरात – 161 पद
हिमाचल प्रदेश – 8 पद
झारखण्ड – 208 पद
जम्मू एवं कश्मीर – 14 पद
मध्य प्रदेश – 1279 पद
महाराष्ट्र – 216 पद
मणिपुर – 40 पद
मिजोरम – 10 पद
ओडिशा – 144 पद
राजस्थान – 316 पद
सिक्किम – 44 पद
तेलंगाना – 262 पद
त्रिपुरा – 58 पद
उत्तर प्रदेश – 79 पद
उत्तराखण्ड – 9 पद
==
https://recruitment.nta.nic.in/WebinfoEMRSRecruitment/Page/Page?PageId=5 - नई दिल्ली। रिजर्व बैंक में नौकरी पाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए यह बेहतरीन मौका है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) में नॉन-सीएसजी पदों पर नौकरियां निकली हैं। इन पदों पर पे-स्केल 77,208 रुपये प्रति माह के अनुसार अन्य भत्तों सहित सैलरी मिलेगी। कुल पदों की संख्या 29 है।ये पद हैं-लीगल ऑफिसर (ग्रेड-बी) - 11 पद (पे-स्केल 77,208 रुपये प्रति माह)योग्यता - लॉ में बैचलर डिग्री और दो साल का कार्य अनुभव। उम्र सीमा 21 से 23 साल।मैनेजर (टेक्निकल-सिविल) - 01 पद (पे-स्केल 77,208 रुपये प्रति माह)योग्यता- सिविल इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री और तीन साल का कार्य अनुभव। उम्र सीमा 21 से 35 साल।असिस्टेंट मैनेजर (राजभाषा) - 12 पद (पे-स्केल 63,172 रुपये प्रति माह)योग्यता-असिस्टेंट मैनेजर (राजभाषा) - हिन्दी या हिन्दी अनुवाद में मास्टर डिग्री। बैचलर लेवल में इंग्लिश की पढ़ाई की हो या इसके विपरीत। उम्र सीमा 21 से 30 साल।असिस्टेंट मैनेजर (प्रोटोकॉल एंड सिक्योरिटी) - 05 पद (63,172 रुपये प्रति माह)योग्यता-असिस्टेंट मैनेजर (प्रोटोकॉल एंड सिक्योरिटी) - आर्मी , नेवी या एयरफोर्स में कम से कम 5 साल अधिकारी रैंक पर सेवा दी हो।ऐसे करें आवेदनइन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आरबीआई की वेबसाइट ह्म्ड्ढद्ब.शह्म्द्द.द्बठ्ठ पर जाकर करना होगा। ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म की लिंक 23 फरवरी 2021 को एक्टिव होगी। इस पदों के लिए 10 मार्च 2021 तक आवेदन दिए जा सकते हैं। जेनरल, ओबीसी के लिए 600 रुपये, एससी एसटी के लिए 100 रुपये आवेदन शुल्क है।इन पदों के लिए लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर चयन किया जाएगा। लिखित परीक्षा 10 अप्रैल 2021 को होगी।
- नई दिल्ली। भारतीय रेल अपने 21 रेलवे भर्ती बोर्ड के माध्यम से 15 दिसंबर 2020 से तकरीबन एक लाख चालीस हजार पदों को भरने के लिए व्यापक भर्ती अभियान शुरू कर रहा है। रेल मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि इस भर्ती अभियान में देशभर के दो करोड़ 44 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे।मंत्रालय ने कहा है कि पहला अभियान 15 दिसम्बर से 18 दिसम्बर तक मंत्रालय स्तर तथा अलग-अलग पदों के लिए चलेगा। इसके बाद एन टी पी सी श्रेणियों की भर्ती का काम 28 दिसम्बर से मार्च 2021 तक चलेगा। तीसरे चरण में प्रथम स्तर की भर्ती अप्रैल 2021 से लेकर जून 2021 तक होगी।अलग-अलग मंत्रालय स्तर की श्रेणी के लिए परीक्षा की सूचना व्यक्तिगत ई-मेल और एस एम एस के जरिए दी जायेगी। इसमें परीक्षा केन्द्र, तिथि और पारी की जानकारी होगी। परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र परीक्षा तिथि से चार दिन पहले जारी किए जाएंगे। विभिन्न रेलवे भर्ती बोर्डों ने कोविड-19 महामारी के मद्देनजर परीक्षा आयोजित करने के लिए व्यापक तैयारी की है। उम्मीदवारों के लिए परस्पर सुरक्षित दूरी, मास्क, सेनेटाइजर आदि का प्रबंध किया है। परीक्षाएं दो पालियों में आयोजित की जाएंगी। मंत्रालय ने कहा है कि परीक्षा केन्द्रों पर उम्मीदवार का तापमान मापा जायेगा और निर्धारित स्तर से अधिक तापमान वाले उम्मीदवारों को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। ऐसे अभ्यार्थियों को दोबारा परीक्षा की सूचना उनके मोबाइल नम्बर और ई-मेल के जरिए दी जाएगी। अभ्यार्थियों को निर्धारित प्रपत्र पर कोविड-19 से सम्बन्धित स्व-घोषणा करनी होगी। इसके न होने पर उन्हें परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। कोविड-19 से बचाव के लिए परीक्षा केन्द्रों पर व्यापक प्रबंध किये जायेंगे। प्रत्येक पाली के बाद परीक्षा केन्द्रों को सेनेटाइज किया जायेगा।
- नई दिल्ली। ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (बेसिल BECIL) ने फाइनेंस प्रोफेशनल पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 15 दिसंबर 2020 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से बेसिल भर्ती अधिसूचना 2020 के लिए आवेदन कर सकते हैं।- ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 15 दिसंबर 2020-फाइनेंस प्रोफेशनल- 04 पदफाइनेंस प्रोफेशनल्स नौकरी के लिए पात्रताशैक्षिक योग्यता और आयु सीमा-1) एक साल के अनुभव के साथ सीए / सीएमए2) सीए / सीएमए (इंटरमीडिएट) पद के लिए आवश्यक 03 वर्ष का कार्य अनुभव।3) उम्मीदवार को कंप्यूटर का पर्याप्त ज्ञान होना चाहिए और वर्ड, एक्सेल आदि से अच्छी तरह से वाकिफ होना चाहिए।-आयु सीमा- न्यूनतम 25 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष 30 सितंबर 2020 तक।
- - इन भर्तियों के लिए न तो कोई परीक्षा ली जाएगी, न ही इंटरव्यूनई दिल्ली। 10वीं या 12वीं कक्षा (मैट्रिक / इंटर) पास करने वाले युवाओं के लिए केंद्र सरकार की नौकरी पाने का बेहतरीन मौका है। भारत सरकार की मिनी रत्न कंपनी नॉदर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) कोल इंडिया में ऐसे युवाओं के लिए वैकेंसी निकली है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।इन भर्तियों के लिए न तो कोई परीक्षा ली जाएगी, न ही इंटरव्यू। 10वीं या 12वीं में प्राप्त अंकों के आधार पर चुनाव किया जाएगा। इस वैकेंसी के लिए एनसीएल द्वारा नोटिफिकेशन और ऑनलाइन आवेदन के संबंध में आवश्यक सूचना जारी कर दी गई है।कौन-कौन से पद हैं-एचईएमएम मैकेनिक - 120 पदमुख्य इलेक्ट्रीशियन - 120 पदमुख्य वेल्डर - 120 पदडाटा एंट्री ऑपरेटर - 120 पदकुल पदों की संख्या - 480इस पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मंगाए गए हैं। आवेदनकर्ता को कोई आवेदन शुल्क नहीं लगेगा। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख - 15 नवंबर 2020 है।योग्यताएंएचईएमएम मैकेनिक और मुख्य इलेक्ट्रीशियन के लिए उम्मीदवारों का 12वीं कक्षा पास होना जरूरी है। वहीं, मुख्य वेल्डर व डाटा एंट्री ऑपरेटर्स के लिए कम से कम 10वीं पास होना अनिवार्य है। उम्मीदवारों की उम्र 18 से 24 साल के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट मिलेगी।ऑनलाइन आवेदन के लिए इस लिंक पर जाएं- http://repo.loanglobally.com/Application_Form_NCL.aspx
ज्यादा जानकारी एनसीएल की इस वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है- http://nclcil.in - नई दिल्ली। ऑयल इंडिया लिमिटेड ने विभिन्न पदों के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं। कंपनी ने सुप्रिनटेन्डींग इंजीनियर (ड्रिलिंग), मैनेजर (एकाउंट्स) / मैनेजर (इंटरनल ऑडिट), सीनियर ऑफिसर, फिजियोथेरेपिस्ट, कांफिडेंसियल सेक्रेटरी और ग्रेड ए, ग्रेड सी, ग्रेड बी में अन्य पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है। ऑनलाइन आवेदन जमा करने की प्रक्रिया 1 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार उपरोक्त पदों के लिए 30 अक्टूबर 2020 तक अपना आवेदन भेज सकते हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी अधिकारिक वेबसाइ टhttps://register.cbtexams.in/OIL/Registration/ से प्राप्त की जा सकती है।ऑयल इंडिया भर्ती 2020 रिक्ति विवरणसुप्रिनटेन्डींग इंजीनियर (ड्रिलिंग) - 3 पदमैनेजर (एकाउंट्स) / मैनेजर (इंटरनल ऑडिट) - 1 पदसुप्रिनटेन्डींग मेडिकल ऑफिसर (ईएनटी) - 1 पदसुप्रिनटेन्डींग मेडिकल ऑफिसर (पैथोलॉजी) - 1 पदसुप्रिनटेन्डींग मेडिकल ऑफिसर (नेत्र रोग) - 1 पदसुप्रिनटेन्डींग मेडिकल ऑफिसर (हड्डी रोग सर्जन) - 1 पदसुप्रिनटेन्डींग मेडिकल ऑफिसर (रेडियोलॉजी) - 1 पदसुप्रिनटेन्डींग मेडिकल ऑफिसर (चिकित्सक) - 1 पदसीनियर मेडिकल ऑफिसर - 3 पदवरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी - 2 पदसीनियर ऑफिसर (विद्युत) - 5 पदसीनियर ऑफिसर (एचआर) - 2 पदसीनियर ऑफिसर (कानूनी) - 2 पदसीनियर ऑफिसर (मैकेनिकल) - 18 पदसीनियर ऑफिसर (इंस्ट्रूमेंटेशन) - 4 पदसीनियर ऑफिसर (जियोफिजिक्स) - 5 पदसीनियर ऑफिसर (रिजर्वियर) - 1 पदफिजियोथेरेपिस्ट - 1 पदकांफिडेंसियल सेक्रेटरी - 1 पदऑयल इंडिया भर्ती 2020 पात्रता मानदंडशैक्षणिक योग्यता-सीनियर मेडिकल ऑफिसर- मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त मेडिकल कॉलेज / विश्वविद्यालय से एमबीबीएस के साथ न्यूनतम 02 वर्ष की पोस्वट क्रिवालिफिकेशन अनुभव.सीनियर सिक्योरिटी ऑफिसर - विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएट.ऑयल इंडिया भर्ती 2020 चयन मानदंड-उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट , ग्रुप डिस्कशन / ग्रुप टास्क और पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर होगा.ऑयल इंडिया भर्ती 2020 वेतन-ग्रेड सी- रु. 1 लाख 50 हजारग्रेड बी- रु. 1 लाख 20 हजारग्रेड ए - रु. 90 हजार
- नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (यूपीएमआरसीएल) ने चीफ इंजीनियर / एडिशनल चीफ इंजीनियर, जीएम और अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार 16 नवंबर 2020 तक या उससे पहले निर्धारित आवेदन प्रारूप के माध्यम से उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन भर्ती 2020 के लिए आवेदन कर सकते हैं।यूपीएमआरसीएल चीफ इंजीनियर / एडिशनल चीफ इंजीनियर, जीएम और अन्य रिक्ति विवरण--चीफ इंजीनियर (सिविल) / एडिशनल चीफ इंजीनियर (सिविल)- 02 पद-चीफ इंजीनियर (एस एंड टी) / एडिशनल चीफ इंजीनियर (एस एंड टी)-02 पद-चीफ पब्लिक रिलेशन ऑफिसर- 01 पद-जनरल मैनेजर (फाइनेंस)- 01 पद-चीफ एसएचई मैनेजर / एडिशनल चीफ एसएचई मैनेजर- 01 पद-जॉइंट चीफ इंजीनियर (सिक्योरिटी) / डिप्टी चीफ इंजीनियर (सिक्योरिटी)-01 पद- चीफ इंजीनियर / एडिशनल चीफ इंजीनियर, जीएम और अन्य नौकरी के लिए पात्रता --चीफ इंजीनियर (सिविल) / एडिशनल चीफ इंजीनियर (सिविल)-मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट डिग्री या समकक्ष डिग्री।--जॉइंट चीफ इंजीनियर (सिक्योरिटी) / डिप्टी चीफ इंजीनियर (सिक्योरिटी)-पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री और डिप्लोमा।इस बारे में और अधिक जानकारी अधिकारिक वेबसाइट- https://www.lmrcl.com से प्राप्त की जा सकती है।
- नई दिल्ली। आर्मी वेलफेयर एजुकेशन सोसाइटी (एडब्लयूईएस) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट awindindia.com पर प्राइमरी ट्रेंड टीचर , ट्रेड ग्रेजुएट टीचर और पोस्ट ग्रेजुएट टीचर के 8 हजार पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना प्रकाशित की है। भर्ती ऑनलाइन स्क्रीनिंग टेस्ट के माध्यम से की जाएगी।पात्र और इच्छुक उम्मीदवार आर्मी वेलफेयर एजुकेशन सोसाइटी की आधिकारिक साइट (http://aps-csb.in) के माध्यम से 20 अक्टूबर 2020, शाम 05:00 बजे तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन पोर्टल http: //aps-csb.in पर जाकर स्क्रीनिंग परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। ऑनलाइन एडमिट कार्ड की उपलब्धता -04 नवंबर 2020 (अपलोड करने के बाद सूचित किया जाएगा)ऑनलाइन परीक्षा की तिथि -21 और 22 नवंबर 2020 है। परिणाम तिथि 2 दिसंबर 2020 को घोषित किए जाने की संभावना है।शैक्षणिक योग्यता इस प्रकार है-पोस्ट ग्रेजुएट टीचर - न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ बी.एड. और पोस्ट ग्रेजुएशन।ट्रेड ग्रेजुएट टीचर - न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ बी.एड और ग्रेजुएट।प्राइमरी ट्रेंड टीचर - न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ बी ईडी / दो वर्षीय डिप्लोमा ग्रेजुएशन और ग्रेजुएशन।आयु सीमा - फ्रेशर - 40 वर्ष से कम, अनुभवी - 57 वर्ष से कम।चयन ऑनलाइन स्क्रीनिंग टेस्ट, इंटरव्यू और शिक्षण कौशल के मूल्यांकन के आधार पर किया जाएगा।---
- नई दिल्ली। 10वीं कक्षा पास कर चुके उम्मीदवारों के लिए रेलवे में वैकेंसी निकली है। नॉर्थ फ्रंटीयर रेलव ने एक्ट अप्रेंटिस के हजारों पदों पर भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है और 15 सितंबर तक आवेदन भरे जा सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए कोई परीक्षा नहीं ली जाएगी। न ही इंटरव्यू होगा। 10वीं और आईटीआई में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट बनेगी और पद आवंटित किए जाएंगे।पदों की जानकारीपद का नाम - एक्ट अप्रेंटिसपदों की कुल संख्या - 4499किस यूनिट में कितने पदों पर होंगी भर्तियांकटिहार और टीडीएच वर्कशॉप - 970 पदअलीपुरद्वार - 493 पदरंगिया - 435 पदलुमडिंग और एसएंडटी वर्कशॉप - 1302 पदतिनसुकिया - 484 पदन्यू बोंगेगांव वर्कशॉप - 539 पदडिब्रूगढ़ वर्कशॉप - 276 पदसामान्य व ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। महिलाओं व अन्य सभी वर्गों के लिए आवेदन नि:शुल्क है। आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या एसबीआई चालान के जरिए किया जा सकता है।योग्यताएं- इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का 10+2 शिक्षण प्रणाली के तहत कम से कम 50 फीसदी अंक के साथ 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना जरूरी है। आरक्षण के अनुसार अंकों में छूट का लाभ मिलेगा। इसके अलावा संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट अनिवार्य है।उम्मीदवारों की उम्र न्यूनतम 15 और अधिकतम 24 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट मिलेगी। आयु की गणना 1 जनवरी 2020 तक की जाएगी।इच्छुक उम्मीद इस बारे में अधिक जानकारी इस लिंक से प्राप्त कर सकते हैं- https://nfr.indianrailways.gov.in/उम्मीदवार अपने आवेदन इस पते पर ऑनलाइन भेज सकते हैं- http://rrcnfr.co.in ।
- नई दिल्ली। नेवेली लिग्नाइट कॉर्पोरेशन इंडिया लिमिटेड (एनएलसी इंडिया लिमिटेड) में आईटीआई डिग्री वाले छात्रों के लिए अप्रेंटिस बनने का शानदार मौका है। एनएलसी इंडिया लिमिटेड ने 75 अप्रेंटिस के पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार एनएलसी की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन मोड के माध्यम से एनएलसी अप्रेंटिस भर्ती 2020 के लिए 17 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं।- आवेदन जमा करने की प्रारम्भिक तिथि- 25 अगस्त 2020- आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि- 10 सितंबर 2020ऑनलाइन आवेदन का प्रिंट जमा करने की अंतिम तिथि--17 सितंबर 2020गौरतलब है कि एनएलसी इंडिया लिमिटेड (पहले इसका नाम नैवेली लिग्नाइट कारपोरेशन लिमिटेड था।) भारत सरकार की मिनीरत्न कम्पनी है। यह लिग्नाइट का खनन करती है। यह लिग्नाइट कोयले की सबसे बड़ी खदान है तथा तमिलनाडु में स्थित है।-----
- नई दिल्ली। भारतीय स्टेट बैंक में 3850 सर्किल बेस्ड ऑफिसर पदों पर भर्ती होनी है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। उम्मीदवारों से आवेदन अधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in के माध्यम से 16 अगस्त 2020 तक स्वीकार किये जाएंगे। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास वैध ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर होना चाहिए। जिसे परिणामों की घोषणा तक सक्रिय रखा जाना चाहिए। उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना चाहिए। 1 अगस्त, 2020 तक उम्मीदवारों की आयु 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।छत्तीसगढ़ राज्य के लिए 104 पदों पर भर्ती होगी।विभिन्न राज्यों के लिए 3850 सर्किल बेस्ड ऑफिसर के पदों के लिए रिक्त स्थान इस प्रकार हैं-गुजरात -750 पदकर्नाटक -750 पदमध्य प्रदेश -296 पदछत्तीसगढ़- 104 पदतमिलनाडु -55 पदतेलंगाना- 550 पदराजस्थान 300-पदमहाराष्ट्र (मुंबई को छोड़कर) -517 पदगोवा -33 पद---
-
नई दिल्ली। यदि आप रेलवे में नौकरी के इच्छुक है तो आपके लिए बढिय़ा मौका है। दरअसल, वेस्टर्न रेलवे ने सर्वे और कंस्ट्रक्शन डिपार्टमेंट के लिए जूनियर टेक्निकल एसोसिएट के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी किया है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया दिनांक 24 जुलाई, 2020 से शुरू हो चुका है। इसके लिए इच्छुक व योग्य उम्मीदवार रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट https://www.rrc-wr.com/ पर जाकर आवेदन कर सकता है, आवेदन करने की अंतिम तारीख 22 अगस्त, 2020 है। इस पोस्ट से संबंधित जानकारी के लिए आवेदक नोटिफिकेशन का अवलोकन करे, इच्छुक उम्मीदवार अंतिम तिथि का इंतजार न करते हुए तुरंत अप्लाई करें।
इन पदों पर होगी भर्ती
जूनियर टेक्निकल एसोसिएट ( Works )
19 पद
जूनियर टेक्निकल एसोसिएट ( Elect.)
12 पद
जूनियर टेक्निकल एसोसिएट ( Tele / S&T )
10 पद
शैक्षणिक योग्यताएं
शैक्षणिक योग्यतायें पदों के अनुसार अलग-अलग है। इसके लिए नोटिफिकेशन वेबसाइट से डाउनलोड करें।
आयु सीमा
उम्मीदवार की आयु सीमा अनारक्षित वर्ग के लिये 18-33 वर्ष, ओबीसी के लिए 18-36 वर्ष एवं एसटी/ एससी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 18-38 वर्ष निर्धारित है
आवेदन शुल्क
सभी वर्गों के उम्मीदवारों के लिए 500 रुपए आवेदन शुल्क लगेगा एवं एसटी/एससी / ओबीसी/ महिला/ अल्पसंख्यक/ ईडब्लूएस वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 250 रूपये आवेदन शुल्क निर्धारित है।
आवेदन की प्रारंभिक तिथि
24 जुलाई, 2020
आवेदन की अंतिम तिथि
22 अगस्त, 2020
ऑफिसियल वेबसाइट
https://www.rrc-wr.com/
नोट - अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://www.rrc-wr.com/ पर विजिट करें। -
रायपुर। नेशनल थर्मल पावर कारपोरेशन लिमिटेड (एनटीपीसी) ने इंजीनियर एवं असिस्टेंट केमिस्ट के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है और आवेदन मांगे हंै। इस भर्ती के तहत कुल 275 पदों पर भर्ती होगी, जिसमें इंजीनियर के 250 एवं असिस्टेंट केमिस्ट के 25 रिक्त पद शामिल हैं। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 15 जुलाई, 2020 से शुरू हो चुका है, इच्छुक व योग्य उम्मीदवार एनटीपीसी की ऑफिसियल वेबसाइट www.ntpccareers.net/ पर जाकर आवेदन कर सकता है। आवेदन करने की अंतिम तारीख 31 जुलाई, 2020 है, उम्मीदवार अंतिम तिथि का इंतजार न करते हुए तुरंत अप्लाई करें।
शैक्षणिक योग्यताएं
इंजीनियर- उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रॉनिक्स / मेकेनिकल /इंस्ट्रूमेंटेशन से इंजिनीयरिंग की डिग्री होना अनिवार्य है एवं 3 वर्ष का अनुभव होना चाहिए।
असिस्टेंट केमिस्ट- इस पद के लिए उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से रसायन विज्ञान में एमएससी (रू.स्ष्ट.) होने के साथ ही 3 वर्ष का अनुभव होना जरुरी है
आयु सीमा
इन पदों के लिए उम्मीदवार की अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष निर्धारित की गयी है
आवेदन शुल्क
सामान्य/ईडब्लूएस /अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 330/- रूपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा , वही एसटी (स्ञ्ज)/ एससी (स्ष्ट) वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट है
वेतनमान
इंजीनियर के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 50,000 से 1,60,000 रूपये प्रतिमाह तक का वेतन दिया जायेग। असिस्टेंट केमिस्ट के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 40,000 से 1,40,000 रुपए प्रतिमाह तक का वेतन दिया जायेगा
महत्वपूर्ण जानकारी
आवेदन की प्रारंभिक तिथि
15 जुलाई, 2020
आवेदन की अंतिम तिथि
31 जुलाई, 2020
आधिकारिक वेबसाइट
www.ntpccareers.net/ -
रायपुर। 2020 नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने देश के इंजीनियरिंग कॉलेजों में जेईई मेंस के आवेदन करने की तिथि को बढ़ाकर छह मार्च के बजाय अब 12 मार्च तक कर दिया है। जेईई मेंस ऑनलाइन परीक्षा पांच, सात, नौ और 11 अप्रैल को होगी। रिजल्ट 30 अप्रैल को जारी किया जाएगा। जेईई मेंस जनवरी और जेईई मेंस अप्रैल के एनटीए के आधार पर रैंक लिस्ट जारी होगी। वहीं बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र जेईई एडवांस की परीक्षा में बैठ सकते हैं। गौरतलब है कि देश के 23 आइआईटी, 31 एनआइटी, 23 ट्रिपल आइटी समेत जीएफटीआई पर प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन 12 मार्च तक किया जा सकता है।
-- -
नई दिल्ली। देश के प्रतिष्ठित संस्थान आईआईटी बॉम्बे और आईआईटी दिल्ली दुनियाभर के शीर्ष 50 इंजीनियरिंग कॉलेजों में शामिल हो गए हैं। बुधवार को जारी क्यूएस वल्र्ड रैंकिंग में आईआईटी बॉम्बे की 44 और आईआईटी दिल्ली 47वें रैंक पर हैं। पिछले साल आईआईटी दिल्ली 61वें और आईआईटी बॉम्बे 53वें स्थान पर था। मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा, यह हमारे उत्कृष्ट इंजीनियरिंग संस्थानों की अहम उपलब्धि है। क्यूएस वल्र्ड रैंकिंग के टॉप-100 में भारत के पांच संस्थान शामिल हैं। आईआईटी बॉम्बे और दिल्ली के अलावा आईआईटी खडग़पुर 86, आईआईटी मद्रास 88 और आईआईटी कानपुर 96वें रैंक पर है। 2019 में टॉप-100 में तीन संस्थान आईआईटी बॉम्बे, आईआईटी दिल्ली और आईआईटी मद्रास ही शामिल थे। कला औरर मानविकी में जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) 162वें स्थान पर है, जबकि दिल्ली यूनिवर्सिटी का 231वां रैंक है।
-
जशपुर जिले में संचालित वाटर शेड मिशन के गाॅवों में किसान अब रबी के मौसम में फसलें उपजाने लगे हैं। धान की खेती के बाद अमूमन पड़त रहने वाली भूमि में अब गेहूँ, मूॅगफली, मसूर एवं साग-सब्जी की खेती होने लगी है। वाटर शेड मिशन के माध्यम से किसानों के खेत में बनी डबरी उनके लिए काफी लाभप्रद साबित हो रही है। जिले के सुदूर वनांचल के किसानों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने के लिए रियायती दर पर सौर सुजला योजना के तहत मिले सोलर पंप भी किसानों की माली हालत को बेहतर बनाने में वरदान साबित हुए है। सिंचाई की व्यवस्था होने के बाद अब आदिवासी कृषकों का रुझान रबी फसलों की खेती की ओर बढ़ा है। जिले के मनोरा ब्लाॅक में संचालित वाटर शेड मिशन के गाॅवों में वर्षा जल को रोकने तथा भू-जल स्तर को बेहतर करने के उद्देश्य से बनाये गये छोटे-छोटे जल संग्रहण स्ट्रकचर से गाॅवों में खेती किसानी समृद्ध हुई है। मनोरा ब्लाॅक मुख्यालय से लगभग 5 किमी दूर स्थित घटगाॅव के कृषक कमला भगत ने वाटर शेड मिशन के जरिये अपने खेत में बनी डबरी से सिंचाई की सुविधा मिलने के बाद गेहूॅ और साग-सब्जी की खेती करने लगे है। कमला भगत ने बताया कि सिंचाई सुविधा न होने की वजह से गर्मी के दिनों में खेत पड़ती रहा करता था। समीपस्थ ग्राम गोरियाटोली के कृषक नंद किशोर भगत सौर सुजला योजना का लाभ लेकर अपने भूमि में गेहूॅ और मसूर तथा गंगाधर ने गेहूॅ और मूॅगफली की फसल उपजाई है। लावा नदी के किनारे स्थित के दर्जनों गाॅवों के कृषक अब सोलर पंप के जरिये नदी से पानी लेकर रबी की फसलें लेने लगे है।
-
रायपुर। छत्तीसगढ़ लोकसेवा आयोग (सीजी पीएससी 2018 रिजल्ट) सिविल सर्विस का परिणाम मंगलवार देर शाम जारी कर दिया गया। टॉप टेन सूची में पहला स्थान मोवा, रायपुर की अनिता सोनी का है। दूसरे स्थान श्रीकांत कोराम ने हासिल किया। मेरिट में तीसरा स्थान महेश्वरी तिवारी, चौथा राहुल शर्मा, पांचवा सृष्टि देवांगन, छठवां मृणमयी शुक्ला, सातवां राज तिवारी, आठवां अभिसार पांडेय, नौवां रागिनी सिंह और दसवां स्थान भूमिका देसाई ने हासिल किया है। राज्य सेवा परीक्षा 2018 साक्षात्कार के टॉप टेन की जानकारी छत्तीसगढ़ पीएससी की वेबसाइट पर जारी कर दी गई है। मेरिट सूची जारी होने के बाद अब नियुक्ति, ट्रेनिंग और विभागों के बंटवारे की प्रक्रिया की जाएगी। छत्तीसगढ़ शासन के अधीनस्थ 17 विभागों के 273 पदों के लिए राज्य सेवा, प्रारंभिक परीक्षा 2018 के परिणाम के आधार पर छत्तीसगढ़ लोकसेवा आयोग की ओर से कुल चार हजार 128 अभ्यर्थियों का राज्यसेवा मुख्य परीक्षा 2018 के लिए प्रावधिक आधार पर चित्रांकन किया गया था। मुख्य परीक्षा 2018 की लिखित परीक्षा के बाद 821अभ्यार्थियों का इंटरव्यू लिया गया था।
अनिता बोलीं- बातचीत ने बना दिया टॉपर
मोबाइल, इंटरनेट और फोन पर दोस्तों से बातचीत से देश दुनिया के ज्ञान ने अनिता को टॉपर बना दिया। एमबीए की पढ़ाई से उन्होंने मैनेजमेंट का फंडा सीखा और बेहतर प्रबंधन से पीएससी-2018 की टॉपर बन गई। अनिता सोनी कहती हैं कि शुरुआती दौर में मैंने कभी नहीं सोचा था कि सिविल सर्विस में जाऊंगी, लेकिन गुरु घासीदास केंद्रीय विद्यालय बिलासपुर से मैंने जब एमबीए किया तो मैनेजमेंट का फंडा समझ में आया। तभी मुझे लगा कि सिविल सर्विस में जाना चाहिए। मैंने किसी विशेष नोट को लेकर पढ़ाई नहीं की, बल्कि मैंने अक्सर मोबाइल, इंटरनेट और दोस्तों से फोन पर बातचीत करके की सफलता अर्जित कर ली। अनिता सोनी रायपुर की बेटी तो हैं ही, उन्होंने पीएससी में प्रथम स्थान हासिल करके अपने घर, परिवार और रिश्तेदारों का नाम रोशन किया है। मेरी सफलता के पीछे ईश्वर का आशीर्वाद, मां भगवती सोनी और पिता आरएस सोनी का सपोर्ट रहा। मेरे गुरुजनों और भाई-बहनों ने मेरा नैतिक बल बढ़ाया। मैंने नेट, फोन और दोस्तों से संपर्क करके पढ़ाई पूरी की। परिवार वालों ने कभी निराश नहीं होने दिया। कभी किसी ने ताना नहीं दिया कि तुम बेटी हो। मेरे घर में बेटा-बेटी का कोई अंतर नहीं रहा। शुरू से ही पढ़ाई के लिए मुझे बहुत बल मिला। बड़ों का प्यार और भाई-बहन के साथ ने सफलता दिलाई है। -
रायपुर। भारतीय थल सेना द्वारा जून 2019 में जिला बिलासपुर में आयोजित की गयी भर्ती रैली में शारीरिक दक्षता परीक्षा उत्तीर्ण आवेदकों की लिखित परीक्षा 27 अक्टूबर रविवार को आयोजित की जानी थी, 27 अक्टूबर को दीपावली पर्व होने के कारण इस परीक्षा तिथि में संशोधन किया गया है। अब यह परीक्षा 26 अक्टूबर शनिवार को आयोजित की जाएगी। ऐसे आवेदक जो इस भर्ती रैली की शारीरिक दक्षता उत्तीर्ण किए हो एवं जिन्हें लिखित परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र आबंटित हो चुका है, वे अपना 26 अक्टूबर वाला संशोधित प्रवेश पत्र सेना भर्ती कार्यालय, रायपुर में पुराने प्रवेश पत्र के साथ उपस्थित होकर 10 अक्टूबर को प्राप्त कर सकते हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए सेना भर्ती कार्यालय रायपुर एवं जिला रोजगार कार्यालय रायपुर में संपर्क किया जा सकता है।