सुशासन विहार- नगर निगम जोन 8 में समाधान शिविर आयोजित किया गया
-प्रथम चरण में जोन 8 को प्राप्त सभी 1091 आवेदनो के गुणवत्ता पूर्ण व्त्वरित समाधान की जानकारी नागरिकों को दी गई0
-आवेदन देते ही तत्काल राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, श्रम पंजीयन प्रमाण पत्र पात्रों को दिये, नवजात शिशुओं का अन्नप्रासन्न0
-आम जनता की मांगो पर तैयार 30 करोड के प्रस्ताव पर विधायकों की अनुशंसा लेकर कार्य करें -सभापति सूर्यकांत राठौड़0
-अधिकारियों को आम जनता की शिकायतो का समाधान करना ही होगा - महापौर मीनल चौबे
-सुशासन विहार मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की अत्यंत अनुकरणीय पहल - ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू
-पश्चिम विधानसभा के 4 जोनों को मिली सभी समस्याओं का 2 माह में समाधान करें, नहीं होने पर वे 4 दिन समीक्षा कर प्रत्येक आवेदन की स्वयं मॉनिटरिंग करेंगे- पश्चिम विधायक राजेश मूणत
रायपुर - आज सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के आदेशानुसार एवं उपमुख्यमंत्री नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग श्री अरूण साय के निर्देशानुसार नगर पालिक निगम रायपुर द्वारा जोन के 7 वार्यों के लिए भारत माता स्कूल जीई मार्ग के सामने टाटीबंध सामुदायिक भवन में सुशासन तिहार समाधान शिविर लगाया गया। जिसने पूर्व केबिनेट मंत्री रामपुर पश्चिम विधायक श्री राजेश मूणत, रायपुर ग्रामीण विधायक श्री मोतीलाल साहू उत्तर विधायक श्री पुरंदर मिश्रा, महापौर श्रीमती मीनल चौबे, सभापति श्री सूर्यकांत राठौड, आयुक्त श्री विश्वदीप, एमआईसी सदस्य श्रीमती गायत्री सुनील चंद्राकर, जोन अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह ठाकुर, पार्षद सर्वश्री संदीप साहू, अमन सिंह ठाकुर, महेन्द्र औसर, भगत राम हरवंश, पूर्व पार्षद श्री ओंकार बैस, श्री विरेन्द्र देवांगन, मंडल अध्यक्ष श्री विवके शाह, अपर आयुका श्री राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, श्री विनोद पाण्डेय, श्रीमती कृष्णा खटीक, जोन 8 जोन कमिश्नर श्रीमती राजेश्वरी पटेल की उपस्थिति में नगर निगम एवं विभिन्न शासकीय विभागों के अधिकारियों द्वारा उपस्थित नागरिको को सुशासन तिहार के प्रथम चरण में से 11 अप्रैल तक जोन 8 के 7 वाढों में लगे शिविर में आमजनता से प्राप्त सभी 1091 आवेदनों के गुणवत्ता पूर्ण त्वरित समाधान के संबंध में विभागवार एवं कार्यवार नागरिको को मंच से विस्तृत समाधान की जानकारी मंव से नगर निगम अपर आयुका श्री विनोद पाण्डेय द्वारा दी गई।
सुशासन तिहार समाधान शिविर का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन कर पूर्व केबिनेट मंत्री रायपुर पश्चिम विधायक श्री राजेश मूणत, रायपुर ग्रामीण विधायक श्री मोतीलाल साहू, उत्तर विधायक श्री पुरंदर मिश्रा, महापौर श्रीमती मीनल चौबे, सभापति श्री सूर्यकांत राठौड, आयुक्त श्री विश्वदीप ने किया। पूर्व केबिनेट मंत्री रायपुर पश्चिम विधायक श्री राजेश मूणत, रायपुर ग्रामीण विधायक श्री मोतीलाल साहू, उत्तर विधायक श्री पुरंदर मिश्रा, महापौर श्रीमती मीनल चौबे, सभापति श्री सूर्यकांत राठौड, आयुक्त श्री विश्वदीप, एमआईसी सदस्य श्रीमती गायत्री सुनील चंद्राकर, जोन 8 अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह ठाकुर, पार्षद सर्वश्री संदीप साहू, अमन सिंह ठाकुर, महेन्द्र औसर, भगत राम हरवंश ने मंच में आवेदन करते ही तत्काल बनाये गये राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, श्रम पंजीयन प्रमाण पत्र पात्र नागरिको को प्रदत्त किये गये। अतिथियों ने महिला एवं बाल विकास विभाग के स्टॉल में जाकर नवजात शिशुओं का अन्न प्रासन्न कराया।
पूर्व केबिनेट मंत्री रायपुर पश्चिम विधायक श्री राजेश मूणत ने कहा कि रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में आने वाले नगर निगम रायपुर के 4 जोनों के वार्डों की रहवासी आमजनता से सुशासन तिहार 2025 अंतर्गत प्राप्त किये गये शिकायतो का शत प्रतिशत समाधान अधिकारीगण अगले 2 माह के भीतर करवा ले नहीं करवाये जाने पर वे स्वयं संबंधित 4 जोन में जाकर 4 दिन आम जनता के आवेदनो की समीक्षा करेंगे। साथ ही फिर वे स्वयं रायपुर पश्चिम क्षेत्र के वार्डो की रहवासी जनता के प्रत्येक आवेदन एवं उसके समाधान की कार्यवाही की मॉनिटरिंग करेंगे। पूर्व केबिनेट मंत्री एवं रायपुर पश्चिम विधायक श्री राजेश मूणत ने कहा कि रायपुर शहर में कामों से परिवर्तन आम जनो को दिखना चाहिए। जोन अंतर्गत वार्डों के कार्य जोन स्तर पर ही होना चाहिए। न कि जनता को इन कामो के लिए इधर उधर भटकने की स्थिति रहनी चाहिए। रायपुर पश्चिम विधायक ने रायपुर महापौर श्रीमती मीनल चौबे एवं निगम आयुक्त श्री विश्वदीप को धन्यवाद दिया कि उनके सुझाव पर शहर में वार्ड एक्शन प्लान बनाने की दिशा में कार्यवाही नगर निगम ने प्रारंभ कर दी गई है। प्रत्येक वार्ड का भौगोलिक नक्शा हो एवं प्रत्येक वार्ड में योजनाबद्ध नगर विकास कार्य आमजनता के लिए करवाये जाये। समाधान शिविर में लोगों के सभी आवेदनों का त्वरित समाधान हो। रायपुर पश्चिम विधायक ने पार्षदों से प्रतिदिन नियमित सुबह घंटा अपने वार्ड क्षेत्र में घूमकर जनता के बीच रहने एवं उनकी समस्याओं को सुनकर समाधान करवाने की जनहित में अपील की।
रायपुर ग्रामीण विधायक श्री मोतीलाल साहू ने सुशासन तिहार 2025 के आयोजन हेतु प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साथ को सराहते हुए इस आयोजन को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अत्यंत सराहनीय पहल बतलाया। उन्होंने कहा कि पहले चरण में आमजनो को बुलाकर समस्याओं के आवेदन लिये गये। दूसरे चरण में समस्याओं का अधिकारियों द्वारा समाधान किया गया और तीसरे चरण में संबंधित आवेदको को बुलाकर उनके आवेदन पर किये गये समाधान की जानकारी दी गई। ऐसा पहली बार हुआ। रायपुर ग्रामीण विधायक ने मंब से आमजनता से अपील की कि वे स्वयं जागरूक रहे एवं शासन द्वारा लगाये जा रहे शिविर में स्टॉल में आकर योजनाओं की जानकारी अधिकारियों से ले ताकि पात्रता अनुसार वे सहजता से शासन की योजना में लाभान्वित हो सके। यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के सपनों को साकार कर जागरूक रहकर आगे आये जिससे देश में कोई भी व्यक्ति कच्चे मकान में ना रहे। सभी को प्रधानमंत्री आवास योजना में पक्की छत व मकान सिर के ऊपर प्राप्त हो सके।
महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने कहा कि सुशासन तिहार अंतर्गत समाधान शिविर में प्राप्त आमजनता के सभी आवेदनो शिकायतो का शत प्रतिशत समाधान संबंधित विभागीय अधिकारियों को करना ही होगा। जनता और जनप्रतिनिधि पूरी तरह जागरूक है। महापौर ने कहा कि सभी जोनो के अधिकारियों को चाहिए कि वे पार्षदों से समन्वय रखकर प्रतिदिन जोन कार्यालय में बैठकर आने वाली आमजनता की समस्याओं को सुनकर उनका त्वरित समाधान प्रतिदिन नियमित करें ताकि आमजनता के श्रमकार्ड, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड आदि आवश्यक कार्य त्वरित जोन कार्यालय में जाकर सहजता से हो जाये और उन्हें इस हेतु शिविर में आने की स्थिति ना बने। महापौर ने कहा कि जनता जागरूक है एवं विष्णु के सुशासन का लाभ आमजनता को सुशासन विहार 2025 अंतर्गत समाधान शिविर में प्राप्त हो रहा है। इसी लिए शिविर में आमजनता की भारी भीड़ पहुंच रही है एवं समस्याओं का समाधान मी त्वरित प्राप्त कर रही है। जोनो में वाढों की आमजनता के दैनिक कार्य जोन स्तर पर होने ही चाहिए। जिससे आमजनो को अनावश्यक परेशान होकर इधर उधर भटकना ना पड़े। महापौर ने नगर निगम एवं शासकीय विभागों के अधिकारियों को सुशासन तिहार अंतर्गत समाधान शिविर का अच्छी तरह आयोजन करने पर हार्दिक धन्यवाद दिया।
सभापति श्री सूर्यकांत राठौड ने आयुक्त श्री विश्वदीप से मंच में अनुरोध किया कि वे जोन 8 के 7 वार्डो में आमजनो से पहले चरण में आयी मांगो से संबंधित तैयार किये गये 36 करोड के विकास कार्यों के प्रस्ताव की अनुशंसा रायपुर पश्चिम विधायक श्री राजेश मूणत एवं रायपुर ग्रामीण विधायक श्री मोतीलाल साहू से नगर निगम की ओर से करवाये और उसे राज्य शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग संचालनालय को भिजवाये। ताकि कार्य अगले एक माह में जनअपेक्षित रूप से वार्डो में करवाये जाये एवं जनता को सुविधाएं त्वरित प्राप्त हो सके। सभापति ने आयुक्त श्री विश्वदीप के मार्गदर्शन में निगम अधिकारियों द्वारा दिन रात एक करके कड़ी मेहनत करके सुशासन तिहार में आमजनो से प्राप्त आवेदनो, मांगो शिकायतो की ऑनलाईन एंट्री करके उनका त्वरित समाधान करने को लेकर सराहते हुए धन्यवाद दिया। एमआईसी सदस्य श्रीमती गायत्री सुनील चंद्राकर ने सुशासन तिहार अंतर्गत समाधान शिविर को राज्य शासन एवं नगर निगम प्रशासन की सराहनीय जनहितकारी पहल बताया। कार्यक्रम का संचालन एवं अंत में आभार प्रदर्शन अपर आयुक्त श्री विनोद पाण्डेय ने किया।
Leave A Comment