भारत का सबसे सस्ता 4 जी स्मार्टफोन इस दिन होगा लांच....ये होगी खासियत
नई दिल्ली। यदि आप सस्ता 4 जी फोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो रिलायंस जियो आपके लिए एक अच्छा ऑफर लेकर आने वाला है। कंपनी अपना नया 4 जी स्मार्टफोन -जियो फोन नेक्स्ट को 10 सितंबर को उपलब्ध कराने जा रही है।
यह भी कहा जा रहा है कि 4 जी स्मार्टफोन जियो फोन नेक्स्ट का प्री-ऑर्डर भी इसी हफ्ते शुरू हो सकता है। एक रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी जियो फोन नेक्स्ट की बिक्री के लिए डिस्ट्रीब्यूटर्स और रिटेलर्स के साथ बातचीत कर रही है। 24 जून को हुई कंपनी की 44वीं वार्षिक आम बैठक के दौरान की गई घोषणा के अनुसार, डिवाइस को 10 सितंबर यानी की गणेश चतुर्थी वाले दिन उपलब्ध कराया जाएगा।
खबरों के मुताबिक, जियो फोन नेक्स्ट की कीमत 3 हजार 499 रुपये हो सकती है। वहीं, यह भी कहा जा रहा है कि फोन का एक और वेरिएंट होगा उसे 5 हजार रुपये के आसपास उपलब्ध कराया जाएगा। कंपनी ने 5 बैंकों के साथ साझेदारी की है। इसके जरिए फोन को खरीदना बेहद आसान हो जाएगा। रिपोट्र्स के अनुसार जियो फोन नेक्स्ट खरीदने वाले ग्राहकों को फोन की कीमत का 10 फीसद पहले देना होगा। इसके बाद बाकी की राशि फाइनेंस कर दी जाएगी।
खबरों के अनुसार यह स्मार्टफोन दो वेरिएंट में पेश किया जा सकता है। इसका बेस वेरिएंट 5,000 रुपये और हाई-एंड वेरिएंट 7,000 रुपये हो सकता है। अगर नई लीक की मानें तो इसे 10 फीसद के हिसाब से 500 रुपये देकर बुक किया जा सकेगा।
फोन में 2 जीबी या 3 जीबी रैम वेरिएंट दिया जा सकता है। वहीं, 16 जीबी या 32 जीबी ईएमएमसी 4.5 स्टोरेज दी जा सकती है। उम्मीद की जा रही है कि फोन में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है। वहीं, सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है। इसमें दो सिम काम करेंगी।
Leave A Comment