ब्रेकिंग न्यूज़

  ’’’मॉं’’ अभियान : महानदी को संवारने नगरी में उमड़ा जनसमुदाय

-जनप्रतिनिधियां और अधिकारियों ने मिलकर महानदी के किनारे की साफ-सफाई
 धमतरी । महानदी अवेकिंग अभियान ’’मॉं’’ के तहत नगरी में महानदी को संवारने आज सुबह बड़ी संख्या में जनसमुदाय उमड़ा। क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने मिलकर महानदी के किनारे स्वच्छता अभियान चलाकर साफ-सफाई की। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा की जिला प्रशासन के पहल पर यंहा के लोगो की वर्षों पुरानी मांग अब पूरी हो रही है। उन्होंने कहा की बड़े ही सौभाग्य की बात है कि लाखों लोगों को जीवन देने वाली महानदी को संवारने का अवसर हमें प्राप्त हुआ है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया की जिला प्रशासन की इस मुहिम में अधिक से अधिक लोग जुड़ें और इस अभियान को अंजाम तक पहुचायें। जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अरूण सार्वा ने इस कार्य में क्षेत्रवासियों द्वारा हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया।
कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा ने कहा कि इस अभियान की शुरूआत कुछ दिनों पहले मंदिर से की गयी है। फरसियां और सामतरा में यहां के लोगों द्वारा श्रमदान कर जो महानदी को स्वच्छ करने का काम किया गया है, वह सराहनीय है। उन्होंने कहा कि महानदी के उद्गम स्थल को संवारने का काम चरणबद्ध तरीके से किया जायेगा, जिसके तहत् महानदी में लाईनिंग, विद्युत, सड़क चौड़ीकरण, सौंदर्यीकरण, बोटिंग, रोपवे आदि कार्य किये जायेंगे। इस कार्य में सभी का सहयोग अपेक्षित है। इस अभियान में नगर पंचायत अध्यक्ष श्री बलजीत सिंह छाबड़ा, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री महेश गोटा के अलावा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती रोमा श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक श्री सूरजसिंह परिहार, डीएफओ श्री कृष्ण जाधव, एसडीएम सुश्री प्रीति दुर्गम, विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी, पुलिस के जवान, महाविद्यालय के छात्र-छात्रायें, एनसीसी, स्काउट गाईड और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

जनप्रतिनिधियों सहित कलेक्टर, एसपी और ग्रामीणों ने कुण्ड निर्माण के लिए किया भूमिपूजन
ग्रामीणां को निस्तारी सुविधा प्रदान करने के लिए महामाई मंदिर परिसर के समीप कुण्ड निर्माण हेतु आज जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अरूण सार्वा, जनपद अध्यक्ष श्री महेश गोटा सहित कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक श्री सूरज सिंह परिहार, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती रोमा श्रीवास्तव, डीएफओ श्री कृष्ण जाधव के अलावा पूर्व विधायक पिंकी शिवराज ध्रुव, क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने भूमिपूजन किया। उल्लेखनीय है उक्त भूमि वन विभाग की है, जिसका पट्टा ग्राम समिति को दिया गया है। मंदिर परिसर में निर्मित कुण्ड का उपयोग आमजनों द्वारा निस्तारी के लिए किया जाता है। इस कुण्ड के बन जाने मंदिर के अंदर के कुण्ड को उपयोग में नहीं लाया जायेगा। इस मौके पर उपस्थितों ने महानदी बचाने की शपथ भी ली।

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english