एक्सिस बैंक ने समलैंगिक, उभयलिंगी समुदाय के ग्राहकों, कर्मचारियों के लिये अनुकूल नीतियां बनायी
नयी दिल्ली। निजी क्षेत्र के एक्सिस बैंक ने समलैंगिक और उभयलिंगी (एलजीबीटीक्यूआईए) समुदाय के ग्रााहकों और कर्मचारियों के लिये अनुकूल नीतियों की घोषणा की है। बैंक ने अपने कार्य परिवेश में विविधता, समानता और समावेश को प्रोत्साहित करने के इरादे से यह कदम उठाया है। एक्सिस बैंक के अनुसार उसकी नीतियों से समलैंगिक और उभयलिंगी समुदाय के खाताधारक अपने बैंक खातों में भागीदार को नामित कर सकेंगे। इससे संबंधित समुदाय के ग्रहक भी संयुक्त बचत और सावधि जमा अपने साथी के साथ खाता खोल सकेंगे।
मानव संसाधन के मोर्चे पर कर्मचारियों को चिकित्सा बीमा लाभ के लिये अपने भागीदारों के नाम बताने की अनुमति होगी। भले ही वह भागीदार महिला, पुरूष या उभयलिंगी हो। बैंक के अनुसार कर्मचारी भी अपने लिंग/ लैंगिक अभिव्यक्ति के अनुसार परिधान पहन सकेंगे। बैंक की व्यापक सामाजिक और संचालन की प्रतिबद्धताओं को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है।


.jpg)
.jpg)
.jpeg)
.jpg)



Leave A Comment