गूगल पे की भुगतान को सुगम करने को नया फीचर जोड़ने की घोषणा
नयी दिल्ली। डिजिटल भुगतान कंपनी गूगल पे अपने ऐप पर 'स्पीच टू टेक्स्ट फीचर' का विकल्प देगी। इसके जरिये प्रयोगकर्ता अपनी आवाज से खाता संख्या जोड़ सकेंगे और भुगतान कर सकेंगे। फ़ोन पे, पेटीएम और अमेजन पे से प्रतिस्पर्धा करने वाली गूगल पे का कहना है कि इस श्रेणी में और वैश्विक स्तर पर यह गूगल का नवनीतम फीचर है। इसके साथ ही एप्लिकेशन में पसंदीदा भाषा के रूप में 'हिंगलिश' का भी विकल्प जोड़ा गया है। गूगल पे के उपाध्यक्ष (उत्पाद प्रबंधन) अंबरीश केंघे ने कहा, ‘‘हम भुगतान को आसान बनाने के लिए मिशन पर है। सामान्य तौर पर, जिस तरह से हम इसके बारे में सोचते हैं, वह सभी के लिए बहुत सारे आर्थिक अवसर पैदा कर रहा है। हम भारत में डिजिटल भुगतान पारिस्थितिकी तंत्र से खुश हैं।'' उन्होंने कहा कि कंपनी का मुख्य ध्यान डिजिटल भुगतान को सभी के लिए प्रासंगिक और समावेशी बनाने के साथ-साथ अपने प्रयासों के हिस्से के रूप में नवाचार और सर्वोत्तम प्रौद्योगिकी लाने पर केंद्रित है।
Leave A Comment