तालपुरी बी ब्लॉक के पारिजात एपार्टमेंट में पुलिस ने दी दबिश
-टी सहदेव
भिलाई नगर। तालपुरी बी ब्लॉक के पारिजात एपार्टमेंट में बुधवार की सुबह पुलिस ने एक बार फिर दबिश दी। पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल के आदेश पर यह कार्यवाही करीब दो घंटे चली, जिसमें किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई। सुबह-सुबह पुलिस वाहनों के काफिले के मैनगेट से प्रवेश करने से कॉलोनी में हड़कंप मच गया। अनिष्ट की आशंका से घबराए लोगों ने जब मौके पर मौजूद पुलिस से इस बारे में जानना चाहा, तो उन्होंने इसे रुटीन चेकिंग बताया। इससे पहले पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद इस कॉलोनी में भी पाकिस्तानियों और रोहिंग्या मुसलमानों की खोजबीन की गई थी।
चार थाना क्षेत्रों उतई, भिलाई नगर, पद्मनाभपुर, खुर्सीपार, एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट तथा छत्तीसगढ़ आर्म्स फोर्स की संयुक्त कार्यवाही में लगभग 70 जवानों को लगाया गया था। इनकी तीन टीमें बनाई गईं, जिन्होंने घर-घर जाकर संदिग्ध व्यक्तियों और बिना नंबर की गाड़ियों के बारे में पूछताछ की। हालांकि किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई, फिर भी पुलिस की इस कार्यवाही से कॉलोनीवासियों ने राहत की सांस ली है। कार्यवाही से पहले पारिजात गेट और मैनगेट को ब्लॉक किया गया था, ताकि कोई व्यक्ति न तो अंदर आ सके, न बाहर जा सके। इस दौरान पारिजात एपार्टमेंट में कड़ाई से पूछताछ की गई। साढे़ पांच बजे शुरू हुई यह कार्यवाही साढ़े सात बजे तक चली।
इस विशेष अभियान में उतई थाने के टीआई विपिन रंगारी, पद्मनाभपुर थाने के टीआई राजकुमार लहरे, खुर्सीपार थाने की टीआई वंदिता पान्नीकर, भिलाई नगर थाने के टीआई प्रशांत मिश्रा तथा एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट के टीआई प्रमोद रूसिया शामिल हुए। अभियान के दौरान कुछ लोगों से आधारकार्ड मंगाए गए, ताकि सही व्यक्ति की पुष्टि हो सके। बिना नंबर वाले वाहनों के मालिकों से तत्काल नंबर प्लेट लगाने को कहा गया। तीन माह पहले भी पुलिस ने इस एपार्टमेंट में औचक निरीक्षण किया था, जिसमें चार लड़कियों सहित 32 संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया था।
Leave A Comment