प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का आयोजन 24 मई को
-गर्भवती माताओं का संपूर्ण प्रसव पूर्व की जाएगी जांच
बलरामपुर । कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा के निर्देशन व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर के मार्गदर्शन में मातृत्व स्वास्थ्य सेवा अंतर्गत जिले में मातृत्व मृत्यु दर को कम करने के लिए 24 मई 2025 को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का आयोजन किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बसंत कुमार सिंह ने बताया की जिले में मातृ मृत्यु दर को कम किये जाने के लिए प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस का आयोजन 24 मई 2025 को जिले के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में प्रातः 9ः00 बजे से शाम 5ः00 बजे तक की जाएगी। जिसका निरीक्षण भी जिला स्तर के टीम द्वारा किया जायेगा जिस हेतु कार्ययोजना भी बनायीं गयी है। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस अंतर्गत चिन्हांजकित स्वास्थ्य केन्द्रों में स्त्री रोग विशेषज्ञ, प्रशिक्षित चिकित्सक, चिकित्सा अधिकारी के द्वारा समस्त गर्भवती महिलाओं की सम्पूर्ण प्रसव पूर्व जांच की आएगी, साथ ही गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराते हुए चिन्हांकित किये गए गर्भवती महिलाओं का आवश्यक उपचार की व्यवस्था की जाएगी ।
जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुश्री स्मृति एक्का ने बताया की जिले में मातृ-मृत्यु दर को कम किये जाने हेतु प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए विभाग द्वारा पूरी तैयारी की गयी है साथ ही इस सम्बन्ध में मुख्य चिकित्सा एवं अधिकारी द्वारा सभी विकासखंड चिकित्सा अधिकारियों को आवश्यक तैयारी हेतु दिशा-निर्देश दिए गए है। उन्होंने बताया कि 24 मई को चिन्हांकित स्वास्थ्य केंद्रों में द्वितीय एवं तृतीय तिमाही वाली गर्भवती महिलाओं तथा अति उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं को विशेषज्ञ चिकित्सकों से जांच हेतु लाइन लिस्ट के अनुसार प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस में लाया जायेगा, इस हेतु सभी उच्च जोखिम वाले गर्भवती माताओं को स्वास्थ्य केंद्रों में लाने और ले जाने के लिए जिले के सभी 102 व 108 वाहन चालकों को आदेशित किया गया है।
Leave A Comment